Back
बेगूसराय में नियुक्ति पत्र वितरण में देरी, अभ्यर्थियों का हंगामा!
JCJitendra Chaudhary
Aug 26, 2025 10:33:05
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में शिक्षा विभाग के तहत अनुकंपा आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया में देरी से अभ्यर्थियों में बेचैन हैं।वहीं विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा 22 अगस्त को नियुक्ति पत्रों का वितरण करने का लक्ष्य था। लेकिन प्रधानमंत्री के आगमन के कारण वितरण नहीं की गई। इसको लेकर आज अभ्यर्थियों ने समाहरणालय आकर प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है। इस दौरान मोहम्मद गालिब ने कहा पिछले दिनों जल्द नियुक्ति का आश्वासन दिया गया था, लेकिन काम में कोई तेजी नहीं हो रही है। विशाखा कुमारी ने बताया कि शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक न तो कोई सूचना मिली है। डीएम ऑफिस आए अभ्यर्थी बोले- माता-पिता की जगह। डीएम कार्यालय आए अभ्यर्थियों का कहना था कि शिक्षा विभाग द्वारा 19 अगस्त से 25 अगस्त तक नियुक्ति पत्र वितरण का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन हमलोगों को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। लंबे समय से हम लोग अपने माता-पिता की जगह पर नियुक्ति पाने के लिए लालायित हैं। इसको लेकर लोगों में नाराजगी भी है। इस संबंध में विभागीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय में नियुक्ति पत्र वितरण का समय तय कर लिया गया था। लेकिन अचानक प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बन जाने से नियुक्ति पत्र वितरण में हुआ है। अब 28 अगस्त को अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, उसके बाद वितरण होगा।
बाइट विशाखा कुमारी
बाइट मोहम्मद गालिब
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SYSUNIL YADAV
FollowAug 26, 2025 13:20:40Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग --- प्रतापगढ़ ---
रंगे हाथ घूस लेते हुए लेखपाल मेडिकल लाल वर्मा गिरफ्तार,
10 हजार रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा,
जमीन की पैमाइश और रिपोर्ट लगाने के नाम पर घूस लेने का है आरोप,
लेखपाल को कुंडा तहसील से गिरफ्तार कर नवाबगंज थाने ले गई टीम,
नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने अनिल सरोज ने लेखपाल की थी शिकायत,
नवाबगंज थाना में आरोपी लेखपाल से चल रही पूछताछ,
एंटी करप्शन प्रयागराज की टीम ने की कार्रवाई,
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 26, 2025 13:20:30Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर - शिवशक्ति सनातन संगठन नरसिंहपुर द्वारा गौ संरक्षण एवं गौमाता को राजमाता घोषित करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन के दौरान संगठन के सदस्य गाय को भी कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचे। ज्ञापन में उल्लेख किया कि
जिस प्रकार महाराष्ट्र में गौ माता को राजमाता का दर्जा दिया गया है उसी प्रकार हमारे प्रदेश में भी गौ माता को राजमाता एवं भारत की राष्ट्रमाता का दर्जा प्रदान किया जाना चाहिए। हम आपसे आगामी गोपाष्टमी पर गौमाता को राजमाता घोषित करने की अपील की बही सभी संगठनों के सनातन धर्म प्रेमी एवं गो सेवक उपस्थित रहे
बाइट - विजय तिवारी, सदस्य, शिवशक्ति सनातन संगठन नरसिंहपुर
0
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 26, 2025 13:20:23Lalitpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- ललितपुर के जाखलौन में एक मंदिर के पास मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया
CLOSE PTC- मगरमच्छ के रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली
0
