Back
धनबाद रेलवे स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ी ने की चोरी, गिरफ्तार!
Dhanbad, Jharkhand
एंकर:--- धनबाद रेलवे स्टेडियम से चोरी हुए मसाजर बेड के मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की गई संपत्ति के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक कोई और नहीं बल्कि स्टेडियम में ही प्रशिक्षणरत क्रिकेट खिलाड़ी है। धनबाद मंडल के रेलवे स्टेडियम में चोरी की घटना सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल की टीम हरकत में आई। डिविजनल स्पोर्ट्स सेक्रेटरी मुनेश्वर सिंह ने रेसुब को सूचना दी थी कि स्टेडियम से दो मसाजर बेड चोरी हो गए हैं, जिसकी कीमत करीब 36 हजार रुपये है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर विशेष गश्ती दल का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर धनबाद रेलवे कॉलोनी के पत्थरकोठी क्वार्टर के पीछे स्थित परित्यक्त क्वार्टर में छापेमारी की गई। वहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान निवास कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता गिरिधारी यादव, निवासी छोटा अम्बोना स्टेशन के पास, थाना कालूबथान, जिला धनबाद के रूप में हुई। पूछताछ में युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह पिछले करीब 9 से 10 वर्षों से स्टेडियम में इम्तियाज हुसैन के क्रिकेट कैंप में प्रशिक्षण ले रहा है और इसी दौरान स्टेडियम के सभी कमरों में उसकी आवाजाही होती थी। स्टेडियम में रखे मसाजर बेड देखकर उसने चोरी की योजना बनाई और मौका पाकर दोनों मसाजर बेड चुरा लिए। उप निरीक्षक आभाष चंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों चोरी किए गए मसाजर बेड बरामद कर लिए गए। मामले में डिविजनल स्पोर्ट्स सेक्रेटरी की शिकायत पर कांड संख्या 22/25, दिनांक 5 जुलाई 2025 को रेलवे संपत्ति (अनाधिकृत कब्जा) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच का जिम्मा उप निरीक्षक पालिक मिंज को सौंपा गया है गिरफ्तार युवक को न्यायिक प्रक्रिया के तहत रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बरामद रेल संपत्ति का कुल मूल्य 36 हजार रुपये आंका गया है। रेलवे प्रशासन ने साफ किया है कि रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर सख्त निगरानी जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की चोरी या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement