Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandla481661

सीएम मोहन यादव का मंडला में भव्य आगमन, जानें क्या होगा खास!

VMVimlesh Mishra
Aug 14, 2025 09:46:36
Mandla, Madhya Pradesh
मण्डला - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंडला में आयोजित बलराम जयंती समारोह में होंगे शामिल । सीएम का आगमन दोपहर 3 बजकर 5 मिनट में होगा । सीएम रानी दुर्गावती कालेज मैदान हलधर महोत्सव में शामिल होने के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 82 लाख से अधिक किसानों को 1671 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण करने के साथ ही 226.12 करोड़ रूपए की लागत राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे । इस अवसर पर केबिनेट मंत्री व मण्डला विधायक सम्पतिया उइके, लघु व कुटीर उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ओर स्थानीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे ।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Aug 14, 2025 12:49:22
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 1408ZTJALG_NCP_AP_PC Assigned by - Date- 14-08-25 File _VDO 4Photo Byte -2 जळगाव उपमुख्यंत्री अजित पवार हे १७ ऑगस्ट रोजी जळगाव जिल्ह्याच्या दौऱ्यावर शिवतीर्थ मैदानावर राष्ट्रवादी काँग्रेसच्या कार्यकर्त्यांचा भव्य कार्यकर्ता मेळावा पार पडणार असून त्यासाठी अजितदादा पवार यांची उपस्थिती राहणार आहे याच कार्यक्रमांमध्ये काँग्रेसच्या प्रदेश उपाध्यक्षा प्रतिभा शिंदे यांच्यासह तब्बल २० हजार कार्यकर्त्यांचा राष्ट्रवादीत प्रवेश सोहळा पार पडणार आहे जळगाव तालुक्यात चिंचोली शिवारात होणाऱ्या मेडिकल हबच्या कामाची देखील अजितदादा पाहणी करणार आहेत.. याच दरम्यान राष्ट्रवादीच्या कार्यालयात पक्षाची आढावा बैठक, त्यानंतर जिल्हाधिकारी कार्यालयात आढावा बैठक पार पडणार आहे अजित दादा यांच्यासोबत, मंत्री छगन भुजबळ , मंत्री नरहरी झिरवाळ, मंत्री माणिकराव कोकाटे, माजी मंत्री नवाब मलिक यांची सुद्धा उपस्थिती राहणार आहे अजितदादा पवार यांच्या दौऱ्यासंदर्भात आज राष्ट्रवादीच्या कार्यालयात पत्रकार परिषद पार पडली... बाईट _माजी मंत्री गुलाबराव देवकर..
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 14, 2025 12:49:17
Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर शहर से होकर गुजरने वाले NH 68 पर सदर थाने के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य जख्मी हुआ हैं। हादसे की सूचना के बाद बाड़मेर वृताधिकारी रमेश शर्मा मौके पर पहुंचे हैं। महिला का शव बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। शाम करीब सवा पांच बजे यह बाइक सवार महिला के साथ यहां से गुजर रहा था उसी दौरान के तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को कुचल दिया। हादसे की विभीषिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि बाइक गाड़ी के नीचे बुरी तरह फंस गई। लोगों ने वहां इकट्ठा बड़ी मुश्किल से गाड़ी को ऊपर करके उसके नीचे से इन्हें निकाला। लेकिन तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने स्कोर्पियो को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की हैं।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 14, 2025 12:48:37
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग--हरदोई में ट्रैक्टर से स्टंटबाजी,हादसे का खतरा, वीडियो वायरल एंकर -- हरदोई के विकासखंड टोडरपुर के ग्राम सभा कोठिला सरैया में ट्रैक्टर से स्टंटबाजी का खतरनाक खेल खुलेआम जारी है। भीड़भाड़ वाले इलाके में ट्रैक्टर की ताकत आजमाने और खतरनाक करतब दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र की है। वीओ -- स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रैक्टर से लगातार स्टंट किए जा रहे हैं, जिससे न केवल जान का खतरा है बल्कि हाल ही में बनी सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। ट्रैक्टर के टायर और वजन के दबाव से सड़क की परत उखड़ रही है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि अगर स्टंट के दौरान ब्रेक फेल हो जाए या वाहन अनियंत्रित हो जाए तो वहां मौजूद भारी भीड़ में किसी को गंभीर चोट लग सकती है, यहां तक कि कई लोगों की जान भी जा सकती है। वीओ -- वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग तमाशबीन बनकर सड़क किनारे खड़े हैं और ट्रैक्टर की स्टंटबाजी देख रहे हैं। भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है।ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस से इस तरह की खतरनाक गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि लापरवाही बरतने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर संबंधित लोगों की पहचान की जा रही है।
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Aug 14, 2025 12:48:28
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट जिला मुख्यालय में बच्चा चोर को लोगो ने पकड़ पुलिस को सौपा टॉपलीड- चित्रकूट जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार की मछली मंडी मोहल्ले से एक ढाई वर्ष के बच्चे को ट्राई साइकिल में आए एक दिव्यांग द्वारा चोरी कर ले जाने का शोर मचा और सीसीटीवी कैमरे के जरिए बच्चा चोरी की घटना सामने आई जिसका पीछा करते हुए लोगों ने जिला मुख्यालय के मंडी गेट में ट्राई साइकिल से चोरी कर बच्चा ले जा रहे शख्स को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी उसके बाद अभियुक्त को पुलिस को सौंप दिया गया है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मछ्ली मंडी पुरानी बाजार कर्वी की है जहां ट्राई सायकिल सवार दिव्यांग ने बच्चा चोरी कर ले जाने का दुस्साहस किया है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तरंग निवासी एक दिव्यांग व्यक्ति द्वारा बच्चा चोरी कर ले जाने की घटना सामने आई है जिसको लोगों ने पकड़ लिया था और पुलिस को सौंप दिया है परिजनों की तहरीर पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। अपहृत बच्चे के पिता छक्की लाल केवट पुत्र हुबलाल निवासी मछली मण्डी भैरोपागा चित्रकूट द्वारा कोतवाली कर्वी पर सूचना दी कि सुबह लगभग 6 बजे उनका बच्चा कार्तिक उम्र 2.5 वर्ष जो घर के बाहर खेल रहा था मेरे पुत्र को एक व्यक्ति अपहरण करके ले गया जब नदी से वापस आया तो पडोसी ने बताया है कि एक व्यक्ति बच्चे को मणडी की तरफ ले कर भागा है सीसीटीवी की मदद से व्यक्ति को बच्चे के साथ पकड लिया जिसने अपना नाम रितेश कुमार पुत्र राममिलन निषाद निवासी जगदेव दास का अखाडा के सामने बताया जिसको लेकर हम सभी लोग कोतवाली आये हैं। इस सूचना पर कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 507/025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कर आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बाइट - अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 14, 2025 12:48:09
Jalore, Rajasthan:
आहोर न्यूज़ एंकर - आहोर उपखंड मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायक छगन सिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली को चामुंडा माता मंदिर से भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर सिंह के नेतृत्व में रैली को रवाना किया , रैली मुख्य बाजार की गलियों से होते हुए मुख्य सड़क पर पहुचीं, जहां से खालसा बस स्टैंड पर रैली विसर्जित की गई । ...रैली में डीजे पर देशभक्ति गीतों के साथ युवाओं व महिलाओं ने हाथों में तिरंगा झंडा रैली में भाग लिया और भारत माता की जयकारे लगाए गए।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Aug 14, 2025 12:47:44
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए जयपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। चौगान स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा जिसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही तमाम धर्मशाला, होटल, सराय, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और भीड़भाड़ वाले स्थान पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ.रामेश्वर सिंह ने बताया की राजधानी के तमाम भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही अभय कमांड सेंटर से भी शहर के चप्पे–चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही शहर के संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और RAC की कई कंपनियां संवेदनशील इलाकों के आसपास अलर्ट मोड पर रखी गई है। बाइट– डॉ.रामेश्वर सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर– जयपुर नोट– खबर के साथ कुछ वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं। नोट– फीड OFC की गई है।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Aug 14, 2025 12:46:52
Nuh, Haryana:
Story :- नूंह पुलिस ने चार साइबर ठगों को दबोचा, ‘सलमान खान’‘संजय अरोड़ा’ के नाम से ठगी पालतू कुत्तों की फर्जी बुकिंग और फर्जी पहचान से लोगों को बनाया शिकार। नूंह जिले की साइबर क्राइम व स्थानीय पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग साइबर ठगी मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों में सलिम पुत्र मकसूद निवासी मलहाका, अब्बास पुत्र ईसूफ उर्फ यूसुफ निवासी मलहाका, आमिर पुत्र मोहम्मद उमर निवासी बीछोर और आमिर शामिल हैं। पहले मामलें में अपराध शाखा पुन्हाना पुलिस ने सालिम को चीड़ा मोड़ से गिरफ्तार किया। वह फर्जी व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट बनाकर ‘सलमान खान’ और ‘संजय अरोड़ा’ के नाम से लोगों को आर्थिक मदद का झांसा देकर ठगी करता था। उसके पास से मोबाइल फोन, तीन फर्जी सिम, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से जुड़े सबूत मिले। दूसरे मामले में अपराध अनुसंधान शाखा तावडू ने अब्बास को नूंह तावडू रोड, हर्बल पार्क से पकड़ा । वह पालतू कुत्तों की फर्जी बुकिंग कर लोगों से पैसे ऐंठता था। उसके पास से दो मोबाइल फोन, ठगी से जुड़ी चैट और स्कैनर बरामद हुए। तीसरे मामलें में थाना पिनगवां पुलिस ने पुलिस ने पिनंगवा क्षेत्र से आमिर को गिरफ्तार किया। वह अपनी पहचान छिपाकर फर्जी नाम से लोगों को ऑनलाइन ठगता था। उसके पास से मोबाइल फोन, सिम और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए। चौथे मामले में अपराध शाखा पुन्हाना ने आमिर को गिरफ्तार किया, जो फर्जी सिम और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाकर ऑनलाइन ठगी करता था। जिला पुलिस द्वारा साइबर ठगों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत हाल ही में यह चार गिरफ्तारियां हुई हैं। पुलिस लगातार इस तरह के अपराधों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है ताकि आमजन को साइबर ठगी से बचाया जा सके। सभी आरोपियों को नियमानुसार अदालत में पेश किया गया ।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 14, 2025 12:46:32
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1408ZUP_AMR_KHULASA_R एंकर अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र में कलाकार की सनसनीखेज हत्या का खुलासा — 50 हज़ार में सुपारी, अवैध संबंध बना मौत की वजह अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 11 अगस्त को करनपुर माफी के जंगल में मिले युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर आरोपी — बंटी सैनी, बिट्टू सैनी और नरेश सैनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक आशीष, निवासी पवासा (थाना बहजोई, जनपद सम्भल) सांस्कृतिक पार्टी चलाने वाले बंटी सैनी के साथ काम करता था। दोनों के बीच अवैध संबंध थे, लेकिन हाल के दिनों में विवाद बढ़ गया था। आशीष काम में बाधा डाल रहा था और आर्थिक नुकसान भी पहुंचा रहा था, जिससे नाराज़ होकर बंटी ने उसकी हत्या की साजिश रची। बंटी ने 50 हज़ार रुपये में बिट्टू सैनी को सुपारी दी, जिसमें नरेश सैनी भी शामिल हो गया। 10 अगस्त की शाम, आरोपियों ने शराब पिलाकर आशीष का गला घोंट दिया और शव खेत में फेंक दिया। मोबाइल फोन पास के पेड़ के नीचे दबा दिया गया। 14 अगस्त को हसनपुर-ढक्का रोड पर हैवतपुर नहर पुलिया के पास तीनों को दबोच लिया गया। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कड़ियां जोड़ने में जुटी है बाइट: अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक अमरोहा रिपोर्ट: विनीत अग्रवाल, अमरोहा
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 14, 2025 12:45:49
Ganderbal, :
In a Post On X Prime Minister Narendra Modi Said " My thoughts and prayers are with all those affected by the cloudburst and flooding in Kishtwar, Jammu and Kashmir. The situation is being monitored closely. Rescue and relief operations are underway. Every possible assistance will be provided to those in need.
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 14, 2025 12:45:45
Ganderbal, :
Pahalgam, Jammu & Kashmir: Flash floods hit Frislan and Batkoot, damaging roads and infrastructure.
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 14, 2025 12:45:27
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा कलेक्टर कार्यालय में बुजुर्ग महिला का हाई-वोल्टेज ड्रामा 40 साल से जमीन के हक़ के लिए भटक रही, रस्सी लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंची एंकर जिला कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बुजुर्ग महिला रस्सी लेकर आत्महत्या करने की नीयत से ऑफिस पहुंच गई। महिला का आरोप है कि वह पिछले 40 वर्षों से अपनी जमीन के हक़ के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, महिला सीधे कलेक्टर कक्ष के सामने पहुंची और रोते-बिलखते अपनी समस्या बताने लगी। उसने कहा कि थक-हारकर अब उसके पास जान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल महिला को समझाकर शांत कराया और रस्सी अपने कब्जे में ले ली। घटना के बाद प्रशासन ने महिला की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर सरकारी तंत्र की लापरवाही और लंबित मामलों के समाधान में हो रही देरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाइट डिप्टी कलेक्टर
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Aug 14, 2025 12:45:18
Patna, Bihar:
रजनीश पटना राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोट अधिकार यात्रा पर निकलेंगे। 17 अगस्त से प्रस्तावित यात्रा को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है,बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि राहुल गांधी कभी अपने पिता के मजार पर नहीं गए लेकिन शेर शाह सूरी के मजार पर जाएंगे..उनके पास पांच लोग नहीं हैं तो राहुल गांधी यहां तेजस्वी का सहारा ले रहे हैं लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है.. तेजस्वी तो यात्रा पर निकलेंगे लेकिन आयोग द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी जवाब नहीं दे रहे हैं,जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं बाइट 1 अजय आलोक,बीजेपी प्रवक्ता  जेडीयू ने भी बीजेपी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि राहुल गांधी के पास बिहार में एक भी योग्य व्यक्ति नहीं है तभी यात्रा कार्यक्रम के लिए सभी बाहर के दूसरे राज्यों के लोगों का सहारा ले रहे हैं..कांग्रेस ही देश के खराब हालात के लिए जिम्मेदार है..राहुल तेजस्वी के घूमने से कुछ हासिल होनेवाला नहीं है बाइट 2 निहोरा प्रसाद यादव जेडीयू प्रवक्ता  सत्तापक्ष द्वारा निशाने साधने पर आरजेडी ने पलटवार किया और कहा कि घिसी पीटी बातों का अब कोई जगह नहीं है,बीजेपी जेडीयू के पास अपना कुछ नहीं है तब वे तेजस्वी यादव द्वारा दिखाए रस्ते पर चल रहे हैं लेकिन नकल के लिए अक्ल की जरूरत होती है नकल भी ठीक से नहीं कर पा रही है सरकार,इनका चला चली का समय है  बाइट 3 मृत्युंजय तिवारी आरजेडी प्रवक्ता  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति की बातों पर क्या प्रतिक्रिया होगी जो खुद किसी और पार्टी में जिनके पिता किसी और पार्टी में मां किसी और पार्टी में,घटिया सोच रखते हैं वे बाइट 4 राजेश राठौर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 14, 2025 12:37:17
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना क्षेत्र के लुहारिया गांव में मारपीट की वारदात सामने आई है हालांकि घटना बीते 18 दिनों पूर्व की बताई जा रही है। 65 वर्षीय बुजुर्ग हसन खा पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सी सी फुटेज में दिखाई दे रहा बुजुर्ग हसन खा घर से बाहर निकलकर मस्जिद के सामने पहुंचे ही थे कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने अचानक लाठी डंडों से हमला कर दिया। एक नहीं कई वार किए गए हसन खा जमी पर गिर गया लेकिन फिर भी हमलवारों को रहम नहीं आया और गिरे हुए बुजुर्ग पर लाठियां डंडे बरसाते रहे जिससे घटना में हसन खा को गंभीर चोटें आईं… जिन्हें तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए वही पीड़ित के बेटे नावेद खान ने मांडल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें शबीर, अकरम, सद्दाम, जाईद खा, बिलाल खा, रईस खा और फारुख खा ये सभी लुहारिया निवासी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीसी की धारा 189(2), 126(2), 110 और 115(2) के तहत केस दर्ज कर जांच एसआई रविन्द्र सिंह को सौंपी गई है। जिस पर कार्यवाही करते हुए कुछ नामजद हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं वही फिलहाल बचे हुए हमलावरों की तलाश में जुटी है और घायल हसन खा का अस्पताल में इलाज जारी है ।
3
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 14, 2025 12:37:10
Etawah, Uttar Pradesh:
इटावा अपडेट इटावा में अवैध असलहों की खरीद फरोख्त मामले में पकड़े गए मस्जिद के इमाम मामले में बताया गया कि इमाम अकबर अली जो कि मुरादाबाद इलाके के थाना मुंढापाडे इलाके के वीरपुर बरियार गांव के रहने वाला है जो कि इटावा के सैफई इलाके के कुम्हावर के मस्जिद के पूर्व इमाम का ट्रांसफर बाराबंकी हो जान के बाद इमाम की सीट खाली हो गई थी जिसके बाद अकबर अली को अप्रैल 2025 को इमाम बना दिया गया था ऐसा बताया गया है कि इमाम के साले ने इमाम से उधार के तौर पर 4:50 लाख रुपए लिए थे, जिसको लेकर इमाम और उनके साल के बीच का सुनी हुई जिसको लेकर इमाम की पत्नी भी ईमान से नाराज चल के अपने मायके चली गई थी काफी समझाने के बाद दोनों पक्षों में जब राजी नहीं हुए तो इमाम की पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा मुरादाबाद इलाके के भोजपुरी थाने में दर्ज कराया था ,जिसके बाद साले ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद से इमाम इटावा की मस्जिद में रहने लगा था इसके बाद मस्जिद में आने वाले अभियुक्त एकलव्य का असलहे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो जब वायरल हुआ था तब इसकी जानकारी इमाम को मिली थी जिसके बाद इमाम ने एकलव्य से पिस्टल की मांग की तभी इटावा के संपर्क में रहने वाले अन्य साथियों के जरिए रुपए की बात चीत हुई जिसके चलते अलग अलग किस्तों में करीब 61 हजार रुपए दे दिए जब असलहा मांगा तो पिस्टल की जगह तमंचा दे दिए जिसके बाद दोनों ने कहासुनी हुई और इमाम ने अपने साथ हुई इस वारदात को गुमराह करते हुए रुपए की टप्पेबाजी का बहाना बताकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर 6 अगस्त को शिकायत कर दी और सिविल लाइन थाने में भी शिकायत की लेकिन जब पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की तो मामला टप्पेबाजी का तो नहीं अवैध असलहों की खरीद फरोख्त का निकला, इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सभी अभियुक्त को जेल वाले सैय्यद बाबा की मजार के पीछे रेलवे पार्क के पास से गिरफ्तार किया तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ है।
3
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 14, 2025 12:37:02
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में युवक की फाँसी से हुई मौत, घर के अंदर कमरे में लटकता मिला युवक का शव, मृतक ने कई लोगों व समूहों से ले रखा था कर्ज, शराब पीने का भी आदी था मृतक युवक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल की शुरू, कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरी का मामला।
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top