Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi814112
रक्षाबंधन पर रांची के मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़!
KJKamran Jalili
Aug 09, 2025 05:01:58
Ranchi, Jharkhand
आज रक्षाबंधन का त्यौहार है बहने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती है वही आज पूर्णिमा भी है जिसको लेकर मंदिरों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी है वहीं यदि सावन की बात करें तो लगभग 15 लाख लोगों ने सावन में पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक किया है। वही सावन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल रखने के लिए कई पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी वह भी आज भगवान के दर पर जलाभिषेक कर रहे हैं और अपने आप को सौभाग्य मान रहे। बाइट.... पुजारी बाइट.....वोक्स पॉप
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Aug 09, 2025 11:03:51
Varanasi, Uttar Pradesh:
* ऐतिहासिक परंपरा की शुरुआत: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और श्री रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम) के बीच एक नई और पवित्र परंपरा शुरू की गई है, जिसके तहत दोनों ज्योतिर्लिंगों के बीच तीर्थ जल और मिट्टी का आदान-प्रदान किया जा रहा है। * वाराणसी से जल का प्रेषण: 28 जुलाई, 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वाराणसी के तीर्थ संगम क्षेत्र का पवित्र जल रामेश्वरम ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को सौंपा। * रामेश्वरम से जल की प्राप्ति: 4 अगस्त, 2025 को रामनाथ स्वामी मंदिर में वाराणसी के जल से विशेष पूजा हुई। इसके बाद, कोडी तीर्थं के पवित्र जल को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के लिए भेजा गया। * श्रावण पूर्णिमा पर जलाभिषेक: 8 अगस्त, 2025 को वाराणसी में रामेश्वरम से आए जल को प्राप्त किया गया और फिर 9 अगस्त, 2025 (श्रावण पूर्णिमा) को श्री विश्वेश्वर का इसी जल से अभिषेक किया गया। * सांस्कृतिक एकता का प्रतीक: इस पहल को भारत की सांस्कृतिक एकता और सनातन परंपराओं के सामंजस्य को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। * अभिषेक में उपस्थिति: अभिषेक समारोह में रामेश्वरम से आए सीआरएम अरुणाचलम, कोविलूर स्वामी के साथ-साथ वाराणसी के मंडलायुक्त एस राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 09, 2025 11:03:31
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:रक्षाबंधन पर ट्रेन में भीड़/इटावा/अन्नू चौरसिया/09/08/2025/9410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में रक्षाबंधन के मौके पर रेलवे स्टेशन जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी नजर आई है हर कोई अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए समय से पहुंचने के लिए स्टेशन पर पहुंचे,लेकिन ट्रेन में चढ़ने और उतरने के लिए यात्री जद्दोजहद करते नजर आए है वहीं ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों की भीड़ इतनी थी ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के पसीने छूट गए हर कोई सीट पाने के लिए ट्रेन के पीछे से रॉन्ग साइड से पटरी पर कूदकर ट्रेन पर चढ़ने के लिए नजर आए है वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी पुलिस के पसीने छूट गए है।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 09, 2025 11:03:23
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-- भारी बारिश के चलते पेड़ो की जड़े हुई कमजोर। दिल्ली -पौड़ी नेशनल हाइवे पर गिरा युके लिपटीश का विशाल पेड़। भारी भरकम पेड़ गिरने से हाइवे का रास्ता हुआ बंद। पेड़ के नीचे से निकलने को मजबूर राहगीर। बिजनौर के इंदिरा विहार कॉलोनी के पास का मामला।
0
Report
JSJitendra Soni
Aug 09, 2025 11:03:15
