Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

मथुरा में मुठभेड़: दो वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, गोलीबारी में घायल!

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 22, 2025 03:03:07
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा में पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो वांछित अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी है. जैत पुलिस ने हत्या के प्रयास के अभियुक्तों को मुठभेड़ में पकड़ा मथुरा, 21 जुलाई 2025: थाना जैत पुलिस, सर्विलांस टीम और रिवार्डेड टीम ने मिलकर 17 जुलाई 2025 की रात को एक व्यक्ति को गोली मारने वाले दो वांछित अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों, साहिल राव (24) और विपिन उर्फ पिल्ले (25) के पैरों में गोली लगी है. दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर संयुक्त जिला चिकित्सालय वृंदावन में उपचार के लिए भेजा गया है. घटना का विवरण 18 जुलाई 2025 को सतीश चंद्र ने थाना जैत में शिकायत दर्ज कराई थी कि सोहेल यादव और विपिन उर्फ पिल्ले ने उनके बेटे प्रदीप को काम के बहाने बुलाकर विवाद होने पर जान से मारने की नीयत से गोली मार दी. इस संबंध में थाना जैत में मु0अ0सं0 344/2025 धारा 109 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस टीमों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए. आज, 21 जुलाई 2025 को, मुखबिर खास की सूचना पर मानवेन्द्र कट से धौरेरा गाँव के जंगल की तरफ चलकर जयंती अग्रवाल के फार्म के कोने पर पुलिस टीम की प्रदीप पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की. पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त साहिल राव के दाहिने पैर के घुटने में और विपिन उर्फ पिल्ले के बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बरामदगी और पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 03 खोखा कारतूस, 04 जिंदा कारतूस (.315 बोर), घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर MP07CB5141), एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन (Model V40E) और एक सैमसंग गुरु काला रंग का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उनके दोस्त प्रदीप (पुत्र सतीश, निवासी जुलेदी, थाना गोवर्धन, मथुरा) उनकी बहन को भगा ले गया था. बार-बार कहने के बावजूद प्रदीप ने उनकी बहन को वापस नहीं भेजा, जिससे रिश्तेदारों में उनकी बदनामी हो रही थी. इसी वजह से उन्होंने अपने साथी विपिन उर्फ पिल्ले के साथ 17 जुलाई 2025 को दतिया से मथुरा आकर अपनी डिजायर कार में प्रदीप को अगली बाईं सीट पर बैठाकर उसी तमंचे से जान से मारने की नीयत से उसके सीने में गोली मारकर एनएच-19 के किनारे सड़क पर छोड़कर भाग गए थे. उन्होंने बताया कि न्यूज़ के माध्यम से उन्हें पता चला कि प्रदीप मरने से बच गया था, और आज वे दोनों प्रदीप को फिर मारने आए थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने पुलिस पर भी गोली चलाई थी. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. बाइट--सीओ सन्दीप सिंह
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 22, 2025 10:36:10
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर का एक युवक नौकरी की तलाश में मलेशिया गया था, लेकिन अब उससे परिजनों का संपर्क टूट गया है। युवक के पिता ने सिटी कोतवाली थाना में बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। परिजन बेटे की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं। बिलासपुर निवासी आर.के. तंबोली का 29 वर्षीय बेटा दीपक कुमार तंबोली 31 मई को मलेशिया के क्वालालंपुर गया था। दी गई जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई तक दीपक से मोबाइल पर उनके परिजनों की बातचीत होती रही इसके बाद से उसका मोबाइल ऑन तो है, लेकिन कॉल रिसीव नहीं कर रहा और न ही किसी मैसेज का जवाब दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दीपक ने मलेशिया में होटल केयर सेंट्रल पॉइंट के पास रुकने की जानकारी दी थी। 18 जुलाई को उसने नौकरी तलाशने जाने की बात कही थी। वहीं, बैंक पासबुक की एंट्री से यह भी पता चला कि 18 जुलाई तक दीपक ने एटीएम से पैसे निकाले थे। अब युवक के पिता ने पुलिस से विदेश मंत्रालय के जरिए बेटे का पता लगाने की मांग की है वही कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से लगातार इंडियन एंबेसी से बात की जा रहीं युवक के पासपोर्ट और वीजा के जरिए पतासाजी की कारवाई की जा रही है.... बाइट–विवेक पाण्डेय टी आई कोतवाली
5
Report
KAKapil Agarwal
Jul 22, 2025 10:36:02
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी रहमान उर्फ महेंद्र सिंह को आगरा कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस आगरा कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेड की स्थिति कोर्ट में किया गई पेश आगरा की दो बहनों के साथ अन्य कई मामलों में धर्मांतरण कराने का लगा है रहमान पर आरोप आगरा पुलिस कोर्ट में 10 दिन की मांग सकती है रिमांड वॉक थ्रू कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 22, 2025 10:35:56
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh लव मैरिज को लेकर रंजिश, विवाद को लेकर हुवे खूनी संघर्ष में भाई की हत्या, दंपती घायल अस्पताल में भर्ती, घटना से पहले थाने में शिकायत न सुनने का आरोप। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र के हरैया गांव में लव मैरिज के चलते पुरानी रंजिश में विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के ही लोगों ने एक महिला व उसके पति और भाई पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में महिला के भाई अजय कुमार की मौत हो गई, जबकि दंपती गंभीर रूप से घायल को मंडलीय/जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने तथा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें गठित कर कार्रवाई में जुटी है। V.O. 1 :- आज़मगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव की निवासी मंजू देवी की उसी गांव के ही संदीप से प्रेम विवाह सितंबर 2011 में हुआ था। मंजू देवी के मायके में अगल-बगल के लोग विवाह के बाद से रंजिश रखते थे। जिसमें शैलेश और उसके परिजन आये दिन उन्हें और उनके परिवार को परेशान करते थे। दो दिन पूर्व किसी अन्य बात को लेकर हुए विवाद के बाद शैलेश और उसके परिवार ने मंजू के भाई अजय की पत्नी, बच्चों, सास निर्मला देवी और जेठ राजू के साथ मारपीट की। शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिवार को इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर गालियां देकर भगा दिया और अजय पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। दूसरे दिन जमानत पर छूटने के बाद अजय जब घर लौटा। आरोप है कि उसी शाम को शैलेश, करण और देवाशीष ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें अजय की मौत हो गई। मृतक के परिजन मंजू और उनके छोटे भाई राजू ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया कि थाने में शिकायत न सुनने और उल्टा अजय पर कार्रवाई करने से आरोपियों के हौसले बुलंद हुए हैं। बताया गया कि अजय बिहार में नौकरी करता था और परिवार के साथ मारपीट की घटना के बाद गांव आया था। मृतक की मां ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया कि जब मारपीट की शिकायत लेकर थाने पर गये तो थानाध्यक्ष ने डांट कर भगा दिया। अगर सही कार्रवाई किये होते तो शायद यह घटना नहीं घटती। Bite :- 1. निर्मला, मृतक की मां 2. राजू, मृतक का भाई V.O. 2 :- इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना जीयनपुर के हरैया गांव में सूचना मिली कि पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों की आपस में मारपीट हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित होना बताया। मृतक व्यक्ति के पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जिसमें 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। आगे अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, आगे जो भी तथ्य प्रकाश में आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस पर लगे आरोप को लेकर कहा की इसकी जांच कराकर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। Bite :- 3. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
1
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 22, 2025 10:35:47
Chandauli, Uttar Pradesh:
Location : Chandauli, Slug : Chandauli_Murder_22 July Approve: Prashant Jha sir Anchor : खबर यूपी के जनपद चंदौली से है.....मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में प्लास्टर और जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार रात 11 बजे हुई। जिम के बाहर खड़ी अरविंद की थार जीप पर बदमाशों ने फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर अरविंद अपने जिम से बाहर निकले। इस दौरान बदमाशों ने अरविंद यादव पर फायर कर दिया। गोली अरविंद के सिर और गर्दन में लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि आनन-फानन में परिजन मृतक को लेकर वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में एक नामजद अभियुक्त ओमप्रकाश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बड़ी बात ये है की कुछ वर्ष पूर्व तक मृतक और सभी हत्यारे अच्छे दोस्त हुआ करते थे। VO : 01 :- घटना की सूचना मिलते ही थाना अलीनगर, मुगलसराय की पुलिस सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस ने वहां से दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने हत्यारोपियों की कार को कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने हत्यारों की पहचान की है और पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या के पीछे रुपये की लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। VO : 02 :- मृतक के भाई दीपक ने बताया कि कल्लू यादव, रामलखन यादव, अमर यादव, बृजेश यादव उर्फ़ बाबा, काजू यादव, ओमप्रकाश यादव ये लोग जिम पर आए और मुझसे मेरे भाई के बारे में पूछा। मैंने बताया कि वह जिम पर नहीं है। तब वे भाई की गाड़ी पर जाकर फायर करने लगे। आवाज सुनकर अरविंद बाहर आए और इन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। दीपक ने बताया कि ये सभी बदमाश सिकटिया गांव के निवासी हैं। कुछ दिन पहले से उनके भाई से बदमाश पैसे की डिमांड कर रहे थे। तीन साल पहले सिकटिया गांव में एक युवक की हत्या के मामले में सभी आरोपी शामिल हैं। जेल से छूटने के बाद वे लगातार अरविंद यादव को परेशान कर रहे थे। Byte : दीपक यादव, मृतक का भाई, VO : 03 :- पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच, SLOG और सर्विलांस की टीम लगा दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। Byte : आदित्य लाग्हे, एसपी चंदौली. V0: 04 :- मृतक अरविंद यादव की बेटी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब हत्या आरोपी उसके घर पर आए थे और यहां से जब पूछ कर गए तो उन्होंने तत्काल 112 नंबर को सूचना दी लेकिन पुलिस समय से नहीं पहुंची और घटना हो गई. वहीं मृतक की मां का कहना है कि जब उनके घर सभी लोग आए थे तो उन्होंने उनको पहचान लिया. यहां पर सभी ने गाली गलौज की और मृतक के पिता से मारपीट भी की. Byte/टिकटैक : मृतक की मां, बेटी, बेटा भाई.
2
Report
KSKamal Solanki
Jul 22, 2025 10:35:36
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- उपराष्ट्रपति के इस्तिफे पर बोली सुप्रिया श्रीनेत स्थान :-मांडू धार मप्र एंकर :- उपराष्ट्रपति के इस्तिफे पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा की मुझे नहीं पता उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया लेकिन मैं भी आपकी तरह हतप्रभ हु उन्होंने आज मीटिंग रखी हुई थी कल वह राजस्थान जाने वाले थे और यकायक उनका इस्तीफा देना पड़ा उन्होंने थोड़े दिन पहले ही कहा था कि अगस्त 2027 में रिटायर होंगे क्यों ऐसा हुआ मुझे नहीं पता.....एक बेरुखा सा पोस्ट भी आया है प्रधानमंत्री की ओर से मेरा अपना मानना है कि इस कहानी में कई किरदार है और इस कहानी की कई परते है जो अब खुलेगी इस कहानी में बहुत बड़ा सबक भी है कि जब आप किसी संवैधानिक पद पर होते हैं तो आपकी ओनली गाइडिंग लाइट आपकी पूरी निष्ठा सिर्फ और सिर्फ संविधान के लिए होनी चाहिए राजनीतिक आकाओ को खुश करने के लिए अगर आप संविधान को परे हटाकर काम करते हैं तो उससे किसी का फायदा नहीं होता बड़े बे आबरू होकर वह निकले मुझे ऐसा लगता है कि देश के संविधान के साथ निष्ठा से साथ काम करना इसका बहुत बड़ा सन्देश है बाइट :-सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस नेत्री
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jul 22, 2025 10:34:47
Bundi, Rajasthan:
बूंदी न्यायिक कर्मचारियों की केडर पुनर्गठन की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन भी रहा सामूहिक अवकाश, आमजन के कामकाज रहे बाधित एंकर..प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर बूंदी जिले के समस्त न्यायिक कर्मचारी आज लगातार तीसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे, जिससे न्यायिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ। कर्मचारी अपनी लंबित न्यायिक पुनर्गठन को लागू करने की मांग को लेकर आक्रोशित हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय ने इन मांगों को पहले ही मंजूरी दे दी है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से लंबे समय से मंजूरी नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों में गहरा असंतोष है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि राज्य सरकार जल्द से जल्द न्यायिक पुनर्गठन को लागू नहीं करती है, तो उनका सामूहिक अवकाश जारी रहेगा। इससे न्यायिक कार्यों में और अधिक बाधा आएगी, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। सामूहिक अवकाश के कारण आज प्रदेशभर की अदालतों में न्यायिक कामकाज ठप रहा, जिससे वादकारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारी नेता सहसंयोजक दिनेश सोनी ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। बाइट 01 अजय सिंह कर्मचारी
2
Report
VPVinay Pant
Jul 22, 2025 10:34:06
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– हरमाड़ा थाना इलाके के गोविंदपुरा गांव स्थित खाखीजी महाराज मंदिर में 19 तारीख की देर रात चोरी की वारदात हुई। मंदिर में घुसकर चोर दानपात्र चुरा कर ले गया और अगले दिन सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचा तो दानपात्र गायब मिला। जिस पर गोविंद शरण जांगिड़ ने जब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें चोर वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया। जिस पर गोविंद शरण ने हरमाड़ा थाने में चोरी की फायर दर्ज कराई और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को आईडेंटिफाई करते हुए दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चा उर्फ धर्मेश भोपा उर्फ भैरव नायक और रामबाबू नायक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं जो शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम कर सूने मकान और मंदिरों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते। वहीं मौज मस्ती और नशे की पूर्ति में राशि को खर्च कर देते। फिलहाल गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
7
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 22, 2025 10:33:57
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा नोएडा पुलिस ने रेकी कर एटीएम मशीन में फसे पैसे चुराने वाले गिरोह का किया खुलासा पुलिस ने तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार कब्जे से 9 मोबाइल फोन बरामद पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 13 डेबिड कार्ड 3 मास्टर चाबी दो फाइबर प्लेट और 46460 रुपये घटना में प्रयुक्त एक ओरा कार बरामद शातिर आरोपियों ने इंस्टाग्राम से रील देखकर एटीएम मशीन से पैसे चुराने का सीखा था तरीका नोएडा में रेकी कर एटीएम मशीन में आधा दर्जन घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम आरोपी एटीएम मशीन के आस पास घूमकर मौका देखते ही मशीन में लगा देते थे फाइबर प्लेट नोएडा के सैक्टर एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने रेकी कर एटीएम मशीन से पैसे चुराने वाले गिरोह का किया खुलासा बाइट…यमुना प्रसाद डीसीपी नोएडा