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowAug 26, 2025 13:20:12Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - सड़क हादसे में सिपाही की मौत।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में ड्यूटी से लौट रहे एक सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। डीजे लदे पिकप और बाइक सवार सिपाही की आमने सामने हुई टक्कर में ये हादसा हुआ। घटना की सूचना के बाद एसपी सहित एडिशनल एसपी और सीओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
दरअसल सोनवा थाने में तैनात सिपाही संतोष चौरसिया की ड्यूटी कजरी तीज को लेकर सिरसिया के विभूति नाथ मंदिर पर लगी थी। वहां से ड्यूटी कर सन्तोष आज शाम भिनगा लौट रहे थे तभी भिनगा इलाके के रेंजरी के पास डीजे लदे पिकप से उनकी आमने सामने टक्कर हो गई। जहां इस हादसे में सिपाही सन्तोष गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में घायल सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सिपाही सन्तोष चौरसिया सन्त कबीर नगर जिले के ख़लीला बाद थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में सिपाही सन्तोष चौरसिया की तैनाती सोनवा थाने में थी। फिलहाल हादसे की सूचना के बाद एसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल मृतक सन्तोष के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। भिनगा कोतवाली पुलिस पिकप को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 26, 2025 13:20:05Kota, Rajasthan:
KOTA
आबकारी आयुक्त को जगाने ढोल नगाड़ों से पहुंचे शराब संवेदक,
अनिश्चितकाल के लिये शराब दुकान बंद करने की दी चेतावनी,
शराब संवेदकों द्वारा पुलिस की द्वेषता पूर्ण रवैया से परेशान होकर किया विरोध प्रदर्शन,
आबकारी आयुक्त उदयपुर के नाम अतिरिक्त आबकारी आयुक्त कोटा नरेश मालव को सौंपा ज्ञापन,
शराब संवेदकों ने आरोप लगाएं सभी थानों के बीट इंचार्ज 112 कार को दुकानों के आगे खड़ी कर देते,
सेल्समेन व ग्राहकों को धमकाते बीट इंचार्ज,
राजस्व हानि पर पुलिस विभाग होगा जिम्मेदार,
अवैध शराब विक्रेताओं पर हो करवाई ना कि संवेदको को किया जाए परेशान,
एंकर - शराब संवेदको द्वारा आज अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। आबकारी आयुक्त को ढोल नगाड़ों के साथ जगाने पहुंचे शराब संवेदक। कोटा शहर के प्रत्येक थानों के पुलिस स्टाफ व बीट इंचार्ज पर लगाए जबरदस्ती परेशान करने के आरोप। आरोपों में बताया कि बीट इंचार्ज 112 गाड़ी को शराब ठेकों की दुकानों के बाहर कर देते खड़ी।साथ ही आवंटित दुकानों के सेल्समैन व ग्राहकों को धमकाते हैं बीट इंचार्ज। शराब संवेदकों ने बताया कि हम आवंटित दुकान से सरकार को राजस्व देते हैं यदि पुलिस की इस हरकत पर एक्शन नहीं लिया गया तो अनिश्चितकाल के लिए शराब दुकान बंद कर दी जाएगी। साथ ही जो राजस्व की हानि होगी उसका पुलिस विभाग जिम्मेदार है। अवैध शराब विक्रेताओं पर हो करवाई जबरदस्ती शराब संवेदकों को नहीं किया जाए परेशान।
बाइट - 1. नरेश मालव अतिरिक्त आबकारी अधिकारी
2. विनोद पारेता संभागीय अध्यक्ष वाइन कॉन्ट्रेक्ट एसोसिएशन
0
Report
DMDinesh Mishra
FollowAug 26, 2025 13:19:56Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी-गल्फ कंट्री, इजराइल, ओमान जैसे देशों में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देने वाले गिरोह का खुलासा। विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर चलाए जा रहे दो फर्जी कंपनियों के सदस्य गिरफ्तार।वाराणसी साइबर टीम ने दो फर्जी कंपनी और उसके कॉल सेंटर पर छापेमारी कर किया खुलासा।छापेमारी में अंतर्राज्यीय गैंग के सात सदस्यों को साइबर टीम ने किया गिरफ्तार।गैंग में दो महिला भी शामिल।छापेमारी के दौरान फर्जी वीजा और जॉब ऑफर लेटर हुए बरामद, करीब 6 हजार फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर भी हुआ बरामद।पूर्वांचल के साथ दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक्टिव है गैंग के सदस्य।गैंग ने वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर बनाया था अपना सेंटर।
बाइट-सरवण टी एडीसीपी वरुणा जोन
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 26, 2025 13:19:50Jalore, Rajasthan:
जालोर
