Back
चित्रकूट में अधिशासी अभियंता पर ड्राफ्टमैन ने लगाया गंभीर आरोप!
OSONKAR SINGH
Aug 28, 2025 11:15:44
Indore, Madhya Pradesh
रिपोर्ट-ओंकार सिंह
लोकेशन- चित्रकूट
चित्रकूट विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह पर ड्राफ्टमैन ने लगाए गम्भीर आरोप
टॉपलीड- चित्रकूट के बिजली विभाग में तैनात अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार सिंह पर ड्राफ्टमैन ने लगाए गम्भीर आरोप और प्रताड़ना से परेशान हो आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। पीड़ित ड्राफ्टमैन ने अधिशासी अभियंता पर उपभोक्ताओं के काम के बदले सुविधा शुल्क वसूलने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। साथ ही अकाउंटेंट अतुल के माध्यम से बारबार दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। उत्पीड़न से परेशान ड्राफ्टमैन संतोष कुमार कार्यालय में ही फफक फफक कर रो पड़ा। इस मामले को लेकर अधिशाषी अभियंता ने ड्राफ्टमैन को सस्पेंड कर दिया है और काम न करने का जिम्मेदार ड्राफ्टमैन को ठहरा दिया है। वही उपभोक्ताओ ने भी अधिशाषी अभियंता पर काम न करने का आरोप उनके सामने ही लगाते रहे और फाइलों में हस्ताक्षर करने के लिए अधिशासी अभियंता के सामने गिड़गिड़ाते रहे।
विवाद की वजह संतोष कुमार का ड्राफ्टमैन के पद पर बने रहना
बता दे कि चित्रकूट में अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार सिंह 17 जून को ट्रांसफर होकर चित्रकूट आये जहा उन्होंने कार्य भार ग्रहण करने के बाद ड्राफ्टमैन के पद पर तैनात लिपिक संतोष कुमार को हटा दिया किंतु अधीक्षण अभियंता ने उसे ड्राफ्टमैन के पद पर ही बहाल रखते हुए अधिशाषी अभियंता के आदेश को निरस्त कर दिया । इसी बात से खुन्नस खाकर अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार ने काम करना बंद कर दिया और संतोष कुमार को प्रताड़ित करने लगा जिससे अजीज आकर संतोष कुमार बुधवार को आफिस में फफक फफक कर रो पड़ा।
ड्राफ्टमैन ने अधिशासी अभियंता पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उपभोक्ताओं की फाइलों में हस्क्षतार करने के नाम पर प्रति कनेक्शन एक हजार रुपये पर किलोवाट सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। पिछले समय जब से ये आये तभी से काम पेंडिंग है और उपभोक्ता पररेशान है। उपभोक्ताओं ने भी अधिशासी अभियंता के चेम्बर में पहुचकर फाइलों में दस्खत करने की बात कही है। संतोष ने बताया कि 17 जून के बाद 20 से 25 टीसी बियॉन्ड चल रही है जबकि उसके पहले हमारा डिवीजन एक नम्बर पर चल रहा था।
उपभोक्ताओं ने भी जोड़े हाथ साहब अब तो कर दो साइन
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह के उपभोक्ताओं ने भी बुधवार को कार्यालय पहुंचकर हाथ पांव जोड़ा और कहा साहब अब तो साइन कर दो कई महीने से दौड़ रहे हैं। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह इस बीच उपभोक्ताओं को भी उलझने का काम करते रहे इसी दौरान उन्होंने मीडिया के सामने ही ड्राफ्टमैन संतोष कुमार को सस्पेंड करने की घोषणा कर दी।
उन्होंने सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए काम न होने के लिए ड्राफ्टमैन संतोष कुमार को ही दोषी कर दिया और इसी बात को लेकर उन्होंने सस्पेंड करने की घोषणा कर दी उन्होंने कहा कि ड्राफ्टमैन द्वारा कामना किए जाने को लेकर आज मैं उसे सस्पेंड कर रहा हूं।
चित्रकूट के विद्युत विभाग में पहलाद अधिशासी अभियंता के कारनामों से उपभोक्ता इस समय जमकर परेशान है उन्होंने उपभोक्ता पर कामना करने का आरोप लगाया है जबकि ड्राफ्टमैन ने सांप शब्दों में आरोप लगाते हुए कहा कि अधिशासी अभियंता द्वारा सभी फाइलों में सुविधा शुल्क लेने की बात कह कर हाइलैंड नहीं की जा रही है ड्राफ्टमैन ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय में तैनात एक पीआरडी जवान पर भी उपभोक्ताओं से पैसे मांगने का आरोप लगाया है।
विद्युत विभाग में लंबित फाइलों को क्वेरी लगाकर वापस करना अधिशासी अभियंता का शेड्यूल बन गया है जबकि आजकल सभी फाइलें ऑनलाइन अपलोड हो रही है और सभी फाइलों में जरूरी सभी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होते हैं किंतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार की नीति को पलीता लगाने में अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
चित्रकूट के राधा लॉज में अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह की कार्यशैली से परेशान उपभोक्ताओं के लंबित काम और ड्रॉफ्टमैन संतोष कुमार को प्रताड़ित करने की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है नही तो उपभोक्ता ऐसे ही पिसता रहेगा।
बाइट- संतोष कुमार ड्रॉफ्टमैन विद्युत विभाग चित्रकूट
बाइट-मनोज कुमार सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड चित्रकूट
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADAnkush Dhobal
FollowAug 28, 2025 14:00:24Himachal Pradesh:
गुरुवार को लाहौल-स्पीति जिले के स्टिंगरी से पांच मरीजों को तत्काल जिला अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेशों पर कुल्लू जिला प्रशासन ने सभी मरीजों को हवाई मार्ग से कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। इन पांचों मरीजों जिनमें अलका, पूरन सिंह, आयुष, रियांश और उनकी मां संजीता शामिल हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि इन मरीजों को हर संभव चिकित्सा सेवा प्रदान की जाए।
मरीजों को स्टिंगरी से कुल्लू पहुंचाने के साथ हवाई मार्ग से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी लाहौल-स्पीति के लिए की गई है, ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह कदम इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि जिले से सड़क संपर्क बुरी तरह बाधित है और कई स्थानों पर सड़क का कुछ हिस्सा पूरी तरह बह गया है।
मानसून ने हिमाचल प्रदेश में पहले ही व्यापक क्षति पहुंचाई है, जिससे सड़क नेटवर्क और जल आपूर्ति योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। पिछले 72 घंटों में ही, मूसलाधार बारिश से कीरतपुर-मनाली-लेह राजमार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है।
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 28, 2025 14:00:11Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। पुलिस की टीम ने आज दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए स्मैक तस्करों के पास से लाखों की कीमत की स्मैक बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अभी और गिरफ्तारी कर सकती है। दरअसल कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हुल्लास नगला पुल के नीचे कुछ लोग स्मैक की सप्लाई करने आए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके मौके से बरेली के रहने वाले लियाकत और इरशाद नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनकी तलाशी लेने पर शर्ट के अंदर बनी एक खास छिपी जेब में 101 ग्राम फाइन क्वालिटी की स्माइल बरामद हुई। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में आंकी गई है। सूचना में पता चला कि यह लोग एक बड़े तस्कर के लिए काम करते हैं और यूपी के अलग-अलग जिलों में जाकर इस स्मैक की सप्लाई करते थे। फिलहाल पूछताछ के बाद सभी दोनों स्मैक तस्करों को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में अभी कई और नाम सामने आए हैं। जिसके बाद इस मामले में पुलिस अभी और गिरफ्तारी कर सकती है।
बाईट- ज्योति यादव, सीओ
0
Report

Hyderabad, Telangana:
ఉప్పల్ పోలీస్ స్టేషన్ పరిధి టీచర్స్ కాలనిలో ఇంటి ముందు ఉన్న మండల దాసమ్మ (41 ) ను ముక్కు పై కొట్టి మెడలోని 3 తులాల పుస్తెల తాడు ను తొంగతనం చేసిన ఘటన చోటుచేసుకుంది.
పోలీసులు తెలిపిన వివరాల ప్రకారం కళ్యాణ్ పూరి,టీచర్స్ కాలనిలో వాచ్ మెన్ గా పని చేస్తూ పాత వస్తువుల కోసం పక్క ఇంటి వారికి వెళ్లే సమయంలో ద్విచక్ర వాహనంపై వెనుక నుండి ముక్కు పై కొట్టి మెడలోని 3 తులాల బంగారు గొలుసు దొంగతనం చేసినట్లు తెలిపారు. మండల దాసమ్మ పిర్యాదు మేరకు కేసు నమోదు చేసి పరిసర ప్రాంతాలలో ఉన్న సీసీ కెమెరాలను పరిశీలిస్తున్నారు
2
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 28, 2025 13:49:37Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को दरोगा बताकर लोगों को बेवकूफ बनाता था
CLOSE PTC- फिलहाल फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
1
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 28, 2025 13:49:27Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह मर्सी अस्पताल के पास अचानक एक स्कूटी में आग लग गई। जिससे वह पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई ।
बताया जा रहा है की स्कूटी लेकर ड्यूटी से वापस लौट रहा था तभी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया वही पेट्रोल पंप से 2 लीटर पेट्रोल भी भरवाए थे। मर्सी अस्पताल के पास अचानक गाड़ी रुक गई सड़क की गाड़ी का चालक गाड़ी स्टार्ट करने का प्रयास किया और अचानक स्पार्क करके गाड़ी में आग लग गई।
हलाकी गाड़ी के चालक और स्थानीय लोगों ने मिट्टी ,बालू आदि से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते पूरी गाड़ी चलाकर खाक हो गईं वही सामने पुलिस गाड़ी थी। उन लोगों ने भी प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी
जब तक दमकल को सूचना दी गई और दमकल आया, तब तक गाड़ी पूरा जलकर राख हो गई।
बाइट - विजय मुंडा स्कूटी मालिक
2
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 28, 2025 13:49:21Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज नेपाल के रास्ते बिहार में जैश के तीन आतंकी के प्रवेश की सूचना के बाद से भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
स्टोरी फीड स्लग-2808ZUP_MGHJ_alert_R
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी खतरा मडराने लगा है । बिहार पुलिस मुख्यालय को मिली अहम खुफिया जानकारी के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है खबर है कि नेपाल के रास्ते जैश के तीन आतंकी जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं वह नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर चुके हैं इस जानकारी के बाद से ही जहां एक तरफ बिहार में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो चुकी हैं और तीनों आतंकियों के फोटो भी जारी कर दिया गया है वहीं नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश करने की सूचना के बाद से ही महाराजगंज जनपद में भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी हैं और नेपाल से हर आने-जाने वालों की सघन जांच करने के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है । साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी गई है और डॉग स्क्वायड से भी सामानों की जांच की जा रही है वही महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल के 84 किलोमीटर की सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान पेट्रोलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं जिससे कोई भी आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश न कर सके इसको लेकर सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है ।
वॉक थ्रू ऑन अलर्ट ऑफ आतंकी इनपुट
3
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 28, 2025 13:49:13Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
रायबरेली - पावर ग्रिड के टॉवर पर चढ़ा युवक,400 किलो मेगावाट क्षमता वाली लाइन के टॉवर पर चढ़ा युवक, जान जोखिम में डालकर चढ़ा युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीण मौजूद, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा पाइपलाइन के पास का मामला
3
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 28, 2025 13:49:06Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गाँधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश चरम पर है। राहुल गाँधी के बयान के विरोध में आज रायबरेली में भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला जलाने की कोशिश की। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर देश की गरिमा और प्रधानमंत्री पद का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता बार-बार अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर राजनीति को दूषित कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि राहुल गांधी अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं रखते तो देशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बाइट.. अमित सिंह.. सीओ सिटी
