Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewa486001

रीवा में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या: ग्रामीणों में आक्रोश!

AMAjay Mishra
Aug 11, 2025 14:49:55
Rewa, Madhya Pradesh
रीवा में बीते दिनों एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। विवाद की शुरुआत पानी की निकासी को लेकर शुरू हुआ। पूरी घटना रीवा के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत नेबूहा में शुक्रवार रात की है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। परिजन और ग्रामीण आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यही मांग लेकर परिजन सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और खुद की जान को खतरा बताया। उधर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले में जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। परिवार के मुताबिक हत्याकांड के बाद परिवार डरा और सहमा हुआ है। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथपाई की स्थिति बन गई। थोड़ी ही देर में एक पक्ष रॉड,कुल्हाड़ी और लाठी डंडे के साथ पहुंचा और बुजुर्ग की बेदम पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया। छोटेलाल कोल ने बताया कि पूरा विवाद नाली से जल निकासी को लेकर शुरू हुआ। मेरे पिता श्यामलाल कोल घर में पानी भरता देख नाली के पानी को निकालना चाहते थे। इसी बात को लेकर कुछ पड़ोसियों ने विवाद शुरू कर दिया। मारपीट कर हत्या करने में प्रीतम सिंह सहित पांच अन्य लोग शामिल थे। जिन्होंने मेरे पिता को घर में घुसकर बाहर निकाला और फिर मरते दम तक पीटा। बैकुंठपुर थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ फिर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। एक पक्ष ने धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। हम घटना को जांच में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर रहे हैं। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि कुछ लोग आज एसपी कार्यालय पहुंचे थे। उनकी शिकायत को सुना गया है। थाना प्रभारी को जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। बाइट - पीड़ित युवक... बाइट - विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा....
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ARAarti Rai
Aug 11, 2025 17:45:19
Ayyampuzha, Kerala:
An elderly woman died after falling from a moving bus in Thrissur - Kerala. While travelling, she attempted to sit on an empty seat, but lost her balance and fell, resulting in her death. The CCTV footage of the incident is now going viral on social media. R.Amarvannan Zee Tamil News Chennai
0
comment
Report
BBBindu Bhushan
Aug 11, 2025 17:32:36
Madhubani, Bihar:
1108 ZBJ MDB ACCIDENT R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार युवक की हुई मौत।घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन-परसा टोल के निकट एनएच 227 सड़क की है। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गए। बाइक और कार में ऐसी टक्कर हुई की दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए। कार का दोनों एयर बैग बोनट से निकल कर बाहर आ गया। मृत बाइक सवार की पहचान इसी थाना क्षेत्र के पचगछिया गंगौर गांव निवासी छोटन यादव (35) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों वाहन चालक काफी तेज गति में थे। एनएच सड़क पर परसा टोला के निकट मोड़ पर दोनों तेज वाहन अनियंत्रित होकर एक दूसरे से आमने सामने टकरा गयी। दुर्घटना के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया।स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी देर के बाद एम्बुलेंस पहुंची। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस में घायल बाइक सवार को लादकर साहरघाट के एक निजी अस्पताल पहुंचा दिया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना स्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा,ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया। लोग मृतक के परिवार के आने की प्रतीक्षा में एनएच सड़क पर ही शव के साथ हंगामा करते रहे। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर थाने ले गई। बाइट स्थानीय
4
comment
Report
MKManitosh Kumar
Aug 11, 2025 17:32:28
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug-राजद विधायक मुन्ना यादव ने फिर दिया के विवादित बयान, कहा महागठबंधन की सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले रौंद दिया जाएगा,मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में अयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी को खुलेआम दिया धमकी Anchor - बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और ऐसे में नेताओ का ब्यानवाजी कर रहे और हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मीनापुर विधानसभा के आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने खुले मंच से खुलेआम प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी दिया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले रौंद दिया जाएगा. एक तरफ अपराधी लूट रहे हैं तो दूसरे तरफ बिहार के अफसर बिहार को लूट रहे हैं.मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव ने मिनापुर में आयोजित कुशवाहा सम्मान समरोह में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार को एक ओर अपराधी लूट रहा है दूसरी प्रशासन बिहार को लूट रहा है.इनलोगों को सत्ता का कोई भय नहीं है.प्रशासनिक अधिकारी किसी जनप्रतिनिधि का कुछ भी बात नहीं सुन रहा है.बिहार में जो दलाली प्रथा चला आ रहा है उसे खत्म कर दिया जाएगा. बाईट-मुन्ना यादव,राजद विधायक (मंच से बोलते हुए) *इनपुट - मणितोष कुमार*
4
comment
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 11, 2025 17:32:14
Tonk, Rajasthan:
टोंक कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना पटेल सर्किल पर पैसे की लेनदेन को लेकर आपसी कहासुनी के बाद हुई चाकू बाजी से तीन जने हुए घायल कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर घायल मोहम्मद अजीम, नूर अहमद ओर सरदार अली को सआदत अस्पताल में कराया भर्ती पुरानी टोंक देशवाली मोहल्ला के रहने वाले हैं तीनो घायल पुलिस कर रही है मामले की जांच बाइट01-घायल बाइट02-भंवर लाल वैष्णव, थानाधिकारी कोतवाली
1
comment
Report
AKAMAR KANE
Aug 11, 2025 17:31:53
Nagpur, Maharashtra:
बाईट आणि व्हिडिओ व्हाट्सअप केले आहे -------- **व्हायरल व्हिडिओ, मुलगा करतो वृद्ध पित्याला मारहाण* व्हिडियो मध्ये सोफ्यावर बसलेले वृद्ध वडील आणि समोर उभा असलेला टी शर्ट आणि बर्म्युडा पँट घातलेला मुलगा..आईच्या समोर मुलगा पित्याला थप्पड मारत मारहाण करत असल्याचे दिसून येत आहे. कधी पित्याचे केस धरून कधी कान धरून, तर कधी चक्क जन्मदात्या पित्याची मान धरून मारहाण करीत असल्याचे व्हिडिओ वरून दिसून येत आहे. नागपूर पोलिसांनी शांती नगर भागातील ते घर हुडकून काढले जिथे हा प्रकार घडला. मात्र, मारहाण होत असलेल्या पित्याने आधी हा प्रकारच घडला नसल्याचा दावा केला. पोलिसांनी त्याला तक्रार घेण्यास तयार असल्याचे सांगतच त्याने आपल्या कोणतीही तक्रार द्यायची नसल्याचे सांगितले. मुलाच्या आईने हा आमचा घरगुती कौटुंबिक मामला असून आमच्यापैकी कुणी काही म्हटलेले नसताना आपण इथेच आलात कसे असा उलट सवाल पोलिसांना केला. मात्र, पोलिसांनी आपले कर्तव्य बजावत मुलाला बऱ्यापैकी खडसावले आणि समज दिला. Byte : गजानन तामठे, पोलिस निरीक्षक
2
comment
Report
AMAjay Mishra
Aug 11, 2025 17:31:30
Rewa, Madhya Pradesh:
\\BOFFICIAL BYTE WAITED \\B रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत कल देर रात एक लड़की लहूलुहान शहर के समान थाने पहुंचती है. वायरल वीडियो में लड़की लहूलुहान थाने के जमीन पर लेट कर दर्द से कराहती नजर आ रही है और सामने टेबल और कुर्सी पर बैठे मुंशी जी अपने कामों में व्यस्त नजर आ रहे मानो उस दर्द से कराह रही बेटी का दर्द मुंशी को न दिख रहा था और न ही दर्द से कराहने की आवाज कानों तक पहुंच रही थी. हालांकि लड़की को चोट किस कारण से आई थी अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है. आरोप है कि पुलिस ने फरियाद सुनने के बजाय उसे उल्टे पैर वापस कर दिया. आप तो यह भी है कि खून से लहूलुहान लड़की जो दर्द से कर रही थी उसकी फरियाद सुनने के बजे सामान थाना पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी और थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उसकी छोटी पड़कर उसे थाने से बाहर की ओर धक्का देकर भगा दिया सूत्र दावा करते है. कि पूरे घटनाक्रम का वाक्य थाने के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद है अगर घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जाए तो कई जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है.. अब ऐसे में सवाल यह उठता है की मध्य प्रदेश पुलिस जो देशभक्ति जन सेवा का नारा दिन रात गाती है तो क्या ऐसे में यह नारा असफल हो पाएगा नाइट में किस अफसर की तैनाती थी और वह अफसर कहां था और कहां थे वह महिला पुलिसकर्मी जो इस डर से कर रही महिला के दर्द को महसूस कर उसका उचित इलाज करा कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करती फिलहाल लड़की कहां है और उसके दर्द पर कितना मरहम लगाया गया इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई फिलहाल यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया है इस पूरे घटनाक्रम की जांच कराए जाने की बात का हवाला एक बार फिर से दिया जा रहा है...
3
comment
Report
AKAjay Kashyap
Aug 11, 2025 17:31:19
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ब्रेकिंग बरेली बरेली में 107वां विश्व प्रसिद्ध आला हजरत का उर्स, गंगा रानी मेला को लेकर पुलिस अलर्ट भारी पुलिस बल के साथ बरेली पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च पैदल मार्च में एडीजी, डीएम और एसएसपी रहे मौजूद इस्लामिया ग्राउंड और उर्स ग्राउंड का अधिकारियों ने किया निरीक्षण 18 अगस्त से इस्लामिया ग्राउंड में लगेगा उर्स ए आला हजरत लाखों जायरीन देश-विदेश से पहुंचेंगे बरेली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस हर हाल में मुस्तैद बाइट रमित शर्मा, एडीजी बरेली
4
comment
Report
BCBasudeb Chatterjee
Aug 11, 2025 17:30:58
Asansol, West Bengal:
নবান্ন অভিয়ানের জন্য আসানসোলের রানিগঞ্জ থেকে বিজেপি যুব নেতা মোর্চার সম্পাদক অভিক মন্ডল কে গ্রেফতার করে নিয়ে যায় হাওড়া পুলিশ। সেই সময় পুলিশের গাড়ি ঘিরে চড়ম বিক্ষোভ দেখায়৷ বিজেপির কর্মীরা। আসানসোলের রানিগঞ্জ থানার পুলিশ প্রথমে তাকে আটক করে রাখে। পরে হাওড়া থেকে পুলিশ এসে তাকে নিয়ে যায়। এই ঘটনায় থানায় অবস্থান বিক্ষোভ করে বিজেপি। হাওড়া পুলিশের গাড়ি আসতেই বিক্ষোভ চড়ম আকার নেয়। শেষমেশ বিজেপি কর্মীদের সরিয়ে অভিক মন্ডলকে হাওয়ড়া নিয়ে চলে যায় পুলিশ।
4
comment
Report
NJNEENA JAIN
Aug 11, 2025 17:30:47
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....11.8.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor....पहाड़ी व मैदानी इलाकों मे लगातार बारिश से घाड़ इलाके की नदियां उफान पर आ गयी है l फतेहपुर पेलियो की नदी अचानक उफान पर आ गयी है l जिससे स्कूली बच्चे नदी किनारे फंस गए हैं l ग्रामीणों ने जान जोखिम मे डालते हुए स्कूली बच्चों का रेसक्यू कर सकुशल नदी पार कराया है l वहीं ग्रामीणों का मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है l ग्रामीणों ने नदी पर शासन प्रसाशन से पुल बनाने की मांग की है l
0
comment
Report
NJNEENA JAIN
Aug 11, 2025 17:30:39
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....11.8.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor....सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कई युवक लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते और हाईवे पर इधर-उधर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। करीब डेढ़ घंटे तक ये हाइवोल्टेज ड्रामा चला। रोडवेज बस भी सड़क पर खड़ी रही। मामला थाना फतेहपुर के छुटमलपुर है।थाना फतेहपुर क्षेत्र छुटमलपुर स्थित मन्नत ढाबे के सामने दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस भी बीच सड़क पर रुक गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। बारिश के चलते सड़क पर फिसलन थी, फिर भी दोनों गुट एक-दूसरे पर हमला करते रहे। मारपीट और हंगामे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कई वाहन मौके पर फंस गए और लोग डर के मारे गाड़ियों से बाहर नहीं निकले। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन विवाद देर तक चलता रहा।
0
comment
Report
MTMD. TARIQ
Aug 11, 2025 17:30:30
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अमखिडिया में दो युवक संदिग्ध अवस्था में गांव में मिले। आरोप है कि ग्रामीणों ने चोर का शोर कर एक युवक को पकड़ लिया जबकि एक फरार हो गया आरोप है कि ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट की जिससे उसकी चोट आई है वहीं पुलिस का कहना है कि युवक गिर गया था जिससे उसके चोट आई है, मारपीट की घटना नहीं हुई है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है जिसमें युवक खून से लथपथ है। सीओ जहानाबाद विधि भूषण मौर्य ने बताया कि दूसरे गांव का युवक किसी युवती से मिलने आया था दोनों एक ही समुदाय के हैं युवक के फोन की सीडीआर निकलवाई जा रही है तहरीर मिलने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई होगी। गौरतलब है की ग्रामीण क्षेत्रों में चोर का शोर करके कई लोगों के साथ मारपीट हो चुकी है पुलिस लगातार जागरुक कर रही है फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। byte विधि भूषण मौर्य/सीओ जहानाबाद
0
comment
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 11, 2025 17:17:15
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर --राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्यभर में आवारा कुत्तों और अन्य पशुओं के बढ़ते खतरे पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कई सख्त निर्देश जारी किए हैं। जस्टिस कुलदीप माथुर व जस्टिस रवि चिरानिया की खंडपीठ के समक्ष न्यायमित्र वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सचिन आचार्य,अधिवक्ता प्रियंका बोराना एवं अधिवक्ता हेली पाठक ने पक्ष रखा। न्यायमित्र ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना नगर निगमों, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और अन्य संबंधित एजेंसियों का वैधानिक दायित्व है। वैधानिक दायित्व होने के बावजूद संबंधित अधिकारियों की घोर लापरवाही और कर्तव्यों के पालन न करने के कारण, आवारा पशुओं द्वारा हमले और काटने की घटनाओं में कई गुना वृद्धि हुई है और इससे न केवल राज्य में मानव जीवन को खतरा पैदा हो रहा है, बल्कि राज्य की छवि भी खराब हो रही है, जहाँ न केवल पूरे देश से, बल्कि दुनिया भर के विभिन्न देशों से भी पर्यटक आते हैं। एम्स जोधपुर ने 10 अगस्त 2025 को न्यायमित्र अधिवक्ता प्रियंका बोराना को पत्र भेजकर अपने परिसर में आवारा कुत्तों की समस्या और मरीजों एवं स्टाफ पर हमलों की घटनाओं की जानकारी दी थी, जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लिया। सुनवाई के बाद राज्य सरकार एवं निकायों को समय देते हुए हाईकोर्ट ने आवश्यक निर्देश जारी किए है। जिसमें डॉग शेल्टर और गौशालाओं की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट: नगर निगमों को अगली सुनवाई तक पेश करनी होगी। मैनपावर और स्टाफ विवरण: पशु पकड़ने वाले दल, डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की जानकारी कोर्ट को दी जाएगी। विशेष अभियान: शहर की सड़कों से आवारा कुत्तों और अन्य पशुओं को हटाने के लिए चलाया जाएगा। अवरोध पर कार्रवाई: कार्य में बाधा डालने वालों पर संबंधित कानून के तहत एफआईआर दर्ज की जा सकेगी। शिकायत तंत्र: प्रत्येक नगर निगम हेल्पलाइन नंबर/ईमेल आईडी जारी करेगा। फीडिंग केवल शेल्टर में: भोजन देने की अनुमति केवल निगम संचालित शेल्टर या गौशालाओं में होगी। संवेदनशील स्थानों पर प्राथमिकता: नगर निगम जोधपुर एम्स जोधपुर और जिला न्यायालय परिसर से तुरंत आवारा पशुओं को हटाए। हाईवे पर गश्त: राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग प्राधिकरण हाईवे पर नियमित गश्त कर आवारा पशुओं को हटाएं। इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई 08 सितम्बर को मुकरर्र की गई।
5
comment
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 11, 2025 17:16:59