5
Report
STSumit Tharan
Jul 22, 2025 10:33:49
Jhajjar, Haryana:
कावड़ियाें की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बोली पुलिस कमीश्नर कहा: फूल तो नहीं बरसाएं,लेकिन कावड़ियों की सुरक्षा का रखा पूरा ध्यान :झज्जर में मीडिया से बातचीत कर रही थी पुलिस कमीश्नर डा.राजश्री कहा: पुलिस राईडर, सभी थाना प्रभारियों को रोड़ पर रहने के आदेश :जलाभिषेक होने तक पूरी मुस्तैदी के साथ जिले में जुटी रहेगी पुलिस एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ------------------ यूपी और उत्तराखंड में बेशक वहां की सरकार के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों के सुरक्षा मार्ग और उनके खान-पान की व्यवस्था के साथ-साथ उन पर फूल बरसाने का काम किया हो,लेकिन झज्जर जिले में कावड़ियों के प्रवेश पर सरकारी आदेश के बाद जिला पुलिस भी कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर अपना पूरा ध्यान लगाए हुए है। हर चौक-चौराहों पर जहां नाकाबंदी के तहत पूरी स्थिति का ध्यान रखा जा रहा है वहीं कावड़यों के लिए सुगम मार्ग की तलाश में पुलिस मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। जिला पुलिस कमीश्नर डा.राजश्री के आदेश पर जिलाभर में कावड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। स्वयं जिला पुलिस कमीश्नर डा.राजश्री ने पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात होने के दावे करते हुए कहा कि उनकी पुलिस द्वारा कावड़ियोंं पर फूल तो नहीं बरासाए गए है,लेकिन जिले में पहुंचने पर कावड़ियों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस राईडर,अतिरिक्त पुलिस बल व नाकाबंदी के साथ-साथ जिले के तमाम थाना प्रभारियों को तब तक सड़कों पर रहने के आदेश दिए गए है जब तक की भगवान भोलेनाथ का शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक करने का धार्मिक आयोजन पूरा नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि जलभिषेक होने तक पूरी मुस्तैदी के साथ जिला पुलिस जुटी रहेगी और हर स्थिति पर अपनी नजर जमाए रहेगी। बाइट: डा.राजश्री,पुलिस कमीश्नर जिला झज्जर। झज्जर सुमित कुमार
4
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 22, 2025 10:33:38
Sonbarsa, Uttar Pradesh:
नोट- 1407ZUP_KSN_HATYA_R इस slug मैं नाबालिग किशोरी से जुड़ी हुई वीडियो उपलब्ध हैं update विओ:- Zee मीडिया सवांददाता प्रमोद कुमार ने 71 71 लाला गैंग के मुख्य मास्टरमाइंड जुबेर अहमद उर्फ जुबेर लाला के घर पहुँचे,जुबेर के घर पहुँचने पर जुबेर की छोटी बहन मौजूद थी... जिन्होंने कहा कि घर पर कोई नही हैं,हमारे सवांददाता हाटा कोतवाली अंतर्गत पिपरा कपूर गांव में उस नाबालिग हिन्दू किशोरी के घर भी पहुँचे,जहां से यह ग्रुप सुर्खियों में आया,इसी 71 71गैंग के दो सदस्य इम्तियाज अहमद उर्फ टिंकू और सैफ अली ने नाबालिग हिन्दू किशोरी की निर्मम हत्या कर मौत के घाट उतारा था,इस 71 71 गैंग के सदस्य सोसल मीडिया के माध्यम से दहशत फैलाने के साथ हिन्दू किशोरियों को भी टारगेट करता था और अपने प्रेम जाल में फंसाता था,गांव के अन्य लोग भी 71 71 गैंग के बारे में जानकारी देते हुए बतलाये की लाला गैंग सिर्फ दहशत फैलाने के साथ हर तरह आपराधिक गतिविधियों में शामिल था,बता दे कि इस गैंग का धीरे धीरे दायरा बढ़ता जा रहा था,पुलिस ने अब तक इस ग्रुप के मुख्य मास्टरमाइंड समेत कुल अब तक 14 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं, जब कि ग्रुप से जुड़े कुल अन्य 50 से अधिक सदस्यों की तलाश कर रही हैं, इस ग्रुप में अधिकतर विशेष समुदाय से जुड़े नवयुवक शामिल हैं । बाइट- राम शर्मा,मृतका पिता बाइट- दुर्गेश गौरव,ग्रामीण बाइट- जितेंद्र यादव,ग्रामीण वाक थ्रू- प्रमोद कुमार,ज़ी मीडिया
3
Report
BBBindu Bhushan
Jul 22, 2025 10:33:27
Madhubani, Bihar:
2207 ZBJ MDB TRAIN R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में ट्रेन से कटकर युवक मुकुंद मिश्रा की हुई मौत,घटना घोघरडीहा थाना के फ़िरोजगढ़ गांव के पास की है।मृतक तिलाठ गांव का था निवासी।बताया जा रहा है युवक रेल ट्रैक से जा रहा था तभी ट्रेन के चपेट में आ गया और उसका तीन टुकड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।
1
Report
SKSandeep Kumar
Jul 22, 2025 10:33:19
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर -जमीनी विवाद में बीच सडक महिला पर जानलेवा हमला, ज़मीनी विवाद के कारण तहसील रोड पर डंडे से दबंग ने किया हमला, राह चलते वृद्ध का डंडा छीनकर महिला पर किया प्रहार, मुकदमे की तारीख में शामिल होने आयी थी पीड़िता, महिला ने अपने ऊपर किये गए हमले का बनाया वीडियो, दबंग के हमले से गंभीर रूप से घायल हुई महिला, मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल मे कराया भर्ती, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 200 मीटर दूर दिनदहाड़े महिला पर हुए जानलेवा हमले ने क़ानून - व्यवस्था पर खडे किये सवाल, शहर कोतवाली क्षेत्र के तहसील रोड का मामला। BYTE:-रेखा (पीड़िता)
3
Report
NMNitesh Mishra
Jul 22, 2025 10:33:13
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में साइबर अपराधियो पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर निरसा के कलियासोल - चिरकुंडा मुख्य सड़क पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी साइबर ठगी के जरिए बैंक खातों में ट्रांसफर की गई रकम को एटीएम से निकालने की फिराक में थे। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने साइबर ठगी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे विभिन्न माध्यमों से लोगों से ठगी कर रकम अपने बैंक खातों में डलवाते थे और फिर एटीएम से उसे निकालते थे। पकड़े गए अपराधियों के पास से दो ATM कार्ड, मोबाइल फोन और ठगी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस संबंध में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी ने जानकारी दी कि हाल के दिनों में साइबर ठगी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद विशेष निगरानी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों पर पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था, लेकिन प्रारंभिक जांच से साफ है कि वे सुनियोजित तरीके से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन आरोपियों ने किन-किन लोगों को अपना शिकार बनाया और इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। बाइट --- कपिल चौधरी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
1
Report
KNKAILASH NATH VERMA
Jul 22, 2025 10:33:04
Imarti Bisen, Uttar Pradesh:
गोंडा जिले के कोतवाली देहात के ग्राम टिकरिया के सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां इन लोगों द्वारा आरोप लगाया गया की 12 जुलाई को उनके परिवार का विशाल नाम के लड़के की हत्या कर दी गई थी इसके संबंध में चार लोगों के विरुद्ध नामजद किया गया ,इन लोगों में कुछ लोगों को पुलिस 9 दिन से लाकर कोतवाली देहात में बैठा रखा हैं उनको जेल नहीं भेज रही है।बल्कि उल्टे पीड़ित परिवार और उनके रिश्तेदारों को परेशान कर रही है। यहां तक छोटे-छोटे बच्चों को पुलिस कोतवाली लाकर कर रही टॉर्चर।
3
Report
VRVikash Raut
Jul 22, 2025 10:33:04
Deoghar, Jharkhand:
देवघर एंकर। आस्था समर्पण की नगरी देवघर यूं तो यहां सालों भर लाखों श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचते हैं और बाबा पर जलार्पण करते हैं लेकिन सावन के पावन महीने में हर दिन लाखों का कावरिया बाबा धाम पहुंच रहे हैं और बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं कल दूसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में लगभग 3 लाख 62 हजार कावरिया ने भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण किया इसके अलावा आज 12 वा दिन भी लगातार का कांवरियों का आना जारी है लगातार देवघर बाबा बैजनाथ मंदिर की ओर बढ़ रहा है कांवरिया काफी उत्साहित दिख रहे हैं बोल बम के नारों के साथ पूरा देवघर केसरियामय हो गया है। देवघर के कांवरिया पथ से जानकारी दे रहे जी मीडिया संवाददाता विकास।
4
Report
Advertisement
Back to top