Back
बच्चों के विवाद ने ले ली बुजुर्ग की जान, त्रिशूल से हत्या की सनसनी!
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 03, 2025 12:02:20
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में दो बच्चों के मामूली विवाद से नाराज दबंगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को त्रिशूल से आंख में गोद गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस हत्या से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर और जमकर हंगामा किया। साथ ही साथ आरोपी को पकड़ कर पुलिस ले जा रहा था तभी लोगों ने पुलिस की गाड़ी से खींचकर आरोपी को जमकर पिटाई कर दी और पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया। वहीं उग्र भीड़ ने पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की जमकर किया। बताया जा रहा है कि पुलिस जब अपराधी को पकड़ा था। कभी पुलिस के हिरासत से भाग गया था। वही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी टुनटुन सदा को फिर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अपने साथ आरोपी टुनटुन सदा को ले जा रहा था तभी लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा शुरू कर दिया और साथ ही साथ आरोपी टुनटुन सदा को जमकर पिटाई कर दी बीच बचाव करने के लिए पुलिस आए तो पुलिस पर भी लोगों ने टूट पड़ा। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से उग्रवीर पुलिस के सामने ही आरोपी की पिटाई कर रहे हैं और गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं। इस हत्या में शामिल दो आरोपी मौके से फरार है। फिलहाल इस घटना के बाद अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आपको बता चले कि घटना बखरी थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान में अपराधियों ने सोया अवस्था में त्रिशूल से हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। इस हत्या से नाराज लोगों ने बकरी बाजार को जाम कर दिया और जमकर पुलिस प्रशासन खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने बताया है की हत्या करने के बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन आरोपी फरार हो गया था। फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इस हत्या से नाराज लोगों ने आरोपी टुनटुन सदा को जमकर पिटाई कर दी। मृतक व्यक्ति की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के बखरी वार्ड नंबर 23 के रहने वाले स्वर्गीय राम सुंदर राय का पुत्र इंद्रदेव राय के रूप में की गई है।इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि 10 दिन पहले दो बच्चे के बीच विवाद हुआ था। उन्होंने बताया है कि मृतक के भतीजा अमित कुमार के साथ आरोपी टुनटुन सदा के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। तभी उसकी इस बात को लेकर टुनटुन राय को डांट फटकार लगाया था। उसे समय भी आरोपी टुनटुन सदा के द्वारा इंद्रदेव राय के ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। उन्होंने बताया कि उसे समय किसी तरह मामला को शांत कराया। जब बीती रात इंद्रदेव राय अपने डेरा पर अकेले सोया हुआ था। तभी आरोपी और तीन अपराधी मिलकर इंद्रदेव राय सोए अवस्था में ही त्रिशूल से आंख पर हमला कर हत्या कर दिया। उन्होंने बताया है कि वहां पर बाबा स्थान है इस बाबा स्थान में त्रिशूल गड़ा हुआ था। त्रिशूल उखाड़ कर आंख पर हमला कर निर्गुण तरीके से सोया अवस्था में ही इंद्रदेव राय की हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।वहीं मौत की खबर लगते ही गांव में काफी तनावपूर्ण स्थिति बन गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर बखरी थाने की पुलिस पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि इस घटना के बाद आरोपी टुनटुन सदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अपराधी और फरार है।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement