Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar

पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल!

VKVijay1 Kumar
Jul 28, 2025 03:48:58
Noida, Uttar Pradesh
फेस-2 थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा गिरफ्तार गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-2 क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और दो शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। थाना फेस-2 पुलिस टीम नया गांव तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे बाइक को तेजी से मोड़कर निम्मी विहार की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने भागते हुए बाइक छोड़ दी और पैदल फरार होने लगे। खुद को घिरता देख उन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान रोशन (25), पुत्र जीरेन, निवासी गुमला (झारखंड), वर्तमान निवासी भंगेल, थाना फेस-2 के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। कॉम्बिंग के दौरान दूसरे आरोपी धनंजय (20), निवासी मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल), को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। मौके से एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक भी मिली है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाइट एडीसीपी हिरदेश कटारिया
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
Jul 28, 2025 09:34:06
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-प्रेमी युगल ने जहर खाया/इटावा/अन्नू चौरसिया/28/07/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:इटावा में 10 दिन से लापता प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया,प्रेमी युगल की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना भरथना इलाके के रहने वाले प्रेमी युगल ने खर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया गया को प्रेमी प्रेमिका दोनों 10 दिन पूर्व घर से फरार हो गए थे जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन किया लेकिन कही पता नहीं चला जिसके बाद प्रेमिका के घर वालो ने पुलिस को सूचना दी उसके बाद प्रेमी के घर पर जाकर दबाव बनाया लेकिन इस बीच प्रेमी प्रेमिका दिल्ली पहुंच गए थे लेकिन दबाव के चलते जब प्रेमी प्रेमिका इटावा पहुंचे तो प्रेमी की मां ने घर पर आने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका ने जहर खा लिया आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर की देखरेख में इलाज जारी है वहीं इस मामले में जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइट:-दीपेन्द्र कुमार प्रेमी बाइट:- डॉक्टर राघवेन्द्र- ईएमओ
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 28, 2025 09:33:54
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एनकाउंटर में मारा गया। इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। डब्लू पर 5 हत्या डकैत और रंगदारी समेत 24 मुकदमे यूपी और बिहार यूपी में दर्ज हैं। जिसमें डब्लू यादव कर मामले में सजायाप्ता था। डब्लू यादव खासकर बरौनी गांव के रहने वाले थे। डब्लू यादव के पिता ने बरौनी में एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद 1995 में डब्लू यादव और उनके पूरे परिवार बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोल गांव में रहने लगे। 2005 में डब्लू यादव ने अपराध की दुनिया में आया था। सबसे पहले डब्लू यादव ने गांव में एक व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमला किया था। जिसमें डब्लू यादव जेल गया। जेल से छूटने के बाद डब्लू यादव ने कई ऐसे अपराधिक घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद डब्लू यादव का खाफ उसे इलाके में बढ़ता ही चला गया। डब्लू यादव का वर्चस्व इतना बढ़ गया की दिनदहाड़े अपराधी घटना और रंगदारी लूट जैसी वारदात लगातार साहेबपुर कमाल से लेकर खगड़िया, पूर्णिया नेपाल तक देते रहता था। अपना आतंक मचाते रहता था। डब्लू यादव के आतंक से लोग इतना भयभीत होते थे की अगर हत्या कर भी देता था तो कोई व्यक्ति उसके उसके खिलाफ गवाही तक नहीं देता था। धीरे-धीरे डब्लू यादव का नाम इलाके में प्रसिद्ध हो गया और उसके आतंक के खाफ से कोई भी व्यक्ति सामने नही आता था। डब्लू यादव 5 लोगों की हत्या की थी। वर्ष 2005 में ही डब्लू यादव ने अपराध के दुनिया में कदम रखा और सर्वप्रथम उसने बड़े अपराध के तौर पर महेंद्र यादव नामक आर्मी मैन की हत्या कर दी थी। उसके बाद डब्लू यादव के द्वारा लगातार पांच हत्याओं को अंजाम दिया गया। और इसके साथ ही डब्लू यादव खगड़िया से लेकर नेपाल तक अपराध का पर्यायवाची शब्द बन कर रह गया। हत्या लूट के साथ-साथ हथियारों की तस्करी एवं हेरा फेरी में भी डब्लू यादव के ऊपर कई मामले दर्ज हैं। कुल मिलाकर डब्लू यादव पर 24 मामले दर्ज हैं जिनमें से आर्म्स एक्ट के पांच मामलों में वह सजाबर है।हाल के दिनों में ही वह न्यायिक जमानत पर जेल से रिहा हुआ था तथा जेल से रिहा होने के साथ ही उसने साहेबपुर कमाल हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर लिया और उसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।।उसके बाद एक के बाद एक कुल पांच लोगों की हत्या की थी।इसके बाद डब्लू यादव कोई महीने से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि यूपी STF को इनपुट मिला था कि डब्लू यादव सिंभावली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। रविवार रात ढाई बजे टीम ने बड्ढा नहर पुल के पास घेराबंदी की। बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा गया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय के साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोला के रहने वाला था। इसने ही जीतनराम मांझी की पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश शाह के अपहरण के बाद हत्या की थी। 18 जुलाई को बिहार पुलिस ने डब्लू को भगोड़ा घोषित किया था। 'यूपी STF की नोएडा यूनिट और बिहार पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में डब्लू यादव को ढेर किया। डब्लू की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। उसका मारा जाना पुलिस की बड़ी सफलता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एनकाउंटर स्पॉट से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। बिहार पुलिस के अनुसार। इस मामले में मिले इनपुट के आधार पर 4 दिन पहले बिहार पुलिस की टीम यूपी पहुंची थी। यूपी एसटीएफ को साथ लेकर उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान रविवार रात करीब तीन बजे बिहार और यूपी एसटीएफ ने हापुड़ जिले के बड्डा नहर पुल के पास उसे घेर लिया। सरेंडर करने की बजाए डब्लू ने फायरिंग की। जबावी कार्रवाई में वो मारा गया। आपको बताते चले की 24 मई की देर शाम बेगूसराय के संदलपुर निवासी इंद्रदेव साह के बेटे राकेश कुमार उर्फ विकास का बेखौफ बदमाशों में घर से करीब 200 मीटर की दूरी से हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था। ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उसे दियारा की ओर लेकर चले गए थे। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 29-30 मई की रात में मुंगेर जिले के लाल दरवाजा दियारा में गंगा नदी किनारे बालू में गड़ी उसकी लाश बरामद की गई थी। वारदात के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी डब्लू यादव का घर जेसीबी से तोड़ दिया था। उसकी सरपंच पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया था।लेकिन डब्लू यादव लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए 50000 का इनाम घोषित किया गया था। जानकारी अनुसार साल 2021 में पत्नी को सरपंच बनाया। लेकिन गांव-समाज में किसी वाद-विवाद में लोग पंचायती के लिए सरपंच सीता देवी या डब्लू यादव को नहीं बुलाते थे। राकेश से ही बात करते थे।इसको लेकर पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। 24 मई की शाम भी एक दुकान पर झगड़ा हो रहा था। विवाद होता देख राकेश वहां पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया।इस दौरान आरोपी डब्लू यादव ने राकेश को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी और 30 से 40 राउंड फायरिंग की। इसके बाद राकेश को जबरन दियारा की ओर लेकर चला गया था। और उसकी हत्या कर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में उसने एक गवाह महेंद्र यादव की हत्या कर दी थी। जिसने अदालत में उसके खिलाफ गवाही दी थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, डब्लू यादव के खिलाफ कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या के 5 लूट के 8 डकैती का 3, हत्या के प्रयास के 6, रंगदारी के 2 समेत कई गंभीर मामले शामिल हैं। हत्या करने के बाद डब्लू यादव 2006 में जेल गया था। इसके बाद 1 साल बाद जेल से डब्लू यादव छूटा। फिर 2007 में भी जेल गया था। 2009 में भी जेल गया था। 