Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Garhwa822114

गढ़वा में सर्पदंश से बच्चों की मौत, ग्रामीणों में भय का माहौल!

APASHISH PRAKASH RAJA
Jul 19, 2025 14:36:51
Narayanpur, Jharkhand
ANCHOT- गढ़वा जिले मे इनदिनों सर्पदंश की घटना बढ़ने से लोगो मे डर का माहौल ग्रामीण क्षेत्रो मे बना हुआ है। जिले के धुरकी थाना क्षेत्र सर्पदंश की घटना से दो बच्चो की मौत हो जाने से पुरे इलाके मे सनसनी फैल गई। जिले मे अबतक दो माह मे 80 मामले सामने आए है। गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के गनीयारी कला उर्फ पाटपानी कोरहटी टोला में नरेश भुईयां का 8 वर्षय पुत्र कृष्ण कुमार का मृत्यु सर्फ दंश से एवं दुसरा ग्राम टाटीदीरी निवाशी बिनु कुमारी पिता अखिलेश भुईया उम्र 12 वर्ष की मृत्यु घर के जमीन पर सोने से सर्प को डसने से हो गया है। जिला में सांप काटने के मामले में बेतहाशा वृद्धि देखने की मिल रही है। हर दिन अलग-अलग प्रखंडो से सदर अस्पताल में दो माह में 76 मरीज की संख्या में सर्पदंश के मरीज सदर अस्पताल से इलाज कराकर स्वास्थ होकर घर चले गए। सदर अस्पताल में बढ़ते मरीज की संख्या के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। सिविल सर्जन ने सभी प्रभारियों को अलर्ट कराया है। कहा है कि सांप काटने के इलाज़ को लेकर अलर्ट रहें। अपने-अपने क्षेत्र में खासकर जलजमाव वाले इलाके को लोगों को सतर्क करें। अगर सर्पदंश के केस उनके क्षेत्र में आते हैं तो फौरन प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल में भेजें। प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सी एच सी में होना अनिवार्य है। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। गम्भीर मामलों में तो किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सदर अस्पताल में अभी सर्पदंश के 4 मरीज भर्ती हैं। लगातार बारिश और जलजमाव के कारण सर्पदंश का मामला बढ़ता जा रहा है। इससे लोग काफी भयभीत हो चुके है। बताया जा रहा है कि अब तक जिला के कई गांव मेराल, रमना, डंडा, भवनाथपुर, केतार, धुरकी, बंशीधर नगर, मझिआंव, भंडरिया, बरगड के गांव से सर्पदंश के सैकड़ो से ऊपर केस सदर अस्पताल पहुंचे हैं। जबकि अब तक इस वर्ष में 2 मरीजो की मौत अस्पताल पहुँचने के दौरान रास्ते मे हो गयी है। इधर, सदर अस्पताल की चिक्तसाकर्मी बताया कि सर्पदंश के मामले में बीते 2 महीने के भीतर काफी केस आये हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया है। Byte - सरिता,मृतक की बहन /लक्ष्मण यादव,विधायक प्रतिनिधि
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top