Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली: शहेज़ाद पूनावाला ने अभिषेक बनर्जी के बयान पर बवाल मचा दिया
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 05:46:19
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: SHEHZAD POONAWALLA (BJP) ON TMC LEADER ABHISHEK BANERJEE’S STATEMENT/ KARNATAKA HOME MINISTER G PARAMESHWARA / CONGRESS NATIONAL PRESIDENT MALLIKARJUN KHARGE/ LOK SABHA LoP & CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI/ MADRAS HIGH COURT DISMISSES PIL TO CLARIFY LOK SABHA LoP & CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI’S VOTE THEFT ALLEGATIONS
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kishore
Sept 11, 2025 10:23:21
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-SHARAB DATE:-11.09.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय से इस वक्त की बड़ी खबर—यहाँ एक महिला ने शराबबंदी कानून के बावजूद खुलेआम कबूल किया है कि मजबूरी में वह शराब का धंधा कर रही है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मामले का खुलासा किया है। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के कामता नगर गांव में पुलिस टीम ने देर रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन घरों से भारी मात्रा में महुआ की देसी शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया। छापेमारी में एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया गया, जिसने पुलिस के सामने ही कबूल किया कि “न नौकरी है, न रोजगार… मजबूरी में ही शराब का कारोबार करती हूं।” महिला की इस स्वीकारोक्ति ने शराबबंदी लागू करने में सरकार की जमीनी हकीकत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह भी है कि आखिर रोजगार के अवसर न मिलने से कितनी महिलाएं और युवक ऐसे खतरनाक रास्तों पर जाने को मजबूर हो रहे हैं। बाइट - महिला शराब कारोबारी। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 11, 2025 10:23:11
Roh, Nawada, Bihar:
नवादा में बोले मंत्री- नित्यानद राय बिहार में जंगलराज था, अब मोदी-नीतीश के नेतृत्व में विकास हो रहा,  गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का लालू-राबड़ी पर हमला नवादा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने नवादा के रजौली इंटर स्कूल के मैदान में आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने इंडिया गठबंधन की आलोचना की  नित्यानंद राय ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी से बिहार में विकास हो रहा है। राय ने पुराने समय का जिक्र करते हुए कहा कि पहले बिहार में नरसंहार, अपहरण और हत्याएं होती थीं। महिलाओं की सुरक्षा खतरे में थी और जातीय तनाव फैलाया जाता था। मंत्री ने सेना की कार्रवाइयों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को समाप्त किया। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी को 'मुड़कटवा पार्टी' कहा।  राय ने प्रधानमंत्री मोदी की मां का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मां को बिहार की धरती पर अपमानित किया गया था। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को बिहार से पूरी तरह साफ किया जाएगा। सभा में मोदी-नीतीश की जोड़ी के नेतृत्व में बिहार के विकास की बात कही गई।
0
comment0
Report
Neeraj Vaidraj PatrakarNeeraj Vaidraj Patrakar
Sept 11, 2025 10:22:02
Sagar, Madhya Pradesh:
सहकारिता आंदोलन सहकारिता समिति कर्मचारियों का कलम बंद आंदोलन तृतीय दिवस में भी सहकारिता कर्मचारियों का कलम बंद आंदोलन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सागर के परिसर में निरंतर जारी रहा कर्मचारियों को मांग का निराकरण 12 सितंबर 2025 को किया जाना सुनिश्चित है इसी इंतजार में सहकारिता समिति कर्मचारी अपनी मांगों के इंतजार में आज भी बैठे रहे सहकारिता समिति कर्मचारियों का आंदोलन इस बात पर भी है कि कर्मचारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश शासन या उच्च अधिकारियों द्वारा भोपाल स्तर पर जो आदेश निर्देश प्रसारित किए
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 11, 2025 10:21:52
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - सरकार शराब दुकान के संचालक नियम के विरुद्ध कर रहे हैं संचालन। एंकर - खूँटी में आबकारी विभाग के द्वारा सरकारी शराब दुकान का निविदा के तहत आवंटित किये जाने के बाद झारखण्ड सरकार के नियम के विरुद्ध संचालन किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण इलाकों में एनएच और एसएच से 250 मीटर पीछे दुकान खोलकर संचालन यानि बिक्री करने का प्रावधान बताया गया है। लेकिन मुरहू , अंगराबाड़ी, सिंदरी आदि जगहों में सड़क के किनारे सरकारी शराब दुकान संचालित हो रहे हैं। विजुअल - सरकारी शराब दुकान ।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 11, 2025 10:21:40
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत काम कर रहे ANM ने अपना मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सारकारी आवास का घेराव किया.. बड़ी संख्या में जुटी ANM का कहना है कि उनके द्वारा जिस मेहनत से काम किया जाता है उसके अनुपात में उनका मानदेय नहीं है.. साथ ही इनलोगों ने आवाज उठाई कि सबका मानदेय सरकार बढ़ा रही है ऐसे में इनका मानदेय भी बढ़ना चाहिए..ANM कर्मियों की भावना जानी जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने वॉक थ्रू
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 11, 2025 10:21:30
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत से इस वक्त की बड़ी खबर बड़ौत पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है| मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर आरिफ पुलिस की गोली से घायल हो गया | आरिफ पर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं| एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने मुठभेड़ और बदमाश के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी दी है| आपको बता दे कि बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हो गया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर बदमाश आरिफ के पैर में गोली लग गई| घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है| पुलिस ने मौके से बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं| एसपी बागपत सूरज कुमार राय के मुताबिक, बदमाश आरिफ पर हत्या, लूट और रंगदारी समेत 30 से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं| आरिफ लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था| फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है | बाईट :--- सूरज कुमार राय ( एसपी बागपत )
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 11, 2025 10:21:17
Dehradun, Uttarakhand:
लोकेशन धारचूला पिथौरागढ़ एंकर नेपाल का राजनीतिक संकट लगातार गहराता जा रहा है. काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी हैं.वही नेपाल के दार्चुला जिले में भी प्रदर्शन देखने को मिला है जिसके बाद नेपाल पुलिस के जवान लगातार गश्त लगा रहे है । वही गुस्साए प्रदर्शनकारियों के द्वारा दार्चुला नेपाल में mla के ऑफिस के साथ तोड़ फोड़ की है ।
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Sept 11, 2025 10:21:01
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava location auraiya एंकर:औरैया जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र से दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जहां दबंगों ने लाठी डंडों से लैस होकर युवकों की जमकर पिटाई कर दी।घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही आरोपी दबंग भाजपा नेता का करीबी बताया जा रहा है। इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो पर कमेंट को लेकर मारपीट होने बताई जा रही है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।घटना के संबंध में बता दे कि औरैया सदर कोतवाली के आनेपुर निवासी युवक ने भाजपा नेता के करीबी रनजीत कठेरिया के इंस्ट्राग्राम वीडियो पर 9 सितंबर को कमेंट कर दिया ईसी बात को लेकर रंजीत कठेरिया और उसके साथी लाठी डंडों से लैस हो कर मंडी समिति के सामने पहुंचे और आनेपुर निवासी कंचन सिंह,हिमांशु और विजय सिंह को गंभीर चोटें आई है।प्रकरण में जितेंद्र सिंह की तहरीर पर रंजीत कठेरिया,जीतू,अश्वनी पाल और गुलशन सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बाइट:अशोक कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी औरैया
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 11, 2025 10:20:51
Shimla, Himachal Pradesh:
शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुरेश कश्यप ने ठियोग में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की. सांसद ने केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश की आर्थिक मदद को लेकर आभार व्यक्त किया. इस दौरान सुरेश कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र से हिमाचल को भरपूर आर्थिक मदद मिल रही है, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार इस धन को सही तरह से ख़र्च भी नहीं पा रही है.
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 11, 2025 10:20:41
Unnao, Uttar Pradesh:
स्लग- लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, कमिश्नर ने किया निरीक्षण एंकर : खबर उन्नाव से है लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने बीच गुरुवार को लखनऊ मंडल की आयुक्त रोशन जैकब ने उन्नाव का दौरा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। आयुक्त का यह दौरा विशेष रूप से शुक्लागंज नगर क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों पर केंद्रित रहा, जहां गंगा का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आयुक्त रोशन जैकब जिला अधिकारी गौरांग राठी के साथ वोटर बोट से शुक्लागंज के कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकलीं। इस दौरान उन्होंने रविदास नगर, कर्बला और आनंद घाट जैसे इलाकों का मुआयना किया। नाव से दौरे के दौरान आयुक्त ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानीं और अफसरों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने में कोई कोताही न बरती जाए।निरीक्षण के समय उनके साथ जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक और कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त ने मौके पर ही जिला प्रशासन और नगर निकाय के अधिकारियों के साथ राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य है कि किसी भी हालत में किसी बाढ़ पीड़ित को भूखा या असहाय न रहना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में नावों की संख्या बढ़ाने, खाद्य सामग्री और पीने के पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और चिकित्सा टीमों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।गंगा का पानी तेजी से बढ़ने के कारण रविदास नगर और कर्बला जैसे घनी आबादी वाले मोहल्लों में पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया है। लोग अपने परिवार और सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को मजबूर हैं। नाव ही इन दिनों एकमात्र सहारा बन गई है। इस स्थिति को देखते हुए आयुक्त ने कहा कि प्रशासन को लगातार सतर्क रहना होगा और हालात बिगड़ने से पहले ही प्रभावी कदम उठाने होंगे।
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Sept 11, 2025 10:20:27
Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं स्क्रिप्ट स्लग - मुनादी के बाद वांछित अपराधियों के घर पुलिस ने चिपकाया नोटिस । एंकर - बदायूं पुलिस ने संगीन धाराओं में वांछित चल रहे चार अपराधियों के घरों पर मुनादी कराकर और नोटिस चस्पा कर कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के अपराधियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस के अनुसार, रुस्तम टोला मोहल्ले के रहने वाले चार आरोपी सोहिल, कैफ, यासिर उर्फ सुरा, और फाजिल लंबे समय से फरार चल रहे थे. ये सभी गंभीर अपराधों से जुड़े मामलों में वांछित हैं. पुलिस ने बैंड-बाजे के साथ इनके घरों पर जाकर मुनादी करवाई और नोटिस चिपकाकर चेतावनी दी है कि अगर ये जल्द आत्मसमर्पण नहीं करते तो इनके खिलाफ आगे और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई फरार अपराधियों पर दबाव बनाने के लिए की गई है और इससे साफ संदेश जाता है कि पुलिस उन्हें बख्शने वाली नहीं है.।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 11, 2025 10:20:14
Noida, Uttar Pradesh:
ए0एन0टी0एफ0 ऑपरेशनल यूनिट मेरठ द्वारा बरेली से अवैध चरस व अफीम लाकर तस्करी कर रहे गिरोह के 02 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 03 किलोग्राम अवैध चरस व 01 किलोग्राम अवैध अफीम (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 40 लाख रुपये), 02 अदद मोबाइल, 01 अदद मोटर साइकिल व 2,100/- रूपये नकद बरामद किया गया ।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 10:19:28
Noida, Uttar Pradesh:
रिटायर्ड IPS अधिकारी मनोज यादव को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) का महानिदेशक नियुक्त किया गया प्रदेश सरकार की ओर से मनोज यादव की नियुक्ति के आदेश किए गए जारी
2
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 11, 2025 10:19:22
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा सैक्टर 88 में पेड़ से लटका मिला युवक का शव सड़क किनारे सर्विस लेन पर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका सड़क पर चल रहे राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस की टीम, जाच पड़ताल में जुटी शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा मृतक की अभी तक नही हो पाई है पहचान नोएडा के थाना फेज 2 इलाके के सेक्टर 88 का मामला।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 11, 2025 10:19:02
Ganderbal, :
Ganderbal, Sept 11: The National Conference (NC) Ganderbal unit today held a convention at the party office in Ganderbal, presided over by the newly appointed District President, Sheikh Gayasuddin. Party workers extended a warm welcome to him on assuming the new responsibility. Addressing the media, Sheikh Gayasuddin said, “Give me some time, I have a vision to develop Ganderbal.” On being asked about the detention of MLA Mehraj Malik under the Public Safety Act (PSA), he remarked that Malik is a public representative and imposing PSA on him is “unethical.” Sheikh Gayasuddin also welcomed the announcement of a daily parcel train from Budgam to New Delhi by union Minister Ashwini Vaishnaw, saying the move would bring huge relief to apple growers and boost the economy of Jammu and Kashmir.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top