जालोर शहर में पांच दिन से ओवरफ्लो चल रहे सुंदेलाव तालाब का पानी सोमवार रात को पारणिया नगर सहित कई कॉलोनियों में पहुंच गया, जिससे लोगों को घरों में कैद होना पड़ा। इस दौरान दो दिन से बीमार चल रहे बुजुर्ग चंपालाल माली की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए परिजन परेशान हो गए क्योंकि घरों के आगे करीब 4-5 फीट तक पानी भरा था और पानी में सांप होने से भी लोग दहशत में थे। सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और तैराक सदस्यों ने 30 मिनट की मशक्कत के बाद बुजुर्ग को नाव की सहायता से बाहर निकालकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया। पायलट पूरन सिंह और ईएमटी दिनेश कुमार की मदद से बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
बाइट___स्थानीय निवासी
1
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowAug 26, 2025 13:19:35Ballia, Uttar Pradesh:
स्लग - बलिया के रेत कलाकार ने अपनी कलाकृति से गणेश चतुर्थी और तीज व्रत पर महिलाओं को दिया बधाई
Report-manoj chaturvedi
Place-Ballia
Date-26-08-2025
एंकर - देश भर में महिलाओं ने आज तीज का व्रत किया है। ऐसे में बलिया के बांसडीह तहसील अंतर्गत खरौनी गांव निवासी रुपेश सिंह ने अपनी रेत कलाकृति से महिलाओं को गणेश चतुर्थी और तीज व्रत की बधाई दी है।
वी ओ 1 - बलिया जिले के बांसडीह तहसील क्षेत्र के खरौनी गांव में रूपेश सिंह रेत से कलाकृति बनाकर गणेश चतुर्थी और तीज की सभी को बधाई दी है।जरा गौर से देखिए। यह कोई सीमेंट से नहीं बल्कि सफेद बालू (रेत ) से गणेश चतुर्थी और तीज व्रत पर भगवान गणेश की प्रतिमा बना दिया।
बाइट - रूपेश सिंह ( सेंड आर्टिस्ट ) बताते हुए।
फाइनल वी ओ - बता दें कि रूपेश सिंह वाराणसी काशी विद्यापीठ में फाइन आर्ट्स के अध्ययनरत छात्र हैं। रूपेश बड़े ही सामान्य परिवार से जुड़े हैं। लेकिन इनकी कलाकारी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सराहना की थी।जगह जगह अपनी प्रतिभा को दिखाते रहते हैं। रुपेश ने यह प्रण किया है कि जब तक देश का नाम अपने कलाकृति से गिनीज बुक में दर्ज नहीं करवा लूंगा,तब तक दाढ़ी,मूंछ कटिंग नहीं कराऊंगा।
4
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowAug 26, 2025 13:19:29Lucknow, Uttar Pradesh:
Opening
राजधानी लखनऊ में आज एलडीए का बड़ा बुलडोजर एक्शन हुआ है रिफ़ा ए आम क्लब में कई दशकों से अवैध रूप से रह रहे लोगों के घरों और दुकानों को जमींदोज कर दिया गया।
Closing
एलडीए के मुताबिक इन लोगों को कई बार नोटिस दिया गया लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा अब इनको पीएम आवास योजना के तहत बसंत कुंज में मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।
Ptc
2
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowAug 26, 2025 13:19:23Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर - बालाघाट जिले के परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम चारटोला के रहने वाले बुजुर्ग बलवंत चौधरी को उसकी पत्नी, बेटे और बहू ने रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की । जिससे गहरी अंदरूनी चोटें आने से बुजुर्ग बलवंत बेसुध हो गया ।
वॉयसोवर - मृतक के भाई साहेबलाल ने अपने मँझले भाई को गंभीर हालत में पहले परसवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । किंतु वहां भी उसकी हालत में सुधार ना होने से गोंदिया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया । लेकिन बलवंत को बचाया नहीं जा सका । भाई साहेबलाल ने इसकी शिकायत परसवाड़ा थाने में करते हुए बेदम पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया । जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटा और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया ।
बाइट - साहेबलाल चौधरी (मृतक का भाई)
आशीष श्रीवास
बालाघाट
3
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 26, 2025 13:19:16Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जोधपुर में हुई अच्छी बारिश भीतरी शहर के वीडियो हो रहे वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहे वायरल
सड़क पर नदी की तरह बह रहा पानी
1
Report
RKRAMAN KHOSLA
FollowAug 26, 2025 13:19:10Hoshiarpur, Punjab:
पंजाब हिमाचल को जोड़ने वाली रियाली लिंक सड़क पर आया ब्यास दरिया का पानी।
दो राज्यों का संपर्क मार्ग टूटा।
हिमाचल के जिला कांगड़ा और विधानसभा फतेहपुर के गांव रियाली में पंजाब को जाने वाली मुख्य लिंक सड़क पर भारी मात्रा में पानी आने से संपर्क मार्ग टूट गया। जानकारी देते हुए फतेहपुर थाना के एसएच ओ पवन गुप्ता ने बताया कि पोंग डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी का रुख अब गांवों की और मुड़ गया है। सड़क पर ब्यास का भारी मात्रा में आ गया है जिस कारण दो राज्यों का संपर्क मार्ग टूट गया है। पानी के कारण कई गांवों में इस वक्त बाढ़ जैसे हालात है। कई लोगों को रेस्क्यू भी किया गया है। हिमाचल पुलिस द्वारा लगातार ब्यास दरिया किनारे बसे गांवों में गश्त की जा रही है और लोगों को पानी से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।
One to one with SHO fatehpur Pawan gupta
1
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 26, 2025 13:18:29Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव परमहंसी गंगा आश्रम लाखों, सनातनी भक्तों की आस्था के केंद्र सनातनी आस्था के सर्वोच्च प्रतीक ब्रह्मलीन जगदुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की भव्य शोभायात्रा उनके पावन प्रकट उत्सव की याद में भव्य पालकी शोभा यात्रा बैंड बाजे, ढोल नगाड़ा, सजे धजेघोड़े, बघ्घी, अनेक साधु संतों भक्तों उपस्थिति परम पूज्य गुरुदेव की यह भव्य शोभायात्रा निकल गई, इस अवसर पर महाराज श्री की समाधि स्थल पर सुबह से भव्य पूजन अर्चन कार्यक्रम चला रहा
परमहंसी गंगा आश्रम क्षेत्र जो आज पूरे भारत में विभिन्न अति सुंदर मंदिरों के कारण पूरे देश में एक तीर्थ के रूप में प्रसिद्ध है यही गुरुदेव की तपोभूमि है। उनके अति सुंदर समाधि मंदिर के रूप में गुरुदेव आज भी सभी के मध्य अलौकिक रूप से विराजमान है। जो इस पूरे क्षेत्र के लिए बड़े ही भाग्य की बात है।
वाइट - ब्रह्मचारी अचलानंद जी महाराज
वाइट -लक्ष्मी नारायण तिवारी भक्ति
4
Report
ADArjun Devda
FollowAug 26, 2025 13:17:29Harda, Madhya Pradesh:
स्टोरी_ पटवारी संघ में कलेक्टर कार्यालय में सौपा ज्ञापन
एंकर_ तकनीकी खामियों से पटवारियों ने राजस्व सचिव के नाम संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन किसानों की समस्याएं बढ़ीं, पटवारियों पर दबावपटवारियों की चेतावनी 1 सितम्बर से वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल कार्य का करेंगे बहिष्कार
वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल में आ रही तकनीकी खामियों को तत्काल दूर नहीं किया गया, तो आगामी 1 सितम्बर सोमवार से प्रदेशभर के पटवारी पोर्टल पर होने वाले सभी कार्यों से विरक्त हो जाएंगे। शासकीय कार्य पूर्ववत करते रहेंगे। पटवारी संघ ने आरोप लगाया है कि शासन द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बावजूद पोर्टल में सुधार नहीं किया गया है।
बाइट 01 अनुराग करोलिया, पटवारी जिलाध्यक्ष
बाइट 02 राजीव जैन, पटवारी
4
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowAug 26, 2025 13:17:22Raipur, Chhattisgarh:
लोकेशन-रायपुर
एंकर-शासन के निर्देशानुसार आज और कल मटन मार्केट बंद रहेगा। इस बंद को लेकर मुस्लिम मुहल्ले के लोगों ने बताया कि, मटन के कारोबारी रोज कमाने और खाने वाले होते हैं। और फिर राजा का कोई धर्म नही होता, इसलिये बंद करने को लेकर कोई ऐसी नीति होनी चाहिये जिसमे रोज कमाने और खाने वाले मटन कारोबारियो का नुकसान ना हो। क्योकि इनमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका काम मटन कटिंग का होता है, ये कोई कारोबारी नही, बल्कि मटन की दूकान में काम करने वाले होते हैं।
वॉक थ्रू
Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.) Mo. 9826554944
1
Report