Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

नदी पार कर स्कूल जाते बच्चे: क्या है उनकी कहानी?

ASAkhilesh Sharma
Jul 31, 2025 06:15:26
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - पढ़ने के लिए जान जोख़िम: ससरन की नाल नदी को पार कर 2.5 किमी तक पैदल चलकर स्कूल जाते है बच्चे एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के ससरन की नाल में रहने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए 2.5 किमी तक नदी के पानी में से गुजरना पड़ता है। नदी में सालभर घुटनों से नीचे तक पानी बहता है, जबकि बारिश में 4-5 फीट तक पानी भर जाता है। इस नदी को पार करने के बाद पहाड़ी और खेतों के बीच कंटीला रास्ता आता है, जो बच्चों के लिए और भी खतरनाक है। नदी में जहरीले जानवरों का डर भी सताता है। बावजूद बच्चे रोजाना इसी नदी से होकर पढ़ने जाते है। बॉडी - डूंगरपुर जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर झोंथरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रेटा के कुंडली फला में ससरन की नाल है। यहां करीब बिखरी हुई 500 से ज्यादा की आबादी है। ससरन की नाल नदी के एक तरफ पहाड़ियों ओर खेतो के बीच 5वी तक का प्राइमरी स्कूल है। पांचवीं पास करने के बाद बच्चों को पढ़ने के लिए ढाई किलोमीटर दूर कुंडली अपर प्राइमरी स्कूल जाना पड़ता है। ससरन की नाल प्राइमरी स्कूल जाने के लिए ढाई किमी नदी एक मात्र रास्ता है। राजस्थान से गुजरात तक जाने वाली ये नदी सालभर बहती है। बारिश में नदी का पानी पूरे उफान पर बहता है। बारिश के बाद ये अपनी घुटनों से नीचे बहता रहता है। नदी में नुकीले पत्थर, ऊबड़ खाबड़ ओर जहरीले जानवरों का डर हमेशा रहता हुआ। इसी के बीच से होकर रोजाना 7 से 8 बच्चे प्राइमरी स्कूल ओर 10 से 15 बच्चे दूसरे छोर पर अपर प्राइमरी स्कूल पढ़ने के लिए जाने को मजबूर है। कीचड़ से कपड़े गंदे होते है, पानी में बस्ता ओर किताबें भीग जाती है ससरन की नाल के रहने वाले निलेश ओर मनीषा कुंडली अपर प्राइमरी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ते है। उनके साथ ही 10 से 15 दूसरे बच्चे भी रोजाना नदी के बीच होकर पढ़ने आते जाते है। बच्चे बताते है कि हम तो रोज ही इस नदी से होकर ही पढ़ने स्कूल जाते है। नदी में घुटनों से नीचे तक पानी था। कही 2 तो कही 3 फिट ओर उससे ज्यादा पानी था। बच्चे बताते है कि नदी में कई बार उनके बस्ते भीग जाते है। जिससे किताबें भी खराब हो जाती है। कपड़े तो रोजाना भीगते है। कई बार कीचड़ वाले हो जाते है। बारिश में जब नदी पूरी भर जाती है तब स्कूल जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। तब वे भी स्कूल नहीं जाते है। ऐसे में बारिश के दिनों में अक्सर उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। नदी पर करने के बाद पहाड़ी ओर खेतो के बीच कंटीला रास्ता ससरन का प्राथमिक स्कूल जाने का रास्ता सिर्फ नदी नालों से होकर ही नहीं पहाड़ ओर खेतो के बीच कंटीली झाड़ियों से होकर भी जाता है। ढाई किमी तक नदी में सीधा चलने के बाद स्कूल जाने के लिए पहाड़ी ओर खेतो का रास्ता आता है। पहाड़ी पर करीब एक से डेढ़ फीट का सकडे रास्ते के बीच ही कंटीली झाड़िया है। बारिश में फिसलन भरा रास्ता होने से हमेशा बच्चों के साथ हादसे का डर भी रहता है। खेतो में इन दिनों मक्का ओर उड़द की फसल भी बोई हुई है। करीब आधे किलोमीटर का ऐसा ही रास्ता चलकर स्कूल पर बच्चे पढ़ने ओर टीचर पढ़ाने जाते है। डर रहता है लेकिन पढ़ाना भी मजबूरी ससरन की नाल में रहने वाली एक शिक्षिका लीला बताती है कि वे रोजाना बच्चों को साथ लेकर स्कूल जाती है ताकि कभी उनके साथ कोई हादसा नहीं हो जाए। उनका कहना है हमेशा नदी का खतरा ओर फिर जानवरों का डर रहता है। लेकिन बच्चों को पढ़ाना मजबूरी है। इसलिए लोग बच्चों को पढ़ाने भेजते है। नदी में पानी ज्यादा होने पर उनके माता पिता ही छोड़ने के लिए आते है। रेटा पंचायत के सरपंच पति कानजी भाई बताते है कि नदी का ढाई किमी लंबे हिस्से में पुलिया बनाना संभव नहीं है। इसलिए ही आज तक रोड नहीं बना है। सरपंच कहते है कि नदी के किनारे खेतो के लोग अपने खेतो के कुछ हिस्से को सड़क के लिए दे दे तो हो सकता है। लेकिन कोई भी अपनी जगह देने को तैयार नहीं है। सड़क बनती है तो एक जगह पुल बनाकर स्कूल जाने का रास्ता बना सकते है। बाइट - 1 अभिवावक बाइट - 2 विद्यार्थी बाइट - 3 लीला शिक्षिका बाइट - 4 कानजी आमलिया सरपंच पति बहरहाल ससरन की नाल के बच्चों को स्कूल जाकर पढ़ाई करने के लिए जोखिम उठाकर नदी पाकर करने की परीक्षा प्रतिदिन देनी पड़ती है। ससरन की नाल के बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए सरकार और प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। नदी पर पुल या सड़क बनाने से बच्चों को सुरक्षित रास्ता मिल सकता है और उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Aug 01, 2025 02:16:16
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर हेडलाइन - रक्तदान शिविर का आयोजन एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के भेखरेड गांव में मां आशापुरा युवा मंडल भेखरेड़ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंडल के संरक्षक देवी सिंह भेखरेड़ ने बताया कि शिविर में बढ़ चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया और रक्तदान का महत्व समझते हुए 35 लोगो ने अपने रक्त का दान किया। वही अन्य लोगों को भी मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मंडल की ओर से पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
0
Report
ASArvind Singh
Aug 01, 2025 02:16:07
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:-सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग पर पुलिया क्षतिग्रस्त होने के चलते मध्यप्रदेश से आने वाली डिग्गी कल्याण जी महाराज की पैदल यात्रा को राजस्थान की सीमा पर रोका, हजारों पैदल यात्री फंसे। एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली मध्यप्रदेश की डिग्गी कल्याण जी महाराज की ऐतिहासिक पैदल यात्रा इस बार बाधित हो गई है। राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर पाली ब्रिज के समीप पुलिस प्रशासन ने यात्रा को रोक दिया है, जिससे हजारों श्रद्धालु असमंजस और नाराजगी की स्थिति में हैं। खबर: मध्यप्रदेश से हर वर्ष की तरह इस बार भी डिग्गी कल्याण जी महाराज की पदयात्रा सवाई माधोपुर के रास्ते डिग्गी पहुंच रही थी, लेकिन खंडार उपखण्ड क्षेत्र में आने के बाद पाली ब्रिज के समीप पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोक दिया। बताया गया है कि सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग पर स्थित उघाड़ पुलिया भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो चुकी है और अब तक उसका मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो सका है। इस कारण प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को फिलहाल रोक दिया। बैकग्राउंड:/-पाली ब्रिज पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए हैं, जो ''डिग्गी कल्याण जी महाराज की जय'' के जयकारे लगाकर विरोध जता रहे हैं। श्रद्धालुओं की मांग है कि पैदल यात्रियों और इमरजेंसी वाहनों के लिए जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाए। लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन वैकल्पिक रास्ता चालू नहीं कर पाया है, जिससे यात्रियों में रोष व्याप्त है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर तैनात हैं। विजुअल/फोटो अटैच।
0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 01, 2025 02:15:59
Sri Ganganagar, Rajasthan:
हैडलाइन_ श्री विजयनगर क्षेत्र में देए रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, कस्बा हुआ जल मग्न लोगों के घरों में घुसा पानी, एंकर _राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्री विजयनगर क्षेत्र में देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से कस्बे के बिगड़े हालात पूरा शहर हुआ जल मग्न लोगों के घरों में पानी लगा घुसने ,शहर की गलियां बनी समंदर हालांकि बीते दिनों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था बीती रात से बारिश का दौर जारी है जिसके चलते शहर की गलिययो में नदियों की तरह बह रहा है बारिश का पानी
0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 01, 2025 02:15:54
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या जनपद के हैदरगंज सीएचसी पर पूर्व में तैनात रही स्टाफ नर्स की शारीरिक शोषण के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पीड़िता स्टाफ नर्स के अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि गर्भवती होने के बाद स्टाफ नर्स को बहला फुसला कर गलत तरीके से उसका गर्भपात कराया गया। शहर के अंगूरी बाग स्थित सुनीता मेडिकल सेंटर की संचालिका डॉक्टर सुनीता सिंह ने साजिशन स्टाफ नर्स और आरोपी डॉक्टर महिपाल सिंह की पहचान छिपाकर पीड़िता का गर्भपात कराया। डा सुनीता सिंह ने अपने रजिस्टर में दोनों का नाम फर्जी लिखा और आधार कार्ड भी जमा नहीं कराया और उसका अबॉर्शन कर दिया। अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि साजिश में डॉक्टर सुनीता सिंह भी शामिल है। उन्होंने ही फर्जी कागजात के आधार पर पीड़िता का गर्भपात कराया। डा सुनीता सिंह को भी इस मुकदमे में शामिल करना चाहिए। उनका भी चालान होना चाहिए। गर्भपात होने के बाद आरोपी डॉक्टर महिपाल सिंह शादी करने से मुकर गया। इसके बाद पुलिस के काफी चक्कर लगाने के बाद आरोपी डॉक्टर महिपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन अभी तक उस आरोपी डॉक्टर के गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सीएचसी हैदरगंज पर तैनात महिपाल सिंह ने जबरदस्ती उसके आवास पर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाया और शादी करने की बात कही जिसके कारण उसके पति ने भी उसको ₹100 के स्टांप पेपर पर लिखकर तलाक दे दिया। स्टाफ नर्स ना तो उधर की रही ना तो इधर की। पति ने तलाक दिया तो प्रेमी आरोपी डॉक्टर महिपाल सिंह ने शादी करने से इनकार कर दिया। इस साजिश में महिपाल सिंह के साथ-साथ गर्भपात करने वाली डॉक्टर सुनीता सिंह भी शामिल है। Byte - मार्तंड प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता Byte - पीड़िता
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 01, 2025 02:15:16
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-देर रात तक चली मतगणना जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद की मतगणना देर रात्रि तक चलती रही वहीं जिला अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने जनपद के मतगणना स्थलों का देर रात्रि तक निरीक्षण किया और जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। जिलाधिकारी ने कहा है जिस प्रकार मतदान जनपद में शांतिपूर्वक चला है और मतदान प्रतिशत भी अच्छा रहा है उसी प्रकार मतगणना भी शांतिपूर्वक चली है।बारिश होने बावजूद भी प्रत्याशी और समर्थक देर रात तक परिणाम का इंतजार करते रहे और लोकतंत्र के इस पर्व की यही खूबी है। जिलाधिकारी ने चुनाव में लगे कार्मिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। बाइट-प्रशांत आर्य जिलाधिकारी उत्तरकाशी
