Back
दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने ओणम महोत्सव मनाया, देखें खास तस्वीरें!
ATAnuj Tomar
Aug 31, 2025 06:00:22
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: DELHI CM REKHA GUPTA CELEBRATES ONAM FESTIVAL AT HER RESIDENCE/ VISUALS/ REKHA GUPTA (DELHI CM) S/B
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSantosh Kumar
FollowSept 01, 2025 08:33:34Noida, Uttar Pradesh:
जनपद रुद्रप्रयाग के मुनकटिया में हुई दुर्घटना की जानकारी देते हुए रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, श्री नंदन सिंह रजवार।
0
Report
DBDURGESH BISEN
FollowSept 01, 2025 08:33:27Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग sports / 1- 9-25
एंकर - पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज ग्राउंड में आज 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसमें प्रदेश के पांच संभागों के 675 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है, प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के ताइक्वांडो , जिमनास्टिक कबड्डी एवं खो - खो के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे... प्रतियोगिता आज से प्रारंभ होकर अगले 4 दिनों तक चलेगी...
पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज में आज से 25वीं राज्यश्री साल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के पांचो संभागों जिसमें बस्तर दुर्ग बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के 675 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, छत्तीसगढ़ बनने के बाद से पेंड्रा लगातार राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता की मेजबानी करता रहा है, इस बार पेंड्रा के फिजिकल ग्राउंड में जिमनास्टिक, खो - खो एवं कबड्डी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं , वही ताइक्वांडो में भी 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक बालिका एवं क्रिकेट में 19 वर्ष के बालक अपना प्रदर्शन करेंगे, प्रतियोगिता के दौरान जिले में आने वाले खिलाड़ियों एवं प्रतिनिधियों के लिए ठहरने खान-पान परिवहन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्थाई रूप से देख रहे हैं प्रत्येक टीम को व्यवस्थित आवास एवं भोजन उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं साथ ही चिकित्सा की व्यवस्था भी लगातार बनाई जा रही है, पेंड्रा खेल के प्रति गौरवशाली इतिहास को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहा है...
बाइट रजनीश तिवारी - डीईओ
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowSept 01, 2025 08:33:07Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
एंकर -
मध्यप्रदेश के मैहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बंद घर से खून बहता हुआ दिखाई दिया आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो खून का धारा एक हरे बक्से तक पहुंच रही थी बक्से(पेटी) को खोलने पर अंदर से 40 वर्षीय विधवा महिला अनिता चौधरी की लाश बरामद हुई, जो पूरी तरह खून से लथपथ थी मृतका अनिता चौधरी देवी जी चौकी क्षेत्र के महाराजा नगर की रहने वाली थी वह विधवा थीं और माता मंदिर में प्रसाद बेचकर अपना गुजर बसर करती थीं बीते 27 अगस्त से अनिता लापता थीं जब वह 24 घंटे तक घर नहीं लौटीं तो भाई ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी रविवार की देर रात इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अनिता के घर से खून बाहर बहकर आया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो हरे रंग के बक्से में बंद लाश मिली शव जिस स्थिति में मिला उससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया है आरोपियों ने पहले अनिता की हत्या की और फिर लाश को बक्से में डालकर उस पर सामान जमाकर ताला जड़ दिया फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी और हत्या की आशंका जाहिर की है लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। यह रहस्यमय हत्या कई सवाल खड़े करती है और इलाके में दहशत का माहौल है।
बाईट- महेंद्र सिंह , सीएसपी मैहर ।
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowSept 01, 2025 08:32:57Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
एंकर -
मध्यप्रदेश के मैहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बंद घर से खून बहता हुआ दिखाई दिया आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो खून का धारा एक हरे बक्से तक पहुंच रही थी बक्से(पेटी) को खोलने पर अंदर से 40 वर्षीय विधवा महिला अनिता चौधरी की लाश बरामद हुई, जो पूरी तरह खून से लथपथ थी मृतका अनिता चौधरी देवी जी चौकी क्षेत्र के महाराजा नगर की रहने वाली थी वह विधवा थीं और माता मंदिर में प्रसाद बेचकर अपना गुजर बसर करती थीं बीते अगस्त से अनिता लापता थीं जब वह 24 घंटे तक घर नहीं लौटीं तो भाई ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी रविवार की देर रात इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अनिता के घर से खून बाहर बहकर आया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो हरे रंग के बक्से में बंद लाश मिली शव जिस स्थिति में मिला उससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया है आरोपियों ने पहले अनिता की हत्या की और फिर लाश को बक्से में डालकर उस पर सामान जमाकर ताला जड़ दिया फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी और हत्या की आशंका जाहिर की है लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। यह रहस्यमय हत्या कई सवाल खड़े करती है और इलाके में दहशत का माहौल है।
बाईट- महेंद्र सिंह , सीएसपी मैहर ।
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 01, 2025 08:32:39Patna, Bihar:
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' पर कहा, एक बात स्पष्ट है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है और भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है... इस बार जनता खूंटा ठोक कर इन्हें बिहार से भगाने का काम करेगी और बिहार से पूरे देश में ये संदेश जाएगा। लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा... बहुत ज्यादा जनसैलाब पूरी यात्रा के दौरान हमारे साथ खड़ा रहा। बिहार के लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मिला। हम सभी लोगों के आभारी हैं।"
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 01, 2025 08:32:32Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति की अनूठी झलक देने वाल ब्यावर के ऐतिहासिक तीन दिवसीय तेजा मेले का आगाज सोमवार से हुआ। कलेक्टर कमल राम मीना के सानिध्य में एसपी रतन सिंह राठौड, आयुक्त दिव्यांश सिंह, तथा मेला संयोजक मनोज शर्म सहित जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में मेले का विधिवत शुभांरभ हुआ। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि तेजा चौक स्थित श्री वीर तेजा जी मंदिर पहुंचे। इसके बाद श्री तेजाजी महाराज के दूध नारियाल का भोग लगाते हुए तेजाजी महाराज से मेले को सफल बनाने की कामना की। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर श्री वीर तेजा जी महाराज के जयकारों से गूंज उठा। इसके पश्चात सभी प्रशानिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि सुभाष उद्यान के मुख्य द्वार पर पहुंचे जहां पर विद्वान पंडितो ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई। इसके पश्चात मुख्य द्वारा परं कलेक्टर कमल राम मीना, एसपी रतन सिंह राठौड़, आयुक्त दिव्यांश सिंह,मेला संयोजक मनोज शर्मा, निवर्तमान सभापति नरेश कनोजिया सहित कांग्रेस और भाजपा के पूर्व पार्षद आदि ने फिता काटकर मेले का विधिवत रूप से शुरुआत किया। आपको बता इस वर्ष करीब 30 सालों के बाद नगर परिषद प्रशासन के द्वारा तीन दिवसीय ऐतिहासिक श्री वीर तेजा मेले का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिनो तक चलने वाले इस ब्यावर के सुप्रसिद्ध मेले में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक संध्या के आयोजन किए जाएंगे। जिसमे आज शाम को सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक खेता खान अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 08:32:24Jodhpur, Rajasthan:
KGR...
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@ LaxmanDanchara1
खबरा गांव री
बालेसर जोधपुर कस्बे के समीप तेज बारिश से धंसी सड़क,
चांचलवा से रावतसर जाने वाली सड़क की हुई दुर्दशा,
यह सड़क रावतसर गांव की है जो हादसे का बन सकती है कारण,
रात भर मूसलाधार बारिश के कारण आधी सड़क धंसी नीचे, कभी भी हो सकती है दुर्घटना,
लोगों की आवाजाही हुई बंद, भाजपा नेता ओमदान चारण ने AEN PWD राशि माथुर को दूरभाष पर दी जानकारी,
AEN माथुर ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन।
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 01, 2025 08:32:16Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर पुलिस को दबंगों ने दी खुली चुनौती
हिस्ट्रीशीटर अभिषेक चौबे के साथियों ने दुकानदार से मांगी रंगदारी
रंगदारी न देने पर दबंगो ने दुकानदार पर किया जानलेवा हमला
हमले मे युवक के आई गंभीर चोट
मारपीट की घटना CCTV मे हुई कैद
बर्रा थाना क्षेत्र का मामला
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowSept 01, 2025 08:32:04Dehradun, Uttarakhand:
नोट :--- नेशनल असाइनमेंट से इनपुट मांगा गया था...
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / सेलाकुई )
स्लग :--- ऑपरेशन कालनेमि में दून पुलिस ने पकड़ा ‘बांग्लादेशी डॉक्टर’
एंकर :---- देहरादून पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है... ये शक्श पिछले लंबे समय से अपनी पहचान छिपाकर सेलाकुई क्षेत्र में बंगाली डॉक्टर बनकर अवैध रूप से रह रहा था।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान 27 वर्षीय "चयन अधिकारी उर्फ अमित कुमार पुत्र मनीसन्त अधिकारी, निवासी श्रीपुर, जेसोर (बांग्लादेश) के रूप में हुई है।
आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किए गए है...
दरअसल एसएसपी देहरादून को मिली गुप्त सूचना पर एलआईयू, स्पेशल ब्रांच, एसओजी, आईबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कैंचीवाला धूमनगर चौक, सेलाकुई से अवैध रूप से यहां रह रहे इस बांग्लादेशी को पकड़ा है ।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वो वर्ष 2017-18 में बांग्लादेशी पासपोर्ट पर भारत आया था.. भारत आने के बाद उत्तर प्रदेश के संभल में इसने अपने ताऊ शंकर के पास रहकर मेडिकल की प्रैक्टिस की।
आरोपी चयन अधिकारी का ताऊ भी बंगाली डॉक्टर के नाम से संभल में क्लिनिक चलाता था.... संभल में ही चयन अधिकारी ने फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनाकर अवैध रूप से क्लिनिक चलाना शुरू कर दिया...
ताऊ के मरने के बाद 2022 में चयन अधिकारी अमित कुमार बनकर देहरादून के सेलाकुई इलाके में पहुंच गया। यहां इसने ग्रामीण इलाके धूमनगर चौक पर बंगाली डॉक्टर के नाम से क्लीनिक खोल लिया... यहां वह लोगों का सर्दी जुकाम जैसी छोटी बीमारियों का इलाज किया करता था...
ग्रामीणों से पूछताछ पर पता चला कि चयन अधिकारी बेहद अच्छे स्वभाव का व्यक्ति था और उसके इलाज से लोगों को फायदा भी हुआ करता था... स्थानीय लोगों को कभी भी उसे पर बांग्लादेशी होने का शक नहीं हुआ ...
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले अपना नाम अमित कुमार पुत्र मनीसन्त अधिकारी, पश्चिम बंगाल निवासी बताया लेकिन सख्ती से पूछताछ पर उसने अपनी असली पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में बताई।
आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से LIU उप निरीक्षक संतोष बिष्ट, शादाब अहमद व सेलाकुई थाना पुलिस शामिल रही।
अभियुक्त के खिलाफ थाना सेलाकुई में विदेशी अधिनियम की धारा 14 और बीएनएस की धाराओं 318(4), 338, 336(3) व 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फिलहाल उच्च अधिकारियों और FRO सेक्शन देहरादून के जरिये गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विदेश मंत्रालय बांग्लादेश से आरोपी की तस्दीक की जा रही है।
बाईट :--- ग्रामीण
Walk through on Ground Zero...
PTOC सेलाकुई थाने से....
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowSept 01, 2025 08:31:57Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड हिमाचल जम्मू कश्मीर और पंजाब में बारिश से हुई नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है। जल्द ही यह टीम सभी राज्यों का दौरा करेगी और वहां हुए नुकसान का जायजा लेगी।
उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उत्तराखंड के सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी है की उत्तराखंड में हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले में निवेदन किया था। सात सदस्यों की केंद्रीय टीम जल्द ही उत्तराखंड पहुंचेगी और यह टीम उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठकर इस पूरे मामले में वार्ता करेगी उत्तराखंड में नुकसान कितना हुआ है इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी टीम को उपलब्ध कराई जाएगी
बाइट विनोद कुमार सुमन सचिव आपदा प्रबंधन उत्तराखंड
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowSept 01, 2025 08:31:53Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत में आज जीएसटी को लेकर आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संवाद कार्यक्रम लघु उद्योग भारती जोधपुर और केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसके मुख्य वक्ता सी जीएसटी जयपुर परिक्षेत्र के मुख्य आयुक्त अनुज गोगिया रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चोपड़ा ने की इस अवसर पर सीएसटी जोधपुर के प्रधान आयुक्त अनंत कृष्णन, देवेंद्र डागा , एस भंडारी और सुरेश कुमार बिश्नोई भी उपस्तिथ रहे। इस अवसर पर जोधपुर व्यापार जगत के उद्यमी ने हिस्सा लिया। इस दो तरफ़ा संवाद में जीएसटी में आ रही समस्याओं को लेकर वार्ता की गई और व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को रखा नहीं मुख्य आयुक्त ने व्यापारियों के लिए आ रही समस्याओं को सुन आने वाले समय में जरूरी परिवर्तन का आश्वासन दिया।
इस संगोष्टी का उद्देश्य जीएसटी को व्यापारी और उद्यमियों के लिए सरल बनाना। उनके लिए आ रही समस्याओं को दूर करना और और अधिकारियों व्यापारियों के बीच में संवाद स्थापित करना है।
बाइट अनुज गोगिया, मुख्य आयुक्त, सी जी एस टी जयपुर परिक्षेत्र
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 01, 2025 08:31:44Udaipur, Rajasthan:
बांसवाड़ा के घाटोल थाना इलाके में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी का उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार जारी है। पीड़िता का चिकित्सको की टीम ने ऑपरेशन किया है। अभी उसे सर्जिकल आईसीयू में एडमिट कर रखा है। झा चिकित्सको की विशेष टीम उसके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने किशोरी के प्राइवेट पार्ट में आई चोटों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। लेकिन उन्होंने कहा कि यह पुलिस इन्वेस्टिगेशन का मामला है। पुलिस को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है। वही पीड़ित की मां ने उदयपुर रेंज आईजी को ज्ञापन सोप न्याय दिलाने की गुहार लगाइ है।
बाइट- डॉक्टर आर एल सुमन, अधीक्षक, एम बी चिकित्सालय
बाईट- पीड़िता की माँ
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 08:31:30Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
तेजा दशमी पर कल वीर तेजाजी महाराज के खरनाल में होगा मेला कार्यक्रम, भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव -गांव से डीजे पर पैदल जातरुओं का काफिला जा रहा खरनाल तेजाजी के दर्शन के लिए, इस दौरान श्रद्धालुओं के सिर पर साफा, धोती व चोला के साथ महिलाओ द्वारा जाटनी पोशाक में आ रही नजर,गांवो में जगह-जगह श्रद्धालुओं का किया जा रहा स्वागत,भोपालगढ की धरती आज तेजमय आ रही नजर,चारो तरफ डीजे पर तेजाजी के गानों की धुन दे रही सुनाई
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 01, 2025 08:31:18Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन खड़गदा
हेडलाइन - मोरन नदी में डूबे दो युवक, ग्रामीणों ने रस्सा डालकर दोनों युवकों को बचाया
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खड़गदा गांव में मोरन नदी में दो युवक डूब गए। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नदी में रस्सा डालकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बचाया।
बॉडी - मामले के अनुसार खड़गदा गांव निवासी सतीश भट्ट ने बताया कि उनके गांव में किसी व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार के लिए गांव के लोग खड़गदा गांव से गुजर रही मोरन नदी पर स्थित शमशान घाट पहुंचे थे। जहां अंतिम संस्कार के बाद लोग नदी पर नहा रहे थे। इस दौरान गांव के दो युवक नदी में नहा रहे थे अचानक नदी के तेज बहाव में दोनों युवक बह गए। इधर युवकों के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने युवकों को बचाने के लिए रस्सा फेंका। वही कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रस्से की मदद से दोनों युवकों को नदी से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।
बाइट - सतीश भट्ट ग्रामीण
अखिलेश शर्मा जी मेड़िया डूंगरपुर
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 08:31:02Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- भोपालगढ तेजा होस्टल में तेजा गायन कार्यक्रम
एंकर -- लोकदेवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के तेजा गायन कार्यक्रम का आयोजन वीर तेजा जाट होस्टल में मुख्य अतिथि पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की मौजूदगी में गायक कलाकार द्वारा तेजा गायन कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।इस दौरान तेजाजी महाराज की जीवनी पर तेजा गायन में शानदार नाच से तेजा भक्तों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया
0
Report