Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605
बच्चों की जान खतरे में! जर्जर विद्यालय की अनदेखी पर सवाल उठे
HUHITESH UPADHYAY
Jul 28, 2025 05:04:49
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 2807ZRJ_PRTP_MAANG_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : नारेला फला का जर्जर विद्यालय हादसे को दे रहा न्योता, बच्चों की जान खतरे में एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी उपखंड के कालाकोट ग्राम पंचायत के नारेला फला स्थित सरकारी विद्यालय की जर्जर स्थिति बच्चों की जान पर भारी पड़ रही है। विद्यालय के पांच कमरे गंभीर दरारों, टूटती छतों और गिरते प्लास्टर से खतरे में हैं, लेकिन प्रशासन अब तक मौन है। 90 छात्र-छात्राएं हर दिन जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं। ग्रामीणों और विद्यालय प्रशासन की बार-बार की शिकायतों के बावजूद न निरीक्षण हुआ, न मरम्मत। अभिभावकों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत या नया भवन निर्माण एवं वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है, ताकि किसी हादसे से बचा जा सके।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrashant Kumar
Jul 28, 2025 11:06:14
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर  मुंगेर के पुर्ब भाजपा सांसद ने कहा की  2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए भोले बाबा से मन्नत मांगे तो वह पूरी हो गया लेकिन हमलोगो को खाली रह गए और धोखा मिला।   मुंगेर : सावन के पवित्र माह में कच्ची काँवरिया पथ एक से एक भोले भक्त सुल्तानगंज गंगा घाट  के उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर जल भर पैदल बाबा वैधनाथ धाम देवघर जा रहे है। सावन की तीसरी सोमवारी को सुल्तानगंज गंगा घाट से जल भरकर  कच्ची कांवरिया पथ पर पैदल बाबा वैधनाथ धाम जा रही  मुंगेर के पूर्ब लोजपा सांसद वीणा देवी ने पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्होंने  पुरे देशवासियों और बिहारवासियों को सावन की बधाई देते हुए कहा की कई सालो से इस पवित्र माह में सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा वैधनाथ धाम देवघर जाते है। उन्होंने कहा की 2024 में जब बाबा वैधनाथ धाम पैदल जा रहे थे  उस समय बाबा भोले से मन्नत मांगे थे तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी बने ,लेकिन वे प्रधानमंत्री बन गए लेकिन हमलोग खाली रह गए। उन्होंने कहा की 2024 में प्रधानमंत्री ने बोले थे टिकट देंगे लेकिन हमलोगो को धोखा दे दिए और कह कर टिकट नहीं मिला। उन्होंने कहा मेरे लिए सब बराबर है।  उन्होंने कहा की बिहार में जिस तरह क्राइम बढ़ रहा है उसको कंट्रोल करना चाहिए। उन्होंने  आगामी विधानसभा चुनाव मे उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की जनता मालिक है जनता जो कहेगी वह होगा।  बाइट  वीणा देवी पुर्ब लोजपा सांसद       
0
Report
RSRavi sharma
Jul 28, 2025 11:06:08
Jammu, :
Breaking जम्मू में पुलिस इनकाऊटर में मारे गए परवेज अहमद के घर पहुचें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, परिवार से की मुलाकात, जताया दुख ! उमर अब्दुल्लाह ने परिवार को दिलाया विश्वास सरकार उनके साथ खड़ी, परिवार को इंसाफ दिलाने में की जाएगी हर संभव मदद ! वही इस मौके पर बोलते हुए उमर अब्दुल्लाह के साथ आए नेशनल कांफ्रेंस के नेता व जम्मू सुबाई सेक्रटरी शेख बशीर ने कहा कि परवेज अहमद को बिना वर्दी के पुलिस जवानों ने मारा है ! उन्होने कहा कि उम्र अब्दुल्लाह ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि परिवार को इंसाफ मिलेगा! ट्राइबल कामुनीटि पर अत्याचार के मामले पर कहा कि आज एनसी ट्राइबल कमेटी की मीटिंग है उसमें इसपर चर्चा होगी! उन्होनें कहा कि नेशनल कांफ्रेंस का स्टेंड है कि हर किसी को इंसाफ मिले !!
