Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212214

पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोक, क्या है असली वजह?

AMALI MUKTA
Aug 31, 2025 13:02:01
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh
SLUG- सीओ, एसडीएम समेत कई अन्य पुलिस कर्मचारियों से हुई नोकझोक ANCHOR- फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे। बांदा के पूर्व सपा सांसद के काफीले को रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे कौशांबी- फतेहपुर बार्डर पर पुलिस ने काफिले को रोका। काफिले को रोकते ही बांदा के पूर्व सासंद बालकुमार पटेल के कार्यकर्ताओं व पुलिस में जमकर नोकझोक हुई। इस दौरान तकरीबन एक किलोमीटर तक धाता खखरेरू मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। जिसमें एक एम्बुलेंस भी तकरीबन आधा घंटे फंसी रही। मामले की जानकारी मिलते ही खागा सीओ और एसडीएम बार्डर पर पहुँचे। उन्होंने सभी को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने सीओ का हाथ पकड़ लिया जिससे माहौल गरमा गया। और सपा कार्यकर्ताओं व पुलिस में काफी देर तक तूतू मैमै चला। घंटों चली झड़प के बाद पूर्व सपा सांसद का बाल कुमार का काफिला पइंसा थाना क्षेत्र के उदहीन खुर्द गांव में अपने रिश्तेदार राजेश सिंह के यहां काफिले सहित रुके हुए है। पूर्व सासंद ने बताया के मैं कबरहा मंदिर में दर्शन करने के बाद कलनापुर गांव एक तेरहवीं भोज में जा रहे था। पर पुलिस ने हमारे काफिले को रोक लिया। आपको बता दें कि फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव में 26 अगस्त को तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था,जिसमें केशपाल सिंह पटेल की कुल्हाड़ी से काटकर श्याम जी पांडेय ने हत्या कर दी थी।वही दो लोग घायल हो गए थे,जिनक इलाज चल रहा है।
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jeevan GoudJeevan Goud
Aug 31, 2025 16:52:16
Secunderabad, Telangana:
ఉప్పల్ నియోజకవర్గం. నాచారం విలేజ్. లో గవర్నమెంట్ పాఠశాల వద్ద కింగ్స ఫ్రెండ్స్ వినాయక ఉత్సవాల్లో పాల్గొన్న సోషల్ వర్కర్ సోమ భావన గౌడ్ ఈ సందర్భంగా వారు మాట్లాడుతూ. దేశ ప్రజలందరికీ మరియు రాష్ట్ర ప్రజలందరికీ గణనాధుని ఆశీస్సులు అందరికి ఉండాలని ఆమె కోరారు ఈ కార్యక్రమంలో. కింగ్స్ ఫ్రెండ్స్ యూత్ అసోసియేషన్ మెంబర్స్ . పాల్గొన్నారు
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Aug 31, 2025 16:49:27
Gonda, Uttar Pradesh:
इटियाथोक क्षेत्रांतर्गत रात्रि चेकिंग के दौरान इटियाथोक पुलिस व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश मनीष तिवारी गोली लगने से घायल,मनीष सहित 2 बदमाश गिरफ्तार व उनके कब्जे से 315 बोर तमंचा,01-01 जिंदा/खोखा कारतूस तथा चोरी की हुई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद,उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी है।
1
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 31, 2025 16:47:35
Kushinagar, Uttar Pradesh:
BREAKING कुशीनगर - महिला कांस्टेबल के अवैध संबंधों का सनसनीखेज मामला - पति ने पत्नी को प्रेमी संग कमरे में पकड़ा रंगेहाथ - पति ने 112 नंबर पर किया कॉल कर पुलिस मौके पर बुलाई - महिला आरक्षी कर रही थी कमरे का दरवाज़ा खोलने से इंकार - पुलिस की मौजूदगी में जबरन खुलवाया गया कमरा - 112 की टीम प्रेमी को थाने ले गई - कसया थाने में तैनात महिला कांस्टेबल पर उठे सवाल - सोसल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
3
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 31, 2025 16:47:26
Chittorgarh, Rajasthan:
एंकर- पांच सत्र में भाजपा की कार्यशाला दिनभर चलती रही..... कार्यशाला में शामिल होने भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह शामिल हुए.... भाजपा में बनी नई कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के कामकाज से जुड़ी टिप्स दी गई..... इस दौरान भाजपा के विधायक, सांसदों ने नए पदाधिकारियों को संबोधित भी किया...... कार्यशाला को लेकर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संतोष पाण्डेय ने बताया कि कार्यशाला में नए पदाधिकारियों को संगठन की रीति-निति से परिचय कराया गया... प्रभारी नितिन नवीन, शिव प्रकाश का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ...... आने वाले समय में बूथ तक अच्छे से काम करने की जानकारी दी गई....... एक पेड़ मा के नाम अभियान की तरह सकारात्मक काम करने की बात कही गई... बाइट:- संतोष पांडे, सांसद बीजेपी, मुख्य प्रवक्ता