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में नारी सशक्तिकरण की उड़ी धज्जियां, राजकीय मेडिकल कालेज में तैनात वार्ड बॉय ने महिला से किया दुर्वव्यहार, मेडिकल कालेज के जनरल वार्ड में इलाज के लिए भर्ती हुई महिला के साथ देर रात वार्ड बॉय ने की थी बदसलूकी, महिला की शिकायत पर उरई कोतवाली में आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को किया गिरफ्तार, उरई कोतवाली क्षेत्र राजकीय मेडिकल कालेज का मामला। बाइट:- अर्चना सिंह--सीओ सिटी, उरई
0
Report
OSONKAR SINGH
Aug 09, 2025 11:03:05
Indore, Madhya Pradesh:
राजापुर थाना क्षेत्र के रमपुरिया गांव में नदी नहाने एक युवक की डूब कर मौत एक लापता दो को ग्रामीणों ने बचाया टॉपलीड - चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के रामपुरिया अब्बल गांव में आज एक बड़ा हादसा हो गया जिससे गांव में शोक ब्याप्त है। हादसा बाल्मीकि नदी में हुआ है जहां नदी में नहाने गए 4 ग्रामीण युवा नदी के तेज बहाव में बह गए। जिनमे से दो को तो बचा लिया गया लेकिन दो को नही बचाया जा सका । एक युवक का शव मिल गया है जबकि एक का अभी तक लापता है। बता दे कि चित्रकूट राजापुर थाना क्षेत्र के रमपुरिया गांव में शनिवार सुबह नहाने गए चार युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। वाल्मीकि नदी में उतरे सभी चारों युवक तेज बहाव में बह गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनकर बचाने की कोशिश की, लेकिन हादसा टल नहीं सका। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कमल कुमार व विपिन को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। वहीं उमेश (पुत्र शिवनंदन) का शव नदी से बरामद हुआ। चौथा युवक बबली पुत्र सुखलाल अब तक लापता है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजापुर, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। गोताखोर लापता युवक की तलाश में नदी की गहराइयों में जुटे हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि इस स्थान पर जलधारा तेज है और पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। फिलहाल पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। मृतक युवक उमेश के भाई ने प्रवेश ने बताया कि मृतक ने ही दो युवकों को बचाया उसके बाद जब तीसरे को बचाने गया तो डूब गया। समाजवादी पार्टी के नेता मान सिंह पटेल ने घटना को लेकर शोक जताया है और लोगो से अपील की है कि इस समय बारिस से नदी नॉलो में बाढ़ है जिससे लोगो को सावधानी बरतनी चाहिए। बाइट- प्रवेश यादव मृतक का भाई बाइट- मान सिंह पटेल सपा नेता
0
Report
MGMohd Gufran
Aug 09, 2025 11:02:57
Prayagraj, Uttar Pradesh:
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ बनाया रक्षाबंधन का पर्व, तिलक चंदन के साथ कलाई पर राखी बंधवा कर महिला पुलिसकर्मियों की रक्षा का संकल्प लिया। एंकर -- देशभर के साथ संगम नगरी प्रयागराज में भी रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवा कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया है। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने महिला पुलिस कर्मियों से रक्षासूत्र बंधवाकर उन्हें उपहार भी भेंट किया। पिछले कई सालों से मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों से भी राखी बंधवाते हैं। महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाने के बाद मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि ये पुलिसकर्मी हमारे पर्व सुरक्षित बीते इस लिए खुद खुशियां अपने परिवार के साथ नहीं मना पाते हैं। दिन रात हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं, इस लिए हम इनके साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं ताकि इनके मन की टीस को कुछ कम किया जा सके। भाई बहन के स्नेह का यह पर्व है, हर बहन चाहती है कि वह अपने भाई को राखी बांध सके, लेकिन पुलिस की ड्यूटी में कई बार छुट्टी मिलना मुश्किल होता है। ऐसे में इन पुलिसकर्मियों के बीच हम पहुंचकर ये पर्व मनाने का प्रयास करते हैं। बाइट -- नंद गोपाल गुप्ता नन्दी, कैबिनेट मंत्री, यूपी सरकार
0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 09, 2025 11:01:34
Satna, Madhya Pradesh:
anchor रक्षाबंधन की पावन त्यौहार पर आज चार दिवारी के अंदर केंद्रीय जेल में सजा काट रहे कैदियों की कलाई में राखी बांधने हजारों की तादाद में बहने जेल पहुंची, और उन्होंने कैदी भाइयों के तलाई में राखी बांधकर उन्हें मीठा खिलाया, इस दौरान भाई बहनों के बीच खुशी एवं भावुक पल भी देखने को मिले। Vo -- इस संसार में अगर सबसे पवित्र कोई रिश्ता माना जाता है वह भाई बहन का रिश्ता होता है और हर साल रक्षाबंधन के दिन इस त्यौहार को हर भाई एवं बहन बड़े धूमधाम से रक्षा स्त्रोत भाई की कलाई में बांधकर इस त्यौहार को मानते हैं, आज इस पवित्र रक्षाबंधन का त्यौहार सतना जिले केंद्रीय जेल में बड़े धूमधाम से मनाया गया, आज केंद्रीय जेल में हजारों की तादाद में सतना, मैहर, पन्ना, छतरपुर, नौगांव सहित अन्य जिलों के कैदी यहां पर सजा काट रहे हैं, जेल के अंदर कैंटीन से राखी एवं फल फूल मीठे की व्यवस्था की गई थी, जिसे महिलाओं द्वारा खरीदा गया और उसके बाद वह सामग्री लेकर जेल के अंदर प्रवेश की, सभी बहनों एवं माता के मोबाइल फोन एवं अन्य सामग्री जांच केंद्र में जमा कर ली गई थी, और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय जल में रक्षाबंधन का त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाया गया, इस दौरान बहनों एवं भाइयों के आंखों में खुशियों के आंसू देखे गए, और इस भावुक पल को देखने के बाद आप भी भावात्मक हो जाएंगे, जेल अधीक्षक लीना कोष्टा की माने तो शासन की निर्देशानुसार केंद्रीय जेल में रक्षाबंधन के इस पवित्र त्यौहार को मनाया जा रहा है, वर्तमान समय में केंद्रीय जेल में करीब 1500 से अधिक कैदी महिला एवं पुरुष अलग-अलग जुर्म की सजा काट रहे है। सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक रक्षाबंधन त्यौहार को केंद्रीय जेल में मनाया गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 2000 से अधिक महिलाएं भाइयों को राखी बांधी। Byte -- रोहित साहू -- कैदी दीपक यादव -- कैदी. Byte -- लीना कोष्टा -- जेल अधीक्षक सतना।
0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 09, 2025 11:01:09
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर  सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर असरगंज बस स्टैंड के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मोटरसाइकिल और कार की टक्कर के बाद सड़क पर गिरी 4 वर्षीय बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मंझली गांव निवासी नीतिश ठाकुर की पुत्री परी कुमारी के साथ हुई। वह अपनी मां के साथ मोटरसाइकिल पर रक्षाबंधन के अवसर पर अपने गांव मंझली से टेटिया बंबर के दरियापुर गांव जा रही थी। रास्ते में एक कार ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया। इससे बच्ची सड़क पर गिर गई।  उसी समय वहां से गुजर रहे एक ओवरलोड ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही असरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश की। लेकिन परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। घटना के आधे घंटे बाद भागलपुर जिला के  बाथ थाना अध्यक्ष कन्हैया झा अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन सड़क पर शव रखकर बालू लोड ट्रक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने ट्रक के खलासी को थाना को सौंप दिया। चालक मौके से फरार हो गया। तीन घंटे बाद सुल्तानगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार और थाना अध्यक्ष कन्हैया झा ने परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। काफी प्रयास के बाद जाम हटाया गया। जाम के कारण कांवरिया की गाड़ियां भी फंसी रहीं।  बाइट :परिजन  बाइट : स्थानीय लोग  बाइट  संजीव कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सुल्तानगंज 
