Back
फिरोजाबाद में पुलिस और लूट के आरोपी के बीच मुठभेड़!
Firozabad, Uttar Pradesh
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0407ZUP_FZB_muthabhed_R)
Date--04/07/2025
आरोपी से पुलिस की मुठभेड़
Anc. यू पी के फिरोजाबाद में योगी की पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है, इसी के तहत, फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र में पुलिस और लूट के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई! आरोपी के कब्जे से तमंचा कारतूस नगदी और चोरी की बाइक बरामद हुई है!
Vo - घटना 3 जुलाई 2025 की है, जब पीड़ित गांव, श्यावरी में किस्तों का कलेक्शन करने गया था। कलेक्शन के बाद तीन मोटरसाइकिल सवारों ने तमंचे के बल पर उसका फोन और बैग छीन लिया। पीड़ित ने मोटरसाइकिल चालक की पहचान अवधेश के रूप में की। घटना को गंभीरता से लेते हुए , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद ने तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा गया। लूट के माल की बरामदगी के लिए जब पुलिस उसे गोंच का बाग रोड पर ले गई, तब आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है आरोपी के कब्जे से पुलिस नहीं कवच तमंचा करती लूट के 12500 और और बाइक बरामद की है!
Byte - - त्रिगुन विशेन ( एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement