Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

राजाखेड़ा में किराना व्यापारी पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार!

BSBhanu Sharma
Aug 31, 2025 11:45:57
Dholpur, Rajasthan
राजाखेड़ा में किराना व्यापारी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भगवानपुर में जमीन की रिसीवरी को लेकर हुए विवाद का बदला लेने के लिए हमला किया था। पुलिस ने बताया- किराना व्यापारी राकेश शर्मा पर 23 अगस्त को जानलेवा हमला किया गया था। मामले में दो मुख्य आरोपियों, सतेन्द्र सिंह ठाकुर (22) और प्रवीन ठाकुर (19) को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हमला 18 अगस्त को भगवानपुर में विवादित जमीन की रिसीवरी को लेकर हुए विवाद का बदला लेने के लिए रची गई साजिश का हिस्सा था पुलिस ने बताया-भगवानपुर में विवादित जमीन जोतने के दौरान राकेश शर्मा ने दीपक ठाकुर को थप्पड़ मार दिया, जिसे अपमान मानकर दीपक और रवि ठाकुर ने बदला लेने की साजिश रची 19 अगस्त को दीपक ठाकुर की ऑफिस और 22 अगस्त को रवि ठाकुर के जन्मदिन की पार्टी में तेल मिल पर साजिश को अंतिम रूप दिया गया। 23 अगस्त को नीमडाडा पुलिया और एलसीएम स्कूल रोड राजाखेड़ा पर हमलावरों ने योजना बनाई। सतेन्द्र सिंह ने अपने दोस्त राहुल से सफेद अपाचे बाइक मांगी, जिस पर प्रवीन और रामवीर ठाकुर सवार थे। रवि ठाकुर की काली स्कॉर्पियो के साथ अन्य हमलावर भी शामिल थे। नाहिला रोड पर राकेश शर्मा की दुकान पर भीड़ होने के कारण पहला प्लान रद्द हुआ, लेकिन रवि ठाकुर के निर्देश पर हमलावरों ने एलसीएम स्कूल रोड पर दोबारा योजना बनाई और उसी दिन राकेश शर्मा पर फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। हमले के बाद आरोपी तासोड पेट्रोल पंप पर मिले और कुछ आगरा भाग गए पीड़ित राकेश शर्मा की शिकायत पर थाना राजाखेड़ा पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पहले दीपक ठाकुर और रवि ठाकुर को गिरफ्तार किया था। अब सतेन्द्र सिंह ठाकुर (गढ़ी जोनाबाद, राजाखेड़ा) और प्रवीन ठाकुर (अनिरुद्धपुरा, आगरा) को भी हिरासत में लिया गया है। अन्य हमलावरों की तलाश जारी है
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 03, 2025 03:40:32
Amet, Madhya Pradesh:
चर्चित आडियो वायरल: कुत्ते पकड़ने से चिढ़ी महिला ने नपा कर्मी को दी गाली By MP15NEWSmpcg नीरज वैद्यराज पत्रकार 07582888100 सितम्बर 03,2025
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 03:36:58
Raja, Himachal Pradesh:

हिमाचल प्रदेश बारिश और भूस्खलन से हालात गंभीर हो चुके हैं. मंगलवार को भी हिमाचल प्रदेश में  भूस्खलन और बाढ़ के कारण कई मकान ढह गए, जिसमें से एक घर के 5 लोगों की मौत हो गई. चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,337 सड़कें बंद हालात में हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऊना और बिलासपुर जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है

2
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Sept 03, 2025 03:35:49
Washim, Maharashtra:
वाशिम: File2:0309ZT_WSM_GANESHA_BOOKS_WKT WSM_GANESHA_BOOKS_SHOTS रिपोर्टर:गणेश मोहळे,वाशिम अँकर: वाशिममधील स्वरकुंज संगीत महाविद्यालयाने यंदा पुस्तकांपासून अनोखा पर्यावरणपूरक गणपती साकारला आहे. मागील 14 वर्षांपासून येथे मातीची भांडी, कापूस, गवत, नारळाचे शेंडे, खडू, फळबाजे, वाद्ये, स्वयंपाकघरातील भांडी अशा विविध साहित्यांपासून बाप्पा घडवले गेले आहेत. यंदा मात्र जवळपास 31 संगीत, अध्यात्मिक व शैक्षणिक पुस्तकांचा वापर करून गणरायाची प्राणप्रतिष्ठा करण्यात आली. हा उपक्रम महाविद्यालयाचे संचालक प्रा. डॉ. अनिल सोनुने यांचा असून, त्यातून सणासोबत पर्यावरण जपण्याचा संदेश दिला जात आहे. पुस्तकांच्या बाप्प्याचे दर्शन घेण्यासाठी भाविकांची मोठी गर्दी होत आहे.याच पर्यावरण पूरक गणपतीबाप्पा बाबत आधीक माहिती सांगताय आमचे प्रतिनिधी गणेश मोहळे..
