Back
दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया हड़ताल का आरोप, क्या है सच?
AAANOOP AWASTHI
Sept 05, 2025 17:52:10
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh
प्रदेश में जारी एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) कर्मचारियों और मितानिनों की हड़ताल को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। दीपक बैज ने राज्य की भाजपा सरकार पर प्रदेश को हड़ताल का गढ़ बनाने का आरोप लगाया है। बैज ने कहा पहले भारतीय जनता पार्टी ने मोदी गारंटी के रूप में एनएचएम और मितानिन कर्मियों को वादा किया था लेकिन अब मोदी गारंटी के नाम पर झूठ बोलने का काम भाजपा कर रही है । दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि साय सरकार एनएचएम और मितानिनों की हड़ताल को बलपूर्वक दमन करने का काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कांग्रेस एनएचएम और मितानिन कर्मियों की मांगों को लेकर साथ खड़ी है।
बाइट दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AAANOOP AWASTHI
FollowSept 05, 2025 21:22:43Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की दूसरी अहम रस्म डेरी गड़ाई शुक्रवार को बेहद उत्साह के साथ सम्पन्न हुई, परंपरा अनुसार सिरासार भवन में रीतिरिवाज के साथ इस रस्म को निभाया गया, डेरी गड़ाई के तहत बिरिंगपाल गांव से लाई गई साल की पवित्र टहनियों को सिरहासार में मंत्रोच्चार और पारंपरिक वाद्य स्वर लहरियों के बीच गाड़ा गया। इस अवसर पर महिलाओं ने हल्दी खेलने की अनूठी परंपरा निभाई, जहां वे एक-दूसरे पर हल्दी छिड़ककर खुशियां मनाती नजर आईं। इस रस्म के बाद रथ निर्माण का कार्य भी विधिवत शुरू हो जाएगा। झाड़ उमरगांव और बेड़ा उमरगांव के संवरा जाति के कारीगर पारंपरिक औजारों से रथ बनाएंगे। यह रथ केवल कारीगरी की मिसाल नहीं, बल्कि बस्तर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है, जो दशहरे के दौरान हजारों श्रद्धालुओं और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का मुख्य आकर्षण होता है।
बाइट उदय चंद पाणिग्राही, मां दंतेश्वरी मंदिर पुजारी।
0
Report
RSRajkumar Singh
FollowSept 05, 2025 21:22:19Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ पुलिस पर फायरिंग सहित लूट,डकैती के मामले में वांछित अपराधी मनीष कुमार उर्फ बुच्ची को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पातेपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस और एक मोबाईल बरामद किया है।इस बारे में महुआ एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला सहित कुल 5 मामले मनीष पर दर्ज है जिसमे पुलिस को उसकी तलाश थी इसी बीच पातेपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में स्थित एक अर्धनिर्मित छात्रवास के पास बगीचे में छुपा हुआ जिसपर पातेपुर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और छापेमारी कर मनीष को गिरफ्तार कर लिया।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।एसडीपीओ ने कहा कि मनीष सोशल मीडिया पर भी हथियार के साथ फोटो वीडियो बनाकर लगातार पोस्ट कर दहशत फैलाने का काम कर रहा था।
बाइट-संजीव कुमार,महुआ एसडीपीओ
0
Report
ASAmit Singh
FollowSept 05, 2025 21:22:14Kishanganj, Bihar:
ANCHOR : किशनगंज में हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश (जन्मदिवस) के अवसर पर शहर में निकाले गए जुलूस ....जहां गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। इस दौरान भाजपा महिला नेत्री स्वीटी सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लोगो को शरबत पिलाती नजर आयी। हिन्दू महिला के द्वारा शर्बत पिलाने की घटना ने सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को दर्शाया है, जो किशनगंज की इस अनूठी संस्कृति का प्रतीक है।मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज में गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करने का एक और उदाहरण है, जहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय एक-दूसरे के त्योहारों में हिस्सा लेकर आपसी प्रेम और एकता का संदेश देते हैं।
सभी जुलूस नात-ए-पाक और सलाम पढ़ते हुए आगे बढ़े जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन ने चौक चौराहों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, जिससे आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
जुलूस की समाप्ति के साथ ही जिले में अमन-चैन और भाईचारे का संदेश दिया गया।
मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि यह दिन इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देता है, जिसे हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना चाहिए।
बाइट 1 : स्वीटी सिंह महिला भाजपा नेत्री।
बाइट 2 : तारीख अनवर,स्थानीय।(ब्लू शर्ट पहनें)
बाइट 3 : अनिकेत कुमार,एसडीएम किशनगंज(स्काई कलर शर्ट पहने)
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowSept 05, 2025 21:22:05Jamui, Bihar:
जमुई : जिले में शराब तस्करी का नया रूप सामने आया है। अब तस्कर पुलिस की नजरों से बचने के लिए नाबालिग लड़कियों का भी इस्तेमाल करने लगे हैं। इसी क्रम में चिहरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक लग्जरी कार से 12.3 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक युवक और एक नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक के पास से एक लोडेड पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और चार मोबाइल भी बरामद किए गए।
खास सूचना पर हुई कार्रवाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चतरो–सरोन मार्ग से एक काले रंग की लग्जरी कार से शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और चिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनिया मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया।
फिल्मी अंदाज में भागने की कोशिश
वाहन जांच के दौरान जैसे ही संदिग्ध कार दिखी, पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। तत्पर पुलिस बल ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ा और तलाशी ली। जांच में कार से 70 बोतल अंग्रेजी शराब (कुल 12.3 लीटर) बरामद की गई। साथ ही आरोपी युवक के पास से एक लोडेड पिस्टल, सात जिंदा कारतूस (7.65 एमएम) और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान मौर्यो कुंडु, पिता जादोनंदन कुंडु, उम्र करीब 23 वर्ष, निवासी दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। वहीं उसके साथ कार में मौजूद 17 वर्षीय नाबालिग लड़की भी दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल की ही रहने वाली है।
अभियान में शामिल पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में चिहरा थानाध्यक्ष कुंज बिहारी, अवर निरीक्षक बढ़कु हुँरावा, रश्मि प्रभा, प्रयोद प्रसाद, अजीत कुमार, रितु रानी, नीलम कुमारी सहित अन्य पुलिस जवानों ने अहम भूमिका निभाई।
बाइट – राजेश कुमार, एसडीपीओ झाझा
“पुलिस लगातार अवैध शराब और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। सूचना के आधार पर चिहरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।”
बाइट..... राजेश कुमार sdpo झाझा
0
Report
HKHitesh Kumar
FollowSept 05, 2025 21:21:56Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार गांव में एक युवक कुणाल कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया वही एक व्यक्ति सौरभ कुमार गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया जिसका इलाज खगङिया के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। घटना उस समय घटी जब दोनो युवक कुणाल और सौरभ कुमार बाइक से अपने घर मथार दियरा जा रहा था इसी दौरान दोनो युवक को गोली मारा गया। आशंका जताई जा रही है की मथार दियरा में नाव संचालक को लेकर हुए बिबाद को लेकर दोनो पक्ष के लोगो में बिबाद के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहूंच कर पुरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
BYTE
प्रिंस यादव,मृतक के रिश्तेदार।
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowSept 05, 2025 21:21:44Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है चार हैवानो ने नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया है घटना श्रीनगर थाना अंतर्गत एक गांव की है दो तारीख की रात्रि में घर में सो रही नाबालिग लड़की को चार युवकों ने खेत में ले जाकर घटना को अंजाम दिया पुलिस की टीम ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर पर शराब के पैकेट भी बरामद किया है शराब के पैकेट के साथ खाली ठंडा बोतल भी मिला है
पांच तारीख को पीड़िता की मां ने थाना में आवेदन दिया है जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया है की घटना दो सितंबर की रात की है आज पीड़िता की मां ने आवेदन दिया है पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है एफएसएल की टीम भी गांव पहुंच जांच में जुट गई है वही महिला थाना पीड़िता से पूछताछ की है घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है बताया जा रहा है की घटना दो सितंबर की रात्रि की है सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को दो दिन से गांव में पंचायती से दबाने की कोशिश की जा रही थी हैवानों ने दुष्कर्म की वारदात को पुलिस थाना से कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया था दो दिन तक गांव में पंचायती भी होती रही लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी आज महिला ने थाना में आवेदन दिया है तब पुलिस हरकत में आई है ऐसे में अब बेतिया पुलिस पर सवाल उठता है की थाना की कुछ ही दूरी पर ही हैवानों ने नाबालिग के सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया तो पुलिस को भनक नहीं लगी दो दिन तक ऐसे जघन्य अपराध को छुपाने के लिए भी गांव में पंचायती हुई तो भी पुलिस को भनक नहीं लगी तो ऐसे में पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है नाबालिग लड़की की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है नाबालिग लड़की के जिस्म पर कई जगह जख्म के निशान भी है हालाकि एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी दल बल के साथ गांव में कैंप कर रहे है एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है घटनास्थल पर खाली शराब की पैकेट और ठंडा का खाली बोतल भी खेत से बरामद हुआ है दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है इस घटना से इलाके में काफी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है बिहार में शराबबंदी है और बलात्कारी जिस घटनास्थल पर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया है वहां से कुछ दूरी पर शराब के खाली पैकेट और ठंडा के खाली बोतल भी बरामद हुआ है और उसके बाद दो दिन तक गांव में पंचायती भी होती रही पुलिस को भनक तक नहीं लगी ऐसे में सवाल उठता है की कहां है बिहार पुलिस का लॉ एंड आर्डर
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowSept 05, 2025 21:21:38Jaunpur, Uttar Pradesh:
जलालपुर में पुलिस मुठभेड़: एक बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा फरार, सिपाही भी घायल
जौनपुर। थाना जलालपुर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर असबरनपुर पुलिया के पास घेराबंदी की गई। जैसे ही दो बदमाश मोटरसाइकिल से आए, पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सूरज यादव उर्फ गोलू निवासी देवलासपुर, थाना चंदवक घायल हो गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर, वाराणसी भेजा गया है।
फरार बदमाश की पहचान अखिलेश यादव उर्फ नेता निवासी कुसरना महादेवा, थाना केराकत के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ हत्या, लूट, गैंगेस्टर और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, सात कारतूस, मोबाइल, कुछ कागजात और नगदी बरामद किया।
0
Report
TSTushar Srivastava
FollowSept 05, 2025 21:21:31Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी में एलएलबी सेकंड ईयर के छात्र को लड़की ने डेढ़ मिनट में 26 थप्पड़ मारे यह घटना एमिटी यूनिवर्सिटी के पार्किंग में हुई लड़की ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्र को गाड़ी में बैठाया और उसके बाद थप्पड़ों की बरसात कर दी हैं लड़की के साथ मौजूद उसके दोस्तों ने भी उसे थप्पड़ मार और गालियां दी
0
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 05, 2025 21:21:20Prayagraj, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- संगमनगरी में एक बार फिर मां गंगा और मां यमुना ने लेटे हनुमान जी को स्नान कराया
CLOSE PTC- बता दें की इस मानसून सीजन में पांचवी बार लेटे हनुमानजी का जलाभिषेक मां गंगा और मां यमुना ने कराया है...
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowSept 05, 2025 21:21:11Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा छिजरसी NH 9 स्थित सवारियों से भरा ऑटो पलटा
कई सवारियों को आई चोट, रहा चलते लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती
स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर, थाना सेक्टर 63 क्षेत्र का मामला
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 05, 2025 21:21:04Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ स्टूडेंट के साथ हैरान करने वाली वारदात सामने आई है।कैंपस की पार्किंग में छात्र को कार में बैठाकर उसके ही दो क्लासमेट्स, एक लड़का और एक लड़की ने लगातार 26 थप्पड़ जड़ दिए।
पिटाई के दौरान आरोपी कहते रहे – “चेहरे के सामने से हाथ हटा ले, नहीं तो और मार खाएगा।”
पूरी घटना का वीडियो भी बनवाया गया और अब वायरल हो गया है।
पीड़ित छात्र सदमे में है और उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। परिजन बेटे की बिगड़ती हालत से बेहद परेशान हैं और कार्रवाई की मांग करते हुए यूनिवर्सिटी व पुलिस से गुहार लगा रहे हैं।
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowSept 05, 2025 21:20:45Balrampur, Uttar Pradesh:
*रियलिटी चेक*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में लापरवाही, इमरजेंसी वार्ड में कर्मचारी नदारद, महिला वार्ड गंदगी से बेहाल, वार्ड में दौड़ता दिखा कुत्ता
उत्तर प्रदेश सरकार जहां स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने का दावा करती है, वहीं बलरामपुर जनपद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा बदहाल व्यवस्था का शिकार है। अस्पताल का हाल देखकर साफ प्रतीत होता है कि सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं वार्ड में कुत्ता दौड़ता दिखा है। जी मीडिया की पड़ताल में पचपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इमरजेंसी व्यवस्था ध्वस्त नजर आई है।
Zee मिडिया की पड़ताल मे इमरजेंसी वार्ड में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। सबसे गंभीर लापरवाही यह रही कि वार्ड में एक कुत्ता स्वतंत्र रूप से घूमता नजर आया। अस्पताल के इस हालात ने स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविकता उजागर कर दी।महिला वार्ड की स्थिति भी बेहद खराब पाई गई। प्रसूता महिलाओं ने बताया कि सुबह 10 बजे के बाद से किसी डॉक्टर ने उनका हालचाल नहीं लिया। वहीं साफ चादर, तकिए, फल और दूध जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई गईं। वार्ड में गंदगी और बदबू का आलम मरीजों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।मौके पर पहुंचे एक कर्मचारी ने बताया कि डॉक्टर छुट्टी पर होने के कारण अपने कमरे में हैं। सवाल यह उठता है कि ऐसी स्थिति में आपातकालीन सेवाएं कैसे संचालित होंगी और किसी दुर्घटना की स्थिति में जिम्मेदार कौन होगा।पूरे मामले पर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी और चिकित्सा अधीक्षक विजय कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो दोनों के फोन व्यस्त रहे। इस लापरवाही ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 05, 2025 21:20:36Noida, Uttar Pradesh:
मंत्री संजय निषाद बोले- पव्वा के साथ पावर चाहिए
यूपी में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गाजीपुर में कहा- निषाद समाज के लोगों को अब पव्वा के साथ पावर चाहिए। निषादों को अब सम्मान मिल रहा है। निषादों को कोई केवटवा या बिंदवा नहीं कहता। निषाद जी कहकर बुलाते हैं।
उन्होंने कहा- पव्वा आपके पास है ही। पावर मोदी-योगी के पास है। हम सरकार के साथ हैं।
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 05, 2025 21:20:29Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश और कालागढ़ के डैम से लगातार छोड़ें जा रहे पानी से बरेली में रामगंगा नदी भी अब उफान पर आ गई है, पिछले 24 घंटे में रामगंगा के जल में बेहताशा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से गंगा से सटे इलाके में पानी गांवों की ओर बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर प्रशासन ने रामगंगा खादर की बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। राजस्व कर्मी और ग्रामीण नदी के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश और डैम से पानी छोड़े जाने के बाद से रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से गणपति विसर्जन को आ रहे लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, हमारे संवाददाता अजय कश्यप ने रामगंगा घाट से जायजा लिया,
वॉक थ्रू
अजय कश्यप
जी मीडिया, बरेली
0
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowSept 05, 2025 21:19:58Paradeep, Odisha:
Slug - 70 Gram Brown Sugar
Dt - 05/09/2025
Place - Jagatsinghpur
Format - Avb
Anchor - ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର ଜବତ। ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ସଦର ଥାନା ମାର୍କଣ୍ଡପୁର ଅଞ୍ଚଳରେ ଜଗତସିଂହପୁର ପୋଲିସ ଚଢ଼ାଉ କରି ୭୦ ଗ୍ରାମ ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର ଓ ଗୋଟେ ବାଇକ ଜବତ କରିବା ସହ ଜଣେ ଅଭିଯୁକ୍ତକୁ ଗିରଫ କରିଛି । ଗିରଫ ଅଭିଯୁକ୍ତ ମାଧପୁର ଗାଁର ଦେବେନ୍ଦ୍ର ମଲ୍ଲିକ । ସେ ଦୀର୍ଘ ବର୍ଷ ହେଲା ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର ବିକ୍ରି କରି ଆସୁଥିବା ସହ ପୂର୍ବରୁ ଏହି ଘଟଣାରେ ଦୁଇ ଥର ମଧ୍ୟ ଜେଲ ଯାଇଛି । ଜବତ ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର ର ଆନୁମାନିକ ମୂଲ୍ୟ ୭ ଲକ୍ଷ ଟଙ୍କା ହେବ ବୋଲି ଏସପି କହିଛନ୍ତି ।
ବାଇଟ -୧ -ଅଙ୍କିତ ବର୍ମା,ଏସପି, ଜଗତସିଂହପୁର ।
ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
Report