Back
बंदिपोरा में करोड़ों खर्च, फिर भी पानी की पाइपलाइन लीक!
SHShahzad Hussain Bhat
Jul 28, 2025 06:38:16
Stringer................Bhat Shahzad
Location............... Bandipora
2807ZS_BPR_LEAKING_R
Crores Spent, Yet Cracks Appear: Leaking Water Supply Scheme Alarms Bandipora Locals
Anchor:-A water supply scheme constructed at a cost of crores in Surrinder area of north Kashmir’s Bandipora district has sparked outrage among residents after leakage issues surfaced just one yeras after its completion.
Locals have alleged large-scale misuse of public funds by the Public Health Engineering (PHE) department, claiming that the water pipelines were not properly laid underground, raising serious concerns ahead of the harsh winter months.
“Instead of being buried, the pipes are left exposed on the ground. This negligence will freeze the supply during snow and sub-zero temperatures,” a resident said.
Multiple households in the Surrinder belt have reported leakages and inconsistent water supply since the scheme became operational.
Residents fear the condition will worsen in winter, making daily life difficult. “This scheme was supposed to solve our water crisis. Instead, it’s become a source of further trouble,” said a local resident
The villagers are demanding a thorough investigation into the scheme’s execution and accountability for those involved. “Crores have been spent, yet we are worse off than before,” added another local.
Meanwhile the executive engineer Jal Shakti Bandipora said that he has taken notice of the matter and the concerned JE will immediately submit a report and he assured that all the technical issues of the plant would be resolved in a short period of time by the concerned contractor.
Byte 1:-Local Resident Mohd Hussain
Byte 2:-Local Resident Farooq Ahmad
Byte 3:-Executive engineer Jal Shakti Bandipora Er.Mataib
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 28, 2025 12:32:26Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
2807ZMP_RJN _PROTEST _R
एंकर। अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार जिला कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरने पर बैठे।छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के तहत धरने पर बैठे तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की प्रमुख मांग उचित संसाधन मुहैया कराने की है।उनका कहना है कि उनसे काम तो लिया जा रहा है लेकिन उनके पास संसाधनों की कमी है सारे काम ऑन लाइन और डिजिटल होते जा रहे है लेकिन उनके पास मानव संसाधनों के साथ यांत्रिक संसाधनों की कमी है इसके कंप्यूटर लेपटॉप सहित उपकरणों के अलावा स्टाफ की भी भारी कमी है जिसकी वजह से लोक सेवा गारंटी सहित आम लोगो के काम सही समय पर नहीं हो पा रहे है। तहसीलदारों की ये भी मांग है कि वेतन विसंगति दूर की जाए और पदोन्नति पॉलिसी में भी बदलाव किया जाए।तहसीलदारों की मांग है कि झूठी शिकायतों के आधार पर कई तहसीलदारों को बगैर जांच किए निलंबित किया गया है उन सभी को काम पर बहाल किया जाए तहसीलदारों की एक दिवसीय हड़ताल की वजह से जिले की सभी तहसील कार्यालयों में काम काज प्रभावित रहा।आम लोगो के राजस्व संबंधी कामों पर विराम लगा रहा
बाइट। 01 कमल किशोर साहू। तहसीलदार।
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
GSGovind Soni
FollowJul 28, 2025 12:32:16Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ में पुलिया पर तेज बहाव के बीच मरीज को लेने आई एम्बुलेंस
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ विकास खंड ओर ब्यावरा विधानसभा के ग्राम पगारा ओर मोई के बिच स्थित सुखड़ नदी के पुल पर दिन भर पानी ऊपर बहता है ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर है। ऐसे में भारी बारिश के बीच एक इमरजेंसी पेसेंट को एम्बुलेंस लेने आई ओर लेकर पुल पार कर अस्पताल भी लेकर चली गई। बड़ा पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से बड़ा पुल बनवाने की मांग की है।
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 28, 2025 12:32:04Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के औराई गैंगरेप पीड़िता से मिलने SKMCH पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम,स्थानीय थाना पर लगाया गंभीर आरोप,कहा पुलिस पहले कारवाई की होती तो यह घटना नहीं होती,बिहार में अब गुंडाराज क़ायम है
Anchor - मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में नाबालिग़ महादलित लड़की से हुए रेप और जानलेवा हमले के बाद पीड़िता से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम मुजफ्फरपुर के SKMCH पहुंचे और ईलाज करा रहे पीड़िता से मिलने के बाद कहा पीड़िता के माथे में गंभीर चोट है,करीब 16 हड्डियों के टूटने की बात कही जा रही है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने SKMCH में पीड़िता से मुलकात करने के बाद परिजनों से पूरा मामला जाना.उसके बाद मुजफ्फरपुर के पूर्वी के एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर से भी मिल कर मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि औराई में एक महादलित लड़की को मोबाइल रिचार्ज कराने जाने के दौरान दुकान में शटर लगाकर गैंग रेप किया गया,फिर उसे जान से मारने की नियत से सीतामढ़ी फेंक दिया गया, लेकिन पुलिस तू से नहीं खो सकी बाद मैं परिजनों ने इस थी जानकारी इकट्ठा कर फिर लड़की को खोज निकाला. उन्होंने कहा पीड़ित परिवार इसके पहले ही भी इसको लेकर स्थानीय थाना मैं शिकायत किया था,अगर स्थानीय थाना पहले के आरोपों पर कार्रवाई की होती तो आज बच्ची की ये हालत नही होती. दरिंदों ने उसके साथ साथ दुकान थी किया और उससे साथ दरिंदगी करते हुए बुरी तरह से मारपीट भी किया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट हैं और 16 हड्डियां टूटी हुई हैं.
वहीं इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने स्वस्थ मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है और उनके तरफ से रेफर करने के लिए रोक लगा दिया गया है.जिससे बिहार में गुंडाराज कायम हैं,अपराधियों का बोलबाला हैं,ये सरकार टोटली फेल हैं.
बाइट - राजेश राम, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowJul 28, 2025 12:31:43Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद - सड़क हादसे में 15 वर्षीय लड़के की मौत, मामा घायल !
एंकर- फरीदाबाद के सदर थाना क्षेत्र में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 15 साल के एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका मामा घायल हो गया। हादसा पहलादपुर-डीग सड़क पर हुआ।जानकारी के अनुसार, पहलादपुर गांव निवासी जतिन अपने मामा सतबीर के साथ बाइक पर डीग गांव से घर लौट रहा था। जैसे ही वे पहलादपुर और डीग गांव के बीच पहुंचे, तभी अचानक खेतों से पेड़ों की टहनियों से भरा एक ट्रैक्टर सड़क पर आ गया। बाइक ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई और जतिन का सिर ट्रॉली से जोर से टकरा गया। सिर पर गंभीर चोट लगने से जतिन की मौके पर ही मौत हो गई।
उसके मामा सतबीर ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जतिन अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता की पहले ही बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी। वह अपनी मां के साथ अपने मामा के गांव में ही रहता था और 9वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ था।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। गांव वालों का कहना है कि ट्रैक्टर और उसका चालक दोनों पहलादपुर गांव के ही रहने वाले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जतिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बाइट- बृजलाल ( मृतक जतिन का नाना )
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowJul 28, 2025 12:31:27Delhi, Delhi:
राजधानी की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, * *दिल्ली के महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह* ने आज *दिल्ली नगर निगम मुख्यालय, डॉ. एसपीएम सिविक सेंटर में आयोजित एक औपचारिक समारोह के दौरान 336 सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर उप महापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सत्य शर्मा, नेता सदन श्री प्रवेश वाही, पार्षद, श्री योगेश वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त (डीईएमएस) श्री अनिल कुमार एवं दिल्ली नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महापौर श्री सरदार राजा इक़बाल सिंह ने कहा, “सफाई कर्मचारी एमसीडी की स्वच्छता प्रणाली की रीढ़ हैं। वे दिन-रात मेहनत करके दिल्ली को स्वच्छ और रहने योग्य बनाते हैं। भाजपा शासित एमसीडी अपने सफाई कर्मचारियों को सम्मान, स्थायित्व और सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि इन 336 कर्मचारियों के नियमितीकरण से यह स्पष्ट होता है कि एमसीडी अपने अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को सभी सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। नियमित हुए कर्मचारियों में 172 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, 28 करुणामूलक आधार पर नियुक्त सफ़ाई कर्मचारी, तथा
136 (पूर्व में छूटे) सफाई कर्मचारी शामिल है।
महापौर ने सभी नव-नियमत कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया कि नगर निगम सफाई कर्मचारियों के कल्याण को प्राथमिकता देता रहेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें उनके सभी अधिकार एवं सेवाओं का समुचित सम्मान प्राप्त हो।
समारोह का समापन एमसीडी नेतृत्व द्वारा दिल्ली भर में स्वच्छता मानकों को बनाए रखने और राजधानी को और अधिक स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के संकल्प के साथ हुआ।
0
Report
PSPramod Sinha
FollowJul 28, 2025 12:31:21Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा पहुंची जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा...
जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत...*
एंकर....
खंडवा में पवित्र श्रावण माह में हर साल निकलने वाली जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा ओंकारेश्वर से मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर सोमवार को खंडवा पहुंची। इस कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में कावड़िया शामिल हुए। बोल बम के जयकारों और ढोल बाजे के साथ कंधे पर कावड़ लिए कांवड़ियों ने नगर भ्रमण किया। आखिर में महादेवगढ़ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया। कावड़ यात्रा की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
वी ओ,शनिवार को ओंकारेश्वर से नर्मदा जल लेकर रवाना हुई यह कावड़ यात्रा आज खंडवा शहर में पहुंची। इंदौर रोड से होते हुए यह कावड़ यात्रा शहर के सभी प्रमुख रास्तों से गुजरी। शहर में जगह-जगह कावड़ियों का फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। अंत में यह कावड़ यात्रा प्राचीन महादेव मंदिर पहुंची जहां कावड़ियों ने नर्मदा जल से महादेव का जलाभिषेक किया। कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। ड्रोन कैमरे से इस पूरी कावड़ यात्रा की निगरानी की गई। इस कावड़ यात्रा को लेकर सुबह से ही कुछ मार्गों से परिवहन डाइवर्ट किया गया था।
Footage
0
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 28, 2025 12:31:10Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर मालवा जीले के सुसनेर से राजस्थान को जोड़ने वाले पिड़ावा राजस्थान मार्ग पर पुलिया के ऊपर पानी बह रहा है। पानी और तेज बहाव को अनदेखा करते हुए आम लोग महिला पुरुष और बड़े-बड़े वाहन तेज गति से बह रहे पानी और पुलिया पर अत्यधिक पानी होने के बावजूद भी पुलिया को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं कई मोटरसाइकिल ऐसी है जिन्हें पीछे से दो व्यक्ति धक्का देकर वहां से निकलना की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ निजी वाहन भी पुलिया में दो-दो फीट तक डूब जाने के बाद भी उसे पार कर रहे हैं चुंकि बारिश अत्यधिक हो रही है और ऐसे में इस तरह की लापरवाही कोई बड़ी हानि पहुंचा सकती है यहां पर कई पैदल यात्री भी अपने कपड़ों को ऊपर करके इस नदी से पुलिया को पार करते हुए दिखाई दिए। महिलाएं भी काफी लापरवाही बरतते हुवे नदी को पार करती हुई दिखाई दी है। आपको बता दे की यहाँ दो दिन से तेज बारिश के कारण प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टिया भी की हुई है।
0
Report
AAAteek Ahmed
FollowJul 28, 2025 12:30:51Lucknow, Uttar Pradesh:
आने वाले 下12वीं载 रबीउल-अव्वल के महीने में *ProphetForAll* के नाम से चलाई जाएगी मुहीम
पवित्र महीना "रबीउल-अव्वल आने वाला है इसी महीने में ''पैग़म्बर मोहम्मद साहब तशरीफ लाए थे इस बार 12वीं रबीउल-अव्वल को पैगंबर साहब की पैदाइश के 1500 साल पूरे हो जाएंगे इसी मौके पर पिछले तीन सालों से पूरे देश में *#ProphetForAll** नाम से एक खास मुहिम चलाई जा रही है ये मुहिम सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है। इसका मकसद ''पैग़म्बर मोहम्मद की सीरत - यानी दया, इंसाफ, भाईचारा और शांति का पैग़ाम सभी धर्मों, समुदायों और वर्गों तक पहुंचाना है
इसी को लेकर आज लखनऊ ''ऐशबाग ईदगाह में इस साल की मुहिम के कार्यक्रम के मकसद को लेकर एक प्प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें ''मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ओर इस मुहिम की शुरुआत करने वाले ''AMP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर इदरीसी मौजूद रहे,
AMP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने बताया कि हम लोग 3 साल से इस मुहिम को चला रहे हैं इसे शुरुआत मुंबई से करी गई थी इस पहली रबीउल-अव्वल से
लेकर 12वीं रबीउल-अव्वल तक खास करके कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप, स्कूल कॉलेज में भी बच्चों के साथ प्रोग्राम, अस्पतालों में कोर्ट कचहरी में कार्यक्रम किए जाएंगे लोगों को जोड़ा जाएगा जिसमें गैर मुस्लिम लोग भी शामिल होंगे इस मुहिम का मकसद एक ही होगा मोहम्मद साहब की बातों का दूसरे लोगों के जेहन तक पहुंचाना
TT... आमिर इदरीसी (AMP के राष्ट्रीय अध्यक्ष)
बाइट....मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 28, 2025 12:30:43Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 28/07/25
नितिन चावरे
स्लग रोड
कटनी जिले के केवलारी ग्राम पंचायत के सर्रा गांव के लोग
जलाशय के वाटर कैनाल के रपटे
का जाने जाने के लिए करते है उपयोग
बारिश में रपटे के ऊपर बहता है पानी बच्चे बूढ़े महिला सभी करते है इस खतरनाक रास्ते का उपयोग
एंकर कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र का केवलारी ग्राम पंचायर के ग्राम सर्रा के ओर उसके आस पास के चार गांव के लोग रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर जलाशय के वाटर कैनाल के रपटे से रात दिन निकलते है जंगल क्षेत्र में बना इस कैनाल में बारिश के दिनों में सर्रा टैंक काफी भर जाता है जिसके बाद इस के ऊपर से पानी तेज बहाव के साथ बहता है और काई होने के कारण निकलने वाले लोग फिसल कर गिर भी जाते है छोटे छोटे बच्चे इसी रास्ते से स्कूली बच्चे इस खतरनाक रास्ते से स्कूल जाते है
लोग राशन लेने के लिए या अस्पताल जाने के लिए सबसे नजदीक होने के कारण सब कोई जान हथेली पर रख कर इस खतरनाक जगह से निकलते है
वी ओ 1 ग्रामीणों की माने तो एरिगेशन जल संसाधन विभाग ने सर्रा टैंक के वेस्टेज वाटर कैनाल के रपटे से चार गान के लोग दिन रात निकलते है ये नजदीक रास्ता है अगर हम मुख्य मार्ग से गांव जाएंगे तो 12 से 15 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है
इस लिए गांव वाले इसी रोड से ओर स्कूल के छात्र रिस्क लेकर
निकलते है सरपंच की माने तो
उसने यहां से रास्ते बनाने के लिए
कई आवेदन दिए है पर जल संसाधन विभाग ने टेक्निकल
मामला बताकर अपना पलड़ा झाड़ लिया है क्षेत्रीय विधायक को भी समस्या से अवगत कराया गया है पर कोई पहल नहीं हुई है
बाइट 1 अनिल पटेल सरपंच
बाउट 2 ग्रामीण छात्र छात्राएं
बाइट 3 ग्रामीण
वी ओ2 वही इस पूरे मामले में एरिगेशन जल संसाधन विभाग के अधिकारी का कहना है कि सर्रा गांव की समस्या के बारे में हमें पता है इस का जमने भौतिक परीक्षण भी किया है
पर टेक्निकल कारणों के चलते हम वहां से रास्ता नहीं बना सकते है
बाइट ए आर सिद्दकी
एरिगेशन विभाग प्रमुख
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 28, 2025 12:30:27Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice
भिवाड़ी के मनसा चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक बिजली का ट्रांसफार्मर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे के समय ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहे दो बच्चे उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। दोनों को तुरंत भिवाड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। झुलसे बच्चों में एक का नाम विकास बताया गया है, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि विकास के ऊपर ट्रांसफार्मर का गर्म तेल गिरने से उसके शरीर पर गंभीर जलन हो गई है और उसका इलाज अभी भी जारी है। वहीं दूसरे बच्चे, इशू को हल्की चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। विकास ने बताया कि वो अपने घर की ओर जा रहा था, जब वह मनसा चौक से गुजर रहा था, तभी अचानक ट्रांसफार्मर तेज आवाज के साथ फट गया और उसके ऊपर गर्म तेल गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और विद्युत विभाग को सूचना दी।
बाइट. विकास घायल बच्चा
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 28, 2025 12:22:05Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
सुजानगढ़
ट्रक चालकों ने किया प्रदर्शन
वाहनों की आरसी रद्द करने पर किया प्रदर्शन
ट्रक चालकों ने रखी मांग
पुराने चालान के मामले में सरकार कर रही उनकी गाड़ियों की आरसी रद्द
चालान में 100 छूट देने की मांग।
एंकर
सुजानगढ़ परिवहन विभाग कार्यालय के सामने ट्रक चालकों, मालिकों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया..ट्रक मालिकों ने कहा की खनिज विभाग की ऑनलाइन साइड से ई रवाना, ट्रांजिट पास, ओवरलोड चालान के दो साल पुराने मामलों में सरकार ने अचानक से उनकी गाड़ियों की आरसी रद्द कर दी..सुजानगढ़ क्षेत्र के 575 लोडिंग वाहनों की बकाया चालान जमा नहीं करवाने पर आरसी सरकार द्वारा रद्द की गई..प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक पूसाराम गोदारा के पुत्र महेंद्र गोदारा ने परिवहन विभाग पर डंफर चालको से बंधी लेने के भी आरोप लगाए..अब ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने उनका सम्पूर्ण चालान राशि माफ कर आरसी बहाल करने की मांग की है..जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देकर प्रदर्शनकारियों ने परिवहन विभाग दफ्तर के सामने धरना भी शुरू कर दिया है..यूनियन अध्यक्ष हेतराम हरासर ने कहा है की जब तक संपूर्ण चालान माफ़ नही करने, गाड़ियों की आरसी बहाल नहीं करने तक गाड़ियों का चक्का जाम रहेगा।