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 03, 2025 03:34:30
Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़* अलीगढ़ के महुआँखेड़ा इलाके के पंत फार्म हाउस के पास शराब ठेके के बाहर दबंग ने बुजुर्ग को बेरहमी पीटा मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार। थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र की घटना
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Sept 03, 2025 03:34:21
Danapur, Bihar:
ANCHOR पटना के बेउर थाना क्षेत्र स्थित कृष्ण विहार कॉलोनी लेन नंबर 7 में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर की मालकिन और एलआईसी क्लर्क इंदु देवी अपनी बेटी के इलाज के लिए अस्पताल गई हुई थीं। इसी बीच चोरों ने घर को निशाना बनाकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहनों, हीरे के जेवर और करीब 50 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 8.50 लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत बेउर थाना में दर्ज कराई है। घटना के समय घर का सीसीटीवी कैमरा भी खराब था, जिससे चोरों को मदद मिल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के इलाके की छानबीन की जा रही है। बाइट इंदु देवी, मकानमालकिन
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Sept 03, 2025 03:33:43
Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर हाथियों का उत्पात जारी,, कई मकान तोड़े, फ़सलो को कर रहे हैं बर्बाद,, रिहायशी इलाके में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत,, वन विभाग कर रहा है हाथियों की निगरानी,, रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में 12 हाथियों का दल कर रहा है विचरण,,
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 03, 2025 03:33:29
Bihar:
समस्तीपुर के एक पोल्ट्री फार्म में 20 हजार की मुर्गी मौत, जेनेटर कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप । एंकर : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर पंचायत में संचालित हिंदुस्तान पोल्ट्री फार्म में लगभग 20 हजार से अधिक मुर्गी की मौत गर्मी से होने की बात सामने आया है। फार्म संचालक मधुरापुर निवासी सुयश कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि महिंद्रा कंपनी की लापरवाही से 20 हजार मुर्गियों की मौत हो गई, जिससे करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही संचालक ने बताया कि पशुपति एग्रो बेड प्राइवेट लिमिटेड, समस्तीपुर को आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी है। संचालक के अनुसार उनका पोल्ट्री फार्म करीब 17 वर्षों से संचालित हो रहा है। चार माह पूर्व से वह पशुपति एग्रोबेट प्राइवेट लिमिटेड के साथ काम कर रहे थे। फार्म में 20 हजार मुर्गे थे, जिनका औसत वजन ढाई किलो था। भीषण गर्मी को देखते हुए उन्होंने आठ माह पूर्व महिंद्रा कंपनी का 40 केवी का ऑटोमेटिक जनरेटर खरीदा था। लेकिन 15 अगस्त को जनरेटर खराब हो गया। इसकी शिकायत महिंद्रा कंपनी के टेक्नीशियन पवन कुमार को दी गई। उसने एक-दो दिन में मरम्मत का आश्वासन दिया, लेकिन 2 सितंबर तक जनरेटर ठीक नहीं किया गया।इसी बीच 1 सितंबर की रात बिजली रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक कटी रही। जनरेटर चालू नहीं होने से फार्म की 20 हजार मुर्गियां दम घुटने से मर गईं। फार्म संचालक ने बताया कि करीब 10 लाख की दवा, 1 लाख का मुर्गी दाना, 6.50 लाख मजदूरी और अन्य खर्च 2.50 लाख जोड़कर कुल 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बाइट: सयुस सिंह , पोल्ट्री फार्म संचालक
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 03, 2025 03:33:19
Chaka, :
Rains aftermath All Schools Across Kashmir To Remain Closed Today Amid Heavy. Jhelum water level increases along the tributary of south Kashmir upper reaches crossed danger mark. Authorities on Wednesday Ordered closure of all schools across kashmir Valley for today. All government and private schools across Kashmir division to remain closed today following heavy rains The decision has been taken as a precautionary measure to ensure the safety of students, teaching staff, and commuters amid the inclement weather conditions. Tributries like Sheshnag Nallah, Lidder Nallah cross the Danger Mark, Vishow Nallah above Flood Declaration mark; Aru Nallah also likely flowing above the Flood Declaration Mark. Sheshnag Nallah: Current water level: 6.36 ft (data 5 a.m.) Flood Declaration level: 4.59 ft Danger level: 5.09 ft Aru Nallah: Current water level: Likely Above Flood Declaration Mark Flood Declaration level: 4.59 ft Danger level: 5.09 ft Lidder Nallah: Current water level: 1.67 m Flood Declaration level: 1.5 m Danger level: 1.65 m Vishow Nallah: Current water level: 8.24 m Flood Declaration level: 7.75 m Danger level: 8.50 m People are urged to remain alert and Early safety measures are strongly advised. The water level of Chenab River at Akhnoor is flowing 2 feet above the Evacuation Level mark. Current Level: 44.0 ft. Evacuation Level: 42.0 ft. All National highways closed for vehicular traffic , Jammu Srinagar closed , Sinthan -Kishtwar closed , Mughal road closed, leh- Srinagar closed. Bandipora - Gurez closed. Met has predicted improvement in weather later in evening hours.
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 03, 2025 03:33:15
Chaka, :
Kashmir Rains aftermath All Schools Across Kashmir To Remain Closed Today Amid Heavy. Jhelum water level increases along the tributary of south Kashmir upper reaches crossed danger mark. Authorities on Wednesday Ordered closure of all schools across kashmir Valley for today. All government and private schools across Kashmir division to remain closed today following heavy rains The decision has been taken as a precautionary measure to ensure the safety of students, teaching staff, and commuters amid the inclement weather conditions. Tributries like Sheshnag Nallah, Lidder Nallah cross the Danger Mark, Vishow Nallah above Flood Declaration mark; Aru Nallah also likely flowing above the Flood Declaration Mark. Sheshnag Nallah: Current water level: 6.36 ft (data 5 a.m.) Flood Declaration level: 4.59 ft Danger level: 5.09 ft Aru Nallah: Current water level: Likely Above Flood Declaration Mark Flood Declaration level: 4.59 ft Danger level: 5.09 ft Lidder Nallah: Current water level: 1.67 m Flood Declaration level: 1.5 m Danger level: 1.65 m Vishow Nallah: Current water level: 8.24 m Flood Declaration level: 7.75 m Danger level: 8.50 m People are urged to remain alert and Early safety measures are strongly advised. The water level of Chenab River at Akhnoor is flowing 2 feet above the Evacuation Level mark. Current Level: 44.0 ft. Evacuation Level: 42.0 ft. All National highways closed for vehicular traffic , Jammu Srinagar closed , Sinthan -Kishtwar closed , Mughal road closed, leh- Srinagar closed. Bandipora - Gurez closed. Met has predicted improvement in weather later in evening hours.
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 03, 2025 03:33:11
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड कैंपस में अवस्थित जिला उद्योग केंद्र में बिहार लघु उद्यमी योजना के चयनित लाभुको के बीच सातवें फेज के तहत ट्रेनिंग दिया जा रहा है।तीन दिवसीय ट्रेनिंग देकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है की कैसे बिहार लघु उद्योग योजना के माध्यम से सरकार की ओर से मिलने वाले दो लाख का सहायता राशि का सही उपयोग बेरोजगार युवक युवतियां अपने स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर किया सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए उद्योग महाप्रबंधक ने कहा कि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत जिले में कुल 309 आवेदन पत्र की स्वीकृति मिली है।जिसके बाद उद्योग विभाग द्वारा चयनित लाभार्थियों को तीन दिनों का ट्रेनिंग दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिले में 62 ट्रेड में किसी ने किसी लाभुकों ने अपना आवेदन पत्र दाखिल किया था। जिसके बाद 3 दिनों की ट्रेनिंग के दौरान लोगों को रोजगार से संबंधित कई जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पहले 270 लोगो को योजना का लाभ दिया जा चुका है शेष बचे लाभुकों को तीन दिन के ट्रेनिंग के साथ लाभ दिए जानें की बात कहीं है।आपको बता दे बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख तक का सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाती है।जबकि विभिन्न रोजगार को लेकर 62 ट्रेड के लिए आवेदन पत्र लिया गया। वाईट - सुजात - उद्योग महाप्रबंधक शेखपुरा
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 03, 2025 03:33:01
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले की मोहदा रेंज के चिल्लौर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 12 फीट लंबे अजगर ने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। अजगर ने कुत्ते को बुरी तरह जकड़कर मार डाला और उसे निगलने की तैयारी कर रहा था। यह नजारा देखकर गांव के लोग दंग रह गए। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने अजगर के मुंह को रस्सी से बांधकर उसे मारने की कोशिश भी की। लेकिन तभी राहगीरों की नजर इस पर पड़ी और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रेंजर और वन कर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। 40 किलो वजनी विशालकाय अजगर के शिकार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 03, 2025 03:32:53
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई.. आबकारी विभाग और RPF की संयुक्त टीम ने मारा छापा.. 28 किलो गांजा, कीमत लगभग 7 लाख रुपए जब्त.. दो आरोपी अनीश कुमार और आयुष कुमार सिंह गिरफ्तार.. NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 03, 2025 03:32:43
Jammu, :
BREAKING सुदरबनी के कांगडी इलाके में कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की हुई मौत , भारी बारिश के कारण गिरा कच्चा मकान , जैसे ही कच्चा मकान गिरा स्थानीय लोगों व भारतीय सेना ने मिलकर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, मगर दोनों को नहीं बचाया जा सका, दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं !
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 03, 2025 03:32:39
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --गुलदार के हमले मे 6 साल के मासूम की मौत. रिपोर्ट ---राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बिजनौर जिले के मंडावली थाना इलाके के गांव राम दास वाली मे 6 साल के मासूम को गुलदार ने बनाया अपना निवाला। मासूम की हुई दर्दनाक मौत.परिजनों मे मचा कोहराम। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने मे जुटी। बिजनौर जिले मे गुलदार अब तक कर चुका 33 लोगो का शिकार,60 अधिक लोगो को कर चुका घायल। वीओ --गांव रामदासवाली में डालचंद का बेटा तनिष्क घर के पास ही दुकान से अपने खाने के लिए कुछ सामान लेने गया था। तभी तेंदुए ने हमला कर दिया और गुलदार मासूम को खा गया। तभी वहा पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ घायल बच्चे को छोड़ कर भाग गया । कुछ ही देर में मासूम तनिष्क की मौत हो गई।गांव रामदासवाली में डालचंद का पुत्र कनिष्क मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे पास की दुकान समान लेने गया था। गन्ने के खेत से गुलदार ने निकलकर कनिष्क पर हमला कर दिया। सड़क पर खड़े परिजनों और ग्रामीणों ने शोर मचाया। शोर सुनकर गुलदार बच्चे को छोड़कर गन्ने के खेतों में भाग गया। गुलदार के हमले में कनिष्क गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी गर्दन बुरी तरह जख्मी हो गई। परिजन घायल को नजीबाबाद के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।उधर, बालक की मौत से परिजनों में मातम है। परिजनों और ग्रामीणों ने गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है। बताया गया कि गांव रामदासवाली वन विभाग के राजगढ़ वन रेंज के अंतर्गत आता है। सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। नोट -R 1 कुछ और वीडियो भेजे है सर
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 03, 2025 03:32:33
Ganderbal, :
IGP Kashmir Shri V.K. Birdi-IPS chaired a security review meeting at Police Control Room Kashmir to ensure comprehensive arrangements for the upcoming Eid Milad-un-Nabi celebrations. The meeting was attended by all range DIsG and SSsP of Kashmir Zone. The discussions focused on facilitating smooth and secure congregations and processions across the Kashmir Valley to mark the auspicious occasion. During the meeting, the IGP Kashmir held detailed deliberations with senior officers regarding security preparedness across the Valley. He emphasized the need to maintain heightened vigil and ensure foolproof arrangements, particularly at major shrines, mosques, and other religious places where large congregations are expected. Special focus was laid on the Dargah Hazratbal shrine and other prominent religious places where night-long prayers and large gatherings are anticipated. The IGP directed officers to enhance surveillance at sensitive locations, maintain effective area domination through intensified patrolling, and ensure efficient crowd management to prevent any untoward incidents. He also underlined the importance of proper traffic regulation to facilitate smooth movement of devotees. Taking note of the current weather forecast, Shri V.K. Birdi directed officers to take proactive measures to mitigate any possible disruptions. He stressed the need for police to conduct safety audit of buildings and ensure preparedness and evacuation in case of flash floods, cloudbursts, waterlogging, or inundation. He further instructed that disaster management teams remain on high alert, with adequate manpower and equipment in readiness to respond to emergencies.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top