2012 में भी जेल गया था। और उसके बाद 2024 में भी जेल गया था। जेल से छूटने के बाद ब्लू यादव हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। डब्लू यादव कुख्यात के रूप में उसे इलाके में प्रसिद्ध हो गया। डब्लू यादव का नाम उसे गांव में इसलिए था की दिनदहाड़े अपहरण हत्या लूट जैसी वारदात को अंजाम देता था। इसलिए लोग डब्लू यादव के आतंक से भयभीत रहता था। लोगों ने बताया है कि डब्लू यादव पहले छोटा-मोटा अपराध करता था। 2005 में डब्लू यादव ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।उसके बाद से डब्लू का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा था। डब्लू यादव का डेरा क्षेत्र में व्यापक आतंक था जबरन जमीन कब्जा करना जबरन जलकर मछली पालन करना और उसे इलाके में जबरन हथियार के बल पर खेत जोत लेना। इस आतंक से लगातार उसे इलाके के लोग परेशान रहते थे। डब्लू यादव एक कुख्यात के रूप में जाने जाने लगा। लोग कहते हैं कि डब्लू यादव का गतिविधि 18 साल की उम्र से ही अपराधी के साथ था। जिसके कारण से डब्लू यादव एक इनामी अपराधी और कुख्यात अपराधी के रूप में उभर कर सामने आया। बाइट अमरेंद्र कुमार अमर बाइट रंजीत कुमार डीएसपी बलिया। वॉकथ्रू जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
GZGAURAV ZEE
Jul 28, 2025 09:32:41
Kasganj, Uttar Pradesh:
पीएसी के जवान ने कांवड़ियों के साथ की मारपीट, लगा आरोप कई घंटों से कांवड़िया धरने पर बैठा है पीएसी जवान पर कार्यवाही की मांग गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों के लहर गंगा घाट पर आज दर्जनों की संख्या में कावड़िया धरना पर बैठ गए है कांवड़ियों का आरोप है कि पीएसी के जवान ने गाली गलौज करते हुए कांवड़ियों के साथ मारपीट कर दी इसी बात को लेकर आक्रोशित कांवड़ियों का धरना कई घंटे से लगातार जारी है कांवड़ियों के पक्ष में व्यापारी और बीजेपी के लोग समर्थन में पहुंच रहे हैं कांवड़ियों का कहना है कि जिसने बदतमीजी की वह अपनी गलती मानकर माफी मांग ले तभी धरना समाप्त होगा। बाइट कांवड़िया
0
Report
NJNEENA JAIN
Jul 28, 2025 09:32:34
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....28.7.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor.....सहारनपुर मे हिम्मतनगर वार्ड में प्लास्टिक की दुकान में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू सहारनपुर शहर के हिम्मतनगर वार्ड-21 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक प्लास्टिक की दुकान में अचानक भीषण आग भड़क उठी। धुएं का गुबार इतना घना था कि आसपास वाले मकान को खाली कराना पड़ा। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने भी साहस दिखाते हुए आग बुझाने और आसपास के लोगों को सुरक्षित निकालने में फायर ब्रिगेड का सहयोग किया फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
0
Report
ADArvind Dubey
Jul 28, 2025 09:32:26
Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दलित वृद्ध व्यक्ति को तीन युवकों ने गोली मार दी। मामले में पहले जमीन विवाद की बात सामने आई थी कि बाद कुछ और ही वजह सामने आई जिसमें जमीन विवाद नहीं बल्कि शराब के नशे में गाली-गलौज से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना रात करीब डेढ़ बजे की है, जब नगर पालिका क्षेत्र के बढ़ौली वार्ड में गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। गोली लगने से घायल वृद्ध की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों में पंकज पांडेय, अनिल चौबे और अजय सिंह शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में इन तीनों ने जो कबूलनामा किया वो भी चौंकाने वाला है। VO 1: घटना सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की है। नगर पालिका के बढ़ौली वार्ड में देर रात करीब डेढ़ बजे गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। गोली 65 वर्षीय दलित वृद्ध देवकी भारती को लगी, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। VO 2: स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। VO 3: घायल वृद्ध के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों, पंकज पांडेय, अनिल चौबे और अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। VO 4: पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जो बात कही वो हैरान करने वाली है। आरोपियों ने बताया कि वृद्ध देवकी भारती प्रतिदिन उनके घर के पास शराब के नशे में गाली-गलौज किया करते थे। जिससे अजीज आकर उन्होंने वृद्ध को गोली मार दी। VO 5: पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना में प्रयुक्त असलहे के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं स्थानीय लोग भी इस तरह की वारदात से सकते में हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घायल