Back
दांतलौठी से जनूथर: कीचड़ और जलभराव की समस्या से परेशान लोग!
DSDevendra Singh
FollowJul 15, 2025 06:06:44
Bharatpur, Rajasthan
एंकर-- डीग जिले के नगर विधानसभा के गांव
दांतलौठी से जनूथर में कस्बा जनूथर को जोड़ने वाले सीसी सड़क मार्ग पर कीचड़ व जलभराव होने से आमजन सहित स्कूली बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उक्त सीसी सड़क मार्ग पर कीचड़ व जलभराव की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है लेकिन समाधान नहीं हो सका है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 15, 2025 11:38:51Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1507ZRJ_PRTP_POLICE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पारसोला थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर वालीया उर्फ वालजी गिरफ्तार, तीन मामलों में था वांछित
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पारसोला पुलिस को सफलता मिली है। तीन गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर वालीया उर्फ वालजी पुत्र शंकर मीणा निवासी उजाड़खेड़ा, थाना पारसोला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 24 अप्रैल को मुंगाना निवासी जगदीश सिंह ने रिपोर्ट दी कि आरोपी बोलेरो जीप से तीन अन्य लोगों के साथ दुकान में घुस कर जबरन 3-4 हजार रुपये का सामान उठा ले गया और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही एससी-एसटी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
इसी दिन आरोपी ने मुंगाना कस्बे में रवि लबाना के घर में घुसकर लाठी-सरियों से हमला किया और नारायण लबाना को रास्ते में रोककर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। तीनों घटनाओं को लेकर पारसोला थाने में प्रकरण दर्ज किए गए थे। इस पर
एसपी विनीत बंसल के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है।
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 15, 2025 11:38:17Aligarh, Uttar Pradesh:
*अलीगढ़ ब्रेकिंग*
खैर तहसील में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियो ने किया धरना प्रदर्शन,
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष सुंदर बालियान का आरोप है कि अथॉरिटी मनमानी कर रही है हमारी करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के भाव ले रही है,
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी की मांग है कि सर्किल रेट बढ़ाई जाए और हमें 64 परसेंट दिया जाए,
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीयों का आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो मनमानी कर रहे हैं बिना दाम के कोई काम नहीं करते,
बिना नोटिस दिए ही भवनो को तोड़ कर चले जाते हैं,
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी का कहना है कि हमारी अथॉरिटी से लड़ाई चल रही है।
धरना प्रदर्शन में आगरा, मथुरा, नोएडा, अलीगढ़ के भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी शामिल हैं,
बाईट... सुंदर वालियान किसान नेता
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 15, 2025 11:38:10Prayagraj, Uttar Pradesh:
मां गंगा ने प्रयागराज के संगम स्थित लेटे हनुमान जी को कराया स्नान,
महंत बलबीर गिरी ने विधिवत पूजन अर्चन कर मां गंगा का किया स्वागत।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में मां गंगा ने लेटे हनुमान जी को महास्नान कराया है। मां गंगा का जलस्तर जैसे ही लेटे हनुमान मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश हुआ तो पूरा मंदिर परिसर हर हर गंगे और बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा। हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी महराज ने मां गंगा का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कर भगवती गंगा का हनुमान जी के परिसर में स्वागत किया। पूरा मंदिर परिसर घंटा घड़ियाल के उद्घोष से भक्तिमय हो गया। मान्यता है कि जिस वर्ष भगवती गंगा पवनसुत हनुमान को स्नान कराती हैं उस वर्ष शहर में कोई विपदा नहीं आती है। संपूर्ण विश्व पुण्य और कल्याणकारी होता है। महंत बलबीर गिरी महराज ने कहा कि आज भगवती गंगा ने हनुमान जी को स्नान करा दिया है। यह हम सबके लिए हर्ष और उल्लास का समय है। आज मां भगवती का सभी हनुमान भक्तों ने विधिवत पूजन अर्चन कर स्वागत किया है।
बता दें कि संगम नगरी में गंगा और यमुना उफान हैं। पिछले 5 दिनों से गंगा और यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दोनों नदियां अब खतरे के निशान के करीब पहुंच गईं हैं। गंगा और यमुना घाट जलमग्न हो चुके हैं, कई इलाकों का संपर्क मार्ग टूट गया है। बढ़ते जलस्तर के चलते संगम क्षेत्र पूरी तरह से डूब गया है। घाटियों के साथ नाविकों और तीर्थपुरीहितो को भी दिक्कतें हो रहीं हैं।
बाइट -- महंत बलबीर गिरी, मुख्य पुजारी, लेटे हनुमान मंदिर, प्रयागराज
0
Share
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 15, 2025 11:37:56Kurustikur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मॉनसून मेहरबान है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो रही है। कांकेर जिले में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो शासन और प्रशासन के बेहतर इंतजाम के दावे की पोल खोल रहा है। जिले के केसालपारा गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए उफनती नगी पार करते हैं। ये बच्चे रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर कमर तक बहते नाले को पार कर स्कूल पहुंचते हैं।
केसालपारा गांव में प्राथमिक स्कूल है लेकिन माध्यमिक शिक्षा के लिए छात्रों को कानागांव जाना पड़ता है। कानागांव और केसालपारा के बीच एक गहरा नाला है। बच्चे बारिश के महीने में हर साल इसी तरह जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते हैं। भारी बारिश के बाद भी यह स्कूल जाने से नहीं डरते हैं। हर दिन वह जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं और स्कूल जाते हैं।
बाइट - नीलेश क्षीरसागर डी एम कांकेर
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 15, 2025 11:37:30Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1507ZRJ_PRTP_ACTION_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : फायरिंग और मारपीट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्टल और दो खाली कारतूस बरामद
एंकर/इंट्रो : : प्रतापगढ़ शहर में फायरिंग और मारपीट की एक गंभीर वारदात में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल और घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि कल सोमवार देर रात को प्रतापगढ़ थाने में सुरज पुत्र चिमनलाल मीणा निवासी गायत्री माता मंदिर के पीछे प्रतापगढ़ ने रिपोर्ट दी थी कि रात को वह अपने दोस्त मनोज मीणा, प्रभुलाल पुत्र धीरजमल मीणा निवासी खेरमंगरीएवं अन्य साथियों के साथ कलेक्ट्री के पीछे बैठे थे। उसी दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार होकर विजय पुत्र गिरिश, गोविन्द पुत्र रमेश और महावीर पुत्र आजाद निवासी नगर पालिका के पीछे प्रतापगढ़ आए। गाड़ी से उतरते ही विजय ने मनोज से पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इस घटना की रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ़ में प्रकरण आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रतापगढ़ थानाधिकारी दीपक बंजारा की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। संभावित ठिकानों पर दबिश देने के बाद तीनों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल और घटनास्थल से दो खाली केस बरामद किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
4
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 15, 2025 11:37:21Sirsa, Haryana:
एंकर रीड कल सुबह से हो रही तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से जहां मौसम में अचानक बदलाव ला दिया है वही मौसम के बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार सिरसा जिला में 60 मिलीमीटर बारिश हुई है जिससे अब किसान खुशहाल दिखाई दे रहे है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ और दिनों तक बारिश के होने की उम्मीद जताई जा रही है तो ऐसे में किसानों के लिए अब सोने पर सुहागा जैसी कहावत सटीक बैठ रही है। बारिश से धान , कपास , बाजरा , मूंगफली की फसल को काफी फायदा मिलेगा। भविष्य में भी अगर बारिश होती है तब भी बारिश से किसानों की फसल को फायदा ही मिलेगा। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को बारिश के मौसम को देखते हुए ही खेती करने के लिए मशवरा भी दे रहे है।
वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि विभाग के उप निदेशक सुखदेव सिंह कंबोज ने बताया कि सिरसा जिला में 60 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। फसलों को बारिश से काफी फायदा मिलेगा। कृषि विभाग के उपनिदेशक सुखदेव सिंह ने बताया कि बारिश से किसानों की धान, कपास, मूंगफली, बाजरा सहित सभी फसलों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में और भी सिरसा जिला में बारिश होती है तो तब भी कोई दिक्कत नहीं है तब भी किसानों की फसल को फायदा ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब बरसात लगातार आ रही है तो किसानों को अब खेती में सिंचाई के लिए पानी लगाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए ही किसान अब अपनी फसल की सिंचाई करें। किसानों को बारिश के मौसम में फसलों में पानी नहीं लगाने की सलाह दी है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान मौसम का आकलन करने के बाद ही फसल की बिजाई करें ।
बाइट सुखदेव सिंह कंबोज , उपनिदेशक , कृषि विभाग।
0
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 15, 2025 11:36:56Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबंद ब्रेकिंग....अकलवारा हाई स्कूल प्राचार्य जेपी वर्मा गिरफ्तार...छात्रों पर बेड टच का आरोप...छूरा पुलिस ने75 (2) बी एन एस,12पासको एक्ट,3(2)(va)sc st एक्ट के तहत मामला दर्ज किया...5 जुलाई को पालक और स्कूली छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला जड़ कर किया था प्रदर्शन....4 पास छात्राओं के परिणाम बदल कर फेल कर दिया था प्राचार्य....आरोपी प्राचार्य को न्यायालय ने किया गया है पेश...शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग मामले में पर्दा डाल रही थी।
बाईट 1..जितेंद्र चन्द्राकर ए एसपी गरियाबन्द
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 15, 2025 11:34:54Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI _रातलम
रतलाम ज़िले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी मांग ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। मंगलवार को बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज़ोरदार प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि आदिवासी बाहुल्य इलाकों को मिलाकर एक अलग भील प्रदेश बनाया जाए।
प्रदर्शन के दौरान आदिवासियों ने "भील प्रदेश लेकर रहेंगे" जैसे नारे लगाए और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। उनका आरोप है कि आदिवासी क्षेत्रों में आज भी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है, वहीं दूसरी ओर उनकी ज़मीनें भूमाफियाओं को दी जा रही हैं।
आदिवासी नेताओं ने प्रस्तावित भील प्रदेश की सीमाएं भी स्पष्ट कर दी हैं – मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के आदिवासी बहुल क्षेत्रों को मिलाकर इस राज्य की मांग की जा रही है।
यह मुद्दा अब केवल सामाजिक नहीं, बल्कि बड़ा राजनीतिक रंग भी ले सकता है। आने वाले दिनों में कांग्रेस और भाजपा जैसे दलों की प्रतिक्रियाएं इस पर अहम होंगी।
बाइट - ध्यानवीर डामोर ( आदिवासी नेता
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
4
Share
Report
MPManish Purohit
FollowJul 15, 2025 11:34:28Mandsaur, Madhya Pradesh:
Slug जनसुनवाई
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: जनसुनवाई में पहुंच एक अनोखा शिकायतकर्ता,, शिकायत कर्ता ने गले में पहनी शिकायत की माला ओर शरीर पर बांधे पत्ते,, शिकायत कर्ता का आरोप है कि दलोदा तहसील के लाला खेड़ा में 1 वर्ष पूर्व शासकीय जमीन पर निजी धर्मशाला के निर्माण की शिकायत उसने की थी लेकिन सुनवाई नहीं होने से दुखी होकर अपनी शिकायत की और ध्यान आकर्षित करने के लिए पीड़ित पन्नालाल सेन ने यह तरीका अपनाया
पन्नालाल सेन ने बताया कि सरकारी जमीन पर धर्मशाला बनी हुई है जिसकी शिकायत उसने की है और उसे भवन को शासकीय घोषित करने के निर्देश भी जारी हो चुके हैं लेकिन जो स्थानीय निकाय और शासकीय कर्मचारी है वह इसका पालन नहीं कर रहे हैं इसीलिए उसने शिकायत की माला पहनी है और इंसानों के तरीके से अपनी शिकायत पर ध्यान आकर्षित करवाने के लिए यहां पहुंचा है
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 15, 2025 11:34:20Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,जहां एक सुनार ने लोगों के भरोसे के साथ-साथ उनके करोड़ों के जेवर और नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया। मामला बीजादेही थाना क्षेत्र का है,जहां सैकड़ों ग्रामीण अब अपने जेवर के साथ-साथ इंसाफ की आस में भटक रहे हैं। नर्मदापुरम जिले के इटारसी का रहने वाला राजू सोनी पिछले 20 सालों से बैतूल जिले के ढोढरामऊ गांव में सोने-चांदी की दुकान चला रहा था। गिरवी के नाम पर लोगों से जेवर लेना उसका पुराना पेशा था,लेकिन अब इसी पेशे का इस्तेमाल उसने धोखाधड़ी के लिए किया। ग्रामीणों के मुताबिक 6 महीने पहले राजू ने सभी से गिरवी की रकम और ब्याज लेकर भरोसा दिया कि अब जेवर लौटा दिए जाएंगे। लेकिन उसके बाद से दुकान बंद है और राजू गायब। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने बीजादेही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पहले तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जब मामले को लेकर आदिवासी संगठन ने थाने में हंगामा किया,तब पुलिस ने आरोपी राजू सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। राजू सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जांच जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उसके परिजनों ने इटारसी थाने में राजू की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। अब सवाल यह है कि राजू सच में गुम है या लोगों का भरोसा लेकर शातिर चाल से भाग निकला है,क्या ग्रामीणों को उनके जेवर वापस मिलेंगे या ये मामला भी लंबी फाइलों में दब जाएगा।
बाइट -1- राजा धुर्वे,पीड़ित ग्रामीण
बाइट -2- गणेश,पीड़ित ग्रामीण
बाइट -3- निश्चल झारिया,एसपी बैतूल
0
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 15, 2025 11:33:59Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लगातार बारिश की वजह से हुये जलभराव के बाद बानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ीचिरौल मोहल्ले के एक घर मे भरे हुये पानी को बिजली की मोटर से निकालते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी । जिसकी वजह से परिजनों में कोहराम मच गया , पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजनों सहित मोहल्ला वासियों ने चौराहे पर एकत्रित होकर शव को बानपुर थाने के बाहर रखकर जाम लगा दिया और मौत का कारण ग्राम प्रधान और अधीकारियों पर लगाते हुये जमकर प्रदर्शन किया । 20 वर्षीय मृतक युवक पुष्पेंद्र के परिजनों के मुआवजे की मांग करते हुये आरोप लगाया कि बार बार शिकायतों के वावजूद नालों की सफाई नहीं होने की वजह से जलभराव हुआ और जिसकी वजह से पानी निकालते समय उनके एकलौते जवान बेटे की मौत हो गयी । काफी देर तक प्रदर्शन के बाद अधीकारियों द्वारा परिजनों को जांच का आश्वासन देकर शांत करवाया और प्रदर्शन को खत्म करवाया । जिसके बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिये ले गये , फिलहाल ललितपुर में नालों आदि की सफाई के नाम पर पैसों भ्रष्टाचार किये जाने के लगातार आरोप लग रहे हैं साथ ही ये नाले लोगों की जान का कारण भी बन रहे हैं ।
0
Share
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 15, 2025 11:33:16Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: माझी में अज्ञात लुटेरों ने हथियार के बल पर नरपलिया बाजार इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 3 लाख 25000 की लूट , लूट की सूचना जब ग्रामीणों को मिला तो एक अपराधी को पकड़ लिया और पकड़ के उसकी जमकर धुनाई कर दे घटना की सूचना के बाद एसपी कुमार आशीष घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित का बयान भी लिया, घटना स्थल पर पकड़े अपराधी के पास से कट्टा और गोली बरामद,
