Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Siwan841226

सीवान में बेल पर आए राहुल यादव का एनकाउंटर, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल!

ASAmit Singh
Jul 28, 2025 06:16:02
Siwan, Bihar
एंकर सीवान में तिहाड़ जेल से बेल पर आए राहुल यादव का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। एसटीएफ और जिरादेई थाना की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की है।राहुल यादव को पैर और हाथ में गोली लगी है।जिसे सीवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के खड़गीरामपुर गांव की है।घायल राहुल यादव खड़गीरामपुर गांव निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र है।बताया जा रहा है कि राहुल यादव का अपराधिक इतिहास रहा है।जो की दिल्ली के चर्चित द्वारिका पूरी हत्याकांड के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद था।वह हाल ही में जेल से बेल पर घर आया हुआ था।इसी बीच अहले सुबह एसटीएफ और जिरादेई थाना की पुलिस टीम राहुल यादव के घर पर पहुंची।इस दौरान छत पर सोए राहुल यादव ने भागने की कोशिश करते हुए फायरिंग कर दी।जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी।फायरिंग के दौरान राहुल यादव के हाथ और पैर में गोली लग गई।जिसे सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।वहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बेल पर बाहर आए राहुल यादव के घर आखिर एसटीएफ और पुलिस टीम क्यों पहुंची हुई थी। फिलहाल इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही हैं। बाइट टू बाइट घायल का भाई। घायल का चाचा।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Jul 28, 2025 12:22:05
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 सुजानगढ़ ट्रक चालकों ने किया प्रदर्शन वाहनों की आरसी रद्द करने पर किया प्रदर्शन ट्रक चालकों ने रखी मांग पुराने चालान के मामले में सरकार कर रही उनकी गाड़ियों की आरसी रद्द चालान में 100 छूट देने की मांग। एंकर सुजानगढ़ परिवहन विभाग कार्यालय के सामने ट्रक चालकों, मालिकों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया..ट्रक मालिकों ने कहा की खनिज विभाग की ऑनलाइन साइड से ई रवाना, ट्रांजिट पास, ओवरलोड चालान के दो साल पुराने मामलों में सरकार ने अचानक से उनकी गाड़ियों की आरसी रद्द कर दी..सुजानगढ़ क्षेत्र के 575 लोडिंग वाहनों की बकाया चालान जमा नहीं करवाने पर आरसी सरकार द्वारा रद्द की गई..प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक पूसाराम गोदारा के पुत्र महेंद्र गोदारा ने परिवहन विभाग पर डंफर चालको से बंधी लेने के भी आरोप लगाए..अब ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने उनका सम्पूर्ण चालान राशि माफ कर आरसी बहाल करने की मांग की है..जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देकर प्रदर्शनकारियों ने परिवहन विभाग दफ्तर के सामने धरना भी शुरू कर दिया है..यूनियन अध्यक्ष हेतराम हरासर ने कहा है की जब तक संपूर्ण चालान माफ़ नही करने, गाड़ियों की आरसी बहाल नहीं करने तक गाड़ियों का चक्का जाम रहेगा। बाइट हेतराम खिलेरी, अध्यक्ष ट्रक यूनियन सुजानगढ़।
0
Report
SKSumit Kumar
Jul 28, 2025 12:21:46
Hathras, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ हाथरस में दबंगों के डर से युवती ने थाने में खाया जहर थाने में युवती ने की खुदकुशी की कोशिश जमीनी विवाद में आए दिन दबंग देते थे धमकी दबंगों के डर से युवती ने उठाया कदम बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में कराई भर्ती युवती का जिला अस्पताल में इलाज जारी कोतवाली हाथरस जंक्शन में युवती ने खाया जहर पुलिस के हाथ पैर फूले बाइट- पूजा सेंगर, पीड़िता
0
Report
CRCHANDAN RAI
Jul 28, 2025 12:21:30
Barh, Bihar:
मोकामा के सीआरपीएफ केंद्र में बिहार सेक्टर के सीआरपीएफ के आईजी राजकुमार ने आज 650 महिला सिपाहियों के प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ किया। यह सत्र 270 दिनों तक चलेगा। सभी पूरे बिहार के बीएमपी से चयनित महिला सिपाही हैं, जिन्हें विशेष तौर पर सीआरपीएफ कमांडो प्रशिक्षण देगी। आगामी चुनौतियों से निबटने के लिए उन्हें तैयार किया जाएगा। आईजी राजकुमार के अलावा डीआईजी रविंद्र भगत ने भी महिला सिपाहियों को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि आपको यहां से एक बेहतरीन सोल्जर बनकर निकलना है, ताकि आप देश सेवा के लिए समर्पित रह सकें। उल्लेखनीय है कि लंबे वक्त के बाद सीआरपीएफ मोकामा ग्रुप सेंटर में किसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। यहां पहले सीआरपीएफ जवानों को प्रशिक्षित किया जाता था, जिसे बाद में राजगीर कर दिया गया था। Byte - आईजी राजकुमार, सिआरपीएफ Byte - DIG रविंद्र भगत, CRPF मोकामाघाट
0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Jul 28, 2025 12:21:10
Barwadih, Jharkhand:
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुकर सोनू 29 जुलाई को पलामू दौरे पर रहेंगे। दोनों मंत्री समेत अन्य गणमान्य अतिथि पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा ग्लोबल टाइगर डे पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम से पहले दोनों मंत्री पोलपोल गांव में पीटीआर के कोर क्षेत्र के जांगिड़, लाटू, कुजरुम गांव से पुनर्वासित किए गए ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे और स्मार्ट क्लास सेंटर का उद्घाटन करेंगे, इसके साथ ही केचकी में भी पर्यटन सुविधा केंद्र का अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पीटीआर निदेशक डॉ. एस. आर. नाटेश ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लगातार बाघों को संरक्षित करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसको लेकर ग्रामीणों के बीच भी जागरूकता चलाया जा रहा है। इसी बात को मुख्य बिंदु में रखकर ग्लोबल टाइगर डे पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बाइट - डॉ. एस. आर. नाटेश, पीटीआर निदेशक
0
Report
NMNitesh Mishra
Jul 28, 2025 12:21:03
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में 27 जुलाई को झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भागा दो नंबर इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए झरिया पुलिस ने अवैध नकली विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय यादव नामक व्यक्ति अपने घर में नकली विदेशी शराब की एक मिनी फैक्ट्री चला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जहां से विभिन्‍न ब्रांड के विदेशी शराब की नकली रैपर, शराब पैकिंग की मशीनें, ड्रम, केन, खाली बोतलें, ढक्कन सहित भारी मात्रा में तैयार नकली शराब जब्त की गई। वही पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दो अन्य व्यक्तियों के नाम का भी खुलासा हुआ है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सिंदरी एसडीपीओ के अनुसार, इन दोनों आरोपियों पर बिहार और झारखंड में अवैध शराब से जुड़े कई मामले पहले से दर्ज हैं। वही पकड़े गए शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है,पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। झरिया पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसे गैरकानूनी कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। बाइट --- आशुतोष कुमार सत्यम एसडीपीओ सिंदरी
0
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 28, 2025 12:20:18
Churu, Rajasthan:
*चूरू* विधानसभा- रतनगढ़ *लोकेशन - राजलदेसर* *स्थानीय सवांददाता- शिवभगवान सोनी* *मोबाइल* 9509458320 भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं ने नगर पालिका के खिलाफ निकाला जुलूस तीन वार्ड में पानी निकासी नहीं होने के कारण , वार्ड वासियों में दिखा आक्रोश महिलाओं ने किया अधिशासी अधिकारी के चेंबर पर कब्जा भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ जमकर की नारेबाजी 10 दिन का आश्वासन दिया अधिशासी अधिकारी ने 10 दिन बाद मांगे नहीं मानी तो किया जाएगा बड़ा आंदोलन 5 करोड़ रुपयों की अधिक राशि का नगर पालिका में खुले आम लगाया भ्रष्टाचार का आरोप महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर राजस्थान सरकार सहित ईओ व प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे राजलदेसर कस्बे में रेलवे के द्वारा चार दीवारी बनाने के बाद वार्ड नंबर 35,34,1 के प्रमुख व्यक्तियों ने एवं भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के नेताओं ने लंबे समय से तीनों वार्डों में नालियों के पानी की निकासी नहीं होने के कारण लगातार नगर पालिका को अवगत करवा रहे हैं लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद किसी तरह की सुनवाई नहीं होने के कारण सोमवार को वार्ड नंबर 1 से विशाल आक्रोश रैली निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई नगर पालिका भवन पहुंची जहां पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कुंदन देथा एवं नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता भरत गोड़ को बुरी तरह से घेर लिया एवं नगर पालिका के खिलाफ भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की वहीं महिलाओं ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के चेंबर पर कब्जा जमा लिया एवं जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक चेंबर छोड़ने से मना किया वही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कनिष्ठ अभियंता के साथ जाकर तीनों वार्ड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी की निकासी के लिए तीन जगह पॉइंट निर्धारित किया एवं रेलवे की जो भी राशि होगी 10 दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया तब जाकर एवं उपस्थित वार्ड के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया की 10 दिन में अगर कार्य नहीं हुआ तो नगर पालिका के आगे तालाबंदी करके बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष विष्णु प्रजापत नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन बोथरा नगर महामंत्री शीतल खडोलिया , भाजपा नेता शंकर लाल खडोलिया,पार्षद जयचंद महावर, पार्षद पवन प्रजापत, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन मारू, वरिष्ठ भाजपा नेता जोराराम माली, भवानी सैनी मंत्री, इसी प्रकार कांग्रेस पार्षद राहुल सैनी पार्षद प्रतिनिधि विनोद सैनी, सेवादल के नगर अध्यक्ष लाभचंद सोनी, आदि सैकड़ो महिलाएं पुरुष जुलूस में उपस्थित थे घटना को देखते हुए मौके पर ही पुलिस भी पहुंची । *बाइट* 1 अधिशासी अधिकारी कुंदन देथा ( हाफ शर्ट वाइट) *बाइट* 2 शंकर लाल खडोलिया भाजपा वरिष्ठ नेता ( चश्मे वाले) *बाइट* 3 मनोज पारीक भाजपा नेता ( ब्लू टी-शर्ट)
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 28, 2025 12:20:09
Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी सीधौलपुर – गुमट तिकोनिया स्थित नगरपालिका की दुकानों व गोदामों को किराए पर दिए जाने का हुआ विरोध, पार्षदों ने ईओ को लिखित में शिकायती पत्र देकर टेंडर प्रक्रिया का जताया विरोध, आज होनी थी दुकानों और गोदामों की टेंडर प्रक्रिया, लेकिन प्रक्रिया से पूर्व ही कुछ पार्षदों ने जताया पूरी प्रक्रिया का विरोध, पार्षदों का आरोप, 8 से 10 करोड़ की संपत्ति को चंद किराएनामे की आड़ में किया जा रहा है बंदरबांट, जबकि बोर्ड बैठक में लिया गया था प्रस्ताव कि दुकानों और गोदामों की की जायेगी नीलामी, पार्षदों ने बताया कि किरायेनामा प्रक्रिया के लिए नहीं लिया गया बोर्ड में कोई प्रस्ताव, मनमानी तरीके से चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए की जा रही है किरायनामा प्रक्रिया, ऐसे में नगरपालिका की संपत्ति, या तो रहेगी नगरपालिका के पास या फिर होगी खुली नीलामी, जिससे हो नगरपालिका की आय, पार्षदों की चेतावनी, अगर बिना बोर्ड प्रस्ताव के संपत्ति को लेकर कोई कदम उठाया गया तो पार्षद करेंगे आंदोलन, वहीं दूसरी ओर पार्षदों के विरोध के चलते अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पर लगा दी है अभी रोक, byte 1 स्थानीय byte 2 स्थानीय byte 3 श्याम बिहारी अधिशाषी अधिकारी बाड़ी (क्लीन शेव में)
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 12:20:01
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बीकानेर दौरा, 30 जुलाई को होंगे प्रो. अशोक आचार्य की स्मृति में रखी संगोष्ठी में शामिल, शिक्षाविद् प्रो. अशोक आचार्य को श्रद्धांजलि स्वरूप बीकानेर में संगोष्ठी का होगा आयोजन, “महात्मा गांधी का जीवन दर्शन संविधान के परिप्रेक्ष्य में पर होगी बात Intro - पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 30 जुलाई को बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा एक विशेष संगोष्ठी में शिरकत को लेकर है, जो दिवंगत शिक्षाविद् प्रो. अशोक आचार्य की स्मृति में आयोजित की जा रही है प्रो. अशोक आचार्य एक समर्पित शिक्षाविद्, समाजसेवी और संविधान मूल्यों के समर्थक रहे हैं। उनके सम्मान में यह संगोष्ठी 30 जुलाई को शाम 4 बजे धरणीधर रंगमंच, बीकानेर में आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी का विषय “महात्मा गांधी का जीवन दर्शन: संविधान के परिप्रेक्ष्य में रखा गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। इस आयोजन की जानकारी एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी गई जिसमें एडवोकेट शंकरलाल हर्ष, डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, संजय आचार्य और हाजी मकसूद अहमद मौजूद रहे कार्यक्रम में बीकानेर के कई न्यायाधीश, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता भाग लेंगे। बाईट - संजय आचार्य (कांग्रेस नेता )
0
Report
SBShowket Beigh
Jul 28, 2025 12:19:54
Srinagar, :
Sad News: Renowned Comedian Bashir Ahmad Bhat Passes Away Here''''s a short news-style update you can use: Bashir Ahmad Bhat Was Suffering from Long-Term Stomach Ailment Renowned Kashmiri comedian Bashir Ahmad Bhat, who passed away recently, had reportedly been battling a long-term stomach-related illness. Sources close to the family revealed that Bhat had been undergoing treatment for the condition for quite some time, but his health deteriorated in the past few weeks. His death has left a deep void in the hearts of fans and the comedy fraternity across Kashmir. Kashmir’s celebrated comedian Bashir Ahmad Bhat, known for spreading smiles through his wit and humour, is no more. His untimely demise has left a wave of grief and sorrow across the Valley. Bashir Bhat was a household name, admired not just for his comic talent but also for his humble personality. Fans, fellow artists, and the public have taken to social media and local gatherings to express their shock and sadness. From local stages to national platforms, Bashir brought joy to countless hearts. Today, silence replaces the laughter he once sparked.
0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Jul 28, 2025 12:19:37
Sonipat, Haryana:
सोनीपत न्यूज हरियाणवी सिंगर अमित उर्फ मीता पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें हथियार सप्लाई करने वाला एक शख्स जिसने सिंगर की लोकेशन बताई थी और गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया मुख्य आरोपी मनजीत अभी फरार बाइट - बरोदा थाना इंचार्ज - महिपाल
3
Report
RGRupesh Gupta
Jul 28, 2025 12:19:29
Raipur, Chhattisgarh:
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी कारवाइयां आगे भी जारी रहेगी..... राहुल गांधी को दर्द होना लाजमी है क्योंकि वह धर्म विरोधी है.....
1
Report
ADASHISH DWIVEDI
Jul 28, 2025 12:19:15
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में झोलाछाप के इलाज से गई दो बुजुर्गों की आंखों की रोशनी, पीएचसी में दिया धरना, पीएचसी अधीक्षक ने झोलाछाप के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा हरदोई के पाली कस्बे में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से छोटेलाल और बच्चूलाल की आंख की रोशनी जाने के मामले में पीड़ित पीएचसी में धरने पर बैठ गए।पीड़ितों के मुताबिक झोलाछाप डॉक्टर ने उनकी आंखों का गलत इलाज किया जिससे उनकी आंखों की रोशनी चली गई।करीब 11 घंटे तक चले धरने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हरदोई जिले में पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानीम निवासी छोटेलाल कश्यप सब्जी का ठेला लगाते हैं। उनका दावा है कि 26 जनवरी को उनकी आंख में दिक्कत हुई थी। जिसका इलाज उसने कस्बे में भगवंतपुर स्थित आदेश दीक्षित के आई क्लीनिक पर कराया था। इलाज के दौरान आदेश ने उसकी आंख की पुतली में सुई भोंक दी थीं। इससे उसकी आंख की रोशनी चली गई। इसी तरह केवलपुर गांव निवासी बच्चूलाल ने बताया कि 20 जून को उनकी आंख में भी परेशानी हुई थी।उन्होंने भी उक्त क्लीनिक पर इलाज कराया था।झोलाझाप ने उनकी भी आंख खराब कर दी थी। दोनों ने इसकी शिकायत डीएम व सीएमओ से की थी।डीएम और सीएमओ के आदेश पर 11 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को सील कर दिया था।छोटेलाल और बच्चूलाल पाली पीएचसी पहुंचे और पीएचसी के अंदर धरने पर बैठ गए। और झोलाछाप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग कर रहे थे।सवायजपुर एसडीएम संजय अग्रहरि के हस्तक्षेप के बाद देररात पीएचसी प्रभारी डॉ आनंद शुक्ला ने कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद दोनों ने अब धरना खत्म किया।पीएचसी अधीक्षक ने पाली पुलिस को तहरीर देकर झोलाछाप आदेश दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
2
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 28, 2025 12:19:06
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ की नगरी पंचायत क्षेत्र से इस वक्त की सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां बेड़च नदी की पुलिया पार करते समय तेज बहाव में बाइक सवार दो युवक बह गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवक गंगरार से बस्सी की ओर जा रहे थे तभी अचानक पानी के तेज बहाव में फंस गए। यह पूरी घटना पास खड़े एक युवक ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। घटना की सूचना पर कलेक्टर आलोक रंजन सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और गोताखोरों की टीम युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
2
Report
HSHEMANT SANCHETI
Jul 28, 2025 12:18:55
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ की युवतियों को रोजगार दिलाने के नाम पर धर्मांतरण कराने ले जा रहे दलाल और नन को दुर्ग में पकड़ा गया है जिसकी जानकारी अबूझमाडिया समाज को लगते है सामाजिक स्तर पर उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए बैठक कर महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल , मुख्यमंत्री के नाम अबूझमाड़िया समाज ज्ञापन सौंपकर विशेष पिछड़ी जनजाति जिसे महामहिम राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है वो अबूझमाडिया समाज के युवा युवक युवतियां को रोजगार का प्रलोभन देकर धर्मांतरण किया जा रहा है जिस पर रोक लगनी चाहिए ताकि अबूझमाड़िया समाज का अस्तित्व बचा रहे अन्यथा समाज का अस्तित्व खत्म हो जाएगा । इसलिए हमारी मांग है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के मामले सामने ना आए । अबूझमाडिया समाज के अध्यक्ष रामजी ध्रुव और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मांगडू नूरेटी ने कहा कि दुर्ग में हमारे अबूझमाड़ की युवतियों को रोजगार दिलाने के प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने ले जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर अबूझमाड़िया समाज काफी चिंतित है और अपने समाज के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को दूर कर समाज को बचाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है जिसके लिए आज महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही करने के साथ धर्मांतरण पर रोक लगाने की मांग की है मांग समय पर पूरी नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कही । बाइट 01 मंगडू नूरेटी , उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बाइट 02 रामजी ध्रुव, अध्यक्ष अबूझनामांडिया समाज
2
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Jul 28, 2025 12:18:45
Bihar:
नाबालिग के मांग में सिंदूर डाल अधेड़ ने रचाई जबरन शादी, विरोध पर परिजनों से की मारपीट, आरोपी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी एंकर :समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के एक गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है जंहा एक अधेड़ युवक के द्वारा नाबालिग लड़की के मांग में सिंदूर डालने का मामला सामने आया है ।इस संबंध में पीड़ित नावालिग लड़की की मां के बयान पर पूसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई । प्राथमिक दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।इस मामले के संबंध में पूसा अपर थाना अध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी का बताना है की पीड़ित लड़की के घर उसी गांव के एक अधेड़ व्यक्ति का आना-जाना लगा रहता था । रविवार की शाम में लड़की घर का समान लाने दुकान जा रही थी इसी क्रम में गांव के ही ब्रह्मदेव राय के पुत्र कुलदीप कुमार ने लड़की के मांग में सिंदूर डाल दिया ।लड़की और उसके परिवार वालों ने जब इसका विरोध किया तो अधेड़ व्यक्ति और उसके परिवार वालों ने पीड़ित लड़की और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी किया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 112 की टीम को देखते हुए आरोपी फरार हो गया । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।वही लड़की को समस्तीपुर सदर अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लाया गया है । वाइट : शंकर कुमार चौधरी,अपर थाना प्रभारी, पूसा
1
Report
Advertisement
Back to top