Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kullu175101
मनाली में बाढ़ का खतरा: प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी!
SSSandeep Singh
Jul 30, 2025 07:45:20
Kullu, Himachal Pradesh
मनाली प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, नदी नालों से रहें दूर DRDO की DGRE कैंपस, BRO 70RCC कैम्प, NH3 को खतरा, एंकर- प्रदेश में मानसून लगातार कहर बरपा रहा है ऐसे में हिमाचल प्रदेश के कई सारे इलाकों में पिछले 24 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है बारिश का दौर लगातार जारी है प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली में भी पिछले 24 घंटे में बारिश लगातार हो रही है जिसकी वजह से आज व्यास नदी में बाढ़ की स्थिति एक बार फिर से उत्पन्न हो गई है ऐसे में मनाली के साथ लगते कुछ इलाके हैं जहां पर बाढ़ का खतरा बढ़ चुका है ऐसे में बाहंग में स्थित डीआरडीओ की DGRE केंपस ,बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के 70 आरसीसी कैंप और नेशनल हाईवे 3 पर एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मनाली प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है और प्रभावित इलाकों को खाली करवाने की कवायद शुरू कर दी है, आइये आपको व्यास नदी और प्रभावित इलाके में मौजूदा स्थिति क्या है उसकी ताजा तस्वीर दिखा दे R-बाढ़ प्रभावित इलाके के दृश्य स्टोरी बाई संदीप सिंह मनाली
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Jul 31, 2025 03:48:35
Delhi, Delhi:
दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने निगम के सभी 12 जोनों के उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नागरिक सुविधाओं, बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, नालों की सफ़ाई,जलभराव की समस्या जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सत्या शर्मा ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ज़मीनी स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना, ज़ोन स्तर की प्रमुख चुनौतियों की पहचान करना और उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्तों के साथ सामूहिक रणनीति बनाना है। *स्वच्छ भारत मिशन को मिलनी चाहिए नई गति* बैठक के दौरान अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सभी ज़ोन में स्वच्छ भारत मिशन को सशक्त रूप से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही नगर निगम की असली पहचान है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कचरा संग्रहण, गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण, सड़कों एवं नालियों की नियमित सफाई को प्राथमिकता दी जाए। *आवारा पशुओं की समस्या पर विशेष ध्यान* श्रीमती शर्मा ने आवारा कुत्तों और पशुओं की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इनसे नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा बना रहता है और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लें और विशेष रूप से अवैध रूप से संचालित डेयरियों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें। *जन शिकायत निवारण तंत्र को बनाएँ और अधिक सशक्त* श्रीमती शर्मा ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक समाधान निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और भरोसे को बढ़ाता है। इसलिए सभी ज़ोन में जन शिकायत निवारण तंत्र को और अधिक प्रभावी एवं उत्तरदायी बनाया जाए। *जलभराव के संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी* मानसून को ध्यान में रखते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि जलभराव के संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाए। उन्होंने इन क्षेत्रों में अतिरिक्त पंप सेट लगाए जाएं और पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती की जाए, ताकि भारी बारिश की स्थिति में तुरंत जलनिकासी की कार्रवाई की जा सके। *हरियाली, सौंदर्यीकरण और हरित अपशिष्ट प्रबंधन पर ज़ोर* बैठक में सौंदर्यीकरण और हरित पहल के अंतर्गत पार्कों, सड़कों, सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, हरित अपशिष्ट से खाद निर्माण और उसके उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी विस्तृत चर्चा की गई। *नियमित रूप से क्षेत्रीय पार्षदों के साथ दौरा करें* उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से क्षेत्रीय पार्षदों के साथ दौरा करें ताकि ज़मीनी स्तर पर नागरिकों की वास्तविक समस्याओं का सही आकलन हो सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद क्षेत्र की जनसमस्याओं से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए अधिकारियों को उनके साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करना चाहिए। इससे न केवल समस्याओं की पहचान बेहतर तरीके से हो सकेगी, बल्कि उनके समाधान की प्रक्रिया भी तेज़ और प्रभावशाली होगी श्रीमती शर्मा ने कहा कि निगम का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध रहे और अपने कार्यों में जवाबदेही और पारदर्शिता बनाए रखे।
0
Report
AMAnkit Mittal
Jul 31, 2025 03:48:31
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
हिन्दू संगठन कार्यकर्त्ता के यहां पुलिस दबीश पर आक्रोश DATE=31-07-2025 ANCHOR=मुज़फ्फरनगर मेँ हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता को सोशल मीडिया पर एक निजी कार्यक्रम मेँ लव जेहाद की साजिश की आशंका जताते हुए जिला प्रशासन से जाँच की अपील करना उस समय महंगा पड गया ज़ब उस महिला ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्त्ता पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा दिया. पुलिस ने सिविल ड्रेस मेँ छत्रपति शिवाजी सेना के संगठन मंत्री सुमित बजरंगी के घर पर दबीश दे दी जिस पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ मेँ आक्रोश फ़ैल गया. जिसपर हिंदू संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने देर रात शिव चौक पर सीओ सिटी राजू साव का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया वही इस तरह की दबीश का विरोध किया. छत्रपति शिवाजी सेना संगठन के नेताओं का आरोप था कि हमारे कार्यकर्ता द्वारा किसी तरह का कोई अपराध नहीं किया सोशल मीडिया पर लव जिहाद की आशंका जताते हुए प्रशासन से जांच की अपील की थी आपको बता देदे रफी की यादें नामक एक प्रोग्राम का आयोजन किया जाना था जिसके फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए थे जिसमें पूरे पैनल में मुस्लिम समाज के व्यक्तियों के नाम थे वहीं दूसरी तरफ हिंदू समाज की महिलाओं के नाम थे। जिसके बाद यह अपील की गई थी. हालांकि पुलिस ने सोशल मीडिया पर आशंका जताने वाले व जांच की मांग करने वाले सुमित बजरंगी के खिलाफ रंगदारी मांगने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं उसकी तलाश में जगह जगह दबीश दे रही है बाइट=अर्चित आर्य (अध्यक्ष छत्रपति शिवाजी सेना ) बाइट=राकेश शर्मा (सुमित के परिजन )
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 31, 2025 03:48:23
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--वन विभाग के पिंजरे मे कैद हुआ आदमखोर गुलदार। चार साल की मादा गुलदार हुई पिंजरे मे कैद। बिजनौर जिले मे गुलदार के आतंक के साये मे जीने को मजबूर ग्रामीण। मंड़ावर थाना इलाके के मौजमपुर सुजान गांव मे पिंजरे मे कैद हुआ गुलदार। ग्रामीणों ने ली राहत भरी सांस। बिजनौर जिले मे अब तक 30 लोगो की जान जा चुकी गुलदारो के हमले मे। वन विभाग 80 से अधिक गुलदारो का कर चुका रेसकियू।
0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Jul 31, 2025 03:48:16
Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 दी से दिनांक - 31/7/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली में पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य शुरू हो गया है चमोली के 9 ब्लॉकों में इस समय मतगणना का कार्य जारी है । निर्वाचन आयोग ने पूरे जनपद मतगणना के कार्य के लिए 83 टेबल लगाई है जिसमें 465 कर्मचारी मतगणना के कार्य में जुटे हैं । जिन पर नजर बनाये रखने के लिए 93 सुपर वाइजर रखे गये हैं । बीओ - चमोली में 26 ज़िला पंचायत सदस्य, 244 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 615 ग्राम प्रधान पद पर चुनाव हुए हैं जिसके लिए चुनाव मैदान में 2403 प्रत्याशी हैं जिनका भाग्य का फ़ैसला कुछ देर में आना शुरू हो जायेगा । बाइट - पीटीसी- पुष्कर चौधरी
0
Report
DSDevendra Singh
Jul 31, 2025 03:47:41
Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर बारिश से पानी-पानी हुआ भरतपुर शहर,निगम व बीडीए के इंजीनियर्स के दावों की खुली पोल,पानी मे डूबी तैयारियां,कागजो में फूल प्रूफ,धरातल पर सिस्टम ध्वस्त!कलक्टर,बीडीए कमिश्नर,नगर निगम कमिश्नर,इंजीनियर्स की फ़ौज,क्या अधिकारी- कर्मचारियों ने डुबोया सिस्टम ? बार -बार दौरे, बार -बार बैठक -समीक्षा,दावे बारिश के पानी मे बहे,पानी की आगे इंजीनियर्स की इंजीनियरिंग फेल ! निचले इलाकों में जलभराव और कृषि भूमि पर बनी 40 अधिक कॉलोनी जलमग्न,वीआईपी कहे जाने वाकई इलाकों में भी जलभराव,कलेक्ट्रट ,मुख्यमंत्री आवास के पास,बीडीए कमिश्नर का आवास, मुख्यमंत्री जन सुनवाई केंद्र ,गौरव पथ,जामा मस्जिद मार्केट, राजेन्द्र नगर ,जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,स्वर्ण जयंती नगर, गिरीश बिहार कॉलोनी भी जलमग्न, इधर कलक्टर कमर चौधरी ने बारिश के चलते किया अवकाश घोषित,1 से 12 तक सभी निजी व सरकारी विद्यालयों सहित कॉलेजों में भी अवकाश,जिन कालेजों में आज एक्जाम उनको रखा गया है आदेश से बाहर,आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चों का अवकाश, बाईट--रतीराम प्रिंसिपल महाराजा बदन सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर।
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 31, 2025 03:47:30
Raipur, Chhattisgarh:
बीती शाम बिलासपुर सांसद और आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री साहू ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. साहू ने अपने विभाग से सम्बंधित प्रमुख आवासीय और शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रधानमंत्री को दी और छत्तीसगढ़ राज्य की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. साहू ने प्रधानमंत्री को बताया कि देशभर में अराजक शहरी विस्तार एक गंभीर चुनौती बन चुका है. उन्होंने इससे निपटने की रूपरेखा भी प्रधानमंत्री के सामने रखी. बैठक में प्रधानमंत्री ‘सूर्य गृह मुफ्त बिजली योजना’ को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने के विषय पर भी चर्चा हुई. साहू ने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ राज्य की जमीनी स्थिति और क्षेत्रीय चुनौतियों से भी अवगत कराया. उन्होंने सामाजिक-आर्थिक विकास, शहरी योजनाओं के क्रियान्वयन में राज्य सरकार की भूमिका और जटिल भूमि विवादों पर चर्चा की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना, क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक पीछे न छूटे.....
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 31, 2025 03:47:26
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_LOOT_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : राहगीरों के साथ लूट के एक मामले में बीते 8 महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को बापर्दा किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : राहगीरों के साथ लूट के एक मामले में बीते 8 महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में तीन लुटेरों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पारसोला थाना अधिकारी भेमजी ने बताया कि 8 महीने पहले 4 दिसंबर को छोटा चरपोटिया निवासी नितेश मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह पारसोला में बैंक से रुपए निकलवा कर बाइक द्वारा आ रहा था तभी जामुडी पुलिया के पास पीछे से दो बाइक पर सवार होकर चार व्यक्ति आए और उसके साथ मारपीट करते हुए 71 हज़ार रुपये तथा दो मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने साइबर सेल एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच के बाद मामले में लिप्त तीन संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की, जिन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया। इस पर तीनों को गिरफ्तार किया गया लेकिन इनका एक साथी फरार चल रहा था ।पुलिस ने आज उसे कानोड़ उप जेल से बापर्दा गिरफ्तार किया है ,इस पर 2024 में किराना व्यापारी से लूट का भी आरोप है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 31, 2025 03:47:18
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : 6 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 3 लाख रुपये की नगदी और तस्करी के काम में ली जा रही स्कार्पियो को भी किया जब्त एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 3 लाख रुपये की नगदी और तस्करी के काम में ली जा रही स्कार्पियो को भी जब्त कर लिया है। हथुनिया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसपी बी आदित्य के निर्देशन में प्रतापगढ़ मंदसौर रोड पर मचलना घाटी के निकट नाकाबंदी की जा रही थी तभी कुनी की ओर से एक स्कॉर्पियो आती हुई दिखाई दी जिसमें सवार व्यक्ति ने सामने पुलिस नाकाबंदी देखकर वाहन को वापस ले जाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मध्यप्रदेश के मंदसौर का निवासी सद्दाम अजमेरी बताया। स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो उसमें 12 ग्राम ब्राउन शुगर और तीन लाख रुपए की नकदी मिली। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच रठांजना थाना अधिकारी द्वारा की जा रही है।
0
Report
HBHeeralal Bhati
Jul 31, 2025 03:47:11
Jalore, Rajasthan:
जालोर: अभय दास कथा अनुमति से जुड़ा मामला, शिवसेना के प्रमुख रूपराज पुरोहित के आवेदन पर प्रशासन ने अनुमति की जारी,लेकिन अभयस महाराज ने अनुमति को लेकर फिर बदला अपना बयान, रूपराज पुरोहित बोले प्रशासन का कोई दोष नहीं, प्रशासन ने अनुमति जारी की लेकिन जहाँ अनुमति वहाँ जाने के लिए मना कर रहे हैं अभयदास महाराज,अभयदास महाराज की भगतसिंह क्रीडा स्थल में अनुमति मांग, अभयदास महाराज के बदलते बयानो को लेकर अनुमति पत्र को रूप राजपुरोहित ने किया वापस। byte__01 रूपराज पुरोहित, शिवसेना प्रमुख एवं समाजसेवी byte_01 राजेश मेवाड़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर जालौर
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 31, 2025 03:46:48
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_AFIM_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अफीम तस्करी के एक मामले में बीते 3 महीने से फरार चल रहे अफीम सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : अफीम तस्करी के एक मामले में बीते 3 महीने से फरार चल रहे अफीम सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक तस्कर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। छोटीसादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि 3 महीने पहले 24 अप्रैल को पुलिस टीम गश्त करते हुए बरखेड़ा बस स्टैंड की ओर जा रही थी। तभी राम जानकी मंदिर के निकट एक व्यक्ति जिसने अपने कंधों पर पिट्ठू बैग टांग रखा था।वह पुलिस टीम को देखकर छिपने लगा। मामला संदिग्ध लगने पर उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जोधपुर निवासी बुद्धाराम बिश्नोई बताया । उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 किलो 25 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही अफीम भी बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि बुद्धाराम यह अफीम गोमाना निवासी देवीसिंह सोंधिया से लेकर आया था। इस पर पुलिस ने देवीसिंह की तलाश शुरू की लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया।
0
Report
DKDAVESH KUMAR
Jul 31, 2025 03:46:40
Delhi, Delhi:
दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या राजधानी निवासियों को निजात दिलाने के लिए स्थाई समिति द्वारा गठित की गई उप समिति की आज बैठक हुई। स्थायी समिति अध्यक्ष श्रीमती सत्या शर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए विस्तार से चर्चा हुई । बैठक की अध्यक्षता उप समिति के अध्यक्ष व स्थायी समिति के उपाध्यक्ष श्री सुंदर सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कुत्तों की नसबंदी करने का अभियान तेज करने के लिए वर्तमान में कार्यरत गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) से नए सिरे से संवाद स्थापित किया जाएगा और साथ ही अन्य सक्षम संस्थाओं को भी इस प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा अन्य गैर-सरकारी संगठनों को भी आमंत्रित किया जाए। इसके अलावा आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने में आड़े आ रहे नियमों को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से मदद मांगी जाए, वही आवारा कुत्तों की नसबंदी का करने का कार्यक्रम विधानसभा वाइस तय किया जाए, स्थाई समिति पिछली बैठक में कई पार्षदों ने आवारा कुत्तों की समस्या का मुद्दा उठाया था इसके बाद सत्य शर्मा ने कुत्तों की समस्या दूर करने के लिए एक उप समिति का गठन किया था इस उप समिति का अध्यक्ष स्थाई समिति के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह को बनाया गया है इस समिति को एक महीने के अंदर रिपोर्ट देनी है इस मौके पर स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निगम इस समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से न सिर्फ आमजन त्रस्त हैं, बल्कि यह जनस्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी चुनौती बन चुकी है। श्रीमती शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है और निगम की कोशिश है कि एक समन्वित प्रयास के तहत इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। उप-समिति की अगली बैठक सोमवार को निर्धारित की गई है। इसके साथ ही उन नियमों और प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की जाएगी, जो इस अभियान में बाधा बन रहे हैं। इसके समाधान हेतु दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से सहयोग मांगा जाएगा।
0
Report
WJWalmik Joshi
Jul 31, 2025 03:46:35
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 3107ZTJALG_MIDC MURDER VIDEO Assigned by - Date-31 -07-25 File _VDO4 Photo1 Byte -1 जळगाव दोघांमध्ये झालेल्या वादातून एकाची हत्या जळगाव शहरात गुन्हेगारीने काढले डोके वर Anchor _जळगाव शहर हे आता गुन्हेगारीचे केंद्र म्हणून उदयास येऊ लागले आहे. दोन तरुणांमध्ये काही कारणावरून वाद झाला आणि या वादाचे रूपांतर नंतर भांडणात झाले त्यानंतर एका तरुणाने दुसऱ्या तरुणाची भर रस्त्यात हत्या केली. धीरज दत्ता हिवाळे असा 27 वर्षीय मयत तरुणाचे नाव आहे तर कल्पेश वसंत चौधरी हा यामध्ये गंभीर जखमी झाला आहे. ही घटना जळगाव शहराच्या एमआयडीसी पोलीस ठाण्याच्या हद्दीतील नवी जोशी कॉलनीत घडली आहे. गेल्या काही दिवसांमध्ये जळगाव शहरांमध्ये मोठ्या प्रमाणात गुन्हेगारी फोफावत चालली आहे. शहरातील एमआयडीसी पोलीस स्टेशन सातत्याने कुठल्या ना कुठल्या कारणाने चर्चेत आहे. काही दिवसांपूर्वीच ड्रग्स कनेक्शन मुळे एमआयडीसी पोलीस स्टेशन चर्चेत आले होते आणि आता पुन्हा एका तरुणाच्या हत्येमुळे एमआयडीसी पोलीस ठाणे चर्चेत आले आहे. मयत धीरज हिवराळे आणि कल्पेश चौधरी यांच्यात जुन्या गोष्टीवरून वाद होता आणि या वादाचेच रूपांतर भांडणात झाले. नवी जोशी कॉलनी मध्ये दोघे भर दुपारी दोघांनीही धारदार शस्त्राने एकमेकांवर वार केले. या हल्ल्यात धीरज याच्या छातीत खोलवर वार झाल्याने तो गंभीर जखमी झाला होता.पूर्व वैमानस्यातून ही हत्या झाल्याची प्राथमिक माहिती समोर येत आहे. बाईट _संदीप गावित( पोलीस उपअधीक्षकDYSP)
0
Report
SRSHRIKANT RAUT
Jul 31, 2025 03:45:47
Yavatmal, Maharashtra:
AVB Anchor : राज्याचे आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके यांच्याबाबत शिवराळ भाषा वापरणाऱ्या आमदार शरद सोनवणे यांच्या विरोधात यवतमाळच्या राळेगाव मध्ये आदिवासी बांधवांनी जोरदार निदर्शने केली. आमदार सोनवणे यांच्या मोर्चा काढून प्रशासनाला निवेदन देण्यात आले. आमदार सोनवणे विरुद्ध ॲट्रॉसिटी कायद्यानुसार गुन्हा दाखल करावा शिवाय त्यांची आमदारकी रद्द करावी अशी मागणी करण्यात आली आहे. बाईट : संदीप पेंदोर
0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Jul 31, 2025 03:45:31
Satara, Maharashtra:
TUSHAR TAPASE 4 FILES SLUG NAME -SAT_BHARATRATNA सातारा - साहित्यरत्न लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे यांना मरणोत्तर भारतरत्न पुरस्काराने सन्मानित करण्यात यावे या मागणीसाठी वाटेगाव ते पुण्याकडे साहित्य क्रांतीज्योत दींडीं निघाली आहे..14 वर्षापासून साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे यांना भारतरत्न देण्यात यावा यासाठी ही पायी दिंडी काढली जाते आहे मात्र या शताब्दी वर्षी भारतरत्न न मिळाल्यास पुण्यापासून मंत्रालयापर्यंत अर्धनग्न मोर्चा काढणार असल्याचा इशारा झोपडपट्टी सुरक्षा दलाच्या माध्यमातून देण्यात आला आहे.. byte
0
Report
ATAlok Tripathi
Jul 31, 2025 03:39:37
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर सीएमओ कार्यालय पर देर शाम अफरा तफरी मच गई। जब कुछ ग्रामीण एक नवजात के शव को गोंद में लेकर सीएमओ कार्यालय के गेट पर धरना पर बैठ गए। तकरीबन एक घण्टे बाद एसडीएम मनोज पाठक मौके पर पहुंचे। जहां पर धरने पर बैठे लोगों से बात चीत की। बातचीत के दौरान एसडीएम के आश्वासन पर तकरीबन देर रात 10 बजे धरना समाप्त हुआ और नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मामले में एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि पहले नवाजात का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए
3
Report
Advertisement
Back to top