Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ में जिला कलक्टर की समीक्षा बैठक: योजनाओं पर चर्चा का बड़ा खुलासा!

HUHITESH UPADHYAY
Jul 16, 2025 11:37:21
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 1607ZRJ_PRTP_MEETING_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन, हरियालो राजस्थान, बिजली आपूर्ति, मौसमी बीमारियों पर हुई चर्चा एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला परिषद सीईओ पर्वत सिंह चुंडावत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं , योजनाओं एवं विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निक्षय पोर्टल, एंटीलार्वा गतिविधि, हरियालो राजस्थान, जल भराव, सिकल सेल एनीमिया, शुद्ध आहार मिलावट पर वार सहित अन्य योजनाओं के बारे में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के बारे में जनजागरुकता गतिविधियां आयोजित कर आमजन को योजना के लाभों से अवगत करवाए, ताकि अधिकाधिक लोग योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने बिजली विभाग से विद्युत आपूर्ति पर चर्चा करते हुए कहा कि आमजन के हितार्थ कार्य करें और हेल्पलाइन पर आने वाले कॉल रिसीव करें और नियमानुसार उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टी आर आमेटा से जानकारी ली। उन्होंने ब्लॉकवार वस्तुस्थिति के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि जिन बिंदुओं पर अपेक्षानुरूप प्रगति नहीं हुई है उन पर ध्यान देकर नियमानुसार कार्य किया जाए। जिला कलेक्टर ने मानसून के मद्देनजर स्पष्ट निर्देश दिए कि छात्रावास, पुराने भवन सहित अन्य जर्जर भवनों को चिन्हित किया जाए और निर्देशानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कारण से आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सहित फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए नगर परिषद आयुक्त से कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं पर विशेष ध्यान दें और सभी अधिकारी आमजन को पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक अपने राजकीय दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्ण एवं निष्ठापूर्ण ढंग से करें।
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top