Back
गाजियाबाद में मुठभेड़: दो कुख्यात अपराधी घायल और गिरफ्तार!
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में पुलिस ने कल देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी चोरी, गौकशी और गांजा तस्करी जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार, गौकशी के उपकरण और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
कलदेर रात जब थाना लोनी पुलिस टीम गढ़ी सबलू रोड समाधि के पास चेकिंग कर रही थी। तभी राशिद अली गेट की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन दोनों संदिग्ध भागने लगे और गढ़ी सबलू रोड पर बाइक फिसलने से गिर गए। जब पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। पुलिस ने मौके से 02 अवैध तमंचे (315 बोर और .32 बोर), कारतूस, लोहे की नुकीली रॉड, रस्सी, छुरे और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दिलशाद (34) निवासी अशोक विहार, लोनी और मुरसलीन उर्फ छोटन (36) निवासी जमालपुरा, लोनी के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चोरी करते हैं और पकड़े जाने पर लूट व धमकी देते हैं। साथ ही गौकशी और गांजा तस्करी में भी संलिप्त हैं। बाइक भी उन्होंने तीन महीने पहले दिल्ली से चोरी की थी।
दोनों अभियुक्तों पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं। मुरसलीन पर एनडीपीएस, हत्या और आयुध अधिनियम के तहत कई केस दर्ज हैं, जबकि दिलशाद पर ठगी, लूट और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
बाइट सिद्धार्थ गौतम एसीपी लोनी
शॉट्स
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement