Back
प्रतापगढ़ के जंगलों पर खतरा: अतिक्रमण और कटाई का भयानक सच!
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 15, 2025 06:04:03
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 1507ZRJ_PRTP_VAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : वन क्षेत्र में अतिक्रमण और पेड़ों की कटाई से बर्बादी की कगार पर जंगल, वन विभाग बेबस
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के जंगल अब खतरे में हैं। लगातार हो रही पेड़ों की कटाई और अतिक्रमण से वन क्षेत्र सिकुड़ता जा रहा है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि वन विभाग की कार्रवाइयों के बावजूद भी अतिक्रमण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हर बार कब्जा हटाने के कुछ ही दिन बाद दूसरी जगह फिर से पेड़ों को काटकर खेत बनाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ रेंज के अंतर्गत आने वाले चिकलाड़ वन नाका क्षेत्र में अतिक्रमण की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालात यह हैं कि वन विभाग द्वारा एक स्थान से कब्जा हटाने के बाद कुछ ही दिनों में दूसरे स्थान पर दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता है। इससे जंगलों का अस्तित्व खतरे में पड़ता जा रहा है।
हाल ही में चिकलाड़ वन नाके के अंतर्गत आने वाले आडावेला गांव के पश्चिम दिशा में महुडीखेड़ा रास्ते पर एनिकट के पास नई जगह पर अतिक्रमण कर खेती की शुरुआत कर दी गई है। हैरानी की बात यह है कि इस नए कब्जे के लिए एक सप्ताह में ही अतिक्रमणकारियों ने दर्जनों पेड़ों की कटाई कर दी। इस अवैध गतिविधि की जानकारी पर्यावरण प्रेमियों ने वन विभाग को दी, लेकिन विभागीय स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। वन क्षेत्र में हो रही लगातार कटाई और कब्जों से जहां प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है, वहीं वन्यजीवों का आवास भी प्रभावित हो रहा है। यह स्थिति आने वाले समय में गंभीर पर्यावरणीय संकट को जन्म दे सकती है। स्थानीय ग्रामीणों और पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि यदि समय रहते इन घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्र के हरे-भरे जंगल पूरी तरह उजड़ जाएंगे।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, अतिक्रमण करने वाले कई बार संगठित रूप से आते हैं और रात्रि में ही पेड़ काटकर भूमि को समतल कर लेते हैं। कई बार तो विभागीय कर्मचारियों को भी विरोध का सामना करना पड़ता है। जनता और पर्यावरण कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि जंगलों को बचाया जा सके और अतिक्रमण पर स्थायी रोक लग सके।
बाईट - लक्ष्मसिंह चिकलाड़, पर्यावरण प्रेमी
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRoop
FollowJul 15, 2025 11:42:50Gantholi, Uttar Pradesh:
वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक व महिला की मौत
सौंख। मजदूरी का कार्य करके अपने घर लौट रहे। बाइक सवार युवक की किसी वाहन से टक्कर हो गई घटना में बाइक सवार युवक व महिला की मौत हो गई । पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है थाना मगोर्रा के गांव नेनु कला निवासी परम सुख का बेटा भोला और मध्य प्रदेश के निवासी रमेश की पत्नी सुनीता दोनों मथुरा शहर में मजदूरी करने के लिए जाते थे। सोमवार की देर रात करीब 10:00 बजे भोला व सुनीता मजदूरी का कार्य करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 15, 2025 11:41:38Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ
लोकेशन--रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
क्षेत्र में बरसात का दौर जारी,
दो दिन से जारी है रुक रुक कर बरसात,
देर रात से फिर शुरू हुई बरसात अभी तक है जारी,
अधिकतर बच्चे नही पहुँच पाए स्कूल,
बरसात से निचले इलाकों में भरा पानी
मुख्य बाजारों सहित वार्डो की सड़कें हुआ लबालब,
मुख्य बाजारों में पानी भरने से पालिका के दावों की खुली पोल,
24 घण्टे में 80 MM बरसात हुई दर्ज।
रतनगढ़ में सोमवार को बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रूक रूक कर मंगलवार की सुबह तक जारी है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। स्कूल जाने वाले बच्चों, सरकारी कर्मिकों सहित आमजन को परेशानी उठानी पड़ी। वही कुछ स्कूलों ने आज अवकाश रखा। बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर में चूरू रोड, जिला अस्पताल, पोस्ट ऑफिस, उतरादा बाजार, सराफ कुआ, देराजसर रोड, सरदारशहर बाईपास सहित शहर के कई निचले भू भागों में पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों को काफी परेशानी हुई। बारिश के कारण लोग घरों में ही कैद रहे तथा सामान्य दैनिक दिनचर्या पर असर पड़ा है। क्षेत्र में सोमवार शाम तक जहां 25 एमएम बारिश दर्ज की गई, तो वहीं अब सोमवार सुबह से लेकर मंगलवार सुबह आठ बजे तक 80 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश होने से किसानों के चेहरों पर रौनक दिखाई दी है। साथी ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश होने के समाचार मिले हैं। शहर के संगम चौराहा पर नेशनल हाइवे 11 पर बीकानेर रोड एवं मेगा हाइवे पर सुजानगढ़ रोड पर वर्षाती पानी एकत्रित रहने से वाहन चालकों को खासा परेशानी हुई।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
4
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 15, 2025 11:41:10Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
थानागाजी कस्बे के प्रतापगढ़ मार्ग पर जानी राय राघव मंदिर बहुत ही पुराना है. उसके आगे कुछ विशेष लोगों के द्वारा कोर्ट के आदेश लाकर तोड़फोड़ करवा दी गई. तोड़फोड़ करने वाले पक्ष के रत्नेश मीणा ने बताया की जमीन माढा छात्रावास की है. जिसको कब्जे में लेने के लिए जेसीबी मशीन के द्वारा खुदाई करवाई गई है. जब वार्डन लाली देवी से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि करीब 20 वर्ष से यह मुकदमा कोर्ट में चल रहा था. जिसके कारण न्यायालय के द्वारा आज आदेश देकर जेसीबी मशीन के द्वारा कब्जा दिलवाया गया है. मंदिर के बाहर तोड़फोड़ करने के मामले की जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो ग्रामीण जानी राय राघव मंदिर के बाहर खड़े हो गए .और विरोध प्रदर्शन करने लगे.
ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर पर की गई तोड़फोड़ बहुत ही गलत है. तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. मामला बिगड़ता देखकर मौके पर तहसीलदार मोहित पंचोली एवं थानागाजी पुलिस पहुंची. और मामले का मौका मुआवना कर मौका नक्शा बनाया.
बाइट_ लाली देवी, मांढ़ा छात्रावास वार्डन
बाइट__महंत रामदास मंदिर पुजारी
0
Share
Report
ACAmit Chaudhary
FollowJul 15, 2025 11:41:02Faridabad, Haryana:
ballabgarh
सरेआम युवक को लाठी,डंडे,हाॅकीयों से पीटा
गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने अस्पताल में तोडा दम
आरोपियों ने पीटते हुए बनाई वीडियो और खुद ही वीडियो वायरल किया फेसबुक पर
अपने नाम की दहशत शहर में फैलाना चाहते थे आरोपी युवक
पहले भी कई मामले दर्ज है फरार आरोपी युवक पर
anchor:- बल्लभगढ़ फरीदाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
यहां पर सात बदमाशों ने सरेआम एक युवक को खुलेआम सड़क पर पिता और उसकी वीडियो भी बने जिसको उन्होंने खुद ही अपने फेसबुक पेज से वीडियो वायरल भी कर दिया ताकि लोगों में अपने नाम की दहशत बना सके।
बताया जाता है कि विशेष समुदाय से संबंध रखने वाले मुख्य फरार आरोपी पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
इन बदमाशों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सरेआम हुई इस हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को दबिश देते हुए हिरासत में लिया है तो वही अन्य मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपियों का मृतक आकाश के साथ कुछ दिन पहले किसी शादी समारोह में छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
इस झगड़े की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने युवक को सुनसान जगह पर ले जाकर इतनी मारपीट की की उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
इन आरोपियों ने पहले तो युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसके बाद उसका वीडियो बनाकर अपने सोशल अकाउंट पर वायरल कर दिया।
लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से आरोपियों की तरफ से यह सब किया गया है।
इसको लेकर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक आकाश का फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है जहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है ।
बाइट। महेश श्योरान एसीपी बल्लभगढ़
वीडियो पिटाई करते हुए आरोपियों पर
0
Share
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowJul 15, 2025 11:40:05Faridabad, Haryana:
एंकर --फरीदाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां पर सात बदमाशों ने सरेआम एक युवक को जंगल में ले जाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी इतना ही नहीं उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल किया। लोगों में वायरल वीडियो को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। सरेआम हुई इस हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को दर्द पहुंचा जबकि दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
फरीदाबाद के पटेल नगर के रहने वाले आकाश को 12 तारीख को कुछ बदमाश अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए आपको बता दें कि आरोपियों का मृतक आकाश के साथ कुछ दिन पहले किसी शादी समारोह में छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था इस झगड़े की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने युवक को जंगल में ले जाकर इतनी मारपीट की की उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इन आरोपियों ने पहले तो युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसके बाद उसका वीडियो बनाकर अपने सोशल अकाउंट पर वायरल कर दिया लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से आरोपियों की तरफ से यह सब किया गया है इसको लेकर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक आकाश का फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है ।
बाइट। महेश श्योरान एसीपी बल्लभगढ़
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 15, 2025 11:39:57Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
*हीरो स्प्लेंडर बाइक चलती हुई बंद, आक्रोशित युवकों ने ईंटों से कुचला, जीटी रोड पर बना बाइक का तमाशा*
अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना इलाके के सारसौल चौराहे पर उस वक्त एक हीरो की स्प्लेंडर बाइक और दो युवक हास्य पात्र बन गए. जब नशे में धुत दो युवक अपनी ही बाइक को ईंट और पत्थरों से कुचलते हुए नजर आए.
पूछने पर पता चला कि जब वह रोड पर हीरो स्प्लेंडर बाइक को लेकर आए तो ठीक-ठाक चल रही थी. लेकिन, अचानक उसकी रेस देने के बाद उसमें गियर डालने में दिक्कत आने लगी. बस इसी को देखते हुए दोनों युवकों ने गुस्से में आकर बाइक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
बाइक स्वामी युवक पुष्पेंद्र ने बताया है कि बाइक में गियर डाले और रेस दी तो चलती बाइक ने धोखा दे दिया. फ्री में नहीं ली बाइक, पैसों से खरीदी है. इसी लिए ये सब किया.
बाइट - पुष्पेंद्र, बाइक स्वामी युवक, अलीगढ़.
0
Share
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 15, 2025 11:39:48Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी वर्षा से पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे मार्ग की चौड़ाई घटकर तीन मीटर रह गई। सुरक्षा खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 15 से 20 जुलाई तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। वैकल्पिक मार्ग के रूप में दो रूट निर्धारित किए गए हैं। आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत जारी हुआ है और तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
3
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 15, 2025 11:39:39Fatehpur, Uttar Pradesh:
एंकर- दो महीने में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई 27करोड़ की सड़क, पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपनी खामी छिपाने के लिए ओवर लोडिंग पर फोड़ा ठीकरा
एंकर - फतेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के कोर्रा कनक से मुत्तौर तक बनी नई सड़क ने महज दो महीनों में ही दम तोड़ दिया। लगभग 10 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से संभव हुआ था, जिसे लोक निर्माण विभाग ने 27 करोड़ की लागत से बनवाया लेकिन निर्माण कार्य में जमकर बंदरबांट और भ्रष्टाचार सामने आया है।
वीओ- जिले के लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाए गए सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है, कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं और डामर उखड़ गया है। कहीं पर रोड धंस गई है, तो कहीं पर पूरी परत उखड़कर किनारे जमा हो गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह सड़क महज कुछ ही सप्ताहों में जवाब दे गई। जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। इससे न केवल जनता की उम्मीदों पर पानी फिरा, बल्कि करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ। यदि सही गुणवत्ता की सामग्री और तकनीकी मानकों का पालन किया गया होता, तो सड़क वर्षों तक टिकती। वहीं विभागीय अधिकारी इसका पूरा ठीकरा ओवरलोड निकल रहे ट्रक को बता रहे हैं।
बाइट- स्थानीय
बाइट- स्थानीय
बाइट - अनिल कुमार सील (अधिशासी अभियंता,पीडबलूडी)
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 15, 2025 11:39:27Prayagraj, Uttar Pradesh:
मां गंगा ने प्रयागराज के संगम स्थित लेटे हनुमान जी को कराया स्नान,
महंत बलबीर गिरी ने विधिवत पूजन अर्चन कर मां गंगा का किया स्वागत।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में मां गंगा ने लेटे हनुमान जी को महास्नान कराया है। मां गंगा का जलस्तर जैसे ही लेटे हनुमान मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश हुआ तो पूरा मंदिर परिसर हर हर गंगे और बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा। हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी महराज ने मां गंगा का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कर भगवती गंगा का हनुमान जी के परिसर में स्वागत किया। पूरा मंदिर परिसर घंटा घड़ियाल के उद्घोष से भक्तिमय हो गया। मान्यता है कि जिस वर्ष भगवती गंगा पवनसुत हनुमान को स्नान कराती हैं उस वर्ष शहर में कोई विपदा नहीं आती है। संपूर्ण विश्व पुण्य और कल्याणकारी होता है। महंत बलबीर गिरी महराज ने कहा कि आज भगवती गंगा ने हनुमान जी को स्नान करा दिया है। यह हम सबके लिए हर्ष और उल्लास का समय है। आज मां भगवती का सभी हनुमान भक्तों ने विधिवत पूजन अर्चन कर स्वागत किया है।
बता दें कि संगम नगरी में गंगा और यमुना उफान हैं। पिछले 5 दिनों से गंगा और यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दोनों नदियां अब खतरे के निशान के करीब पहुंच गईं हैं। गंगा और यमुना घाट जलमग्न हो चुके हैं, कई इलाकों का संपर्क मार्ग टूट गया है। बढ़ते जलस्तर के चलते संगम क्षेत्र पूरी तरह से डूब गया है। घाटियों के साथ नाविकों और तीर्थपुरीहितो को भी दिक्कतें हो रहीं हैं।
बाइट -- महंत बलबीर गिरी, मुख्य पुजारी, लेटे हनुमान मंदिर, प्रयागराज
0
Share
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 15, 2025 11:39:16Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल
अंतरिक्ष परी के नाम से जाने वाली कल्पना चावला के स्कूल टीचरों ने कहा शुभांशु शुक्ला दूसरे ऐसे भारतीय जिन्होंने दुनिया भर में भारत का मान बढ़ाया, 18 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा के बाद आज लौटेंगे शुभांशु शुक्ला,
