Back
कांग्रेस का जोरदार मार्च: विद्यालयों के विलय के खिलाफ प्रदर्शन!
Amethi, Uttar Pradesh
विद्यालयों के विलय के विरोध में कांग्रेस का मार्च, गौरीगंज नगर में किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गौरीगंज, अमेठी।
प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने गौरीगंज स्थित पार्टी कार्यालय से विरोध मार्च निकाला और नगर के प्रमुख मार्गों पर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “स्कूल बंदी नहीं सहेंगे”, “शिक्षा का अपमान नहीं सहेंगे”, “बेरोजगारी बढ़ाने वाली सरकार मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। मार्च के बाद कांग्रेसजनों का जत्था जिला मुख्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने एसडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसजनों ने सरकार से 5000 विद्यालयों के मर्जर के निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से गांवों के बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी, रसोइयों की रोज़ी-रोटी छिनेगी, और बी.एड./बी.टी.सी. धारकों की नौकरी की संभावनाएं और भी कम हो जाएंगी।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, पूर्व प्रत्याशी विजय पासी, जिला उपाध्यक्ष परमानंद मिश्र, पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी, कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने इस निर्णय को गरीब, दलित, पिछड़ा एवं मजदूर वर्ग विरोधी बताया।
प्रदर्शन में ठाकुर इसराक, अर्जुन पासी, शत्रुघ्न सिंह, धर्मराज बहेलिया, मनीषा चौहान (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, जायस), राजीव सिंह, ओमप्रकाश दुबे,राकेश मौर्य,सुमित तिवारी, शुभम सिंह, बब्बन द्विवेदी, गीता सिंह, श्रद्धा सिंह, मतीन अहमद, किरण देवी, शिव बजरंग सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement