Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nawada805111

चालक फरार, सब्जी लदे पिकअप से 160 कार्टन बियर बरामद!

YSYeswent Sinha
Jul 10, 2025 04:37:14
Nawada, Bihar
सब्जी लदे पिकअप से भारी मात्रा में बियर बरामद,चालक फरार ,160 कार्टन बियर शराब लदा पिकअप वैन जब्त,  रजौली थाना की पुलिस ने एनएच 20 पर टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने शराब लदा एक पिकअप वैन जब्त की। वैन की तलाशी में 160 कार्टन बियर शराब बरामद की गई। तस्करी की नीयत से ले जा रहे शराब की खेप को बड़ी चालाकी से तस्कर  सब्जी भरे प्लास्टिक के बोरे के नीचे भारी मात्रा में वियर शराब रखा था।  रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रजौली एनएच 20 पर टोला प्लाजा के समीप सब्जी लदे पिकअप वैन से 5000 कंपनी की बियर 160 कार्टून को बरामद किया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देख कर पिकअप वैन चालक गाड़ी को छोड़ फरार हो गया। पुलिस के द्वारा एक किमी तक खदेड़कर पकड़ने का प्रयास भी किया गया लेकिन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया। जिसकी जांच के क्रम में 160 कार्टन कुल 1920, लीटर बियर शराब के साथ उसपर रखे सब्जी को जब्त किया गया। बताते चलें कि रजौली थाने की पुलिस ने लगभग तीन सप्ताह पहले भी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफल रही थी। इस दौरान इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। बाईट :- रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार*
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Aug 31, 2025 12:19:29
Noida, Uttar Pradesh:
बसपा सुप्रिमों मायावती ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि बिहार विधानसभा के लिये जल्द अगले कुछ महीनों में ही होने वाले आमचुनाव में बी.एस.पी. उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी के हर स्तर की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पिछले दो दिनों की बैठक में गहन चर्चा व समीक्षा की गयी तथा इस दौरान अकेले अपने बल पर चुनाव लड़ने के फैसले के मद्देनज़र आने वाले दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी अन्तिम रूप दिया गया। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को उल्लेखित कमियों को दूर करके पूरी मुस्तैदी व तन, मन, धन से आगे बढ़ने का निर्देश देते हुये उन्हें अगले महीने के प्रारंभ से शुरू होने वाले पार्टी की यात्रा व जनसभा आदि कार्यक्रमों के सम्बंध में विशेष ज़िम्मेदारी भी सौंपी गयी। ये सभी कार्यक्रम बी.एस.पी. पार्टी प्रमुख अर्थात् मेरे दिशा निर्देशन में होंगे। इसकी विशेष जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री आकाश आनन्द व केन्द्रीय कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद श्री रामजी गौतम तथा बी.एस.पी. बिहार स्टेट यूनिट को साैंपी गयी है। बिहार एक बड़ा राज्य है और इसीलिये वहाँ की ताज़ा ज़रूरतों को देखते हुये राज्य की सभी विधानसभा सीटों को तीन ज़ोन में बाँट कर पार्टी के वरिष्ठ लोगों को अलग-अलग से उसकी ज़िम्मेदारी सौंपने का फैसला भी बैठक में लिया गया। बिहार में पार्टी की अपनी तैयारी के साथ-साथ वहाँ राज्य के तेज़ी से बदलते हुये राजनीतिक हालात एवं चुनावी समीकरण आदि को देखते हुये बी.एस.पी. द्वारा चुनाव में बेहतर रिज़ल्ट लाने का आश्वासन पार्टी के लोगों ने पार्टी प्रमुख को बैठक में दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उड़ीसा और तेलंगाना राज्य में भी पार्टी संगठन की तैयारियों व वहाँ भी यूपी के पैटर्न पर ज़िला से लेकर पोलिंग बूथ स्तर तक कमेटियों के गठन के साथ-साथ पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के मिशनरी कार्यों के लिये दिये गये टारगेट की भी समीक्षा बैठक पार्टी प्रमुख द्वारा स्वंय अलग-अलग से ली गयी।
1
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 12:19:25
Noida, Uttar Pradesh:
गुडंबा के बेहटा इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का वीडियो आया सामने
1
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 31, 2025 12:19:16
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर परिवार सहित दो दिनी निजी प्रवास पर खरगोन जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर पहुंचे। वे यहां होटल हेरिटेज में रुकें है । वे सोमवार को दिनभर यही रहेंगे। जैसे ही क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की महेश्वर पहुंचने की जानकारी उनके फैंस को लगी तो किले परिसर स्थित राजाबाड़ा में फैंस की भीड़ जमा हो गई। रविवार दोपहर 2 बजे सचिन तेंदुलकर पहुंचे आला रे आला सचिन आला के नारे लगे। वही सचिन की एक झलक पाने के लिए पहुंचे सैकड़ों दर्शकों का सचिन ने अभिवादन किया । इस दौरान एसडीओपी श्वेता शुक्ला थाना प्रभारी जगदीश गोयल होटल हेरिटेज के मैनेजर हुसैन अली ने उनका वेलकम किया । क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर परिवार सहित पहुंचे हैं । क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को देवी अहिल्या क्रिकेट क्लब सदस्यो द्वारा मांग पत्र सोप कर मिलने का आग्रह किया । सबसे पहले सचिन राजवाड़ा पहुंचे। VISUAL -1&2&3 RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
4
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 31, 2025 12:19:07
Balrampur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बलरामपुर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही प्रशासन की टीम ने 14 रेत से लदे ट्रैक्टर को किया जप्त शंकरगढ़ के गलफुल्ला नदी से किया जा रहा था रेत का अवैध उत्खनन राजस्व और पुलिस की टीम ने की संयुक्त कार्यवाही शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 31, 2025 12:19:00
Morena, Madhya Pradesh:
*बच्ची का चेहरा न दिखाए* एंकर- ग्वालियर में 70 साल के बुजुर्ग द्वारा 6 साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। छेड़छाड़ करने वाला बुजुर्ग बच्ची का पड़ोसी है। जिसका वीडियो एक पड़ोसी ने बनाकर उसकी मां को दिखाया है। जिसके बाद मां ने वीडियो में बुजुर्ग की हरकत देखकर थाने में शिकायत की है। वहीं पुलिस ने मां की शिकायत पर पड़ोसी बुजुर्ग आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। वीओ- दअरसल गवालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के खललसीपुरा में रहने वाली पीड़ित 6 साल की बच्ची की मां के पति का देहांत होने के बाद वहां कामकाज के लिए घर पर बच्ची को छोड़कर जाती है। जिसका फायदा पड़ोस में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग शंकरलाल ने उठाया वहां अक्सर उसे अकेला देख बच्ची के घर में घुस जाता था और बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करता था। जब बुजुर्ग दोबारा से यहां हरकत करने पहुंचा तो पड़ोसी ने उसे देख लिया और फिर चोरी छुपे उसका वीडियो बनाना शुरू दिया। जिसमें बुजुर्ग शंकरलाल बच्ची के पास आता हुआ दिखा फिर घर में घुसता और थोड़ी देर रुकने के बाद घर से बाहर निकलता हुआ वीडियो में कैद हो गया। जब शाम के वक्त बच्ची की मां घर वापस आई तो पड़ोसी ने उसका वीडियो दिखाया तो उसकी मां के होश उड़ गए। जब बच्ची से मां ने पूछताछ की तो उसने बुजुर्ग व्यक्ति की सारी गंदी हरकत के बारे में बता दिया। जिसके बाद मां अपनी बच्ची को थाने लेकर पहुंची और आरोपी शंकरलाल के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से देखते हुए आरोपी शंकरलाल को घर से गिरफ्तार कर लिया साथ ही, पुलिस ने आरोपी शंकरलाल के खिलाफ पास्को, छेड़छाड़ और अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट- दीप्ति तोमर -T. I. इंदरगंज थाना- गवालियर
0
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Aug 31, 2025 12:18:45
Noida, Uttar Pradesh:
Xi Jinping Receives PM Modi At SCO SummitChina's President Xi Jinping received Prime Minister Narendra Modi for the Shanghai Cooperation Organisation Summit's official reception in Tianjin.
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 31, 2025 12:18:40
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर ब्रेकिंग चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण का मामला आया सामने एक घर के बंद कमरे में किया गया था चंगाई सभा का आयोजन ग्रामीणो की सूचना पर एसडीएम, एसडीओपी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे सामरी पाठ थाना क्षेत्र के इदरी ग्राम पंचायत का मामला,,,पुलिस की जांच और कार्यवाही जारी।
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Aug 31, 2025 12:18:33
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ସାରର କୁତ୍ରିମ ଅଭାବ ଯୋଗୁ ଚାଷୀ ଚିନ୍ତାରେ, କୃଷି ବିଭାଗ ଅଧିକାରୀ ନିଦ୍ରାରେ ଶୋଇଥିବା ଅଭିଯୋଗ ।
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Aug 31, 2025 12:18:25
Noida, Uttar Pradesh:
JANTA KA GHOSHNA PATRA - ELECTION SPL INPUT फुलवारी विधानसभा (पटना) REPORTER - आत्मजा पटना बिहार की सियासत में अब चुनावी गहमा-गहमी तेज़ होती दिख रही है… सभी पार्टियों की तरफ़ से बड़े बड़े वादे किए जा रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ़ जनता भी पूरे पांच साल का हिसाब किताब लेने को तैयार है.. और जनता भी पुरी तरह से मन बना चुकी है कि इस बार किस पर भरोसा करना है। इसी क्रम में जनता की राय जानने हम पटना के फुलवारी शरीफ विधानसभा पहुँचे ।जहाँ हमने लोगों से बातचीत की। यहाँ पर ज़्यादातर लोगों का कहना था कि उनके विधायक गोपाल रविदास ने काम नहीं किया है लेकिन इसके बावजूद लोगों का कहना है कि वह महागठबंधन को वोट करेंगे.. लोगों का कहना है कि इस सीट से RJD को अपने किसी कैंडिडेट को टिकट देने की ज़रूरत है लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता है तो पूरा फुलवारी विधानसभा क्षेत्र जो है वो महागठबंधन को ही वोट करेगा। वही मुद्दों की बात करें तो यहाँ पर कई सारी परेशानियाँ है लोगों ने बताया कि घरों में पानी घुस जाता है इसके अलावा कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है साथ ही यहाँ पर इलाक़े में चारों तरफ़ कचड़ा फैला हुआ है। सड़कें ख़राब है । ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अभाव है । कुल मिलाकर देखें तो यहाँ पर लोगों का झुकाव महागठबंधन की तरफ़ ज़्यादा है। लोग लगातार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की बातें भी कह रहे थे । वर्तमान विधायक : गोपाल रविदास, CPI (ML) , 91124 votes निकटता प्रतिद्वंदी : अरुण (JDU), 77264 votes Vote का अंतर: 13857 caste equation: दलित यानी अनुसूचित जाति के मतदाता: 23.45 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता: 14.9 प्रतिशत शहरी वोटर: 26.33 प्रतिशत
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Aug 31, 2025 12:18:02
Charkhi Dadri, Haryana:
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का कांग्रेस व राहुल पर कटाक्ष : पीएम की माता को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करना गलत, कांग्रेस की है ये संकीर्णता : सांसद कार्तिकेय शर्मा ने दादरी में विधायक सुनील सांगवान के साथ ब्राह्मण भवन का उद्घाटन किया चरखी दादरी। हरियाणा के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस व राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत माताजी के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना कांग्रेस की संकीर्णता है। कांग्रेस व राहुल को बिहार की जनता चुनाव के समय हराकर जवाब देगी। जब-जब कांग्रेसियों ने अनरगल बयानबाजी की, जनता ने वोट की चोट से उसका जवाब भी दिया है। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने दादरी में विधायक सुनील सांगवान के साथ ब्राह्मण भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि हरियाणा में उच्च लेवल की कोचिंग व तकनीकि का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के लिए ज्ञान गंगा केंद्र की स्थापना की गई है। जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले की धर्मशाला, मंदिर व दूसरे स्थानों पर ज्ञान गंगा केंद्र खोले जाएंगे। वहीं भिवानी की लेडी टीचर की मौत मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सरकार, कानून व सीबीआई अपना काम कर रही हैं, परिवार को इंसाफ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने हीरा चौक में राजकवि शंभूदास की अमर श्रृंखला के कवि मूलचंद नागवान और आशु कवि मदनलाल मस्त शिष्य सीताराम नागवान के नाम से दो मार्गों का शुभारंभ भी किया। इनपुट : सड़क मार्ग व ब्राह्मण भवन का शुभारंभ करते सांसद, कार्यक्रम में पहुंचे, स्वागत करते व संबोधन के शाटस बाइट : कार्तिकेय शर्मा, राज्यसभा सांसद
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 31, 2025 12:17:21
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में एक और नकली शराब फैक्ट्री का उद्वेदन,ब्रांडेड कंपनी के बोतल में नकली शराब की पैकिंग कर रहें तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए उत्पाद पुलिस ने पैकिंग मशीन के साथ स्प्रिट और भारी मात्रा में रैपर और बोतल को किया बरामद Anchor - मुजफ्फरपुर में एक घर के अंदर ब्रांडेड कंपनी के खाली बोतल में भरी जा रही थी नकली शराब तभी मुखबिर की सूचना पर उत्पाद पुलिस की टीम पहुंच गई पैकिंग वाली जगह पर और फिर उत्पाद पुलिस की टीम छापेमारी करते हुए शराब बनाने की सामग्री स्प्रिट और पैकिंग मशीन के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र का है,जहां से उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की कुछ शराब तस्कर ब्रांडेड कंपनी के शराब की बोतलों में नकली शराब की पैकिंग कर ग्राहकों को बेची जा रही है.उसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार दल बल के साथ सरैया थाना क्षेत्र के चकमधुआ वार्ड संख्या 2 में स्थित गोलू कुमार के घर पर पहुंच कर छापेमारी की.जहां से उत्पाद विभाग की टीम ने ब्रांडेड कंपनी के विदेशी शराब के खाली बोतल में नकली शराब की पैकिंग करते हुए मौके से गोलू कुमार उर्फ कल्लू और छोटू कुमार को गिरफ्तार किया है.साथ ही इस शराब को खरीद कर ग्राहकों तक पहुंचाने वाले एक और शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है,जो मूल रूप से करजा थाना क्षेत्र का रहने बाला धीरज कुमार बताया जा रहा है. पूरे मामले को लेकर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया की लगातार उत्पाद पुलिस की टीम शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी हुई है इसी बीच नकली शराब की फैक्ट्री का संचालन होने की सूचना आई और उसके बाद वहां से रेड कर भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब की खाली बोतल, रैपर और शराब की बोतल सील करने वाले मशीन को भी जप्त किया गया है. इसके साथ ही दो फैक्ट्री संचालक और एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. बाइट - दीपक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Aug 31, 2025 12:16:04
Srinagar, :
Sikh Shayak Shaba Mourner the Passing of Manjeet Singh khalsa DGPC srinagar Member Kashmir Sikh Shaba under the Chairmanship of S Kuldeep Singh Expressed profound Greif and heart felt Condolences on the untimely Passing of S Manjeet SinghKhalsa respected Member of Disst Gurduwara Pra bandak Committe srinagar Manjeet Singh Was dedicated. Loyal and active member of sikh community. His Service in DGPC Srinagar reflected his un wavering Commitment to Sikh values and community welfare.ln Condolences message kuldeep singh said he was deeply Sadend by the untimely Passing of S Manjeet Singh. He was pillar of Sikh Sangat in Kashmir valley.his Passing leaves avoid that will be difficult to fill.on behafave of Shaba entire executive body and member of Sabha prays to grant eternal peace to departed Soul President Kashmir sikh shyak Shaba Kuldeep Singh and all members.
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 31, 2025 12:15:55
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद 100 वर्ष की संघ यात्रा में स्वयंसेवकों के त्याग व समर्पण पर व्याख्यान, महिला सम्मान व सुरक्षा के लिए जीवन समर्पित करने वाले सुन्दर लाल की स्मृति में प्रथम व्याख्यान, राजसमंद के जिला परिषद सभागार में व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, संघ की शताब्दी वर्ष के अवसर पर विचार-संवाद के प्रवाह के लिए वार्षिक सुन्दर स्मृति व्याख्यानमाला का शुभारंभ, धोईंदा के निवासी सुन्दरलाल का जीवन समाज के प्रति समर्पण और आदर्श का है उदाहरण, राजसमंद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्ष की प्रेरणादायी यात्रा के उपलक्ष्य में राजसमंद जिला परिषद सभागार में एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के समर्पित स्वयंसेवकों के त्याग और सेवा भावना को नमन करते हुए समाज के लिए अपने जीवन का समर्पण करने वाले धोईंदा निवासी स्व. सुन्दरलाल की स्मृति में प्रथम सुन्दर स्मृति व्याख्यान आयोजित किया गया। बता दें कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संघ की शताब्दी वर्ष के अवसर पर विचार-संवाद की श्रृंखला की शुरुआत करना था। 'सुन्दर स्मृति व्याख्यानमाला' एक वार्षिक आयोजन के रूप में आरंभ की गई है, जिसमें समाज सेवा, नारी सम्मान और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर मंथन किया जाएगा। इस व्याख्यान में वक्ताओं ने स्व. सुन्दरलाल के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने नारी सम्मान और सुरक्षा के लिए जीवनपर्यंत कार्य किया। उनका जीवन समाज के प्रति पूर्ण समर्पण और आदर्श सेवा भावना का ज्वलंत उदाहरण है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया। व्याख्यान के अंत में सभी ने सुन्दरलाल जी के योगदान को स्मरण करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 31, 2025 12:15:48
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 3108JALG_MLA_KISHORE_PATIL Assigned by - Date- 31-08-25 File _VDO1 4Photo Byte -2 जळगाव सर्व योजनांवर निधी खर्च केला जातो मात्र शेतकऱ्यांसाठी निधी खर्च केला जात नसल्याचे सांगत जळगावातील शिवसेनेचे आमदार किशोर पाटील यांनी सरकारसह प्रशासनावर नाराजी व्यक्त केली आहे जिल्हा नियोजन समितीचा बैठकीत सुद्धा पालकमंत्र्यांसमोर आमदार किशोर पाटील यांनी या विषयावर प्रश्न मांडत खंत व्यक्त केली आहे जिल्हा नियोजन समितीच्या माध्यमातून आमदारांना काही प्रमाणात निधी द्यावा जेणेकरून शेतकऱ्यांच्यासाठी तो वापरता येईल अशी मागणी आमदार किशोर पाटील यांनी केली आहे. आमदारांना विश्वासात न घेता अनेक अधिकारी मनमानी पद्धतीने कारभार करत असल्याबाबत खंत सुद्धा आमदार किशोर पाटील यांनी बोलून दाखवली वर्षभर काही योजना बाजूला ठेवून, ज्यांचं देणं आहे ते देणं जर आपण दिलं राज्य सरकार सुरळीतपणे पुढे चालू शकत, असा निर्णय कुटुंबप्रमुख म्हणून मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी घ्यावा अशी मागणी देखील आमदार किशोर पाटील यांनी बोलून दाखवली आहे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या अडीच वर्षाच्या कार्यकाळात सर्वच घटकांसाठीच्या योजनांवर पैसा खर्च झाल्यामुळे निश्चितच सरकारमध्ये थोडी तानातन असल्याचा देखील आमदार किशोर पाटील यांनी म्हटला आहे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्वात पुढच्या एक दोन महिन्यांमध्ये महायुतीचे सरकार निश्चितच चांगल्या स्थितीमध्ये येऊन आमदारांना तसेच जनतेला चांगल्या पद्धतीचा निधी मिळेल अशी अपेक्षा देखील आमदार किशोर पाटील यांनी व्यक्त केली आहे बाईट _आमदार किशोर पाटील, शिवसेना शिंदे गट.
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 31, 2025 12:15:42
Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा हुआ। रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को सोनियाना गैस प्लांट के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सात श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे में घायल सभी लोग निंबाहेड़ा के पास बिनोता गांव के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगरार पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को आगे के इलाज के लिए रेफर किया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top