0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 01, 2025 02:02:03
Damoh, Madhya Pradesh:
बाढ़ बारिश के बाद महामारी की संभावना, एलर्ट मोड पर स्वास्थ्य अमला और प्रशासन... एंकर/ एमपी के दमोह जिले में अलग अलग इलाको में हुए जलभराव औऱ बाढ़ के हालातों के बाद अब धीरे धीरे प्रभावित इलाकों में पानी कम हो रहा है तो बाढ़ के बाद इन इलाकों में महामारी की सम्भवना बढ़ गई है। अमूमन ऐसी स्थिति के बाद बीमारियां पनपती हैं और लोग इनका शिकार होते हैं। उल्टी दस्त हैजा डायरिया और वायरल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। इन सम्भावनाओ के मद्देनजर अब जिले में स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो गया है और कलेक्टर के निर्देश के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम इन इलाकों में पहुंची है। सबसे ज्यादा प्रभावित तारादेही के 18 गावो में स्वास्थ्य विभाग की अलग अलग टीम राहत शिविरों में कैम्प किये हुए हैं जहां लोगों का चेकअप करने के साथ उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है। टीम ने तमाम गांव का सर्वे भी किया है। इसके अलावा तेंदूखेड़ा सिविल अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है जहां महामारी पीड़ित मरीजों के लिए इंतज़ाम किये गए हैं इसके अलावा जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल में भी अलग से वार्ड बनाने के साथ डॉक्टर्स और स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि जिले भर से यदि मरीज यहां आते है तो उन्हें इलाज मिल सके। जिले के कलेक्टर खुद जमीन पर मोर्चा सम्भाले हुए है और प्रभावित गाँव का दौरा करने के बाद डीएम का कहना है कि हालात भयावह है लोगो के आशियाने ही नही छिने बल्कि बाढ़ गहरे जख्म देकर गई है, फिलहाल सम्भलने की जरूरत है और जो हालात है उससे बीमारियों के फैलने की आशंका है लिहाजा उन्होंने लोगो से सतर्क सावधान रहने की अपील के साथ खास तौर पर पीने के पानी का सम्भल कर उपयोग करने की अपील भी की है । बाईट- डॉ अशोक बरोनिया ( ब्लाक मेडिकल आफीसर तेंदूखेड़ा दमोह) बाईट- डॉ प्रहलाद पटेल ( सिविल सर्जन जिला अस्पताल दमोह) बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
1
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 01, 2025 02:01:38
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन गामडा ब्रह्मणीया हेडलाइन - वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर, ग्रामीणों को किया गया जागरूक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के गामडा ब्रह्मणीया गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा व मनिवाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र सागवाड़ा की ओर से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्रांच मैनेजर नरेश कुमार ने आमजन को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ 18 वर्ष से 70 वर्ष के लोगो को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा से जोड़ा गया। इस दौरान आमजन को साइबर ठगी के प्रति भी जागरूक किया गया।
1
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 01, 2025 02:01:28
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - आरयूआईडीपी का जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आरयूआईडीपी की ओर से सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक विकास विशेषज्ञ सुजीत शरण ने महिलाओं के समूह के साथ चर्चा की गई जिसमें उपस्थित महिलाओं को जल संरक्षण के तरीके व महत्व तथा परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्य के बारे में जानकारी दी गई जल वितरण प्रणाली को विस्तार से बताया गया।
3
Report
HSHEMANT SANCHETI
Aug 01, 2025 02:01:19
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर जिले के आमदई कैम्प में एक जंगली हिरण जंगल से भटक कर आमदई कैम्प में जा घुसा। जंगल से भटक कर आमदई कैम्प में घुसने के दौरान हिरण के पिछे कुछ श्वान हमला करने की फिराक में थे तभी कैम्प में मौजूद जवानो ने हिरण का रैस्क्यू कर अपने कब्जे में ले लिया। और वन विभाग को मामले की जानकारी दी।वन अमला मौके पर पहुंची और हिरण को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन आमदई कैम्प से छोटेडोंगर लाने के दौरान हिरण की रास्ते में ही मौत हो गई।वन विभाग द्वारा मृत हिरण का पोस्टमाडम और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।
2
Report
YNYogesh Nagarkoti
Aug 01, 2025 02:01:06
Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में गरुड़ ब्लॉक के गढ़खेत से लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू पहाड़ी ने बीडीसी पद पर जीत दर्ज की। मात्र साढ़े तीन फीट कद के लच्छू को 348 वोट मिले और उन्होंने 118 मतों से जीत हासिल की। कुमाउंनी फिल्मों के कलाकार रहे लच्छू ने घोड़े पर सवार होकर अनोखे अंदाज में प्रचार किया। उनकी सादगी और लोकशैली ने जनता का दिल जीता। वे बोले, "कद छोटा है पर हौसले बड़े हैं, जनता की सेवा पूरी ईमानदारी से करूंगा। Byte 01-लच्छू पहाड़ी, प्रत्याशी
2
Report
AKAjay Kashyap
Aug 01, 2025 02:00:58
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग पत्नी के साथ पूर्णागिरि माता के दर्शनकर वपास लौट रहे दम्पति पर हमले का मामला अज्ञात बदमाशो द्वारा पत्नी की हत्या और लूट पाट का मामला निकला फर्जी पति ही निकल पत्नी का हत्यारा अवैध संबंध और दूसरी शादी के चलते हत्याकांड को दिया अंजाम 21 साल पहले हुई थी ओम सरन की अमरावती की शादी पुलिस ने आरोपी के पास से 10100 रूपए सोने चांदी के जेवर किये बरामद एसपी दक्षणी आंशिका वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा आँवला थाना क्षेत्र के वजीरगंज रोड पर हुई थी घटना । बाइट अंशिका वर्मा, एसपी साउथ
1
Report
AKAMAR KANE
Aug 01, 2025 02:00:23
kolhapur, Maharashtra:
नागपूर बोगस शालार्थ आयडी प्रकरणात अधिकारी व संस्थाचालकांनंतर पोलीस यंत्रणेच्या टार्गेटवर थेट लाभार्थी शिक्षक आले आहे. या प्रकरणात पहिल्यांदाच पोलिसांनी प्रत्यक्ष बनावट आयडीच्या मदतीने वेतन मिळविणाऱ्या शिक्षकांनाच अटक केली आहे. नागपुरातील तीन शिक्षक गजाआड झाले यात दोन महिलांचा समावेश आहे. इतरांवरदेखील लवकरच कारवाई होण्याची शक्यता वर्तविण्यात येत आहे. पोलिसांनी मानेवाडा येथील शिक्षक विद्याभूषण उच्च प्राथमिक शाळेतील सहायक शिक्षक सतिश विजय पवार, सहायक शिक्षिका प्रज्ञा विरेंद्र मुळेतसेच बोरगावमधील आदर्श प्राथमिक शाळेतील सहायक शिक्षिका भूमिका सोपान नखाते यांना अटक केली आहे. सतिश पवार यवतमाळ जिल्ह्यातील दिग्रसमधील आरंभी गावातील मूळ निवासी आहे. शिक्षण विभागातील काही वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचाऱ्यांनी संगनमत करून ऑनलाइन शालार्थ आयडी प्रणालीचा गैरवापर केला व बनावट आयडी तयार केले. त्या माध्यमातून बोगस शिक्षकांना शासनाकडून वेतनदेखील अदा करण्यात आले. या घोटाळ्यात विभागीय शिक्षण उपसंचालक कार्यालयातील कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी रवींद्र पाटील यांच्या तक्रारीवरून सायबर पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला होता.
