Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

धौलपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश रेखू गुर्जर को पकड़ा!

BSBhanu Sharma
Jul 28, 2025 04:03:05
Dholpur, Rajasthan
धौलपुर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश रेख सिंह उर्फ रेखू गुर्जर को गिरफ्तार किया है रेख सिंह थाना सदर बाड़ी के एक मामले में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है पुलिस अधीक्षक धौलपुर, विकास सांगवान के नेतृत्व में यह दो दिवसीय अभियान चलाया गया। इस अभियान में थानाधिकारी दिहौली, परमजीत सिंह और उनकी टीम ने मिलकर इस बदमाश को दबोचने में सफलता पाई। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक कट्टा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDM Seshagiri
Jul 28, 2025 09:37:18
Hyderabad, Telangana:
VIRAL VIDEO: Hyderabad: There is indeed a confirmed incident involving a badminton (shuttle) player named Gundla Rakesh, who tragically passed away while playing in Hyderabad. On July 27, 2025, 8:pm 25‑year‑old Gundla Rakesh collapsed and died from a suspected heart attack while playing badminton at an indoor court in Uppal Stadium, Nagole, Hyderabad . He was playing a routine game with friends when he suddenly collapsed. Despite attempts to revive him and rushing him to a hospital, doctors confirmed he had already passed away . Rakesh was employed at a private company in Hyderabad and was originally from Tallada in Khammam district, the son of former deputy sarpanch Gundla Venkateshwarlu . Details: Name Gundla Rakesh Age 25 years old Date July 27, 2025 Location Indoor court at Uppal Stadium, Nagole, Hyderabad Cause Suspected cardiac arrest during play Background Resident of Tallada, Khammam district; employed in Hyderabad
0
Report
RRRaju Raj
Jul 28, 2025 09:37:11
Delhi, Delhi:
Feed I'd raju cricket vox pop 14 सितंबर को होने वाले Aisa cup में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर दिल्ली वालो ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत और पाक के बीच जब सभी रिश्ते खत्म है तो भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कैसे हो सकता सकता है। क्रिकेट खिलाड़ियों को भी विरोध करना चाहिए
0
Report
APAshwini Pandey
Jul 28, 2025 09:37:05
Mumbai, Maharashtra:
एंकर - महाराष्ट्र के पालघर से एक ऐसी ख़बर सामने आयी है जहाँ सरकारी कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार और असंवेदशीलता की सभी हदें पार कर दी है यहाँ के एक श्मशान में बच्चों के लिए झूले लगाने का एक बेहद ही असंवेदनशील मामला सामने आया है। जिस जगह पर चिताएं जलती हो और मातम का माहौल हो ऐसी जगह पर बच्चों के लिए झूले और खेल कूद के उपकरण लगाकर आखिर वसई वीरार महानगर पालिका कितनी असंवेदनशील है ये जाहिर कर दिया . श्मशान घाट पर लोग बच्चों को नहीं ले जाते ऐसी जगह पर झूले लगकर क्या महानगर पालिका भ्रष्टाचार को अंजाम दे रही थे ये सवाल खड़ा होता है. ये तस्वीर मुंबई से सटे पालघर के वसई पश्चिम के एक श्मशान की है और इस श्मशान भूमि में वसई विरार महानगर पालिका की तरफ़ से बच्चों के खेलने के लिए तरह तरह के झूले लगाए गए थे। इन झूलो के लगाए जाने के बाद वसई - विरार महानगर पालिका की काफ़ी किरकिरी हुई जिसके चलते एक हफ़्ते के अंदर सभी झूलों को उखाड़कर यहाँ से हटा दिया गया। जानकारी के मुताबिक यहाँ के स्थानीय लोगों ने श्मशान में झूलों के लगाने का विरोध भी किया था। लेकिन उनकी बात सुनी नही गई। गौरतलब है की वसई-विरार मनपा लोकल चुनाव ना होने की वजह से पिछले कई कुछ वर्षों से प्रशासनिक शासन के अधीन है और आरोप लग रहे हैं की यहाँ मनपा के अधिकारी बिना किसी को विश्वास में लिए मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं।
0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Jul 28, 2025 09:36:55
Chamba, Himachal Pradesh:
एंकर ब्हील चेयर पर आधारित चंबा की छात्रा कृतिका सूरी का मॉडल जापान के लिए सेलेक्ट इस तरह का अवसर मिलने पर कृतिका सूरी और उसका परिवार है खुश दिव्यांग लोगों की लाइफ़ आसान बनाने लिए चंबा की इस बेटी ने तैयार किया है एक मॉडल वीओ चंबा‌। दिव्यांग लोगों की लाइफ को आसान बनाने के लिए व्हील चेयर का मॉडल तैयार कर जापान के लिए सेलेक्ट हुई चंबा की कृतिका सूरी, उनका परिवार और टीचर बेहद गदगद हैं। पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा की छात्रा कृतिका सूरी ने इस मॉडल को स्कूल के एक दिव्यांग कर्मचारी की तकलीफ़ को समझते हुए ही तैयार किया है। इस मॉडल को तैयार करने में उनके टीचर शिवम, प्रिंसिपल श्रीकला बिज, बायोलॉजी टीचर रचना का काफ़ी मार्गदर्शन और सहयोग मिला है। तो वहीं माता-पिता और भगवान के आशीर्वाद से उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिला है। कृतिका सूरी और उसके माता पिता ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जापान जाने का अवसर मिलेगा। अब जब मिला है तो वह बेहद गदगद हैं। Elements...कृतिका सूरी के अपने माता पिता के साथ के शॉट Bytes...कृतिका और उसके माता पिता की बाइट्स
0
Report
RRRaju Raj
Jul 28, 2025 09:36:45
Delhi, Delhi:
रिटायर्ड कर्नल tp त्यागी भारत पाकिस्तान मैच को लेकर काफी विरोध किया। जवान सरहदों पर लड़ाई लड़ते है। बीसीसीआई पैसे के लिए पाकिस्तान के साथ मैच खेलते है। ये मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए। 2 रिटायर्ड मेजर जनरल राजन कोचर डिफेंस एक्सपर्ट देश के सेंटीमेंट को देखते हुए हमें मानना होगा कि हमें पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखना होगा।कोशिश ऐसी करनी चाहिए कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करना चाहिए।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Jul 28, 2025 09:36:41
Greater Noida, Uttar Pradesh:
कम समय मे अमीर बनने का लालच देकर आम लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का ईकोटेक 1 थाना पुलिस ने खुलासा किया है ।पुलिस ने इस गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एप्पल कंपनी के 10 लैपटॉप, एप्पल कंपनी के 13 मोबाइल फोन, एप्पल कंपनी के ही पांच टैबलेट, 30 एटीएम कार्ड, एक करोड रुपए का चेक, चार लग्जरी गाड़ियां और एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की है ।कुलमिलाकर आरोपियों के कब्जे से 25 से 30 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है। दरसल इकोटेक 1 थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया वह आर्मी में तैनात है । कुछ लोगों ने उनके साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। यह लोग QNET/VIHAAN नाम से एक कंपनी चलाते हैं, इन लोगों ने कम पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने की बात कही और कुछ ही दिन में करोड़पति बनने का लालच दिया । इन लोगों ने कहा कि अगर आप कंपनी में निवेश करेंगे तो आपको एप्पल के लैपटॉप, एप्पल की घड़ियां और उसके अलावा विदेश में घूमने का पैकेज अन्य सामान मिलेगा और कुछ दिन में आप करोड़पति बन जायोगे, जिसके नाम पर इन्होंने साढे तीन रुपए का निवेश करा लिया। इन लोगों ने ना तो पीड़ित हो तो कोई गिफ्ट दिया और ना ही उसे मुनाफा मिला ।जिसके बाद उसने ईकोटेक पुलिस से इसकी शिकायत की। बाईट --सुधीर कुमार ( एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा) वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह इस मामले में तत्काल प्रभाव से टीम का गठन किया और उसके बाद आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी विधान डागर, झारखंड निवासी सतीश शाब, गुजरात निवासी कल्पेश राजू, लुधियाना निवासी गुरविंदर सिंह, पंजाब निवासी गुरदीप सिंह, पश्चिम बंगाल निवासी कौशिक डागर, पश्चिम बंगाल निवासी गणेश बेरा और पश्चिम बंगाल निवासी ही तापस धारा को गिरफ्तार किया। यह सभी लोग आर्मी से वीआरएस लेने के बाद इस कंपनी में जुड़े और लोगों के साथ आगे की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस कंपनी को दुबई में बैठकर एक व्यक्ति चला रहा था।यह सभी लोग आम लोगो से मीटिंग किया करते थे और नेटवर्किंग में जोड़कर उनसे निवेश कराया करते थे और उसके बाद दुबई से गूगल मीट पर मीटिंग कराया करते थे।
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Jul 28, 2025 09:36:36
Chaka, :
ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकवादी मारे गए। सभी संभावित रूप से उच्च-मूल्य वाले लक्ष्य हो सकते हैं। हथियार और गोला-बारूद बरामद, उनकी पहचान की जा रही है। इससे पहले, श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम वन क्षेत्र के लिडवास इलाके में मुठभेड़ हुई। तीन आतंकवादी मारे गए: सूत्रों का कहना है कि वे लश्कर-ए-तैयबा के टीआरएफ ऑफशूट के हैं। दाचीगाम के जंगलों में लिडवास घास के मैदान में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ तब शुरू हुई जब उन तीन आतंकवादियों की गतिविधियों पर नज़र रखी गई और उन्हें चुनौती दी गई। भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार, जैसा कि बताया गया है, लिडवास क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हो गई और ऑपरेशन में तीन संभावित विदेशी आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने महादेव के पास मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, "जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान के पास पहुँचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई। लिडवास एक मनोरम घास का मैदान है और ज़बरवान के जंगलों में ट्रेकिंग के लिए एक बेस कैंप है। यह आतंकवादियों का पारंपरिक रास्ता है जो नियंत्रण रेखा से घुसपैठ करके दक्षिण कश्मीर पहुँचते हैं। यह दारा, हरवान से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है।"
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Jul 28, 2025 09:35:46
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के करेली मनोकामेश्वर मंदिर में कांवड़ पदयात्रा का भव्य आयोजन हुआ, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला... सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बसों के माध्यम से नर्मदा नदी के सतधारा घाट पहुंची, वहां स्नान, पूजन व मां नर्मदा की विधिवत आराधना के बाद कांवड़ियों ने पदयात्रा शुरू की। डमरू, शंख, और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ श्रद्धालु करेली के मनोकामेश्वर मंदिर तक पैदल पहुंचे , यात्रा के दौरान सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई गईं, जिनमें भगवान शिव, नंदी और राष्ट्रीय झलक दिखाई दी। मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का नर्मदा जल से अभिषेक किया और धर्मलाभ प्राप्त किया। बाइट भक्त बाइट कड़ाडिया पदयात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। पूरे आयोजन में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह की त्रिवेणी देखने को मिली। मनोकामेश्वर मंदिर में संपन्न हुई यह पदयात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में अध्यात्मिक एकता और सद्भाव का संदेश भी दे गई।
0
Report
Jul 28, 2025 09:35:40
Rania, Uttar Pradesh:
दबंगों के हौसले बुलंद, युवक पर जानलेवा हमला और फायरिंग का आरोप* रात के अंधेरे में बिना नंबर प्लेट की कार से बाइक सवार को कुचलने की कोशिश हमले के बाद फायरिंग कर दबंग फरार, इलाके में दहशत का माहौल पीड़ित युवक ने पुलिस को दी लिखित तहरीर, कार सवारों पर गंभीर आरोप रनिया थाना क्षेत्र के चिटिकपुर चौराहे का मामला
0
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 28, 2025 09:35:38
Churu, Rajasthan:
चूरू* विधानसभा - रतनगढ़ *लोकेशन - राजलदेसर* *स्थानीय संवाददाता-शिवभगवान सोनी* *मोबाइल - 9509458320* परसनेऊ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की हालत खस्ता  छात्राओं में फूटा गुस्सा , मुख्य रास्ता किया जाम मौके पर पहुंची पुलिस ने की समजाइश  1 घंटे रास्ता रहा जाम वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारे  अध्यापकों के रिक्त पद वह स्कूल की जर्जर हालत को लेकर छात्रों व ग्रामीण जनों के द्वारा किया जा रहा था प्रदर्शन चूरू। जिले की राजलदेसर तहसील के निकटवर्ती ग्राम पंचायत परसनेऊ में अध्यापकों के रिक्त पदों व अन्य मांगों को लेकर छात्र सड़कों पर उतर गए । गांव के मुख्य रास्तों पर प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से करीब 1 घंटे तक रास्ता पूरी तरह से जाम रहा । सूचना मिलते ही मौके पर राजलदेसर पुलिस भी पहुंची छात्राओं से ग्रामीण जनों से समझा इसकी लेकिन छात्र अपनी बात पर अडिग रहे । उन्होंने कहा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक वह रास्ते से नहीं हटेंगे । ग्रामीण जनों ने भी छात्राओं से समझाया इसका रास्ता खोलने की बात की लेकिन छात्रों ने उनकी बात भी नहीं सुनी । छात्रों व ग्रामीणजनों ने  बताया स्कूल की भी हालत जर्जर अवस्था में है वह किसी भी समय गिर सकता है डर के कारण छात्र सड़क पर उतर गए हैं आखिर बच्चे कहां पढ़े उनको हर समय डर लगा रहता ।  