Back
क्या जीतू पटवारी ने बीजेपी की नाकामी को उजागर किया?
DDDeepak Dwivedi
Jul 31, 2025 06:49:20
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल
*पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की पीसी*
दो दिन पहले राहुल गांधी संसद में देश की जनता के सवालों को पब्लिक डोमेन में लाए थे
जब 26 लोगों की हत्या की गई थी तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि अकल्पनीय सजा होगी
प्रधानमंत्री ने संसद में चिल्ला चिल्ला कर कहा, Pok लेकर रहेंगे
देश की गरिमा पर सवाल उठाता है ये कहने पर कि युद्ध मैने रुकवाया
रक्षा मंत्री ने कहा हमारा उद्देश्य नहीं था POK लेने का प्रयास करें
भाजपा देश को गुमराह करती है, युद्ध हुआ था विदेश नीति फैल हुई
आसपास के पड़ोसी देश ने हमारा समर्थन उस वक्त नहीं किया
ये विदेश मंत्री पर सवाल खड़ा करता है
कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता जान देने के लिए तैयार है
*प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बोले जीतू*
प्रदेश में पहले 8 अब 20 - 21 बलात्कार रोज हो रहें है
ये गृहमंत्री का आईना है, प्रतिदिन 9 छोटे बच्चों के साथ भी दुष्कर्म होता है
दलित आदिवासी बहनों के साथ गलत काम होता है
इसके पीछे बीजेपी के ही नेता है
नशा ड्रग्स वाले सब बीजेपी के नेता के साथ खड़े दिखे
जिसका घर तोड़ने की बात कही जा रही है
पंजाब से ज्यादा मध्य प्रदेश के हाल ड्रग्स को लेकर खराब हो गए हैं
शराब की बिक्री डेढ़ हो गई, प्रदेश का युवा नशे का आदि हो गया है
नशायुक्त किया आपकी सरकार ने
इसीलिए कानून व्यवस्था की ये हालात है
सरकार का फेल्यर नहीं कानून व्यवस्था के प्रति बदनियती है
*प्रदेश में तबादला नीति को लेकर बोले जीतू*
377 IAS 42 प्रतिनियुक्ति 338 में से 275 के तबादले बार बार हो रहे है
संजय शुक्ला का बार बार ट्रांसफर कर रहे
सुखबीर सिंह उमाकांत का 5 बार तबादला किया
किस प्रकार की व्यवस्था आप बनाना चाह रहे है
IPS 305 में 38 प्रतिनियुक्ति 213 के एक से अधिक बार तबादले के दिए
ऐसे में कानून व्यवस्था कैसे समझेंगे
शिवराज जी और मोहन जी जवाब दो उसके पीछे लॉजिक क्या है
एक साल में एक एसपी का 5 बार तबादला
कानून व्यवस्था संभालना या बिगड़ना चाहते हो
*आज इस बात को हमारे विधायक विधानसभा में उठाएंगे*
हमारे कार्यकर्ताओं, नेताओं और मेरे ऊपर गलत एफआईआर करते है
ये मेसेज है बीजेपी प्रदेश की जनता को लूट रही है
गेहूं, धान, सोयाबीन की समर्थन मूल्य कर खरीदी और आयात निर्यात आलू, प्याज को लेकर ध्यान दें
Byte.. जीतू पटवारी.. पीसीसी चीफ
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VRVIJAY RANA
FollowAug 01, 2025 03:18:35DMC, Chandigarh:
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
*हरियाणा कैबिनेट की आज होगी अहम बैठक*
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 11:00 बजे हरियाणा सचिवालय में होगी कैबिनेट की बैठक*
कैबिनेट बैठक में मानसून सत्र की तारीख पर मुहर लग सकती हैं
अगस्त के आख़री सप्ताह में मॉनसून सत्र बुलाया जा सकता है
कैबिनेट की बैठक में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में रेट रिवाइज के फैसले पर लग सकती है मुहर
अफोर्डेलबल हाउसिंग स्कीम में रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाने की तैयारी है
इसके अलावा पूर्व विधायकों के मेडिकल भत्तों से संबंधित प्रस्ताव पास कर उन्हें राहत दी जा सकती है
इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग में सर्विस रूल में संशोधन का प्रस्ताव रखा जा सकता है
इसमें आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर की शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने को लेकर कैबिनेट मुहर लगा सकती है
रिहायशी इलाकों के नर्सिंग होम को नियमित किए जाने का भी फैसला हो सकता है
कैबिनेट में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत लगे पांच साल पुराने कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सेवानिवृत्ति आयु तक सुरक्षित करने के लिए मानक संचालन प्रणाली (एसओपी) पर मुहर लग सकती है
इसके साथ ही लाडो लक्ष्मी का लाभ महिलाओं को देने के लिए नियम तय किए जाने पर भी चर्चा हो सकती है
कैबिनेट में रेत,बजरी और पत्थर की रायल्टी दरों में संशोधन पर भी मुहर लग सकती है
4
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 01, 2025 03:18:25Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,,
गरीबों के राशन को किया गबन,
शासकीय उचित मूल्य दुकान से 42 लाख रुपए की खाद्य सामग्री गबन का खुलासा,,,
चांपा पुलिस ने एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया,,,
आरोपियों ने बिर्रा रोड व कोटाडबरी की राशन दुकानों से किया था गबन,,,
आरोपी: गंगाबाई, रितेश व रामेश्वर — सभी निवासी घोघरा नाला, चांपा,,,
पूर्व में आरोपी सोहन यादव को पहले ही भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर,,,
FIR दिनांक 04.05.2025 को दर्ज, गबन में चावल, नमक व अन्य खाद्य सामग्री शामिल,,,
आरोपियों के विरुद्ध BNS धारा 318(4), 316(5), 3(5) व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 लागू,,,
पूछताछ में गुनाह कबूलने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,,
चांपा थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
1
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 01, 2025 03:18:18Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
MP से लूटी गई कार पामगढ़ क्षेत्र के इंदिरा नगर में लावारिस हालत में मिली,,,
सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की कार मिलने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई,,,
थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा और साइबर सेल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की,,,
कार का असली नंबर MP 04 YW 8739, जो भोपाल से इंदौर जाने बुक की गई थी,,,
27 जुलाई की रात तीन अज्ञात युवकों ने कार चालक पर चाकू से हमला कर लूट की,,,
सोनकच्छ (म.प्र.) थाने में BNS की धाराओं 309(6), 351(3) के तहत FIR दर्ज,,,
पामगढ़ पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों से कार की पहचान कर जब्त कर MP पुलिस को सौंपी,,,,
आरोपी अब भी फरार हैं, मप्र पुलिस उनकी तलाश में जुटी है,,,
4
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 01, 2025 03:18:08Katihar, Bihar:
कटिहार में जनसुराज की जनसभा, भाजपा की 70 महिला कार्यकर्ता शामिल
नीलम कुमारी भाजपा जिला मंत्री रह चुकी हैं, ने कहा कि पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण उन्होंने जनसुराज का दामन थामा
भाजपा की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की
प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि पार्टी सत्ता नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन चाहती है।
शिक्षा, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याएं जनसुराज के मुख्य एजेंडे में
जनसुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा के तहत हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत में जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती मौजूद रहे।
सभा के दौरान भाजपा की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की। इनमें 12 महिलाओं को संगठन में पद भी दिया गया।
इस मौके पर नीलम कुमारी, जो भाजपा में जिला मंत्री रह चुकी हैं, ने कहा कि पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण उन्होंने जनसुराज का दामन थामा है।
प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि पार्टी सत्ता नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन चाहती है। शिक्षा, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याएं जनसुराज के मुख्य एजेंडे में हैं।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मंसूर आलम और कोर कमिटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे।
बाइट -- मनोज भारती, प्रदेश अध्यक्ष
बाइट -- नीलम देवी, भाजपा छोड़कर आई महिला
---विजुअल --
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 01, 2025 03:17:58Bikaner, Rajasthan:
Assign Desk
Rounak vyas
bikaner
story - पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर में
भाषा विवाद पर पूर्व सीएम गहलोत का बड़ा बयान
कहा,
हिंदी तो हमारी मातृभाषा है, हिंदी के बगैर काम चलता नहीं है। इशारों में गहलोत ने भाजपा की नियत में बताई खोट
कहा, आप दक्षिण को भड़का रहे हो जान बूझ के, क्योंकि दक्षिण में भाजपा का कोई आधार नहीं है, ये जानते हैं वोट तो मिलते नहीं हम लोगों को, ये खतरा नहीं समझ पा रहे हैं, जब मैं छात्र था तब इंग्लिश की बात वो करते थे हिंदी के खिलाफ थे, हिंदी का कोई बोर्ड वहां पर नहीं रहता था जला देते थे वो लोग, नॉर्थ के अंदर इंग्लिश का बोर्ड जला देते थे ये हम ने खुद ने देखा बचपन के अंदर, आप कल्पना कीजिए उस वक्त से हम राजनीति कर रहे हैं अगर इंदिरा गांधी पंडित नेहरू या जो भी प्राइम मिनिस्टर बने हैं ये अगर सब मिलके उस को नहीं करते देश की एकता के लिए अखंडता के लिए जान तक दे दी इंदिरा जी ने, तेलुगू तमिल मलयालम बंगाली, पंजाबी, गुजराती मराठी क्या लिखा मालूम है किसी को, आप बताओ इनको कि तुम भाषा को मुद्दा बना के देश को क्यों बर्बाद करना चाहते हो ? बड़ा सेंसिटिव इश्यू है ये जानबूझकर इश्यू बना रहे हैं राजनीतिक लाभ लेने के लिए, और नॉर्थ इंडिया वालों को खुश करने के लिए, ये बहुत सेंसिटिव इश्यू है संवेदनशील इश्यू है इस प्रकार बोलना खतरनाक है देश के लिए, देश की एकता के लिए देश की अखंडता के लिए खतरनाक है,, इसका मतलब बहुत बड़ी साजिश है बहुत बड़ी राजनीति है,ये ध्रुवीकरण करके चुनाव जीतने की बार बार कोशिश करते हैं मीडिया को ज्यादा समझना चाहिए जब देश आजाद हुआ था तो मीडिया ,इंटेलेक्चुअल, कितने लोग शामिल थे आज सब गायब हैं सब चुप हैं मीडिया चुप है देश का मेजर मीडिया चुप है, सोशल मीडिया से काम चल रहा है, क्यों ?
बाईट - अशोक गहलोत (पूर्व मुख्यमंत्री )
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 01, 2025 03:17:46Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
पत्नी के साथ पूर्णागिरि माता के दर्शनकर वपास लौट रहे दम्पति पर हमले का मामला
अज्ञात बदमाशो द्वारा पत्नी की हत्या और लूट पाट का मामला निकला फर्जी
पति ही निकल पत्नी का हत्यारा अवैध संबंध और दूसरी शादी के चलते हत्याकांड को दिया अंजाम
21 साल पहले हुई थी ओम सरन की अमरावती की शादी
पुलिस ने आरोपी के पास से 10100 रूपए सोने चांदी के जेवर किये बरामद
एसपी दक्षणी आंशिका वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
आँवला थाना क्षेत्र के वजीरगंज रोड पर हुई थी घटना ।
बाइट अंशिका वर्मा, एसपी साउथ
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 01, 2025 03:16:18Delhi, Delhi:
दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना नदी में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ पानी में झाग में भी बढ़ोतरी देखा गया
Anchor : राजधानी दिल्ली में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद यमुना नदी के जलस्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है तो वहीं जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ ही यमुना के पानी में सफेद झाग बड़ी मात्रा में तैरता हुआ दिखाई दिया जो एक बार फिर दिल्ली सरकार को सवालिया निशान पर खड़ा करता है कि आखिरकार दिल्ली सरकार जो यह दावा कर रही है कि हम यमुना को साफ कर रहे हैं वह यमुना आखिरकार कहां साफ हो रही क्योंकि जिस प्रकार से दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना नदी की बदहाल स्थिति लगातार बनी हुई है उससे साफ पता चलता है कि यमुना की सफाई कहीं नहीं हो रही अगर सफाई होता तो यमुना नदी के पानी में झाग उत्पन्न नहीं होता और यह जाग तब उत्पन्न होता है जब पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है हालांकि जल स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए साउथ ईस्ट के एसडीएम के द्वारा यहां नाव भी लाकर रखा गया है ताकि आपातकालीन स्थिति में इसका प्रयोग किया जा सके. हालांकि यमुना अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही.
