Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane400601
भिवंडीतील उड्डाणपूल खाली अवैध पार्किंगमुळे नागरिकांना त्रास
UJUmesh Jadhav
Aug 04, 2025 02:47:05
Thane, Maharashtra
भिवंडी.. भिवंडीतील उड्डाणपूल खाली अवैध पार्किंग ... रोडलगत फुटपाटवर अतिक्रमण... पुलाखालून चालण्यासाठी नागरिकांना त्रास.. महानगरपालिकाचे दुर्लक्ष.... ॲंकर... भिवंडी शहरातील एपीजे अब्दुल कलाम व हिंदुरुदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे तसेच संप स्वर्गीय राजीव गांधी हे तीनही उड्डाणपूल अतिशय महत्त्वाचे असून या उड्डाणपूल खाली सध्या अवैध पार्किंग झोन सुरू करण्यात आले आहे. तसेच मुख्य रस्त्या लगत फुटपाठवरती अनाधिकृत टपऱ्या व दुकानाचे अतिक्रमण झाल्याने नागरिक पुलाखालून चालतांना यांचा त्रास सहन करावा लागत आहे. तसेच पुलाखाली मोटरसायकल, रिक्षा व कार कित्येक दिवसांपासून धुकखात उभ्या असल्याचे चित्र दिसून येत आहे. तर दुसऱ्या बाजूला टपऱ्या, गॅरेज व हात गाड्यां गर्दी. भिवंडीतील नागरिक, शालेय विद्यार्थी व प्रांत, तहसिलदार, पोलिस स्टेशन व कोर्टात जातांताना याचा त्रास सहन करत जावं लागत आहे. मात्र बाबीकडे महानगरपालिकेचे दुर्लक्ष होताना दिसत आहे. या पुलाखालच्या धुळखात अवैध पार्किंग झोन व टपऱ्यांमुळे भिवंडी महानगरपालिकेच्या सौंदर्य अधिकच भर पडत आहे अशा प्रकारचा खोचक टोला नागरीक मारत आहेत. महापालिका आयुक्त यांनी भिवंडी महानगरपालिकेच्या आयुक्त पादाची धुरा हाती घेतांना घेतलेल्या पत्रकार परिषदेत पुलाखाली सुशोभीकरण करण्यात आश्वासन दिले होते ते हेच काय? असा प्रश्न उपस्थित केला जात आहे. महानगरपालिका या अवैध पार्किंग व टपऱ्यांवर कधी कारवाई करणार का? असा सवाल सर्वसामान्य नागरिक करत आहेत.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Aug 04, 2025 09:16:40
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0408ZRJ_PRTP_HADSA_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : बीती रात दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक ही मौत, चार व्यक्ति घायल एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में बीती रात दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में चार व्यक्ति घायल हो गए और एक की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। सालमगढ़ थाने के जांच अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि चंदेरा पाड़ा निवासी गोपाल मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि उसका बेटा कन्हैयालाल दलोट से कोचिंग करके अपने साथियों कारू और सुमित के साथ बाइक पर अपने गांव की ओर आ रहा था तभी खेड़ापति हनुमान मंदिर के निकट बाइक सवार पारखंदा निवासी रामलाल प्यारचंद मीणा ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, बाइक पर उसके साथ एक और युवक रामलाल शिवलाल मीणा सवार था। दोनों बाइक में हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पर सवार पांचो व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस से प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने से उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान कन्हैयालाल की मौत हो गई जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।
0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 04, 2025 09:16:24
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल.. 14 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ईडी विशेष कोर्ट मे किया गया था पेश.. 18 अगस्त को किया जाएगा पेश.. 7 दिनों के भीतर करना होगा ईडी को चालान पेश.. बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने दी जानकारी.. शराब घोटाले के आरोप मे चैतन्य बघेल को किया गया था गिरफ्तार..  बाइट- फैजल रिजवी, वकील, बचाव पक्ष
0
Report
RKRaj Kishore
Aug 04, 2025 09:16:02
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-HOSPITAL DATE:-04.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य सिस्टम! जी हां सुनकर भले हैरानी हो रही है लेकिन ये हकीकत है लखीसराय सदर अस्पताल का। जहां पूरा सदर अस्पताल में झील में तब्दील हो गया है। हर तरफ पानी ही पानी। हालात यह है कि मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए जाने के लिए स्ट्रेचर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।‌क्योंकि जलजमाव के कारण नीजि वाहन,बाइक तक नहीं अस्पताल के अंदर नहीं जा पड़ रहा है। मजबूरी में मरीज के परिजनों को स्ट्रेचर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। वहीं स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साध रखी है। बाइट- परिजन। बाइट -मरीज। बाइट -परिजन। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
YSYeswent Sinha
Aug 04, 2025 09:15:52
Nawada, Bihar:
नवादा में बारिश और बाढ़ के बीच कुछ युवक अपनी जान जोखिम में डालकर लापरवाही दिखा रहे हैं। बैठकर सेल्फी ले रहे हैं। खेमचंद बीघा में चार युवक सेल्फी लेते हुए कैमरे में कैद हुए। हाल ही में डूबने से नदी में दो लोगों की मौत भी हुई थी। दो स्थानों पर यह तस्वीर को देखा गया है. वही वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग जान जोखीम में डालकर गहरी नदी में सेल्फी ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि वहां पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा सभी को मना करने के बावजूद भी गहरी नदी में जाकर लोग सेल्फी बना रहे हैं। हाल ही में जिले में नदी में डूबने से लगभग 15 लोगों की मौत हो चुकी है उसके बावजूद भी लोग जान जोखी में डालकर नदी में सेल्फी बना रहे हैं।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 04, 2025 09:15:45
Jhalawar, Rajasthan:
चौमहला (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के राजकीय महाविद्यालय चौमहला में छात्रों की सीटे बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया और कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की और पुतला फूंक दिया। प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के पदाधिकारीयो ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय चौमहला में सीटें कम होने के चलते छात्रों को रेगुलर एडमिशन नहीं मिल पा रहा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र भी चौमहला महाविद्यालय में नहीं रखा जाता। जिसके चलते विद्यार्थियों को परीक्षा के समय दूरदराज के भवानीमंडी अथवा झालावाड़ कॉलेज जाकर परीक्षा देनी होती है। इसलिए गवर्नमेंट कॉलेज चौमहला में छात्रों की 100 सीटे बढ़ाने तथा परीक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय चौमहला को ही रखने की मांग की गई है। उधर एबीवीपी कार्यकर्ताओं की जायज मांग को नजरअंदाज करते हुए कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अथवा कॉलेज का नुमाइंदा नहीं पहुंचा। ऐसे में नाराज छात्रों ने कॉलेज गेट पर ही प्रदर्शन जारी रखा और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक दिया। एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज गेट के सामने मार्ग को अवरुद्ध कर धरने पर बैठे हुए हैं। उधर सूचना पर गंगधार थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एबीवीपी कार्यकर्ताओं की समझाइश की जा रही। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 04, 2025 09:15:35
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- चूरू  लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 रेलवे स्टेशन का डीआरएम गौरव गोविल ने किया निरीक्षण चूरू। रेलवे विभाग बीकानेर डिवीजन के डीआरएम गौरव गोविल ने अमृत भारत योजना के तहत रेलवे के निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। डीआरएम गौरव गोविल दोपहर 12.15 पर चूरू पहुंचकर रेलवे स्टेशन में बन रही निर्माणाधीन बिल्डिंग व शौचालयो का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि चूरू स्टेशन हमारे मंडल का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। यंहा पर अमृत भारत योजना के तहत रेलवे बिल्डिंग कार्य प्रगति पर चल रहा है। इसके पूर्णतया बनने के बाद यात्रियों को फायदा मिलेगा। चूरू में एक नया स्टेशन बनकर हमारे सामने आएगा। डीआरएम ने कहा कि मैं मंडल के मुख्य कार्यो का निरीक्षण कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ छोटी छोटी समस्याए सामने आई है। उन समस्याओं का निवारण जल्द ही किया जाएगा। मंडल के कुछ रेलवे स्टेशनों पर कार्य चल रहा है, जिनमे में बिल्डिंग की सरंचनात्मक बिंदु सामने आए है। जिनमे जल्द ही सुधार करके बिल्डिंगो को नया रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी व जीआरपी व आरपीएफ पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले डीआरएम ने रतनगढ़ रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। बाइट _गौरव गोविल, DRM बीकानेर। नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
Report
SBSharad Bhardwaj
Aug 04, 2025 09:15:24
Delhi, Delhi:
दिल्ली वसंत नॉर्थ इलाके मे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने नेल्सन मंडेला मार्ग पर फूड डिलीवरी बॉय को जोरदार टककर मारी.इलाज के दौरान मौत: पुलिस जांच मे जुटी मृतक की पहचान राजकुमार उम्र 35 से 40 वर्ष के रूप हुई घटना आज सुबह के बताई जा रही है पुलिस आस पास CCTV कैमरे की जांच की जा रही है अज्ञात वाहन को पुलिस खोज ने मे लगी है लोकेशन.... वसंत कुंज नॉर्थ एंकर.... राजधानी दिल्ली मे तेज रफ्तार का कहर साउथ वेस्ट दिल्ली वसंत नॉर्थ इलाके मे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने नेल्सन मंडेला मार्ग पर डिलीवरी बॉय को जोरदार टककर मारी बडी लापरवाही देखने को मिली है दिल्ली पुलिस मिली मिली जानकारी अनुसार घटना आज सुबह की है पुलिस को हादसे की जानकारी मिली वंसत बिहार से वसंत कुंज की ओर जाने मार्ग पर बडा हदसा हुआ है पुलिस को मौके पर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी क्षतिग्रस्त रूप में मिली जांच के दौरान फूड डिलेवरी बॉय मृतक राजकुमार उम्र 35 से 40 साल के आस पास के रूप मे हुई है मुनिरका मे मृतक राजकुमार परिवार के साथ रहते है पुलिस हादसा के आस पास CCTV कैमरे को चैक कर रही है. अज्ञात वाहन की पुलिस खोज रही है पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अज्ञात वाहन ड्राइवर को पकड़ ने लिऐ आगे की जांच शुरू कर दी है
0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 04, 2025 09:06:49
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर की कोतवाली थाना पुलिस ने छह साल से फरार चल रहे चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. वर्ष 2019 में मनु मार्ग स्थित एक घर से एलईडी और कंप्यूटर चोरी का मामला दर्ज हुआ था.जिसमें दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे. जबकि तीसरा आरोपी मुकेश जाटव, निवासी अखेपुरा, फरार चल रहा था. कोतवाली थाने के एएसआई इलियास खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुकेश को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया है कि मुकेश के खिलाफ हत्या और चोरी जैसे कई संगीन अपराध विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस अब उसकी आपराधिक गतिविधियों की गहनता से जांच कर रही है.आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. बाइट____इलियास खान., एएसआई कोतवाली थाना
3
Report
CRCHANDAN RAI
Aug 04, 2025 09:06:43
Barh, Bihar:
बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन के एक किलोमीटर के दायरे में कई स्थानों पर साइड स्लोप धंस जाने से मोटी दरारें आ गई हैं। हालत यह है कि सड़क पर भी कई जगह दरार और गड्ढे दिखने लगे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ महीने पहले ही इस फोरलेन का उद्घाटन किया था। बख्तियारपुर में रानीसराय के पास फोरलेन पुल के एक निर्माणाधीन लेन में साइड स्लोप में घटिया मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई जगह साइड स्लोप धंस गया है और रोड में दरार आ गई है। लोग सीएनसी कंपनी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। साइड स्लोप में दरार आने से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। पहले भी ग्रामीण फोरलेन निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत कंपनी के अधिकारियों से कर चुके हैं। कंपनी ने चंदा, महमदपुर और कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क के लिए फोरलेन से रास्ता देने का वादा किया था, जो अभी तक अधूरा है। इससे 10 गांव के लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुल का एक लेन लंबे समय से निर्माणाधीन होने से यहां लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। बख्तियारपुर के पूर्व भाजपा विधायक रणविजय सिंह ने कहा कि अगर सड़क निर्माण में अनियमितता पाई गई तो इंजीनियर और ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस भी रद्द होगा। बाइट स्थानीय ग्रामीण रणविजय सिंह, पूर्व विधायक, बख्तियारपुर
3
Report
HDHARSH DWIVEDI
Aug 04, 2025 09:06:15