एंकर- करनाल, देश का मान बढ़ाने वाले शुभांशु शुक्ला आज दोपहर को अंतरिक्ष से 18 दिन बाद धरती पर लौटेंगे, अंतरिक्ष परी कल्पना चावला के स्कूल के स्कूल ने भी देश का मान बढ़ाने वाले शुभांशु शुक्ला को बधाई दी, और सकुशल लौटने के लिए भगवान से प्रथना भी की, शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय,शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी, 23 घंटे का सफर तय कर धरती पहुंचेंगे शुभांशु ,
वीओ-1-
अंतरिक्ष परी कल्पना चावला स्कूल के प्रिंसिपल राजन लंबा ने शुभांशु शुक्ला को लेकर कहा भारत के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात 1984 राकेश शर्मा के बाद आज दूसरे ऐसे भारतीय हैं जो अंतरिक्ष से 18 दिनों बाद वापसी करेंगे, कल्पना चावला के टैगोर बाल निकेतन स्कूल से द टीचर और बच्चों की ओर से उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आज का दिन हम सब भारतीयों के लिए काफी गर्व भरा दिन है और हमें बहुत ही अच्छा लग रहा है. एक भारतीय आज इतना बड़ा मुकाम हासिल कर के धरती पर लौट रहा है। 41 सालों के बाद दूसरे ऐसे भारतीय हैं जो अंतरिक्ष से आज वापस लौट रहे हैं। टैगोर बाल निकेतन स्कूल में पड़ी कल्पना चावला भी भारतीय निवासी थी और शुभांशु शुक्ला भी भारतीय निवासी है इसलिए उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है।
बाइट-1- राजन लंबा, टैगोर बाल निकेतन स्कूल प्रिंसिपल, 57 सेकिंड,
बाइट-2- विकास शर्मा, स्कूल टीचर, 42 सेकिंड,
बाइट-3- राजेश वशिष्ठ, स्कूल टीचर, 43 सेकिंड,
बाइट-4- दीपमाला, स्कूल टीचर,50 सेकिंड,
बाइट-5- रंजना, स्कूल टीचर, 55 सेकिंड,
बाइट- रश्मी, राजपाल,स्कूल टीचर, 23 सेकिंड,
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 15, 2025 11:38:51Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1507ZRJ_PRTP_POLICE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पारसोला थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर वालीया उर्फ वालजी गिरफ्तार, तीन मामलों में था वांछित
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पारसोला पुलिस को सफलता मिली है। तीन गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर वालीया उर्फ वालजी पुत्र शंकर मीणा निवासी उजाड़खेड़ा, थाना पारसोला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 24 अप्रैल को मुंगाना निवासी जगदीश सिंह ने रिपोर्ट दी कि आरोपी बोलेरो जीप से तीन अन्य लोगों के साथ दुकान में घुस कर जबरन 3-4 हजार रुपये का सामान उठा ले गया और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही एससी-एसटी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
इसी दिन आरोपी ने मुंगाना कस्बे में रवि लबाना के घर में घुसकर लाठी-सरियों से हमला किया और नारायण लबाना को रास्ते में रोककर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। तीनों घटनाओं को लेकर पारसोला थाने में प्रकरण दर्ज किए गए थे। इस पर
एसपी विनीत बंसल के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है।
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 15, 2025 11:38:17Aligarh, Uttar Pradesh:
*अलीगढ़ ब्रेकिंग*
खैर तहसील में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियो ने किया धरना प्रदर्शन,
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष सुंदर बालियान का आरोप है कि अथॉरिटी मनमानी कर रही है हमारी करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के भाव ले रही है,
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी की मांग है कि सर्किल रेट बढ़ाई जाए और हमें 64 परसेंट दिया जाए,
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीयों का आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो मनमानी कर रहे हैं बिना दाम के कोई काम नहीं करते,
बिना नोटिस दिए ही भवनो को तोड़ कर चले जाते हैं,
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी का कहना है कि हमारी अथॉरिटी से लड़ाई चल रही है।
धरना प्रदर्शन में आगरा, मथुरा, नोएडा, अलीगढ़ के भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी शामिल हैं,
बाईट... सुंदर वालियान किसान नेता
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 15, 2025 11:38:10Prayagraj, Uttar Pradesh:
मां गंगा ने प्रयागराज के संगम स्थित लेटे हनुमान जी को कराया स्नान,
महंत बलबीर गिरी ने विधिवत पूजन अर्चन कर मां गंगा का किया स्वागत।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में मां गंगा ने लेटे हनुमान जी को महास्नान कराया है। मां गंगा का जलस्तर जैसे ही लेटे हनुमान मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश हुआ तो पूरा मंदिर परिसर हर हर गंगे और बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा। हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी महराज ने मां गंगा का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कर भगवती गंगा का हनुमान जी के परिसर में स्वागत किया। पूरा मंदिर परिसर घंटा घड़ियाल के उद्घोष से भक्तिमय हो गया। मान्यता है कि जिस वर्ष भगवती गंगा पवनसुत हनुमान को स्नान कराती हैं उस वर्ष शहर में कोई विपदा नहीं आती है। संपूर्ण विश्व पुण्य और कल्याणकारी होता है। महंत बलबीर गिरी महराज ने कहा कि आज भगवती गंगा ने हनुमान जी को स्नान करा दिया है। यह हम सबके लिए हर्ष और उल्लास का समय है। आज मां भगवती का सभी हनुमान भक्तों ने विधिवत पूजन अर्चन कर स्वागत किया है।
बता दें कि संगम नगरी में गंगा और यमुना उफान हैं। पिछले 5 दिनों से गंगा और यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दोनों नदियां अब खतरे के निशान के करीब पहुंच गईं हैं। गंगा और यमुना घाट जलमग्न हो चुके हैं, कई इलाकों का संपर्क मार्ग टूट गया है। बढ़ते जलस्तर के चलते संगम क्षेत्र पूरी तरह से डूब गया है। घाटियों के साथ नाविकों और तीर्थपुरीहितो को भी दिक्कतें हो रहीं हैं।
बाइट -- महंत बलबीर गिरी, मुख्य पुजारी, लेटे हनुमान मंदिर, प्रयागराज
0
Share
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 15, 2025 11:37:56Kurustikur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मॉनसून मेहरबान है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो रही है। कांकेर जिले में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो शासन और प्रशासन के बेहतर इंतजाम के दावे की पोल खोल रहा है। जिले के केसालपारा गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए उफनती नगी पार करते हैं। ये बच्चे रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर कमर तक बहते नाले को पार कर स्कूल पहुंचते हैं।
केसालपारा गांव में प्राथमिक स्कूल है लेकिन माध्यमिक शिक्षा के लिए छात्रों को कानागांव जाना पड़ता है। कानागांव और केसालपारा के बीच एक गहरा नाला है। बच्चे बारिश के महीने में हर साल इसी तरह जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते हैं। भारी बारिश के बाद भी यह स्कूल जाने से नहीं डरते हैं। हर दिन वह जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं और स्कूल जाते हैं।
बाइट - नीलेश क्षीरसागर डी एम कांकेर
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 15, 2025 11:37:30Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1507ZRJ_PRTP_ACTION_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : फायरिंग और मारपीट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्टल और दो खाली कारतूस बरामद
एंकर/इंट्रो : : प्रतापगढ़ शहर में फायरिंग और मारपीट की एक गंभीर वारदात में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल और घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि कल सोमवार देर रात को प्रतापगढ़ थाने में सुरज पुत्र चिमनलाल मीणा निवासी गायत्री माता मंदिर के पीछे प्रतापगढ़ ने रिपोर्ट दी थी कि रात को वह अपने दोस्त मनोज मीणा, प्रभुलाल पुत्र धीरजमल मीणा निवासी खेरमंगरीएवं अन्य साथियों के साथ कलेक्ट्री के पीछे बैठे थे। उसी दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार होकर विजय पुत्र गिरिश, गोविन्द पुत्र रमेश और महावीर पुत्र आजाद निवासी नगर पालिका के पीछे प्रतापगढ़ आए। गाड़ी से उतरते ही विजय ने मनोज से पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इस घटना की रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ़ में प्रकरण आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रतापगढ़ थानाधिकारी दीपक बंजारा की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। संभावित ठिकानों पर दबिश देने के बाद तीनों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल और घटनास्थल से दो खाली केस बरामद किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
4
Share
Report