Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136118

अंबाला रोड पर अवैध निर्माण का नाश, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम!

DKDARSHAN KAIT
Aug 21, 2025 14:15:51
Kurukshetra, Haryana
नगर पालिका ने शहर में अम्बाला रोड पर एक कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण को किया नष्ट,सचिव बोले- अवैध निर्माण करने वालों पर की जाएगी कार्यवाही कुरुक्षेत्र: पिहोवा नगर पालिका ने शहर में अंबाला रोड पर एक कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण को पीले पंजे के साथ नष्ट किया है। वहीं इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा है। पिहोवा नगर पालिका के सचिव मोहनलाल ने जानकारी देते बताया कि अंबाला रोड पर कॉलोनी में अवैध निर्माण किया गया था। जिसको आज प्रशासन ने नष्ट किया है। और चेतावनी दी है कि बिना नक्शा पास किए कोई भी अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पहले महाराजा पैलेस हुआ करता था लेकिन अब यहां पर अवैध निर्माण कर दिया गया था जिसको आज नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। लगातार प्रशासन की टीम में फील्ड में उतरकर कम कर रही हैं। बाईट:- पिहोवा नगर पालिका के सचिव मोहनलाल
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Aug 21, 2025 15:35:52
Noida, Uttar Pradesh:
*नशे के सौदागरों का मोहन फोर्स ने किया इलाज तो सड़क पर बोले पाउडर बेचना पाप है,पुलिस हमारे बाप है* - पुलिस ने ड्रग तस्कर का जुलूस निकाला.... - मध्यप्रदेश के सिवनी में कोतवाली पुलिस ने ड्रग्स तस्कर हाकिम का जुलूस निकाला... - आरोपी को पुलिस ने शहर की सड़कों पर घुमाया और इस दौरान उससे नारे भी लगवाए गए... - ड्रग्स तस्कर इस दौरान कहता नजर आया कि सफेद पाउडर बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ जैसे नारे लगवाकर पुलिस ने नाश परोसने वाले को सबक सिखाया... पुलिस ने आरोपी से 13 ग्राम एमडी पाउडर जब्त किया है।बताया जा रहा है कि आरोपी एमडी पाउडर की सप्लाई चेन से जुड़ा हुआ था और लंबे समय से जिले में नशे का कारोबार फैला रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे... (विसुअल good है)
4
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Aug 21, 2025 15:34:37
Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- एक लड्डू के लिए सीएम हेल्पलाइन, सरपंच सचिव अब शिकायतकर्ता को बाजार से खरीद कर भरपेट खिलाएंगे लड्डू । एंकर- एमपी अजब है एमपी गजब है यह कहावत मध्य प्रदेश के बारे में यूं ही नहीं कही जाती है,समय-समय पर अजब गजब कारनामें मध्य प्रदेश में सामने आते रहते हैं बीती पंद्रह अगस्त को भी मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मछंड थाना इलाके के नोंधा गांव से अजब-गजब कारनामा सामने आया है जहां स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे गांव के ही एक युवक ने कार्यक्रम उपरांत वितरण हुये मिष्ठान में एक लड्डू मिलने पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत लगाई है शिकायत के बाद गांव के सचिव और सरपंच शिकायत कर्ता युवक को बाजार से खरीद कर भरपेट लड्डू खिला कर मनाने की बात कर रहे हैं। दरअसल... मध्य प्रदेश सरकार ने निचले स्तर पर समस्याओं का निपटारा न होने के चलते उनके निवारण के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरुआत की थी लेकिन उसे सीएम हेल्पलाइन को ही लोगों ने अब मजाक बना कर एक लड्डू के लिए अजब-गजब शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है बीती पंद्रह अगस्त को जब देश आज़ादी का जश्न मना रहा था तब भिंड के मछंड इलाके में नौंधा गाँव के एक ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी, उसकी समस्या यह थी की उसे आज़ादी की सालगिरह पर पंचायत कार्यालय से लड्डू नहीं मिला,अब जब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत हुई तो सरपंच से लेकर पंचायत सचिव तक शिकायत वापस कराने चक्करघिन्नी हो रहे हैं. -एक लड्डू के लिए लगाई सीएम हेल्पलाइन, असल में 15 अगस्त के दिन सारे देश की तरह भिण्ड के नौधा पंचायत में भी आज़ादी का पर्व मनाया गया, झंडा फहराया गया, राष्ट्रगान हुआ और इसके बाद नियमानुसार मिठाई बांटी गई. यहाँ मिठाई में कार्यक्रम स्थल पंचायत कार्यालय परिसर में सभी को एक एक लड्डू दिया जा रहा था. जब बारी गांव के ग्रामीण कमलेश कुशवाहा की आयो तो उसे भी लड्डू मिला लेकिन जब उसने दोबारा लड्डू माँगा तो उसे माना कर दिया गया. इस बात से नाराज़ ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत कर दी. -क्या बताया गया शिकायत में, "पंचायत में स्वतंत्रत दिवस के कार्यक्रम में ग्रामवासियों को लड्डू नहीं दिए जा रहे हैं. जिससे बड़ी समस्या हो रही है." उस समय तो बात आई गई हो गई लेकिन जब इस शिकायत के निराकरण की बारी आई तो पंचायत सचिव रोजगार सहायक और सरपंच भी चौंक गए फिर क्या था ग्रामीण से संपर्क कर शिकायत बंद कराने का कई बार आग्रह किया लेकिन वह मन्नाए को तैयार नहीं है. -'दो मांगे फिर भी सिर्फ एक ही लड्डू दिया' ग्रामीण द्वारा करायी गई सीएम हेल्पलाइन पर लड्डू ना मिलने की शिकायत का लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया,शिकायत कर्ता कमलेश का कहना है की जब ध्वजारोहण हुआ तो उसके बाद सबको दो लड्डू बांटे जाने चाहिए थे लेकिन उसे एक भी लड्डू नहीं मिला इसलिए उसने इसकी शिकायत की है.। -बाज़ार से दिलायेंगे लड्डू , वहीं मामले में पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि, 15 अगस्त को सभी मौजूद ग्रामवासियों को जीआरएस धर्मेंद्र के द्वारा एक एक लड्डू का वितरण किया जा रहा था,सभी को लड्डू बांटे गए थे लेकिन कमलेश लड्डू ना मिलने की बात क्यों कह रहा है हालांकि अब पंचायत की ओर से दुकान से लड्डू खरीदकर कमलेश को दिलवाये जांएगे। वाइट-1 - कमलेश कुशवाह,शिकायत कर्ता ! वाइट-2-सचिव रविन्द्र श्रीवास्तव। बाइट-3-दयाशरण खरे,सरपंच प्रदीप शर्मा,ज़ी मीडिया,भिण्ड
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 21, 2025 15:34:30
Bihar:
समस्तीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 19 वर्षीय युवक की मौत, दिव्यांग माता-पिता के सहारे का टूटा सहारा, रो-रोकर बेहाल परिवार में छाया मातम एंकर :समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरौली पुल के पास करंट लगने से गुरुवार को एक मजदूर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहपुर वार्ड-13 निवासी ललित पासवान के करीब 19 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ धरती के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिमांशु पिछले 5-6 दिनों से सुरौली पुल के समीप स्थित साकेत लाल के घर में काम कर रहा था। गुरुवार को अचानक 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन पर तार का छज्जा गिर गया। जिससे हिमांशु इसकी चपेट में आ गया और दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिर पड़ा। धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें एक स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए। वहां से उन्हें विभूतिपुर पीएचसी भेज दिया गया। वहीं पीएचसी पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सरफराज आलम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार ने जांच की और हिमांशु को मृत घोषित कर दिया।हिमांशु की मौत होने के बाद गरीब और दिव्यांग परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके पिता ललित पासवान और माता धनवंती देवी दोनों दिव्यांग हैं। यह परिवार भूमिहीन है और हिमांशु की कमाई पर ही आश्रित था। उनके सात पुत्र और तीन पुत्रियों में से हिमांशु और उनके भाई बादल ही घर पर रहकर मजदूरी करते थे। अन्य सभी भाई बाहर रहकर काम करते हैं। हिमांशु की मौत के बाद से परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वाइट : धनवंतरी देवी ,मृतक की मां
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 21, 2025 15:34:23
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ______ Anchor:::प्रदेश में वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत अन्य योजनाओं की जिला वार प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संतृप्तता अभियान को मिशन मोड में समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य केवल संख्या बढ़ाना नहीं बल्कि आमजन को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इससे किसानों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा और कृषि क्षेत्र में नई दिशा विकसित होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जनसुनवाईयों में 97 फीसदी और संपर्क पोर्टल 2.0 पर 98.69 फीसदी प्रकरणों का निस्तारण हो चुका है। 23 मार्च से 19 अगस्त तक जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 10,844 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 10,520 (97फीसदी) प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। अलवर और राजसमंद जिलों ने शत-प्रतिशत निस्तारण किया। जबकि भीलवाड़ा, डीडवाना-कुचामन, जैसलमेर, डूंगरपुर, पाली और अजमेर ने 99% से अधिक प्रकरण निपटाए। संपर्क पोर्टल 2.0 पर 23 मार्च से 20 अगस्त तक 14,84,055 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 14,64,550 (98.69 फीसदी) मामलों का निस्तारण किया जा चुका है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को आमजन के प्रति और अधिक संवेदनशील होने, विनम्रता के साथ कार्य करने और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संभागीय आयुक्तों को भी जिला अधिकारियों के कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने और प्रगति की समीक्षा करने के लिए कहा। बैठक में सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला कलेक्टर्स की सराहना भी की।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 21, 2025 15:34:10
Bettiah, Bihar:
Reporter __dhananjay dwivedi Anchor __________ बेतिया से खबर है जहां नहाने के क्रम में एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई है घटना मझौलिया के चनायनबांध गांव की है पुल में नहाने के क्रम में 13 वर्षीय बच्चा अयान डूब गया कड़ी मशक्कत कर स्थानीय गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है परिजनों का कहना है देर शाम बच्चा नहाने गया था उसी दौरान गहरे पानी चला गया बच्चों ने शोर किया स्थानीय लोगों ने जब बाहर निकाला तबतक देर हो चुकी थी बाइट___ परिजन
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 21, 2025 15:34:02
Dholpur, Rajasthan:
दुकानों पर चला बुलडोजर नगर परिषद धौलपुर ने तोड़ी पुरानी सब्जी मंडी स्थित करीब 25 दुकानें धौलपुर नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक बड़ा ही अभियान चलाया जिसमें पुरानी सब्जी मंडी और मित्तल कॉलोनी में अवैध दुकानों को बुलडोजर से तोड़ा गया धौलपुर नगर परिषद ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। मास्टर प्लान के तहत रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है पुरानी सब्जी मंडी और जगदीश तराई क्षेत्र में अवैध रूप से बनी दर्जनों पक्की दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया. इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी देखी गई, लेकिन नगर परिषद का कहना है कि यह जो कारवाई की गई है वह आमजन की मिली शिकायत पर ही की गई आमजन ने सीएम हेल्पलाइन पर अतिक्रमण संबंधी शिकायतें की थी जिनका सत्यापन कराया गया जो सही पाई गई उसी को लेकर नगर परिषद ने यह कार्रवाई अमल में लाई है इससे शहर को जाम और अव्यवस्था से बचाने में सहूलियत होगी NH 11 बी स्थित मित्तल कॉलोनी से शुरू हुआ अभियान नगर परिषद की टीम ने मित्तल कॉलोनी के पास कार्रवाई शुरू की. यहां सड़क पर अवैध रूप से बनी एक दर्जन से ज्यादा पक्की दुकानों के आगे हो रखे पक्के निर्माण को बुलडोजर से तोड़ दिया इसके बाद टीम भारी पुलिस बल के साथ पुरानी सब्जी मंडी पहुंची. यहां तीन बुलडोजरों की मदद से करीब 25 से अधिक दुकानों को तोड़ा गया. इस दौरान कई दुकानदारों का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे व्यापारियों में गुस्सा देखा गया. नगर परिषद अनुसार पुरानी सब्जी मंडी और लाल बाजार क्षेत्र में सड़क को चौड़ीकरणको लेकर यह अभियान की शुरुआत की है धौलपुर स्टेशन से हाईवे से जोड़ने को लेकर चौड़े रास्ते का निर्माण होगा जिसको लेकर यह कार्रवाई नगर परिषद के द्वारा की है
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Aug 21, 2025 15:33:54
Dudu, Rajasthan:
लोकेशन:चाकसू जिला:जयपुर विधानसभा:चाकसू संवाददाता:दिलीप चौधरी स्थानीय संवाददाता:मुकुट शर्मा @mukutsharmazee मो.9001563265 चाकसू (जयपुर ) जयपुर के चाकसू से बड़ी खबर ढूंढ नदी के बहाव में बही महिला, मौके पर लोगों की भीड़ हुई जमा सूचना पर चाकसू ,कोटखावदा पुलिस पहुंची मौके पर, महिला की तलाश जारी। चाकसू - गरुड़वासी रोड पर ढूंढ नदी रपट पार करने दौरान पानी में बही त्रिलोकपुरा निवासी मंजू देवी। बाइक सवार बचा लेकिन महिला तेज बहाव में बह गई। क्षेत्र में गत रात से हो रही बरसात के बाद ढूंढ नदी में बढ़ा पानी का बहाव।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 21, 2025 15:33:43
Dholpur, Rajasthan:
आगरा से साथियों के साथ घूमने आए एयरफोर्स जवान की दमोह कुण्ड में डूबने से मौत, 24 घंटे में मिला शव सरमथुरा , धौलपुर दमोह झरने पर घूमने आए एयरफोर्स के जवान की दमोह कुण्ड में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से जवान के शव को निकाला है। सबसे गंभीर बात यह है कि वायु सैनिक के कुण्ड में डूबने के बाद साथी बिना सूचना दिए भाग गए थे। गुरुवार सुबह एयरफोर्स ग्वालियर से कॉल आने के बाद पुलिस, प्रशासन द्वारा दमोह कुण्ड में तलाशी अभियान चलाया गया। एसडीएम अमन चौधरी ने बताया कि 20 अगस्त बुधवार को आगरा से कॉर्पो लक्ष्मी ईश्वर प्रसाद एयरफोर्स के तीन साथियों के साथ दमोह झरना पर घूमने आया था। वायु सैनिक लक्ष्मी ईश्वर प्रसाद पुत्र गंगाधर निवासी ए 14 तारोड़ा जिला अदिलाबाद तेलंगाना नहाते वक्त कुण्ड में डूब गया साथी सैनिक को दमोह कुण्ड में डूबने के बाद अन्य साथी बिना बताए चुपचाप निकल गए। गुरुवार सुबह हादसे की इत्तला मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन ने एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों द्वारा कुण्ड में तलाशी अभियान चलाया गया आर्मी की शत्रु बिग्रेड ने छह घंटे तक मशक्कत कर कुण्ड में से वायु सैनिक के शव को निकाला। घूमने आया था सैनिक एसडीएम ने बताया कि मृतक वायु सैनिक की ड्यूटी वायु सेना स्टेशन नई दिल्ली में थी जो आगरा से वायु सैनिकों के साथ दमोह घूमने आया था। सैनिक के डूबने के बाद प्रशासन ने वायु सेना ग्वालियर से अधिकारियों की निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मृतक सैनिक के शव का सामुदायिक अस्पताल सरमथुरा में पोस्टमार्टम किया जाएगा बाइट 1 अमन चौधरी एसडीएम
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 21, 2025 15:32:54
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग बरेली। बरेली में राष्ट्रीय पक्षी को मार कर पकाते हुए सामाजिक संगठनों ने रंगे हाथ पकड़ा, महिला से सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने मोर को पकाने की बात को किया स्वीकार, मौजूद भीड़ ने आरोपी महिला की जमकर की पिटाई, अपनी भाषा से बंगाल की प्रतीत हो रही थी महिला, मोर के पर को जलाकर महिला ने मिटाए साक्ष्य, अधजले हुए पर से हो रही है मोर की शिनाख्त, कैन्ट थाना क्षेत्र के बरेली जंक्शन के पास सड़क किनारे पकड़ा महिला को, आरोपी महिला को पुलिस ने लिया हिरासत में, बाइट गुड़िया , स्थानीय महिला बाइट सोनम, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Aug 21, 2025 15:32:39
Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- एक लड्डू के लिए सीएम हेल्पलाइन, सरपंच सचिव अब शिकायतकर्ता को बाजार से खरीद कर भरपेट खिलाएंगे लड्डू । एंकर- एमपी अजब है एमपी गजब है यह कहावत मध्य प्रदेश के बारे में यूं ही नहीं कही जाती है,समय-समय पर अजब गजब कारनामें मध्य प्रदेश में सामने आते रहते हैं बीती पंद्रह अगस्त को भी मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मछंड थाना इलाके के नोंधा गांव से अजब-गजब कारनामा सामने आया है जहां स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे गांव के ही एक युवक ने कार्यक्रम उपरांत वितरण हुये मिष्ठान में एक लड्डू मिलने पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत लगाई है शिकायत के बाद गांव के सचिव और सरपंच शिकायत कर्ता युवक को बाजार से खरीद कर भरपेट लड्डू खिला कर मनाने की बात कर रहे हैं। दरअसल... मध्य प्रदेश सरकार ने निचले स्तर पर समस्याओं का निपटारा न होने के चलते उनके निवारण के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरुआत की थी लेकिन उसे सीएम हेल्पलाइन को ही लोगों ने अब मजाक बना कर एक लड्डू के लिए अजब-गजब शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है बीती पंद्रह अगस्त को जब देश आज़ादी का जश्न मना रहा था तब भिंड के मछंड इलाके में नौंधा गाँव के एक ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी, उसकी समस्या यह थी की उसे आज़ादी की सालगिरह पर पंचायत कार्यालय से लड्डू नहीं मिला,अब जब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत हुई तो सरपंच से लेकर पंचायत सचिव तक शिकायत वापस कराने चक्करघिन्नी हो रहे हैं. -एक लड्डू के लिए लगाई सीएम हेल्पलाइन, असल में 15 अगस्त के दिन सारे देश की तरह भिण्ड के नौधा पंचायत में भी आज़ादी का पर्व मनाया गया, झंडा फहराया गया, राष्ट्रगान हुआ और इसके बाद नियमानुसार मिठाई बांटी गई. यहाँ मिठाई में कार्यक्रम स्थल पंचायत कार्यालय परिसर में सभी को एक एक लड्डू दिया जा रहा था. जब बारी गांव के ग्रामीण कमलेश कुशवाहा की आयो तो उसे भी लड्डू मिला लेकिन जब उसने दोबारा लड्डू माँगा तो उसे माना कर दिया गया. इस बात से नाराज़ ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत कर दी. -क्या बताया गया शिकायत में, "पंचायत में स्वतंत्रत दिवस के कार्यक्रम में ग्रामवासियों को लड्डू नहीं दिए जा रहे हैं. जिससे बड़ी समस्या हो रही है." उस समय तो बात आई गई हो गई लेकिन जब इस शिकायत के निराकरण की बारी आई तो पंचायत सचिव रोजगार सहायक और सरपंच भी चौंक गए फिर क्या था ग्रामीण से संपर्क कर शिकायत बंद कराने का कई बार आग्रह किया लेकिन वह मन्नाए को तैयार नहीं है. -'दो मांगे फिर भी सिर्फ एक ही लड्डू दिया' ग्रामीण द्वारा करायी गई सीएम हेल्पलाइन पर लड्डू ना मिलने की शिकायत का लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया,शिकायत कर्ता कमलेश का कहना है की जब ध्वजारोहण हुआ तो उसके बाद सबको दो लड्डू बांटे जाने चाहिए थे लेकिन उसे एक भी लड्डू नहीं मिला इसलिए उसने इसकी शिकायत की है.। -बाज़ार से दिलायेंगे लड्डू , वहीं मामले में पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि, 15 अगस्त को सभी मौजूद ग्रामवासियों को जीआरएस धर्मेंद्र के द्वारा एक एक लड्डू का वितरण किया जा रहा था,सभी को लड्डू बांटे गए थे लेकिन कमलेश लड्डू ना मिलने की बात क्यों कह रहा है हालांकि अब पंचायत की ओर से दुकान से लड्डू खरीदकर कमलेश को दिलवाये जांएगे। वाइट-1 - कमलेश कुशवाह,शिकायत कर्ता ! वाइट-2-सचिव रविन्द्र श्रीवास्तव। बाइट-3-दयाशरण खरे,सरपंच प्रदीप शर्मा,ज़ी मीडिया,भिण्ड
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Aug 21, 2025 15:32:24
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी के गांव मसीत में हुए ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी अभी तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है।केवल परिवार को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है एक और जहां पुलिस की कार्य प्रणाली से परिवार नाखुश नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस से ही उम्मीद लगाए हुए हैं। आपको बता दे की रेवाड़ी में बीते महीने की 18 तारीख को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था जहां एक महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आज 1 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली है। पुलिस के हाथ अभी कोई भी सुराग नहीं लगा है की हत्या आखिर क्यों और किसने की? और अब पुलिस की कार्यप्रणाली से परिवार के सदस्य भी नाखुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दे की गांव में इस मामले को लेकर 31 जुलाई को महापंचायत भी हो चुकी है। ये पूरा मामला रेवाड़ी के मसीत गाँव का है. जहां सुनीता देवी नाम की महिला का शव घर के बेडरूम में फर्श पर लहू-लुहान में पड़ा हुआ मिला था. जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय सुनीता घर में अकेली थी, पति जॉब के सिलसिले में घर से बाहर रहते है, बेटा नर्सिंग का एक्जाम देने के पठानकोट गया हुआ था. 18 तारीख को शाम को बेटे अर्जुन ने अपनी मम्मी को फोन किया, जो रिसीव नहीं हुआ तो उसने पड़ोसी को कॉल किया, जिसके बाद पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो उसकी कुछ समय के लिए सांसे थम गई. महिला के सिर पर चादर लपेटी हुई थी, और हर जगह खून बिखरा हुआ था. मृतका के बेटे अर्जुन ने बताया कि घर का सामान बिखरा हुआ था, ताले टूटे हुए थे, बेटा और ग्रामीण ऐसे कातिल दरिन्दे को तलाश कर सख्त सजा दिलाए. ऐसे में जाँच के बाद ही साफ़ हो पायेगा कि हत्या किसने और क्यों की बाइट- अर्जुन- बेटा बाइट - सरपंच
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 21, 2025 15:32:16
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अंचल के तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे,जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया,इस दौरान गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार और लगातार 30 दिन हिरासत में रहने पर PM ,CM और मंत्रियों को पद से हटाने के प्रावधान वाले बिल को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की जो लोग कुर्सी पकड़ होते हैं वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं। मेरे पिताजी पर आरोप सिद्ध भी नहीं हुआ था लेकिन उन्होंने नैतिकता का प्रमाण देते हुए तत्कालीन समय में खुद आगे बढ़कर इस्तीफा दिया था। जिस विधेयक पर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी के जरिए समीक्षा और विचार मंथन होना है कुर्सी पकड़ लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं। वीओ- दरअसल सिंधिया ने बिल को लेकर किये जा रहे विरोध पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है, सिंधिया का कहना है कि विरोध हर अच्छी चीज और नैतिकता का होता है। इसका विरोध वही तत्व करेंगे जो भारत को उस कालखंड में ले जाना चाहते हैं जहां भ्रष्टाचार और नैतिकता की कोई जवाब देही ना हो।यह बिल लाने की नौबत ही क्यों आई?,क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जिन पर गंभीर आरोप है,वह गलत काम करते हुए पाए भी गए हैं,फिर भी कुर्सी पकड़ कर बैठे हुए हैं।क्या यह समय की मांग नहीं है कि देश में ऐसा विधेयक आए।यदि आपके ऊपर गंभीर आरोप लगाया जाए आप गलत पाए जाएं आप को सलाखों के पीछे रखा जाए फिर भी आप कुर्सी को पकड़ कर रखें है।मेरे पिताजी पर उस वक्त आरोप भी सिद्ध नहीं हुए थे उस वक्त उन्होंने आरोप लगने के बाद तत्काल त्यागपत्र दिया था।जब सिविल एविएशन दुर्घटना हुई थी रेलवे में दुर्घटना हुई थी उन्होंने अपना त्यागपत्र दिया था।यह तो हम लोगों का एक नैतिक मूल्य होना चाहिए।किसी का इसको विरोध क्यों करना चाहिए।सभी को इसका समर्थन करना चाहिए।जो लोग विरोध कर रहे हैं वह केवल कुर्सी पकड़ लोग हैं यह इसी श्रृंखला में आते हैं। जनता इन्हें बार-बार सबक सिखा रही है, उसके बाद भी यह जागे नहीं है,वह अभी भी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं।अब इस विधेयक के आधार पर एक नई नैतिकता का प्रमाण पूरे देश में रखा जाएगा।प्रधानमंत्री जी ने सदैव नैतिकता का उच्च मूल्य और सिद्धांतों की पैरवी की है और उसी के साथ अब इस विधेयक के आधार पर देश आगे बढ़ेगा।वैसे भी निर्णय लिया गया है कि जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी को यह विधेयक दिया जा रहा है,यानी हर दल का व्यक्ति उस कमेटी का सहभागी होगा। उस पर विचार विमर्श होगा। आपका मत भी लिया जाएगा और उसी के आधार पर बिल तैयार किया जाएगा।आप उसका भी विरोध कर रहे हो। आप इस पर टिप्पणी करना नहीं चाहते हो। इसकी समीक्षा करना नहीं चाहते हो,प्रजातंत्र फिर कहां जाएगा। बाइट-ज्योतिरादित्य सिंधिया- केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 21, 2025 15:32:00
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। बारां जिला मुख्यालय पर गुरुवार को उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की सवारी बड़ी धूमधाम से निकाली गई, जिसे लेकर महाकाल मित्र मंडल के द्वारा लम्बे समय से तैयारियां की जा रही थी। अटरू रोड स्थित भूतेश्वर मंदिर से मनिहारा महादेव तक निकाली गई महाकाल की सवारी में विभिन्न झांकियां, डीजे की धुन पर नाचते सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष व हेतंगेज अखाड़े आकर्षक का केंद्र रहे। मुख्य बाजारों व चौराहों पर व्यापारियों के द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर सवारी का स्वागत किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व दर्शक मौजूद रहे।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 21, 2025 15:31:09
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072_9672534751 रतनगढ़ में हरियाणा में हुआ मनीषा हत्याकांड प्रकरण को लेकर सर्वसमाज के लोग लामबद्ध, निकाली आक्रोश रैली रतनगढ़। हरियाणा की शिक्षिका मनीषा स्वामी हत्याकांड को लेकर रतनगढ़ में कामगार एवं सर्वसमाज के लोग गुरुवार को लामबद्ध हो गए तथा आक्रोश रैली निकालते हुए हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अशोक स्तंभ के पास सर्वसमाज के लोग एकत्रित हुए तथा वहां से आक्रोश रैली निकालते हुए उपखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां पर राष्ट्रपति के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मनीषा स्वामी के हत्यारों को फांसी देने एवं प्रकरण में लापरवाही बरत रहे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम व तहसीलदार की अनुपस्थिति में लोग आक्रोशित हो गए तथा उपखंड कार्यालय के आगे धरने पर बैठकर अपना विरोध जताया। सूचना पर तहसीलदार ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों से वार्ता की, तब जाकर धरना समाप्त हुआ। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस हत्याकांड को आत्महत्या दर्शाने का प्रयास निंदनीय है और ऐसी घटना को लेकर शहर के सर्वसमाज के लोगों आक्रोश है। रांकावत हितकारणी सभा स्वामी समाज सहित विभिन्न विभिन्न समाजों द्वारा राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि घटना हुए एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियो को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाई जाए। इस अवसर पर सर्व समाज के लोग उपस्थित थे। बाईट –1 हरिप्रसाद हर्षवाल (चश्मा लगाए हुए) बाईट –2 दीपक स्वामी नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू Mob. 9414776072
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 21, 2025 15:30:43
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर दिल्ली में, एनडीए के उपराष्ट्रपति प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन से की मुलाकात, ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय प्रभारी विनोद तावड़े भी रहे मौजूद, केंद्रीय मीटिंग में ओबीसी समाज से उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनाए जाने पर जताया आभार, सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सी.पी. राधाकृष्णन को दी शुभकामनाएं, मोर्चा पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जताया आभार, वही प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर दिख रहे जबरदस्त सक्रिय
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top