Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001
कपासन में दीवान शाह का उर्स: प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर उठाए कदम!
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 30, 2025 08:02:16
Chittorgarh, Rajasthan
#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में दीवान शाह के सालाना उर्स को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। उपखंड अधिकारी राजीव सुवालका की अध्यक्षता में शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक हरजीराम यादव, तहसीलदार नासिर मिर्जा, थाना अधिकारी रतन सिंह सहित दरगाह कमेटी और हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उर्स के दौरान पार्किंग, बेरिकेडिंग, सुरक्षा, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सभी पक्षों ने मिल-जुलकर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सफल बनाने का संकल्प दोहराया।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Jul 31, 2025 04:01:47
Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 31/7/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली में दो ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित हो गए हैं जिसमे ग्राम सभा जैशाल और ग्राम सभा बेमरू के ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुए है ।
0
Report
NKNished Kumar
Jul 31, 2025 04:01:34
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन दिल्ली राजधानी पटना में हुए जल जमाव को लेकर सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में बड़ा बयान दिया और कहा 2019 के बाद पहली बार पटना डूब गया , पटना के हर घर में पानी और नेता कुंभकरण की नींद में सोए हुए है …आरा के शाहपुर में पाँच गांव कट गए ,कोई सुनने और देखने वाला नहीं है …..पटना को लूटने में सबसे बड़ी भूमिका सरकार के मंत्रियों की है ….. बाइट : पप्पू यादव , सांसद, पूर्णिया
0
Report
PSPrabhanjan Singh
Jul 31, 2025 04:01:29
Masaurhi, Bihar:
Slug  snake Name...Prabhanjan kumar singh Location..Masaurhi सांपों की तस्करी करते पांच लोग गिरफ्तार उनके पास से 30 जहरीले सांप बरामद।    ।।मसौढ़ी ।। पटना के बाकरचक गांव से सांपों की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। करवाई पर्यावरण और वन विभाग द्वारा की गई। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कुछ लोग सांपों की तस्करी में संलिप्त है। सूचना पर टीम के लोग बाकरचक गांव पहुंचे। जहां आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 30 जहरीले सांप बरामद हुए। टीम में मौजूद पदाधिकारी ने बताया गिरफ्तार सभी आरोपी सांपों के तस्करी में संलिप्त पाए गए। मामले में गौरीचक थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।  बाइट प्रेम कुमार पदाधिकारी पर्यावरण एवं वन विभाग पटना
0
Report
SPSohan Pramanik
Jul 31, 2025 04:01:22
Pakur, Jharkhand:
सलग - नीति आयोग  / 31 JULY एरिया - पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फ़ॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--झारखंड के पाकुड़ जिले में नीति आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे संपूर्णता अभियान की सफलता पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ...रविन्द्र भवन में हुए इस कार्यक्रम में जिले को आकांक्षी जिलों की सूची में कई मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया...नीति आयोग के आकांक्षी जिले में सुमार पाकुड़ के फ्रंट लाइन वर्कर ओर अधिकारियों को सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया...सम्पुर्णता अभियान के तहत आयोजित सम्मान समारोह का उदघाटन डीसी मनीष कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया... शहर के रविंद्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 6 प्रखंडो के बेहतर काम करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर, अधिकारी आदि मौजूद रहे...अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया...जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, आधारभूत संरचना, आजीविका और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति के लिए कई अधिकारियों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया... सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीसी मनीष कुमार ने कहा कि सीमित संसाधनो का बेहतर इस्तेमाल करते हुए असीमित परिणाम हासिल करने के लिए सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा...डीसी ने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर पंचायतो में बेहतर काम करेंगे तो परिणाम भी अच्छा मिलेगा...सम्मान समारोह में डीसी द्वारा सम्पुर्णता अभियान की उपलब्धियों को भी रखा और सरकार के निर्धारित पैरामीटरो के मापदंडो के मुताबिक काम करते हुए जिले को विकसित बनाने को लेकर अपने अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करने होंगे...कहा कि लोगो की उम्मीदे पूरी करने के लिए, कार्य का परिणाम हासिल करने के लिए सकारात्मक सोच और पहल करनी होगी...उन्होने कहा कि जिले के बेहतरी के लिए निरंतरता बनाये रखना होगा...उन्होने स्वास्थ, शिक्षा, स्वच्छता आदि मामलो में जिले में किये गये कार्यों की सराहना की और फ्रंट लाइन वर्कर और मौजूद अधिकारियों से कार्य की निरंतरता को बरकरार रखने की अपील की... बाइट -1-मनीष कुमार, डीसी, पाकुड़
0
Report
Jul 31, 2025 04:01:16
Uttar Pradesh:
आंवला बरेली: आंवला के गांव कंथ्री के निकट अज्ञात लोगों ने बाइक सवार दंपति को रोक कर लूटपाट की व महिला के साथ धार दार हथियार से मारपीट की जिसमें इलाज को ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई
0
Report
SPSohan Pramanik
Jul 31, 2025 04:01:08
Pakur, Jharkhand:
सलग - डेडबॉडी  / 31 JULY एरिया - पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फ़ॉर्मेट - VST एंकर इंट्रो--पाकुड़ में बंद पड़े खदान से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है... घटना हिरणपुर थाना क्षेत्र माहरो स्थित बंद पत्थर खदान की है...जहाँ महारो मे एक बंद पड़े खदान के गहरे पानी मे एक अज्ञात शव मिलने से इलाके मे सनसनी फ़ैल गयीं है... हालांकि मामले की सूचना पुलिस को दी गई है...पुलिस मामले की हरेक ऐगल से जाँच कर रही है...वही मिली सूचना पर हिरनपुर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर अज्ञात शव को पानी से बाहर निकाला...इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है...उधर पुलिस बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त मे लगी है...फिलहाल पुलिस पुरे मामले की छानबीन मे जुट गई है...ग्रामीणों के अनुसार यह पत्थर खदान वर्षो से बंद है... बरामद शव से काफी बदबू आ रही है...
0
Report
RKRaj Kishore
Jul 31, 2025 04:00:58
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-ACCIDENT _W.T DATE:-31.07.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। जमुई-लखीसराय राजकीय मार्ग पर जमुई जिला अंतर्गत मंझवे गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई।सभी छात्र कॉलेज से छुट्टी के बाद सीएनजी ऑटो से ट्रेन पकड़ने के लिए लखीसराय स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान सरोज कुमार (पुत्र संदीप पंडित, ग्राम खरिहारी, जिला समस्तीपुर), पंकज कुमार (पुत्र रविशंकर साह, ग्राम राय कंठपुर, थाना उजियारपुर, समस्तीपुर) और साहिल कुमार (पुत्र सतीश कुमार, ग्राम गौरी, थाना चंडी, जिला नालंदा) के रूप में हुई है।तीनों छात्र पढ़ाई के सिलसिले में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटनास्थल का जायजा लिया हमारे जी मीडिया संवाददाता राज किशोर मधुकर ने.... बाइट- सतीश सुमन, एसडीएम, जमुई।
0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Jul 31, 2025 04:00:18
Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जहाँ मामूली से एक जमीनी विवाद ने बड़ा बवाल का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच सड़क पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट हुई। मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वी/ओ - ये तस्वीरें हैं श्रावस्ती जिले के गिरन्ट थाना क्षेत्र के बघमरी गांव की, जहाँ जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों ओर से ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। सड़क पर ही खूनखराबा मच गया। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंगों ने बीच सड़क पर खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर दबंगों को कानून का खौफ क्यों नहीं? बाइट - घायल युवक
0
Report
VKVINOD KANDPAL
Jul 31, 2025 03:50:13
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : हल्द्वानी के एच एन इंटर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है, शुरुआती दौर में गौलापार चोरगलिया क्षेत्र से मतगणना की शुरुआत हो रही है, थोड़ी देर बाद ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे, जबकि जिला पंचायत सदस्य के नतीजे आने में समय लगेगा। हल्द्वानी विकासखंड में 8 राउंड की काउंटिंग होनी है जिसमें 28 टेबल लगाई गई है और प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कार्मिक और एक सुपरवाइजर की ड्यूटी तैनात की गई है। एडीएम विवेक राय का कहना है कि जिले के सभी आठों ब्लॉक में मतगणना शुरू हो चुकी है, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए सभी प्रत्याशियों के एजेंट के समक्ष स्ट्रांग रूम की सील खोली गई है और मतपेटियों को काउंटर पर रखकर मतगणना शुरू कर दी गई है। हल्द्वानी ब्लॉक के 55 ग्रामसभाओ में प्रधान पद के 176 प्रत्याशी, जबकि BDC मेंबर के लिये 38 पदों पर 134 उम्मीदवार, वार्ड मेंबर के 16 पदों पर 33, जिला पंचायत की 4 सीटों पर 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, बाइट : विवेक राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
0
Report
PPPraveen Pandey
Jul 31, 2025 03:50:03
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ 20 माह के बच्चे की किडनेपिंग के मामले वांछित चल रहे आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़ आरोपी बदमाश वैभव व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपी को देख पुलिस ने दौड़ाया तभी आरोपी ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में लगी गोली घायल बदमाश वैभव को अस्पताल में कराया गया भर्ती आरोपी पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे है दर्ज पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस और एक बाइक किया बरामद कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला बाइट-आशुतोष कुमार-ACP कोतवाली
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 31, 2025 03:49:44
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_CHOR_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : सालमगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : 6 दिन पहले हुई घोड़ी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने 6 दिन पहले हुई घोड़ी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने इसकी निशानदेही पर चोरी की गई घोड़ी बरामद की है। सालमगढ़ थाना अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बीती 24 जुलाई को सालमगढ़ निवासी कालूसिंह राजपूत ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि उसके घर की पड़साल में उसकी सफेद रंग की घोड़ी बंधी हुई थी,बीती रात कोई अज्ञात व्यक्ति उसे चुरा कर ले गया है।इस पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिरो की मदद से अरनोद के रामनगर निवासी कांतिलाल मीणा को गिरफ्तार किया जिसने घोड़ी चोरी की वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने उसकी निशानदेह पर चोरी की गई घोड़ी बरामद कर ली है।
1
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 31, 2025 03:49:16
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_CHORI_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : धरियावद में 2 दिन पहले मंदिरों,दरगाह और किराना दुकान में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के धरियावद में 2 दिन पहले मंदिरों,दरगाह और किराना दुकान में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी है और यहां पर लंबे समय से मजदूरी करता है, पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। धरियावद थाना अधिकारी कमलचंद मीना ने बताया कि दो दिन पहले धरियावद निवासी हिमांशु मेहता ने प्रकरण दर्ज करवाया कि जैन श्वेतांबर मंदिर के प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति दान पत्र की राशि चुरा कर ले गया है,जांच के दौरान सामने आया कि इसी रात रघुनाथ मंदिर,एक दरगाह,एक किराना दुकान सहित कुछ स्थानों पर चोरी की वारदात हुई है। इस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही कुछ मजदूरों से भी पूछताछ की जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी अकबर शेख ने चोरी की इन वारदातों को अंजाम दिया है।इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
1
Report
BSBIRENDRA SINHA
Jul 31, 2025 03:49:05
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-31-7-25 Slug-Sarbni mela Anchor-विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज 21वा दिन है जो 11जुलाई से शुरु हुआ है और 9अगस्त को समापन होगा। शिवभक्तो की भीड़ काफी बढ़ी है ।देश के कोने कोने से पहुंच रहे हैं शिवभक्त ।कांवरिया पथ मैं बोलबम का नारा गुंज रहा है। बांका जिला प्रशासन शिवभक्तो के सेवा मैं लगे हैं। Vo-कांवरिया  शिवभक्त कांवरिया पथ पर सरकार की की व्श काफी खुश नजर आ रहे हैं। -बतादु कि सुलतानगंज से देवघर तक 105किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ है जो 55किलोमीटर बांका जिले पडता है जो 25 सरकारी धमशाला है एव सैकडो सेवा शिविर लगा  है ।जो कांवरिया वंधु को हरेक सुविधाएं उपल्वध करा रहे है ठहरने  पेयजल ,शौचालय दवाई आदि का व्यस्था  दी जाती है । मेले में साफ सफाई पर जायदा ध्यान देना है। स्वच्छता के लिए सफाई कर्मी 24घंटे लगे रहते हैं ।  कांवरिया पथ में कुल 20 स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं।स्वाथ्य केंद्रों पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है।  सभी एंबुलेंस भ्रमणशील रहते है।  वहीं पूरा कांवरिया पथ पर रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था है। 24 घंटे पथ में बिजली दी जा रही है। Vo -मुख्य रुप से जिलान नियंत्रण कक्ष कटोरिया मैं बनाया गया है जहां 24 घंटे  प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी का रहते हैं।। ड्यूटी से गायब पाए जाने पर कार्रवाही होगी। तैनात मजिस्ट्रेट एवं सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष अपने- अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते है। बताया गया कि जाम से निपटने को लेकर 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें कांवरिया वाहनों को लगाया जाता है। इसके अलावा रविवार एवं सोमवार को भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।डाक बम को परची अबरखा में पहला एवं दूसरा पास हड़खार में दी जाती है। साथ ही फर्जी डाक बम पर भी नजर रखी जाएगी।  Vo - सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 20 जगहों पर अस्थाई थाना बनाया गया है। बताया कि मेले के दौरान ट्रैफिक को क्लीयर रखना है। बसों के छतों पर सवारी नहीं करने देने एवं ऐसे वाहन चालक पर कार्रवाही करने की बात कही। वहीं इसके अलावा चोरी, शीशा कटिंग गिरोह, नशा खुरानी गिरोह सहित अन्य असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों को दिए। घुड़सवार दल को जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में भ्रमणशील रहते हैं।। वहीं दुर्घटना प्रबल जगहों पर कांवरियों को जाने से रोका जाएगा। साथ ही ऐसे जगहों पर रील्स बनाने पर भी मनाही होगी। मेले के दौरान कांवरिया पथ के सभी दुकानों का निबंधन कराना व रेट चार्ट अनिवार्य होगा। दुकानों में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे डस्टबीन, बाल्टी में बालू या अग्नि रोधक यंत्र, रेट चार्ट आदि व्यवस्था रहेगी।इसको लेकर भारी संख्या मे महिला और पुरुष कर्मी एवं मजिस्ट्रेट पुलिस कर्मी लगे हैं शिवभक्गतो की सेवा मैं  Byite-Kawariya Byite-Police Adikari Report-Birendra banka    
2
Report
KCKumar Chandan
Jul 31, 2025 03:48:58
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slag ZBJ_RNC_VS_Radha_R मानसून सत्र के शुरु होने से पहले झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया दुखद है कि बजट सत्र में शून्यकाल में 391 प्रश्न आए, चार महीने बीत जाने पर भी मात्र 31 उत्तर ही प्राप्त हुए हैं आश्वासन समिति में 1371 आश्वासन लंबित पड़े हुए हैं , निवेदन समिति में 135 निवेदन आए महज 9 का उत्तर प्राप्त हुआ है । 5 ध्यानाकर्षण का उत्तर अब तक विधानसभा सचिवालय को नहीं मिला है। ये अत्यंत दुख की बात है , सैकड़ों की संख्या में उत्तर लंबित हो तो ये कार्यपालिका की शिथिलता है ।ग़रिमा बनानी है तो कार्यपालिका का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है बाइट ...राधाकृष्ण किशोर, संसदीय कार्यमंत्री, झारखंड
3
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 31, 2025 03:48:54
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro ,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो के बेरमो के कथारा वाशरी में डेढ़ माह से धू धू कर जल रहा है कोयला। कोयला स्टॉक में लगी आग के कारण करोड़ों के राजस्व में हो रहा है छती। लगभग चार लाख टन कोयले का स्टॉक जलकर हो रहा है खाक। टैंकर खराब होने की बात कह रहे है अधिकारी। स्थानीय वाशरी प्रबंधक के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक मूकदर्शक बना हुआ है। बताते चले कि पिछले डेढ़ माह से बेरमो के सीसीएल कथारा वाशरी के कोयला स्टॉक में आग लगी हुई है और सीसीएल कथारा वाशरी प्रबंधन द्वारा कोयला स्टॉक में लगी आग को बुझाने की प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है। करोड़ों का कोयला धू धू कर जल रहा है जो सरकारी राजस्व की छती है। कोयला स्टॉक में लगी आग की ये तस्वीरें सांफ बंया कर रही है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सीसीएल कथारा वाशरी कोयला स्टॉक का हाल क्या है,आग की लपटें साफ देखा जा रहा है।और कोयला स्टॉक के पास से उठ रही धूंआ पूरे क्षेत्र को धूंआ धूंआ कर दी है। हालांकि इस मामले पर कथारा वाशरी प्रबंधन कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे हैं। लेकिन आग व धूंआ सीसीएल प्रबंधन की उपेक्षा नीति को साफ बंया कर रही।अब सवाल आखिर कब सीसीएल कथारा वाशरी प्रबंधन कोयला स्टॉक में लगी आग पर पूर्ण रूप काबू पायेगा।या फिर इस तरह ही कोयला स्टॉक में लगी आग जलती रहेगी ये बड़ा सवाल है।
1
Report
Advertisement
Back to top