Back
कानपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़: जानिए क्या हुआ!
AKAlok Kumar
Aug 31, 2025 06:03:12
Sithmara, Uttar Pradesh
*कानपुर देहात*
पुलिस और बदमाश के बीच हुईं मुठभेड़
रात्रि पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाश का पुलिस से हुआ सामना
बदमाश ने पुलिस को देखा तो बाइक को छोड़कर भागने का किया प्रयास
पुलिस ने किया पीछा तो बदमाश ने पुलिस पर शुरू कर दी फायरिंग
जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी की फायरिंग तो बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस ने बदमाश को गिरफ़्तार कर इलाज़ के पुलिस निगरानी में भेजा अस्पताल
आरोपी शाहरुख के ऊपर लूट और गैंगस्टर समेत जनपद में करीब आधा दर्जन दर्ज हैं मुकदमे
आरोपी शाहरुख ने बीते दिनों जनपद में हुईं कई टप्पेबाजी की हुई घटनाओं को स्वीकारा
आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और दो खोखा कारतूस और कुछ रुपए बरामद हुए
डेरापुर थाना क्षेत्र के रूरा रोड पर हुए पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
बाइट – प्रिया सिंह ( डिप्टी एसपी )
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RVRajat Vohra
FollowSept 01, 2025 08:34:29Jammu, :
Jammu Home Minister Amit Shah Visit
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
FEED INGESTED THROUGH TVU29
गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। शाह ने विशेष तौर पर मंगुचक्क गांव, बिक्रम चौक के पास तवी पुल और अन्य सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरे में उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे.
दौरे के प्रमुख बिंदु
• उन्होंने राजभवन में उच्चस्तरीय बैठकों की अध्यक्षता की जहां बाढ़ राहत कार्यों का जायज़ा लिया.
• शाह ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने जल्द ही विशेष राहत पैकेज की घोषणा करने के संकेत दिए
0
Report
MJManoj Joshi
FollowSept 01, 2025 08:34:18DMC, Chandigarh:
ANI LIE 1200
LIVE ALERT: PANCHKULA (HARYANA): INDIAN ARMY''S WESTERN COMMAND, CHANDIMANDIR CANTONMENT PRESS CONFERENCE
भारतीय सेना पश्चिमी कमान ने पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बचाव कार्य 29अगसत से शुरू किया
अब तक 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
वैली ब्रिज जम्मू मे 12 घंटों में तैयार किया
पंजाब
गुरदासपुर अमरतसर कपुरथला फिरोजपुर मे 4 हज़ार लोगों को सुरक्षित पहुंचाया गया हैं
पंजाब में दो पौंग डैम और रणजीत सागर डैम का वॉटर लेवल मेनटेन किया जा रहा हैं
सीमा पर पुरी तरह से नज़र रखी जा रही हैं जो तार सीमा पर लगी हैं बह जहां पर डैमेज हुई हैं उस पर नज़र रखी जा रही हैं
सीमा के पार भी हमारे हेलीकॉप्टर गये दूसरी ओर की सेना को बता कर गये ताकि लोगों को बचाया जा सके
SDRF and NDRF के साथ मिल कर काम कर रहे हैं
वॉटर मोनिटरिग सैल पानी पर नज़र रखता हैं
1988 के बाद ऐसी बाढ़ आई हैं मगर अब कई प्रकार के प्रबंध किये गये हैं
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 01, 2025 08:34:12Noida, Uttar Pradesh:
*कुत्ते के आधार पर बवाल,फ़ोटो सही,पता सही पर आधार कार्ड निकला फर्जी,प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी,कैलाश जैसवाल बोले आधार में फ़ोटो उन्ही के टॉमी की आधार कार्ड नंबर म्रतक बेटे का*
- *मध्यप्रदेश में बना कुत्ते का आधार कार्ड*
- एमपी के ग्वालियर जिले के डबरा नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले वार्ड नंबर 1 सिमरिया ताल में एक कुत्ते का आधार कार्ड वायरल हो रहा है...
- बताया जा रहा है कि यह कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल पालनकर्ता कैलाश जैसवाल वार्ड नंबर 1 सिमरिया ताल ग्वालियर मध्य प्रदेश पिन कोड 475110 है...
- आधार कार्ड में बाकायदा कुत्ते की जन्मतिथि 25/12/2010 है...
- आधार कार्ड का नंबर 070001051580 है...
- अजब एमपी में गजब कारनामा कुत्ते का आधार वायरल...
- आधार में दिए पते पर ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा पहुचे तो पता चला कि टॉमी की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है...टॉमी जैसवाल कुत्ते के आधार में दिए पते पर रहने वाले कैलाश जैसवाल बताते है कि आधार फ़ोटो उनके टॉमी का है...पता भी एक दम सही उनका ही है...आधार में जो आधार कार्ड नंबर है वो उनके मृतक बेटे पवन जैसवाल का मोबाइल नंबर में आगे पीछे जीरो लगाया हुआ है...ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा ने कैलाश और उनकी पत्नी से सवाल पूछा क्या उनके मृतक बेटे ने आधार तो नही बनाया तो कैलाश और उनकी पत्नी ने इंकार तो नही किया और कहा उन्हें कोई जानकारी नही...
( वॉक थ्रू - कैलाश जैसवाल और उनकी पत्नी से बातचीत)
- आधार की सत्यता जानने ज़ी मीडिया की टीम डबरा के आधार सेंटर पहुची जंहा आधार कार्ड सेंटर के ऑपरेटर कमल बाथम ने टॉमी जैसवाल के आधार को चेक किया तो डाटा नही मिला...
(वॉक थ्रू - टॉमी का आधार चेक करवाते हुए आधार सेंटर से)
- कुत्ते के आधार कार्ड के फोटो वायरल..
नाम है टॉमी जैसवाल,
जन्मतिथि - 25/12/ 2010,
पालनकर्ता - कैलाश जैसवाल,
पता-वार्ड नंबर 01, सिमरिया ताल, डबरा, ग्वालियर, मध्य प्रदेश - 475110,
आधार नंबर - 070001051580,
फोटो हुए सोशल मीडिया पर वायरल... जिला प्रशासन ने बताया फेक खबर...सीबी प्रसाद एडीएम ग्वालियर जिला प्रशासन ने किया खबर का खंडन...
बाइट - सीबी प्रसाद (एडीएम ग्वालियर जिला प्रशासन)
0
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowSept 01, 2025 08:34:01Noida, Uttar Pradesh:
यह ठेकेदार है यह सड़के बनता है वहां पर , नाराज इसलिए hai क्युकी ट्रंप ने टेरिफ लगाया है हमने भाव नहीं दिया
इस बेवकूफ को किसी ने बता दिया होगा कि हिंदुस्तान का एक आदमी मिला था उसके हाथ में कास्ट लगा था उसकी कास्ट समझ में नहीं आया होगा
इसको 4 महीने की सजा मिली थी इसने टैक्स नहीं दिया था भारत चीन और रूस से इकट्ठे हो रहे हैं इनको यह समझ में नहीं आया भारत जैसा देश कैसे आगे बढ़ रहा है
बाइट
दीपक बोहरा
Former ambassador
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 08:33:53Jodhpur, Rajasthan:
लूणी तहसील के सतलाना गांव में सोमवार को गोगाजी महाराज का मेला धूमधाम से भरा। इस अवसर पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी।
भक्तों ने गोगाजी महाराज की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी। कई श्रद्धालुओं ने गोगाजी के प्रतीक सांपों की प्रतिमाओं को दूध पिलाया। मेले में बच्चों के खिलौने की दुकानें और खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए थे। एक दिन पहले भजन और जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने गोगाजी के भजनों की प्रस्तुति दी। इस धार्मिक आयोजन में ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 01, 2025 08:33:34Noida, Uttar Pradesh:
जनपद रुद्रप्रयाग के मुनकटिया में हुई दुर्घटना की जानकारी देते हुए रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, श्री नंदन सिंह रजवार।
0
Report
DBDURGESH BISEN
FollowSept 01, 2025 08:33:27Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग sports / 1- 9-25
एंकर - पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज ग्राउंड में आज 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसमें प्रदेश के पांच संभागों के 675 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है, प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के ताइक्वांडो , जिमनास्टिक कबड्डी एवं खो - खो के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे... प्रतियोगिता आज से प्रारंभ होकर अगले 4 दिनों तक चलेगी...
पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज में आज से 25वीं राज्यश्री साल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के पांचो संभागों जिसमें बस्तर दुर्ग बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के 675 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, छत्तीसगढ़ बनने के बाद से पेंड्रा लगातार राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता की मेजबानी करता रहा है, इस बार पेंड्रा के फिजिकल ग्राउंड में जिमनास्टिक, खो - खो एवं कबड्डी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं , वही ताइक्वांडो में भी 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक बालिका एवं क्रिकेट में 19 वर्ष के बालक अपना प्रदर्शन करेंगे, प्रतियोगिता के दौरान जिले में आने वाले खिलाड़ियों एवं प्रतिनिधियों के लिए ठहरने खान-पान परिवहन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्थाई रूप से देख रहे हैं प्रत्येक टीम को व्यवस्थित आवास एवं भोजन उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं साथ ही चिकित्सा की व्यवस्था भी लगातार बनाई जा रही है, पेंड्रा खेल के प्रति गौरवशाली इतिहास को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहा है...
बाइट रजनीश तिवारी - डीईओ
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowSept 01, 2025 08:33:07Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
एंकर -
मध्यप्रदेश के मैहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बंद घर से खून बहता हुआ दिखाई दिया आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो खून का धारा एक हरे बक्से तक पहुंच रही थी बक्से(पेटी) को खोलने पर अंदर से 40 वर्षीय विधवा महिला अनिता चौधरी की लाश बरामद हुई, जो पूरी तरह खून से लथपथ थी मृतका अनिता चौधरी देवी जी चौकी क्षेत्र के महाराजा नगर की रहने वाली थी वह विधवा थीं और माता मंदिर में प्रसाद बेचकर अपना गुजर बसर करती थीं बीते 27 अगस्त से अनिता लापता थीं जब वह 24 घंटे तक घर नहीं लौटीं तो भाई ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी रविवार की देर रात इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अनिता के घर से खून बाहर बहकर आया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो हरे रंग के बक्से में बंद लाश मिली शव जिस स्थिति में मिला उससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया है आरोपियों ने पहले अनिता की हत्या की और फिर लाश को बक्से में डालकर उस पर सामान जमाकर ताला जड़ दिया फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी और हत्या की आशंका जाहिर की है लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। यह रहस्यमय हत्या कई सवाल खड़े करती है और इलाके में दहशत का माहौल है।
बाईट- महेंद्र सिंह , सीएसपी मैहर ।
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowSept 01, 2025 08:32:57Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
एंकर -
मध्यप्रदेश के मैहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बंद घर से खून बहता हुआ दिखाई दिया आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो खून का धारा एक हरे बक्से तक पहुंच रही थी बक्से(पेटी) को खोलने पर अंदर से 40 वर्षीय विधवा महिला अनिता चौधरी की लाश बरामद हुई, जो पूरी तरह खून से लथपथ थी मृतका अनिता चौधरी देवी जी चौकी क्षेत्र के महाराजा नगर की रहने वाली थी वह विधवा थीं और माता मंदिर में प्रसाद बेचकर अपना गुजर बसर करती थीं बीते अगस्त से अनिता लापता थीं जब वह 24 घंटे तक घर नहीं लौटीं तो भाई ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी रविवार की देर रात इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अनिता के घर से खून बाहर बहकर आया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो हरे रंग के बक्से में बंद लाश मिली शव जिस स्थिति में मिला उससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया है आरोपियों ने पहले अनिता की हत्या की और फिर लाश को बक्से में डालकर उस पर सामान जमाकर ताला जड़ दिया फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी और हत्या की आशंका जाहिर की है लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। यह रहस्यमय हत्या कई सवाल खड़े करती है और इलाके में दहशत का माहौल है।
