Back
दिल्ली पुलिस ने चार साल बाद बलात्कारी-हत्या को पकड़ा!
HBHemang Barua
Aug 30, 2025 02:01:30
Noida, Uttar Pradesh
Delhi Police nab convicted rapist-murderer of six-year-old girl after four years on the run New Delhi, Aug 29 (IANS) A convicted rapist and murderer, who had been on the run for over four years after jumping parole, has been apprehended by the Delhi Police''s Crime Branch.
The accused, identified as Sanjay alias Sujoy, 40, was arrested in Patna, Bihar, following a three-month-long operation. Sanjay was convicted in 2010 for the brutal rape and murder of a six-year-old girl in Kapashera, Delhi, in 2007.
The prosecution''s case revealed a horrific story: Sanjay, a neighbour of the victim, lured her with the promise of a samosa. The innocent child, unaware of his malicious intent, accompanied him to a vacant plot where he committed the heinous crimes. To conceal his acts, he brutally murdered the girl.
In 2010, the Dwarka Additional Sessions Court sentenced Sanjay to life imprisonment, a conviction upheld by the Delhi High Court in 2014. After serving part of his sentence, he was granted parole by the Delhi High Court on June 15, 2021.
However, upon the completion of his parole period, he failed to surrender and vanished. A dedicated team from the Anti-Robbery and Specialised Crimes (ARSC) unit of the Crime Branch was tasked with tracking down parole jumpers involved in heinous crimes.
Acting on a tip, the team, led by Inspectors Mangesh Tyagi and Robin Tyagi, began a meticulous investigation. Through advanced technical surveillance and human Intelligence, they traced the fugitive to Patna, Bihar. To evade law enforcement, Sanjay had changed his name to ''Sujoy'' and frequently moved between different areas of Bihar.
During his time on the run, he continued his criminal behaviour, even facing a new case in Patna for assaulting women with the intent to outrage their modesty.
He also married twice while in hiding and has one child from one wife and another wife is pregnant.
"The accused came to Delhi in 2003 to work in an export company. He studied up to 5th class in his native village. At present, he has no other source of income, and he is totally dependent on the income received from his ancestral agricultural fields," said DCP Sanjeev Kumar Yadav.
The successful apprehension of Sanjay from Patna is a testament to the perseverance and tactical efficiency of the Delhi Police.
The operation, which involved over ten police personnel, demonstrates the commitment of law enforcement to ensure that those who commit such horrific crimes are brought to justice, even if it takes years.
-- IANS
sas/rad
TAKE
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKShankar Kumar
FollowAug 30, 2025 05:51:42Madhepura, Bihar:
दरभंगा मे एक मंच से पीएम मोदी की माँ पर अभद्र टिपणी मामले को लेकर भाजपा के युवा मौर्चा कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा मे प्रदर्शन कर राहुल गाँधी का फुका पुतला। कहा माँ का अपमान नहीं सहेगा बिहार। दरअसल देश के पीएम नरेंद्र मोदी की पूज्य स्वर्गीय माताजी पर राजद-कांग्रेस द्वारा अभद्र टिप्पणी मामले को लेकर आज मधेपुरा में भाजपा युवा. मौर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। इस मौक़े प्रदर्शन कर रहे युवा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 140 करोड़ देशवासियों की सेवा में दिन-रात समर्पित हैं। उन पर अमर्यादित और घृणित टिप्पणी राजद-कांग्रेस की नीचता की पराकाष्ठा है। महागठबंधन की सोच इतनी नीचे गिर चुकी है कि वे प्रधानमंत्री जी की स्वर्गवासी माताजी के लिए भी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल देश के प्रधानमंत्री जी हीं नहीं बल्कि हर भारतीय मां और महिला के सम्मान पर हमला है।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह, जिला प्रभारी दिवाकर सिंह,जिला महामंत्री विवेकानंद सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद्र कुमार अकेला, बिहारीगंज विधानसभा प्रभारी राजीव कुमार यादव ,नगर अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ,मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार राय,कंचन कुमार,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सेतु राज , गौरव सिंह, रमन कुमार, बाबुल कुमार नगर महामंत्री कुणाल कुमार, नगर कोषाध्यक्ष बलराम पासवान ,मंडल महामंत्री कुंदन कुमार यादव ,मंडल उपाध्यक्ष रंजीत साह ,मनीष कुमार आदि कार्यकर्ताओं उपस्तिथि रहें।
बाइट : राहुल कुमार यादव, भाजपा युवा मौर्चा प्रभारी।
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 30, 2025 05:51:12Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर पूर्वी सिंहभूम जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी के. राजू, पूर्व सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू, प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो एवं पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थिति हुए, इस दौरान खेल दिवस के अवसर पर मुक्केबाजी में कांग्रेस के नेताओं ने भी हाथों में बॉक्सिंग किट पहन बॉक्सिंग में अपना हुनर दिखाते नजर आए, इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता मस्ती के मूड में दिखे, क्या बाद क्या छोटा सभी में एक दूसरे के साथ बॉक्सिंग खेलने नजर आए,
माहौल बेहद खास रहा कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी, खास बात यह रही कि सभी अतिथि मस्ती के मूड में दिखे, बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर वे खुद ही मैदान में उतर गए और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया l
बाईट -- आनंद बिहारी दुबे, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस l
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 30, 2025 05:51:00Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में बीस सूत्री अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बीच खूब चली बहस,प्रधानाध्यापक ने खुले रूप से कहा कलेक्टर साहब को भी स्कूल में घुसने के पहले परमिशन लेकर आना पड़ेगा,अब इस तीखी बहस का वीडियो हो रहा है वायरल
Anchor - प्रखंड स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 20 सूत्री समिति का गठन किया था, ताकि समिति के सदस्य निगरानी रख सकें,लेकिन अब खुद समिति और स्कूल प्रशासन के बीच टकराव का मुजफ्फरपुर से एक मामला सामने आया है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय भलूई खान का बताया जा रहा है.वीडियो में 20 सूत्री अध्यक्ष मनी रोशन सिंह और स्कूल के प्रधानाध्यापक सूरज कुमार के बीच तीखी नोकझोंक होती दिख रही है.
बताया जा रहा है कि 20 सूत्री अध्यक्ष मनी रोशन सिंह को विद्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी.इसके बाद वे अपने सदस्यों के साथ जांच करने स्कूल पहुंचें,लेकिन प्रधानाध्यापक सूरज कुमार आगबबूला हो गए और स्कूल में घुसने की अनुमति मांगने लगे.इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि “डीएम साहब भी मेरे परमिशन के बिना विद्यालय में प्रवेश नहीं कर सकते.”
इस पर 20 सूत्री अध्यक्ष मनी रोशन सिंह ने स्कूल व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.उन्होंने आरोप लगाया कि
अंडे की ट्रे तो स्कूल में रखी रहती है लेकिन बच्चों को अंडा उपलब्ध नहीं कराया जाता है. उन्होने कहा कि रसोइयों ने जानकारी दी है कि बच्चों को प्रतिदिन सिर्फ एक ही तरह का भोजन दिया जाता है, जबकि मेनू के अनुसार रोजाना अलग-अलग भोजन देना अनिवार्य है.
बाइट – मनी रोशन सिंह,20 सूत्री अध्यक्ष
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 30, 2025 05:50:42Greater Noida, Uttar Pradesh:
सूरजपुर जिला न्यायालय ने किशोरी से दुष्कर्म के मामले में दोषी शैलेश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत में उस पर 65000 का जुर्माना भी लगाया है, जुर्माने की राशि अदा न करने पर उसे तीन माह का अतिरिक्त कर आवास भुगतना होगा।
एडीजीसी क्राइम चवनपाल भाटी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में 23 मार्च 2022 की रात आरोपी शैलेश ने 16 वर्षीय पीड़िता को उसकी बहन के साथ अपने कमरे में बुलाया और उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया ।पीड़िता की बहन को नींद आने पर उसे घर भेज दिया। नशीले पदार्थ के कारण पीड़िता बेहोश हो गई, इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले में पीड़िता की माँ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने चार्ट शीट दायर की। चवनपाल भाटी ने बताया कि इस मामले में चिकित्सा साक्ष्य काफी अहम साबित हुए, वहीं फॉरेंसिक साइंस लैब रिपोर्ट में पीड़िता के कपड़ों पर पुरुष डीएनए की उपस्थिति पाई गई है हालांकि जब इस मामले की सुनवाई हो रही थी तो पीड़िता के माता और पिता ने अपने बयान भी बदल दिए और उन्होंने कहा कि आरोपी ने उनकी बेटी के साथ में कुछ नहीं किया है लेकिन उसके बावजूद भी चिकित्सा साक्ष्य व अन्य रिपोर्ट के आधार पर पास्को एक्ट के जज विजय कुमार हिमांशु ने शैलेश को दोषी माना और आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 30, 2025 05:50:33Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद वेव सिटी इलाके में रिश्तों की मिठास चाय की तरह होनी चाहिए, लेकिन यहां मामला उल्टा पड़ गया। गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की मुंहबहस इतनी गरम हो गई कि सीधे खौलती चाय ही उड़ने लगी। शिकायतकर्ता सौरभ सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी ने बहस के दौरान उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
सौरभ का कहना है कि पत्नी ने गुस्से में गैस पर रखे खौलते चाय से भरे ससपेन को उठाकर सीधा उनके ऊपर उड़ेल दिया। नतीजा – चेहरा जला, सिर सूजा, नाक से खून निकला और हाथ से सीना तक छाले ही छाले। मानो वैवाहिक जीवन की “गर्माहट” सीधे शरीर पर उतर आई हो।
पति का आरोप यहीं खत्म नहीं हुआ। तहरीर के मुताबिक पत्नी घर छोड़ते वक्त 1 लाख 44 हजार रुपये कैश भी अलमारी से समेट ले गईं। सौरभ ने पुलिस से साफ कहा कि अब वह पत्नी से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते।
एसीपी स्तर तक पहुंचे इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और जांच की जाएगी।
गर्म चाय से छिड़ी यह लड़ाई अब पुलिस की फाइलों तक जा पहुंची है। अब देखना होगा कि अदालत और कानून इस "उबलते रिश्ते" को ठंडा कर पाते हैं या नहीं।
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 30, 2025 05:49:43Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर की वीरांगना रानी दुर्गावती फ्लाईओवर में लगातार स्टंट और अन्य मामलों के सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस के द्वारा एक चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कि लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई।गौरतलब है कि फ्लाईओवर पर लगातार युवाओं के द्वारा स्टंट के मामले और री बनाने के लिए लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही थी जिसके बाद जबलपुर पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए फ्लाईओवर पर बीती रात चेकिंग अभियान चलाया और ऐसे लोगों को जो कि वहां पर रील बना रहे थे यति स्टंट करने की कोशिश कर रहे थे उन पर चालानी कार्रवाई की गई।मदन महल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फ्लावर का निरीक्षण कर लोगों को समझाइस भी दी। मदन महल थाना प्रभारी का कहना है कि रात में फ्लाईओवर का लगातार निरीक्षण जारी रहेगा साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है कि यह फ्लाई ओवर उनकी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए है ना कि स्टंट करने और रियल बनाने के लिए
बाइट संगीता सिंह मदनमहल थाना प्रभारी
3
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 30, 2025 05:49:24Korba, Chhattisgarh:
एंकर – कोरबा जिले के ग्राम गोढ़ी स्थित शासकीय आयुर्वेद औषधालय में जब कुछ मरिज अपना चेकअप करा रहे थे उसी
समय औषधालय में एक कोबरा घुस कर कमरे के बीचों बीच फन फैला कर बैठ गया। जिसे देख औषधालय स्टाफ सहित मरीजों में हड़कंप मच गया। मरीजों सहित स्टॉफ कि सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तत्काल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेहा घृतलहरें ने इसकी जानकारी स्नैक रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया।
सूचना मिलते ही जितेंद्र सारथी ग्राम गोढ़ी पहुंचे, फिर सावधानी पूर्वक कोबरा का रेस्क्यु किया तब जाकर सभी कि जान में जान आई। कुछ देर बाद जितेंद्र सारथी ने नाग को उसके प्राकृतिक रहवास जंगल में छोड़ दिया।
बाइट - डॉ नेहा घृतलहरे, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 30, 2025 05:48:300
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 30, 2025 05:48:27Ganderbal, :
Ganderbal, Aug 30: The 17th Annual Gangbal Yatra, popularly known as the “Kailash of Kashmir” pilgrimage, was today flagged off by Divisional Commissioner Kashmir, Shri Anusheel Garg, at Naranag In District Ganderbal. Deputy Commissioner Ganderbal Jatin Kishore, CO 2 Assam Rifles, SSP Ganderbal, CO 118 Bn CRPF, and SDM Kangan were present on the occasion. The yatra began with the traditional Charri Pooja ceremony and will take devotees to the sacred Harmukh Gangbal Lake, located at an altitude of 14,500 feet in the North-East Harmukh Range. The administration has put in place all necessary security and logistical arrangements to ensure the smooth conduct of the pilgrimage. Byte1:Gangbal Yatri. Byte2:-Gangbal Yatri. Byte3:-Gangbal Yatri. Byte4:-Gangbal Yatri. Byte5:Gangbal Yatri.
0
Report
CPCHETAN PATEL
FollowAug 30, 2025 05:48:10Surat, Gujarat:
NOTE : TAKE FEED FROM ZEE24 KALK VSAT
ब्रेक सूरत ऊपरी इलाकों में मूसलाधार बारिश
ऊपरी इलाकों से उकाई डेम में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है
उकाई डेम से 95 हजार क्यूसेक पानी तापी नदी में छोड़ा गया
उकाई डेम का जलस्तर 335.93 FT पर पहुँचा
कोज़वे ने अपनी खतरनाक सतह को पार किया
कोज़वे का जलस्तर 8.43 मीटर तक पहुँचा
कोज़वे से 1.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है
सूरत समेत दक्षिण गुजरात में रेड अलर्ट घोषित
कलेक्टर द्वारा मछुआरों को तीन दिन तक समुद्र में न जाने का निर्देश
अधिकारियों को स्टैंडबाय पर रहने का आदेश
REPORTER CHETAN PATEL WKT
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 30, 2025 05:47:53Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: TWO PERSONS ATTACKED WITH KNIFE, ONE DEAD & OTHER ADMITTED TO HOSPITAL/ VISUALS/ REAX
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 30, 2025 05:47:49Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
आसींद क्षेत्र के बामणी गांव में खारी बांध की नहर टूटने से घरों में घुसा पानी, ग्रामीणों में आक्रोश
आसींद क्षेत्र में खारी बांध के लबालब होने के बाद छोड़े गए पानी से बामणी गांव में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण नहर की मरम्मत नहीं होने से नहर टूटने के बाद गांव के कई घरों, खेतों और स्कूल में पानी भर गया है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द ही समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार सिंचाई विभाग से नहर की मरम्मत करवाने की मांग की थी, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। नतीजा यह हुआ कि खारी बांध के गेट खुलने के बाद नहर में पानी का बहाव तेज होते ही जगह-जगह से नहर टूट गई और पानी घरों में घुसने लगा। देखते ही देखते गांव के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव का सरकारी स्कूल भी पानी में डूब गया है, जिससे छात्रों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। साथ ही खेतों में भी पानी भर जाने से फसलें खराब होने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।
इस मामले में, जब सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नहर के गेट बंद कर दिए गए हैं और अब पानी नहीं आएगा
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 30, 2025 05:47:40Ajmer, Rajasthan:
विधानसभा- नसीराबाद
जिला- अजमेर
स्थानीय रिपोर्टर- शैलेंद्र गोयल,9982362222
9414380055
जिला रिपोर्टर- अभिजीत दवे 9829102621
नसीराबाद में एक करोड़ की लागत से 1000 वर्ग मीटर में बनेगा स्वतंत्रता स्मारक
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ऐतिहासिक छावनी नसीराबाद के भवानीखेड़ा मार्ग पर पुरातत्व विभाग द्वारा एक करोड रुपए की लागत से लगभग 1000 मीटर में स्वतंत्रता स्मारक बनाया जाएगा। पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट ओंकार सिंह लखावत शुक्रवार को नसीराबाद पहुंचे और उन्होंने उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव एवं तहसीलदार नानूराम यादव से स्वतंत्रता स्मारक के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। लखावत ने कहा कि देश की आजादी में नसीराबाद की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। मारवाड़ में अंग्रेजों के खिलाफ 1857 की क्रांति का शंखनाद नसीराबाद से ही हुआ था। उन्होंने उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव और तहसीलदार नानूराम यादव के साथ नसीराबाद के ब्यावर मार्ग स्थित हाउसिंग बोर्ड के मुख्य द्वार के निकट लगभग 1000 वर्ग मीटर का कब्जा लिया और बताया कि इस स्थान पर लगभग एक करोड रुपए की लागत से स्वतंत्रता स्मारक तैयार किया जाएगा जो की नसीराबाद के लिए गौरव होगा।
बाईट- औकार सिंह लखावत अध्यक्ष पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 30, 2025 05:47:29Noida, Uttar Pradesh:
Delhi: Pramod Tiwari (Congress) on Uma Bharti/US Court on Tariff/SIR Yatra/PM Modi China Visit
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 30, 2025 05:47:24Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
लूणी से बड़ी खबर
लूणी क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिंगोला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरायों की ढाणी स्कूल का बरामद गिरने से बड़ा हादसा टला
सुबह से लगातार बारिश के बाद जर्जर हालात में हुआ हादसा
सूचना मिलने पर सरपंच मुशें खां व ग्रामीणजन हुए इकठ्ठा
घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही है, घटना के वक्त बच्चे नहीं आए थे स्कूल, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था
ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर बिल्डिंग को लेकर प्रशासन को भी पहले से ही अवगत करवाया था।
0
Report