Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182143
डोडा पुलिस ने आतंक समर्थकों के विरुद्ध सप्ताहभर की ताबड़तोड़ छापेमारी तेज की
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 15, 2025 09:31:51
Doda,
Doda Police is continuing its extensive crackdown against Over Ground Workers, sympathizers, and associates of surrendered, released, and killed terrorists across the district. The anti-terror operation has further intensified following the Delhi car blast and its suspected links with Kashmir Valley. This district-wide operation aims to completely dismantle the terror support network and strengthen preventive policing measures. Under the close supervision of SSP Doda Sandeep Mehta (JKPS), police teams conducted searches at multiple locations. During the operations, the antecedents of individuals previously linked with terror activities, JKNOPs, and those under surveillance were thoroughly verified. A major part of the drive also focused on SIM card vendors, ensuring strict compliance with KYC norms and preventing any misuse of communication systems by anti-national elements. Sources said several persons have been booked under preventive sections of law for suspicious activities and for their potential involvement in supporting terror elements. Police have issued a stern warning that anyone found providing shelter, support, or logistical assistance to active or former terrorists will face stringent legal action. Officials added that the operation reflects the unwavering commitment of Doda Police to maintain peace and ensure that no terror ecosystem revives in any form. Doda Police has appealed to the public to extend cooperation and report any suspicious movement or activity at the nearest Police Station or on dedicated helpline numbers. The identity of informers, officials said, will be strictly kept confidential.
77
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDeepesh Kumar
Nov 15, 2025 11:24:06
Noida, Uttar Pradesh:अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बिहार के चुनाव को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि यह जीत बीजेपी की जीत नहीं है यह एवं का दुरुपयोग है उन्होंने कहा जिस तरीके से चुनाव के दौरान जनता भाजपा के कैंडिडेट और प्रचारकों को दौड़ा रही थी उससे साफ लग रहा था कि भाजपा का यहां कोई जन आधार नहीं है बावजूद इसके भाजपा ने जिस तरीके से बिहार के विधानसभा चुनाव मैं जीत हासिल की है वह लोकतंत्र की हत्या है उन्होंने मनुवादी विचारधारा को लेकर भी भाजपा के लोगों पर जमकर निशाना सदा सीजी पर जूता फेंकने वाले की गिरफ्तारी न किए जाने और संविधान बदलने की मनसा पर सवाल खड़े किए हैं
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Nov 15, 2025 11:23:58
Agra, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसीस काफी सतर्क हैं। और ब्लास्ट से जुड़े हर दहशतगर्द की कुंडली खंगालने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में आगरा पुलिस ने एक नया अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत मस्जिदों में ठहरने वाली जमातों की पूरी डिटेल्स के साथ वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। आगरा में मंटोला इलायची की रमजानी मस्जिद में ठहरी जमात को थाना मंटोला पुलिस ने वेरिफिकेशन के लिए थाने बुलाया इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया और मुस्लिम समाज के तमाम लोग थाने पर पहुंच गए। पुलिस ने वेरिफिकेशन के जमात में शामिल सभी लोगों को छोड़ दिया पुलिस के आलाअधिकारी लगातार मस्जिदों में ठहरने वाली जमातों पर नजर बनाए हुए हैं। क्योंकि उनको अंदेशा है कि इन्हीं जमातों में दहशतगर्द नेटवर्क से जुड़े लोग भी शामिल हो सकते हैं। वही मुस्लिम समाज के लोग पुलिस की कार्यवाही से नाखुश नजर आ रहे हैं और वह कह रहे हैं की जमात के लोग सिर्फ धार्मिक कार्यों के लिए मस्जिदों में आते हैं।
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Nov 15, 2025 11:23:22
Sheopur, Madhya Pradesh:श्योपुर में जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। घटना के बाद पुलिस पर सवाल खड़े हुए हैं। लोगों में पुलिस कार्यप्रणाली पर गुस्सा देखा गया है। बड़ी संख्या में राजपुर समाज के लोग आक्रोश व्यक्त करते हुए मौके पर पहुंचे। दबाव बढ़ते हुए आरोपों के बीच दुर्गापुरी चौकी प्रभारी रामनरेश कंसाना को लाइन अटैच कर दिया गया है। हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले में सभी हत्या के आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग उठाई गई। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है, परिजनों ने चौकी प्रभारी सहित पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 15, 2025 11:23:10
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के इमलीखेड़ा गांव की एक प्रसूता महिला की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया। प्रशासन ने तीन डॉक्टरों की टीम ने मिलकर प्रसूता के शव ka पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही आदिवासी संगठन आक्रोशित है और तत्काल दोषी डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, महिला सोमती की सात दिन पहले सामान्य डिलेवरी हुई थी, लेकिन कल अचानक सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे फिर जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों का कहना है कि सुबह 6 बजे से लेकर शाम तक महिला का ठीक से इलाज नहीं किया गया। हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती तो किया गया, लेकिन डॉक्टर वहां से चली गईं। आरोप यह भी है कि महिला की मौत के बाद डॉक्टर ने उसकी निरक्षर सास से खाली कागज़ पर अंगूठा लगवा लिया। इस दर्दनाक घटना के बाद सात दिन की मासूम नवजात को गोद में लेकर दादी विलाप करती रही, जबकि मृतका के पति और परिजनों को मौत का कारण तक नहीं बताया गया। यही नहीं, उन्हें मीडिया से बात करने से भी रोका गया। बताया जा रहा है कि जिस महिला डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं, वह पहले भी अवैध वसूली और लापरवाही जैसे कई आरोपों का सामना कर चुकी हैं।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 15, 2025 11:22:34
