Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hooghly712103
চুঁচুড়া ইমামবাড়া হাসপাতালের রাস্তায় বিপজ্জনক গর্ত!
BSBidhan Sarkar
Aug 04, 2025 06:31:54
Chinsurah, West Bengal
চুঁচুড়া ইমামবাড়া হাসপাতাল যাওয়ার রাস্তার অবস্থা। ভাঙাচোরা গর্তে জল জমে।দূর্ঘটনার আশঙ্কা নিয়ে চলছে গাড়ি।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSubhash Jha
Aug 04, 2025 11:20:34
Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल। स्लग= VIP नेता ने किसान की बदहाली को लेकर सरकार पर किया हमला। एंकर= VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा लगातार छातापुर विधानसभा क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान चला रहे हैं। इस दौरान संजीव मिश्रा छातापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर रहे हैं और स्थानीय समस्याओं को लेकर मुखर होकर आवाज भी उठा रहे है। इसी कड़ी में VIP नेता संजीव मिश्रा छातापुर विधानसभा क्षेत्र के डहरिया और दिनबंधी पंचायत पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से मिलकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान संजीव मिश्रा ने किसानों की बदहाली को लेकर सरकार पर जमकर हमला किया। संजीव मिश्रा ने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण छातापुर के लोग बदहाल है। शिक्षा स्वास्थ्य की स्थिति चरमरा गई है। घूसखोरी चरम सीमा पर है, किसान बदहाल है। किसानों को समय पर उचित मूल्य में उर्वरक नहीं मिल पाता है। खाद की कालाबाजारी से किसान दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो जाते हैं। बाबजुद इसके किसान की परेशानी देखने वाला कोई नहीं है। संजीव मिश्रा ने स्थानीय जन प्रतिनिधि पर निशाना साधते हुए सरकार पर भी हमला किया और कहा कि लगता है सरकार को छातापुर की बदहाली से कोई मतलब नहीं रह गया है। संजीव मिश्रा ने किसानों की बदहाली को दूर करने के लिए सरकार से इस दिशा में समुचित पहल करने की मांग की है। बाइट= संजीव मिश्रा, VIP नेता।
0
Report
STSharad Tak
Aug 04, 2025 11:18:58
Sirohi, Rajasthan:
एंकर - सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखंड के भारजा गांव में एक निर्माणाधीन भवन की दीवार अचानक गिरने से बड़ा हादसा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के समय निर्माण कार्य चल रहा था और करीब 6 मजदूर मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को आबूरोड अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही रोहिडा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य में जुट गई है। थाना प्रभारी (SHO) माया पंडित स्वयं मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रही हैं। थानाधिकारी माया पंडित ने बताया की भारजा में एक निजी मकान का कार्य चल रहा था तभी उसकी दिवार ढह गई हादसे में दिवार क़े आसपास कार्य करने वाले करीब 6 लोग दिवार में दब गए जिसमे तीन लोगो की मौत हो गई वही 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल है जिन्हे उपचार क़े लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर मचा हाहाकार हादसे क़े बाद मौके पर हाहाकार मच गया हादसे की सूचना मिलते ही रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दिवार में दबे लोगो को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया वही मृतको क़े शवों को मोर्चरी में रखवाया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बाइट - अल्पा चौधरी, जिला कलेक्टर, सिरोही
2
Report
ANAJAY NATH
Aug 04, 2025 11:18:51
Sambalpur, Odisha:
ସମ୍ବଲପୁର ରେ ଆସନ୍ତା ୧୦ ଅଗଷ୍ଟ ରୁ ୧୯ ଅଗଷ୍ଟ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ସାମୁହିକ ଫାଇଲେରିଆ ନିରାକରଣ ସାମୁହିକ ଔଷଧ ସେବନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ |ଅଫିସ ସ୍କୁଲ ଘର କୁ ଘର ବୁଲି ଅଙ୍ଗନବାଡି କର୍ମୀ ଆଶା କର୍ମୀ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ କର୍ମୀ ମାନେ ସମସ୍ତଙ୍କୁ ନିଜର ପ୍ରତ୍ୟକ୍ଷ ତତ୍ୱାବଧାନ ରେ ଫାଇଲେରିଆ ନିରାକରଣ ଔଷଧ ସେବନ କରାଇବେ | ଫାଇଲେରିଆ ରୋଗ ମଶା ଦ୍ୱାରା ବ୍ୟାପିଥାଏ | ଏହି ଔଷଧ ଖାଇଲେ ଫାଇଲେରିଆ ରୋଗ କୁ ରୋକା ଯାଇ ପାରିବ | Byte - ଡକ୍ଟର ସନ୍ତୋଷ କୁମାର ସାହୁ,ମେଡିକାଲ ଅଫିସର,ଅଇଁଠା ପାଲି uphc
1
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 04, 2025 11:18:35
Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां तिलौथू थाना क्षेत्र में पुलिस ने दोहरी लूट कांड का खुलासा कर दिया है तथा छ: लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से हथियार तथा कैश भी बरामद हुआ है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि गयाजी के एक कारोबारी से पिछले साल 14 नवंबर को अपराधियों ने लूटपाट की थी। इस मामले की तहकीकात चल ही रही थी, कि इसी बीच इसी व्यवसाय विजय कुमार से एक बार फिर अपराधियों ने लगभग 44 हजार रुपए 8 अगस्त को लूट लिया। एक ही कारोबारी से बार-बार लूट के वारदात होने पर पुलिस ने इसे शंका की दृष्टि से देखा। लेकिन जब जांच की तो स्पष्ट हुआ कि इसमें एक गिरोह काम कर रहा है। तिलौथू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अभिषेक कुमार, दरोगा कुमार, गौतम कुमार, सुगंध कुमार, चंद्र किशोर कुमार तथा करण कुमार छत्रपति है। इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा तथा 20 हजार रुपए नगद भी बरामद हुआ है। साथ ही पांच मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। बड़ी बात है कि गयाजी के एक कारोबारी विजय कुमार जो अपने व्यवसाय के सिलसिले में रोहतास आते थे, इसे 14 नवंबर 2024 के बाद 8 अगस्त को भी पुण: लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया था। अपराधियों ने बस से उतार कर इनका 44 हजार रुपए 8 अगस्त को लूट लिया था। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया तथा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से इस पूरे गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। बाइट-- रौशन कुमार (एसपी) रोहतास।
2
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 04, 2025 11:18:13
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सावर थाना पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में झाड़ियों में छिपे एक युवक को धरदबोचा, जिसके पास से 2.84 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा मय जाप्ता क्षेत्र गश्त पर थे। जब पुलिस दल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के पीछे पहुंचा, तभी एक युवक पुलिस को देखकर झाड़ियों की ओर भाग गया। उसकी संदिग्ध गतिविधि पर संदेह होते ही टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित सांसी पुत्र प्रहलाद सांसी, उम्र 24 वर्ष, निवासी सांसी बस्ती, सावर बताया। शुरू में वह पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश करता रहा, लेकिन कड़ी पूछताछ के दौरान उसने स्मैक अपने पास होने की बात स्वीकार की। तलाशी में उसके पास से 2.84 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी यह मादक पदार्थ कहां से लाया था और किन तक इसकी आपूर्ति की जानी थी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (आईपीएस) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल मीणा एवं वृताधिकारी हर्षित शर्मा के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। सावर थाना प्रभारी बनवारीलाल मीणा के नेतृत्व में पूरी टीम ने समय पर कार्रवाई करते हुए नशे की एक बड़ी खेप को समाज में फैलने से रोक दिया। कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक सरदार सिंह, कांस्टेबल छोटूराम, शिवप्रकाश, प्रदीप एवं रामेश्वर गिरी शामिल रहे।
4
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 04, 2025 11:17:21
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- कलेक्टर ने ली अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक, विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह को लेकर हुई चर्चा एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के अध्यक्षता में आज जिला परिषद के ईडीपी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई | बैठक में जिला कलेक्टर सिंह ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर जिला डूंगरपुर में होने वाले राज्य स्तरीय आयोजन, जर्जर भवनों के सर्वे, हर घर तिरंगा कार्यक्रम, हरियालो राजस्थान सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए | बॉडी- बैठक में जिला कलेक्टर सिंह ने 9 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में टेंट, बैठक व्यवस्था, प्रदर्शनी, विभागीय स्टाल से लेकर सभी आवश्यक प्रबंध एवं कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों के सुचारू संपादन हेतु निर्देश दिए | इसके साथ ही उन्होंने हरियालो राजस्थान के अंतर्गत हुए लक्ष्य अनुरूप पौधारोपण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के द्वारा राजकीय कार्यालय एवं भवनों के किए गए सर्वे की ब्लॉक वार पूर्ण जानकारी सायं तक भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में पीएचईडी , एवीएनएल, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी , सहकारिता, राजीविका, टीएडी, नगर परिषद आदि अन्य विभाग वार हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। बैठक में संपर्क पोर्टल प्रकरणों, ई फाइल निस्तारण की समीक्षा की गई तथा न्यून प्रगति वाली विभागों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Report
RVRaunak Vyas
Aug 04, 2025 11:17:07
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर के रासीसर से बड़ी ख़बर..... राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिरी। रासीसर के पंचायतियां बास क्षेत्र में स्थित है स्कूल। थोड़ी देर पहले हुआ हादसा। बाल-बाल बचे स्टूडेन्ट्स और टीचर्स। बरसात के कारण दीवार थी कमज़ोर। पड़ोस के मकान में जा गिरी दीवार। हादसे में नहीं हुई कोई जन हानि। स्कूल परिसर में बने शौचालय को पहुँचा नुक़सान। देश के सबसे अमीर गाँवों में शामिल है गाँव रासीसर।
1
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 04, 2025 11:17:02
Jaipur, Rajasthan:
अंगदान दिवस पर अंगदाता परिवारों और चिकित्सकों को किया गया सम्मानित राज्यस्तरीय समारोह में अंगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित एंकर- राजस्थान में अंगदान को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने और इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को राजधानी जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज में राज्यस्तरीय अंगदान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंगदाता परिवारों, ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ चिकित्सकों, कोऑर्डिनेटर्स तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। कहा कि "अंगदान एक महादान है, जिससे कई लोगों को नया जीवन मिल सकता है।" उन्होंने अंगदाता परिवारों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि मृत्यु के बाद भी जीवन देने वाला यह कार्य समाज में प्रेरणा का स्रोत है। आपको बता दे कि राजस्थान को अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर दो पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं। ये सम्मान राज्य के ट्रांसप्लांट सिस्टम की सुदृढ़ता और जनजागरूकता अभियानों की सफलता का प्रमाण है। एसओटीटीओ राजस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. मनीष अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बताया गया कि अंगदान के प्रति समाज में रुचि बढ़ी है और वर्ष दर वर्ष अंगदाताओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। बाइट- डॉ. मनीष अग्रवाल, एडिश्नल प्रिंसिपल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज बाइट- अमरीश कुमार, सचिव,चिकित्सा शिक्षा विभाग।
4
Report
NMNitesh Mishra
Aug 04, 2025 11:16:57
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---- धनबाद पुलिस लाईन सड़क किनारे दुकान लगाने की मनाही से फुटपाथ दुकानदारों में भारी आक्रोश है. फुटपाथ दुकानदारों ने आज अर्धनग्न प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. दुकानदारों का कहना है कि राष्ट्रपति के आगमन को ले जिला प्रशासन के आदेश पर उन्होंने स्वेच्छा से अपनी दुकाने हटा ली थी परन्तु अब सौन्दर्यकरण एवं सड़क का अतिक्रमण का हवाला देकर दुकाने लगाने नहीं दी जा रही है. दुकानदारों ने बताया कि फुटपाथ पर दुकान का संचालन करना ही उनकी आजीविका का एक मात्र सहारा है. दुकान नहीं लगने से परिवार भुखमरी के कगार पर है. बाइट --- कौशिक दत्ता फुटपाथ दुकानदार बाइट --- समीर कुमार फुटपाथ दुकानदार
4
Report
APAbhay Pathak
Aug 04, 2025 11:16:41
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर। *"सावन के अंतिम सोमवार पर शिवभक्ति से गूंज उठा बिजुरी…"* स्लग कांवड़ एंकर छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती पहाड़ियों पर स्थित सिद्धबाबा धाम में आज आस्था का अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब मध्यप्रदेश के बिजुरी नगर से हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर पदयात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे। वी ओ 01 बिजुरी के पिपलेश्वर महादेव मंदिर से जल भरकर निकले शिवभक्तों ने लगभग 20 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय की और भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। जयकारों और भक्ति गीतों से गूंजती रही पूरी यात्रा। वी ओ 02 स्थानीय प्रशासन और सेवा समितियों ने यात्रा मार्ग में विश्राम, चिकित्सा और जलपान की व्यवस्था की। * *"आस्था की इस अनूठी मिसाल ने एक बार फिर सिद्ध किया — श्रद्धा हो तो राह नहीं रुकती…"*
4
Report
RVRajat Vohra
Aug 04, 2025 11:16:34
Jammu, :
REPORTER: RAJAT VOHRA VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI FEED INGESTED THROUGH TVU29 ZEE NEWS के पास पहलगाम के तीनों आतंकियों की पूरी कुंडली मौजूद है...भारत में घुसने के बाद आतंकियों ने कोडनाम क्या रखा...और उनके पाकिस्तानी नाम क्या थे...तीनों आतंकवादी किस कैटेगरी के थे..और वारदात को अंजाम देने में उनका क्या रोल था..
2
Report
PSPramod Sharma
Aug 04, 2025 11:16:23
Noida, Uttar Pradesh:
*तहसीलदार बोले NGT के नियम के हिसाब से अवैध है मस्जिदे* - तहसीलदार कुदाल राउत ने कहा एनजीटी न्यायालय के आदेश के बाद इन मस्जिदों की प्रबंध कमेटियों को नोटिस देकर कहा था की एनजीटी के नियम के हिसाब से अवैध है इनको हटाए अन्यथा प्रशासन इनको हटाएगा... इसके बाद प्रबंधन कमेटियों ने वक़्फ़ के कागज दिखाएं जिनको चेक किया जा रहा है... इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी... - एनजीटी के निर्देशों का पालन किया जाएगा ... - तहसीलदार ने साफ कहा मस्जिद दिलकश पांच हजार स्क्वायर फिट में है जबकि मस्जिद भदभदा भी 5 हजार फीट में बनी है ... - दोनों ही मस्जिद डबल स्टोरी है एनजीटी के नियम के हिसाब से यह वाटर बॉडी के किनारे हैं लिहाज इनको हटाने के आदेश है... बाइट - कुणाल राउत तहसीलदार
2
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 04, 2025 11:16:13
Pahalgam, :
ZN KHALID 6 PM PTC ( TVU 9 INPUT FOR 6 PM TWO WT INGESTED 2 वाक थ्रू मंगवाएं... 6PM के लिए... 1 सुलेमान...अफगान और जिब्रान.. मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तानी सरकारी दस्तावेज बरामद हुए हैं...इनके पास से पाकिस्तान का वोटर आईडी कार्ड मिला है... सुलेमान शाह और अबू हमजा की जेबों से पाकिस्तान चुनाव आयोग की दो वोटर स्लिप मिली थीं.. वोटर सीरियल नंबर लाहौर (NA-125) और गुजरांवाला (NA-79) के वोटर लिस्ट से मेल खाते हैं... इस पर किसी रिपोर्टर का वाक थ्रू ........................................................................ 2 आतंकियों के पाकिस्तानी होने का एक और सबूत है...आतंकियों के बैग में जो चॉकलेट्स मिलीं, वो भी पाकिस्तानी है.. इनके पास से कराची में बने कैंडीलैंड और चोकोमैक्स की चॉकलेट के रैपर मिले है.. इन पर दर्ज लॉट नंबर मई 2024 के प्रोडक्शन का था.. और इनका डिस्ट्रीब्यूशन POK के मुजफ्फराबाद में हुआ था.. इस पर किसी रिपोर्टर का वाक थ्रू
4
Report
NJNitish Jha
Aug 04, 2025 11:16:05
Mumbai, Maharashtra:
0408ZN_JITENDRAAWHADBYTE TVU17 server 82 जितेंद्र अवार्ड अभी भी अपने सनातन विरोध वाले बयान पर कायम। देश भर में विरोध के बाद उनका कहना है हिंदू और सनातन दो अलग-अलग चीज हैं  मैं हिंदू हूं सनातनी नहीं,  हिंदू धर्म अलग है और हिंदू और सनातन को मैक्स मत करिए।
3
Report
ASArvind Singh
Aug 04, 2025 11:16:00
Noida, Uttar Pradesh:
वकील तान्वी दुबे, वकील, याचिकाकर्ता सुनवाई की बड़ी बातें- *वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन को लेकर यूपी सरकार की ओर से अध्यादेश लाने पर SC ने सवाल उठाया। कोर्ट ने पूछा है कि सरकार को अध्यादेश लाने की आखिर इतनी जल्दी क्या है *SC ने संकेत दिए है कि वो कॉरिडोर निर्माण के लिए यूपी सरकार को मंदिर के फंड का इस्तेमाल करने की इजाज़त देने वाले अपने पहले आदेश को वापस लेगा।कोर्ट ने सवाल उठाया कि इस आदेश से प्रभावित होने वाले सेवायतों का पक्ष सुने कैसे यह आदेश पास कर दिया गया *कोर्ट ने राज्य सरकार के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने 'गुप्त तरीके' से SC में अर्जी दाखिल कर फंड के इस्तेमाल की इजाजत हासिल कर ली। याचिका की जानकारी दूसरे पक्ष को नहीं दी गई। • सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि अगर राज्य सरकार मंदिर के पास विकास करना चाहती थी तो मंदिर के पास रह रहे लोगों को मुआवजा देकर उनसे ज़मीन क्यों नहीं ली। कोर्ट ने स्वर्ण मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि जो वहाँ हुआ है, इस केस में क्यों नहीं हुआ *सुप्रीम कोर्ट ने प्रस्ताव दिया है कि जब तक मंदिर के प्रबंधन को लेकर UP सरकार के अध्यादेश की वैधता पर इलाहाबाद हाई कोर्ट सुनवाई कर फैसला देता है तब तक मंदिर का प्रबंधन हाईकोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाली कमेटी को दिया जा सकता है। कलेक्टर और दूसरी ऑथोरिटी इस कमेटी के सदस्य होंगे।इस दरम्यान मंदिर में पूजा सेवादारों की ओर से होती रहेगी *SC ने यूपी सरकार की ओर से पेश ASG के एम नटराज को कहा है कि वो कल तक निर्देश लेकर बताए कि सुप्रीम कोर्ट के इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार का क्या रुख है ।कल फिर सुनवाई होगी।
3
Report
Advertisement
Back to top