Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bharatpur321001

बयाना में DAP कमी ने किसानो की लंबी कतारें, पुलिस तैनात

DSDevendra Singh
Sept 15, 2025 09:49:22
Bharatpur, Rajasthan
बयाना(भरतपुर) बयाना में DAP खाद की किल्लतः सहकारी समिति पर किसानों की लंबी कतारें, Anchor intro summary बयाना में DAP खाद की कमी से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर खाद के कट्टे आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों किसान वहां पहुंच गए। किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली और दुपहिया वाहनों से समिति पर आए। महिलाएं भी खाद लेने के लिए कतार में खड़ी रहीं। भीड़ और अर्थव्यवस्था को देखते हुए समिति प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया। किसानों का आरोप है कि घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें एक-दो कट्टे ही मिले। किसानों ने समिति कर्मचारियों पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कर्मचारी खाद के साथ जबरन नैनो यूरिया की बोतल भी दे रहे हैं। किसानों को इसकी जरूरत नहीं है और इससे फसल पर बुरा असर पड़ सकता है। क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अकाउंटेंट गोपाल महावर ने बताया कि हेड ऑफिस को लगातार खाद की मांग भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि खाद का वितरण कृषि विभाग की निगरानी में पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। क्रय विक्रय समिति द्वारा हैड ऑफिस को पत्र भेजकर 3 हजार टन खाद बयाना भेजने की मांग की है। बाइट: किसान
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PDPradyut Das
Sept 15, 2025 11:36:29
Jalpaiguri, West Bengal:2C 1509ZG_JAL_FIELD_QUEAS_R R & R1 বলে ভিসু, বাইট ২সি তে মুখ্যমন্ত্রীর সভা শেষে বেহাল দশা জলপাইগুড়ি এ,বি,পি, সি ময়দান। বন্ধ প্রাতভ্রমণ ও খেলাধুলা। মাঠ ছন্দে ফেরানোর দাবি জলপাইগুড়িবাসির। দুর্গাপূজা হাতে বাকি আর মাত্র কয়েকদিন। এখও হয়নি প্যান্ডেল, জল কাদা মাঠে সমস্যায় পড়েছে পুজো উদ্যোক্তারা l দুর্গাপুজোয় খুঁটি পূজোর খুঁটি পোতার মত পরিস্থিতি নেই মাঠেl সেপ্টেম্বর গত ৫ তারিখ থেকে বন্ধ রয়েছে প্রাতঃভ্রমণকারী ও শিশুদের খেলাধুলা, কবে পরিস্থিতি স্বাভাবিক হবে কেউ বলতে পারছে না। মুখ্যমন্ত্রীর সভার কেটেছে বেশ কয়েক দিন হলো, এখনো ছন্দে ফেরেনি মাঠ, শিরোনামে জলপাইগুড়ির ABPC ময়দান! খুব শীঘ্রই মাঠ ছন্দে ফিরুক চাইছে এলাকাবাসীরাওl পুজোর প্যান্ডেল করতে যে সমস্যার সম্মুখীন করতে হচ্ছে তা স্বীকার করেছেন ডেকোরেটরl অন্যদিকে বিরোধীদের তোলা বিস্ফোরক অভিযোগ, মুখ্যমন্ত্রী সভার শেষে মাঠ সাফাইয়ের বরাদ্দ টাকা নাকি কাটমানি খেয়েছে শাসক বলে নেতারা। রিপোর্ট :- প্রদ্যুৎ দাস ক্যামেরা :- ঋষি চক্রবর্তী ( জলপাইগুড়ি )
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Sept 15, 2025 11:36:06
Shamli, Uttar Pradesh:श्रवण पंडित शामली स्लग...नशा व्यापारियों की गिरफ्तारी शामली... स्लग...अंतरराज्यीय नशे के चार तस्कर हुए गिरफ्तार, नेपाल से तस्करी कर पंजाब में बेचे जाते थे नशे की खेप एंकर... उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार नशे के बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है, यह सभी तस्कर नेपाल से नशीला पदार्थ (अफीम) लाकर पंजाब व उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत लाखों रुपए है। साथ ही आरोपियों के पास से एडवोकेट का टैग लगी है एक स्कोडा गाड़ी भी बरामद हुई है, पुलिस ने सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। वीओ...दरअसल आपको बता दे की उत्तर प्रदेश पुलिस को यह सफलता शामली जनपद में हाथ लगी है। जनपद के झिझाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, पुलिस ने चेकिंग के लिए एक स्कोडा कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो गाड़ी से नशीला पदार्थ अफीम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत में मार्केट में कई लाख रुपए कीमत है, बरामद हुई है।पुलिस ने गाड़ी से जनपद लखीमपुर खीरी निवासी चार आरोपियों गुरनेव, अंग्रेज सिंह, गुरप्रीत व नरवेल को भी गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी नेपाल से नशीला पदार्थ तस्करी कर उत्तर प्रदेश व पंजाब में बेचने जाया करते थे, पुलिस ने जो आरोपियों से जो स्कोडा गाड़ी बरामद की है, उस पर भी एडवोकेट का टैग लगा था। एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में सहारनपुर मंडल की पुलिस ने नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर नाम से *ऑपरेशन सवेरा अभियान* चलाया हुआ है. जिसके तहत लगातार पुलिस नशे के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई या कर रही है। इसी कड़ी में चेकिंग अभियान में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है...यह चारों आरोपी लखीमपुर खीरी जनपद के निवासी हैं, जो की काफी समय से उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब में नशीला पदार्थ तस्करी कर ले जाया करते थे। यह काम ये काफी समय से कर रहे थे, लेकिन अब पुलिस के हफ्ते चढ़े हैं। पुलिस उनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और जो भी कड़ी या जिन व्यक्तियों का भी नाम इस तस्करी में सामने आएगा उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। बाईट... एनपी सिंह (एसपी शामली)
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 15, 2025 11:35:55
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के पीपलोदी स्कूल हादसे के पीड़ितों को सहायता में मिला पशुधन अब राजनैतिक मुद्दा बन गया है। ऐसे में पीड़ित परिवारों को मदद में दी गई बकरियों की आवाज भी प्रदेश भर में गूंज रही है। छात्र नेता नरेश मीणा इन्हीं बकरियों के मामले में जयपुर में धरना प्रदर्शन कर रहे है, तो अब इन बकरियों के दानदाता भी सामने आ गए। मामले में आज नया ट्विस्ट उस समय सामने आया जब पीपलोदी गांव के सरपंच रंगलाल और मनोहरथाना प्रधान के प्रतिनिधि पृथ्वीसिंह झालावाड़ पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिलकर बकरियों के दान किए जाने की जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए पृथ्वीसिंह ने कहा कि मनोहरथाना क्षेत्र में हुए स्कूल हादसे के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी पीड़ितों की मदद करने के लिए धनराशि एकत्रित की थी और पीड़ित परिवारों को बकरियां खरीद कर दी। जिससे उनके परिवार के पालन पोषण में परेशानी नहीं आए। बकरियां खरीदने के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने ही पैसे एकत्रित किए। पीपलोदी हादसे के पीड़ित परिवारों को क्षेत्र के ग्रामीणों ने ही यह बकरियां दान में दी थी। लेकिन कुछ दिनों से पता नहीं कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं। जबकि सरकार का तो इन बकरियों से कोई लेना देना ही नहीं। प्रशासन अथवा सरकार ने पीड़ित परिवारों को नियम अनुसार आर्थिक मदद दी है, लेकिन बकरियां तो क्षेत्र के ग्रामीणों ने ही दी है। कुछ लोग अनावश्यक तौर पर बकरियों को राजनीति का मुद्दा बना रहे हैं, जो ठीक नहीं है। अब जब बकरियों के दानदाता ही सामने आ गए हैं तो देखना होगा कि बकरियों की आवाज अब दब जाएगी या फिर किसी नए अंदाज में बाहर आएगी। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Sept 15, 2025 11:35:43
Mahoba, Uttar Pradesh:PLACE-MAHOBA REPORT-RAJENDRA TIWARI DATE-15-09-2025 एंकर- उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है । पंचायत चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बड़ा खुलासा प्रकाश में आया है । जहां जैतपुर (बेलाताल)ब्लॉक में वार्ड संख्या 6 में मकान नम्बर 803 में हजारों मतदाताओं के नाम दर्ज है जबकि पनवाड़ी कस्बे के वार्ड संख्या 13 में ऐसा घर है, जहां 243 मतदाता हैं, इसके अलावा पास के ही मकान नंबर 997 में 185 मतदाताओं का नाम दर्ज है । इसके अलावा जिले में न जाने कितने मतदाता ऐसे है जिनके नाम एक ही मकान नम्बर से जुड़े होंगे पुनः निरीक्षण में सामने आएंगे । फिलहाल अपर जिलाधिकारी इसे लिपकीय त्रुटि बता रहे है । वी/ओ - यूपी में वर्ष 2026 में होने बाले पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता पुनः निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसमें जैतपुर (बेलाताल) कस्वा के वार्ड में 6 में मकान नम्बर 803 में हजारों मतदाताओं के नाम दर्ज होने का मामला प्रकाश में आया है । इसी प्रकार पनवाड़ी कस्वे में एक परिवार ऐसा है कि जिनके मकान में 243 मतदाता दर्ज है और इन सबकी गवाही दे रही है मतदाता सूची । दरअसल सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अभी से चुनावी तैयारियों में जुट गई है ।और मतदाता पुनः निरीक्षण का कार्य बीएलओ द्वारा शुरू कर दिया गया है जो घर-घर मतदाता सूची लेकर पहुँच रहे है और मतदाताओं के नाम का मिलान और संशोधन कर रहे है । वही जब बीएलओ जैतपुर कस्वा के वार्ड नम्बर 6 में मकान नम्बर 803 को देखा तो उसमें एक ही मकान में हजारों मतदाताओं के नाम दर्ज है । तो वही बीएलओ जब पनवाडी कस्वा के वार्ड नम्बर 13 में पहुँचा तो मकान नम्बर 996 में 243 मतदाता देखकर दंग रह गया । इतना ही नही इसी वार्ड क्रमांक 13 में मकान नम्बर 997 में 185 मतदाता दर्ज पाए गए । मकान नम्बर 1702 में 29 मतदाता अंकित है । आखिर इतनी भारी गड़बड़ी वाली मतदाता सूची को लेकर कौन जिम्मेदार है । वही एडीएम ने बताया कि जिले में वर्तमान समय मे पंचायत निर्वाचन की बोटर लिस्ट में बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है जो वर्ष 2021 की वोटर सूची है उसमें जो नाम है उसे जोड़ने या हटाने का काम किया जा रहा है । वर्ष 2021 की वोटर लिस्ट में एक ही मकान का नम्बर डाल दिया गया है जबकि बोटर उसी ग्राम पंचायत के है इसमें लिपिकीय त्रुटि है । नाम मे कोई त्रुटि नही है । इसमें नए नम्बर जैसे क, ख, ग करके दे दिए जाएंगे । यदि इससे बड़ी कोई त्रुटि सामने आती है तो उसमें जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । बाईट- कुँवर पंकज (एडीएम महोबा)
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 15, 2025 11:35:28
Chaka, :( FEED ATTACHED TO THIS COPY on 2CAPP ) उमर सरकार से नाराज़ कश्मीर के फल उत्पादकों ने उपराज्यपाल सिन्हा और केंद्र सरकार से राजमार्ग को भारतीय सेना को सौंपने की अपील की और विश्वास जताया कि वे इसे एक दिन में बहाल कर देंगे। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार अवरुद्ध होने के विरोध में कश्मीर भर की फल मंडियों ने हड़ताल कर दी, जिससे उत्पादकों को लगभग 400 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान हुआ। उत्पादकों ने उमर सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार दो दिनों में राजमार्ग बहाल नहीं करती है, तो वे अपने परिवारों के साथ सड़कों पर उतर आएंगे। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार बंद होने और भारी क्षति के कारण कश्मीर का फल उद्योग भारी नुकसान झेल रहा है। जल्दी खराब होने वाले सामान, खासकर सेब, ले जाने वाले हजारों ट्रक हफ्तों से फंसे हुए हैं, जिससे फल सड़ रहे हैं। इस संकट ने उत्पादकों को कश्मीर भर की फल मंडियों को बंद करने और उमर सरकार और उनके विधायकों द्वारा कोई त्वरित कार्रवाई न करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। यह विरोध प्रदर्शन सरकार के लिए एक चेतावनी है, जो कश्मीर के सबसे बड़े उद्योग की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है। शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग, गंदेरबल, सोपोर, हंदवाड़ा और कई अन्य छोटी-बड़ी फल मंडियों में विरोध प्रदर्शन देखे गए। कश्मीर की सबसे बड़ी फल मंडी सोपोर में राष्ट्रीय राजमार्ग को भारतीय सेना को सौंपने की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। उनका आरोप है कि कश्मीर संभाग के एक भी विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने और फल उत्पादकों को हुए नुकसान के बारे में बात नहीं की। BYTE सोपोर फल मंडी के अध्यक्ष फ़याज़ अहमद मलिक ने कहा, "अगर सरकार दो दिनों के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग बहाल नहीं करती है, तो हम सड़कों पर उतरेंगे, हमारे परिवार भी सड़कों पर उतरेंगे। यही हमारे जीवनयापन का एकमात्र सहारा है। पहलगाम हमले के बाद पर्यटन उद्योग पहले ही खत्म हो चुका है, और अब केवल बागवानी ही बची है, लेकिन वह भी दम तोड़ रही है। हम उपराज्यपाल और केंद्र सरकार से सड़क बहाल करने का अनुरोध करते हैं। हमारे यहाँ इतने सारे विधायक हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी कुछ नहीं कहा। राष्ट्रीय राजमार्ग भारतीय सेना को सौंप दिया जाना चाहिए और मुझे विश्वास है कि वे इसे एक दिन के भीतर बहाल कर देंगे।" विभिन्न फल मंडियों के फल उत्पादकों की कई बाइट। प्रदर्शन के दौरान फल मंडी के उत्पादकों ने कहा कि अगर उमर सरकार फलों के ट्रकों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें इसलिए वोट दिया था ताकि वे रोज़गार प्रदान कर सकें और हमारा व्यवसाय बढ़ा सकें, लेकिन इसके बजाय हम नौकरियाँ और व्यवसाय खो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे नुकसान के लिए एक भी निर्वाचित प्रतिनिधि ने एक शब्द नहीं कहा। BYTE मोहम्मद अमीन वानी, अध्यक्ष, हंदवाड़ा फल एसोसिएशन ने कहा “राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हुए लगभग 20 दिन हो गए हैं, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हम यह विरोध प्रदर्शन केवल एक मांग को लेकर कर रहे हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द से जल्द खोला जाए। दूसरी मांग यह है कि वर्तमान सरकार सो रही है, हमने वोट देकर एक सरकार चुनी थी, लेकिन वे मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे ज़िले में छह विधायक हैं और उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा है। वे केवल अपने बारे में सोचते हैं, किसी और चीज़ के बारे में नहीं। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की सोई हुई सरकार को जगाना है।” स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने फल उत्पादकों को आश्वासन दिया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर फलों से लदे सभी वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर साफ़ किया जाएगा। साथ ही, उपराज्यपाल ने यह भी आश्वासन दिया कि कल तक राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।” सरकार ने यह भी आश्वासन दिया कि राजमार्ग बंद होने से प्रभावित उत्पादकों को मुआवज़ा देने पर भी विचार किया जाएगा। इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश के कृषि मंत्री कृषि अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लेने पहुँचे। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बडगाम से नई दिल्ली के लिए आठ डिब्बों वाली एक पार्सल ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। यह पहल सेब उत्पादकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करती है, जिन्हें श्रीनगर को शेष भारत से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के फसल कटाई के समय हफ़्तों तक बंद रहने के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पीटीसी राष्ट्रीय राजमार्गों के बार-बार बंद होने से कश्मीर के फल उद्योग पर भारी असर पड़ा है और उन्हें अपनी समस्याओं की अनदेखी के लिए मंडियाँ बंद करने और विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। स्थानीय सरकार से नाराज़ उत्पादकों ने उपराज्यपाल और केंद्र सरकार से मध्यस्थता करने और राजमार्ग बंद होने की समस्या का हमेशा के लिए समाधान करने की अपील की है, जिससे उन्हें हर साल सैकड़ों करोड़ का नुकसान होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे अपने परिवारों के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 15, 2025 11:35:15
Jaipur, Rajasthan:Vinay Pant@PantVinay जयपुर जयपुर पोलो टीम बनी चिंकारा पोलो कप के 15वें संस्करण की विजेता जयपुर मिलिट्री स्टेशन के 61 कैवलरी पोलो ग्राउंड में किया गया आयोजन सप्त शक्ति कमांड के तत्वावधान में किया गया चिंकारा पोलो कप 2025 का आयोजन देश की कुल 7 टीमों ने लिया भाग जिसमें वी पोलो, गोहिलवाड़ पोलो, कोग्निवेरा स्टेलियंस, जयपुर पोलो और सेना की टीमें रही शामिल फाइनल मैच में जयपुर पोलो टीम ने कोग्निवेरा स्टेलियंस को 8–7 से किया पराजित 61 सब एरिया के GOC मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा ने विजेता टीम को प्रदान की प्रतिष्ठित ट्रॉफी लांस वॉटसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर टीम के लिए जुटाए सर्वाधिक अंक लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने दी जानकारी
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 15, 2025 11:34:38
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग में पुलिस कार्रवाई अब और तेज हो चली है एसपी अनुराग आर्य के मुताबिक उन्होंने आरोपी शूटरों को पकड़ने के लिए शहर भर के लगभग ढाई हजार सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को अपने जांच में लिया है ताकि किसी भी कैमरे के आगे से आरोपी निकले है तो वह पहचाना जा सके इतना ही नहीं बरेली पुलिस ने दो टीम राजस्थान और दिल्ली भी रवाना की है एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वह है हर पहलू पर अपनी जांच लेकर चल रहे हैं साथ ही बरेली के आसपास के टोल प्लाजा की फुटेज भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला प्रकाश में आया था इसके बाद उनके पिता जगदीश पाटनी को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा प्रदान किया दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग का जिम्मा गोल्डी गैंग ने लिया है, एसएसपी के मुताबिक जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, शूटरों के मददगार कौन था ये भी बरेली पुलिस के जांच का विषय है बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 15, 2025 11:34:16
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 15, 2025 11:34:04
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Sept 15, 2025 11:33:24
Noida, Uttar Pradesh:जमीयत उलमा-ए-हिंद वक़्फ़ कानून की तीन अहम विवादित धाराओं पर मिली अंतरिम राहत के फैसले का स्वागत करती है। इस अंतरिम राहत ने हमारी उस उम्मीद को यक़ीन में बदल दिया है कि इंसाफ़ अभी ज़िंदा है। जमीयत उलमा-ए-हिंद इस काले कानून के ख़त्म होने तक अपनी क़ानूनी और लोकतांत्रिक जद्दोजहद जारी रखेगी। यह नया वक़्फ़ कानून देश के उस संविधान पर सीधा हमला है जो नागरिकों और अल्पसंख्यकों को न केवल समान अधिकार देता है बल्कि उन्हें पूर्ण धार्मिक आज़ादी भी प्रदान करता है। यह क़ानून मुसलमानों की धार्मिक आज़ादी छीन लेने की संविधान-विरोधी एक ख़तरनाक साज़िश है। इसलिए जमीयत उलमा-ए-हिंद ने वक़्फ़ कानून 2025 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हमें यक़ीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस काले कानून को समाप्त करके हमें पूर्ण संवैधानिक न्याय देगा, इंशा अल्लाह।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 15, 2025 11:33:04
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 15, 2025 11:32:55
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 415145 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR...मुस्लिम समुदाय में महिलाओं को हमेशा उचित सम्मान दिया जाता है यहां तक की महिलाओं के लिए बाकायदा शास्त्रों में भी लिखा गया है यह कहना है ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी का , उन्होंने कहा कि आए दिन कथा वाचक मुस्लिम महिलाओं को लेकर अनर्गल बयान बाजी करते रहते हैं जो बेहद गलत है उन्होंने कहा कि हमारे इस्लाम में महिलाओं को बेहद अच्छी इज्जत दी जाती है यहां तक कि हमारे इस्लाम में जब जमीन जायदाद का बंटवारा होता है तो भाइयों के संग में बहनों को भी बराबर का हिस्सा दिया जाता है मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि हमारे इस्लाम में मां के चरणों में जन्नत बताया गया है ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि इस्लाम में महिलाओं को इज्जत नहीं दी जाती उन्होंने कथा वाचक को नसीहत देते हुए कहा कि हमारे इस्लाम में महिलाओं को देखरेख करने के लिए मौलाना और धर्मगुरु है इसमें उनका चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि उनको चाहिए कि अपने धर्म की कुरीतियों को दूर करें बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top