Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajgarh465661

राजगढ़ में राशन न मिलने पर उपभोक्ताओं का हंगामा, क्या है सच?

GSGovind Soni
Jul 31, 2025 09:02:23
Rajgarh, Madhya Pradesh
राजगढ़ ब्रेकिंग राजगढ़ जिले के ब्यावरा में राशन नहीं मिलने से उपभोक्ताओं ने किया हंगामा कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने जारी किया था राशन वितरण करने का आदेश बंद मिली राशन की दुकानें राजगढ़ जिले के ब्यावरा में 3 महीने से राशन नहीं मिलने से वार्ड क्रमांक 14 और 17 में उपभोक्ताओं ने राशन की दुकान पर हंगामा कर दिया। इस दौरान कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र यादव, और शिवहरे कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कपिल शिवहरे भी मौके पर पहुंचे और राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगा दो जमकर हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि राजगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग के द्वारा 31 जुलाई को राशन वितरण का आदेश जारी किया गया था। लेकिन आदेश के बाद ही सभी राशन की दुकान बंद रही और दुकानदार ताला लगाकर चले गए। इस दौरान उन्होंने मिली-भगत का भी आरोप लगाया। सूचना मिलने पर ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा भी मौके पर पहुंची और जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बाइट गीतांजलि शर्मा, एसडीएम ब्यावरा बाइट चंदर सिंह सोंधिया जिला पंचायत अध्यक्ष बाइट राशन लेने आई उपभोक्ता
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDilip Chouhan
Aug 01, 2025 05:47:51
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। शहर के टाटगढ़ रोड स्थित ब्रह्मानंद धाम में श्रीमद भागवत कथा पूर्णाहुति के मौके पर प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रसादी के पूर्व धाम में प्रवचन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को प्रवचन सुनाए। इस दौरान महामंडलेश्वर ने सृष्टि की संरचना प्रसंग का वर्णन किया। प्रवचनों के पश्चात कथा में शामिल होने वाले संतों को विदाई दी गई। इसके पश्चात धाम में प्रसादी का आयोजन किया गया। प्रसादी कार्यक्रम में बडी संखया में शहरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
0
Report
APA. Piyush Shukla
Aug 01, 2025 05:47:39
Noida, Uttar Pradesh:
वीरेन्द्र कुमार सिंह, सासंद सपा टीटी रिपोर्टर - अजस्र पीयूष हिन्दू धर्म में आंतकवाद हो ही नहीं सकता ये राजनीतिक के लिए कोई कुछ भी कह देता है किसी धर्म को आतंकवाद से जोड़ना ग़लत है कोई धर्म चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम वह आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है भगवा रंग हमारे धर्म का प्रतीक है इसका राजनीतिकरण भाजपा करती है जो सनातन होगा वो आतंकवाद हो ही नहीं सकता है
0
Report
UCUmesh Chouhan
Aug 01, 2025 05:47:07
Jhabua, Madhya Pradesh:
आज सुबह इंदौर अहमदाबाद हाइवे पर देवझिरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई....जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां आगे की कार्यवाही जारी हे....
0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 01, 2025 05:47:02
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर विधानसभा इलाके में स्कूल बिल्डिंग के ठीक पीछे पेड़ पर रस्सी से लटका मिला नाबालिग का शव.. संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला शव.. पास के ही गांव का बताया जा रहा मृतक.. पुलिस आत्महत्या की जता रही आशंका.. विधानसभा थाना क्षेत्र का मामला..
