Back
सीएम योगी ने गंभीर रूप से बीमार कैदियों की रिहाई के लिए सरल नियमों की मांग की
VSVISHAL SINGH
Sept 01, 2025 10:05:24
Noida, Uttar Pradesh
CM Yogi calls for simplified, humane rules on premature release of seriously ill prisoners
CM orders survey to identify seriously ill and elderly prisoners for priority release
CM Yogi stresses transparent prison policy in line with SC guidelines
Sensitive approach needed for incurable and elderly prisoners: CM Yogi
No premature release in murder, terror, treason or heinous crimes: CM
CM Yogi orders automatic prisoner review thrice a year
UP may adopt NALSA model to extend judicial rights to prisoners
Lucknow, September 1:
Chief Minister Yogi Adityanath, on Monday, directed officials to simplify and clearly define the rules for the premature release of prisoners suffering from serious illnesses, old age, or disability. He said the policy must be transparent, humane, and aligned with Supreme Court guidelines, ensuring that eligible prisoners are considered automatically without needing to apply separately.
In a review meeting of prison administration and reform services, the Chief Minister instructed officials to conduct a statewide survey to identify inmates suffering from fatal diseases, the elderly, and helpless prisoners, with priority given to their release. He also stressed the need to include women and aged convicts in the priority list.
CM Yogi emphasized that the jail manual must clearly specify which illnesses qualify as incurable. He also underscored that premature release should not apply to convicts of heinous crimes such as murder, terrorism, treason, and crimes against women and children, noting that public safety remains paramount.
Highlighting reforms, the Chief Minister proposed an automatic review of eligible cases thrice a year—in January, May, and September—with reasons for rejection to be recorded, and the right given to prisoners to challenge such decisions.
He further suggested involving inmates in constructive activities like agriculture and cow service during their jail term. Officials informed him that the model suggested by the National Legal Services Authority (NALSA) is also under consideration for adoption in Uttar Pradesh.
The Chief Minister directed that the new policy draft be prepared soon, ensuring the process remains fair, swift, and rooted in human sensibilities.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
New Delhi, Delhi:
तंबाकू और Super Luxury Goods पर 40% GST के मामले पर जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "40% की वह विशेष दर भी प्रस्तावित की गई है, और इसे मंजूरी मिल गई है और यह केवल पान मसाला, सिगरेट, गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों जैसे चबाने वाले तंबाकू, जर्दा, बिना निर्मित तंबाकू और बीड़ी जैसे उत्पादों पर लागू होगी"
3
Report
HBHemang Barua
FollowSept 04, 2025 01:30:16Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली में बाढ़ के खतरे को रोकने के लिए रात दिन काम चल रहा है। आईएसबीटी के पास के वासुदेव घाट पूरी तरह पानी से लबालब भरा है। जहां पर मिट्टी की बोरिया लगाकर पानी को सड़क पर आने से रोकने की कोशिश की जा रही है। हालांकि सड़क पर भी जल भराव देखने को मिल रहा है। लेकिन लोगों का कहना है कि यहां पर बारिश और नाले के ओवर फ्लो होने की वजह से जलभराव हुआ है। शॉट्स और वॉक थ्रू। 0409 ZN DEL PRAMOD GHAT
14
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowSept 04, 2025 01:30:12Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा-- मिग्सन ट्विन्स सोसायटी के बाहर सड़क पर युवकों के बीच आपस में हुई जमकर मारपीट, गाड़ी में भर कर आए युवकों ने लाठी डंडे से की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस,ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का मामला।
14
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 04, 2025 01:30:06Jaipur, Rajasthan:
एवज पांचाल
जयपुर- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो में पुलिस कर्मचारी एक दिव्यांग को मार रहा डंड़े
जयपुर रेलवे जंक्शन की बताया जा रहा है वीडियो
वायरल वीडियो की जी राजस्थान नहीं करता पुष्टि।
14
Report
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
सोनौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 घनश्याम नगर में बुधवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।
मृतका कमलावती,जो नेपाल निवासी थी,का विवाह लगभग 17 वर्ष पूर्व रमेश अग्रहरि से हुआ था और उनके दो बच्चे हैं। स्वजन के अनुसार,बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे कमलावती को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष बिना पोस्टमार्टम किए शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहा था और शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए। उन्होंने इस मामले को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। सूचना पर थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने शव कब्जे में लिया, कहा—रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
15
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 04, 2025 01:17:27Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर.
नव्या मलिक की गिरफ्तारी के संदेहियों को ड्रग्स केस से बचाने के नाम पर फर्जी अधिकारी बन वसूली करने वाला गिरफ्तार.. खुद को फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बताकर होटल कारोबारी से 5 लाख रूपये की वसूली का प्रयास.. कारोबारी से छोटे भाई का मामला रफादफा करने का झांसा देकर मांगे 5 लाख रूपये.. फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी के पास से eow का फर्जी आईकार्ड समेत पुलिस की सायरन लगी कार भी जब्त. क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी.. पुलिस जल्द कर सकती है पूरे मामले का खुलासा.
14
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 04, 2025 01:17:23Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- ऑपरेशन मजनू के बीच शर्मनाक वारदात
- स्कूल से आने-जाने वाली हिंदू छात्रा से छेड़छाड़
- रज़ाब आलम नाम के युवक ने युवती के भाई के सामने की छेड़छाड़
- भाई के सामने मोबाइल नंबर मांगने और अश्लील इशारों का आरोप
- सोसल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
- पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी
- पड़रौना कोतवाली अंतर्गत पड़रौना नगर का मामला।
14
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowSept 04, 2025 01:17:15Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- मंत्री ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बलिया में पुतला फूंका
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनाँक-04-09-2025
एंकर- ABVP के घायल कार्यकर्ताओं पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा दिए गए बयान से नाराज बलिया में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने टाउन डिग्री कॉलेज चौराहे पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका। नाराज कार्यकर्ता ओमप्रकाश राजभर के रसड़ा स्थित केंद्रीय कार्यालय पर भी प्रदर्शन करेंगे। नाराज ABVP कार्यकर्ता मंत्री ओमप्रकाश राजभर से विवादित बयान दिए जाने पर माफी की मांग कर रहे हैं।
14
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowSept 04, 2025 01:16:12Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
सीतापुर में फिर दिखा तेंदुआ.दहाड़ते हुए तेंदुआ का वीडियो वायरल हो रहा है वायरल. रामनगर ख़टकरी लोंधौरा के पास बाग में तेंदुआ देखे जाने का दावा ग्रामीणों ने किया है दावा है कि मवेशियों में भगदड़ से ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर निकले तो बाग में तेंदुआ दिखा.टॉर्च की रोशनी पड़ने पर दहाड़ने लगा. रामकोट थाना क्षेत्र का मामला
14
Report
UJUmesh Jadhav
FollowSept 04, 2025 01:15:41Thane, Maharashtra:
भिवंडीमध्ये भीषण रस्ता अपघात...
उड्डाणपुलावरून पडून दुचाकीस्वाराचा मृत्यू...
महिला गंभीर जखमी...
ॲंकर...
भिवंडी शहरातील हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बाळासाहेब ठाकरे उड्डाणपुलावर एक भीषण रस्ता अपघात घडला. दोन कार आणि दुचाकी यांच्यातील भीषण टक्करीत दुचाकीस्वार उड्डाणपुलावरून खाली पडला. या अपघातात त्याचा जागीच मृत्यू झाला. या अपघातात एका महिलेला गंभीर दुखापत होऊन ती गंभीर झाली आहे. या घटनेनंतर पुलावर बराच वेळ वाहतूक कोंडी झाली होती. या घटनेची माहिती मिळताच पोलिस आणि अग्निशमन दलाचे पथक घटनास्थळी पोहोचताच मदत व बचाव कार्य सुरू केले. वाहतूक पोलिसांनी खूप प्रयत्ना नंतर मार्ग पूर्णपणे मोकळा केला. पोलिसांनी अपघाताचा गुन्हा दाखल करत पुढील तपास सुरू केला आहे.
बाईट- मच्छिन्द्र पगारे, पोलीस उपनिरीक्षक
14
Report
SKShivam Kumar1
FollowSept 04, 2025 01:15:27Noida, Uttar Pradesh:
0409ZN_LCK POLICE
लखनऊ
देर रात राजधानी के पारा कोतवाली की हंस खेड़ा चौकी के काशीराम कॉलोनी में दो पक्षों के बीच बरावफ़ात के झंडे को लेकर विवाद के बाद पुलिस ने किया पैदल गस्त
काशीराम कॉलोनी में पुलिस ने पैदल गस्त कर लाउड स्पीकर के माध्यम से अपील करते हुए कॉलोनी वासियों से शांति से त्योहार मनाने और बहकावे में ना आने की अपील।
14
Report
TSTushar Srivastava
FollowSept 04, 2025 01:15:11Lucknow, Uttar Pradesh:
कानपुर आगरा हाइवे पर भीषण सड़क हादसा
जयपुर से बनारस जा रही प्राइवेट बस पलटी
इटावा के पास हुआ हादसा
1 आदमी की मौत 30 लोग घायल कुछ की हालत गंभीर
राहत एवं बचाव कार्य जारी
14
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन की ओर से उपस्थिति पंजिका के सम्बंधित में प्रदान किये गये-"विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी द्वारा अपनी नियमित उपस्थिति प्रधानाचार्य कक्ष में जाकर उपस्थिति पंजिका एवं बायोमैटिक्स मशीन में दर्ज की जायेगी" के निर्देश को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों से विचार- विमर्श के बाद आपत्ति जताते हुए उसे निरस्त करने और उचित संशोधन कर समानता के आधार पर वैधानिक रूप से लागू करने की मांग को लेकर धरना दिया गया। शिक्षकों का कहना है कि यह आदेश समान रूप से अन्य विभागों एवं शिक्षा कार्यालयों में भी नहीं लागू है।धरने में संतोष तिवारी-प्रदेश अध्यक्ष,भगवत प्रसाद जोशी - प्रदेश उपाध्यक्ष ,मंगली प्रसाद- मंडलीय मंत्री,अजय प्रधान - जिलाध्यक्ष, प्रसून तिवारी-जिलामंत्री सहित सभी शामिल रहें।
14
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowSept 04, 2025 01:01:46Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार ।
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - खूँटी पुलिस ने चार पिस्टल के साथ तीन आर्म्स कारोबारी को किया गिरफ्तार।
एंकर - खूँटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुलहुट्टू जंगल के पास से पुलिस ने दो पिस्टल नकदी और गोली के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों लोगों आर्म्स बिक्री के लिए ग्राहक को बुला रखा था। जिसकी भनक पुलिस को लगी और खूँटी पुलिस ने छापामारी टीम बनाकर तुरंत घेराबंदी करके में तीनों को रंगेहाथ धर दबोचा। गिरफ्तार किये गये तीनों सख्श राँची जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहनेवाले हैं। युनुस खान, मो० समीम एवं इबरार आलम को पकड़ा गया। तीनों की विधिवत तलाशी लेने पर इनके पास से 02 अवैध पिस्टल मैग्जीन सहित, 01 मैग्जीन, 13 गोली, 14360 रूपया तथा मोबाईल बरामद किया गया। पकड़ाये तीनों से पूछताछ करने पर बताये कि हथियार एवं गोली को बेचने के लिए कुलहुट्टू जंगल के पास आये थे जहाँ खरीददार का आने का इन्तजार कर रहे थे। इसी बिच पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया । पकडाए इबरार आमल की निशानदेही पर डोरंडा स्थित उसके घर से 02 पिस्टल, 05 मैग्जीन, 31 गोली एवं 52500 रूपया नगद बरामद किया गया। सभी हथियार तस्करी करने की बात स्वीकार किये। यानि एक आर्म्स तस्करों के पास से कुल चार पिस्टल और गोली तथा नकद राशि भी बरामद किये गये हैं। इबरार आलम बहुत लम्बे समय से हथियार सप्लाई कारोबार से जुड़ा हुआ है।
जिसमें युनुस खान अपर हटिया, मुस्लिम मोहल्ला, थाना जगरनाथपुर, जिला रांची का रहनेवाला है। जबकि मो0 समीम (38 वर्ष) हरम् आजाद हिन्द नगर भट्ठा मोहल्ला, थाना अरगोड़ा, जिला रांची का और इबरार आलम उम्र करीब 40 वर्ष पिता स्वरः दयमुद्दीन आलम, पता बाजार मोहल्ला, डोरंडा, थाना डोरन्डा, जिला रांची का निवासी है।
खूँटी एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ अपराधी कुलहुट्टू जंगल के पास अवैध हथियार बेचने हेतु जमा हो रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु क्रिस्टोफर केरकेट्टा अनु० पु० पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुलहुट्टू जंगल सड़क किनारे से युनुस खान, मो० समीम एवं इबरार आलम को पकड़ा गया। तीनों की विधिवत तलाशी लेने पर इनके पास से 02 अवैध पिस्टल मैग्जीन सहित, 01 मैग्जीन, 13 गोली, 14360 रूपया तथा मोबाईल बरामद किया गया। पकड़ाये तीनों से पूछताछ करने पर बताये कि हथियार एवं गोली को बेचने के लिए कुलहुटू जंगल के पास आये थे जहाँ खरीददार का आने का इन्तजार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। पकडाए इबरार आमल की निशानदेही पर डोरंडा स्थित उसके घर से 02 पिस्टल, 05 मैग्जीन, 31 गोली एवं 52500 रूपया नगद बरामद किया गया। सभी हथियार तस्करी करने की बात स्वीकार किये। इस संबंध में करो थाना काण्ड सं0 69/25, दिनांक 02.09.2025, धारा- 26 (6)/25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
युनुस खान अपर हटिया, मुस्लिम मोहल्ला, थाना जगरनाथपुर, जिला रांची का रहनेवाला है। जबकि मो0 समीम (38 वर्ष) हरम् आजाद हिन्द नगर भट्ठा मोहल्ला, थाना अरगोड़ा, जिला रांची का और इबरार आलम उम्र करीब 40 वर्ष पिता स्वरः दयमुद्दीन आलम, पता बाजार मोहल्ला, डोरंडा, थाना डोरन्डा, जिला रांची का निवासी है।
बाईट - मनीष टोप्पो एसपी खूँटी।
14
Report
YSYeswent Sinha
FollowSept 04, 2025 01:01:26Nawada, Bihar:
बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के मियां बिगहा गांव में 30 वर्षीय राजेश मांझी ने गुस्से और तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके पिता चांदो मांझी के अनुसार, राजेश अक्सर छोटी-छोटी बातों पर विवाद करता था और तीन दिन पहले पिता और पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद गुस्से में था। वह मानसिक तनाव में भी था, घटना के समय घर में कोई नहीं था, और राजेश ने कमरे में बंद होकर रस्सी से फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रभा कुमारी मौके पर पहुंचीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। प्रभा कुमारी ने बताया कि राजेश मानसिक रूप से परेशान था और तनाव में इस कदम को उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और परिवार ने इसे आत्महत्या बताया है।
14
Report