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 31, 2025 16:47:18
Dausa, Rajasthan:
फोनो - लक्ष्मीवतार शर्मा दौसा लालसोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने किया पानी पानी पपलाज माता जाने वाले रास्ते में नाले उफान पर जिसके चलते बड़ी तादाद में फंसे श्रद्धालु स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस कर रही रेस्क्यू रस्से के सहारे एहतियात बरतते निकाला जा रहा लोगो को पपलाज माता के मेले के चलते पहुंचे श्रद्धालु माता का मंदिर है पहाड़ी क्षेत्र में ऐसे में बारिश का पानी वेग के साथ आ रहा नाले में दिन में एक युवक बहा हालांकि लोगों ने बचाया उसे पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं मान रहे लोग पुलिस के मना करने के बाद भी तेज पानी के भाव से गुजरा युवक पपलाज माता कुटक्यां नदी के दोनों और लोगों की लगी भीड़
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Aug 31, 2025 16:47:10
Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर- दंतेवाड़ा के बांगापाल गांव में बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा अब सड़कों से लेकर नेताओं के सामने फूट रहा है। बांगापाल पंचायत में महिलाएँ कह रही हैं – “सरकार ने 5 महज हज़ार दिए हैं, इससे क्या होगा? सरकार को ये पैसा वापस हम लोग वापस कर देंगे।" इधर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष मौके पर पहुँचकर पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने की बात कह रहे हैं। वीओ- 1 26 अगस्त की आपदा ने बांगापाल क्षेत्र में 50 से अधिक परिवारों का सब कुछ बहा दिया। घर का नामोनिशान मिट गया, बर्तन तक बह गए। ऐसे में प्रशासन महज़ 4 से 5 हज़ार रुपये थमा रहा है। राशन के नाम पर मिल रहे हैं सिर्फ़ तीन किलो चावल, 250 ग्राम दाल और थोड़े मसाले। पाँच दिन बाद दिए जा रहे हैं बर्तन। पीड़ितों का कहना है— “5 लाख देंगे तब भी नुकसान पूरा नहीं होगा।" आँसू छलकते हैं तो गुस्सा भी फूट पड़ता है। विधायक चैतराम अटामी जब बांगापाल पहुँचे तो लोगों ने खुलेआम अपनी पीड़ा बयां की। विधायक चैतराम अटामी ने आश्वासन दिया कि “आपदा के नियमों में बदलाव कर, हर संभव मुआवज़ा दिलाया जाएगा। जिनके घर पूरी तरह उजड़ गए हैं, उन्हें पर्याप्त सहायता दी जाएगी। लेकिन सवाल ये है कि क्या पाँच हज़ार की राहत और एक पैकेट राशन से बाढ़ पीड़ितों का जख्म भर पाएगा? VIS शाट्स- बाढ़ पीड़ितों को पहुँची राहत सामग्री, जनप्रतिनिधि पीड़ितों से बात करने पहुँचे, पीड़ितों के टूटे मकान और नुकसान के शाट्स बाईट-01- हीरामणि मांझी बाढ़ पीड़ित महिला ( लाल गाउन, गले मे पीला दुपट्टा) बाईट-02- फगनूराम कारम बाढ़ पीड़ित (सफेद टीशर्ट पहना) बाईट-03- जमली कुंजाम बाढ़ पीड़ित महिला (स्लेटी कलर का गाउन लाल दुप्पटा) बाईट 04 - विधायक चैतराम अटामी ।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 31, 2025 16:47:03
Damoh, Madhya Pradesh:
पीएम की माँ और एमपी की लाडली बहिनो के अपमान को सहन नही करेंगी महिलाये, भाजपा महिला मोर्चा ने राहुल और पटवारी का फूंका पुतला... एंकर/ बिहार में एक मंच से विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री और उनकी स्वर्गीय माँ के खिलाफ दिये बयान के साथ एमपी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा लाडली बहिनो पर की गई टिप्पडी को लेकर अब रोष बढ़ता जा रहा है। दमोह में भाजपा महिला मोर्चा ने शाम के वक़्त सड़को पर आकर जमकर प्रदर्शन किया और राहुल गांधी और जीतू पटवारी के पुतले जलाए। मोर्चा की महिलाओं ने नारेबाजी की और दोनों नेताओं से माफी मांगने की अपील की। इस मौके पर महिला नेत्रियों ने कहा कि कांग्रेस की बोखलाहट सामने आ रही है और ये विनाशकाले विपरीत बुद्धि है। बाईट- शिखा जैन ( जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा दमोह) बाईट- प्रीति ठाकुर ( अध्यक्ष जनपद पंचायत दमोह)
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 31, 2025 16:46:44
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ सीएम योगी से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद निषाद पार्टी और BJP में चल रहे तनाव के बीच अहम मुलाकात निषाद को आरक्षण और बाढ़ में मछुआरों की समस्या पर चर्चा- सूत्र कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बेटे अमित निषाद के साथ सीएम से की मुलाकात
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 31, 2025 16:46:38
Noida, Uttar Pradesh:
केदारनाथ धाम में रिम-झिम बारिश के बीच आज के संध्याकालीन आरती दर्शन।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 31, 2025 16:46:26
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....31.8.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....भाजपा नेत्री ने ई–रिक्शा चालक का गिरेबान पकड़कर नहीं छोड़ा स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा साइड लगने से टूटा, बोली;पैसे वसूल कर रहूंगी सहारनपुर में भाजपा नेत्री की स्कॉर्पियो गाड़ी में ई–रिक्शा से साइड की टक्कर हो गई। जिससे गाड़ी का साइड मिरर टूट गया। फिर क्या था, भाजपा नेत्री रिक्शा चालक पर बरस पड़ी। पुलिस ने भी समझने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानी। रिक्शा चालक का गिरेबान पकड़ लिया और जब वो चलने लगा तो उसकी रिक्शा में बैठ गई। बोली–शीशे के पैसे तो लेकर ही रहूंगी। जिसका एक वीडियो सामने आया है थाना सदर बाजार क्षेत्र के कोर्ट रोड पर भाजपा नेत्री उमा भूषण गाड़ी से निकल रही थीं। इसी दौरान ई-रिक्शा सवार चालक से उनकी गाड़ी का शीशा गलती से टूट गया। इसके बाद भाजपा नेत्री बीच सड़क ही ई-रिक्शा चालक पर भड़क गईं और उसे घेर लिया। आरोप है कि नेत्री ने चालक का गिरेबान पकड़ लिया और वहीं पर रिक्शा पर चढ़कर बैठ गईं। ई-रिक्शा चालक बार-बार गिड़गिड़ाता रहा और माफी मांगते हुए कहता रहा, “मैडम, मेरी गलती नहीं है, अभी तक मैंने तो बोनी भी नहीं की है, मुझे जाने दो।” लेकिन भाजपा नेत्री बार-बार यही दोहराती रहीं कि जब तक शीशे का पैसा नहीं मिलेगा, वह उसे जाने नहीं देंगी। घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। उन्होंने भाजपा नेत्री को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं। करीब आधे घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद जब दोनों पक्ष नहीं माने, तो पुलिस ने भाजपा नेत्री उमा भूषण और ई-रिक्शा चालक दोनों को स्थानीय चंद्र नगर चौकी ले जाकर मामला शांत कराया। इस पूरे घटनाक्रम से सड़क पर लंबा जाम लग गया और लोग तमाशा देखने के लिए रुक गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Aug 31, 2025 16:46:15
Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं ब्रेकिंग ---- आकाशीय बिजली गिरने से नाती की हुई मौत दादी झुलसकर हुई गम्भीर घायल। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों को लेकर बदायूं जिला अस्पताल पुरुष पहुंचे। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने नाती को मृतक घोषित कर शव मोर्चरी में रखवाया। मृतक प्रशांत पुत्र आराम सिंह निवासी हयातनगर थाना अलापुर का रहने वाला है। घायल महिला नत्थो देवी पत्नी बाबूराम निवासी हयातनगर थाना अलापुर की रहने वाली है। परिजनों का कहना है की सभी लोग घूरा डालने के लिए घूरा भर रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरी। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से मौत और झूलसकर घायल की सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम। बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत।
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Aug 31, 2025 16:46:09
Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं : ब्रेकिंग खाना खाते वक्त पनीर की सब्जी में निकला मरा हुआ चूहा आधा खाना खाने के बाद पता चला युवक को की प्लेट में है मरा हुआ चूहा खाना खा रहे शख्स ने ढाबे पर हंगामा काटते हुए बिल्सी पुलिस से शिकायत की 27 अगस्त को पुलिस से की गई शिकायत, अभी तक नहीं हुई कार्रवाई सब्जी में मृत चूहा निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल खाद्य विभाग की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल, विभाग पूरी तरह सोया हुआ हैं या फिर जान पूँछ क़र अंजान बना हुआ है लोगों के जीवन से हो रहा खिलवाड़ बिल्सी नगर के गल्ला मंडी निकट ढाबे का बताया जा रहा वायरल वीडियो
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Aug 31, 2025 16:45:59
Mahoba, Uttar Pradesh:
DATE-31-08-2025 PLACE-MAHOBA REPORT-RAJENDRA TIWARI एंकर-महोबा जिले में एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे युवक द्वारा युवती के फोन पर हजारों बार फोन कॉल और सैकड़ों बार मैसेज कर शादी करने का दबाब बनाया गया इतने पर भी जब बात नहीं बनी तो आरोपी द्वारा युवती पर एसिड अटैक करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। सिरफिरे आशिक की धमकी से दहशत के साये में जीने को मजबूर पीड़िता ने नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की माँग की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। वी/ओ-दरअसल मामला चरखारी कोतवाली कस्बा क्षेत्र के एक मोहल्ले का है जहाँ की रहने वाली युवती ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि सिरफिरे युवक द्वारा बीते कुछ समय से लगातार फोन कॉल पर शादी करने का दबाब बनाया जा रहा है। आरोप है कि जब युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने एसिड अटैक करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे की धमकी से दहशत के साये में जीने को मजबूर पीड़ित युवती ने चरखारी थाना में नामजद आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की माँग की है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया है कि सिरफिरे द्वारा 6159 बार फोन कॉल और 315 मैसेज करके शादी का दबाव बनाया गया। शादी करने से इनकार करने पर एसिड अटैक और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। महोबा रोडवेज में तैनात युवती द्वारा शादी करने से इनकार करने से आक्रोशित हुए आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि शादी नहीं की तो जान से मार देगा। चरखारी कस्बा के एक मोहल्ला की रहने वाली 30 वर्षीय युवती राज्य सड़क परिवहन निगम महोबा डिपो में कार्यरत है। आरोप है कि चरखारी का रहने वाला मुहम्मद रहीस उसको प्रताड़ित कर रहा है। आरोपी ने पीड़िता को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार फोन कर शादी के लिए दबाब बनाया जिसके डर से पीड़िता नौकरी नहीं कर पा रही है। आरोप है कि आरोपी रहीस ने एक मोबाइल नंबर से 4387 व दूसरे नंबर से 1772 बार कॉल की और 315 बार मैसेज भेज कर शादी करने का दबाब बनाया। आरोप है कि मैसेज में भी जान से मारने की धमकी देता है। वह उससे जबरन शादी करना चाहता है। ऐसा न करने पर उसके अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल करने और समाज में बदनाम करने की धमकी देता है। आरोपी कानपुर में रहने वाली पीड़िता की बहन को भी फोन कॉल कर प्रताड़ित करता है। सिरफिरे की धमकी से दहशत के साये में जीने को मजबूर पीड़िता अब नौकरी करने से भी डर रही है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। बाईट- रविकान्त गौंड ( सीओ चरखारी )
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 31, 2025 16:45:34
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---धनबाद के धनुवाडीह ओपी क्षेत्र में आपसी विवाद के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने हमलावर को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि झरिया थाना क्षेत्र के धनुवाडीह में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि सूरज कुमार नामक युवक पर गणेश कुमार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में सूरज कुमार के हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद झरिया पुलिस के त्वरित मदद से घायल सूरज को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। वही घायल युवक की मां मीना देवी का कहना है कि विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते गणेश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट -- मीणा देवी ,घायल की माता,
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 31, 2025 16:45:11
Noida, Uttar Pradesh:
एंकरचमोली जिला अस्पताल गोपेश्वर में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बीओ 1 / गर्भवती महिला की मौत वाली यह घटना दसौली ब्लॉक के बछेर गांव की है जब बीती रात एक गर्भवती महिला अपने परिजनों के साथ जच्चा-बच्चा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंची थी। परिजनों के अनुसार, महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया और प्रसव की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान परिजन लगातार अस्पताल प्रबंधन के संपर्क में थे और जच्चा-बच्चा की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें किसी भी खतरे की आशंका से इंकार किया था। हालांकि, सुबह महिला ने नवजात को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद महिला की मृत्यु हो गई। परिजनों का दावा है कि यह मृत्यु अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई। उन्होंने दोषी डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और कठोर सजा की मांग की है। बाईट / स्थानीय बाईट / स्थानीय
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top