वॉक थ्रू
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 01, 2025 03:15:28Noida, Uttar Pradesh:
कंपनी का डाटा चोरी कर रहा था पूर्व कर्मचारी, साइबर क्राइम थाना पुलिस ने हिसार से किया गिरफ्तार
नोएडा: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कंपनी का संवेदनशील डाटा चोरी कर उसे नुकसान पहुंचाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हवा सिंह पुत्र चतर सिंह, निवासी हिसार, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज और 4 फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पूर्व में APML पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी में कार्यरत था। नौकरी छोड़ने के बाद उसने खुद का समान कार्य शुरू किया। वेब सीरीज देखकर उसने डाटा चोरी की तरकीबें सीखीं और कंपनी के मोबाइल ऐप की लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रैक कर ग्राहकों की जानकारी चुरा ली। इसके बाद वह खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर ग्राहकों से संपर्क करता और उन्हें घरेलू सामान ट्रांसपोर्ट करने का झांसा देकर ठगी करता था।
वादी की शिकायत पर 18 जून 2025 को साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज किया गया था। पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार किया।
बाइट एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 01, 2025 03:15:18Noida, Uttar Pradesh:
स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर पर जागरूकता सत्र का आयोजन, 200 महिला पुलिसकर्मियों ने लिया भाग
नोएडा: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने महिला स्वास्थ्य को लेकर एक सराहनीय पहल की। BHOR Living Humanly Foundation के सहयोग से सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के ऑडिटोरियम में महिला पुलिसकर्मियों के लिए “स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर” विषय पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
सत्र की मुख्य वक्ता वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मीनू वालिया ने स्तन और सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, रोकथाम, इलाज और प्रारंभिक पहचान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्व-जांच, स्क्रीनिंग और स्वस्थ जीवनशैली को नियमित जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में एडीसीपी महिला सुरक्षा मनीषा सिंह और एसीपी प्रशांली गंगवार भी उपस्थित रहीं। करीब 200 महिला पुलिसकर्मियों ने सत्र में भाग लेकर न केवल ज्ञानवर्धन किया, बल्कि विशेषज्ञ से सीधे सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान भी प्राप्त किया।
सत्र में कैंसर से जुड़े मिथकों को भी वैज्ञानिक तथ्यों के साथ दूर करने का प्रयास किया गया।
यह आयोजन महिला पुलिस बल के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति कमिश्नरेट की जागरूकता और संवेदनशीलता का प्रतीक है।
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 01, 2025 03:15:14Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-जान जोख़िम में डालकर टूटी पुलिया पार कर रहे है लोग-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 01 अगस्त 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले में हुई भारी बारिश के चलते नदी नालों में उफान आने से बोदल गांव के नजदीक टोंक चिरगांव नेशनल हाइवे 552 स्थित उघाड़ की पुलिया टूट गई ,जिससे ना सिर्फ जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र के सेंडको गाँवो का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया ,बल्कि सवाई माधोपुर के रास्ते राजस्थान से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाला सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है ,उघाड़ की पुलिया के छतिग्रस्त होने से मध्यप्रदेश एंव राजस्थान का सम्पर्क भी टूट चुका है , पुलिया के टूटने से एनएच 552 पर वाहनों की रफ्तार थम गई ,लेकिन कुछ लोग पुलिया टूटने के बाद भी उस छतिग्रस्त पुलिया को पार करने की कोशिश कर रहे ओर अपनी जान जोख़िम में डाल रहे है ,हालांकि तेज बारिश का दौर थमने के साथ ही प्रशासन द्वारा छतिग्रस्त पुलिया को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है और मौके पर पुलिस बल भी तैनात है ,लेकिन इस टूटी हुई पुलिया को अभी भी कुछ लोग रस्सी के सहारे टूटी दीवार पर होकर पार कर रहे है जो किसी खतरे से कम नही , भेलेही नाले का बहाव कम हो गया ओर पुलिया को दुरुस्त करने का काम भी चल रहा है लेकिन उसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे पुलिया की टूटी दीवार से निकल रहे है , बड़ी बात यह है कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी भी इन पुलिया पार करने वाले लोगो को रोकने टोकने की बजाये उन्हें आने जाने दे रहे है ऐसे में अगर यहाँ कोई गिर गया और उसकी जान चली गई तो आखिर कौन जिम्मेदार होगा ,इसकी किसी को परवाह नही है ।
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 01, 2025 03:04:08Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर नगर पुलिस कमिश्नर को किया तलब,
कमिश्नर के साथ घाटमपुर थाना प्रभारी और विवेचक भी तलब,
एफआईआर रद्द करने के बावजूद आरोप पत्र दाखिल करने पर नाराज हाईकोर्ट,
20 अगस्त को हाईकोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को तलब किया,
कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू की जाए,
आशीष कुमार की याचिका पर जस्टिस नीरज तिवारी की बेंच ने दिया आदेश,
याची के खिलाफ अक्टूबर 2024 में एफआईआर दर्ज हुई थी,
हाईकोर्ट ने याची की अर्जी पर सुनवाई करते हुए एफआईआर को रद्द कर दिया था,
हाईकोर्ट के एफआईआर रद्द करने के बावजूद निचली अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया।
1
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 01, 2025 03:04:03Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में ट्रायल कोर्ट में सुनवाई जारी,
तीसरे गवाह सुमित तिवारी से आरोपियों की तरफ से जिरह का अवसर ख़त्म हुआ,
लगातार गवाह सुमित तिवारी के कोर्ट में पेश होने के बावजूद जिरह नहीं करने के चलते अवसर ख़त्म हुआ,
महंत मौत मामले के आरोपियों के वकीलों की लगातार गैर मौजूदगी के चलते जिरह का अवसर ख़त्म हुआ,
कोर्ट ने मामले में अगले गवाह को अदालत में पेश करने का आदेश दिया,
6 अगस्त को अब मामले में अगली सुनवाई होगी,
साल 2021 में महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परस्थितियों में हुई थी मौत,
स्वामी आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को आरोपी बनाया गया है,
तीनों अभियुक्त मौजूदा समय में अलग अलग जेलों में बंद हैं,
सीबीआई ने महंत मौत मामले की जांच के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है,
सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर ट्रायल कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है।
2
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 01, 2025 03:03:58Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
रामदेवरा यात्रा मार्गों का राजसमंद जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने रामदेवरा यात्रियों की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के साथ यात्रा मार्गों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभावित दुर्घटना स्थलों की पहचान की गई एवं ऐसे क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
1
Report
ASArvind Singh
FollowAug 01, 2025 03:03:54Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-मोरेल बांध ओवरफ्लो-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 01 अगस्त 2025
एंकर-प्रदेश भर में मानसून मेहरबान है ,जिसके चलते प्रदेश के तकरीब सभी बाँधो में लगातार पानी की आवक हो रही है ,वही कई बांध पूरी तरह से लबालब भर कर छलक भी चुके है । इसी कड़ी में सवाई माधोपुर और दौसा सहित जयपुर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते मोरल ,ढूंढ सहित कई नदी नाले उफान पर है , ऐसे में सवाई माधोपुर और दौसा जिले की सीमा पर स्थित मोरेल बांध भी पूरी तरह से भर गया गया और छलक गया है ,मोरेल बांध पर फिलहाल करीब दो फिट की चादर चल रही है । मोरेल बांध देश का ही नही अपितु एशिया का सबसे बड़ा कच्चा मिट्टी का बांध है । इस बांध का निर्माण 1952 में करवाया गया रहा ,लेकिन सन 1981 में आई बाढ़ के दौरान इस बांध की पाल टूट गई थी ,जिससे निचले इलाकों में भारी तबाही हुई थी ,जिसके बाद इस बांध की पाल अर्थात सुरक्षा दीवार जो कि पूरी तरह से मिट्टी की बनी हुई है उसका पुनरनिर्माण करवा गया था । मोरेल बांध से दौसा सहित सवाई माधोपुर जिले की सैंकड़ो बिघा कृषि भूमि की सिंचाई होती है ,इस बांध से निकलने वाली दो प्रमुख नजरों से दौसा और सवाई माधोपुर जिले के किसानों को फसल के लिये पानी मिलता है । मोरल बांध क्षेत्र के लोगो के लिए सिंचाई की एक महत्वपूर्ण परियोजना है ,मेरेल बांध के भरने से क्षेत्र के किसानों में जहाँ उत्साह है वही बांध पर चादर चलने ने बांध के निचले इलाकों में बसे गाँवो में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है ।बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है और बांध पर दो फिट तीन इंच की चादर चल रही है । ऐसे में दौसा एंव सवाई माधोपुर प्रशासन लगातार बांध की स्थिति पर नजर रखे हुवे है ,प्रशासन द्वारा लोगो से बांध ओवरफ्लो वाली जगह से दूर रहने और ग्रामीणों से सावचेत रहने की अपील की गई है ।
1
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 01, 2025 03:03:35Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देश पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भारत भूषण पाठक द्वारा जागृति विशेष आवासीय विद्यालय राजसमंद का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और शिक्षा के स्तर की जांच की गई,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देश पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भारत भूषण पाठक द्वारा श्रीद्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति विशेष आवासीय विद्यालय राजसमंद का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं शिक्षा के स्तर की जांच की गई। पाठक द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के वक्त बालकों को खेल खिलवाया जा रहा था। तो वहीं सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
1
Report