Back
गढ़वा में हाथियों का आतंक: तीन लोगों की मौत, ग्रामीणों में रोष!
Narayanpur, Jharkhand
ANCHOR - गढ़वा जिला मे जंगली हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है पिछले 72 घंटे मे तीन लोगो की ली जान। आज भी झुण्ड से बिछड़े हाथी ने रंका थाना क्षेत्र के नगारी गाँव मे घुस कर एक घर पर हमला कर पुरे घर को ध्वस्त कर दिया जिससे घर मे सो रहे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हाथियों के भगाने के लिए अबतक कोई सार्थक पहल नहीं होने से ग्रामीणों मे रोष की भावना है। वंही विधायक और सांसद ने भी बड़े स्तर पर पहल करने की बात कहीं।एक रिपोर्ट
V /O 1- गढ़वा जिला इनदिनों हाथियों के लगातार हो रहे हमले से डरा एवं सहमा हुआ है पिछले 48 घंटे की बात की जाए तो तीन लोगो की मौत इन हाथियों कुचलने से हो गई। जिससे पुरे क्षेत्र के लोग डर के माहौल मे जी रहा है। आज रंका थाना क्षेत्र के नगारी गाँव मे भी हाथियों के झुण्ड ने एक घर को देर रात्रि ध्वस्त कर दिया जिसमे विजय सिंह नामक एक वृद्ध की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को भी हाथियों के झुण्ड से बिछड़े एक हाथी ने धुरकी थाना क्षेत्र के चिरका मे दो लोगो की कुचल कर हत्या कर दी थी लगातर हो रहे हाथियों के हमले से ग्रामीणों मे डर तो दूसरे तरफ वन विभाग के प्रति नाराजगी भी है। ग्रामीणों ने कहा हाथी लगातर क्षेत्र मे घटना को अंजाम दे रहा है और वन विभाग चुप्पी साधे हुए है। वंही मुखिया ने कहा की डीएफओ से बात हुई है हाथी भगाने की पहल करने की बात कहे है।
Byte- अकबर अली,ग्रामीण/मो इजहार,मुखिया,दूधवल पंचायत,रंका,गढ़वा
V/O 2- इस मामले को लेकर विधायक ने कहा की लोगो के द्वारा जंगलो की कटाई की जा रही है जिसका फ्लस्वरूप है की हाथी या अन्य जानवर गाँव की ओर घुस रहे है और क्षति पंहुचा रहे है। वंही पलामू सांसद बीडी राम ने कहा की ये सिर्फ यंहा का मामला नहीं है बल्कि पुरे देश के कई जगहों का है कई सदस्यों के एवं मेरे द्वारा सदन मे मामला को उठाया है निश्चित तौर पर कार्यवाई की जाएगी।
Byte - सत्येंद्रनाथ तिवारी,विधायक,भाजपा / बीडी राम,सांसद,पलामू
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement