Back
आगरा में सुबह-सुबह लुटेरों ने आलू कारोबारी को बनाया निशाना!
KAKapil Agarwal
FollowJul 11, 2025 10:07:55
Agra, Uttar Pradesh
*आगरा ब्रेकिंग
सुबह सुबह लुटेरों ने छीनैती की वारदात को अंजाम।
वॉक करने गए आलू कारोबारी संग हुई घटना
गले में सोने की चैन तोड़कर हुए फरार।
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले,
थाना ताजगंज के जोनल पार्क की घटना।
कपिल अग्रवाल
आगरा
8
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAjay Kashyap
FollowJul 11, 2025 13:37:14Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....बरेली में एक बार फिर गंगा जमुनी तहज़ीब देखने को मिली जब कांवर लेने जा रहे कावरियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के पुष्प वर्षा की,
वीओ 01 बरेली की वही गलियां हैं, वही मोहल्ले हैं, वही लोग हैं... लेकिन सोच बदल गई है। जो शहर कभी हिंदू-मुस्लिम दंगों की वजह से कर्फ्यू का गवाह बना करता था, वही अब एक-दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर मिसाल पेश कर रहा है। सावन के पहले दिन ही जोगीनवादा में जब नूरी मस्जिद के सामने से कावड़ यात्रा निकाली तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इससे पहले मोहर्रम में हिंदुओं ने फूलों की वर्षा की थी। एक तरफ भगवा झंडे हैं, दूसरी तरफ मस्जिद है... मगर इस बार कोई खौफ नहीं, कोई तनाव नहीं। बल्कि हर तरफ से आ रही है मिलजुलकर चलने की आवाज।
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में जोगीनवादा हैं। जहां अमन है, खुशी है, भाईचारा है। इसी जोगीनवादा में हर बार मोहर्रम और कावड़ पर विवाद होता था। जोगीनवादा में 2023 में इतना बबाल बढ़ गया था कि तत्कालीन SSP प्रभाकर चौधरी को लाठीचार्ज करना पड़ा था। जिस वजह से उनका ट्रांसफर कर दिया गया था।
जोगीनवादा में इस बार मोहर्रम के ताज़िए पर हिंदुओं ने फूलों की वर्षा की थी। अब जब कावड़ का मौका है। कावड़ियों का जत्था निकला तो मुसलमानों ने भी कावड़ियों पर फूलों की वर्षा की।
0
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 11, 2025 13:37:03Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की छत का एक हिस्सा आज भरभरा कर ढह गया। दोपहर के समय हुई इस घटना में कारोबार चरम पर था लेकिन ग्राहकों और कर्मचारियों की किस्मत अच्छी थी कि जिधर का हिस्सा गिरा उधर वो नहीं थे। शहर के मध्य हाथी पार्क के स्थित इस बैंक में हमेशा भीड़भाड़ रहती है। आज भी काफी भीड़ थी तब यह घटना हुई है। दरअसल बैंक काफी पुरानी बिल्डिंग में किराये पर चल रहा है। बैंक वाला हिस्सा पूरी तरह प्लाई व पीवीसी से ढँका है इसलिए जर्जर हो चुकी छत व दीवारें नज़र नज़र नहीं आती। यहाँ के अधिकारी भी इस कमी को सामने नहीं आने देना चाहते क्योंकि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जर्जर छत की वीडियो बनाने वाले को रोका जा रहा है।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 11, 2025 13:36:56Amethi, Uttar Pradesh:
अपडेट । अधिकारी की बाइट ।
अमेठी - पशु विभाग की जमीन पर हुऐ अतिक्रमण को हटाने गई राजस्व टीम के सामने ही व्यापारी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का किया प्रयास,
तहसील दिवस में पशु विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाने के लिए दी थी तहरीर ,
एसडीएम ने नायब तहसीलदार के साथ राजस्व टीम को मामले की निस्तारण के लिए टीम की थी गठित,
जांच के बाद व्यापारी को अतिक्रमण हटाने के लिए दी गई थी नोटिस,
अतिक्रमण न हटाऐ जाने पर आज फिर टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी तभी व्यापारी ने पेट्रोल डालकर कुछ आग लगाने का किया प्रयास,
टीम के साथ पुलिस बल मौजूद न होने से टीम ने व्यापारी की हरकत देख लौटी वापस,
अमेठी तहसील कस्बा क्षेत्र के पशु विभाग के पास का है मामला
बाइट आशीष सिंह sdm अमेठी
बाइट
0
Share
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 11, 2025 13:36:48Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बडिहारी गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली लड़के का शव,लड़के के मामा ने लगाया पिता और सौतेली माँ पर हत्या का आरोप,पुलिस कर रही है जांच
लोकेशन-1107ZUP_MGHJ_DEADBODY_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर -महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बडिहारी गांव में एक 14 वर्षीय युवक की कमरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज जांच में जुट गई है वही मृतक लड़के के मामा का आरोप है कि उसके भांजे की उसके पिता और सौतेली माँ ने उसके भांजे की हत्या की है उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करें ।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक के मां नीलम की 7 माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी जिसके बाद मृतक के पिता विनोद कुमार जो पेशे से अध्यापक हैं वो 20 साल की महिला से दूसरी शादी कर ली तभी से घर में विवाद पैदा हो गया । मृतक आष्कृत का बड़ा भाई एवं बहन गोरखपुर में पढ़ाई कर रहे थे, मृतक लड़का घर पर मौजूद था । मां के मरने के बाद लड़के को पिता और सौतेली माँ काफी तंग करते थे और मानसिक पीड़ा देते थे । वहीं मृतक के मामा शैलेश एवं अखिलेश ने बताया कि मेरे भांजे आष्कृत को काफी प्रताड़ना देते थे और कई बार बहुत बुरी तरह से पीट भी दिये थे जिसकी पंचायत भी हुई थी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ था । उन्होंने ने कहा कि 48 साल की उम्र के बाद भी इन्होंने 20 साल की लड़की के साथ शादी कर ली, तभी से विवाद पैदा हो गया, मेरा भांजा फांसी नहीं लगाया है बल्कि उसे मार कर आज फंदे से लटका दिया गया है । वही सूचना के बाद पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की बात कही है । मृतक लड़के के मामा की मांग हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और मुकदमा दर्ज कार्यवाई की जाय ।
बाइट - शैलेश कुमार, मृतक के मामा
बाइट-अखिलेश कुमार मृतक के मामा
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 11, 2025 13:36:40Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पुलिस कि इस मनसा के अनुसार ताजिया के दिन एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसकर आज बाजार में उनका जुलूस निकाला. अपराधियों के इस जुलूस को देखने के लिए सड़कों के दोनों और लोगों का हजुम था. परेड में डीएसपी अंगद सिंह,थाना प्रभारी विनोद सांवरिया सहित थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे.
अलवर शहर में मोहर्रम के त्यौहार पर एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार चार शातिर बदमाशों को आज रूट परेड कराया गया. इस दौरान चारों बदमाश बापर्दा थे.
अलवर डीएसपी अंगद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल प्रदीप 06 जुलाई.2025 को करीब प्रातः: 10.50 बजे पर मोहर्रम के त्यौहार पर कर्बला मैदान शिवाजी पार्क अलवर पर बेरिकेटिंग संभालने व लगाने हेतु मै अपनी गाडी से गया था. जब दशहरा मैदान के सामने पहुँचा. तो उसकी कार के सामने अचानक से मोहर्रम के त्यौहार पर खडी भीड में से 4-5 लडके हाथों मे लाठी-डण्डे लेकर आये और अपने अन्य 20-25 साथियो के साथ कार पर लाठी-डण्डों से बरसाने शुरू कर दिये .और लाठी-डण्डों से मारपीट करने लगे. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने एक टीम गठित की. चार जनों को गिरफ्तार किया .और घटना स्थल से शिवाजी पार्क तक सभी आरोपियों को बापर्दा रूट परेड कराई जा रही है. और घटनास्थल को तस्दीक कराया गया. उन्होंने बताया कि अभी चार जनों की गिरफ्तारी के बाद चार जने और शेष हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद और परते खुलेगी. जो भी इसमें आरोपी होगा सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगों ने 5 से 6 लोगों के नाम लिए हैं. उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. और उनसे तस्दीक की जाएगी कि उनका जुर्म में किस रूप में संलिप्ता है.
उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस को लेकर पुलिस विभाग चल रहा है. कानून व्यवस्था के लिहाज से आम जन में विश्वास बना रहे और अपराधियों में भय बना रहे. उन्होंने बताया कि सादिक उर्फ सद्धीक निवासी ठेकडा (जटियाना) पुलिस थाना विजय मन्दिर जिला अलवर, मौहम्मद कैफ उर्फ नन्दु खान पुत्र असरू खान एवं साहिद अली उर्फ बल्ला पुत्र शौकत अली उर्फ राजु निवासी तुलेडा पुलिस थाना सदर जिला अलवर सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है.
.
वॉक थ्रू__बदमाशों की परेड के दौरान पुलिस उप अधीक्षक अंगद शर्मा के साथ
बाइट__अंगद शर्मा, शहर पुलिस उप अधीक्षक अलवर
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 11, 2025 13:36:30Rewa, Madhya Pradesh:
लगातार हो रही बारिश से रीवा में बीहर नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
एसडीईआरएफ की टीम ने सभी प्रमुख घाटों का लिया जायजा
लोगों को घाटों से दूर रहने की दी गई समझाइश
बीती रात से रीवा जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी
संभाग में अब तक 350 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 11, 2025 13:35:59Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर में हो रही रूक रूक कर मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे चिंताजनक स्थिति झांसी-खजुराहो फोरलेन हाईवे पर बमीठा से खजुराहो रोड के बीच है, जहाँ 3 फीट से भी ज़्यादा पानी भर गया है, जिससे पूरा हाईवे तालाब में तब्दील हो गया है। इस बारिश ने आम लोगों और राहगीरों के लिए भारी मुसीबत खड़ी कर दी है, जिससे उन्हें आवागमन में भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस गंभीर स्थिति ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) की घोर लापरवाही को उजागर कर दिया है। जिससे जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। यही कारण है कि थोड़ी सी बारिश में ही सड़क पर इतना पानी जमा हो जाता है।,स्थानीय लोगों ने इस पर गहरी नाराज़गी जताई है और जिम्मेदार अफसरों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। बमीठा थाना क्षेत्र की ये तस्वीरें साफ़ बयां कर रही हैं कि विकास के नाम पर कैसे लापरवाही का साम्राज्य खड़ा है, जहाँ बुनियादी ढांचे की अनदेखी की जा रही है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
0
Share
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 11, 2025 13:35:28Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा, रेलवे पुल के पास लहूलुहान हालत में मिला था 38 वर्षीय पुष्पेन्द्र लोधी का शव, पुलिस ने राजू राजपूत को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा, पकडे गये आरोपी ने पूछताछ दौरान पुलिस को बताया की मृतक ने उसकी पत्नी के चरित्र के बारे में की थी अश्लील टिप्पणियां।
बी.ओ.-1- दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के देहात थाना क्षेत्र के नारगुड़ा रेलवे पुल के पास का है, जहां दो दिन पहले एक युवक का लहूलुहान हालत में शव मिला था, जिसकी पहचान पुष्पेंद्र लोधी निवासी माडूमर के रूप में हुई थी, घटना की सूचना पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और उक्त मामले में आज राजू उर्फ राजेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर उससे घटना के संबंध में पूछतांछ की तो राजेन्द्र लोधी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की 8 जुलाई की रात करीब 8 बजे वह अपने दोस्त पुष्पेंद्र लोधी के साथ शराब पी रहा था, तभी पुष्पेंद्र ने मेरी पत्नी के चरित्र के बारे में अश्लील टिप्पणियां की जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसको लेकर उसने पहले पुष्पेंद्र को धक्का दिया और फिर पास में पड़े पत्थर से उसके सिर और मुंह पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
वाईट-1- सीताराम ससत्या (एडिशनल एसपी टीकमगढ़)
1
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 11, 2025 13:35:18Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
छतरपुर।
भारी बारिश से स्थानीय पुखराव नदी का पुल बहा,
चार गांवों का संपर्क टूटा
बमीठा थाना क्षेत्र के पन्ना नेशनल पार्क के अंदर भुसोर और गंगऊ बांध के बीच पुखराव नदी का पुल भारी बारिश के कारण बह गया,
खरयानी, पलकोहा, ढोड़न समेत चार गांवों के लोगों का आवागमन पूरी तरह हो गया ठप, पुल केन-बेतवा लिंक परियोजना के निर्माण कार्य के चलते पुराने रिपटे को तोड़कर एक अस्थायी पुल के रूप में बनाया गया था। पुल बह जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 11, 2025 13:35:10Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- गोचर भूमि को बचाने के लिए साधु संतों के सानिध्य में भुख हड़ताल धरना शुरू
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ इलाके में गोचर भूमि को बचाने और भूमि पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमणों को हटाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने गोभक्तों द्वारा आज धरना व भुख हड़ताल शुरू की गई है। साधु संतों के सानिध्य व बीएल ग्रुप के गोभक्त अनुज बादूसर के नेतृत्व में मुख्य बाजार से विशाल रैली के रूप में धरना स्थल पहुंचे ओर आन्दोलन शुरू किया गया है। इस से पुर्व 3 जुलाई को लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा को ज्ञापन दिया गया था। धरना स्थल पर संत विकास नाथ महाराज सहित शेखावाटी के अनेक साधु संत व गोभक्त ओर जनप्रतिनिधि मौजूद थे। गोभक्त अनुज बादूसर ने बताया कि जब तक मांग का समाधान नहीं किया जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। धरना स्थल साधु संत और गोभक्तो द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा है।
बाइट 1अनुज बादूसर गोभक्त लक्ष्मणगढ़
बाइट 2 राजेश खाखल पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मणगढ़
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 11, 2025 13:34:52Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
पानीपत में 7 हत्यारों को उम्रकैद की सजा
5 साल पहले की थी पड़ोसी युवक की हत्या
कोर्ट ने 7 को किया बरी
पानीपत में जिला कोर्ट ने हत्या के 7 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं, कोर्ट ने 7 लोगों को बरी भी किया है।
एडिशन सेशन जज अंबरदीप सिंह की कोर्ट ने दोषी पवन, सत नारायण, कीमती, राजपाल, जयसिंह, अनिल और अजय को सबूतों और गवाहों के आधार पर उम्रकैद की सजा सुनाई है।
साथ ही दोषियों पर 20-20 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न देने पर दोषियों को 6-6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। दोषियों ने जुलाई 2020 की रात को गांव लोहारी में पड़ोसी युवक अंकुश की पशुबाड़े के विवाद में तलवारों से हमला करके हत्या की थी।
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र ने बताया था कि वह गांव लोहारी का रहने वाला है। उसका पशु-बाड़ा है, जो गांव की वाल्मीकि बस्ती के साथ लगता है। इस पर कब्जा करने के लिए आरोपी पहले भी कई बार झगड़ा कर चुके है।
इतना ही नहीं, आरोपी पशुबाड़े में आने से भी रोकते है। आरोप था कि आरोपी कहते है कि तुम्हारे इस बाड़े और खेत की जमीन के कारण उन्हें परेशानी होती है। जिस बारे में पहले भी थाने में कई बार शिकायतें दे चुके है, लेकिन हर बार मौजिज लोगों के कहने पर समझौता हो जाता है।
9 जुलाई 2020 की रात करीब 9 बजे आरोपी हथियारों से लैस होकर रंजिशन घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। धमकियां सुनने के बाद बेटे नीरज ने अपने फोन से थाना SHO को कॉल की। लेकिन डेढ़ घंटे तक भी पुलिस नहीं आई। यहां तक कि आरोपी भी बाहर ही खड़े रहे।
जिसके बाद आरोपी दीवार फांद कर घर के भीतर घुस गए थे। उन्होंने भीतर घुसते ही लाठी-डंडों, तलवारों, गंडासियों से घर के सामान, बाइक तोड़ दी और पशुओं पर हमला कर दिया। बचाव में आए लोगों पर भी हमला किया। इस बीच बेटे अंकुश को नीचे गिरा दिया और उसकी गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे अंकुश की मौत हो गई थी।
बाइट-राजेश चौधरी,डीए
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 11, 2025 13:34:30Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रावणी मेला का उद्घाटन समारोह।
एंकर - श्रावण माह की शुरुआत के दिन आज खूँटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रावणी मेला आज से शुरू हो गया। जो आगामी 9/8/2025 तक चलेगी। इस मेला का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ , स्थानीय तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, खूँटी विधायक रामसूर्या मुंडा , पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की अगुवाई में स्वयंभू देवाधिदेव महादेव के गर्व गृह में पूजन एवं आरती कर नारियल फोड़कर श्रृंगार पूजन किये। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की अगुवाई में श्रवण की शुरुआत के दिन आयोजित भव्य श्रृंगार पूजन में जिला प्रशासन और आम जन भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने जल, दूध, फल, फूल, बेलपत्र, मधु, घी आदि से अभिषेक किया गया। और महा आरती के साथ संजय सेठ राम सूर्या मुंडा रामकुमार पाहन, अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, मनोज कुमार आदि के द्वारा इसके पश्चात् नारियल फोड़कर मेला का उद्घाटन भी किया गया।
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंच कर मोदी जी के लिए प्रार्थना और उनको और शक्तिशाली बनाने के दिशा में प्रार्थना किया। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ मोदी जी को इतनी शक्ति दो कि जिस प्रकार से देश को आगे बढ़ाने में उनका योगदान रहा है और भी शक्ति दो ताकि भारत विश्व गुरु बन जाए। उन्होंने बाबा से यह भी प्रार्थना की की झारखंड और उन्नति करें झारखंड के लोग आगे बढ़ें झारखंड के लोगों को स्वस्थ रखें यह भोलेनाथ से हमारी प्रार्थना है।
खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि बाबा भोलेनाथ हम सब पर कृपा बनाए रखें सावन में हम लोग आते हैं और पूजा पाठ करते हैं इस प्रकार या धाम हम सब के लिए गर्व की बात है और इस पर कृपा सब पर बनी रहे।
तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने बताया कि बाबा आम्रेश्वर धाम ऐतिहासिक धाम रहा है। यहां दूर-दराज से लोग पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं यहां की आस्था और विश्वास अपरंपार है। बाबा भोलेनाथ का पर कृपा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि इस बार बारिश में पुल ढह गया था, जिसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक इशारे पर फूल का निर्माण हो पाया मैंने स्वयं जाकर उसे यह प्रार्थना की थी कि यह बहुत ही आवश्यक सड़क है इसका निर्माण होना अति आवश्यक है इसके निर्माण से दूर दराज के ही नहीं बल्कि आसपास के गांव के लोगों के लिए भी आवागमन के लिए काफी सुविधा होगी।
बाईट - संजय सेठ, रक्षा राज्यमंत्री, भारत सरकार।
बाईट - राम सूर्या मुण्डा, विधायक, खूँटी।
बाईट - सुदीप गुड़िया, विधायक, तोरपा ।
0
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 11, 2025 13:33:16Darbhanga, Bihar:
स्लग-सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दरभंगा जिला में कुल 4 लाख 24 हजार 289 लाभार्थियों को कुल 46 करोड़ 96 लाख 33 हजार 500 रुपये भुगतान
एंकर-दरभंगा जिले के प्रेक्षागृह में सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ,दिप प्रव्जलित कर कार्यक्रम की सुरुआत हुई,
कार्यक्रम में सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर, राज्यसभा सदस्य डॉ० धर्मशीला गुप्ता एवं बेनीपुर के विधायक श्री विनय कुमार चौधरी के द्वारा संबोधित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा, जिला अधिकारी, दरभंगा, समेत कई आलाधिकारी और सैकड़ो पेंशनधारी मौजूद थे,
दरभंगा जिला में कुल 4 लाख 24 हजार 289 लाभार्थियों को कुल 46 करोड़ 96 लाख 33 हजार 500 रुपये भुगतान किया गया,जिसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 178884 लाभार्थियों को कुल* *199632800 रुपये, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 31818 लाभार्थियों को 35019400 रुपये, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 29694 लाभार्थियों को 32682600 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 3692 लाभार्थियों को 4061200 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 33741 लाभार्थियों को 37125900 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय* वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 146460 लाभार्थियों को 161111600 रुपये डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया*।
वही पेंशन पाने वाले महिला दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी की लहर दिख रही थी सभी नीतीश कुमार द्वारा 400 से 1100 राशि करने को ले धन्यबाद दे रहे थे
बाइट-बैधनाथ ,दिव्यांग लाभुक
बाइट-सुशील, दिव्यांग लाभुक
बाइट-ममता ,लाभुक
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 11, 2025 13:33:08Kota, Rajasthan:
कोटा
उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ओर राज्यपाल हरीभाऊ किशनराव बागडे कल कोटा में
रानपुर स्थित ट्रिपल आईटी में चौथा दीक्षांत समारोह कोटा में कल को होगा आयोजित
दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में राज्यपाल हरीभाऊ किशनराव बागडे होंगे विशिष्ट अतिथि
समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट अध्यक्ष संचालक मंडल ट्रिपल आईटी करेंगे अध्यक्षता
ट्रिपल आईटी कोटा के निदेशक प्रोफेसर एनपी पाढ़ी ने दी जानकारी
एंकर : कोटा के रानपुर में स्थित ट्रिपल आईटी में चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ और राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शामिल होंगे। इसी को लेकर आज निदेशक प्रोफेसर एनपी पाढ़ी ने जानकारी दी और बताया कि बीटेक और एमटेक में ग्रेजुएट हुए स्टूडेंट्स डिग्री लेंगे। इसके अलावा समारोह में दो गोल्ड मेडल भी वितरित किए जाएंगे। अब तक 75% स्टूडेंट मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी हासिल कर चुके हैं। साथ ही हाईएस्ट पैकेज ट्रिपल आईटी कोटा का करीब 63 लाख रुपए रहा है।
बाइट : प्रोफेसर एनपी पाढ़ी, निदेशक, ट्रिपल आईटी
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 11, 2025 13:32:42Baran, Rajasthan:
SUPER FAST
एंकर _इंट्रो। बारां जिले के अंता पंचायत समिति में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्ता के बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें बारां तहसील के 49 बीएलओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को फोर्म नं 6, 7, 8 फार्म भरने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर बारां श्री दिव्यांशु शर्मा व निर्वाचन समन्वयक श्री हीरालाल वर्मा ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शर्मा ने बीएलओ को महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए साथ ही निर्वाचन समन्वयक द्वारा भी बीएलओ को फोर्म भरने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
विजुअल _प्रशिक्षण
0
Share
Report