वही उन्होंने बताया कि अध्यापकों के पद ऐसे ही चल रहे हैं लेकिन कुछ दिन पहले ही हमारे अध्यापक को अन्य जगह डेपुटेशन पर लगा दिया गया है उनको वापस यहां पर लगाएं जाए यह भी उनकी प्रमुख मांग थी । इस मौके पर थानाधिकारी रतनलाल ने काफी समझे इसके बाद रास्ता खुलवाया फिर भी छात्र विद्यालय परिसर के आगे धरने पर बैठ गए । मौके पर  ब्लॉक शिक्षा विभाग के उमेश जाखड़ भी मौके पर पहुंचे तथा बच्चों की मांग को सुना  उन्होंने कहा कि मौके पर ही छात्रों को आश्वासन दिया कि जिस अध्यापक को डेपुटेशन पर अन्य जगह लगाया गया है उनको फिर से यहां पर लगाया जाएगा । विद्यालय की जो जर्जर अवस्था है उसको लेकर भी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी । बच्चों ने यहां तक आरोप लगाया कि जो अध्यापक है वह समय पर नहीं आते हैं जिसके कारण उनकी पढ़ाई भी बाधित होती है जिसको लेकर भी ACBO उमेश जाखड़ ने कहा कि प्रधानाचार्य से पूरी जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर अन्य को संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे बाइट _उमेश जाखड़ (चश्मा लगाए)। बाइट - गजराज सिंह राठौड़ ग्रामीण ।
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 09:35:25
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर एंकर - पदमपुर जैतसर मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक मिनी वैन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मिनी वैन सवार चालक वाहन सहित फरार हो गया।मृतक युवक की पहचान संजू कुमार पदमपुर के वार्ड नंबर 17 निवासी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पदमपुर की मोर्चरी में रखवाया गया।फरार चालक की पहचान और वाहन की तलाश में पुलिस जांच में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन की रफ्तार काफी तेज थी और बाइक को सीधी टक्कर मारी गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 28, 2025 09:35:18
Udaipur, Rajasthan:
कोड 411618 इन्फॉर्मर-देवाराम मो. न.-9950919835 विधानसभा-झाडोल  ट्विटर-@devaramsen9835 #Udaipur #कोटड़ा: बेकरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार। आरोपी पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भागे, पुलिस ने पीछा कर उखलियात सुरंग के समीप पकड़ा अवैध मादक पदार्थों का परिवहन। आरोपियों के कब्जे से 18 किलो गांजा बरामद कार जब्त
0
Report
RKRupesh Kumar
Jul 28, 2025 09:34:57
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा जिले के राजढाना गांव से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां तेज बारिश के बाद उफनती नदी को पार करते समय एक किसान की बैलगाड़ी बह गई। लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि किसान ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी का परिचय देते हुए बैलों और खुद की जान बचाई। घटना उस वक्त हुई जब किसान तेज बहाव के बीच अपनी बैलगाड़ी लेकर नदी पार कर रहा था। अचानक गाड़ी पानी में बहने लगी, लेकिन किसान ने तुरंत साहसिक निर्णय लेते हुए बैलों को गाड़ी से अलग किया और किसी तरह उन्हें सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें किसान की बहादुरी और सूझबूझ साफ दिखाई देती है। ये घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में पुल-पुलियों और सुरक्षित आवागमन के अभाव की पोल खोल रही है।
0
Report
NKNished Kumar
Jul 28, 2025 09:34:44
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना बारिश के कारण पटना में कई इलाके जलमग्न हो गया है , गलियों में पानी है , रूम ने पानी घुसा है ….आलम ये है की गलियों में अब मछलियाँ नजर आ रही है …..जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार के घर के बाहर गली में मछली नजर आई …..जल जमाव के करण लोग काफ़ी परेशान है ….
0
Report
SKSumit Kumar
Jul 28, 2025 09:34:24
Hathras, Uttar Pradesh:
बाइट- डॉ. बलवंत सिंह, प्रिंसिपल, नवोदय विद्यालय
0
Report
Advertisement
Back to top