वृद्ध देवकी भारती की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। Vo: वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि 27 - 28 जुलाई की रात्रि में थाना राबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि देवकी पुत्र रामदास उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी बढ़ौली थाना राबर्ट्सगंज अपने घर पर सोए हुए थे तभी विपक्षी पंकज पांडेय, अनिल चौबे और अजय सिंह द्वारा घर आकर गोली मार दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया साथ ही शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया। छापेमारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि घायल व्यक्ति शराब के नशे में प्रतिदिन उन लोगों को गालियां देता था जब वे उसके घर के सामने से गुजरते थे। घटना के दौरान भी वह गाली दे रहा था इस दौरान हम लोग भी शराब के नशे में थे जिस दौरान यह घटना घट गई। Byte: अनिल कुमार - एएसपी सोनभद्र
0
Report
SKSumit Kumar
Jul 28, 2025 09:32:18
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस के मथुरा-बरेली NH पर हादसा सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत दो बाइक की हुई जोरदार टक्कर एक की मौके पर हुई मौत दूसरे ने आगरा जाते वक्त तोड़ा दम हाथरस जिले में नवनिर्मित मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों का जत्था हादसे का शिकार हो गया... हादसे में राजस्थान के भरतपुर निवासी 35 वर्षीय गुड्डू पुत्र रमेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी 22 वर्षीय छोटू उर्फ कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया... आगरा से जयपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई... ये दोनों कांवड़िए कासगंज के सौरों से डाक कांवड़ लेकर अपने गांव लौट रहे थे... जत्थे में कुछ बाइक सवार भी शामिल थे...
0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Jul 28, 2025 09:32:11
Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - श्रावस्ती में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ एंकर - उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसओजी और नवीन माडर्न थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित असलहा और असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है। वी/ओ - मामला श्रावस्ती जिले के पथरहवा गांव के पास वीरपुर बलरामपुर रोड का है, जहाँ एसडी इंटर प्राइजेज के नाम से बंद दुकान के अंदर अवैध असलहा बनाने का काम चल रहा था। पुलिस और एसओजी ने छापेमारी कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक श्रावस्ती और दूसरा बलरामपुर जिले का निवासी है। पुलिस ने मौके से 3 निर्मित तमंचे, 7 अर्धनिर्मित तमंचे, 2 जिंदा कारतूस और असलहा बनाने में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में उपकरण और मशीनें बरामद की हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले भी अवैध हथियार निर्माण के मामलों में जेल जा चुके हैं। वहीं इस कार्रवाई पर श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। अवैध हथियारों की सप्लाई की कड़ी को तोड़ने में श्रावस्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, लेकिन सवाल यही उठता है कि आखिर बार-बार जेल जाने के बाद भी ऐसे अपराधी कैसे दोबारा इस धंधे में लौट आते हैं? बाइट - घनश्याम चौरसिया - एसपी श्रावस्ती
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Jul 28, 2025 09:31:51
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 2807ZUP_FZB_INPUT_R) Date--28/07/2025 सरकारी स्कूलो के जर्जर भवन Anc --राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुए सरकारी स्कूल हादसे के बाद आज जी मीडिया की टीम ने जिले के कई स्कूलों में पहुंच कर ग्राउंड जीरो पर जाकर रिपोर्ट तैयार की, तो यहां भी शिक्षा के तंत्र की कलई खुली नजर आई। टीम सबसे पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय चितावली पहुंची। जहां 2008 में बनी बिल्डिंग जर्जर होने के बाद कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाए बरामदे में संचालित होती हुई मिली। One to one प्रिंसिपल और बच्चों के साथ Vo --इसके बाद गांव लभोआ में अंग्रेजी शासन के सन् 1890 में बने स्कूल में कक्षा संचालित होती हुई मिली। जहां उपस्थित शिक्षिका आरती यादव ने बताया कि हालत बहुत खराब है। छत से बरसात के समय पानी टपकता है। साथ ही मच्छरों का आतंक है। इसके चलते वह अपने साथ मार्टिन लेकर आती है। One to one techer Byte - student Byte - principal Vo जब हमने खैरगढ़ ब्लॉक के गांव हुसैनपुर जगे का हाल तो बहुत ही अलग हटके मिला। यहां 1999 कि बिल्डिंग बनी हुई थी। जिसको 2023 में जर्जर होने के चलते बिल्डिंग को तुड़वा दिया गया। वहीं अब विद्यालय गांव के एक ग्रामीण के यहां चल रहा है। अब देखना होगा कि आखिर सूबे में सरकार इन बच्चों के लिए 2023 से 2025 तक नए भवन की व्यवस्था नहीं कर सकी है। One to one Byte - grameen mahila Vo - - जब इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। यदि हम फिरोजाबाद की बात करें तो जिले में लगभग 135 शिक्षा विभाग ने जर्जर भवन चिन्हित किए है। जिसमें से 65 को निगरानी समिति की रिपोर्ट पर जमींदोज किया जा चुका है। Ptc Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 28, 2025 09:31:10
Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192 इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित मो-8107842391 ट्वीटर-@mpurohit07 उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर, एंकर - झाडोल की ओगणा थाना पुलिस को चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी। दरसल ओगणा थाने के ढाबरा गांव में एक बुजुर्ग अकेली महिला के घर से चांदी के आभूषण, नकदी ओर 2 टोपीदार बंदूक चोरी हो गई थी, वारदात के बाद ओगणा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अनुसंधान अधिकारी रामवतार मीणा ने चोरी की वारदात की परत दर परत खोलते हुए। घटना के मुख्य आरोपियों तक पहुंचे ओर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी के गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस को भी चौका दिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया की 8 युवकों ने मिलकर चोरी ओर लूट का गिरोह बनाया है। सभी वारदात को अंजाम देकर रुपए आभूषण आपस में बाट लेते थे। अभी तक उदयपुर के गोगुंदा टोल, गोगुंदा बाईपास, उदयपुर शहर के चेतक सर्कल, देवाली, सायरा के पुनावली, झाडोल के बाघपुरा, राजसमन्द के केलवाड़ा सहित अन्य जगह चोरी,लुट तथा नकबजनी की वारदात करना कबूल किया हे। ओगणा पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम पते लिए हैं पुलिस इनके संभावित ठिकानों पर निगरानी कर रही है।
0
Report
WJWalmik Joshi
Jul 28, 2025 09:31:03
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG-2807ZTJALG_AMALNER_CRIME Assigned by - Date-28 -07-25 File _VDO 4 photo 1 Byte -1 तब्बल सात महिन्यांपासून फरार रस्ता लूट करणाऱ्या सराईत आरोपीला जळगाव स्थानिक गुन्हे शाखेकडून अटक... धरणगाव पोलीस ठाण्यात दाखल गुन्ह्यांमध्ये आरोपी होता सात महिन्यांपासून फरार... अभिजीत भरत सिंह राजपूत असे अटकेतील 27 वर्षीय आरोपीचे नाव असून धुळे जिल्ह्यात दोन जळगाव जिल्ह्यात दोन असे एकूण चार गुन्हे दाखल असल्याची माहिती.. Anc जळगावच्या धरणगाव पोलीस ठाण्यामध्ये दाखल गुन्ह्यात तब्बल सात महिन्यांपासून फरार असलेल्या आरोपीला स्थानिक गुन्हे शाखेने त्याच्या मूळ गावातून अटक केली आहे. अभिजीत भरत सिंह राजपूत असे अटकेतील आरोपीचे नाव आहे. धुळे जिल्ह्यातील मळाने या गावातील तो रहिवासी आहे. या आरोपीवर धुळे जिल्ह्यातील सोनगीर, धुळे पोलीस स्टेशन, अमळनेर पोलीस स्टेशन व धरणगाव पोलीस स्टेशन असे चार गुन्हे दाखल असल्याची माहिती समोर आली आहे. पुढील कारवाईसाठी आरोपीला धरणगाव पोलिसांच्या ताब्यात देण्यात आले आहे
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 28, 2025 09:30:34
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के नेशनल हाईवे रायपुर रोड पर सिलपहरी और कराड़ के बीच देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे गोवंश को कुचल दिया। इस हादसे में 19 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, वही ग्राम पंचायत ढेका मे बेरहमी से अज्ञात वाहन चालक ने सड़क में बैठे मवेशियों को ठोकर मारी जिससे 6 गायों की मौत हो गई..बाकी कि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रात करीब 2:30 बजे की है, जब सड़क सुनसान थी और वाहन अनियंत्रित गति से गुजर रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही गौसेवक मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल गायों का इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गौ सेवक विकास यादव ने हादसे को लेकर शिकायत दर्ज कराया जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.... हादसे ने एक बार फिर से सड़क पर बेसहारा मवेशियों की सुरक्षा और लापरवाह चालकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं.....
0
Report
ADAnkush Dhobal
Jul 28, 2025 09:30:26
Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य भर में आज सुबह से ही मौसम खराब है और लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें कुल्लू, कांगड़ा और मंडी शामिल हैं। इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर में भी बारिश की संभावना है। VO—- मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश शाहपुर में 157.5 मिमी, कांगड़ा में 140.4 मिमी और पालमपुर में 71.4 मिमी रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में 30 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 31 जुलाई से 2 अगस्त तक मध्यवर्ती ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बाइट—- संदीप कुमार शर्मा, वैज्ञानिक, IMD शिमला
0
Report
PTPreeti Tanwar
Jul 28, 2025 09:30:22
Jaipur, Rajasthan:
गवर्नमेंट सेटेलाइट अस्पताल, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास आज गार्ड और हॉस्पिटल स्टाफ ने सड़क पर जाम लगा दिया। वजह थी 24 जुलाई की रात हुई घटना, दरअसल एक मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड के साथ मारपीट की, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि उसी रात पुलिस को सूचना दी गई, FIR कार्रवाई गई, उस समय हॉस्पिटल में केवल एक गार्ड था और महिला स्टाफ था। मामले में कार्रवाई अभी तक नहीं हुई, इसी के विरोध में आज अस्पताल स्टाफ ने सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 72 घंटे का समय दिया कार्रवाई के लिए, अब सभी विरोधकर्ताओं ने कहा है कि अगर 72 घंटे में कार्रवाई नहीं होती है तो हम फिर सड़क जाम कर विरोध करेंगे, इस दौरान हॉस्पिटल भी नहीं चलाएंगे। बाइट– डॉ. प्रियंका, गवर्नमेंट सेटेलाइट हॉस्पिटल बाइट– गार्ड बाइट– गार्ड
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jul 28, 2025 09:30:11
Jhalawar, Rajasthan:
चौमहला (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में आज सावन के तीसरे सोमवार पर विशाल कलश कावड़ यात्रा निकाली गई। बोल बम कावड़ यात्रा संघ और मां दुर्गा वाहिनी सेना के तत्वाधान में निकली कावड़ कलश यात्रा सगस महाराज से शुरू हुई, जो चौमहला नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां कांवड़ियों द्वारा महादेव का जलाभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा का जगह जगह राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। यात्रा में भस्म रमैया बाबा महाकाल का श्रृंगार एवं झांकियां आकर्षक का केंद्र रही। कावड़ यात्रा के समापन पर भंडारे का भी आयोजन हुआ। ये सभी कावड़ यात्री देर शाम को उज्जैन महाकाल मंदिर के लिए रवाना होंगे। कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से गंगधार थाना पुलिस भी मौजूद रही। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
DSdevendra sharma2
Jul 28, 2025 09:21:15
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के केलवा से खबर, केलवा पुलिस ने चोरी हुआ डंपर किया बरामद, पुलिस ने दो सहयोगी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, दोनों ही आरोपी बताए जा रहे अंतरराज्यीय वाहन चोर, वारदात में इस्तेमाल दो लग्जरी कारों को पुलिस ने किया जब्त, चोरी किया गया डंपर अलवर के भिवाड़ी से किया जप्त, 18 जुलाई को केलवा निवासी महेंद्र रेगर ने दर्ज कराई थी थाने में रिपोर्ट, राजसमंद। राजसमंद के केलवा पुलिस ने चोरी हुआ डंपर बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल दो लग्जरी कारों को जब्त किया है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 18 जुलाई को केलवा निवासी महेंद्र रेगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका डंपर चोरी हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अलवर के भिवाड़ी से चोरी हुआ डंपर बरामद किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो लग्जरी कारों को जब्त किया है। बता दें कि पुलिस मुख्य आरोपी शातिर वाहन चोर की तलाश कर रही है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
Report
Advertisement
Back to top