बाईट- महेंद्र सिंह , सीएसपी मैहर ।
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 01, 2025 08:32:39Patna, Bihar:
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' पर कहा, एक बात स्पष्ट है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है और भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है... इस बार जनता खूंटा ठोक कर इन्हें बिहार से भगाने का काम करेगी और बिहार से पूरे देश में ये संदेश जाएगा। लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा... बहुत ज्यादा जनसैलाब पूरी यात्रा के दौरान हमारे साथ खड़ा रहा। बिहार के लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मिला। हम सभी लोगों के आभारी हैं।"
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 01, 2025 08:32:32Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति की अनूठी झलक देने वाल ब्यावर के ऐतिहासिक तीन दिवसीय तेजा मेले का आगाज सोमवार से हुआ। कलेक्टर कमल राम मीना के सानिध्य में एसपी रतन सिंह राठौड, आयुक्त दिव्यांश सिंह, तथा मेला संयोजक मनोज शर्म सहित जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में मेले का विधिवत शुभांरभ हुआ। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि तेजा चौक स्थित श्री वीर तेजा जी मंदिर पहुंचे। इसके बाद श्री तेजाजी महाराज के दूध नारियाल का भोग लगाते हुए तेजाजी महाराज से मेले को सफल बनाने की कामना की। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर श्री वीर तेजा जी महाराज के जयकारों से गूंज उठा। इसके पश्चात सभी प्रशानिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि सुभाष उद्यान के मुख्य द्वार पर पहुंचे जहां पर विद्वान पंडितो ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई। इसके पश्चात मुख्य द्वारा परं कलेक्टर कमल राम मीना, एसपी रतन सिंह राठौड़, आयुक्त दिव्यांश सिंह,मेला संयोजक मनोज शर्मा, निवर्तमान सभापति नरेश कनोजिया सहित कांग्रेस और भाजपा के पूर्व पार्षद आदि ने फिता काटकर मेले का विधिवत रूप से शुरुआत किया। आपको बता इस वर्ष करीब 30 सालों के बाद नगर परिषद प्रशासन के द्वारा तीन दिवसीय ऐतिहासिक श्री वीर तेजा मेले का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिनो तक चलने वाले इस ब्यावर के सुप्रसिद्ध मेले में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक संध्या के आयोजन किए जाएंगे। जिसमे आज शाम को सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक खेता खान अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 08:32:24Jodhpur, Rajasthan:
KGR...
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@ LaxmanDanchara1
खबरा गांव री
बालेसर जोधपुर कस्बे के समीप तेज बारिश से धंसी सड़क,
चांचलवा से रावतसर जाने वाली सड़क की हुई दुर्दशा,
यह सड़क रावतसर गांव की है जो हादसे का बन सकती है कारण,
रात भर मूसलाधार बारिश के कारण आधी सड़क धंसी नीचे, कभी भी हो सकती है दुर्घटना,
लोगों की आवाजाही हुई बंद, भाजपा नेता ओमदान चारण ने AEN PWD राशि माथुर को दूरभाष पर दी जानकारी,
AEN माथुर ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन।
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 01, 2025 08:32:16Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर पुलिस को दबंगों ने दी खुली चुनौती
हिस्ट्रीशीटर अभिषेक चौबे के साथियों ने दुकानदार से मांगी रंगदारी
रंगदारी न देने पर दबंगो ने दुकानदार पर किया जानलेवा हमला
हमले मे युवक के आई गंभीर चोट
मारपीट की घटना CCTV मे हुई कैद
बर्रा थाना क्षेत्र का मामला
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowSept 01, 2025 08:32:04Dehradun, Uttarakhand:
नोट :--- नेशनल असाइनमेंट से इनपुट मांगा गया था...
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / सेलाकुई )
स्लग :--- ऑपरेशन कालनेमि में दून पुलिस ने पकड़ा ‘बांग्लादेशी डॉक्टर’
एंकर :---- देहरादून पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है... ये शक्श पिछले लंबे समय से अपनी पहचान छिपाकर सेलाकुई क्षेत्र में बंगाली डॉक्टर बनकर अवैध रूप से रह रहा था।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान 27 वर्षीय "चयन अधिकारी उर्फ अमित कुमार पुत्र मनीसन्त अधिकारी, निवासी श्रीपुर, जेसोर (बांग्लादेश) के रूप में हुई है।
आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किए गए है...
दरअसल एसएसपी देहरादून को मिली गुप्त सूचना पर एलआईयू, स्पेशल ब्रांच, एसओजी, आईबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कैंचीवाला धूमनगर चौक, सेलाकुई से अवैध रूप से यहां रह रहे इस बांग्लादेशी को पकड़ा है ।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वो वर्ष 2017-18 में बांग्लादेशी पासपोर्ट पर भारत आया था.. भारत आने के बाद उत्तर प्रदेश के संभल में इसने अपने ताऊ शंकर के पास रहकर मेडिकल की प्रैक्टिस की।
आरोपी चयन अधिकारी का ताऊ भी बंगाली डॉक्टर के नाम से संभल में क्लिनिक चलाता था.... संभल में ही चयन अधिकारी ने फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनाकर अवैध रूप से क्लिनिक चलाना शुरू कर दिया...
ताऊ के मरने के बाद 2022 में चयन अधिकारी अमित कुमार बनकर देहरादून के सेलाकुई इलाके में पहुंच गया। यहां इसने ग्रामीण इलाके धूमनगर चौक पर बंगाली डॉक्टर के नाम से क्लीनिक खोल लिया... यहां वह लोगों का सर्दी जुकाम जैसी छोटी बीमारियों का इलाज किया करता था...
ग्रामीणों से पूछताछ पर पता चला कि चयन अधिकारी बेहद अच्छे स्वभाव का व्यक्ति था और उसके इलाज से लोगों को फायदा भी हुआ करता था... स्थानीय लोगों को कभी भी उसे पर बांग्लादेशी होने का शक नहीं हुआ ...
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले अपना नाम अमित कुमार पुत्र मनीसन्त अधिकारी, पश्चिम बंगाल निवासी बताया लेकिन सख्ती से पूछताछ पर उसने अपनी असली पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में बताई।
आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से LIU उप निरीक्षक संतोष बिष्ट, शादाब अहमद व सेलाकुई थाना पुलिस शामिल रही।
अभियुक्त के खिलाफ थाना सेलाकुई में विदेशी अधिनियम की धारा 14 और बीएनएस की धाराओं 318(4), 338, 336(3) व 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फिलहाल उच्च अधिकारियों और FRO सेक्शन देहरादून के जरिये गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विदेश मंत्रालय बांग्लादेश से आरोपी की तस्दीक की जा रही है।
बाईट :--- ग्रामीण
Walk through on Ground Zero...
PTOC सेलाकुई थाने से....
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowSept 01, 2025 08:31:57Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड हिमाचल जम्मू कश्मीर और पंजाब में बारिश से हुई नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है। जल्द ही यह टीम सभी राज्यों का दौरा करेगी और वहां हुए नुकसान का जायजा लेगी।
उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उत्तराखंड के सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी है की उत्तराखंड में हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले में निवेदन किया था। सात सदस्यों की केंद्रीय टीम जल्द ही उत्तराखंड पहुंचेगी और यह टीम उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठकर इस पूरे मामले में वार्ता करेगी उत्तराखंड में नुकसान कितना हुआ है इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी टीम को उपलब्ध कराई जाएगी
बाइट विनोद कुमार सुमन सचिव आपदा प्रबंधन उत्तराखंड
0
Report