Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244302

गणेश चतुर्थी पर संभल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, योगी सरकार की तारीफ!

SSSUNIL SINGH
Aug 27, 2025 03:16:40
Sambhal, Uttar Pradesh
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 27/8/2025 संभल । गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना के लिए चंदौसी के श्री गणेश मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ .., पूजा अर्चना के लिए मंदिर के बाहर सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं की लगी है लंबी कतारें., गणपति की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालु बोले ,योगी सरकार में हो रही है सनातन की वापसी । गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज रहा मंदिर परिसर । गणेश मंदिर इलाके में पुलिस की कड़ी चौकसी । 10 बजे योगी सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति गणेश मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना । 2 बजे निकाली जाएगी भगवान गजानन की भव्य रथयात्रा .. रथयात्रा में सीप और मोती से सजाए गए 18 फिट ऊंचे गणपति की स्वचलित झांकी होगी मुख्य आकर्षण । डी एम राजेंद्र पेंसिया ने भगवान गणपति की रथयात्रा के मद्देनजर स्कूल कालेज सहित सभी सरकारी विभागों में अवकाश घोषित किया । श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल विभाग ने बरेली हरिद्वार रूट से आने जाने वाली ट्रेनों में बढ़ाई अतिरिक्त बोगी । Wkt सुनील सिंह vox pop श्रद्धालु
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GMGANESH MOHALE
Aug 27, 2025 06:19:52
Washim, Maharashtra:
वाशीम: File:2708ZT_WSM_GANESH_FESTIVAL_MARKET रिपोर्टर:गणेश मोहळे, वाशीम अँकर: वाशिम जिल्ह्यात गणरायांचे आगमन मोठ्या उत्साहात होत असून, नवचैतन्याच्या महाउत्सवाची सुरुवात झाली आहे.घराघरात व सार्वजनिक मंडळांत 'गणपती बाप्पा मोरया'च्या घोषणांनी वातावरण दुमदुमले आहे.यंदा जिल्ह्यात ७८४ सार्वजनिक मंडळांद्वारे गणरायांची प्रतिष्ठापना होणार असून, त्यात २६५ शहरी व उर्वरित ग्रामीण मंडळांचा समावेश आहे.शहरातील चौक व गावांमध्ये आकर्षक देखावे उभे राहिले आहेत. सजावटीसाठी व पूजेच्या साहित्याकरिता बाजारपेठेत नागरिकांची मोठी गर्दी झाली असून,जिल्हाभर मंगलमय व चैतन्यमय वातावरण निर्माण झाले आहे.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 27, 2025 06:19:22
Noida, Uttar Pradesh:
*शाजापुर में होटल का बाथरूम गली में गिरा बाइक हुई क्षतिग्रस्त* *सीसीटीवी फुटेज आया सामने* शाजापुर के नई सड़क क्षेत्र में होटल महाराजा पैलेस का बाथरूम एक गली में गिर गया। गनीमत यह रही कि सुबह के समय यहां से कोई गुजर नहीं रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल महाराजा पैलेस में पीछे के हिस्से की तरफ तीन लोहे की गार्डर पर एक बाथरूम बनाया हुआ था। जो की भरभरा कर गिर गया। इसके गिरने से नीचे खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। सीसीटीवी विजुअल
2
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Aug 27, 2025 06:18:54
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह के देवरी प्रखंड अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी लक्ष्मण सिंह (45 वर्ष) का शव बुधवार की सुबह बैरिया पांडेयभीठा स्थित ढाकोपत्थर के पास सड़क किनारे ट्रेंच में बरामद हुआ। शव के आसपास खून फैला होने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण सिंह मंगलवार को बैरिया बरवाबाद साप्ताहिक हाट में सब्जी खरीदने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह फिर से खोजबीन के क्रम में ग्रामीणों ने ट्रेंच में उनका शव देखा।घटना की सूचना पर हीरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बाईट : ग्रामीण मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
1
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 27, 2025 06:18:38
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2708ZRJ_PRTP_KATHA_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : चकुन्डा राम जानकी मंदिर पर चल रही भागवत कथा के छठे दिन श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह का हुआ प्रसंग एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के चकुन्डा राम जानकी मंदिर पर चल रही भागवत कथा के छठे दिन श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह का प्रसंग हुआ। इस दौरान श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। बुधवार को कथा की पूर्णाहुति होगी। कथावाचक सतनारायण इस दौरान भागवत के विभिन्न प्रसंगों का मार्मिक चित्रण किया गया, कथा में श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के साथ विवाह बड़े धूमधाम से आयोजित हुआ जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने बैंड बाजो, ढोल नगाड़ा पर नृत्य करते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया । कथा में कृष्ण सुदामा की मित्रता का वर्णन किया गया। शर्मा ने इस मित्रता का वर्णन करते हुए कहा कि सुदामा कई बार भगवान कृष्ण के द्वार पर आए, और कृष्णा ने मित्रता पूरी तरह से निभाई, कथावाचक ने महिलाओं को निंदा और युवाओं को नशे जैसी प्रवृति में लिप्त नहीं होने की बात कही। उन्होंने नशा मुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग नशा करते है वे नरक को प्राप्त होते हैं। बुधवार को पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Aug 27, 2025 06:18:28
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर- इंडी गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज सीतामढ़ी पहुंचने वाली है। इस यात्रा को लेकर सीतामढ़ी में तैयारियां जोरो पर चल रही और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीतामढ़ी मुख्यालय स्थित पैरेड मैदान को विश्राम स्थल बनाया गया जिसका जायजा लिया हमारे संवाददाता त्रिपुरारी शरण। WT
1
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 27, 2025 06:17:52
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2708ZRJ_PRTP_INSPECTION_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, छात्रावास मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट उपखंड अधिकारी निलेश कुमार कलाल ने आज ग्राम पंचायत डूंगला वाणी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान एनएमएमएस ऐप पर दर्ज श्रमिकों की संख्या की तुलना में मौके पर कम श्रमिक पाए गए। इस पर एसडीएम ने गंभीरता दिखाते हुए मनरेगा एक्ट की धारा 25 के तहत कनिष्ठ सहायक को नोटिस जारी किया। इसके बाद एसडीएम ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय डूंगला वाणी का दौरा कर विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने विद्यालय भवन की शीघ्र मरम्मत तथा पिंक टॉयलेट की मशीन को तत्काल क्रियाशील करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका छात्रावास की स्थिति भी सामने आई, जहां 5 से 7 कमरों की छत टपकने की समस्या पाई गई। इस पर एसडीएम ने स्वच्छ परियोजना अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा कर निविदा प्रक्रिया में जारी हॉस्टल मरम्मत कार्य को तत्काल प्रभाव से शुरू करवाने के निर्देश दिए।
3
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Aug 27, 2025 06:17:42
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- ई रिक्शा सवार अकेली युवती से दुष्कर्म का प्रयास, रेलवे स्टेशन से तिवारीगंज जा रही थी पीड़िता, तीनों आरोपी गिरफ्तार, नशे के हैं आदी -बाराबंकी में रविवार देर रात ई रिक्शा पर बैठकर रेलवे स्टेशन से सहेली के घर तिवारीगंज जा रही युवती के साथ पहले से सवार युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपियों के इरादे भांप युवती रिक्शा से कूदकर भागी और लोगों की मदद से डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस तो सक्रिय हुई लेकिन आरोपी युवती का बैग लेकर मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने तीनों शोहदों को गिरफ्तार कर लिया है। -जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले की रहने वाली 21 साल की युवती गत 24 अगस्त को वैशाली ट्रेन से गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी। बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह तिवारीगंज सहेली के घर जाने के लिए एक ऑटो में बैठ गई। ऑटो में पहले से ही चालक के अलावा दो युवक सवार थे। जैसे ही ऑटो सफेदाबाद ओवरब्रिज पर पहुंचा, चालक ने गाड़ी रोक दी और बाकी युवक पर्दा गिराने लगे। इसी बीच एक युवक ने युवती का हाथ पकड़ लिया। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत ऑटो से कूदकर सड़क पर दौड़ लगा दी और राहगीरों की मदद से 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। -घटना के दौरान युवती का बैग, जिसमें शैक्षिक कागजात व 1200 रुपये नकद रखे थे, ऑटो में ही छूट गया। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई, लेकिन आरोपी ऑटो चालक और उसके साथी मौके से फरार हो गए। युवती का कहना है कि घटना में तीनों युवक शामिल थे और सोची-समझी साजिश के तहत यह किया गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। उधर आरोपियों की तलाश में जुटी स्वाट, सर्विलांस व शहर कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल अनिकेत कुमार उर्फ सौरभ पुत्र सुमेरीलाल गौतम, अंशू कश्यप पुत्र राधेश्याम व लवकुश बेडिया पुत्र बच्चा राम निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना जहांगीराबाद को चीनी मिल गैराज परिसर से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 3 मोबाइल व घटना से संबंधित सामान में शैक्षणिक कागजात व 960 रुपये बरामद हुए। पुलिस के अनुसार घटना के दिन ई रिक्शा चालक अनिकेत उर्फ सौरभ के साथ अंशू कश्यप व लवकुश बेडिया भी साथ मौजूद थे। तीनों नशे व फिजूलखर्ची के आदी है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 27, 2025 06:17:21
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया गांव के रहने वाले 45 वर्षीय संगम उर्फ भोला शुक्ला की उमरिया पावर हाउस के पीछे स्थित झाड़ी में आरोपियों द्वारा गला कस करके निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला की हत्या करने के बाद उनके शव को झाड़ी में ही फेक करके आरोपी फरार हो गए हैं। मौके से पुलिस को पानी की बोतल और संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला का ई-रिक्शा बरामद हुआ है। मृतक के ई-रिक्शे पर वह कुछ लोगों बैठकर देर रात उमरिया पावर हाउस के पीछे गए थे। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक और ई रिक्शा पर बैठकर गए आरोपियों से किसी बात को कहासुनी हुई इसके बाद आरोपियों ने ही गला कस करके संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला की हत्या कर दी है। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा मृतक संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक परिजनों से तहरीर लेकर के मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच नवाबगंज थाने की पुलिस कर रही है। 7 भाइयों में से मृतक संगम लाल उर्फ भोले शुक्ला दूसरे नंबर पर थे उनकी 25 साल पहले शादी हुई थी। किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ और दोनों काफी दिनों से अलग रह रहे हैं दोनों शादी पूरी तरीके से लिखा पढ़ी के बाद खत्म कर ली गई है। मृतक संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला बैटरी वाला ई रिक्शा चलाकर की किसी तरीके से अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 27, 2025 06:16:57
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच से बड़ी ख़बर, ऑल्टो कार एवं फोरेंसिक मोबाइल वैन में भीषण टक्कर दुर्घटना में 03 पुलिस कर्मी हुए गंभीर रूप से घायल घायलों को प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज बहराइच किया गया रेफर थाना हरदी के राजी चौराहा की घटना,, बहराइच में फोरेंसिक टीम की गाड़ी से भिड़ी तेज रफ्तार कार, 3 सिपाही सहित 5 घायल,भेजे गए अस्पताल, ख़बर बहराइच से है,जहां राजी चौराहा के पास तेज रफ्तार आल्टो कार अनियंत्रित होकर पुलिस की फोरेंसिक टीम की गाड़ी से टकरा गयी। जिसके चलते कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि फोरेंसिक वाहन में सवार तीन सिपाहियों को आंशिक चोटे आई है। सिपाहियों का महसी सीएचसी में इलाज कर डिस्चार्ज किया गया। कार सवार घायलों का इलाज चल रहा है। मामला थाना हरदी इलाके का है,जहां बहराइच महसी रोड पर राजी चौराहा के पास देर रात फोरेंसिक वाहन व आल्टो कार में भिड़ंत हो गई। जिसके चलते कार सवार खैरीघाट थाने के शिवपुर बाजार निवासी अभय गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता, सूरज गुप्ता पुत्र चंद्र प्रकाश गुप्ता घायल हो गए। जबकि फोरेंसिक वाहन सवार सिपाही सोमनाथ मदेशिया, सौरभ त्रिपाठी, विवेक अवस्थी को आंशिक चोटे आई है। दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है। घायलों को महसी सीएचसी लाए जाने पर घायल सिपाहियों का इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि घायल विपिन व सूरज को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 27, 2025 06:16:42
Karauli, Rajasthan:
नोट - यह खबर है नमन उनको कार्यक्रम के लिए असाइनमेंट द्वारा मंगाई गई है । नक्सलियों के बारूदी विस्फोट में करौली जिले हनुमंत सिंह सहित 5 जवान शहीद, 7 घायल हिण्डौन सिटी। बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरहा के चकरबंदा जंगली क्षेत्र में 18 अक्टूबर 2012 को नक्सलियों के खिलाफ आयोजित विशेष संयुक्त अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बारूदी सुरंग के विस्फोट में 159 बटालियन के पांच जवान शहीद हो गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए। शहीदों में करौली जिले की श्री महावीर जी तहसील के अकबरपुर गांव निवासी हनुमंत सिंह भी शामिल थे। इस अभियान में 159, 47, 215, और 205 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीमें शामिल थीं। अभियान की परिचालन योजना के तहत 18 अक्टूबर 2012 को सुबह 4:00 बजे श्री छोटे लाल, द्वितीय कमान अधिकारी, 159 बटालियन के नेतृत्व में स्ट्राइक-1 और स्ट्राइक-2 टीमें ग्राम बरहा के लिए रवाना हुईं। उनके साथ उप कमांडेंट श्री बी.के. सिंह और बम डिस्पोजल (बी.डी.डी.) स्क्वाड भी थी। सुबह 6:20 बजे नाकाबंदी और सड़क खनन जांच (रोड डिमाइनिंग) के दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे छिपाए गए नॉन-मेटैलिक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया, जो मेटल डिटेक्टर की पकड़ में नहीं आ सका। इस विस्फोट में एक मल्टी-पर्पस व्हीकल (एम.पी.वी.) चपेट में आ गया, जिसमें सवार उपनिरीक्षक/जीडी रामजी राम और हवलदार/चालक लाल बाबू साह मौके पर ही शहीद हो गए। विस्फोट में घायल सात जवानों को तत्काल इमामगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया गया। इनमें से तीन जवान—हवलदार/जीडी श्री राय सिंह, सिपाही/जीडी अशोक कुमार निराला, और सिपाही/जीडी विक्रमादित्य यादव—इलाज के दौरान शहीद हो गए। विस्फोट के बाद बी.डी.डी. स्क्वाड के निरीक्षक (सेवानिवृत्त आर्मी) कामेश्वर सिंह ने सड़क के दाहिने फ्लैंक पर 15 अन्य बारूदी सुरंगों का पता लगाया, जिन्हें स्क्वाड ने डिफ्यूज कर दिया। दोपहर 12:00 बजे, जब फायरिंग बंद थी, बी.डी.डी. स्क्वाड बचे हुए बमों को डिफ्यूज कर रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें निरीक्षक/जीडी हनुमंत सिंह को गोली लग गई। उन्हें तुरंत इलाज के लिए पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी भी शहादत हो गई। इस अभियान में नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बावजूद जवानों की शहादत ने क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की गंभीरता को उजागर किया है। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 27, 2025 06:16:32
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के रामचंद्र नगर, चोर डूंगरी के पास बीती रात एक निर्माणाधीन मकान में चोरी की वारदात सामने आई है. अज्ञात चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित राजेश सैनी ने बताया कि रात में आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसा और पूरी रात मकान में बैठा रहा. इस दौरान वह वायर-फिटिंग सहित कीमती बिजली का सामान समेटकर फरार हो गया. खास बात यह रही कि चोर अपने साथ किसी दूसरी जगह से चोरी कर लाया गेती, फावड़ा, करनी और थैला वहीं छोड़ गया. राजेश सैनी का आरोप है कि जिस युवक ने चोरी की है. वह पास ही रहता है. और इलाके में पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. लोग उसे कालू नाम से जानते हैं. फिलहाल पीड़ित ने शिकायत अरावली विहार थाना पुलिस को सौंप दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बाईट___राजेश सैनी., पीड़ित मकान मालिक
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Aug 27, 2025 06:16:25
Jaipur, Rajasthan:
पहाडी पर आस्था की अद्भुत तस्वीर,सुबह सवेरे ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड आशीष चौहान, जयपुर-500 फीट की ऊंचाई पर बसे जयपुर के गढ गणेश मंदिर में ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.सुबह सवेरे 4 बजे ही भारी संख्या में श्रद्धालु गढ़ गणेश की चढ़ाई चढ़कर दर्शन किए.जयपुर की अरावली की पहाडी पर विराजे गढ गणेश जी के दर्शन के लिए दूर दूर से भक्त आते है.गणेश चतुर्थी के मौके पर पहाडी पर आस्था की तस्वीर वाकई अद्भुत है. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है। -- ASHISH CHAUHAN ZEE MEDIA JAIPUR 096102-22689
0
comment0
Report
STSharad Tak
Aug 27, 2025 06:16:20
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही शिवगंज में हिट एंड रन का मामला गौसेवकों पर तेज़ रफ्तार चढ़ाई कार तीन गौसेवक गंभीर रूप से हुए घायल दो घायलों की हालत नाजुक घटना का LIVE वीडियो हुआ वायरल प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर हादसे के बाद कार चालक हुआ फरार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 27, 2025 06:16:11
Tonk, Rajasthan:
एंकर-गणेश चतुर्थी महोत्सव के मौके पर अन्नपूर्णा गणेश मंदिर परिसर में आनंदम संस्था की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान ख्यातनाम भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा, ममता चौधरी जो मनमोहक भजनों को प्रस्तुतियों जो भक्तों को मन मोह लिया। भगवान गणेश के भजनों पर भक्त थिरकते हुए नजर आए...देर रात तक हजारों की तादाद में भक्तों का हुजुम उमड़ा...
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 27, 2025 06:15:38
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2708ZRJ_PRTP_BARISH_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : धरियावद में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त एंकर/इंट्रो : धरियावद क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार हो रही बारिश के चलते नगर की तीनों प्रमुख नदियाँ जाखम, सुखली और कर्मोचनी उफान पर बहते हुए अपना रौद्र रूप दिखाती नज़र आईं। वहीं आसपास की कई छोटी-बड़ी नदियाँ और जलाशय भी लबालब हो गए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए। तेज बारिश से नगर का मुख्य उदयपुर मार्ग भी प्रभावित हुआ। विद्युत विभाग कार्यालय के पास सड़क पर भारी जलभराव हो गया, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश में मुसीबत की तस्वीरें तब सामने आईं जब एक एंबुलेंस जलभराव में फँस गई। मौके पर मौजूद पायलट ने अपनी सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस को धक्का लगाकर बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इधर, जलभराव के चलते धरियावद-उदयपुर मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात घंटों बाधित रहा। लगातार हो रही बारिश से नगरवासियों में चिंता का माहौल है, वहीं नदियों और जलाशयों के उफान पर आने से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top