Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

सीएम भजनलाल शर्मा ने बानसूर में जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की!

Amit Yadav
Jul 04, 2025 13:32:46
Jaipur, Rajasthan
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली)....प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज कोटपूतली के बानसूर विधानसभा क्षेत्र के गिरुड़ी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक देवीसिंह शेखावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच पर कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल,विधायक कुलदीप धनकड़, जसवंत यादव, पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने भारत माता और मनसा माता,सुंदरी माता,सरुंड माता, शीतला माता, छापाला वाले भैरू जी का भी लगाया जयकारों के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार गरीब, किसान, महिला और मजदूर के कल्याण के लिए समर्पित है। सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना है।” उन्होंने तालवृक्ष धाम और बिलाली के शीतला माता मंदिर का विशेष उल्लेख करते हुए बानसूर को सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से समृद्ध बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालन किसानों की आर्थिक रीढ़ है, इसलिए सरकार ने बरसात के मौसम में शिविरों के माध्यम से टीकाकरण और पशु बीमा योजना को प्रभावी रूप से लागू किया है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विकास के लिए 4 हजार करोड़ का बजट दिया। नारायणपुर को नगरपालिका का दर्जा दिया। 2027 तक किसानों और उद्योगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “कांग्रेस की सरकार ने 19 में से 17 पेपर लीक किए, युवाओं को हताश किया। हमारी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ।” उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि “हम सिर्फ भाषण नहीं, कार्य करते हैं।” मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों का सच्चा हितैषी बताया और कहा कि “कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन हटाई नहीं। हमने काम करके दिखाया है।” सभा में भारी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की और योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति भरोसा जताया। अंत में मुख्यमंत्री ने जय भारत, जय राजस्थान के नारों के साथ अपना भाषण समाप्त किया। डेस्क बाईट:--सीएम भजन लाल शर्मा....
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement