Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011
डॉ. मोहन भागवत की जोधपुर यात्रा: क्या होगा इस तीन दिवसीय बैठक में?
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 01, 2025 10:08:16
Jodhpur, Rajasthan
FEED BY TVU 79 जोधपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सोमवार दोपहर को फ्लाइट से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भागवत की अगवानी की। भागवत जोधपुर में तीन दिवसीय 5 से 7 सितंबर तक अखिल भारतीय समन्वय बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए आरएसएस के सरकार्यवाह व अन्य पदाधिकारी भी मंगलवार से जोधपुर पहुंचना शुरू होंगे। डॉ. भागवत 9 सितंबर की सुबह तक लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में प्रवास करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में सोमवार सुबह 5 बजे से आगामी आदेश तक ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 5 से 7 सितंबर को जोधपुर के लालसागर क्षेत्र में स्थित आदर्श विद्या मंदिर में होगी। यह बैठक हर साल होती है। पिछले साल सितंबर में यह पालक्काड़ (केरल) में हुई थी। इस बैठक में संघ प्रेरित 32 विविध संगठनों के चयनित पदाधिकारी सहभागी होते हैं। बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी छह सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, सी.आर. मुकुंद (केसी मुकुंद), अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, अतुल लिमये और आलोक कुमार व अन्य प्रमुख पदाधिकारी, भाजपा से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा संघ विचारधारा वाले संगठनों में राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ सहित 32 संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में विविध संगठन के कार्यकर्ता अपने कार्य की जानकारी, उपलब्धियों और आगामी योजनाओं को भी प्रस्तुत करेंगे। संघ शताब्दी के कार्यक्रमों में सभी संगठनों की सहभागिता पर भी विचार-विमर्श अपेक्षित है। शताब्दी वर्ष के निमित्त संघ ने समाज के समक्ष पंच परिवर्तन का विचार रखा है, जिसमें राष्ट्र निर्माण, सेवा गतिविधियों और सामाजिक एकता के कार्यक्रम शामिल हैं।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BDBabulal Dhayal
Sept 01, 2025 12:19:05
Jaipur, Rajasthan:
राजस्थान सरकार के मंत्रियों को आज हैलीकॉप्टर ने हवा में खूब हिचकोले खिलाये,,,और गंतव्य पर पहुंचाने के बजाय जहां से उड़ान भरी,,वहीं वापस उतरना पड़ा,,,,,मौका गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के जन्मदिन के मौके का था,,,,सरकार के चार मंत्री खुद जवाहरसिंह बेढम,झाबर सिंह खर्रा,,,गौतम कुमार दक और कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जयपुर जिले के गोविंदगढ कस्बे से डीग के लिए उड़ान भरी,,,अलवर जिले की सीमा में बड़ौदा मेव गांव के उपर मौसम पलटा खा गया,,,एटीसी ने पायलट को सूचना दी कि आगे मौसम बहुत खराब है,,,हैलीकॉप्टर को वापस गोविंदगढ की तरफ ही ले जाइए,,,पायलट ने दौसा, अलवर और भरतपुर के आसपास के इलाकों में लैंडिंग की परमिशन मांगी,,,पर भारी बारिश और घने बादलों के कारण कहीं से भी लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली,,,,हार थककर चारों मंत्रियों को वापस गोविंदगढ आना पड़ा,,,यहां से सड़क मार्ग से जवाहर बेढम,झाबर सिंह खर्रा और गौतम दक डीग के लिए रवाना हुए,,,जबकि कृष्ण कुमार बिश्नोई जरूरी बैठक के सिलसिले में दिल्ली रवाना हुए,,,,,,
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 01, 2025 12:19:01
Jaipur, Rajasthan:
बाइट रिकॉर्ड है विधानसभा के इसी सत्र में धर्मान्तरण के खिलाफ भजनलाल सरकार ठोस विधेयक पेश करेगी,,,,आज कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि विदेश सहायता लेकर धर्म बदलने वालों को एससी एसटी के आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए,,,,किरोड़ी ने कहा कि धर्म बदलने वालों का आरक्षण हर हाल में खत्म कर देना चाहिए,, बाइट डॉक्टर करोड़ीलाल मीणा कैबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 01, 2025 12:18:57
Karauli, Rajasthan:
पहली बारिश में ढही पुलिया और सड़क, ग्रामीणों की जान जोखिम में, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - करौली जिले के मंडरायल उपखंड की रोधई ग्राम पंचायत के ग्वारीडांडा गांव में 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनी 3 किलोमीटर सड़क और पुलिया की गुणवत्ता इतनी घटिया थी कि वह पहली ही बारिश में नेस्तनाबूद हो गई! 2022 में स्वीकृत इस सड़क और पुलिया का निर्माण दिसंबर 2024 में पूरा हुआ था, लेकिन 31 अगस्त की रात मूसलाधार बारिश ने इसकी पोल खोल दी। पुलिया के ध्वस्त होने से आवागमन ठप हो गया, और ग्रामीणों की जिंदगी मानो थम सी गई। मरीजों को चारपाई पर लादकर, जान जोखिम में डालकर उफनते नाले पार करने की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।स्थानीय निवासी डीपी सिंह मीणा ने गुस्से में बताया कि गंभीर हालत में मरीज मुनेश मीणा, पुत्र हरि मीणा को सुबह 9:30 बजे युवा टीम ने चारपाई पर लिटाकर, बारिश से भरे नाले को पार किया और 3 किलोमीटर पैदल चलकर रंगा गांव तक पहुंचाया। वहां से करणपुर-मंडरायल मार्ग के जरिए किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि हालात इतने बदतर हैं कि शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच पा रहे, बीमार पशुओं का इलाज असंभव है, और सर्पदंश, डिलीवरी या गंभीर मरीजों के लिए एम्बुलेंस तो दूर, कोई वैकल्पिक रास्ता तक नहीं है।युवा नेता मुंशी मीणा ने प्रशासन और जन प्रतिनिधियों पर भड़ास निकालते हुए कहा, "1.80 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी पुलिया पहली बारिश में ढह गई! 75 साल की आजादी के बाद भी हम मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने विधायक और कलेक्टर को बार-बार लिखित शिकायतें दीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रेमराज मीणा के नेतृत्व में मौके का निरीक्षण किया, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। युवा टीम ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरेंगे, जन प्रतिनिधियों के पुतले जलाएंगे और आगामी चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। मौके पर डीपी सिंह, वीरेंद्र, लाला, संतराम, भूरसिंह, कारे, राजू, लक्ष्मण, रकम, राजवीर और तमाम गुस्साए ग्रामीण मौजूद थे। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Sept 01, 2025 12:18:49
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। किशनगंज कस्बे के तेजाजी के डांडे पर हो रहे अज्ञात लोगों के अतिक्रमण हटाने व लोगों की पहचान उजागर करने की मांग का लेकर किशनगंज के लोगों ने सोमवार को किशनगंज कस्बा बंद रखा। इस दौरान लोगों ने कहा कि तेजाजी के डाडे पर आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है जो कि थमने का नाम नहीं ले रही है,कुछ खानाबदोश लोगों ने डाडे पर वन भूमि पर कब्जा कर अवैध झोपड़ियां बना ली है, जिनका कोई अता पता नहीं है कि यह लोग कहां के हैं। लोगों का कहना है इन लोगों की पहचान की जाए, इनका पुलिस वेरिफिकेशन हो ताकि पुलिस के पास भी इनका रिकॉड रहे और साथ ही वन भूमि से इन्हें हटाया जाए। इन सब मांगो को लेकर लोगों ने कस्बे को बन्द रखकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रशासन के द्वारा 5 दिन में सभी मांगों पर कारवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 01, 2025 12:18:41
Kishanganj, Bihar:
ANCHOR : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए विशेष गहन संशोधन (SIR) किया है।जिसमें चुनाव आयोग ने लगभग 3 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किया हैं। जिनके दस्तावेजों में विसंगतियां पाई गई हैं.....जहां 1.45 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। जिला प्रशासन के अनुसार, इनमें से कई मतदाता मृत पाए गये है या उनके पते पर वो मौजूद नहीं थे। इसके अलावा, कुछ मामलों में बांग्लादेश, नेपाल के नागरिकों के पास भारतीय मतदाता पहचान पत्र होने की शंका जताई गई है। जब मामले को लेकर ठाकुरगंज के गलगलिया और बेसरबांटी दो अलग अलग पंचायत में एक रीयलिटी टेस्ट किया गया तो किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत गलगलिया के सहनी टोला निवासी मुनिया देवी जिन्हें बीएलओ के द्वारा नोटिस भेजा गया है और मतदाता सूची में पुनः नाम दर्ज करने के लिए दस्ताबेज की मांग की गयी है..लेकिन मुनिया देवी का कहना है कि वो नेपाल के पाठामारी की रहनेवाली थी लेकिन वर्ष 2011 में उसकी शादी भारत के किशनगंज के गलगलिया के भातगांव निवासी बैचैन मांझी से हुआ था। शादी के बाद मतदाता सूची में नाम दर्ज हो गया और वो उसवक्त से लगातार मतदान देते हुए आ रही है।मुनिया देवी ने बताया कि अबतक दो बार उन्हें नोटिस भेजा गया है।लेकिन वो आधार कार्ड,वोटर लिस्ट की सूची,पैन कार्ड,पीएम आवास योजना तक का दस्तावेज अपने बीएलओ को जमा कर चुकी है।उन्होंने कहा कि मेरी मम्मी भी नेपाल से भारत में रह रही है उसका सारा दस्तावेज भारत का बन गया है लेकिन मुझसे मेरे मम्मी का निवास प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है जो मेरे पास उपलब्ध नही है।वही भारतीय बहु मुनिया देवी ने निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन से मांग किया कि उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाय। वही किशनगंज जिला नेपाल से सटे सीमावर्ती जिला होने के कारण मुनिया देवी की तरह सैकड़ो महिलाएं है जो नेपाल से आकर भारत के लड़कों से शादी रचाई है। भारत और नेपाल के बीच बेटी रोटी का संबंध है।नेपाल की लड़कियों की शादी भारत में और भारत की लड़कियों की शादी नेपाल में वर्षों से होती आ रही है।लेकिन अब बीएलओ के द्वारा जो 11 प्रकार के दस्ताबेज का मांग किया जा रहा है लेकिन नेपाल से बहु बनकर भारत आई महिलाएं वैसे दस्तावेज देने में सक्षम नही है क्योंकि एक तो उनके माता पिता नेपाल के निवसी है,ऊपर से पिता जीवित नहीं है।वही लोगों ने मांग किया कि उन्हें ऐसी परिस्थिति में सरकार नये कानून बनाकर नागरिकता दिया जाय। वही किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बेसरबांटी के निवासी रतन सिंह बताया कि SIR के तहत मैंने बीएलओ को अपने सभी दस्तावेज जमा किये थे... मेरा पिता बंग्लादेश से भारत आये थे लेकिन मैं भारत मे पैदा हुआ हूँ,अब वोट का अधिकार और नागरिकता छीने लिए जाने से हम परिवार को लेकर कहाँ जाऊँगा? मेरे पिता ने बताया था कि वे बांग्लादेश से भारत आये थे, लेकिन हम भाई-बहन यहीं पैदा हुए हैं। मैंने वोटर आईडी और आधार कार्ड दिया था, लेकिन निवास का प्रमाण पत्र नहीं जमा कर सका क्योंकि मैं मजदूरी के लिए बाहर रहता था। वही राधिका देवी भी अपने पति दुलाल सिंह का नाम मतदाता सूची में पुनः दर्ज करवाने की मांग कर रही है,उनका कहना है कि ससुर बंग्लादेश का निवासी थे जो वर्षों पहले भारत में आकर शरण लिए थे।वही मेरे पति का जन्म भारत मे हुआ है तो उन्हें मताधिकार का अधिकार मिलना चाहिए।वही उन्होंने सरकार से मांग किया कि उनके परिवार को देखते हुए सही कदम उठाया जय5। वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इन लड़कियों की शादी भारत मे हुई है जो नेपाल और पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।ये महिलायें पिछले दस से पंद्रह वर्षों से भारत मे रह रही है।ऐसी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में पुनः दर्ज करने के लिए सरकार कोई नया कानून बनाने का मांग किया है। वही किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें नागरिकता का साक्ष्य उपलब्ध करवाने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है।