Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tiruvannamalai606601
आग में जलते दीपम हिल ने नष्ट किए अनमोल औषधीय पौधे!
ARAarti Rai
Sept 05, 2025 18:00:42
Tiruvannamalai, Tamil Nadu
*Sudden fire on the 2,668-feet-high Deepam Hill located behind the Arunachaleswarar Temple* Due to the flames burning for more than an hour, several medicinal plants have been destroyed. In Tiruvannamalai city of Tamil Nadu, the world-famous Arunachaleswarar Temple — revered as one of the Pancha Bhootha Sthalams and worshipped as the Agni Sthalam that is believed to grant liberation at the mere thought of it — lies at the foot of the 2,668-feet-high hill. Mysterious individuals set fire to this hill behind the temple, causing many medicinal plants to be scorched and damaged. The fire, which was set about one and a half kilometers away from the rear side of the hill, spread rapidly and has been burning for over an hour. At present, the flames are spreading quickly in the central part of Deepam Hill, at a spot called “Ezhu Joonai.” Reports say the fire has spread across a distance of one and a half kilometers. The forest department and hill protection teams are actively engaged in extinguishing the blaze. Police are intensifying efforts to identify those responsible for the fire accident. R.Amarvannan Zee News From Chennai
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Sept 05, 2025 21:00:20
Noida, Uttar Pradesh:
*भगवा झंडे पर भईजानो ने लिखा इस्लाम जिंदाबाद तो भड़के हिंदू संगठन* - एमपी में ईद उल मिलाद उन्नबी के जुलूस में कही सिर तन से जुदा के नारे तो कही फिलिस्तीन झंडे लहराए गए तो अब खण्डवा में भगवा झंडे पर इस्लाम जिंदाबाद लिख जुलूस में लहराया गया तो हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा... - खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में आपत्तिजनक गाने बजाए जाने और भगवा ध्वज लहराए जाने को लेकर हिंदू संगठन ने कोतवाली थाने में किया प्रदर्शन... - ईद मिलादुन्नबी पर खंडवा में निकाले गए जुलूस में बजे आपत्तिजनक गाने को लेकर समस्त हिंदू समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शुक्रवार रात्रि को खंडवा कोतवाली थाने में रात्रि में इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया। हिंदू समाज में समस्त ऑडियो और वीडियो के साथ खंडवा जिला प्रशासन को शिकायती आवेदन दिया है और इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। हिंदू संगठन का आरोप है की शहर में भगवा ध्वज पर इस्लाम जिंदाबाद लिखवा कर उसे लहराया गया। ईद मिलादुन्नबी की रैली में पाकिस्तान आर्मी के भारत में प्रतिबंधित गाने भी बजाए गए। लिहाजा हिंदु संगठन के लोगों ने शहर काजी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल इस मामले में खंडवा एसपी ने जांच की आदेश दिए हैं। बाइट- माधव झा -संयोजक, हिंदू जागरण मंच खंडवा बाइट - अभिनव वारंगे, सीएसपी,खंडवा
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 05, 2025 21:00:08
Noida, Uttar Pradesh:
*भईजानो का नही भाग रहा फिलिस्तीन प्रेम,हिंदू संगठन भड़के* - एमपी के छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा थाने के सामने ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने पर हुआ हंगामा... - हिंदू संगठनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज... - छिंदवाड़ा जिले में ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर निकले गए जुलूस में विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल जुलूस के दौरान एक युवक ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। - छिंदवाड़ा के चांदामेटा में जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया। - फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना पर विवाद खड़ा हो गया। हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस कार्यवाही करने की बात कह रही है। घटना के विरोध में हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल आदि संगठनों ने अपनी गंभीर प्रतिक्रिया दीऔर घटना के विरोध में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी परासिया को ज्ञापन सौंपा है। - पुलिस फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले युवक की जानकारी जुटा रही है। - बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा कि 2 दिन के भीतर अगर फिलिस्तीन का झंडा फहराने वालो पर कार्रवाई नही हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे... (वीडियो)
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 05, 2025 20:53:04
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: PIYUSH GOYAL (UNION MINISTER OF COMMERCE & INDUSTRY) PRESS CONFERENCE
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 05, 2025 20:48:25
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: ARVIND KEJRIWAL (AAP NATIONAL CONVENER) ON INSPECTION OF FLOOD AFFECTED AREAS IN DELHI
2
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 05, 2025 20:44:37
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: HEAVY RAIN LEADS TO WATERLOGGING/ VISUALS FROM DELHI SECRETARIAT
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 05, 2025 20:40:28
Delhi, Delhi:
यूएई से भारत लाया गया फरार आरोपी हर्षित बाबूलाल जैन सीबीआई (CBI) ने गुजरात पुलिस, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी हर्षित बाबूलाल जैन को यूएई से भारत वापस लाने में सफलता हासिल की है। हर्षित बाबूलाल जैन पर टैक्स चोरी, अवैध जुआ और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं। गुजरात पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने 9 अगस्त 2023 को इंटरपोल के जरिए उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था। इसके बाद यूएई सरकार ने उसे भारत के हवाले कर दिया। 5 सितंबर को उसे अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुजरात पुलिस के सुपुर्द किया गया।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 05, 2025 20:40:12
Noida, Uttar Pradesh:
NOIDA (UP): WAZIDPUR PUSTA ROAD INUNDATED AMID RISE IN WATER LEVEL OF YAMUNA RIVER/ DRONE VISUALS
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 05, 2025 20:39:20
Sambhal, Uttar Pradesh:
स्लग ID- सम्भल CCTV इनपुट उत्तर प्रदेश की सम्भल पुलिस 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जरिए रख रही है नज़र... संभल में सत्यव्रत पुलिस चौकी में बने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी को दिखाते हुए WT और विसुअल
3
comment0
Report
BBBimal Basu
Sept 05, 2025 20:39:12
Basirhat, West Bengal:
বলে 2C তে ছবি সারা বছর তৃণমূলী আর ভোটের সময় সনাতনী ভাতা নিয়ে ভোট দিচ্ছে বিজেপিতে সম্প্রতি তৃণমূল সাংসদ মহুমা মৈত্র মতুয়া সম্প্রদায় নিয়ে এই অপমান কর মন্তব্য করার প্রতিবাদে হিঙ্গলগঞ্জ থানায় FIR করল বিজেপির নেতা কর্মীরা । বিমল বসু  বসিরহাট
2
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 05, 2025 20:26:20
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: WATER LEVEL OF YAMUNA RIVER RISES/ VISUALS FROM KALINDI KUNJ BRIDGE
2
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 05, 2025 18:29:25
Damoh, Madhya Pradesh:
परिवार के साथ पिकनिक पर गए छात्र की मौत.. एंकर/ दमोह से दुखद खबर है यहां प्रसिद्ध जरारुधाम में पानी में डूबने से बारहवी क्लास के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है। मगरोन का रहने वाला प्रजापति परिवार पिकनिक पर गया था औऱ इसी दौरान परिवार के कुछ लोग नदी में नहाने लगे और मोहन प्रजापति नाम का छात्र पानी के तेज बहाव में बह गया, परिजनों के मुताबिक मोहन एक पत्थर में बुरी तरह से फ़स गया था जिसे दो घण्टे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका और उसने यही दम तोड़ दिया। फिलहाल मगरोन पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाईट- अनिल प्रजापति ( मृतक के परिजन)
13
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Sept 05, 2025 18:27:44
Lucknow, Uttar Pradesh:
Big UP की राजधानी लखनऊ में #हिंदू बच्चे के खतने का सनसनीखेज मामला मो० मंजूर हसन ने हिंदू परिवार का कराया #धर्मांतरण फिर बच्चे का करा दिया खतना अंकित पांडेय की पत्नी को मंजूर अहमद ने क़बूल करवाया इस्लाम पति का आरोप “मंजूर हसन ने किया पत्नी का ब्रेन वाश, फिर कबूल कराया इस्लाम” छांगुर के लखनऊ आने पर उसके साथ रहता था मंजूर हसन
13
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 05, 2025 18:10:12
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200 जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने खेतों में पहुंचकर फसल खराबे का किया निरीक्षण कोटड़ी। जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने आज कोटड़ी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। किसानों की शिकायतों के बाद वे ट्रैक्टर से खेतों तक पहुंचे और अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया। विधायक मीणा ने कहा कि किसानों की फसलें इस बार 60% तक खराब हुई हैं, जबकि पटवारियों की रिपोर्ट में मात्र 30% खराबा बताया गया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सही गिरदावरी करने और जिंसवार रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए। तहसीलदार रामकिशोर मीणा ने भी माना कि 30% खराबी की पुष्टि तो हो चुकी है, लेकिन जिंसवार आकलन जारी है और खराबा ज्यादा निकल सकता है। कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
14
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Sept 05, 2025 18:09:52
रायगढ़, छत्तीसगढ़:
एंकर:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ के खरसिया नगर पालिका के दौरे पर रहे जहां नगर पालिका मैदान में आमसभा को संबोधित किया और लगभग 20 करोड रुपए की सौगात भी दिया साथ ही अटल परिसर मूर्ति अनावरण और रेलवे ओवरब्रिज का भूमि पूजन भी किया ,मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसिया नगर में आज अटल परिसर में अटल जी की मूर्ति का अनावरण किया गया है। अटल जी छत्तीसगढ़ के निर्माता है। खरसिया में रेलवे ओव्हर ब्रिज की बहुत पुरानी मांग थी। 20 साल से अधिक समय से यहां के लोग उन्हें आशीर्वाद देते आयें है और उन्हें मालूम है कि उनकी यह समस्या काफी पुरानी है और आज इसका भूमिपूजन किया गया है। इसके बनने से करीब 50 हजार से भी ज्यादा लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। विदेश दौर के संबध में उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में नये उद्योग नीति लेकर आयें है। इसमें हम लोगों ने ज्यादा रोजगार को महत्व दिया है। अगर कोई उद्यमी अपने उद्यम में एक हजार से भी ज्यादा करोड़ से अधिक इनवेस्ट करता है तो उसे इनसेंटिव देने का प्रावधान है। इसमें महिलाओं को जो उद्यमी बनना चाहते हैं, उनके लिये विशेष व्यवस्था की गई है। विदेशों में भी हमारे देश के कई उद्यमी हैं। हम सभी उद्यमी को छत्तीसगढ आने आमंत्रित कर रहे हैं। यहां आईये और इनवेस्ट करिये। क्योंकि यहां उद्योग के लिये बहुत अच्छा वातावरण है, यहां खनिज संपदा भरपूर है, यहां बिजली, पानी है। मोदी की गारंटी के तहत 20 माह में ही अधिकांश वादे पूरे कर दिये गए हैं। बिहार में होनें वाले चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। जिस तरह प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ाया है, उससे हमे विश्वास है निश्चित रूप से भाजपा बिहार चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। बाइट 01 विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।
14
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 05, 2025 18:09:35
Sagar, Madhya Pradesh:
रेलवे ट्रेक पर महिला का मिला शव, कुछ दूरी पर घायल मिला युवक... एंकर/ सागर से एक बड़ी खबर है जहां रेलवे ट्रेक पर एक युवती का शव मिला जबकि कुछ दूरी पर एक युवक गम्भीर हालत में मिला है और इस मामले में प्रेम प्रसंग में सुसाइड का मामला बताया जा रहा है। दरअसल सागर के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेक पर पुलिस को एक शव पड़े होने की सूचना मिली जिसके बाद सानोधा पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस शव का रेस्क्यू कर रही थी इसी बीच कुछ दूरी पर एक युवक के पड़े होने की खबर लगी और मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो युवक गम्भीर घायल था जिसे तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका और घायल युवक प्रेमी प्रेमिका है और ये कदम क्यों उठाया अभी इस पर पर्दा डला हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। बाईट- बी एस ठाकुर ( थाना प्रभारी सानोधा सागर)
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top