4
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 01, 2025 02:00:10
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - कुपोषण को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियान एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के आकांक्षी ब्लॉक झोंथरी में आईसीडीएस विभाग की ओर से कुपोषण को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियान ‘मिशन महुबा‘ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सेक्टर स्तर पर आंगनबाड़ी शिक्षिकाओ को महुआ से बीर, पराठे, पूड़ी, लड्डू आदि रेसिपी बनाना सिखाया गया व मौसमी शाक - पुहाड़, चिरोटा, लोनी, पुनर्नवा की सब्जी, पराठे, काड़ा, सूप बनाना सिखाया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में प्रत्येक केंद्र के लाभार्थियों, गर्भवती, धात्री, किशोरी बालिकाओं, बुजुर्ग महिलाओं को भी उक्त देशी चीजो से रेसिपी बनाना सिखाकर उनके खान-पान में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
0
Report
DNDinesh Nagar
Aug 01, 2025 01:45:21
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर थाना परिसर में हथियार लेकर घूमता दिखा युवक, चुपचाप बनाई वीडियो — पुलिसवाले दे रहे सलामी, वायरल कर रहा रौब का ‘रील शो’! सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने पुलिस महकमे की कार्यशैली और नगर सुरक्षा समिति जैसे तंत्रों की हकीकत को बेपर्दा कर दिया है। एक व्यक्ति कमर में टंगी लाइसेंसी रिवॉल्वर... चुपचाप सीहोर जिले के बुधनी थाने के भीतर घुसता है... पुलिसकर्मियों से बेझिझक बातचीत करता है... और उसी दौरान मोबाइल कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करता है, मानो थाने में नहीं, अपने प्रभाव के मंच पर खड़ा हो। यह वीडियो बेहद चुपचाप तरीके से रिकॉर्ड किया गया, और सबसे चौंकाने वाली बात — थाने में मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनका पूरा रवैया कैमरे में कैद हो रहा है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति नगर सुरक्षा समिति का सदस्य है — और यही ‘ताकत का बैज’ उसे कानून से ऊपर महसूस करवा रहा है। इस वीडियो को युवक ने खुद बनाया और खुद वायरल किया! क्यों? ताकि पूरे इलाके में रौब बन सके, दबदबा कायम हो, और सोशल मीडिया पर ‘ताकतवर’ दिखने का संदेश जाए। यह अब सिर्फ वायरल वीडियो नहीं, बल्कि एक बड़ा सवाल बन चुका है क्या थाने में हथियार लेकर वीडियो बनाना कानूनी है? क्या नगर सुरक्षा समिति के सदस्य को कानून से ऊपर माना जाए?
5
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Aug 01, 2025 01:45:13
Raigad, Maharashtra:
स्‍लग – प्रदेश सचिव ॲड. प्रवीण ठाकूर सोडणार कॉंग्रेसचा हात ......... राष्‍ट्रवादी कॉंग्रेसचा कोकणात कॉंग्रेसला दे धक्‍का .......उद्या अजित पवारांच्‍या उपस्थितीत राष्‍ट्रवादी कॉंग्रेसमध्‍ये प्रवेश ......... वरिष्‍ठांच्‍या दुर्लक्षाने कोकणातील कॉंग्रेस कार्यकर्ता हतबल ......... प्रवीण ठाकूर यांचा आरोप ....... अँकर – राष्‍ट्रवादी कॉंग्रेसने कोकणात कॉंग्रेसला मोठा दे धक्‍का दिलाय. प्रदेश कॉंग्रेसचे सचिव ॲड. प्रवीण ठाकूर यांनी कॉंग्रेसचा हात सोडून राष्‍ट्रवादी कॉंग्रेसमध्‍ये प्रवेश करण्‍याचा निर्णय घेतलाय. उद्या 2 तारखेला अजित पवार यांच्‍या उपस्थितीत अलिबाग इथं हा पक्षप्रवेश सोहळा होणार आहे. ठाकूर कुटुंब म्‍हणजे कॉंग्रेस असं समीकरण असताना प्रवीण ठाकूर कॉंग्रेसला सोडचिठ्ठी देताहेत. कॉंग्रेसच्‍या वरिष्‍ठांनी कोकणाकडे दुर्लक्ष केल्‍याने पक्षाची अवस्‍था केविलवाणी झालीय. कोकणात वि धानसभेच्‍या 16 जागा असताना कॉंग्रेसच्‍या वाटयाला एकही जागा नाही मग कार्यकर्त्‍यांनी कुणाच्‍या तोंडाकडे बघायचं असा सवाल प्रवीण ठाकूर यांनी केलाय. बाईट – ॲड. प्रवीण ठाकूर .............. कोण आहेत प्रवीण ठाकूर ? प्रवीण ठाकूर हे महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेसचे सचिव आहेत. माजी आमदार मधुकर ठाकूर यांचे चिरंजीव आहेत 2024 ची विधान सभा निवडणूक लढण्याची त्यांची इच्छा होती परंतु काँग्रेसने संधी न दिल्याने ते नाराज होते.
5
Report
Advertisement
Back to top