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग... एटा में छोटे से जमीन के टुकड़े की खातिर रिश्तों का किया गया कत्ल, पिता प्रेमसिंह ने अपने छोटे बेटे संजू के साथ मिलकर अपने ही दूसरे सगे बड़े बेटे जयदयाल को लाठी डंडों से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट,जांच में जुटी पुलिस, युवक की निर्मम हत्या से क्षेत्र में मचा हड़कंप, ग्रामीणों में हत्या से फैली दहशत, ग्रामीणों के अनुसार पिता और भाई से घर में हिस्सा मांगना मृतक बेटे को पड़ा भारी, छोटा भाई और पिता नहीं देना चाहते थे मृतक जयदयाल को हिस्सा, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस, पिता प्रेम सिंह और उनके बेटे संजू डबल मर्डर के मामले में पूर्व में काट चुके हैं 15 साल की सजा, एटा के थाना मलावन क्षेत्र के गांव कंगरोल की घटना। बाइट- राजकुमार सिंह, एडिशनल एसपी, एटा। रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
3
Report
VMVimlesh Mishra
Aug 04, 2025 09:05:51
Mandla, Madhya Pradesh:
कलेक्टर, एसपी, जिला प्रशासन और सांसद ने निकाली कांवड़ यात्रा । कांग्रेस ने उठाये यात्रा पर सवाल । बीजेपी सांसद ने कहा धार्मिक आयोजनों का विरोध कांग्रेस की आदत । मण्डला - आज सावन माह के चौथे सोमवार को माहिष्मती घाट से माहिष्मती नर्मदेश्वर कांवड़ यात्रा प्रारंभ हुई । यात्रा व्यास नारायण मंदिर किला वार्ड स्थित शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ संपन्न हुई । यात्रा में , पदाधिकारी, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, कलेक्टर, एसपी ओर सीईओ जिला पंचायत मौजूद रहे वंही प्रशासनिक अमला ओर आमजन ने भी सहभागिता दर्ज कराई । यात्राके संबंध में कलेक्टर सोमेश मिश्रा का कहना है कि उक्त यात्रा सामाजिक समरसता ओर जल संवर्धन के उद्देश्य से निकाली गई है तो कांग्रेस ने यात्रा को लेकर सवाल खड़े किए है । कांग्रेस के पूर्व विधायक अशोक मर्सकोले का कहना है कि धर्म कर्म से परहेज नही पर जिला प्रशासन और बीजेपी के नेता, मंत्री जिस तरह से धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेते है उसी तत्परता से यदि जिले के विकास के लिए सोचें तो कोई बात बने । जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और कई गंभीर समस्याएं है पर इन्हें सिर्फ धार्मिक आयोजन मात्र दिखते है । कांग्रेस के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और मण्डला सांसद फग्गन सिंह का कहना था कि कांग्रेस की अलग सोच है इन्हें कभी धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से कोई सरोकार नही । उनके हर आयोजन में राजनीति ही दिखती है । बाइट - 1 - सोमेश मिश्रा - कलेक्टर ।बाइट - 2 - डॉ अशोक मर्सकोले - पूर्व विधायक - कांग्रेस । बाइट - 3 - फग्गन सिंह कुलस्ते - पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद - मण्डला ।
3
Report
SASALMAN AMIR
Aug 04, 2025 09:04:35
Naugarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज सिद्धार्थनगर निर्माणाधीन लायब्रेरी में दफन मिला मजदूर महिला का शव , हत्या की आशंका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खुदवाकर निकलवाया महिला की लाश। नींबू मलिक पत्नी शिवकुमार रामनगर बिहार के रूप में हुई मृतका की पहचान। निर्माणाधीन लायब्रेरी में बिहार से मजदूरी करने आए थे दम्पत्ति। महिला के गले और चेहरे पर चोट के निशान। मौके पर फॉरेन्सिक टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार मौजूद। शोहरतगढ थानाक्षेत्र के शोहरतगढ नगर पंचायत के दशरथ नगर वार्ड में नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा लायब्रेरी का निर्माण।
3
Report
OSONKAR SINGH
Aug 04, 2025 09:04:30
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट के सोमनाथ शिव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु कर रहे है जलाभिषेक टॉपलीड- आज सावन के अंतिम सोमवार में शिव मंदिरों में भक्तों का ताता लग रहा। चित्रकूट के चर गांव में स्थित सोमनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर शिवजी का जलाभिषेक किया और अपनी मनोकामना हो की पूर्ति की है। सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि यहा प्राचीन काल से शिव भक्त शिवजी कोयला अभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति करते आए हैं और श्रावण मास में यहां जो भी लोग शिवजी की पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यहां श्रावण मास के सभी सोमवारों में बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और शिवजी का जलाभिषेक करते हैं आज अंतिम सोमवार में भी श्रद्धालुओं ने बारिश के बीच पहुंचकर शिवजी का जलाभिषेक कर रहे हैं। चित्रकूट के चर गांव में इस मंदिर को चंदेल राजाओं ने बनाया था और इस मंदिर में आज भी शिवजी की प्रतिमा के अलावा सभी देवी देवताओं के भी मूर्तियां मौजूद है। मंदिर की प्रसिद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सोमनाथ मंदिर तक सड़क निर्माण भी कर दिया गया है और यहां श्रावण मास के सभी सोमवारों में भंडारे का भी आयोजन किया जाता रहा शिव भक्त जलाभिषेक करने के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी त्यागी जी ने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना है ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण चंदेल राजाओं ने करवाया था और चंदेल राजाओं के समय में यहां पर भगवान शिव जी की आराधना की जाती थी मंदिर की सभी मूर्तियां खंडित है इसलिए यह माना जाता है कि क्रूर शासक औरंगजेब ने चित्रकूट में जब आक्रमण किया तो इस आक्रांत ने यहां की मूर्तियों का भी विखंडन किया था। शिव भक्त शिवम ने बताया कि वह प्रत्येक सोमवार को सोमनाथ मंदिर जाकर भोले बाबा का जलाभिषेक किया है और दर्शन प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर 1500 साल पुराना है यहां पर आये आक्रांताओं ने मूर्तियों को तोड़कर विखंडित कर दिया था। किंतु यह स्थान भगवान भोलेनाथ की कृपा से आज भी काफी प्रसिद्ध है और यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर शिवजी के दर्शन करते हैं। श्रद्धालुओं की माने तो सोमनाथ मंदिर चर में भगवान भोलेनाथ की महिमा अपार है यहां पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंच कर भगवान के दर्शन करते हैं और जलाभिषेक करते हैं उनकी कृपा ऐसे ही लोगों पर बनी रहे। शिव भक्त लव कुश यादव ने बताया कि सोमनाथ का यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है और यहां आने से उनकी पूजा दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं लवकुश यादव श्रावण मास के पूरे महीने में चर पहुंचकर सोमनाथ मंदिर में शिव जी के दर्शन करते रहे हैं आज अंतिम सोमवार में भी वह यहां पहुंचकर प्रभु के दर्शन और जलाभिषेक किया हैं। बाइट- त्यागी जी पुजारी बाइट-उमेश द्विवेदी बाइट- शुभम बाइट-लवकुश यादव बाइट- साधना सिंह
3
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 04, 2025 09:04:12
Gaya, Bihar:
Story:- राहुल गांधी को अभी राजनीति सीखने की जरूरत है, बिहार आएंगे तो मिलेगा असली ज्ञान: मंत्री संतोष सुमन Description:- बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन एक दिवसीय दौरे पर बिहार के गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज विधानसभा पहुँचे जँहा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। वंही अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिए और क्षेत्र की जनता का समस्याओं को भी सुना। इस दौरान पत्रकारों के द्वारा राहुल गाँधी के बिहार में शुरू होने वाले पद यात्रा के सवाल पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "राहुल गांधी को अभी राजनीति समझने और सीखने की जरूरत है। केवल यात्राएं निकालने से राजनीति नहीं सीखी जाती। उन्हें बिहार आना चाहिए—यह ज्ञान और मोक्ष की धरती है, जहां से उन्हें असली राजनीतिक समझ मिलेगी। डॉ. सुमन ने कहा कि राहुल गांधी की यात्राओं का देश की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए कहा कि चाहे राहुल गांधी हों या तेजस्वी यादव, जब तक वे धरातल से जुड़कर जनता की सेवा नहीं करेंगे, तब तक जनता का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। बाइट:- डॉ. संतोष कुमार सुमन, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बिहार सरकार
4
Report
SPSohan Pramanik
Aug 04, 2025 09:04:01
Pakur, Jharkhand:
सलग - शोकसभा / 4 AUG एरिया - पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फ़ॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़-दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन को लेकर पाकुड़ जिला मुख्यालय के सभागार में जिला प्रशासन की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया...जिसमे डीडीसी सहित जिले पदाधिकारी ओर कर्मी शामिल थे... वही जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सदस्य व कर्मियों ने शोकसभा का आयोजन किया...शोकसभा में जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, मोहम्मद हंजला, समेत कई सदस्य व कर्मी मौजूद थे...शोकसभा में सबसे पहले 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई... वही स्वर्गीय शिबू सोरेन के जीवन पर प्रकाश भी डाला गया... बाइट-1-अशोक भगत,उपाध्यक्ष,जिला परिषद,पाकुड़ बाइट-2-जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम,अध्यक्ष,जिला परिषद, पाकुड़
2
Report
Advertisement
Back to top