Churu, Rajasthan:चूरू नगर परिषद प्रदेश की वो नगर परिषद जिसने नवाचारों के दम पर बनाई चूरू की प्रदेश में एक अलग पहचान. राज्य सरकार के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुशाशन के संदेश पहुचाने की कड़ी में चूरू 311 एप लॉन्च किया गया जहाँ अब एक क्लिक में चूरू शहर और उसकी ऐतिहासिक हवेलियों की जानकारी मिलेगी.सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाने पर ऑनलाइन कटेंगे अब चालान, अब ऑनलाइन प्रोपर्टी टेक्स जमा व ट्रेड लाइसेंस हेतु शहरवासी आवेदन कर सकता है शहर में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए शहर में लॉ लेवल एरिया में जल भराव वाले स्थानों पर रिचार्ज वेल का निर्माण करवाया ,जिसका नतीजा यह रहा कि मानसून सीजन में 15 मिलियन लीटर जल भू- गर्भ में रिचार्ज हुआ.चूरू नगर परिषद के नवाचारों की श्रंखला में पब्लिक पार्क लाइब्रेरी की स्थापना,हैरिटेज वॉक 2.0,वेस्ट टू वंडर पार्क,वाल पेंटिंग प्रतियोगिता, मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र RRR की स्थापना जहाँ सक्षम लोगो द्वारा अनुपयोगी सामान को दान कर जरूरतमन्द लोगो द्वारा उपयोगी सामान को केंद्र से प्राप्त कर रहे हैं
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 15, 2025 11:22:24
Palwal, Haryana:पलवल में 19 तारीख को कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन. बिहार में भाजपा की प्रचंड जीत और कांग्रेस की हार को देखते हुए कांग्रेस ने वोट चोर गाडी छोड़ के नारे के साथ सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है. पलवल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस नेताओं ने इस कार्यक्रम की पुष्टि की. विधायक आफताब अहमद ने बताया कि वोट चोर गाड़ी छोड़ अभियान के तहत सभी जिला क्वार्टर पर प्रदर्शन और जनसभाएं होंगी और 19 तारीख को ज्ञापन दिया जाएगा. बिहार चुनाव के परिणामों के आकलन के साथ यह कहा गया कि ईवीएम मशीन मैनिपुलेशन और वोटर लिस्ट के एडिशन आदि मुद्दे उठेंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि 19 तारीख को पलवल में विशाल प्रदर्शन होगा. भाजपा पर आरोप है कि सत्ता मशीनरी के जरिये षड्यंत्र रचा गया. लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस सतत संघर्ष करेगी. पूर्व मंत्री करण दलाल ने कहा कि भाजपा के लुटेरों ने हरियाणा और बिहार को लूटा.
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Nov 15, 2025 11:21:29
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 15, 2025 11:21:19
Jaunpur, Uttar Pradesh:शाहगंज पुलिस ने स्कूली बच्चों संग निकाली बाइक रैली, दी यातायात नियमों की अहम जानकारी जौनपुर यातायात माह नवंबर के अंतर्गत शाहगंज पुलिस द्वारा कस्बा शाहगंज में स्कूली बच्चों के साथ रूट मार्च एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के नेतृत्व में आयोजित हुआ। पुलिस टीम एवं सनराइज स्कूल मजडीहा, शाहगंज के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर आम जनता को यातायात.rules के प्रति जागरूक किया। इस दौरान लोगों से बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन न चलाने, शराब के नशे में ड्राइविंग से बचने तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न सौंपने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर वाहन जप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी गई और आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 15, 2025 11:20:57
Tonk, Rajasthan:देवली टोंक देवली में सीआईएसएफ के 59वें बैच की पासिंग आउट परेड, 1702 नए कांस्टेबल देश सेवा को तैयार देवली (टोंक)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र देवली में शनिवार को कांस्टेबल/जीडी बेसिक कोर्स के 59वें बैच की भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। परेड में कुल 1702 रिक्रूट ने कठोर प्रशिक्षण पूरा कर अनुशासित एवं सक्षम कांस्टेबल के रूप में सीआईएसएफ मे रूप से प्रवेश किया। परेड का निरीक्षण अभिषेक गोयल, आईपीएस, आईजी/पश्चिम खंड, सीआईएसएफ ने किया। उनके आगमन पर डीआईजी/प्राचार्य नरेंद्र देव आनंद ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि को परेड द्वारा सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ने रिक्रूटों के उत्कृष्ट अभ्यास प्रदर्शन, अनुशासन, निष्ठा और देश सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने प्रशिक्षकों की भी प्रशंसा की, जिन्होंने निरंतर मेहनत से युवा रंगरूटों को सक्षम सुरक्षा पेशेवर के रूप में तैयार किया। प्रशिक्षण अवधि के दौरान रिक्रूटों को हथियार संचालन, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, कानून, आंतरिक सुरक्षा, औद्योगिक सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, आपदा प्रबंधन सहित कई महत्वपूर्ण मॉड्यूल में व्यापक प्रशिक्षण दिया गया। ड्रिल, फायरिंग, शारीरिक क्षमता और इनडोर विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूटों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने नव-नियुक्त कांस्टेबलों से सीआईएसएफ के आदर्श वाक्य "सुरक्षा और संरक्षण" को सदैव बनाए रखने तथा देशभर में विभिन्न इकाइयों में नियुक्ति के दौरान समर्पण, व्यावसायिकता और साहस के साथ दायित्व निभाने का आह्वान किया। आयोजन में परेड का आकर्षक प्रदर्शन, करव-मेगा, तथा रिफ्लेक्स शूटिंग की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रही। कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रशिक्षकों तथा रंगरूटों के परिवारजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे और अपने युवा बेटों को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रहरी के रूप में तैयार होते देख गर्व से भावुक हुए。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top