Back
दुष्यंत चौटाला का कलानौर दौरा: जलभराव, पंप बंद—सरकार पर दबाव
RTRAJ TAKIYA
Sept 10, 2025 11:08:20
Rohtak, Haryana
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रोहतक के कलानौर हल्के के जलभराव गांवों का किया दौरा
बोले जल निकासी का सही नहीं प्रबंध
पंप सेट बंद पड़े हुए
एंकर हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को रोहतक जिले के कलानौर हल्के में जलभराव से प्रभावित गांवों और खेतो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जलभराव से प्रभावित होने वाले किसानों से भी बातचीत की। दुष्यंत चौटाला ने कलानौर, काहनौर और निगाना 'गांव का दौरा किया।
इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों के खेतों में जमा पानी की स्थिति का जायजा लिया। पूर्व डिप्टी सीएम ने मौके पर अधिकारियों सेभी बातचीत की। उन्होंने जल भराव की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। वहीं कलानौर में गांवों में जलभराव की समस्या ग्रामीणों की अन्य समस्याओं पर जमकर चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम के साथ जेजेपी के रोहतक के पार्टी के पदाधिकारी साथ रहे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बारिश के बाद हरियाणा के गांवों में जल भराव हुआ है जिसको लेकर आज रोहतक के कलानौर हल्के के गावों में जलभराव का जायजा लेने पहुंचा हूं। सरकार ने जलनिकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं किए है। कई जगह जल निकासी के लिए पंप सेट बंद पड़े है वे सरकार ने इसलिए बंद किए हुए है कि ड्रेनों में ओवर फ्लो न हो।
सरकार को जल निकासी का पूरा सही प्रबंध करना चाहिए।
बाइट दुष्यंत चौटाला पूर्व डिप्टी सीएम jjp नेता
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDevendra Singh
FollowSept 10, 2025 15:45:40Bharatpur, Rajasthan:
Devendra Bharatpur: एंकर-- डीग जिले के खोह कस्बे में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। बकरी चराने गए तीन बच्चों में से दो की पानी में डूबने से मौत हो गई। जबकि पानी में डूबने से एक बाल का गंभीर रूप से घायल हो गई पानी में डूबे दो बालकों को डीग चिकित्सालय में मृत घोषित कर दिया गया जबकि गंभीर रूप से घायल बालिका को भरतपुर रैफर किया गया है
हम आपको बता दें कि
डीग जिले में गॉव बेढम से बरसाना के लिए सडक निर्माण कार्य के लिए मिट्टी खोदी गई थी। इससे बने गड्ढों में बरसात का पानी से भर गया था। देर शाम को दस वर्षीय रोहित नौ वर्षीय आदिल व बारह वर्षीय रितु वहां बकरियां चरा रहे थे। इसी दौरान एक बकरी पानी में चली गई।
बकरी को बचाने के लिए पहले रोहित पानी में उतरा। वह डूबने लगा तो उसे बचाने रितु और आदिल भी पानी में कूद गए। तीनों बच्चे डूबने लगे। आसपास के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला।
तीनो ही बच्चों को तुरंत डीग अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने रोहित और आदिल को मृत घोषित कर दिया। रितु की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
बाईट-- डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह,चिकित्सक
0
Report
Govindpura, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जनपद पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली राठ पुलिस द्वारा चोरी का आरोपी धनौरी गांव निवासी हरनारायण पुत्र दयाराम को दो बोरी में सोलर पम्प की केबिल (वायरिंग) व एक अदद कटर के साथ धमना तिराहे के पास थाना राठ से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 9 सितम्बर को अकौना गांव निवासी पीड़ित दीपेन्द्र सिंह की तहरीर पर राठ कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज है
0
Report
Govindpura, Uttar Pradesh:
जनपद हमीरपुर के राठ कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया। जब राठ खंड शिक्षा अधिकारी अवैध विद्यालय की जांच करने विद्यालय पहुंचे। राठ कस्बा के पठानपुरा गंज मोहल्लेवासियों ने एसडीएम अभिमन्यु कुमार से शिकायत की थी कि गंज बिहारी मंदिर कुशवाहा समाज के अंदर फर्जी आवासीय विद्यालय चल रहा है। जिस पर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए थे। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जहां पर छोटे-छोटे 10-12 बच्चे मिले और मंदिर समिति के लोग और मोहल्ले वाले भी आ गए।
3
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 10, 2025 15:35:28Prayagraj, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- प्रयागराज के इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र से दूसरे छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी
CLOSE PTC- मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है
0
Report
KCKashiram Choudhary
FollowSept 10, 2025 15:35:15Jaipur, Rajasthan:
काशीराम चौधरी
लोकेशन- जयपुर
फीड- 2सी
हैडर-
- कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की बैठक
- कृषि-उद्यानिकी सचिव राजन विशाल ने ली बैठक
- बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश
- अधिकारियों से कहा, किसानों को करें जागरूक
- अधिकाधिक किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं
- कस्टम हायरिंग केन्द्रों का उपयोग बढ़ाएं
एंकर
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के सचिव राजन विशाल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं को समय से पूरा करते हुए योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र किसानों को दिया जाए। जिससे प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से समृद्ध और खुशहाल बन सकें। पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में बैठक लेते हुए सचिव राजन विशाल ने कहा कि विभागीय अधिकारी कस्टम हायरिंग सेंटरों का लगातार निरीक्षण करें। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन केंद्रों से कृषि यंत्र जरूरतमंद किसानों को समय पर दिये जा रहे हैं। साथ ही कस्टम हायरिंग सेंटरों को किसानों के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए कहा। उन्होंने बैठक में फार्म पौंड, डिग्गी, सिंचाई पाइपलाइन, कृषि यंत्र, तारबंदी, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, सोलर पंप, पॉली हाउस, ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, फल-बगीचों, हरियालो राजस्थान, मिशन कर्मयोगी और ई-फाइल सहित विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने रबी फसल के लिए यूरिया व डीएपी का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में रखने और पूर्ण पारदर्शिता से वितरण किए जाने के भी निर्देश दिए।
0
Report
NSNeha Sharma
FollowSept 10, 2025 15:35:03Jaipur, Rajasthan:
कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने दूध उत्पादक योजना का उठाया मुद्दा
बीजेपी ने योजना बंद कर दी और फिर शुरू की - मनीष यादव
300 करोड़ रुपये जो पशुपालकों का है,
8 महीने से पैसा अटका हुआ है- मनीष यादव गरीबों का पैसा तुरंत जारी होना चाहिए - मनीष यादव
नेहा जोशी
जयपुर
Slug
एंकर--
विधानसभा मानसून सत्र में विपक्ष के विधायकों ने अलग-अलग मुद्दे उठाए शाहपुरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने ...दूध उत्पादक योजना का मुद्दा उठाया, दूध उत्पादन किसानों और पशुपालकों की आमदनी का हिस्सा है ...मनीष यादव ने कहा कि भाजपा ने योजना बंद कर दी.. अब तक 8 महीने से पैसा अटका हुआ है गरीबों का पैसा तुरंत जारी होना चाहिए मनीष यादव ने दूध उत्पादक योजना पर दिया जोर
बाइट-- मनीष यादव ( विधायक)
0
Report
VPVinay Pant
FollowSept 10, 2025 15:34:46Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– जयपुर रेंज में NH 48 और दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस–वे पर आ रही समस्याओं के निदान के लिए पुलिस द्वारा NHAI से पत्राचार के माध्यम से समन्वय किया गया है। वाहन चालकों को सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था देने की दिशा में जयपुर रेंज पुलिस द्वारा NHAI से मदद मांगी गई है और साथ मिलकर समस्याओं का निदान करने को लेकर पत्राचार किया गया है। जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस–वे पर कई जगह अवैध कट बनाए गए हैं। जिनमें से अधिकांश बंद करवाए गए हैं, इसके साथ ही कई जगह पर झाड़ियां बढ़ी हुई हैं और कई जगह अवैध ढाबे, रेस्टोरेंट आदि खुले हुए हैं। जिनके चलते सड़क हादसे भी हो रहे हैं। इसके साथ ही आवारा पशुओं के भी अचानक से सामने आ जाने के चलते सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इन तमाम समस्याओं के निदान के लिए पुलिस और NHAI को साथ मिलकर काम करना होगा। जिसे लेकर NHAI के अधिकारियों के साथ पत्राचार किया गया है और जल्द ही इन समस्याओं का निदान करने की दिशा में काम किया जाएगा।
बाइट–राहुल प्रकाश, आईजी– जयपुर रेंज
नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजी गई है।
नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कोतवाली गंगा घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू घाट चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूटकारित करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया लंगड़ा
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowSept 10, 2025 15:34:24Nagaur, Rajasthan:
परबतसर, डीडवाना
10.98 ग्राम अवैध एमडी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त
एंकर
परबतसर - डीडवाना जिले के परबतसर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कारवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10.98 एमडीएमए जब्त किया है । अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशों पर लोकल एक्ट के लिए देर शाम नकाबन्दी की गई। नकाबन्दी के दौरान देर रात कुचामन की तरफ सें एक स्कूटी सवार आता हुआ दिखाई दिया लेकिन स्कूटी सवार ने पुलिस को देखकर वापस भागने का प्रयास किया जिसे पीछा कर रुकवाया गया और पूछताछ की गई जिस पर स्कूटी सवार ने अपना नाम कानाराम पुत्र बन्ना राम निवासी हरियाजून थाना कुचामन बताया। पूछताछ करने पर स्कूटी चालक घबराने लगा जिसे शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके पास अवैध मादक पदार्थ 10.98 ग्राम एमडीएम की एक थैली मिली। थानाधिकारी ने मादक पदार्थ रखने का लाइसेंस पूछा लेकिन कोई जवाब नहीं दें पाया। जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी काना राम को गिरफ्तार किया गया। मामले की जाँच पीलवा थाना अधिकारी विनोद मीणा को सोपी गई है।
बाइट - जिनेन्द्र जैन (adsp परबतसर )
0
Report
VPVinay Pant
FollowSept 10, 2025 15:34:14Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– शाहपुरा में जयपुर–दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक बड़ी पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते यातायात संचालक में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में जयपुर रेंज पुलिस द्वारा पहल करते हुए NHAI के साथ मिलकर स्लिप लेन पर और उसके किनारे बने हुए अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई करते हुए आज पहले दिन काफी बड़ी मात्रा में अतिक्रमण हटाए गए जिसके चलते एक नई लेन बनाई जा सकी। वहीं सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने की भी कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद स्लीप लेन में भी लेन ड्राइविंग सिस्टम के तहत वाहनों को चलाया जा सकेगा और यातायात को सुगम बनाया जा सकेगा।
बाइट– राहुल प्रकाश, आईजी– जयपुर रेंज
नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजी गई है।
नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 10, 2025 15:33:58Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
आईजी हेमंत शर्मा एक्शन में,
शहर के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक,
एसपी कावेंद्र सिंह सागर सहित एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी,ग्रामीण कैलाश सांधू,सीओ सदर विशाल जांगिड़,सीओ सिटी श्रवण दास,पार्थ शर्मा रहे मौजूद,
लॉ एंड ऑर्डर,अवैध हथियार,मादक पदार्थ तस्करी सहित कई मुद्दों पर लिया फीडबैक,
शहर से ग्रामीण तक कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन में दिखे आईजी,
जेएनवीसी पुलिस स्टेशन में ली बैठक,
आज हुए गैंगस्टर फायरिंग मामले को लेकर भी दिखे सख्त,
हालंकि दो दिन पहले पुलिस की गैंग्स से जुड़े गुर्गे पर एक्शन जैसी कार्यवाही को भी जारी रखने के निर्देश
इस दौरान थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार,गोविंद सिंह,विश्वजीत,विक्रम तिवाड़ी,दिगपाल सिंह सहित कई अधिकारी रहे मौजूद
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowSept 10, 2025 15:33:51Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
सोजत NH 162 पर आगे पीछे भिड़े दो ट्रेलर,
सोजत नेशनल हाइवे बागावास गांव के पास की है घटना ,
घटना में गैस टैंकर वाले ट्रेलर का आगे हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त ,
घटना में गैस टैंकर ड्राइवर हुआ घायल,
उपचार के लिए पहुंचाया सोजत हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर,
सूचना पर मौके पर पहुंची सोजत पुलिस,
हैड कांस्टेबल सफी मोहम्मद मय जाब्ता पहुंचे,
घटना के बाद यातायात को भी किया सुचारू ।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowSept 10, 2025 15:33:38Kota, Rajasthan:
रामोला मंदिर में चोरी का खुलासा , एक जने सहित दो नाबालिको को किया निरुद्ध
इटावा
इटावा क्षेत्र के प्राचीन धार्मिक स्थल रामोला मंदिर में भगवान चतुर्भुज नाथ के आभूषण और छत्र चुराकर ले जाने के मामले में कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर के निर्देशन में इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई की टीम ने चोरी का खुलासा कर आरोपी जमना लाल बावरिया मोग्या ओर दो नाबालिको को निरुद्ध किया है। इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि इटावा पुलिस व कोटा एमओबी के साथ सीसवाली पुलिस की सहायता से चोरी का खुलासा हुआ है। जिसमे मंदिर से चोरी आभूषण बरामद कर आरोपियों को पकड़ लिया है। वही आरोपी से पूछताछ जारी है। इटावा क्षेत्र में इस चोरी की घटना के बाद लोगो में काफी आक्रोश था।
बाइट
शिवम जोशी डीएसपी
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowSept 10, 2025 15:33:25Pali, Rajasthan:
मारवाड़ पाली
इनफॉर्मर सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@ palisandeep_
आज गांव चले अभियान 2025 विशेष अभियान को लेकर समीक्षा बैठक हुई आयोजित
आज गांव चलो अभियान 2025 एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक समस्त ग्राम विकास अधिकारी कनिष्ठ सहायक की उपखंडअधिकारी महावीर सिंह जौधा की अध्यक्षता में आयोजित की गई
बैठक में 18 सितम्बर से गांव चलो अभियान 2025 आयोजित करने हेतु पुर्व तैयारी की समीक्षा की गई तथा बताया कि इस अभियान की तैयारी कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करे
0
Report
AYAmit Yadav
FollowSept 10, 2025 15:33:13Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- टीवी हाईपर,
जिला:-- कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: नीमराना,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@ amitktp888,@ harioms99573454..
लोकेशन:-- नीमराना.....
अपडेट:-खबर...
इंट्रो:-- नीमराणा(कोटपूतली-बहरोड़)....नीमराणा में थाना क्षेत्र के मोल्डिया गांव में दोपहर एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। अजमेर से आई मधु किन्नर की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटपुतली-बहरोड़ एसपी देवेंद्र कुमार नीमराणा थाने पहुंचे और मौके पर हालात का जायजा लिया।
पुलिस ने वारदात की तह तक पहुंचने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा सामने आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। वही घटना के बाद किन्नर समाज मे भारी आक्रोश देखने को मिला समाज के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और विलाप करते हुए न्याय की मांग की। लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने और हालात काबू में रखने के लिए भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात कर दिया गया है।. फिलहाल पुलिस ने समझाईस कर मामले को शांत करवा दिया और बदमाशों की तलाश मे जुटी हुई है।
बाइट:-- देवेंद्र कुमार SP कोटपुतली बहरोड़....
0
Report