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर इंटरनेशनल ड्रग पैडलिंग केस.. पंजाब के थ्रू पाकिस्तान से आए ड्रग्स मामले के सभी पांचो ड्रग पैडलर्स की पुलिस रिमांड खत्म.. सभी पैडलर्स को कोर्ट में किया गया पेश. पुलिस ने नहीं लगाया रिमांड बढाने का आवेदन.. सभी पैडलर्स को 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा जेल.. सिंडिकेट का सरगना लवजीत सिंह, सुवीत श्रीवास्तव अनिकेत मालाधरे और राजविंदर सिंह उर्फ राजू और सैफ चिला थे पुलिस रिमांड पर.. IB, NCB समेत ATS ने की ड्रग पैडलर्स से लंबी पुछताछ.. कई अहम जानकारियों समेत लवजीत ने उगले अपने 2 आकाओ के नाम.. पुलिस 8 युजरो और कुरियर बॉय को लिया हिरासत में.. सभी कुरियर बॉय से पुछताछ जारी. पुलिस ने अबतक 11 पैडलर्स को गिरफ्तार कर भेजा है जेल.. पुलिस इस मामले में जल्द कर सकती है बडा खुलासा.. बाइट- डॉ लाल उमेंद सिंह, एसएसपी, रायपुर
4
comment
Report
RSRajkumar Singh
Aug 11, 2025 17:16:41
Hajipur, Bihar:
गंगा और गंडक नदी के रौद्र रूप का शिकार लोग हो रहे है। सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र का सबलपुर पश्चिम पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है। जहाँ रहने वाले हजारो लोग बाढ़ की चपेट में है लेकिन अभी तक प्रशासन की कोई मदद यहाँ तक नहीं पहुंची है ऐसे में हम आपको आज सबलपुर दियारा की तस्वीर दिखाते है जिसे देख कर आप सहज ही अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह साल दर साल लोग बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर है लेकिन नेता से लेकर अधिकारी तक इनकी सुधी लेने नहीं आता है। संबलपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 1 करीब 100 से अधिक घर थे। लेकिन गंगा नदी ने ऐसी तबाही मचाई की 70 घर गंगा नदी में ही विलीन हो गए। लोग अपने घर को हाथ से तोड़ कर भी उसमें से ईंट और दरवाजा उखाड़ कर ले जा रहे हैं। लोगों का मानना है अगर यहां रिंग बंध होता तो आज इतना बड़ा कटाव इलाके में नहीं होता हैं। 15 दिन से वार्ड नंबर 1 में कटवा जारी है। लेकिन पूछने वाला कोई नहीं जब कटाव शुरू हुई थी तो यहां 100 से अधिक घर थे लेकिन अब सिर्फ चार से पांच घर ही दिख रहे है। नहीं तो प्रतिदिन 10 से अधिक घर गंगा नदी में हो रही है। जी मीडिया संवाददाता राजकुमार सिंह सबलपुर से देख ग्राउंड रिपोर्ट। बाईट---रंजीत कुमार बाईट ---माला देवी
4
comment
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 11, 2025 17:15:34
Jamui, Bihar:
जमुई टाउन थाना क्षेत्र के महिसोड़ी मोहल्ले में सोमवार को मवेशी चोरी का मामला सामने आया। स्थानीय लोगों ने दो नाबालिग चोरों को मवेशी चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के नवाबटोली निवासी मोहम्मद जमीर और मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है। पूछताछ में जमीर ने खुलासा किया कि सिकंदरा पठान टोली के मोहम्मद जसीम और मोहम्मद कासिम मवेशी तस्करी गिरोह का संचालन करते हैं। गिरोह के सदस्य पहले मवेशियों की रेकी करते हैं और मौका मिलते ही चोरी कर लेते हैं। चोरी के बाद मवेशियों को ले जाने के लिए बड़े वाहन की व्यवस्था की जाती है, जिसके बदले चोरों को पैसे दिए जाते हैं। बताया जाता है कि महिसोड़ी निवासी जमकेश कुमार सिंह के मवेशी चुराकर दोनों नाबालिग भाग रहे थे। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा। इस दौरान लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों में घटना के बाद आक्रोश है और यह चिंता भी कि अब मवेशी भी चोरों से सुरक्षित नहीं हैं। फिलहाल दोनों नाबालिगों को डायल-112 पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया है। वहीं, वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है।
3
comment
Report
Advertisement
Back to top