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 28, 2025 11:05:55
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एनकाउंटर में मारा गया। इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। डब्लू पर 5 हत्या डकैत और रंगदारी समेत 24 मुकदमे यूपी और बिहार यूपी में दर्ज हैं। जिसमें डब्लू यादव कर मामले में सजायाप्ता था। डब्लू यादव खासकर बरौनी गांव के रहने वाले थे। डब्लू यादव के पिता ने बरौनी में एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद 1995 में डब्लू यादव और उनके पूरे परिवार बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोल गांव में रहने लगे। 2005 में डब्लू यादव ने अपराध की दुनिया में आया था। सबसे पहले डब्लू यादव ने गांव में एक व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमला किया था। जिसमें डब्लू यादव जेल गया। जेल से छूटने के बाद डब्लू यादव ने कई ऐसे अपराधिक घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद डब्लू यादव का खाफ उसे इलाके में बढ़ता ही चला गया। डब्लू यादव का वर्चस्व इतना बढ़ गया की दिनदहाड़े अपराधी घटना और रंगदारी लूट जैसी वारदात लगातार साहेबपुर कमाल से लेकर खगड़िया, पूर्णिया नेपाल तक देते रहता था। अपना आतंक मचाते रहता था। डब्लू यादव के आतंक से लोग इतना भयभीत होते थे की अगर हत्या कर भी देता था तो कोई व्यक्ति उसके उसके खिलाफ गवाही तक नहीं देता था। धीरे-धीरे डब्लू यादव का नाम इलाके में प्रसिद्ध हो गया और उसके आतंक के खाफ से कोई भी व्यक्ति सामने नही आता था। डब्लू यादव 5 लोगों की हत्या की थी। वर्ष 2005 में ही डब्लू यादव ने अपराध के दुनिया में कदम रखा और सर्वप्रथम उसने बड़े अपराध के तौर पर महेंद्र यादव नामक आर्मी मैन की हत्या कर दी थी। उसके बाद डब्लू यादव के द्वारा लगातार पांच हत्याओं को अंजाम दिया गया। और इसके साथ ही डब्लू यादव खगड़िया से लेकर नेपाल तक अपराध का पर्यायवाची शब्द बन कर रह गया। हत्या लूट के साथ-साथ हथियारों की तस्करी एवं हेरा फेरी में भी डब्लू यादव के ऊपर कई मामले दर्ज हैं। कुल मिलाकर डब्लू यादव पर 24 मामले दर्ज हैं जिनमें से आर्म्स एक्ट के पांच मामलों में वह सजाबर है।हाल के दिनों में ही वह न्यायिक जमानत पर जेल से रिहा हुआ था तथा जेल से रिहा होने के साथ ही उसने साहेबपुर कमाल हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर लिया और उसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।।उसके बाद एक के बाद एक कुल पांच लोगों की हत्या की थी।इसके बाद डब्लू यादव कोई महीने से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि यूपी STF को इनपुट मिला था कि डब्लू यादव सिंभावली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। रविवार रात ढाई बजे टीम ने बड्ढा नहर पुल के पास घेराबंदी की। बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा गया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय के साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोला के रहने वाला था। इसने ही जीतनराम मांझी की पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश शाह के अपहरण के बाद हत्या की थी। 18 जुलाई को बिहार पुलिस ने डब्लू को भगोड़ा घोषित किया था। 'यूपी STF की नोएडा यूनिट और बिहार पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में डब्लू यादव को ढेर किया। डब्लू की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। उसका मारा जाना पुलिस की बड़ी सफलता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एनकाउंटर स्पॉट से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। बिहार पुलिस के अनुसार। इस मामले में मिले इनपुट के आधार पर 4 दिन पहले बिहार पुलिस की टीम यूपी पहुंची थी। यूपी एसटीएफ को साथ लेकर उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान रविवार रात करीब तीन बजे बिहार और यूपी एसटीएफ ने हापुड़ जिले के बड्डा नहर पुल के पास उसे घेर लिया। सरेंडर करने की बजाए डब्लू ने फायरिंग की। जबावी कार्रवाई में वो मारा गया। आपको बताते चले की 24 मई की देर शाम बेगूसराय के संदलपुर निवासी इंद्रदेव साह के बेटे राकेश कुमार उर्फ विकास का बेखौफ बदमाशों में घर से करीब 200 मीटर की दूरी से हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था। ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उसे दियारा की ओर लेकर चले गए थे। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 29-30 मई की रात में मुंगेर जिले के लाल दरवाजा दियारा में गंगा नदी किनारे बालू में गड़ी उसकी लाश बरामद की गई थी। वारदात के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी डब्लू यादव का घर जेसीबी से तोड़ दिया था। उसकी सरपंच पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया था।लेकिन डब्लू यादव लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए 50000 का इनाम घोषित किया गया था। जानकारी अनुसार साल 2021 में पत्नी को सरपंच बनाया। लेकिन गांव-समाज में किसी वाद-विवाद में लोग पंचायती के लिए सरपंच सीता देवी या डब्लू यादव को नहीं बुलाते थे। राकेश से ही बात करते थे।इसको लेकर पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। 24 मई की शाम भी एक दुकान पर झगड़ा हो रहा था। विवाद होता देख राकेश वहां पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया।इस दौरान आरोपी डब्लू यादव ने राकेश को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी और 30 से 40 राउंड फायरिंग की। इसके बाद राकेश को जबरन दियारा की ओर लेकर चला गया था। और उसकी हत्या कर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में उसने एक गवाह महेंद्र यादव की हत्या कर दी थी। जिसने अदालत में उसके खिलाफ गवाही दी थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, डब्लू यादव के खिलाफ कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या के 5 लूट के 8 डकैती का 3, हत्या के प्रयास के 6, रंगदारी के 2 समेत कई गंभीर मामले शामिल हैं। हत्या करने के बाद डब्लू यादव 2006 में जेल गया था। इसके बाद 1 साल बाद जेल से डब्लू यादव छूटा। फिर 2007 में भी जेल गया था। 2009 में भी जेल गया था। 2012 में भी जेल गया था। और उसके बाद 2024 में भी जेल गया था। जेल से छूटने के बाद ब्लू यादव हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। डब्लू यादव कुख्यात के रूप में उसे इलाके में प्रसिद्ध हो गया। डब्लू यादव का नाम उसे गांव में इसलिए था की दिनदहाड़े अपहरण हत्या लूट जैसी वारदात को अंजाम देता था। इसलिए लोग डब्लू यादव के आतंक से भयभीत रहता था। लोगों ने बताया है कि डब्लू यादव पहले छोटा-मोटा अपराध करता था। 2005 में डब्लू यादव ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।उसके बाद से डब्लू का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा था। डब्लू यादव का डेरा क्षेत्र में व्यापक आतंक था जबरन जमीन कब्जा करना जबरन जलकर मछली पालन करना और उसे इलाके में जबरन हथियार के बल पर खेत जोत लेना। इस आतंक से लगातार उसे इलाके के लोग परेशान रहते थे। डब्लू यादव एक कुख्यात के रूप में जाने जाने लगा। लोग कहते हैं कि डब्लू यादव का गतिविधि 18 साल की उम्र से ही अपराधी के साथ था। जिसके कारण से डब्लू यादव एक इनामी अपराधी और कुख्यात अपराधी के रूप में उभर कर सामने आया। वही कुख्यात अपराधी डब्लू यादव का एनकाउंटर होने के बाद हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश उर्फ विकास के परिजनों ने खुशी जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार बहुत अच्छा काम किया है क्योंकि कुख्यात अपराधी को मार गिराने का काम किया है यह उम्मीद भी नहीं था उम्मीद से ज्यादा भी सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी डब्लू यादव की मौत के बाद इस इलाके में आप अपराधिक घटना नहीं घटेगी यहां की माहौल और शांत रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा है कि पुलिस पर काफी ज्यादा भरोसा था। बाइट अमरेंद्र कुमार अमर बाइट रंजीत कुमार डीएसपी बलिया। बाइट मृतक विकास कुमार की मां बाइट मृतक विकास के पिता बाइट मृतक विकास के भाई वॉकथ्रू जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
VKVishwas Kumar
Jul 28, 2025 11:05:42
Hanumangarh, Rajasthan:
AVBB : हनुमानगढ़ जंक्शन के लोको पायलट एरिया में आज गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने से गौ रक्षकों में रोष फैल गया।काफी संख्या में गौ रक्षक मौके पर जुटे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।सूचना पर जंक्शन थाना से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित गौ रक्षकों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।वही गौ रक्षक कुलदीप नरुका ने कहा कि आये दिन हो रही ऐसी घटनाओ पर लगाम और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए,नही तो उन्हे मजबूर सड़कों पर उतरना पड़ेगा।उधर,सीओ सिटी मिनाक्षी ने बताया कि गोवंश का सिर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है।और पूरे मामले कि जाँच कि जा रही है बाइट - कुलदीप नरूका,गौ रक्षक बाइट - मीनाक्षी,डीएसपी हनुमानगढ़
