Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342001
भोपालगढ़ में चुनावी प्रशिक्षण: बूथ लेवल अधिकारियों को मिली नई जानकारी!
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 30, 2025 07:55:58
Jodhpur, Rajasthan
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी 290 मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण राजकीय कन्या महाविद्यालय भोपालगढ़ में निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा सिंह चौधरी के नेतृत्व में तीन दिवसीय शुरू हुआ है। दक्ष प्रशिक्षक रामचंद्र सारण ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को फॉर्म 6,7,8 नाम जोड़ने ,नाम शुद्धिकरण, नाम हटाने सहित अन्य अलग-अलग विभिन्न प्रकार की चुनाव संबंधी जानकारी से भी अवगत करवाया। निर्वाचन शाखा प्रभारी रामभरोस मेघवाल ने बताया की 60-60 के बेंच से सभी बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVINOD KANDPAL
Jul 31, 2025 03:50:13
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : हल्द्वानी के एच एन इंटर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है, शुरुआती दौर में गौलापार चोरगलिया क्षेत्र से मतगणना की शुरुआत हो रही है, थोड़ी देर बाद ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे, जबकि जिला पंचायत सदस्य के नतीजे आने में समय लगेगा। हल्द्वानी विकासखंड में 8 राउंड की काउंटिंग होनी है जिसमें 28 टेबल लगाई गई है और प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कार्मिक और एक सुपरवाइजर की ड्यूटी तैनात की गई है। एडीएम विवेक राय का कहना है कि जिले के सभी आठों ब्लॉक में मतगणना शुरू हो चुकी है, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए सभी प्रत्याशियों के एजेंट के समक्ष स्ट्रांग रूम की सील खोली गई है और मतपेटियों को काउंटर पर रखकर मतगणना शुरू कर दी गई है। हल्द्वानी ब्लॉक के 55 ग्रामसभाओ में प्रधान पद के 176 प्रत्याशी, जबकि BDC मेंबर के लिये 38 पदों पर 134 उम्मीदवार, वार्ड मेंबर के 16 पदों पर 33, जिला पंचायत की 4 सीटों पर 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, बाइट : विवेक राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
0
Report
PPPraveen Pandey
Jul 31, 2025 03:50:03
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ 20 माह के बच्चे की किडनेपिंग के मामले वांछित चल रहे आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़ आरोपी बदमाश वैभव व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपी को देख पुलिस ने दौड़ाया तभी आरोपी ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में लगी गोली घायल बदमाश वैभव को अस्पताल में कराया गया भर्ती आरोपी पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे है दर्ज पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस और एक बाइक किया बरामद कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला बाइट-आशुतोष कुमार-ACP कोतवाली
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 31, 2025 03:49:44
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_CHOR_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : सालमगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : 6 दिन पहले हुई घोड़ी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने 6 दिन पहले हुई घोड़ी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने इसकी निशानदेही पर चोरी की गई घोड़ी बरामद की है। सालमगढ़ थाना अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बीती 24 जुलाई को सालमगढ़ निवासी कालूसिंह राजपूत ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि उसके घर की पड़साल में उसकी सफेद रंग की घोड़ी बंधी हुई थी,बीती रात कोई अज्ञात व्यक्ति उसे चुरा कर ले गया है।इस पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिरो की मदद से अरनोद के रामनगर निवासी कांतिलाल मीणा को गिरफ्तार किया जिसने घोड़ी चोरी की वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने उसकी निशानदेह पर चोरी की गई घोड़ी बरामद कर ली है।
1
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 31, 2025 03:49:16
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_CHORI_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : धरियावद में 2 दिन पहले मंदिरों,दरगाह और किराना दुकान में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के धरियावद में 2 दिन पहले मंदिरों,दरगाह और किराना दुकान में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी है और यहां पर लंबे समय से मजदूरी करता है, पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। धरियावद थाना अधिकारी कमलचंद मीना ने बताया कि दो दिन पहले धरियावद निवासी हिमांशु मेहता ने प्रकरण दर्ज करवाया कि जैन श्वेतांबर मंदिर के प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति दान पत्र की राशि चुरा कर ले गया है,जांच के दौरान सामने आया कि इसी रात रघुनाथ मंदिर,एक दरगाह,एक किराना दुकान सहित कुछ स्थानों पर चोरी की वारदात हुई है। इस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही कुछ मजदूरों से भी पूछताछ की जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी अकबर शेख ने चोरी की इन वारदातों को अंजाम दिया है।इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
1
Report
BSBIRENDRA SINHA
Jul 31, 2025 03:49:05
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-31-7-25 Slug-Sarbni mela Anchor-विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज 21वा दिन है जो 11जुलाई से शुरु हुआ है और 9अगस्त को समापन होगा। शिवभक्तो की भीड़ काफी बढ़ी है ।देश के कोने कोने से पहुंच रहे हैं शिवभक्त ।कांवरिया पथ मैं बोलबम का नारा गुंज रहा है। बांका जिला प्रशासन शिवभक्तो के सेवा मैं लगे हैं। Vo-कांवरिया  शिवभक्त कांवरिया पथ पर सरकार की की व्श काफी खुश नजर आ रहे हैं। -बतादु कि सुलतानगंज से देवघर तक 105किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ है जो 55किलोमीटर बांका जिले पडता है जो 25 सरकारी धमशाला है एव सैकडो सेवा शिविर लगा  है ।जो कांवरिया वंधु को हरेक सुविधाएं उपल्वध करा रहे है ठहरने  पेयजल ,शौचालय दवाई आदि का व्यस्था  दी जाती है । मेले में साफ सफाई पर जायदा ध्यान देना है। स्वच्छता के लिए सफाई कर्मी 24घंटे लगे रहते हैं ।  कांवरिया पथ में कुल 20 स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं।स्वाथ्य केंद्रों पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है।  सभी एंबुलेंस भ्रमणशील रहते है।  वहीं पूरा कांवरिया पथ पर रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था है। 24 घंटे पथ में बिजली दी जा रही है। Vo -मुख्य रुप से जिलान नियंत्रण कक्ष कटोरिया मैं बनाया गया है जहां 24 घंटे  प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी का रहते हैं।। ड्यूटी से गायब पाए जाने पर कार्रवाही होगी। तैनात मजिस्ट्रेट एवं सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष अपने- अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते है। बताया गया कि जाम से निपटने को लेकर 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें कांवरिया वाहनों को लगाया जाता है। इसके अलावा रविवार एवं सोमवार को भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।डाक बम को परची अबरखा में पहला एवं दूसरा पास हड़खार में दी जाती है। साथ ही फर्जी डाक बम पर भी नजर रखी जाएगी।  Vo - सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 20 जगहों पर अस्थाई थाना बनाया गया है। बताया कि मेले के दौरान ट्रैफिक को क्लीयर रखना है। बसों के छतों पर सवारी नहीं करने देने एवं ऐसे वाहन चालक पर कार्रवाही करने की बात कही। वहीं इसके अलावा चोरी, शीशा कटिंग गिरोह, नशा खुरानी गिरोह सहित अन्य असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों को दिए। घुड़सवार दल को जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में भ्रमणशील रहते हैं।। वहीं दुर्घटना प्रबल जगहों पर कांवरियों को जाने से रोका जाएगा। साथ ही ऐसे जगहों पर रील्स बनाने पर भी मनाही होगी। मेले के दौरान कांवरिया पथ के सभी दुकानों का निबंधन कराना व रेट चार्ट अनिवार्य होगा। दुकानों में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे डस्टबीन, बाल्टी में बालू या अग्नि रोधक यंत्र, रेट चार्ट आदि व्यवस्था रहेगी।इसको लेकर भारी संख्या मे महिला और पुरुष कर्मी एवं मजिस्ट्रेट पुलिस कर्मी लगे हैं शिवभक्गतो की सेवा मैं  Byite-Kawariya Byite-Police Adikari Report-Birendra banka    
2
Report
KCKumar Chandan
Jul 31, 2025 03:48:58
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slag ZBJ_RNC_VS_Radha_R मानसून सत्र के शुरु होने से पहले झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया दुखद है कि बजट सत्र में शून्यकाल में 391 प्रश्न आए, चार महीने बीत जाने पर भी मात्र 31 उत्तर ही प्राप्त हुए हैं आश्वासन समिति में 1371 आश्वासन लंबित पड़े हुए हैं , निवेदन समिति में 135 निवेदन आए महज 9 का उत्तर प्राप्त हुआ है । 5 ध्यानाकर्षण का उत्तर अब तक विधानसभा सचिवालय को नहीं मिला है। ये अत्यंत दुख की बात है , सैकड़ों की संख्या में उत्तर लंबित हो तो ये कार्यपालिका की शिथिलता है ।ग़रिमा बनानी है तो कार्यपालिका का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है बाइट ...राधाकृष्ण किशोर, संसदीय कार्यमंत्री, झारखंड
3
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 31, 2025 03:48:54
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro ,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो के बेरमो के कथारा वाशरी में डेढ़ माह से धू धू कर जल रहा है कोयला। कोयला स्टॉक में लगी आग के कारण करोड़ों के राजस्व में हो रहा है छती। लगभग चार लाख टन कोयले का स्टॉक जलकर हो रहा है खाक। टैंकर खराब होने की बात कह रहे है अधिकारी। स्थानीय वाशरी प्रबंधक के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक मूकदर्शक बना हुआ है। बताते चले कि पिछले डेढ़ माह से बेरमो के सीसीएल कथारा वाशरी के कोयला स्टॉक में आग लगी हुई है और सीसीएल कथारा वाशरी प्रबंधन द्वारा कोयला स्टॉक में लगी आग को बुझाने की प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है। करोड़ों का कोयला धू धू कर जल रहा है जो सरकारी राजस्व की छती है। कोयला स्टॉक में लगी आग की ये तस्वीरें सांफ बंया कर रही है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सीसीएल कथारा वाशरी कोयला स्टॉक का हाल क्या है,आग की लपटें साफ देखा जा रहा है।और कोयला स्टॉक के पास से उठ रही धूंआ पूरे क्षेत्र को धूंआ धूंआ कर दी है। हालांकि इस मामले पर कथारा वाशरी प्रबंधन कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे हैं। लेकिन आग व धूंआ सीसीएल प्रबंधन की उपेक्षा नीति को साफ बंया कर रही।अब सवाल आखिर कब सीसीएल कथारा वाशरी प्रबंधन कोयला स्टॉक में लगी आग पर पूर्ण रूप काबू पायेगा।या फिर इस तरह ही कोयला स्टॉक में लगी आग जलती रहेगी ये बड़ा सवाल है।
0
Report
HHHarvinder Harvinder
Jul 31, 2025 03:48:41
Mahendragarh, Haryana:
नारनौल में बारिश के बीच एचटेट लेवल टू की परीक्षा शुरू शहर में बनाए गए दस सेंटर 3120 परीक्षर्थी देंगे आज परीक्षा 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी परीक्षा जिला उपायुक्त विवेक भारती ने दी जानकारी आज शाम की शिफ्ट में महेंद्रगढ़ में होगा पेपर
0
Report
DKDAVESH KUMAR
Jul 31, 2025 03:48:35
Delhi, Delhi:
दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने निगम के सभी 12 जोनों के उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नागरिक सुविधाओं, बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, नालों की सफ़ाई,जलभराव की समस्या जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सत्या शर्मा ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ज़मीनी स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना, ज़ोन स्तर की प्रमुख चुनौतियों की पहचान करना और उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्तों के साथ सामूहिक रणनीति बनाना है। *स्वच्छ भारत मिशन को मिलनी चाहिए नई गति* बैठक के दौरान अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सभी ज़ोन में स्वच्छ भारत मिशन को सशक्त रूप से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही नगर निगम की असली पहचान है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कचरा संग्रहण, गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण, सड़कों एवं नालियों की नियमित सफाई को प्राथमिकता दी जाए। *आवारा पशुओं की समस्या पर विशेष ध्यान* श्रीमती शर्मा ने आवारा कुत्तों और पशुओं की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इनसे नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा बना रहता है और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लें और विशेष रूप से अवैध रूप से संचालित डेयरियों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें। *जन शिकायत निवारण तंत्र को बनाएँ और अधिक सशक्त* श्रीमती शर्मा ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक समाधान निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और भरोसे को बढ़ाता है। इसलिए सभी ज़ोन में जन शिकायत निवारण तंत्र को और अधिक प्रभावी एवं उत्तरदायी बनाया जाए। *जलभराव के संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी* मानसून को ध्यान में रखते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि जलभराव के संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाए। उन्होंने इन क्षेत्रों में अतिरिक्त पंप सेट लगाए जाएं और पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती की जाए, ताकि भारी बारिश की स्थिति में तुरंत जलनिकासी की कार्रवाई की जा सके। *हरियाली, सौंदर्यीकरण और हरित अपशिष्ट प्रबंधन पर ज़ोर* बैठक में सौंदर्यीकरण और हरित पहल के अंतर्गत पार्कों, सड़कों, सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, हरित अपशिष्ट से खाद निर्माण और उसके उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी विस्तृत चर्चा की गई। *नियमित रूप से क्षेत्रीय पार्षदों के साथ दौरा करें* उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से क्षेत्रीय पार्षदों के साथ दौरा करें ताकि ज़मीनी स्तर पर नागरिकों की वास्तविक समस्याओं का सही आकलन हो सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद क्षेत्र की जनसमस्याओं से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए अधिकारियों को उनके साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करना चाहिए। इससे न केवल समस्याओं की पहचान बेहतर तरीके से हो सकेगी, बल्कि उनके समाधान की प्रक्रिया भी तेज़ और प्रभावशाली होगी श्रीमती शर्मा ने कहा कि निगम का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध रहे और अपने कार्यों में जवाबदेही और पारदर्शिता बनाए रखे।
0
Report
AMAnkit Mittal
Jul 31, 2025 03:48:31
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
हिन्दू संगठन कार्यकर्त्ता के यहां पुलिस दबीश पर आक्रोश DATE=31-07-2025 ANCHOR=मुज़फ्फरनगर मेँ हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता को सोशल मीडिया पर एक निजी कार्यक्रम मेँ लव जेहाद की साजिश की आशंका जताते हुए जिला प्रशासन से जाँच की अपील करना उस समय महंगा पड गया ज़ब उस महिला ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्त्ता पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा दिया. पुलिस ने सिविल ड्रेस मेँ छत्रपति शिवाजी सेना के संगठन मंत्री सुमित बजरंगी के घर पर दबीश दे दी जिस पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ मेँ आक्रोश फ़ैल गया. जिसपर हिंदू संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने देर रात शिव चौक पर सीओ सिटी राजू साव का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया वही इस तरह की दबीश का विरोध किया. छत्रपति शिवाजी सेना संगठन के नेताओं का आरोप था कि हमारे कार्यकर्ता द्वारा किसी तरह का कोई अपराध नहीं किया सोशल मीडिया पर लव जिहाद की आशंका जताते हुए प्रशासन से जांच की अपील की थी आपको बता देदे रफी की यादें नामक एक प्रोग्राम का आयोजन किया जाना था जिसके फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए थे जिसमें पूरे पैनल में मुस्लिम समाज के व्यक्तियों के नाम थे वहीं दूसरी तरफ हिंदू समाज की महिलाओं के नाम थे। जिसके बाद यह अपील की गई थी. हालांकि पुलिस ने सोशल मीडिया पर आशंका जताने वाले व जांच की मांग करने वाले सुमित बजरंगी के खिलाफ रंगदारी मांगने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं उसकी तलाश में जगह जगह दबीश दे रही है बाइट=अर्चित आर्य (अध्यक्ष छत्रपति शिवाजी सेना ) बाइट=राकेश शर्मा (सुमित के परिजन )
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 31, 2025 03:48:23
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--वन विभाग के पिंजरे मे कैद हुआ आदमखोर गुलदार। चार साल की मादा गुलदार हुई पिंजरे मे कैद। बिजनौर जिले मे गुलदार के आतंक के साये मे जीने को मजबूर ग्रामीण। मंड़ावर थाना इलाके के मौजमपुर सुजान गांव मे पिंजरे मे कैद हुआ गुलदार। ग्रामीणों ने ली राहत भरी सांस। बिजनौर जिले मे अब तक 30 लोगो की जान जा चुकी गुलदारो के हमले मे। वन विभाग 80 से अधिक गुलदारो का कर चुका रेसकियू।
0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Jul 31, 2025 03:48:16
Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 दी से दिनांक - 31/7/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली में पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य शुरू हो गया है चमोली के 9 ब्लॉकों में इस समय मतगणना का कार्य जारी है । निर्वाचन आयोग ने पूरे जनपद मतगणना के कार्य के लिए 83 टेबल लगाई है जिसमें 465 कर्मचारी मतगणना के कार्य में जुटे हैं । जिन पर नजर बनाये रखने के लिए 93 सुपर वाइजर रखे गये हैं । बीओ - चमोली में 26 ज़िला पंचायत सदस्य, 244 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 615 ग्राम प्रधान पद पर चुनाव हुए हैं जिसके लिए चुनाव मैदान में 2403 प्रत्याशी हैं जिनका भाग्य का फ़ैसला कुछ देर में आना शुरू हो जायेगा । बाइट - पीटीसी- पुष्कर चौधरी
0
Report
DSDevendra Singh
Jul 31, 2025 03:47:41
Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर बारिश से पानी-पानी हुआ भरतपुर शहर,निगम व बीडीए के इंजीनियर्स के दावों की खुली पोल,पानी मे डूबी तैयारियां,कागजो में फूल प्रूफ,धरातल पर सिस्टम ध्वस्त!कलक्टर,बीडीए कमिश्नर,नगर निगम कमिश्नर,इंजीनियर्स की फ़ौज,क्या अधिकारी- कर्मचारियों ने डुबोया सिस्टम ? बार -बार दौरे, बार -बार बैठक -समीक्षा,दावे बारिश के पानी मे बहे,पानी की आगे इंजीनियर्स की इंजीनियरिंग फेल ! निचले इलाकों में जलभराव और कृषि भूमि पर बनी 40 अधिक कॉलोनी जलमग्न,वीआईपी कहे जाने वाकई इलाकों में भी जलभराव,कलेक्ट्रट ,मुख्यमंत्री आवास के पास,बीडीए कमिश्नर का आवास, मुख्यमंत्री जन सुनवाई केंद्र ,गौरव पथ,जामा मस्जिद मार्केट, राजेन्द्र नगर ,जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,स्वर्ण जयंती नगर, गिरीश बिहार कॉलोनी भी जलमग्न, इधर कलक्टर कमर चौधरी ने बारिश के चलते किया अवकाश घोषित,1 से 12 तक सभी निजी व सरकारी विद्यालयों सहित कॉलेजों में भी अवकाश,जिन कालेजों में आज एक्जाम उनको रखा गया है आदेश से बाहर,आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चों का अवकाश, बाईट--रतीराम प्रिंसिपल महाराजा बदन सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर।
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 31, 2025 03:47:30
Raipur, Chhattisgarh:
बीती शाम बिलासपुर सांसद और आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री साहू ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. साहू ने अपने विभाग से सम्बंधित प्रमुख आवासीय और शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रधानमंत्री को दी और छत्तीसगढ़ राज्य की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. साहू ने प्रधानमंत्री को बताया कि देशभर में अराजक शहरी विस्तार एक गंभीर चुनौती बन चुका है. उन्होंने इससे निपटने की रूपरेखा भी प्रधानमंत्री के सामने रखी. बैठक में प्रधानमंत्री ‘सूर्य गृह मुफ्त बिजली योजना’ को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने के विषय पर भी चर्चा हुई. साहू ने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ राज्य की जमीनी स्थिति और क्षेत्रीय चुनौतियों से भी अवगत कराया. उन्होंने सामाजिक-आर्थिक विकास, शहरी योजनाओं के क्रियान्वयन में राज्य सरकार की भूमिका और जटिल भूमि विवादों पर चर्चा की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना, क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक पीछे न छूटे.....
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 31, 2025 03:47:26
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_LOOT_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : राहगीरों के साथ लूट के एक मामले में बीते 8 महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को बापर्दा किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : राहगीरों के साथ लूट के एक मामले में बीते 8 महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में तीन लुटेरों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पारसोला थाना अधिकारी भेमजी ने बताया कि 8 महीने पहले 4 दिसंबर को छोटा चरपोटिया निवासी नितेश मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह पारसोला में बैंक से रुपए निकलवा कर बाइक द्वारा आ रहा था तभी जामुडी पुलिया के पास पीछे से दो बाइक पर सवार होकर चार व्यक्ति आए और उसके साथ मारपीट करते हुए 71 हज़ार रुपये तथा दो मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने साइबर सेल एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच के बाद मामले में लिप्त तीन संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की, जिन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया। इस पर तीनों को गिरफ्तार किया गया लेकिन इनका एक साथी फरार चल रहा था ।पुलिस ने आज उसे कानोड़ उप जेल से बापर्दा गिरफ्तार किया है ,इस पर 2024 में किराना व्यापारी से लूट का भी आरोप है।
0
Report
Advertisement
Back to top