बाइट हेतराम खिलेरी, अध्यक्ष ट्रक यूनियन सुजानगढ़।
0
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 28, 2025 12:21:46Hathras, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
हाथरस में दबंगों के डर से युवती ने थाने में खाया जहर
थाने में युवती ने की खुदकुशी की कोशिश
जमीनी विवाद में आए दिन दबंग देते थे धमकी
दबंगों के डर से युवती ने उठाया कदम
बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में कराई भर्ती
युवती का जिला अस्पताल में इलाज जारी
कोतवाली हाथरस जंक्शन में युवती ने खाया जहर पुलिस के हाथ पैर फूले
बाइट- पूजा सेंगर, पीड़िता
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 28, 2025 12:21:30Barh, Bihar:
मोकामा के सीआरपीएफ केंद्र में बिहार सेक्टर के सीआरपीएफ के आईजी राजकुमार ने आज 650 महिला सिपाहियों के प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ किया। यह सत्र 270 दिनों तक चलेगा। सभी पूरे बिहार के बीएमपी से चयनित महिला सिपाही हैं, जिन्हें विशेष तौर पर सीआरपीएफ कमांडो प्रशिक्षण देगी। आगामी चुनौतियों से निबटने के लिए उन्हें तैयार किया जाएगा। आईजी राजकुमार के अलावा डीआईजी रविंद्र भगत ने भी महिला सिपाहियों को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि आपको यहां से एक बेहतरीन सोल्जर बनकर निकलना है, ताकि आप देश सेवा के लिए समर्पित रह सकें। उल्लेखनीय है कि लंबे वक्त के बाद सीआरपीएफ मोकामा ग्रुप सेंटर में किसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। यहां पहले सीआरपीएफ जवानों को प्रशिक्षित किया जाता था, जिसे बाद में राजगीर कर दिया गया था।
Byte - आईजी राजकुमार, सिआरपीएफ
Byte - DIG रविंद्र भगत, CRPF मोकामाघाट
0
Report
SKShrawan Kumar Soni
FollowJul 28, 2025 12:21:10Barwadih, Jharkhand:
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुकर सोनू 29 जुलाई को पलामू दौरे पर रहेंगे। दोनों मंत्री समेत अन्य गणमान्य अतिथि पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा ग्लोबल टाइगर डे पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम से पहले दोनों मंत्री पोलपोल गांव में पीटीआर के कोर क्षेत्र के जांगिड़, लाटू, कुजरुम गांव से पुनर्वासित किए गए ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे और स्मार्ट क्लास सेंटर का उद्घाटन करेंगे, इसके साथ ही केचकी में भी पर्यटन सुविधा केंद्र का अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पीटीआर निदेशक डॉ. एस. आर. नाटेश ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लगातार बाघों को संरक्षित करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसको लेकर ग्रामीणों के बीच भी जागरूकता चलाया जा रहा है। इसी बात को मुख्य बिंदु में रखकर ग्लोबल टाइगर डे पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
बाइट - डॉ. एस. आर. नाटेश, पीटीआर निदेशक
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 28, 2025 12:21:03Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में 27 जुलाई को झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भागा दो नंबर इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए झरिया पुलिस ने अवैध नकली विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय यादव नामक व्यक्ति अपने घर में नकली विदेशी शराब की एक मिनी फैक्ट्री चला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जहां से विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब की नकली रैपर, शराब पैकिंग की मशीनें, ड्रम, केन, खाली बोतलें, ढक्कन सहित भारी मात्रा में तैयार नकली शराब जब्त की गई। वही पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दो अन्य व्यक्तियों के नाम का भी खुलासा हुआ है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सिंदरी एसडीपीओ के अनुसार, इन दोनों आरोपियों पर बिहार और झारखंड में अवैध शराब से जुड़े कई मामले पहले से दर्ज हैं। वही पकड़े गए शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है,पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। झरिया पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसे गैरकानूनी कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
बाइट --- आशुतोष कुमार सत्यम एसडीपीओ सिंदरी
0
Report