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 28, 2025 11:05:26
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, आलाकत्ल समेत तीन आरोपी अरेस्ट, झांसी के ट्रक चालक की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी, हत्यारों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त XUV कार और अवैध तमंचा और कारतूस बरामद, बीती 19 जुलाई को झांसी के ट्रक चालक धर्मेंद्र राजपूत की 5 आरोपियों ने गोली मार कर की थी हत्या, झांसी में हुए सीटी स्कैन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद धर्मेंद्र के सिर में मिली थी बुलेट, आरोपियों के डिपर और हॉर्न देने पर ट्रक चालक द्वारा रास्ता न देने पर हत्या की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने तीनों हत्यारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर भेजा जेल, जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र का मामला। बाइट:- डॉ. दुर्गेश कुमार--एसपी जालौन
0
Report
RKRupesh Kumar
Jul 28, 2025 11:04:42
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के चिचोली विकासखंड के बोड़ रैय्यत गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रसव पीड़ित महिला को ग्रामीणों ने बैलगाड़ी में बैठाकर उफनती भाजी नदी पार करवाई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है। मामले पर बैतूल कलेक्टर ने भाजी नदी पर पुलिया निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है और जल्द ही यहां पुलिया निर्माण कराया जाएगा। घटना उस समय की है जब गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई और रास्ता बंद होने की वजह से उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने बैलगाड़ी का सहारा लिया। उफनती नदी को पार करवाने के इस जोखिम भरे प्रयास का वीडियो सामने आते ही प्रदेश की राजनीति में भी हलचल मच गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि यह दर्शाता है कि ग्रामीण विकास आज भी केवल कागजों पर है। भाजी नदी पर आज तक कोई पुल नहीं बना है। हर साल बारिश में ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। पुल की मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम भी किए गए, लेकिन अब तक सिर्फ़ आश्वासन ही मिले हैं। मामले को लेकर बैतूल कलेक्टर ने बताया कि भाजी नदी पर पुल निर्माण की प्रक्रिया प्रगतिरत है। शासन को प्रस्ताव भेजा गया है और फिर से पत्र लिखकर जल्द मंजूरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, जो ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं, उन्हें सुरक्षित पार कराने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। तो एक ओर जहां ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर ज़िंदगी की जद्दोजहद में लगे हैं, वहीं अब सबकी निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि कब भाजी नदी पर पुल का निर्माण शुरू होगा और कब उन्हें इस दुश्वारी से राहत मिलेगी। बाइट - नरेन्द्र सूर्यवंशी,कलेक्टर बैतूल,
0
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 28, 2025 11:04:27
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर  रायपुर में जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कारवाई की गई.. क्रिश्चियन समाज द्वारा लीज में ली गई ग्रास मेमोरियल की जमीन को वापस लिया गया.. हिंदू संगठनों की शिकायत पर प्रशासन के द्वारा लीज की जमीन वापस ली गई.. हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया कि 1920 से 2022 तक लीज पर क्रिश्चियन समाज ले रखा था.. 2022 में लीज समाप्त हो गया था.. उसके बाद भी करोड़ो की संपत्ति पर अवैध तरीके से कब्जा रखा गया था.. शिकायत के बाद जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई..  2 लाख 26 हजार वर्ग फीट जमीन प्रशासन ने आज वापस ली है.. अन्य जगहों पर भी कब्जा है.. हम उसे भी खाली कराने की मांग करते हैं.. Wt-राजेश निषाद बाइट- डॉ गौरव सिंह, कलेक्टर, रायपुर
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Jul 28, 2025 11:04:09