0
Report
MJManoj Joshi
Aug 09, 2025 11:00:59
DMC, Chandigarh:
0908ZP_MOH_PRABHASRA_R रक्षाबंधन से दो दिन पहले कोई आठ महीने की बेटी को अपने परिवार से तोड़कर प्रभ आसरा के पास वीरान एरिया में छोड़ दिया लेकिन प्रभ आसरा को कर्मचारियों ने जब बच्चे के रोने की आवाजें सुनी तो यहाँ के मुख्य सेवादार बीबी राजिंदर कौर ने उसे उठाकर कर जब गोद मे लिया तो बह गले से लग कर चुप हो गई भले उसे उसकी माँ का आँचल मिल गया हो । आज रक्षाबंधन के दिन भर भले ही उसके परिवार में उसे ठुकरा दिया हो लेकिन सैकड़ों बहन भाई का परिवार उसे मिल गया है 121……बीबी राजिंदर कौर ने कहा की हमारे परिवार में बढ़ोतरी हुई है मेरे को माँ कहने वाले एक और बेटी आ गई है इससे बेटे को सैकड़ों बहन भाई मिल गये है इस का पालन पोषण किया जाएगा और अच्छे स्कूल मे अन्य बच्चों की तरह पढ़ाया जाएगा और ऑफ़िसर बनाया जाएगा। -आने वाले समय में मेरी तो नाती -पोती सैकड़ों होगी उन्होंने कहा कि बह बहुत ख़ुशक़िस्मत हैं की प्रमाता ने उन्हें इतने बड़े परिवार की सेवा करने का मौक़ा दिया। -हमारी बेटियां पर लिख कर बड़ी नौकरी कर रही हैं कोई AI का कोर्स कर रही है कई विदेश मे सैटल हो गई हैं । 121
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Aug 09, 2025 11:00:45
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...GIRAFTAR स्थान... गरियाबन्द एंकर...गरियाबन्द के फिंगेश्वर पुलिस को 2 लाख 55 हजार रुपए की चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। ग्राम देवगांव के एक किराना दुकान से 1 लाख 75 हजार रुपए नगद व किराना सामग्री चोरी की गई थी, वहीं ग्राम बोरसी स्थित देवांगन होटल से 80 हजार रुपए पार कर दिए गए थे। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फिंगेश्वर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर-दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम मिथलेश निषाद है, जो ग्राम बोरसी का निवासी है तो वही एक आरोपी नाबालिक है। पुलिस ने चोरी किए गए किराने की कुछ सामान और 65 हजार रूपये नगद बरामद किया है, बाकी रकम को आरोपियों के द्वारा खर्च कर लिया गया है।पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है। बाइट 1...गौतम गावड़े थाना प्रभारी फिंगेश्वर
0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 09, 2025 11:00:36
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 0908ZTJALG_RAKSHA_BANDHAN_GULABRAO PATIL Assigned by - Date- 09 -08-25 File _VDO1 Photo Byte - जळगाव मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या लहान भगिनी लता पाटील यांनी गुलाबराव पाटील यांना राखी बांधत रक्षा बंधन साजरे केले रक्षा बंधन सणाच्या निमित्ताने मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या लहान भगिनी लता पाटील यांनी गुलाबराव पाटील यांना राखी बांधत त्यांना शुभेच्या दिल्या आहेत लता पाटील या नाशिक येथील रहिवासी असून रक्षाबंधन साठी त्या मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या पाळधी गावी आल्या आहेत आपल्या मोठ्या भावाला निरोगी आणि दीर्घायुष्य मिळावे ,आणि उत्तरोत्तर प्रगती व्हावी अशा शुभेच्छा त्यांनी दिल्या आहेत
0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Aug 09, 2025 11:00:24
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में निरुद्ध पुरुष और महिला बंदियों ने बढ़े धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। दअरसल जेल मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के निर्देशानुसार केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में निरूद्ध पुरुष/महिला बंदियों को रक्षाबंधन का पावन पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें केंद्रीय जेल अम्बिकापुर के जेल अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षात्मक पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, ताकि रक्षाबंधन का पर्व शांतिपूर्ण, बिना किसी व्यवधान के संपन्न किया जा सके। उन्होंने बताया कि केवल 02 बहनों को एक बंदी भाई से मिलने की अनुमति रही। इस दौरान 100 ग्राम पैक सोनपापड़ी ही साथ में लाने की अनुमति दी गई थी। आधार कार्ड पंजीकरण के लिए अनिवार्य रखा गया था। राखी बांधने के लिए 20 मिनट का समय का समय निर्धारित किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में बहनों ने भाइयों को राखी बंधा और अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। बाईट_01_अक्षय सिंह राजपूत_जेल अधीक्षक_सेंट्रल जेल अंबिकापुर
0
Report
ADArjun Devda
Aug 09, 2025 10:51:14
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ रक्षाबंधन पर यातायात विभाग का अनोखा तोहफ़ा – बहनों से पहनवाया हेलमेट, लिया सुरक्षा का वादा,इंदौर-खंडवा बायपास पर इस रक्षाबंधन एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। जहां एक ओर बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का वचन ले रही थीं, वहीं यातायात विभाग ने भी बहनों और भाइयों की सुरक्षा के लिए एक खास पहल की। बिना हेलमेट मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे भाइयों को यातायात विभाग ने रोका, चालान करने के बजाय उन्हें मुफ्त हेलमेट भेंट किए। मौके पर मौजूद बहनों से कहा गया कि वे अपने भाइयों को स्वयं हेलमेट पहनाएं और सुरक्षित ड्राइविंग का वादा लें। करीब दो दर्जन से अधिक हेलमेट वितरित किए गए और दोपहिया वाहन चालकों से सुरक्षित चलने की अपील की गई। खास बात यह रही कि इस मौके पर किसी का चालान नहीं काटा गया, बल्कि केवल समझाइश देकर छोड़ा गया। रक्षाबंधन पर यातायात विभाग की यह पहल लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसे "सड़क सुरक्षा का रक्षा सूत्र" नाम दिया जा रहा है।
4
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 09, 2025 10:51:04
Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर - सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे बगिया, निज निवास बगिया में सीएम साय को महिलाओं ने बांधी राखी, महतारी वंदन, पीएम आवास, NRLM बिहान योजना, स्व सहायता समूह की महिलाओं समेत पुलिस विभाग के महिला कर्मचारियों ने भी बांधी राखी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन 'बिहान योजना' की 12 महिलाओं को बांटेंगे ई रिक्शा, सीएम साय के गृह निवास बगिया में आयोजित है कार्यक्रम, थोड़ी देर बाद क्षेत्र से आये आम जनता को सीएम साय करेंगे संबोधित।
2
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 09, 2025 10:50:49
Indore, Madhya Pradesh:
एंकर.रक्षाबंधन के अवसर पर इंदौर की सेंट्रल जेल में बंदियों और उनके परिजनों के बीच भावनात्मक माहौल देखने को मिला रक्षा बंधन के मौके पर लगभग 600 बंदी अपने परिजनों से मिले जेल में भाई को राखी बांधते समय बहने भावुक भी हुईं और खुश भी। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर जेल में विशेष व्यवस्था की गई है सभी अधिकारी और कर्मचारी इस आयोजन में पूरी तत्परता से लगे रहे ताकि किसी भी परिजन या बंदी को असुविधा न हो। महिलाओं को उनके भाइयों से मिलने का पूरा अवसर दिया गया। इस दौरान बंदियों और उनके परिवारों के बीच लंबे समय बाद मुलाकात का सुखद क्षण देखने को मिला जेल परिसर में सजावट और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। इस आयोजन ने न केवल बंदियों के लिए परिवार जैसा माहौल बनाया, बल्कि त्योहार के मूल संदेश—प्यार, भाईचारे और सुरक्षा—को भी जीवंत कर दिया। रक्षाबंधन के इस पर्व ने एक बार फिर साबित किया कि रिश्तों की डोर जेल की दीवारों को भी पार कर सकती है। बाइट. अलका सोनकर जेल अधीक्षक
2
Report
Advertisement
Back to top