3
Report
NTNagendra Tripathi
FollowAug 28, 2025 13:48:58Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
Date: 28-08-2025
लोकेशन: गोरखपुर
स्लग: शिक्षक प्रमोद सिंह राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित, विद्यालय में जश्न का माहौल
एंकर: गोरखपुर से एक गर्व और खुशी की खबर है। पिपराइच क्षेत्र के उसका गांव स्थित पी.एम. श्री कम्पोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह का चयन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 के लिए किया गया है। इस उपलब्धि से पूरा क्षेत्र उत्साह और गर्व से भर गया है।
पुरस्कार की घोषणा होते ही विद्यालय परिवार और ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई। बुधवार को विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दशरथ यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाली है। आने वाले 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर यह सम्मान मिलने से पूरा गांव गर्व महसूस करेगा।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. जया सिंह ने कहा कि प्रमोद कुमार सिंह का चयन साबित करता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में निरंतर सुधार हुआ है। वहीं, शिक्षिका चिंकी चतुर्वेदी और अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमोद सिंह ने पढ़ाई को खेल-खेल में कराने का जो प्रयोग किया, उसने बच्चों की रुचि और अनुशासन दोनों को बेहतर बनाया है।
कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और ग्रामीणों ने फूल-मालाएं और उपहार भेंट कर खुशी का इज़हार किया।
इस मौके पर राजू प्रसाद, अमित रानी, कुमुद लता, प्रियंका श्रीवास्तव, पवन कुमार सिंह, इमरान खान, राम प्रकाश सिंह, शशि कला सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गांव और विद्यालय में इस उपलब्धि को लेकर जश्न का माहौल है। सभी का कहना है कि यह सम्मान न सिर्फ एक शिक्षक की मेहनत का नतीजा है बल्कि पूरे क्षेत्र की शैक्षिक उपलब्धि का प्रमाण है।
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowAug 28, 2025 13:48:50Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने के कारण उन्होंने स्वयं समारोह का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा भी मेले के दौरान मौजूद रहे। वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि अल्मोड़ा की लोक आस्था, संस्कृति और सामाजिक-सांस्कृतिक सशक्तिकरण का प्रतीक है।
2026 में आयोजित मां नंदा राजजात यात्रा को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। मेला 3 सितंबर तक चलेगा। 3 तारीख को मां नंदा-सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकलेगी।
बाइट - अजय टम्टा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 28, 2025 13:48:41Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी पुलिस जिले के ख़ुशखेड़ा थानांतर्गत एक पिता ने अपनी बेटी ज्योति की संदिग्ध मौत को लेकर भिवाड़ी एएसपी को शिकायत पत्र सौंपा है। पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को आत्महत्या या दुर्घटना बताकर टाल रही है, जबकि मौत के हालात हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो को परिवार और रिश्तेदारों के साथ एसपी ऑफिस के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे। शिकायत में परिवार ने बताया कि 22 अगस्त को रात करीब 1 बजे उनके दामाद ने ज्योति की मौत की सूचना दी। अगले दिन सुबह वो अपने परिवार के साथ टपूकड़ा मोर्चरी पहुंचे, जहां बेटी की लाश रखी थी। लाश पर केवल सिर पर चोट के निशान दिखे, जबकि शरीर और कपड़े सही अवस्था में थे। पुलिस ने उन्हें दो दिन बाद आने को कहा। 25 अगस्त को थाने पहुंचने पर एसएचओ हनुमान यादव ने मामले को आत्महत्या बताया और सुसाइड नोट की मांग की। मृतका के पिता ने ट्रेन के लोकोपायलट जो घटना का पहला गवाह था उसके बयान नहीं लेने पर भी पर सवालिया निशान लगाए। वही रेलवे ट्रैक जमीन से 20 फीट ऊंचा होने के कारण आम व्यक्ति वहां तक नहीं पहुंचने पर भी परिजनों ने संशय जाहिर किया। शिकायत में ससुराल पक्ष पर संदेह जताया गया है। शिकायत में बताया गया है कि वे पुलिस को ससुराल पक्ष के फार्महाउस पर ले गए, जो ननिहाल के घर के पास है। यहां ज्योति के मामा विक्रम की भूमिका संदिग्ध लगी। उन्होंने मांग की कि पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करे।
बाइट. मृतका का भाई
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 28, 2025 13:48:34Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
नीति आयोग सदस्य डॉ. सारस्वत ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन,
भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य हैं डॉ. वी. के. सारस्वत,
मंदिर मण्डल पदाधिकारियों ने परंपरागत रूप से किया उनका अभिनंदन,
राजसमंद।
भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. सारस्वत ने राजसमंद जिले के दौरे पर रहे। अपने दौरे के दौरान वह नाथद्वारा पहुंचे। नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। मंदिर मण्डल पदाधिकारियों ने परंपरागत रूप से उनका अभिनंदन किया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 28, 2025 13:48:29Mathura, Uttar Pradesh:
वृद्धा का तिरपाल टांग कर हुआ अंतिम संस्कार, मथुरा में श्मशान घाट की बदहाली का वीडियो वायरल
मथुरा: बारिश से बचाव की व्यवस्था न होने के कारण मथुरा नगर निगम के वार्ड संख्या 11 के मुढेसी में एक वृद्ध महिला का तिरपाल टांग कर अंतिम संस्कार करना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय श्मशान घाट की जर्जर हालत को उजागर कर दिया है।
घटना का विवरण
मुढेसी की 76 वर्षीय प्रेमवती का निधन सामान्य रूप से हुआ था। उनके अंतिम संस्कार के लिए जब परिजन और ग्रामीण श्मशान घाट पहुंचे, तो तेज बारिश शुरू हो गई। श्मशान घाट पर बारिश से बचाव के लिए कोई शेल्टर या पक्की छत नहीं थी। मजबूरन, परिजनों को अंतिम संस्कार की क्रियाएं पूरी करने के लिए एक बड़ा तिरपाल टांगना पड़ा ताकि शव और आग को भीगने से बचाया जा सके।
वर्षों से है बदहाली
स्थानीय लोगों के अनुसार, मुढेसी श्मशान घाट की यह दयनीय स्थिति वर्षों से बनी हुई है। उन्होंने कई बार नगर निगम प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह वायरल वीडियो अब नगर निगम की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहा है और लोगों में भारी रोष है।
यह घटना दिखाती है कि बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को अंतिम संस्कार जैसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान भी कठिनाई के साथ करने पड़ रहे हैं। इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 28, 2025 13:48:16Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
कठूमर विधायक रमेश खींची के साथ धोखाधड़ी के मामले में न्यायालय ने सुनाया फैसला.
मामला साल 2021 में कठूमर विधायक रमेश खींची से बांदीकुई निवासी परिचित ओमप्रकाश गंगवाल ने 13 लाख रुपए लिए.
जिसके बदले ओमप्रकाश गंगवाल ने विधायक को अपनी फर्म शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी का चैक दिया.
बार बार तकादा करने तथा चैक राशि बैंक में नहीं होने पर विधायक रमेश खींची द्वारा मुंसिफ एवं न्यायिक कोर्ट खेड़ली में 138 एन आई एक्ट के तहत् इस्तगासा दायर कर मामला दर्ज कराया.
आज गुरुवार को मुंसिफ एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजीव जिंदल ने सभी पक्षों की सुनने के बाद मुल्जिम ओमप्रकाश गंगवाल तथा फर्म पर 17 लाख रुपए का जुर्माना तथा एक साल की सजा से दंडित किया.
विधायक रमेश खींची की ओर से जितेन्द्र गर्ग एडवोकेट ने पैरवी की.
वाइट __ जितेंद्र गर्ग ,एडवोकेट
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 28, 2025 13:48:03Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर
बुलंदशहर: अरनिया में मारपीट व फायरिंग का CCTV फुटेज वायरल।
वायरल फुटेज में मारपीट और फायरिंग करते नज़र आ रहे दबंग।
आरोपियों पर मारपीट के बाद 4 राउंड फायरिंग का भी आरोप।
पुलिस का दावा.. मामलें में 4 लोगों पर गंभीर धाराओं में दर्ज हो चुकी है एफआईआर।
बीते 22 अगस्त मामूली कहासुनी में हुई थी मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग।
बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के डाबर स्टेशन के पास हुई थी वारदात।
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में अरनिया थाना क्षेत्र में मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग हथियारों के साथ मारपीट करते नज़र आ रहे हैं और इसके बाद हवाई फायरिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना 22 अगस्त की है, जब मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के बाद ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर दी गई। यह वारदात थाना अरनिया क्षेत्र के डाबर स्टेशन के पास हुई। पीड़ित पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी धरपकड़ तेज़ कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि मामले में सख़्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इलाके में दोबारा इस तरह की घटनाएं न हो सकें। वही घटना की जानकारी देते हुए सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की है। पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ़ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइट - पूर्णिमा सिंह सीओ
0
Report