Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001
कोर्ट के फैसले ने साबित किया: सनातनी नहीं हो सकते आतंकवादी!
JPJai Pal
Jul 31, 2025 12:30:56
Varanasi, Uttar Pradesh
काशी के लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमेशा से हिंदुत्व और सनातन को बदनाम करने की कोशिश हुई है लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद अब यह साफ हो गया है कि कोई भी सनातनी हिंसा का पक्षधर नहीं है और ना ही कभी आतंकी बन सकता है इसीलिए कोर्ट को धन्यवाद देते हुए लोगों ने कहा अब स्पष्ट हो गया है कि सनातनी किसी भी आतंकी साजिश में शामिल नहीं है। बाईट- 1 - शिवानंद राय बाईट-2 -शशांक बाईट -3- सात्विक
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Aug 01, 2025 09:16:52
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-080108ZTJALG_ERANDOL_BUS_ACCIDENT Assigned by - Date-01 -08-25 File _VDO4 Photo Byte - 0108ZTJALG_ERANDOL_BUS_ACCIDENT जळगाव जळगावच्या एरंडोल जवळ वळणावर चालकाचे नियंत्रण सुटल्याने बस रस्त्यालगत झाडाझुडपांमध्ये उलटल्याची घटना घडली आहे बसच्या या अपघातामध्ये बसमधील एक जण जागीच ठार झाला असून वीस ते पंचवीस प्रवासी जखमी झाल्याची माहिती मिळाली आहे जखमींमध्ये काही शाळकरी विद्यार्थ्यांचा देखील समावेश असून सर्व जखमींना उपचारासाठी एरंडोल येथील उपजिल्हा रुग्णालयात दाखल करण्यात आले आहे भडगाव येथून एरंडोलकडे ही बस येत होती, या दरम्यान कासोदा रस्त्यावर एका वळणावर चालकाचे बसवरील नियंत्रण सुटल्याने हा अपघात झाला.. अपघाताची माहिती मिळाल्यानंतर पोलीस तसेच रुग्णवाहिका घटनास्थळी दाखल झाले असून जखमींना रुग्णालयात हलविण्यात आले. अपघाताची माहिती मिळाल्यानंतर परिसरातील ग्रामस्थांनी घटनास्थळी मोठी गर्दी केली होती...
4
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 01, 2025 09:16:40
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 युवक की हत्या कर फेंका शव, 30 वर्षीय टीकूराम शर्मा की हत्या का आरोप, परिजनों ने एक नामजद सहित अन्य पर लगाया आरोप, मृतक था शहर की शेखावत कॉलोनी निवासी, परिजनों ने हत्या कर FCI गोदाम के पास शव फेंकने का लगाया आरोप, चूरू में 30 वर्षीय युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए, परिजनों ने कोतवाली थाने मे एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है शहर कोतवाल सुखराम चोटिया ने बताया शहर की शेखावत कॉलोनी निवासी युवक ने रिपोर्ट दी की उसके 30 वर्षीय छोटे भाई टीकूराम शर्मा क़ो बेरहमी से पीटकर कुछ लोग देर रात शहर के FCI गोदाम के पास फेंककर चले गए, जिसे गंभीर अवस्था मे राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड मे भर्ती करवाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.मृतक टीकूराम के परिजनों ने पुनरासर हाल हाऊसिंग बोर्ड निवासी पृथ्वी सिंह सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने मे मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी मे मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टरमार्टम करवाने की कारवाई की है। वही युवक की हत्या की सूचना पर विप्र संगठनों से जुड़े विश्वनाथ गुरू,सुधाकर सहल,कैलाश शर्मा,गोपीचंद शर्मा सहित कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और पुलिस से शीघ्र आरोपी क़ो गिरफ्तार करने की मांग की है। बाइट _कैलाश शर्मा, । बाइट _विश्वनाथ शर्मा (साफा बांधे) नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
3
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 01, 2025 09:16:32
Jhunjhunu, Rajasthan:
मलसीसर में विकास के दावों की पोल, जलभराव के बीच से गुजरी शव यात्रा एंकर झुंझुनूं जिले के मलसीसर में थोड़ी सी बारिश ने कस्बे में विकास के दावों की पोल खोल दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में घुटनों तक पानी में से शव यात्रा गुजरती दिखी हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वार्ड 20 निवासी धर्मपाल प्रजापत के पुत्र रोहिताश का निधन ओमान में हुआ था। गुरुवार को शव पहुंचने पर अंतिम यात्रा जलभराव के बीच निकालनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को पूर्व सूचना दी थी, बावजूद इसके समय पर पानी नहीं निकाला गया। पंपिंग सेट और लाखों रुपये खर्च कर बनी डिग्गी भी नाकाम रही। डिग्गी खुद गंदे पानी से भरी मिली। इस शर्मनाक दृश्य ने प्रशासनिक लापरवाही और विकास कार्यों की हकीकत उजागर कर दी। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 01, 2025 09:16:22
Dholpur, Rajasthan:
पार्वती बांध आँगई के एक बार फिर से खुले गेट , बांध के 4 गेटों को करीब 2 -2 फ़ीट खोलकर 4217.70 क्यूसेक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज , पार्वती बांध का जलस्तर 222.70 मीटर पर पहुँचा , सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर सहित पुलिस जाब्ता बांध पर मौजूद सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा उपखंड के आँगई पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के बाद एक बार फिर से बांध के गेट खुल गए है। पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से पानी की जबरदस्त आवक हो रही हैं। बांध के जलस्तर को लगातार बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पार्वती बांध के 4 गेटों को 2-2 फुट खोल दिया हैं जिससे करीब 4217 क्यूसेक पानी निकाला जावेगा। सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते आज सुबह बांध की भराव क्षमता पर पहुंच गया। एवं पार्वती बांध में लगातार पानी की आवक हो रही हैं। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर धौलपुर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 4 गेट खोल कर 4217 क्यूसेक पानी निकासी की गई। प्रशासन ने भी गिरदावर, हल्का पटवारियों को नदी किनारे स्थित गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दे दिये है। एवं सतर्कता की दृष्टि से थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
0
Report
SRSANJAY RANJAN
Aug 01, 2025 09:16:09
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
अरवल जिले में 30 हजार से ज्यादा वोटरों के नाम हटे, 651 बूथों पर होगा मतदान SANJAY ARWAL ANC _बिहार में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अरवल जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार गौरव ने जानकारी दी है कि जिले में 30 हजार 285 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। VO बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया के बाद मतदाता प्रारूप का प्रकाशन किया गया है जिसमें अरवल जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों — अरवल और कुर्था — में कुल 30 हजार 285 वोटरों का नाम हटाया गया है। डीएम कुमार गौरव ने बताया कि पहले जिले में मतदाताओं की संख्या थी 5 लाख 44 हजार 748, जो घटकर अब 5 लाख 11 हजार 475 हो गई है। ● मृत वोटर – 12,687 ● दूसरी जगह शिफ्ट – 11,989 ● दो जगह नाम – 4,718 ● अनुपस्थित – 879 इन सभी को सूची से हटाने का कार्य नियमों के तहत किया गया है। साथ ही जिले में बूथों की संख्या भी 562 से बढ़ाकर 651 कर दी गई है। डीएम ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है और एक माह तक दावा-आपत्ति दर्ज की जा सकती है। किसी भी नागरिक का नाम अगर गलती से हट गया हो, तो वह आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन देकर पुनः नाम जुड़वा सकता है। BYTE कुमार गौरव डीएम
0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 01, 2025 09:15:57
Jaipur, Rajasthan:
जिला-जयपुर लोकेशन-जमवारामगढ़ इन्फॉर्मर-पीयुष गुप्ता मो. 6367136568 @ZeeJamwaramgarh ब्रेकिंग-जमवारामगढ़ (जयपुर) जी राजस्थान की न्यूज का बड़ा असर, जमवारामगढ़ उपजिला अस्पताल में इमरजेंसी में पोर्च में प्लास्टर गिरने का मामला, विधायक महेंद्र पाल मीणा के निर्देश के बाद SDM ललित मीणा पहुंचे उपजिला अस्पताल, SDM ललित मीणा ने पोर्च का किया अवलोकन कर PWD तकनीकी अधिकारियों को जांच करने के दिए निर्देश, वहीं इमरजेंसी में आने जाने के लिए OPD का गेट 24 घंटे खुला रखने के दिए निर्देश, SDM ललित मीणा ने कहा - ''PWD तकनीकी अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं'' ''साथ ही मरम्मत लायक नहीं होने पर पोर्च को गिराने व फाइवर लगाने के निर्देश दिए हैं'', इमरजेंसी में आने जाने के लिए OPD के बाद भी गेट खुले रखने के लिए निर्देशित किया गया है '' देर रात को उपजिला अस्पताल के इमरजेंसी एंट्रेंस पोर्च में अचानक गिरा था प्लास्टर
0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 01, 2025 09:15:50
Jaipur, Rajasthan:
जिला-जयपुर लोकेशन-जमवारामगढ़ इन्फॉर्मर-पीयुष गुप्ता मो. 6367136568 ZeeJamwaramgarh जमवारामगढ़ (जयपुर) गांव-गांव में कार से फेरी लगा कर पैट्रोल बेचने वाले को ग्रामीणों ने दबोचा, ग्रामीणों का आरोप मिलावटी पेट्रोल की वजह से खराब हो चुके कई वाहन, पिछले कई दिनों से दुकानों पर अवैध तरीके से बेच रहा था पेट्रोल, ग्रामीणों ने संदेह होने पर सरपंच मुकेश मीणा की मौजूदगी में कार चालक को बैठाकर रायसर थाना पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंचे रायसर थाना पुलिसकर्मी कार व चालक को साथ ले गई थाने, अलवर जिले के खानपुर मवान का निवासी है कार चालक, पुलिस को कार में भरे मिले पैट्रोल से भरे ड्रम, पुलिस पूछताछ में हो सकते है बड़े खुलासे, कार की सीटों को हटा कर रखे गए थे पेट्रोल से भरे ड्रम, पेट्रोल नकली है या चोरी का पुलिस जांच में होगा खुलासा
0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 01, 2025 09:15:43
Danapur, Bihar:
फुलवारी शरीफ के जनी पुर में जलाकर की गई हत्या मामले में जांच के लिए पहुंचे सीनियर एसपी स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग करते हुए बाजार किया बंद सभी व्यवसाय और स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन कर हत्या की जांच कर आरोपी को गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग पीड़ित बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की भी कहीं जा रही बात ANCHOR पटना राजधानी के नजदीक जनी पुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव में कल भाई-बहन की अपराधियों द्वारा जलाकर हत्या कर दी गई थी इस मामले को लेकर आज स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज होकर जनी पुर बाजार स्वत बंद कर दिया बंद की खबर जैसे ही वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली सीनियर एसपी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वह तमाम बिंदुओं पर जांच की और आरोपियों की गिरफ्तारी की आश्वासन दी इसके बाद भी लोग नहीं माने और बाजार बंद रखा कहा जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती हम लोग बाजार बंद रखें वहीं विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि अब घर में भी लोग सुरक्षित नहीं है अपराधियों द्वारा घर में घुसकर किसी की हत्या कर दी जाती है और साक्षी मिटाने के लिए उसे जला दिया जाता है पूरे मामले पर जांच की मांग की है साथी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि पहले बच्ची का दुष्कर्म किया गया उसके बाद साक्षी मिटाने के लिए उसे पेट्रोल से जला दिया गया हालांकि पुलिस भी इस बिंदु पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की खुलासा करने की बात कह रही है बहरहाल घटना को 24 घंटा से अधिक हो गए पर पुलिस के हाथ अब तक खाली है इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है भाजपा नेता और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने भी सरकार से इस मामले की जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की बात कही और बढ़ते अपराध पर दुख जताया देखना होगा कि आखिर इस बच्ची की हत्या का कारण क्या रहा और कैसे हत्या हुई इस पूरे मामले पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड की भी गठन कर दी है और मेडिकल बोर्ड गठन होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला खुल जाएगा BYTE गोपाल रविदास विधायक BYTE रामकृपाल यादव BYTE कार्तिकेय शर्मा सीनियर एसपी पटना
0
Report
SSSwapnil Sonal
Aug 01, 2025 09:15:21
Patna, Bihar:
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडे ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि- तेजस्वी यादव नौकरियों के सवाल पर पूरी तरह से जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं, बिहार में जितनी भी नौकरियां हाल के दिनों में दी गई है वह एनडीए की टीम और नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में अपराधी घटनाओं में कमी आई है। जो भी घटनाएं राज्य में हुई है उसके उदभेदनमें भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। स्वास्थ्य विभाग में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है अस्पतालों में दवाएं मानव बल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है। भाजपा में चुनाव कौन लड़ेगा कौन नहीं और कौन कहां से लड़ेगा यह केंद्रीय चुनाव समिति तय करती है एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक है कहीं से कोई विरोधाभास नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने विकास के कई नए आयाम छुए हैं। बंगाल में भी इस बार बड़ा फेरबदल होने जा रहा है मंगल पांडे मंगल पांडे के मुताबिक बंगाल की जनता ने भाजपा के साथ जाने का मन बना लिया है। कई अन्य महत्वपूर्ण विषय बातचीत की जी बिहार के स्थानीय संपादक स्वप्निल ने।
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Aug 01, 2025 09:15:10
Delhi, Delhi:
दिल्ली के शाहदरा जिला में हत्या या आत्महत्या शाहदरा जिला पुलिस के थाना विवेक विहार के अंतरगर्त आने वाले मुकेश नगर इलाके से पुलिस को 10.30 बजे मर्डर की कॉल मिली। मौके पर पहुँचकर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे कि जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि राजकुमार नाम का व्यक्ति जो टेलर का काम करता है। दो बार शादी होने के बावजूद अकेले ही रह रहा था। दोनों बीवी तलाक के बाद छोड़ चुकी है। परिवार (भाई आदि) से भी कोई रिश्ता नहीं था या ये कहे कोई बोल चाल नहीं थी। शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि ये मर्डर है या आत्महत्या, ये जांच का विषय है जांच की जा रही है। जाँच के बाद ही संभव होगा कि ये है हत्या या आत्महत्या ?
0
Report
HGHarish Gupta
Aug 01, 2025 09:06:38
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे बीते दिनो हुई भारी बारिश की वजह से कई सड़के खतरो से कम नही बन गई है ,नगरपालिका के वार्ड नंबर 39 की सड़क जो पठापुर गांव को मुख्यालय से जोडती है ,लेकिन भारी बारिश से सड़क किनारे बना कुआं धसकने की वजह से लोग जान जोखिम मे इस रोड़ से निकल रहे है ,नगरपालिका की लापरवाही देखो उन्होने अपने बेरिकेड्स जरूर इस जमीदौज हो रहे कुये के बगल मे लगा रखे है ,लेकिन बीस दिन बीतने के बाद भी इस कुयै की सुध तक नगरपालिका ने नही ली ,जबकि बारिश का दौर चल रहा है ,यदि फिर से बारिश उसी तरह की हो सकती है ,तो यह पूरी सड़क कुये मे समा जायेगी ,हो सकता है कि कोई बडा हादसा हो जाये इस रोड़ पर स्कूल भी बहुत है और इस रोड पर भारी वाहन रोजाना निकलते है वह भी सड़क के खतरो से निकल रहे है ,लेकिन जिम्मेदार आंखे मूधे बडे हादसे का इतंजार कर रहे है ,जबकि जिस किसान का कुआं वह भी नगरपालिका को शिकायत कर चुका है लेकिन शिकायत पर अभी तक अमल नही हुआ है । बाईट-कमलेश कुशवाहा-किसान बाईट-टैक्सी चालक - WT
3
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 01, 2025 09:06:26
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0108ZUP_AMR_CM_HELP_R1 एंकर बेटी की बीमारी, बैंक खाते सीज… मदद को तरसीं कांग्रेस नेता की पत्नी, वीडियो जारी कर लगाई सीएम से गुहार अमरोहा। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी की पत्नी आभा चौधरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से मदद की अपील की है। आभा ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 15 दिनों से मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गंभीर हालत में भर्ती है। लेकिन जीएसटी विभाग द्वारा कंपनी के बैंक खाते सीज किए जाने से इलाज में भारी परेशानी हो रही है। आभा चौधरी 'आराध्यम इंफ्रा' नाम से एक कंपनी चलाती हैं। उन्होंने वीडियो में कहा कि उनके पति सचिन चौधरी भी इस मुश्किल वक्त में कोई मदद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधे तौर पर मदद मांगी है ताकि उनकी बेटी का सही समय पर इलाज हो सके। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बाइट आभा चौधरी रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
1
Report
PPPraveen Pandey
Aug 01, 2025 09:06:13
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग - यमुना का जलस्तर बढ़ने से गांव तक पहुँचा पानी अचानक पानी बढ़ने से लोगों ने नाव का लिया सहारा कानपुर नगर के यमुनानगर तट वर्ती इलाकों में घुसा पानी घाटमपुर का गड़ाथा गाँव पानी की चपेट में आ गया युमना का पानी बढ़ने से नदी आस पास गांवों तक पहुँचा पानी कई घर पानी की चपेट में आए अधिकारियों ने गांव का किया निरीक्षण कानपुर के घाटमपुर तहसील का मामला बाइट-ग्रामीण बाइट-ग्रामीण
4
Report
MSManish Sharma
Aug 01, 2025 09:06:04
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर।अलीगढ़ कोतवाली अतरौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आकापूर नरौना आंगनबाड़ी केंद्र पर विषाक्त पदार्थ खाने से आठ बच्चों की हालत बिगड़ी,बच्चों की हालत बिगड़ने पर आंगनबाड़ी केंद्र पर मची अफ़रा तफरी,गंभीर हालत में बच्चों को जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा,एक बच्ची खाद्य पदार्थ का पैकेट समझ कर घर से ले आई थी जहरीले पदार्थ का पैकेट,बच्ची ने पैकेट से जहरीला पदार्थ खाने के साथ अन्य बच्चों को भी कर दिया था वितरित। वीओ।1नरौना आकापुर प्राथमिक विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को एक बच्ची घर से चूरन समझ कर जहरीले पदार्थ का पैकेट ले आई। बच्ची ने पैकेट से जहरीला पदार्थ खाने के साथ अन्य बच्चों को भी दे दिया। जहरीला पदार्थ खाने से अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।सभी को अतरौली के सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया ।जहां से सभी बच्चों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बाइट। सनी ग्रामीण आकापुर नरौना अलीगढ़ वीओ।2 नरोना आकापुर आंगनबाड़ी केंद्र से जहरीला पदार्थ का सेवन करें 8 बच्चों को अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। भूल बस किसी बच्चे द्वारा जहरीला पदार्थ घर से लाया गया और उसे बच्चे ने खुद खाने के साथ अन्य बच्चों को जहरीला पदार्थ खिला दिया। सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बाइट। अवनेंद्र यादव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सौ शैय्या अस्पताल अतरौली
4
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 01, 2025 09:05:54
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- बाइक सवार युवक से 1.25 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी, प्रतापगढ़ से लाकर बेचता था एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने नवाडेरा साबेला बाईपास पर एक बाइक सवार युवक से 1.25 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी है। युवक प्रतापगढ़ से ब्राउन शुगर लाकर यहां युवाओं को बेचता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के सीआई शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में एसपी मनीष कुमार की ओर से जिले ने नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सीआई शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बस स्टैंड चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह को सूचना मिली कि एक युवक ब्राउन शुगर लेकर जा रहा है। इस पर एसआई चंदूलाल, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, मोहनपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, पंकज, गोविंद, रविन्द्र सिंह की टीम ने नवाडेरा साबेला रोड पर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान एक बाइक चालक युवक को आते देखा। पुलिस ने उसे रुकवाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम साजिद शोरगर पुत्र मोहम्मद सलीम मुसलमान निवासी जामा मस्जिद के पास लालपुरा बताया। पुलिस ने उसकी तलाश ली तो उसके पास से पुड़िया में ब्राउन शुगर मिली। 8.24 ग्राम ब्राउन शुगर की बाजार कीमत करीब 1.25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। साजिद ने पुलिस को बताया कि वह प्रतापगढ़ से ब्राउन शुगर को खरीदकर लाता है। इसके बाद इसे युवाओं को बेचता है। पुलिस आरोपी खरीददारो के बारे में भी पूछताछ कर रही है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
3
Report
Advertisement
Back to top