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Aug 01, 2025 05:46:15
Dudu, Rajasthan:
लोकेशन जोबनेर विधानसभा फुलेरा इनफॉर्मर जगदीश सबल रिपोर्टर दिलीप चौधरी मो.9414513590 @Jagdishrenwal @jprdilip जोबनेर (जयपुर) जोबनेर कस्बे से होकर गुजरने वाले जयपुर फलोदी मेगा हाईवे पर स्थित ढाणी नगान बायपास चौराहे पर सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी गड्ढों में जमा हो जाने के कारण गड्ढे की गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है जिसके चलते दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
0
Report
ATALOK TRIPATHI
Aug 01, 2025 05:46:10
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर:  बस ओवरटेक करने के दौरान दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, तीन घायल हादसे में बाइक सवार 32 वर्षीय युवक अरुण कुमार की मौत मृतक अरुण नंदगंज थाना के हकीमपुर गांव का निवासी था जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल, एक वाराणसी रेफर करण्डा थान इलाके के गोशंदेपुर गुड़ फैक्ट्री के पास हुआ सड़क हादसा हादसे के बाद अस्पताल में मचा अफरा-तफरी डॉ. प्रत्यूष श्रीवास्तव ने की मौत की पुष्टि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे गोशंदेपुर गुड़ फैक्ट्री के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बाइक सवार बस को ओवरटेक कर रहा था कि विपरीतदिशा से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों की टक्कर हो गई।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सभी को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हकीमपुर ढेलवा गांव निवासी 32 वर्षीय अरुण कुमार की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए। उसे गाजीपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार जमुआंव गांव के तीन युवक सुजीत, शिवानंद और अभिषेक घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे वाराणसी रेफर किया गया है। इस हादसे की पुष्टि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात डॉक्टर प्रत्यूष श्रीवास्तव ने की है। उन्होंने बताया कि अरुण को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जिसे मोर्चरी में रखवाया गया है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि मृतक अरुण अपने किसी रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। बाइट- संतोष- ग्रामीण बाइट- डॉ प्रत्यूष श्रीवास्तव- ईएमओ, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गाजीपुर
0
Report
AMATUL MISHRA
Aug 01, 2025 05:46:01
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा Info - बांदा में लगातार यमुना केन और चंद्रावल नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिसके चलते कई संपर्क मार्गों के ऊपर से पानी निकलने लगा है बाद यमुना की करें तोयमुना नदी का लगातार जलेसर बढ़ रहा है चंबल और बेतवा नदी के खोले गए बांधों के चलते यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है वहीं एमपी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते के नदी भी लगातार बाढ़ पर आ रही है जिसके चलते अब नदी के किनारे बसे लोगों को भारी समस्या हो रही हैं प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. लेकिन अभी भी नाव वाले नाव से लोगों को आवागमन करा रहे हैं नाविकों कि माने तो उनको लाइफ जैकेट दी गई है। नहीं किसी प्रकार का कोई उपकरण जिससे की बाढ़ जैसी स्थिति होने पर आपात स्थिति में उसका प्रयोग कर सके। पै लानी मरझा मार्ग ,ददरी मार्ग के ऊपर के नदी का जल बह रहा है। कई मार्गों पर तो लोग जान जोखिम में डालकर सड़क को पार कर रहे हैं और पानी लगातार तेज रफ्तार से बह रहा है लेकिन अभी तक वहां पर बेरिकेट इत्यादि नहीं लगवाए गए हैं। फिलहाल लोग नाव ट्रैक्टर इत्यादि लगाकर बाढ़ की स्थिति देखते हुए ऊंची जगह पर अपना सामान लेकर जा रहे हैं और नदी के किनारे के घर व दुकानें खाली कर रहे हैं। जिलाधिकारी बांदा जा रीवा का कहना है कि अभी नदियों का स्तर सम्मान है बाढ़ चौकिया अलर्ट कर दी गई हैं बाढ़ की स्थिति पर हम लोग नजर बनाए हुए हैं अभी कोई भयावह स्थिति नहीं है। बबेरू तहसील और पैलानी तहसील में बाढ़ की स्थिति बनती है बाधित मार्गों पर नाम लगा दी गई है लोगों का आवागमन हो रहा है हम लोग बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं बाइट - राजेश पटेल बाइट -रामजश (नाविक) बाइट -जे रीभा(DM बांदा)
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 01, 2025 05:45:53
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच ट्रेन की चपेट में आया पटरियों के पास टहल रहा युवक, पयागपुर महंगी पुरवा गांव निवासी है 18 वर्षीय सुनील यादव, ट्रेन की चपेट में आकर युवक के दोनों पैर कटकर हुए अलग, घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर होने पर किया गया लखनऊ रिफर, थाना पयागपुर इलाके के इमलिया गंज गांव स्थित रेलवे पटरी का मामला,
0
Report
KSKuldeep Singh
Aug 01, 2025 05:45:41
Gobindpura, Punjab:
फूड सेफ्टी विभाग मोहाली की टीम ने बनूड़ मेन मार्केट में स्थित दुकानों पर दबिश् दी। फूड सेफ्टी विभाग के टीम जैसे ही मार्केट में पहुंची दुकानदार अपनी दुकानों के शटर डाउन कर भाग खड़े हुए। मिड डे मील में इस्तेमाल होने वाला खाद्य मटेरियल शहर की दुकानों से सप्लाई हो रहा है। बच्चों की सेहत को देखते हुए विभाग की तरफ से कार्यवाही की गई है। आठ सैंपल विभिन्न दुकानों से लिए गए हैं जिन्हें चेकिंग के लिए लेबोरेटरी में भेजा जाएगा। होलसेल में सप्लाई हो रहे स्वीट शॉप के प्रोडक्टस पर भी कार्यवाही की जाएगी।
0
Report
YSYeswent Sinha
Aug 01, 2025 05:45:32
Nawada, Bihar:
पकरीबरावां प्रखंड के गंगटी गांव में खेत के अंदर से सावन में निकला प्राचीन शिवलिंग, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पूजा-अर्चना शुरू नवादा के पकरीबरावां प्रखंड के गंगटी गांव के एक खेत में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेत जुताई के दौरान मिट्टी के नीचे दबा शिवलिंग मिला। खेत में हल चलाने के क्रम में जब हक किसी कठोर वस्तु से टकराया, तो किसान को शक हुआ कि मिट्टी के अंदर कुछ है जब मिट्टी हटाकर देखा गया तो एक प्राचीन शिवलिंग दिखाई दिया। जैसे ही शिवलिंग मिलने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को मिली, मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने वहीं पूजा-अर्चना शुरू कर दी। अगरबत्ती, फूल, जल आदि से शिवलिंग की विधिवत पूजा की जा रही है। श्रद्धालुओं द्वारा ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह स्थान अब धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो सकता है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह शिवलिंग काफी प्राचीन प्रतीत हो रहा है।  फिलहाल, पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है और लोग दूर-दराज से दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 01, 2025 05:45:23
Ujjain, Madhya Pradesh:
मंगलनाथ मंदिर में पुजारी भारती परिवार द्वारा बिना मंदिर प्रशासन की अनुमति के लगाए गए सीसीटीवी कैमरे गुरुवार को हटा दिए गए। मंदिर प्रशासक के.के. पाठक ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह, मुख्य द्वार के सामने और पीछे की ओर निजी रूप से कैमरे लगवा दिए गए थे, जिसकी जानकारी मंदिर प्रबंध समिति को नहीं दी गई थी। मामले की जानकारी मंदिर प्रशासक के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष को दी गई। इसके बाद SDM के निर्देश पर पुजारी श्री राजेंद्र भारती से चर्चा कर सभी कैमरे निकलवा दिए गए। मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी या संरचनात्मक व्यवस्था के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
0
Report
AKAMAR KANE
Aug 01, 2025 05:32:54
kolhapur, Maharashtra:
Ngp Divya Deshmukh 121 live u ने फीड पाठवले ------- नागपूर महिला बुद्धिबळ विश्वचषक विजेतेपद मिळवल्यानंतर बुद्धिबळपटू दिव्या देशमुखने पहिली विस्तृत मुलाखत झी 24 तासला दिलीय...वयाच्या पाचव्या वर्षापासून बुद्धिबळाचे धडे गिरवणाऱ्या दिव्याने 14 वर्षांची तपश्चर्या, कठोर परिश्रम केल्यानंतर हे विजेतेपद साकारले आहे... अगदी बालवयापासूनच टीव्ही,कार्टून सारख्या गोष्टींचा त्याग केला... आत्ताच्या तरुणाई खुणावणा-या अनेक गोष्टीपासून ती दूर राहिली. आज विश्वचषक विजेतेपद मिळवले असले तरी 2012 मध्ये पुदुच्चेरी येथे सात वर्षांखालील वयोगटात राष्ट्रीय स्पर्धेत मिळवलेले तिचे विजेतेपद तिच्यासाठी सर्वात स्पेशल आहे... आई-वडिलांनी तिच्यासाठी केलेली धडपड... किंबहुना तिच्या आईने तिच्यासाठी केलेला त्याग याची जाणीव प्रत्येक क्षणाला तिला आहे... जॉर्जियातील विश्वचषक बुद्धिबळ स्पर्धेच्या फायनलमध्ये कोनेरु हम्पीविरुद्ध तिने दबाव झूगारून कोणते दिव्यास्त्र वापरून विजय मिळवला... युवा बुद्धिबळपटूंसाठी प्रेरणास्थान असलेल्या दिव्याने त्यांच्यासाठी कोणता संदेश दिलाय... बालवयातील पहिले प्रशिक्षक राहुल जोशींपासून वर्तमान प्रशिक्षकांपर्यंत मिळणाऱ्या प्रशिक्षणाचा तिला कसा फायदा मिळत गेला...बुद्धिबळ विश्वात वंडर गर्ल नावाने ओळखणाऱ्या दिव्या देशमुखच्या दिव्य कामगिरी बाबत संवाद साधलाय आमचे प्रतिनिधी अमर काणे यांनी
1
Report
MKMohammad Khan
Aug 01, 2025 05:32:27
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 आसींद नगर पालिका क्षेत्र में जर्जर इमारतें कस्बे वासियों को हादसे को दे रही है निमंत्रण आसींद नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में वर्ष पुरानी इमारतें जर्जर हो चुकी है और हादसे को दे रही है निमंत्रण मानव सेवा समिति के अशोक निरंकारी ने बताया कि ब्राह्मणों का मोहल्ला, लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर, हॉस्पिटल रोड शंकरदेव विद्यालय चौक मैं वर्षों पुरानी इमारतें पूरी तरह जर्जर हो चुकी है लोगों का आना-जाना बना रहता है रोगियों का भी हॉस्पिटल रोड पर जाना आना रहता है वर्षा के समय किसी भी समय हादसा गठित हो सकता है नगर पालिका द्वारा इंजरी मार्टन का नगर में सर्वे कराया जाकर इन झरझर इमारतें के मालिकों को नोटिस देकर इनको धवसत कराया जाए ब्राह्मणों के मोहल्ले में वार्ड की महिलाओं ने बताया कि इमारतें कई वर्षों पुरानी है इनमें जहरीले जीव जंतु पनप रहे हैं जिससे मोहल्ले में भय का वातावरण बना हुआ है यह मुख्य मार्ग है कभी भी हादसा हो सकता है इसे तुरंत प्रभाव से नगर पालिका द्वारा सर्वे करवा कर मकान मालिकों को नोटिस दिया जाए की मार्ट झज्जर होने से गंदगी पनप रही है वर्षा के समय मच्छरों की है भरमार मलेरिया फैलने की भी संभावना यह इमारतें बन रही है कचरा स्थल वर्जन : - कस्बे में जर्जर इमारते का सर्वे किया जाएगा एवं इन मालिकों को नोटिस देकर मकान मालिकों को पाबंद किया जाएगा, नगरपालिका चेयमैन देवी लाल साहू बाइट - अशोक निरंकारी, मानव सेवा संस्थान
3
Report
PSPradeep Soni
Aug 01, 2025 05:32:14
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर चौमूं में मोबाइल की दुकान से चोरी CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना फुटेज में एक युवक मोबाइल चोरी करता आया नजर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल दुकानदार ने पुलिस थाने में दी शिकायत एंकर-चौमूं शहर के मुख्य स्टैंड पर एक मोबाइल की दुकान पर दिनदहाड़े मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई है....घटना तीन चार दिन पुरानी बताई जा रही है... दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई...वीडियो में एक युवक मोबाइल चोरी करता हुआ साफ तौर पर नजर आ रहा है। घटना दोपहर की बताई जा रही है, जब दुकान में कोई नहीं था ...सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक मौका देखकर काउंटर में रखे महंगे मोबाइल फोन को चुपके से उठा लेता है और तेजी से दुकान से बाहर निकल जाता है। दुकान मालिक ने चोरी का पता चलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी...पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
3
Report
HGHarish Gupta
Aug 01, 2025 05:32:05
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एंकर - छतरपुर के बडामलहरा मे ज्वेलर्स की दुकान से एक नाबालिग लडका सोने की कीलों से भरा डिब्बा लेकर रफूचक्कर हो गया , चोरी की पूरी वारदात दुकान के बाहर खड़ा एक संदिग्ध व्यक्ति सी सी टी वी में कैद हो गया,,जिसे पुलिस ने दबोच लिया और पुलिस टीम के साथ चोर गिरोह की धर पकड़ में लग गई है ,दुकानदार ग्राहकों के साथ आभूषण बेचने में व्यस्त था,तभी एक नाबालिग लडके ने नाक में पहनने वाली सोने की कीलों से भरा डिब्बा उठाकर दुकान के बाहर खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ मौका ए वारदात से भाग गया, चोरी पूरी घटना दुकान की सी सी टी वी में कैद हो गई ,दुकानदार की सूचना पर थाना पुलिस ने तत्परता बरतते हुए सी सी टी वी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को बाईक सहित पुलिस बल के साथ दबोच कर नाबालिग लड़को महिलाओं से चोरी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने को लेकर संदिग्ध ठिकानो पर छापामार कार्यवाही में जुटी हुई हैं बाइट-राजेश कुमार सोनी-दुकानदार
1
Report
Advertisement
Back to top