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट//राजीव शर्मा//बहराइच// बहराइच से बड़ी ख़बर, आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे शादी शुदा प्रेमी की बंधक बनाकर हुई जमकर पिटाई, लड़की के परिजनों ने 25 वर्सीय प्रेमी आरिफ को पकड़कर जमकर पीटा, एकक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों प्रेमी-प्रेमिका, प्रेमी को लड़की पक्ष के लोगों ने हाथ बांध कर बंधक बनाकर जमकर पीटा, देर रात नाबालिक प्रेमिका से मिलने पहुंचा था शादी शुदा प्रेमी आरिफ, मौके पर हुई आरोपी प्रेमी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, शनिवार आधी रात को बंधक बनाकर पीटे गए प्रेमी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लड़के के साढ़ू द्वारा बनाया गया पिटाई का वीडियो हुआ वायरल* *पुलिस दोनों पक्ष की तहरीर पर दर्ज की FIR* *बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला, पुलिस जांच में जुटी,
0
Report
AMATUL MISHRA
Jul 28, 2025 11:04:01
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा Info - बांदा में एक मुस्लिम युवक जो कि प्राइवेट स्कूल चलाने का कार्य कर रहा था वह अपने ही विद्यालय की कक्षा आठ की नाबालिग हिंदू छात्र को बरगलाकर लेकर फरार हो गया घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के अनुसार घेराबंदी कर 24 घंटे के अंदर आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिक छात्रा की बरामदगी कर ली है। आपको बता दें कि बांदा में एक गुरु और शिष्य की रिश्ते को संसार करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक मुस्लिम फरहान नाम का युवक जो की बदौसा थाना क्षेत्र में एक गांव में विद्यालय संचालन करने का काम कर रहा था इस विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 8 की एक हिंदू छात्र को बला फूराकर लेकर भाग गया जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजन स्कूल पहुंचे स्कूल के बाद परिजनों ने थाने में पहुंचकर घटना की तहरीर दी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से घेराबंदी करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी टीचर फरहान को गिरफ्तार कर लिया है और कक्षा आठवीं की नाबालिक छात्रा की बरामद की कर ली है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है तो वह वहीं छात्रा को वन स्टाफ सेंटर पर रखा गया है। बाइट -पीड़ित छात्रा की मां बाइट - प्रवीण डीएसपी
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 11:02:28
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर अक्कासर इलाके में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, महिला के साथ हुई पिटाई का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल, कोलायत थाना क्षेत्र का है मामला, पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार, zee media नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि
0
Report
AYAMARJEET YADAV
Jul 28, 2025 11:02:23
Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां नासरीगंज में एक पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को नोच लिया। साथ ही कई मवेशी को भी काट खाया है। इसके बाद मोहल्ले के लड़कों ने पागल कुत्ते को घेर कर लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। बता दे की नासरीगंज के अतमगंज, जमालपुर, हरिहरगंज में कुत्ते ने आतंक मचाया है। लेकिन अंतत: वार्ड नंबर-14 में कुछ लड़कों ने पागल कुत्ते को घेर कर उसे मार डाला। कुत्तों का आतंक ऐसा देखने को मिला कि सड़क पर जो भी लोग चलता फिरता मिले, कुत्ता उसे दबोच लिया। कई बुजुर्गों और महिलाओं को कुत्ते ने घायल कर दिया। कुत्ते ने कई लोगों के हाथ पैर यहां तक की चेहरे और नाक में भी काट लिया। सभी को एंटी रेबीज वैक्सीन दिया जा रहा है। बता दे कि जिले में आवारा कुत्तों से लगातार लोग परेशान हैं। ऐसे में कुत्ता के पागल हो जाने के बाद समस्या और बढ़ गई और नासरीगंज के कई टोला में कुत्ता ने कई लोगों को काट-काट कर घायल कर दिया। ऐसे में नसीरगंज के रेफरल अस्पताल में कई लोगों का इलाज भी कराया गया। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि चुकी नासरीगंज के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन की कमी हो गई। जिसके बाद आसपास के दूसरे अस्पतालों से एंटी रेबीज वैक्सीन मंगाना पड़ा है। लेकिन फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। बाइट -- डॉ मणिराज रंजन (सिविल सर्जन) सासाराम।
0
Report
ASAmit Singh
Jul 28, 2025 11:02:12
Siwan, Bihar:
एंकर सीवान में तिहाड़ जेल से बेल पर आए राहुल यादव का आज अहले सुबह जिरादेई के खड़गीरामपुर में पुलिस ने एनकाउंटर किया है।इस मामले में सीवान एसपी मनोज तिवारी ने सबसे पहले ZEE मीडिया से जानकारी साझा की है।सीवान एसपी ने बताया कि कुख्यात राहुल यादव दिल्ली के द्वारकापुरी चर्चित गोलीकांड में तिहाड़ जेल में बंद था।वह बेल पर सीवान आया हुआ था।वह सुपारी किलर के तौर पर घटना को अंजाम देता था। जिसके ऊपर सीवान में भी कई संगीन कांड दर्ज है।उसके पास से एक देशी पिस्टल और 2 खोखा बरामद किया गया है। वह हत्या, रंगदारी, अवैध शराब का कारोबार और निर्मम तरीके से पिटाई किया करता था।वह लोगों को तालिबानी सजा दिया करता था। उसका दहशत ऐसा था कि पिटाई करने के बाद वीडियो बना कर भेजता था,जिस वजह से पीड़ित एफआईआर नहीं करते थे।जिसका वीडियो भी सामने आया है। कई कांडों को लेकर जब STF और पुलिस टीम जब उसके घर पर पहुंची तो देख कर भागने लगा।जब पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने फायरिंग कर दी।पुलिस के जवाबी कार्रवाई में उसे 2 गोली लगी है।उसे बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। WT- अमित सिंह, संवाददाता सीवान।
0
Report
MKMANISH KUMAR
Jul 28, 2025 11:01:41
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद पुलिस ने बहुचर्चित प्रियांशु हत्याकांड की गुत्थी न सिर्फ सुलझा ली है बल्कि हत्याकांड के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी फूफा जीवन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे जीवन सिंह को राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है जहां वह छिपकर रह रहा था। इस घटना के उद्भेदन को लेकर गठित एसआईटी ने तकनीकी तौर पर अनुसंधान करते हुए उसके छिपे होने के ठिकाने का पता कर लिया और फिर राजस्थान पुलिस की मदद से उसे धर दबोचा।उन्होंने कहा कि गूंजा के आशिक उसके सगे फूफा जीवन सिंह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है वहीं गोली मारने वाले अन्य दो शूटरों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने की बात भी उन्होंने कही। बाइट - अम्बरीष राहुल,एसपी,औरंगाबाद।
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 28, 2025 11:00:57
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA ग्रीन पानीपत मिशन के तहत एक मिलियन पौधे लगाने का लक्ष्य वेब पोर्टल के जरिए पौधों का संरक्षण होगा ऑर्गेनिक खाद व 80 करोड़ लीटर पानी पौधों के संरक्षण के लिए प्रयोग में लाया जाएगा पानीपत प्रशासन द्वारा ग्रीन पानीपत मिशन में तहत आने वाले 3 सालों में एक मिलियन पौधे लगाए जाएंगे । प्रशासन ऑर्गेनिक खाद मुफ्त में उपलब्ध करवाएगा वहीं ट्रीट किया जा रहा 80 करोड़ लीटर पानी को पौधों के संरक्षण के लिए प्रयोग में लाया जाएगा है। अतिरिक्त उपायुक्त व निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि आने वाले 3 सालों में एक मिलियन पौधे लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने जानकारी दी कि पहले साल एक लाख दूसरे साल 3 लाख व तीसरे साल 6 लाख पौधे लगाए जाएंगे । उन्होंने बताया कि ग्रीन पानीपत मिशन आम जनता की भागीदारी के साथ लगाया जाएगा जिसके चलते 30 एनजीओ, स्कूल कॉलेज व औद्योगिक इकाइयों के साथ बैठक हो चुकी है। कमिश्नर ने बताया कि एचएससीडीसी और एचएसवीपी की ग्रीन बेल्ट को चिन्हित कर लिया है। डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि नैनो जंगल के तर्ज पर 5-5 हजार पौधे लगाने की शुरुआत करेंगे। उन्होंने जानकारी दी की ग्रीन पानीपत मिशन में 20 तरह के औषधि गुणों वाले पौधों के साथ नीम पीपल बरगद व बेल के पौधे भी लगाए जाएंगे । डॉक्टर पंकज यादव ने कहा कि पौधों के संरक्षण के लिए पहली बार वेब पोर्टल बनाया जा रहा है जिसे जिओ ट्रैकिंग साथ जोड़ा जाएगा। कमिश्नर ने बताया कि जो भी पौधा लगाएगा उसकी लॉगिन आईडी बनाई जाएगी जिसमे ओटीपी के माध्यम से हर महीने पौधे को चेक करने रिमाइंडर आएगा। बाइट डॉक्टर पंकज यादव अतिरिक्त उपायुक्त
0
Report
PTPreeti Tanwar
Jul 28, 2025 11:00:25
Jaipur, Rajasthan:
सरकार कहती है कि बच्चों का बचपन मजबूत हो, पोषण बेहतर हो और शिक्षा की नींव पक्की हो... लेकिन हकीकत ये है कि आंगनबाड़ी केंद्र हो या स्कूल भवन सभी में भी सुविधाओं की कमी, जर्जर भवन और अव्यवस्था से जूझना पड़ रहा है। बच्चे खतरे के बीच बैठकर पढ़ने को मजबूर है... देखिए हमारी संवाददाता प्रीति सैनी ने जाना सरकारी स्कूल का हाल स्लग 2807ZRJ_JPR_REALITY_R
0
Report
Advertisement
Back to top