मांझी थाना क्षेत्र के नरपालिया बाजार प्रभात सिंह के मोवाईल दुकान पर दो मोटर साइकिल पर चार आपराधियों ने अपने दुःसाहस का परिचय देते हुए दिनदहाड़े दुकान में घुसे और कट्टा का भय दिखा कर दुकान में रखें तीन लाख के राशि लूट कर भाग रहे थे। उसी समय दुकानदार और ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोच लिया जिसके पास से कट्टा और कारतूस बरामद किया है । अपराधी दाऊदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाढ़ निवासी को हथियार के साथ दुकानदार ने पकड़ कर मांझी थाना प्रभारी को सौप दिया। घटना स्थल पर सारण के आरक्षी अधिक्षक ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पकड़े अपराधी के सहारे जल्द ही आपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घयाल एक अपराधी का इलाज मांझी स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। जबकि शेष की तलाश पुलिस कर रही है।
BYTE: डॉ कुमार आशीष एसएसपी
BYTE: पीड़ित दुकानदार
1
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 15, 2025 11:33:01Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी प्रदेश में बढ़ रहे नशा की व्यापार के खिलाफ प्रदेश भर में नशा की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक नशे से दूरी है यह जरूरी, जागरूकता अभियान चलाया जाएगा सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने बताया कि पुलिस विभाग महिला बाल विकास विभाग और अन्य विभागों के सहयोग से नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाई जाएगी जिसमें जन जागरूकता रैली चित्रकला प्रतियोगिता सहित अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कर नशे की जकड़ में फंस रहे लोगों को जागरूक किया जाएगा इस दौरान पुलिस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और sdop पूजा पांडे भी उपस्थित रहे
बाइट सुनील मेहता पुलिस अधीक्षक सिवनी
2
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 15, 2025 11:32:46Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन-सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष छोटे छोटे बच्चों के साथ पहुंचे जनसुनवाई में।
सड़क की समस्या से परेशान होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट।
सड़क की समस्या को लेकर रायसेन कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
ज्ञापन में कहा,सड़क नहीं तो नहीं जाएंगे यहां से उठकर घर।
सैकड़ो की संख्या में पहुंचे है ग्रामीण छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ रायसेन कलेक्ट्रेट।
छोटे छोटे बच्चे नहीं जा पा रहे हैं स्कूल।
सड़क की समस्या और कीचड़ पड़ रही है स्कूली बच्चों पर भारी।
वन विभाग और आरईएस के बीच कोई कारण के बाद नहीं बन पा रही है कई गाँव की सड़क।
सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे है कई गाँव के ग्रामीण।
ग्राम बड़कुई,चिलबाहा,नयापुरा,महुआखेड़ा,घेंटा कछार सहित कई गाँव के ग्रामीण पहुंचे है कलेक्ट्रेट।
जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से बात कर समझाया
बाइट = ग्रामीण
बाइट अरुण विश्वकर्मा कलेक्टर रायसेन
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 15, 2025 11:32:14Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत के ककड़ार गांव से दर्जनों महिला पुरुष गांव में शमशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाए जाने की स्वीकृति के बाद विरोध किया है।ग्रामीण बड़ी संख्या में शेखपुरा समाहरणालय पहुंच डीएम को ज्ञापन सौंप कर शमशान की जमीन के पास निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाने की मांग की।ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से श्मशान की जमीन पर गांव में किशोर की सहित लाचार परिवार के मौके के बाद यहां गाड़ा जाता है लेकिन अब पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य होने से लोगो को काफी परेशानी होगी।इसके लिए डीएम को ज्ञापन सौंप निर्माण कार्य दूसरे स्थल पर कराए जाने की बात कही।
वाईट -सारो देवी - ग्रामीण
वाईट - गजानंद कुमार -ग्रामीण
0
Share
Report