सभी लोगों का पक्ष जानने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। बाइट 1:राधिका देवी,स्थानीय महिला बाइट 2 : रतन सिंह,इन्हें बंगलादेशी घोषित किया गया क्योंकि इनके पिता बंग्लादेश से भारत में आकर शरण लिए थे। बाइट 3 :कविता देवी,नेपाल निवासी, भारत मे बहु बनी।(ऑरेंज कलर साड़ी पहनी) बाइट 4 : अनिता देवी,बंगाल की निवासी बिहार में शादी हुई है।(ब्लू साड़ी पहनी) बाइट 5 : मुनिया देवी,नेपाल से भारत मे शादी कर लायी गयी।(पीला वस्त्र पहनी ) बाइट 6 : अनुपम ठाकुर मुखिया बेसरबांटी पंचयात(ब्लैक ड्रेस पहनी) बाइट 7 : ब्रिज मोहन सिंह,मुखिया प्रतिनिधि भतगांव।(चाप दाढ़ी और सफेद शर्ट पहने) बाइट 8 : विशाल राज,डीएम किशनगंज
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 01, 2025 12:18:18
Hanumangarh, Rajasthan:
खबर का असर ऊंट कि बेरहमी से पिटाई मामले कि Zee राजस्थान पर प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद जीव प्रेमी सामने आये है, जीव प्रेमी विनीत बिश्नोई और अनिल बिश्नोई ने सख्त AWBI (nimal Welfare Board of India.) और पुलिस प्रशासन से राज्य पशु ऊंट कि बेरहमी से पिटाई करने वाले के खिलाफ एक्शन कि मांग कि है, बता दे कि भादरा थाना क्षेत्र मे लगने वाले गोगामेड़ी मेले मे ऊंट मालिक द्वारा ऊंट कि डंडे से पिटाई का एक वीडिओ वायरल था जिसको zee राजस्थान ने प्रमुखता से दिखाया था,जिसके बाद जीव प्रेमी इस मामले मे सामने आये और कार्रवाई कि मांग कि गई है बाईट : विनीत बिश्नोई,जूड़ो कोच व जीव प्रेमी
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 01, 2025 12:18:06
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के शाहबाद में मारकंडा नदी का बढ़ा जलस्तर,मारकंडा नदी में बह रहा है 21615 क्यूसेक पानी, प्रशासन के आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट किया जारी, पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से बढ़ा जलस्तर, कुरुक्षेत्र:- शाहबाद मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस समय शाहबाद मारकंडा नदी में 21615 क्यूसेक पानी बह रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर और काले आम में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ा है। शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया और इस समय मारकंडा नदी में 21615 क्यूसेक पानी बह रहा है उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ों में बारिश बंद हो गई तो मारकण्डा नदी का जलस्तर बढेगा । लेकिन अगर पहाड़ों में लगातार बारिश होती गई तो लगातार मारकंडा नदी का जल स्तर बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट भी जारी कर दिया है। बाईट:-शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार बाईट,,ग्रामीण
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 01, 2025 12:17:55
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना *कांग्रेस के मंदिर पर हमला किया है भाजपा ने… अब राहुल गांधी जी के इशारे का इंतज़ार है — भाजपा का हर ऑफिस खंडहर बना दूँगा।इरफान अंसारी के इस बयान के बाद सियासत गर्म* जिसको लेकर के राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर ज़ब भारतीय जनता पार्टी कोई यकीन नहीं है और भारतीय जनता पार्टी जिस तरह का कृत्य करती रही है उसको सभी ने देखा है. किस तरह से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के दफ्तर पर अकारण हमला करती है . सबको पता है कि जिस व्यक्ति ने गाली दिया उसका कांग्रेस या किसी नेता से कोई संबंध नहीं रहा. लेकिन भारतीय जनता पार्टी परसेप्शन के लिए, माहौल बनाने के लिए वोटर अधिकार यात्रा से ध्यान भटकने के लिए इस तरह का कृत्य किया था. बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल वही बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के लोग का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इरफान अंसारी जी झारखंड के मंत्री है. मीडिया में बने रहने के लिए पर CM हेमंत सोरेन की नजर में बेहतर वक्ता सिद्ध करने के लिए वें बराबर अनावरण प्रलाप करते रहते हैं. उनको भाजपा की ताकत का अंदाजा नहीं है और उनकी यह भूल है कि जिस भाषा का वह प्रयोग कर रहे हैं उसके लिए उन्हें माफी मांगना होगा. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सामने प्रधानमंत्री जी के दिवंगत मां को गाली दिया उसका प्रतिकार लगातार होगा जब तक राहुल गांधी माफ़ी ना मांग ले. बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Sept 01, 2025 12:17:46
Shivpuri, Madhya Pradesh:
थाना भौंती में पदस्थ सउनि (सब इंस्पेक्टर) जितेन्द्र जाट एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना भौंती में पदस्थ सउनि जितेन्द्र जाट की सोशल मीडिया पर आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति के साथ सोशल गैदरिंग (पार्टी) करते हुये वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा वायरल वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुये सउनि का आचरण प्रथम दृष्टयाः अमर्यादित व सेवा नियमों के विपरीत पाये जाने से सउनि जितेन्द्र जाट, थाना भौंती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच आदेशित की गयी।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 01, 2025 12:17:38
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner बज्जू/बीकानेर बिजली कटौती को लेकर बज्जू क्षेत्र में बढ़ा ग्रामीणों का आक्रोश। केहरली जीएसएस पर ग्रामीणों ने लगाया धरना-प्रदर्शन। विधुत निगम अधिकारियों पर लापरवाही के लगाए आरोप। 30 से ज्यादा गांवों की सैकड़ों ढाणियों में बनी परेशानी। मोबाइल चार्जिंग, आटा पिसाई और खेतों की सिंचाई में हो रही दिक्कत। ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, बोले– समाधान नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन और चक्का जाम।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 01, 2025 12:17:35
Bikaner, Rajasthan:
Aasign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से खबर नायक समाज ने कलेक्ट्रेट पर लगाया धरना लापता बच्ची को बरामद करने की मांग 23 दिनों से लापता है नाबालिग गंगशहर थाना क्षेत्र का मामला परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप Intro - बीकानेर में नायक समाज के लोगों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर आक्रोश जताया जहा लापता नाबालिग बच्ची को जल्द से जल्द बरामद करने की माँग को लेकर धरना और विरोध प्रदर्शन किया गौरतलब है कि गंगाशहर थाना क्षेत्र की यह बच्ची पिछले 23 दिनों से लापता है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बार-बार पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई धरने पर बैठे समाजजनों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही और निष्क्रियता के कारण बच्ची की बरामदगी में देरी हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो और बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित घर लाया जाए। कलेक्ट्रेट पर जुटे समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही बच्ची को बरामद नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। logsheet shorts बाईट -स्थानीय लोग
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Sept 01, 2025 12:17:30
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी : शिवपुरी- नगरपालिका की व्यवस्था अव्यवस्थाओं को लेकर अब तो बच्चे भी अपनी परेशानियों को लेकर सोशल मिडिया पर अपील करने लगे है ताजा मामला शहर के वार्ड क्रमांक 39 मेडिकल दर्पण कॉलोनी रोड कुशवाहा मोहल्ला के पास कृष्णा नगर से मेडिकल कॉलेज रोड को लेकर सेंट बेनेडिक्ट स्कूल की LKG की बच्ची धानी भारद्वाज शर्मा ने VIDEO के माध्यम से लगाई केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से रोड ठीक कराने के गुहार।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Sept 01, 2025 12:17:23
Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर....भारतीय जनता पार्टी की महिला विंग ने आज राहुल गांधी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के पुतले फुके। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से बिहार में राहुल गांधी के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के बारे में  अपशब्द कहे हैं उससे महिलाओं का अपमान हुआ है। दूसरी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को शराबखोर बताया है । वह घोर निंदनीय है।  इसी बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने आज दोनों के पुतले फुके और अपना विरोध दर्ज करवाया है। बाइट, छाया मोरे विधायक पंधाना  वी ओ, इधर कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने एक-एक आदमी का वोट चोरी होने से बचाने के लिए जो अभियान चलाया है उससे भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है। आम जनता को मुद्दे से भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस तरह के नाटक करती है । कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस के कार्यालय के सामने भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं ने प्रदर्शन किया उन्हें जल्दी ही  वैसा ही जवाब दिया जाएगा। इसके लिए वह तैयार रहे। बाइट, प्रतिभा रघुवंशी कांग्रेस जिला अध्यक्ष
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 01, 2025 12:17:12
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में BLO का काम कर रही गायब शिक्षिका का रेलवे ट्रैक पर मिला डेड बॉडी,डिप्रेशन में थी महिला शिक्षिका,परिजनों ने सुपरवाइजर पर कार्य के दौरान परेशान करने का लगाया आरोप,सिटी एसपी ने कहा सभी बिंदुओं पर होगी जांच Anchor - मुजफ्फरपुर में गायब शिक्षिका का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया है.BLO का काम मिलने से महिला शिक्षिका डिप्रेशन में थी और परिजनों ने सुपरवाइजर पर कार्य के दौरान महिला शिक्षिका को परेशान किए जाने का आरोप लगाया है. हालाकि सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया परिजनों के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. दरअसल मूल रूप से रांची जिले के व्यासी गांव की रहने वाली महिला शिक्षिका आशा मिंज मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में रह कर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हौली नई तालीम स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी.जिसके बाद सरकार द्वारा चलाया जा रहा मतदाता पुनरीक्षण के काम में शिक्षिका आशा मिंज को बूथ संख्या 259 पर BLO के रूप में 1 अगस्त के नियुक्त किया गया जो शहर का रेड लाइट एरिया है.हालांकि शिक्षिका की उम्र तकरीबन 58 वर्ष थी जिस कारण उन्हें मोबाइल की बहुत ज्यादा जानकारी नहीं थी और मतदाता पुनरीक्षण का तमाम काम मोबाइल से ही किया जाना था.जिसको लेकर वह काफी परेशान रहा करती थी हालांकि परिजनों के द्वारा उनकी परेशानी को देखते हुए उनके काम में सहायता किया जा रहा था.लेकिन परीजनो का आरोप है कि सुपरवाइजर के द्वारा उन्हें देर रात तक कार्य करने के लिए परेशान किया जाता था जिसके कारण वह डिप्रेशन में थी और इसी को लेकर शुक्रवार की शाम वह अपने घर से अचानक गायब हो गई जिसके बाद परिजनों द्वारा उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया.जिसके बाद परिजनों की ओर से महिला शिक्षिका के घर से गायब होने की लिखित सूचना काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस को दिया गया. वही आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी इसी बीच मिठनपुरा थाने की पुलिस को थाना क्षेत्र के सातपुरा रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव बरामद किया गया वही शव मिलने की सूचना के बाद शिक्षिका के परिजन मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे और कपड़े से शिक्षिका के शव की पहचान की. पूरे मामले को लेकर सीटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि गायक महिला शिक्षिका आशा मिंज का डेड बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिला इसके बाद परिजनों का बयान आने के बाद बयान के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी और जहां तक डिप्रेशन की बात है उस बिंदु पर भी जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. बाइट - कोटा किरण कुमार, सीटी एसपी बाइट - सरूण,परिजन बाइट - अजय मिंज,परिजन *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 01, 2025 12:17:05
Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug:- द ऑपरेशन व्हील चेयर इज़ बैक एंकर:- कुशीनगर में स्कूल कॉलेज के छात्राओं से छेड़खानी करने वाले शोहदों की अब खैर नहीं... पुलिस ने ऐसे मनचलों को सबक सिखाने के लिए फिर से ऑपरेशन व्हील चेयर की शुरुवात कर दी है..पिछले साल सितंबर के महीनों में चर्चाओं में ऑपरेशन व्हील चेयर फिर इसी साल सितंबर में ठीक 12 महीने बाद वापस लौटा उसी खौफ और दहशत के साथ जो अपराधी को अपराध करने से पहले सोचने पर मजबूर करता हैं कि अपराध किया तो उसका अंजाम ऑपरेशन व्हील चेयर होगा..उस वक्त भी कुशीनगर पुलिस ने ऑपरेशन व्हील चेयर की शुरुवात बेटियों के ऊपर निगाह रखने वाले शोहदों का सबक सिखाने के लिए किया था..ठीक इस बार भी ऑपरेशन व्हील चेयर के तहत यह शुरुआत ऐसे दो शोहदों को व्हीलचेयर पर परेड कराकर शुरू की गई हैं..जिसका समाज को ये संदेश साफ है कि बेटियों की इज्ज़त से खेलने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा... देखें रिपोर्ट। विओ:- ये तस्वीरें कुशीनगर की हैं... जहां पुलिस ने छात्राओं से छेड़खानी करने वाले दो शोहदों की खुलेआम परेड कराई हैं...असलम और जुल्फिकार नाम के इन बदमाशों को पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था...कभी कॉलेज के बाहर खड़े होकर छात्राओं से अश्लील छींटाकसी करने वाले ये शोहदे... अब पुलिस के सामने व्हीलचेयर पर बैठकर कान पकड़ कर माफी मांगते नजर आए हैं..पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये आरोपी सिर्फ छेड़खानी ही नहीं करते थे, बल्कि लव जिहाद जैसी घटनाओं में भी शामिल थे...हाथ में कलावा बांधकर ये अपनी पहचान छुपाते और छात्राओं को फँसाने की कोशिश करते..रामकोला, कसया, नौरंगिया और खड्डा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में असलम और जुल्फिकार को धर दबोचा गया... इनके पास से अवैध तमंचा, पांच कारतूस, बिना नंबर की बाइक बरामद किया गया..कुशीनगर पुलिस अब ऐसे अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है... बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा...कुशीनगर पुलिस का ऑपरेशन व्हील चेयर अब फिर चर्चा का विषय बन चुका है... और इन शोहदों की ये परेड आने वाले दिनों में उन सभी के लिए सबक है... जो बेटियों की इज्ज़त से खेलने की कोशिश करते हैं... विओ:- योगी ने यूपी को माफिया मुक्त करने की कसम खाई है.जिसका मैसेज क्लियर है - 'बड़े से बड़ा दुर्दांत अपराधी हो या दो टके का चिरकुट गुंडा सबको सजा मिलेगी'. फंडा ये कि लोकल लेवल पर ही गुंडई खत्म कर दें, और उसके बाद अपराध की दुनिया आगे दाखिले होने अपने आप बंद हो जाएंगे. ऐसे में जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए कुशीनगर पुलिस फुल स्पीड में ऑपरेशन व्हीलचेयर की दुबारा शुरू कर चुकी हैं। बाइट:- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर पीटीसी- प्रमोद कुमार,ज़ी मीडिया,कुशीनगर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top