Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambalpur768001
ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର: ୨ ଟି ଗେଟ ବନ୍ଦ, ଜଳ ନିଷ୍କାସନ ଆରମ୍ଭ!
ANAJAY NATH
Jul 30, 2025 12:15:39
Sambalpur, Odisha
ବନ୍ଦ ହେଲା ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର ଆଉ ୨ ଟି ଗେଟ | ଏବେ ୧୨ ଟି ଗେଟ ଦେଇ ହେଉଛି ଜଳ ନିଷ୍କାସନ| ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର କୁ ଉପର ମୁଣ୍ଡରୁ ୧ ଲକ୍ଷ ୪୧ ହଜାର ୭୫୧ କିଉସେକ ଜଳ ପ୍ରବେଶ କରୁଥିବା ବେଳେ ତଳ ମୁଣ୍ଡରୁ ୨ ଲକ୍ଷ ୧୯ ହଜାର ୬୩୨ କିଉସେକ ଜଳ ନିଷ୍କାସନ କରାଯାଉଛି | ଦିନ ୩ ଟା ସୁଦ୍ଧା ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର ର ଜଳ ସ୍ତର ୬୧୧.୯୭ ଘନଫୁଟ ରହିଛି |ବାମ ପଟର ୮ ଟି ଗେଟ ଖୋଲା ରହିଥିବା ବେଳେ ଡାହାଣ ପଟର ୪ ଗେଟ ଖୋଲା ରହିଛି |
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAABHISHEK ADEPPA
Jul 31, 2025 10:04:08
Solapur, Maharashtra:
सोलापूर ब्रेकिंग - सोलापुरात भांडी वाटप ठेकेदाराचा ठेका रद्द करावा या मागणीसाठी सहाय्यक कामगार आयुक्त कार्यालयासमोर आत्मदहनाचा प्रयत्न - सोलापुरात भांडी वाटप ठेकेदाराचा ठेका रद्द करावा या मागणीसाठी सहाय्यक कामगार आयुक्त कार्यालयासमोर आत्मदहनाचा प्रयत्न - बांधकाम कामगारांकडून भांडी वाटप करत असताना हजार ते दीड हजार रुपये घेतल्याची कामगारांची तक्रार - अक्कलकोट विभागाचे भांडी वाटप ठेकेदाराचा ठेका रद्द करावा या मागणीसाठी बांधकाम कामगारांचे अधिकाऱ्यांसमोर आंदोलन - बांधकाम कामगार आत्मदहन करत असताना पोलिसांनी तत्परता दाखवल्यामुळे अनर्थ टळला - आंदोलन करणाऱ्या आंदोलकांना पोलिसांनी घेतलं ताब्यात..
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 31, 2025 10:03:49
Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग - विधायक सरोज कुरील की कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर युवक की मौत।/ Zee media की ग्राउंड रिपोर्ट एंकर : कानपुर से घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील की कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था की बाइक सवार युवक ओवर ब्रिज से उछलकर लगभग 30 फीट नीचे गिरा जहां उसकी मौत हो गई और दूसरे युवक का इलाज चल रहा। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, विधायक ने बताया कि कार उनका ड्राइवर मनीष चला रहा था। कार पर विधायक के नाम से निर्गत विधानसभा का पास भी लगा हुआ है। कार के अंदर बियर के खाली केन और गिलास मिले हैं इसके अलावा कर के एयरबैग भी फट गए हैं। विओ : बुधवार देर रात उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कचहरी ओवर ब्रिज पर कानपुर के घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील की कार ( UP32 NC0202) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार एक युवक उछलकर पुल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान आशु गुप्ता (32) पुत्र विपिन गुप्ता, निवासी मौहारी बाग सिविल लाइन, के रूप में हुई है। हादसे के समय आशु अपने मित्र रोहित तनेजा (32) पुत्र ओमप्रकाश तनेजा, निवासी जगन्नाथगंज, के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिंद्रा कार बहुत तेज रफ्तार में थी और संतुलन खोते हुए बाइक को टक्कर मार गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पुल की रेलिंग से टकराई और आशु पुल के ऊपर से नीचे जा गिरा। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहित पुल पर ही गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया।घटना के तुरंत बाद लोगों ने कार को रोक लिया। कार पर विधानसभा का पास लगा मिला,कार के अंदर शराब की बोतलें भी बरामद हुईं, जिससे लोगों ने आशंका जताई कि चालक नशे की हालत में था। हादसे के बाद लोगों ने जमकर हंगामा और विरोध किया। मृतक आशु के भाई मनीष गुप्ता मौके पर पहुंचे और अपने भाई की हालत देख फूट-फूट कर रोने लगे।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।कर घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील की है, सरोज कुलीन Zee media से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि कर उनका ड्राइवर मनीष चला रहा था उनकी मां उन्नाव के सिविल लाइन में रहती हैं जो शुगर पेशेंट हैं उनको दवा देने गया था दवा देकर वापस आ रहा था तभी हादसा हुआ, विधायक ने बताया कि कार उनकी है जब विधायक से पूछा गया की कार के अंदर बियर का केन और खाली गिलास मिले हैं, विधायक ने बताया कि ड्राइवर उनकी जानकारी में शराब नहीं पीता था, बाकी का मुझे नहीं पता। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गाड़ी में बियर के केन मिले हैं, गाड़ी कौन चला रहा था यह ट्रेस आउट किया जा रहा है। Wkt: ज्ञानेंद्र प्रताप कर के अंदर बियर की बोतल और कर की स्थिति दिखाते हुए। Wkt: ज्ञानेंद्र प्रताप घटनास्थल से एक्सीडेंट का विवरण बाइट: दीपक भूकर एसपी उन्नाव attached 1- थाने में खड़ी कार ने बियर की केन का wkt 2-घटना स्थल का wkt 3- विधायक के फोटो 4- मृतक की फोटो 5- क्लोज, लॉग, शार्ट विजुवल
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 31, 2025 10:03:40
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--नूरपुर के पुरैना मे पति पत्नी की हत्या का मामला। गाँव वालो ने आज दो लोगो को चोर समझ कर पकड़ा। गाँव वालो ने दोनों लोगो की जमकर की पिटाई। मोके पर पहुंची पुलिस ने गाँव वालो के चंगुल से दोनों को छुड़ाया। गाँव वालो ने पुलिस के साथ भी की जमकर अभद्रता। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों लोगो को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ किया सरकारी कार्य मे बाधा डालने का केस दर्ज। बाइट --विनय कुमार सिंह एसप देहात
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 31, 2025 10:03:32
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 दी जोधपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में किसानों की ओर से समय पर किसानों के फसल बीमा की आज अंतिम तारीख को देखते हुए नहीं होने व किसानों को समय पर राशि नहीं मिलने की समस्या को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने 2 घण्टे तक कार्य शुरू नहीं करने पर बैंक का ताला लगाकर विरोध करते हुए उपखंड अधिकारी के पास जाकर अपनी पीड़ा बताई। किसानों ने उपखंड अधिकारी को बैंक का सिस्टम ईमित्र से जुड़वाने की भी मांग की। जिससे किसान ईमित्र पर जाकर अपनी राशि उठा सके। इस दौरान बैंक के ताला लगाने के मामले की जानकारी मिलते ही भोपालगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और बैंक का ताला खुलवाया। साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश भी की और बैंक मैनेजर से भी समय पर किसानों की समस्या सुनकर उनके कार्य समय पर करने के बारे में चर्चा की गई। साथ ही किसानों के भुगतान का कार्य भी शुरू करवाया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में लाइन में लगकर किसानों द्वारा अपने रुपए भी उठाये गए।
0
Report
MDMahendra Dubey
Jul 31, 2025 10:03:23
Damoh, Madhya Pradesh:
कालेज स्टूडेंट की मौत मामले में पुलिस का खुलासा, दोस्तो की प्रताड़ना से की थी शिवम ने आत्महत्या.. एंकर/ दमोह में नागपंचमी के दिन रेलवे ट्रेक पर मिली कालेज स्टूडेंट की लाश के बाद जहां सनसनी फैली हुई थी वहीँ मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका के बाद पुलिस की नींद उड़ी हुई थी लेकिन अब पुलिस ने इस मौत की गुत्थी सुलझाते हुए इसे आत्महत्या ही माना है और सुसाइड की वजह उसी के दोस्तो की प्रताड़ना बताया है। दरअसल दो दिन पहले कालेज स्टूडेंट शिवम लोधी का शव रेलवे ट्रेक पर मिला था, शिवम एक दिन पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था और रात एक बजे तक वो अस्पताल में था उसकी मां उसके साथ थी लेकिन मां की नींद लगते ही शिवम वहां से गायब हो गया और सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रेक पर मिली। अस्पताल में भर्ती शिवम का गायब होना और फिर शव मिलना सनसनीखेज घटनाक्रम था। परिजनों में इसे लेकर सड़क पर हंगामा भी किया और आरोप लगाया कि शिवम के दोस्तो ने ऑनलाइन मैच के सट्टे के लिए शिवम को कर्ज दिया और जब वो पैसे नही चुका पाया तो उसे प्रताड़ित कर रहे थे, और उन्हीं दोस्तो ने उसका कत्ल कर उसे रेलवे ट्रेक पर फेंका है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और जांच पड़ताल की तो इसमें बड़ा खुलासा हुआ है। सीएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि अस्पताल के सीसीटीवी खंगालने के बाद पता चला कि शिवम अकेला ही असप्ताल से निकला और ट्रेक पर जाकर उसने सुसाइड की है लेकिन सुसाइड की वजह उसके दोस्तों की प्रताड़ना ही थी। मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद जब पूंछतांछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया है कि शिवम से पैसे लेने के लिए वो उसे प्रताड़ित कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाईट- एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jul 31, 2025 10:03:04
Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर बलरामपुर जिले में फर्जी वन अधिकार पत्र बनाने का मामला सामने आया है ,जिसके बाद वन विभाग द्वारा चार लोगों के खिलाफ चलगली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ,जिसमे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और वही एक अन्य फरार आरोपी की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है ! वीओ 01 पूरा मामला बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल का है जहाँ से ग्रामीणों द्वारा विभाग को सूचना मिली थी कि गांव के ही कुछ लोग 20 हजार रुपये लेकर फर्जी वन भूमि का पट्टा बनाकर दे रहे है ,,जिसके बाद वन विभाग ने मामले की जांच करते हुए बताया है कि चारो आरोपियों द्वारा फर्जी सील बनाकर करीब 29 एकड़ वन भूमि का पट्टा बनाकर अलग अलग ग्रामीणों को बेचा गया था ,,जिसके बाद मामले की रिपोर्ट चलगली थांने में दर्ज कराई गई है ,,और पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन नग मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल और 29 एकड़ का फर्जी वन भूमि पट्टा को बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले का मास्टरमाइंड अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है !! बाइट निखिल सक्सेना रेंजर बाइट याकूब मेनन DSP
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 31, 2025 10:02:57
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratam सरकार ने स्वास्थ्य विभाग सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। रतलाम जिले को भी हाल ही में चार नए शव वाहन स्वीकृत हुए हैं—दो मेडिकल कॉलेज और दो जिला अस्पताल से संचालित होंगे । इनका उद्देश्य है कि अस्पताल से शवों को सम्मानपूर्वक गांव तक पहुंचाया जा सके। जिसमे से 2 शव वाहन रतलाम पहुँच चुके है लेकिन अब भी एक विकट परिस्थिति मे शव वाहनो की खामी बरकरार है दरसल दुर्घटनाओं, नदी तालाब मे डूबने या अन्य घटनाओं में मौत होने पर शवों को अब भी लोडिंग वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉली और कचरा गाड़ियों से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। क्योंकि इन नए शव वाहनों का उपयोग सिर्फ अस्पताल से शव को निवास स्थान तक ले जाने तक सीमित है। नगर निगम का शव वाहन भी खराब हालत में है और निगम सीमा के बाहर नहीं जा सकता। ऐसे में मृतकों का सम्मान एक गंभीर सवाल अब तक बना हुआ है। रोगी कल्याण समिति ने जरूर अपने स्तर पर प्रयास किए हैं, लेकिन हर घटना स्थल से शव को सम्मानपूर्वक लाने की व्यवस्था अब भी अधूरी है। यदि प्रशासन अनुमति दे तो चार में से एक शव वाहन को घटनास्थल से शव लाने के लिए लगाया जा सकता है, जिससे यह विकट समस्या कुछ हद तक सुलझ सकती है। बाइट - डॉ संध्या बेलसरे ( जिला मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी CMHO बाइट - गोविन्द काकानी (सदस्य रोगी कल्याण समिति WT_SHAV_VAHAN_SAMASYA_R.MP4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511 CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratam सरकार ने स्वास्थ्य विभाग सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। रतलाम जिले को भी हाल ही में चार नए शव वाहन स्वीकृत हुए हैं—दो मेडिकल कॉलेज और दो जिला अस्पताल से संचालित होंगे । इनका उद्देश्य है कि अस्पताल से शवों को सम्मानपूर्वक गांव तक पहुंचाया जा सके। जिसमे से 2 शव वाहन रतलाम पहुँच चुके है लेकिन अब भी एक विकट परिस्थिति मे शव वाहनो की खामी बरकरार है दरसल दुर्घटनाओं, नदी तालाब मे डूबने या अन्य घटनाओं में मौत होने पर शवों को अब भी लोडिंग वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉली और कचरा गाड़ियों से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। क्योंकि इन नए शव वाहनों का उपयोग सिर्फ अस्पताल से शव को निवास स्थान तक ले जाने तक सीमित है। नगर निगम का शव वाहन भी खराब हालत में है और निगम सीमा के बाहर नहीं जा सकता। ऐसे में मृतकों का सम्मान एक गंभीर सवाल अब तक बना हुआ है। रोगी कल्याण समिति ने जरूर अपने स्तर पर प्रयास किए हैं, लेकिन हर घटना स्थल से शव को सम्मानपूर्वक लाने की व्यवस्था अब भी अधूरी है। यदि प्रशासन अनुमति दे तो चार में से एक शव वाहन को घटनास्थल से शव लाने के लिए लगाया जा सकता है, जिससे यह विकट समस्या कुछ हद तक सुलझ सकती है। बाइट - डॉ संध्या बेलसरे ( जिला मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी CMHO बाइट - गोविन्द काकानी (सदस्य रोगी कल्याण समिति WT_SHAV_VAHAN_SAMASYA_R.MP4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
Report
HGHarish Gupta
Jul 31, 2025 10:02:38
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। मालेगांव मे हुये बम ब्लस्ट का फैसला आने पर प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपियों को बरी होने पर संत समाज ने जताई खुशी ,जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज ने इस मामले मे काग्रेंस नेता दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होने उस समय इस मामले मे हिंदूओ को पानी पी पीकर कोसा था ,हम सनातनी कभी हिंसा और हत्या पर विश्वास नही ,इसलिए सत्यमेव जयतेव। बाईट-स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज -कथावाचक
0
Report
HHHarvinder Harvinder
Jul 31, 2025 10:02:26
Mahendragarh, Haryana:
ब्रेकिंग नारनौल HTET पेपर में बड़ा गड़बड़ झाला एग्जाम पर्यवेक्षक से हुई गलती नारनौल के MLA DAV स्कूल का मामला एग्जाम सेंटर के कमरा नंबर 212 की घटना आज सुबह की शिफ्ट में था HTET लेवल टू का पेपर OMR सीट बांटने में हुई गड़बड़ बच्चों को दी गई दुबारा से नई शीट - प्रिंसिपल DAV स्कूल नारनौल
0
Report
STSumit Tharan
Jul 31, 2025 10:02:18
Jhajjar, Haryana:
दूसरे दिन तेज बारिश में एचटेट की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी बारिश के चलते सुरक्षा व्यवस्था दिखी अयस्त-व्यस्त अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दी परीक्षा केंद्रों में मिली अनुमति वीरवार को जिले में एचटेट की लेवल-2 व लेवल-1 की हुई परीक्षा बारिश में छतरी लेकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे अधिकतर अभ्यर्थी। कर्ण पब्लिक स्कूल में बने सेंटर पर धारा 163 की कही नही हुई पालन सुबह से हो रही है बारिश। छात्र व छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी
0
Report
ASArvind Singh
Jul 31, 2025 10:01:55
Sawai Madhopur, Rajasthan:
ग्रामीणों के बहुत सारे बाइट और शॉट व्हाट्सएप कर दिए हैं कुछ 2 c कर रहा हूं कलेक्टर की बाइट भी है स्लग-सुरवाल सहित एक दर्जन से अधिक गाँवो में बाढ़ के हालात-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 31 जुलाई 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद भलेही अब तेज बारिश का दौर थम गया हो , लेकिन जिले में हुई भारी बारिश से नदी नालों में अभी भी उफान बरकरार है । जिले के तकरीबन एक दर्जन बांध छलक गए हैं और बांधों से औवर फ्लो होकर लगातार आ रहे पानी का दंश दर्जनों गांवों के सैकड़ो ग्रामीण झेलने को मजबूर हो गए हैं। अभी भी जिले के दर्जनों गांव पानी से घिरे हुवे हैं और ग्रामीणों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पेस है बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से जी राजस्थान न्यूज़ की एक खास रिपोर्ट वीओ-01 सवाई माधोपुर जिले में हुई मूसलाधार बारिश से जिले के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए । भलेही जिले में अब तेज बारिश का दौर थम गया ओर हल्की फुल्की बारिश हो रही हो ,लेकिन नदी नालों में उफान अभी भी बरकरार है । जिले की बनास ,चंबल ,गलवा ,मोरल , गम्भीरा एंव निगोह नदी अभी भी उफान पर चल रही है ,जिले में हुई भारी बारिश से जिले के 18 बाँधो में से 12 बांध पूरी तरह से भर गए और सभी एक दर्जन बांधों पर अब चादर चल रही है। जिससे बांधो के निचले इलाके में बसे दर्जनों गांव पूरी तरह से पानी से घिरे हुवे है और बाढ़ की चपेट में है । सर्वाधिक परेशान सूरवाल बांध की डाउनस्ट्रीम में रहने वाले गांवों के लोग है। सुरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से बांध के निचके क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवो के चारों ओर पानी भर गया है। गांवों के भीतर भी जबरदस्त पानी घुसा हुआ है। कई मकानों के अंदर पानी भरा हुआ है। गांव से निकलने के रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं। मच्छीपुरा की ढाणी, सूरवाल ,अजनौटी ,दुब्बी धनौली, पुसोदा आदि गांव में स्थितियां इतनी खराब है कि घर से ग्रामीण निकल तक नहीं पा रहे है। लगातार बढ़ते पानी से भय के साए में ग्रामीण पल-पल परेशान होने को मजबूर है। बाईट- ग्रामीण वीओ-02-सुरवाल बांध में अत्यधिक पानी की आवक बढ़ने से बांध के भराव क्षेत्र के गांवो में जल भराव की विकराल स्थिति पैदा हो गई है। खाद्य सामग्री व पशुओं का चारा तक भीग गया है। घरों में पानी भरने से लोग दुबके बैठे हैं और कई लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर दूसरे के घरों में आश्रय लेने को मजबूर है । सुरवाल गांव की सड़के दरिया बनी हुई है। रास्ते पूरी तरह से अवरुद्ध है । भगवतगढ़ मार्ग पर बनी पुलिया में पानी निकासी के लिए छोटे पाइप लगाए गए हैं जो पानी का वेग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। सड़क पर 3 फीट के लगभग पानी चल रहा है। गांव में पानी भरने से कब्रिस्तान में भी पानी भर गया है। जिससे मौत होने पर शव को दफनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी के मार्गों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे पानी अवरुद्ध हो गया है ।नालियां लोगों ने बंद कर रखी है । ऐसे में भारी बरसात के बाद बांध के औवर फ्लो होने से गांव में घुसा पानी निकल नहीं पा रहा है। खेतों मैं पानी भरने से फसले नष्ट हो गई है। ऐसे विकट हालात में जिला प्रशासन केवल मूकदर्शक की स्थिति में है । वही मोरल नदी क्षेत्र के मायापुरी ,आनंदपुरा, डुंगरी ,गोज्यारी, का संपर्क कटा हुवा है , निगोह नदी व बनास नदी के उफान पर आने से मलारना मार्ग अवरुद्ध है और सैनीपुरा ,तिबारा ,दोनायचा , बिच्छीदोनों ,रघुवंटी , चक बिलोली ,गोखरूपुरा ,पिलवा , श्यामोली ,सांकड़ा ,मकसुदनपुरा, चोहनपुरा ,बालोली आदि दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है और लोगो का रहना मुश्किल हो रहा है । बाईट- ग्रामीण वीओ-03- बारिश के बाद नदियों में आये उफान और बांधों का पानी औवर फ्लो होकर आने से सवाई माधोपुर लालसोट मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है। अपनी जान को जोखिम में डालकर लोग सड़क पार करने को मजबूर हैं। प्रशासनिक भलेही आपदा प्रबंध के लाख देवे कर रहा हो और प्रशासन के इंतजाम ऐसे आपदा के समय शून्य नजर आ रहे है और बाढ़ ग्रस्त गांवों के लोग खासा परेशान है । जिस तरह नदिया उफान पर है और बांधो से लगातार पानी ओवरफ्लो होकर आ रहा है उसे देखकर लगता है कि बांधो के निचले इलाकों में बसे दर्जनों गांवों के लोगो को अभी आठ से 10 दिनों तक पानी और बाढ़ से निजात नही मिलने वाली है । बाईट-11- ग्रामीण वीओ-4-सुरवाल बांध के ओवर फ्लो होने से जहाँ सुरवाल गांव सहित दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में है और खासा परेशानियों का सामना कर रहे है ,वही कुछ ग्रामीण बाढ़ जैसी इस आपदा में भी अवसर ढूंढने में लगे हुवे है । सुरवाल बांध का पानी ओवरफ्लो होकर गांव में भर गया ऐसे में सुरवाल बांध से बड़ी संख्या में मछलिया भी पानी के साथ गांव में आ गई ऐसे में कई ग्रामीण सड़क पर जाल लगाकर मछलियां पकड़ने का प्रयास कर रहे है ओर आपदा के इस अवसर में भी लाभ तकाश रहे है । बांध के ओवरफ्लो का पानी लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर करीब चार किलोमीटर तक पानी भर गया ,जिससे आवागमन छोटे वाहनों का आवागमन बंद है । ऐसे में गांव के कई ग्रामीण अपने ट्रैक्टरों के माध्यम से लोगो को इस ओर से उस तरफ छोड़ने के पैसे ले रहे और ओर आपदा में अवसर ढूंढने का प्रयास कर मुनाफा कमा रहे है । बांध के होने से बढ़ते खतरे को देखते हुवे पुलिस प्रशासन द्वारा लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर पुलिस तैनात की गई है ताकि लोगो को पानी मे जाने से रोका जा सके बाईट- ग्रामीण वीओ 5 जी राजस्थान न्यूज़ पर खबर दिखाए जाने के बाद जिला कलेक्टर कानाराम ने भी करमोदा, सूरवाल ,धनौली आदि जल भराव वाले गांव का दौरा करके जल भराव की स्थिति का जायजा लिया साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए एक मैसेज भी जारी किया है उन्होंने कहा कि जल भराव वाले क्षेत्र से दूर रहे जान माल की सुरक्षा सर्वोपरि है बाइट 5 कानाराम जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर
0
Report
NJNeha Joshi
Jul 31, 2025 10:01:45
Jaipur, Rajasthan:
बिजली विभाग में बड़ा खुलासा वरिष्ठ विद्‌युत निरीक्षक द्वारा पद का दुरूपयोग। इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर गौरीशंकर का मामला गौरी शंकर जींगर ने किया घपला। इलेक्ट्रिकल इंस्पेटर गौरी शंकर के खिलाफ पत्र गौरी शंकर की पॉवर सीज ऊर्जा मंत्री के पास आई कई बार शिकायतें गौरी शंकर की शिकायतों की भरमार नेहा जोशी स्लग--2507ZRJ_JPR_ELECT_SHANKAR_R 25 तारीख की feed में भेजा गया है... कुछ विजुअल फोटो है जो स्क्रिप्ट के साथ भेजे गए हैं जयपुर एंकर --- सरकारी सिस्टम में भ्रष्ट अफसरों के मामले सामने आते रहते है ऐसा ही मामला विद्‌युत विभाग के इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर गौरी शंकर का सामने आया है वरिष्ठ विद्युत निरीक्षक गौरी शंकर के खिलाफ शिकायतों की भरमार है लेकिन गौरी शंकर इतने पॉवरफुल है की अभी तक आराम से अपने ऑर्डर चलाता है,,, सूत्रों के मुताबिक ,, वर्ष 2023 में गौरी शंकर जीगर, वरिष्ठ विद्युत निरीक्षक द्वारा माईन्स सुपरवाईजर के प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया में जिन अभ्यार्थीयों के पास माईन्स का अनुभव प्रमाण-पत्र नहीं था इन सभी अभ्यार्थियों को माईन्स सुपरवाईजर के साक्षात्कर के लिए बुलाया गया था और परिणाम में उत्र्तीण घोषित किया गया है इन अनुभवहीन अभ्यार्थीयों के रोल नम्बर इस प्रकार है,, ग्राफिक्स --- JP-1302, JP-1306, JP-1321, JP-1325, JP-1326, JP-1328, JP-1331, JP-1332 उक्त भर्ती प्रक्रिया में जींगर द्वारा इन अभ्यार्थीयों से लाखों रूपये लिये गये हैं। vo 1-- जानकारी के मुताबिक गौरीशंकर जींगर, वरिष्ठ विद्युत निरीक्षक द्वारा विद्युत ठेकेदारी लाईसेंसों में घोर हेराफेरी एवं रिश्वतखोरी मचा रखी है इनके द्वारा प्रोपराईटरशिप फर्म से पार्टनरशिप फर्म का लाईसेस एवं पार्टनरशिप फर्म से प्राईवेट या लिमिटेड फर्म में कन्वर्ट करने का लाईसेंस जारी किया जा रहा है। ऊर्जा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना वर्ष 2016 के तहत नियमों में ऐसा प्रावधान नहीं है। इस लाईसेंस कन्वर्जन में जींगर द्वारा लाखों रूपये का खेल खेला जा रहा है। गौरी शंकर जींगर द्वारा ऊर्जा विभाग एवं राज्य सरकार को भ्रमित करते हुये BRAP 2024 (Business Reform Action Plan) के तहत विद्युत निरीक्षकों की CEA Regulation 2010 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचनाओं वर्ष 2016 की शक्ति स्वयं ने ले ली। vo 2 -- गौरीशंकर जींगर द्वारा Charted Electrical Safety Engineer पर CEA की Guideline लागू नहीं होने से राज्य सरकार को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है। साथ ही अवगत करवाना चाहता हूँ कि जींगर द्वारा Charted Electrical Safety Engineer का कार्य स्वयं ही देखते हैं अर्थात् Charted Electrical Safety Engineer की कार्यप्रणाली को अत्यंत गोपनीय रखा जाता है। ,,गौरीशंकर जींगर वरिष्ठ विद्युत निरीक्षक के विरूद्ध वर्ष 2011 में आय से अधिक सम्पत्ति के संबंध में भ्रष्टाचार ब्यूरो द्वारा FIR No. 458/2011 दर्ज की गई थी एवं अभियोजन स्वीकृति जारी करने से संबंधित प्रकरण क्लोजिंग vo --3 जानकारी के मुताबिक गौरी शंकर की शिकायतें पहुंचने पर पॉवर सीज़ की गई है बावजूद इसके उन्होंने बहुत से काम किए है ,,,लेकिन गौरी शंकर क्या इतना पॉवर फूल है की प्रशासन इसका कुछ न बिगाड़ सका ?
0
Report
AAAbhishek Aadha
Jul 31, 2025 10:01:41
Noida, Uttar Pradesh:
जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी बुधवार को दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित एंपावर वूमेन एंपावर इंडिया सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए.... मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए लुंबाराम चौधरी ने कहा कि महिलाओं के मजबूत होने से ही देश मजबूत होगा उन्होंने कहा कि इसी सूत्र को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला केंद्रित जिन योजनाओं की शुरुआत की उनसे देशभर की महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है..... सेमिनार में सांसद लुंबाराम चौधरी के साथ कई अन्य सांसद भी शामिल हुए.... बाइट- लुंबाराम चौधरी सांसद
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Jul 31, 2025 10:01:36
Barmer, Rajasthan:
नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में रामसर ब्लॉक के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर टीना डाबी, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी और सीईओ रवि कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर कार्मिकों को सम्मानित किया। कलक्टर ने कहा कि रामसर ब्लॉक ने पांच संकेतकों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कार्मिकों से नीति आयोग के सभी संकेतकों की पूर्णता के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का आह्वान किया। जिला प्रमुख ने कहा कि टीमवर्क से मिली यह उपलब्धि प्रेरणादायक है और भविष्य में स्वर्ण पदक पाने का प्रयास करना चाहिए। सीईओ ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पोषण और आजीविका जैसे क्षेत्रों में लक्ष्य आधारित कार्य से रामसर ब्लॉक ने उल्लेखनीय प्रगति की। समारोह में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। बाइट : टीना डाबी ,DM बाड़मेर
0
Report
DBDevender Bhardwaj
Jul 31, 2025 10:01:24
Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम- बारिश के बाद एक बार फिर गुरुग्राम हुआ जलमग्न गुरुग्राम की सड़कें हुई तालाब में तब्दील दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम नरसिंहपुर में हुए जलभराव के कारण एक्सप्रेसवे पर लगा जाम हजारों गाड़ियां जाम का हो रही शिकार नरसिंहपुर से लेकर राजीव चौक तक लगा लंबा जाम गौरतलब है कि आज सुबह से ही गुरुग्राम में हो रही है तेज बारिश
0
Report
Advertisement
Back to top