Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009
मुख्यमंत्री ने साइबर सतर्कता रथ को दिखाई हरी झंडी, ठगी से बचने के उपाय बताए
SPSatya Prakash
Aug 16, 2025 08:03:30
Raipur, Chhattisgarh
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साइबर सतर्कता रथ को हरी झंडी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल तकनीक से जीवन सहज हुआ है, लेकिन साइबर ठगी बड़ी चुनौती बन गई है. प्रदेश के सभी जिलों में यह रथ जाएगा, जिसके जरिए जागरूकता फैलाई जाएगी, बताएंगे कि कैसे बचें साइबर ठगी से कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा- इंतजार करिए जल्द होगा विदेश दौरे से पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा- हो भी सकता है विदेश दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान, कहा- छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति लाए है. 6-7 महीने में साढ़े 6 लाख करोड़ का प्रस्ताव हमे मिल गया है. CII का जापान में बड़ा कॉन्फ्रेंस है, वहां हम उद्योग नीति को रखेंगे. वहां के उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे बाईट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़.....
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Aug 16, 2025 10:18:17
Raipur, Chhattisgarh:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, कल बिहार में राहुल गांधी की यात्रा में होंगे शामिल. मंत्रिमंडल विस्तार के मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तंज, कहा- कितने दिन से सुनते-सुनते कान पक गया. भाजपा के नेता कई बार सूट सिला चुके हैं, फिर पुराना हो जाता है, फिर नया सिलाना पड़ता है. भाजपा की आदत बन गई है नेताओं की धड़कने तेज करने की. सवाल तो ये है कि हो पायेगा कि नहीं? रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने की घोषणा और तैयारी पर भूपेश बघेल ने कहा- घोषणा करने से क्या होता है. भाजपा जो कहती है वो करती नहीं. लूट प्रदेश में बिजली बिल के नाम से मचा है, लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. कवर्धा में झंडातोलन हुआ उस ग्राउंड में मारपीट हो गया बाईट- भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़......
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 16, 2025 10:18:13
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन धार्मिक नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर में इस वर्ष भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां 115 वर्षों से एक अनूठी परंपरा चली आ रही है, जिसके अनुसार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी पर श्रीकृष्ण के जन्म के बाद पांच दिनों तक शयन आरती नहीं होती। पुजारियों का कहना है कि जन्म के बाद बालक के जागने और सोने का समय निश्चित नहीं होता, इसलिए इन पांच दिनों तक भगवान को बालक मानकर उनकी बालभाव से सेवा की जाती है। आज, जन्माष्टमी के अवसर पर गोपाल मंदिर में मध्यरात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के लिए मंदिर को आकर्षक विद्युत और पुष्पों से सजाया गया है। मंदिर के सभा मंडप में माता यशोदा की गोद में बाल गोपाल की मनमोहक झांकी भी सजाई गई है। पुजारियों के अनुसार, जन्म के बाद भगवान को बालक के रूप में खिलौनों से खिलाया जाता है और उनका लाड़-प्यार किया जाता है। मान्यता है कि बछबारस (द्वादशी तिथि) को भगवान बड़े हो जाते हैं और बाल लीला करते हुए माखन-मटकी फोड़ते हैं। इस दिन मंदिर के मुख्य द्वार पर माखन-मटकी बांधी जाती है, जिसे बाल गोपाल के रूप में बच्चे फोड़ते हैं। इसके बाद दोपहर 12 बजे आरती कर भगवान को माखन-मिश्री का भोग लगाया जाता है और फिर शयन आरती की जाती है। इसी के साथ पांच दिनों तक चलने वाली यह अनूठी परंपरा समाप्त होती है। जन्माष्टमी की धूम पूरे शहर में दिखाई दे रही है। बाजारों में लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक और झूले खरीदे, और जगह-जगह जन्मोत्सव मनाते नजर आए। गोपाल मंदिर और फ्रीगंज में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जो भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमते हुए नजर आए। आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेंगे। 121 - पुजारी के साथ,
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Aug 16, 2025 10:17:56
Mumbai, Maharashtra:
शिवसेना शिंदे गुट नेता। कृष्ण हेगड़े ऑन राज ठाकरे मटन स्टेटमेंट। शिवसेना नेता कृष्ण हेगड़े ने कहा कि, ये बयान सरकार पर तंज था, लेकिन सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है, किसके नॉनवेज खाने पर किसी भी तरीके से कोई पाबंदी नहीं है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 16, 2025 10:17:47
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर---जोधपुर सन सिटी लगातार गन सिटी बनता जा रहा है दो दिन पहले पावटा क्षेत्र में फायरिंग की घटना के आरोपी अभी मिले ही नही है कि उम्मेद स्टेडियम के पास फिर दिन दहाडे फायरिंग की घटना हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चंद कदमों पर स्टेडियम चौकी एवं उदयमंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया जॉच में सामने आया कि फायरिंग की घटना आपसी रंजिश के चलते डराने की नीयत से की गई हालाकि इस घटना में किसी के हताहत होने के समाचार मिल रहे है। बताया जा रहा है कि एनसी आर गैंग के बाबू व दो अन्य बाइक पर सवार होकर आए दो जने बाइक पर बैठे रहे एवं हवाई फायर करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है जो टाटिया गैंग के चांद,सोहिल, बंटी पर की गई है।दूसरे पक्ष के पास हथियार नही होने की वजह से हाथों में पत्थर लेकर पथराव शुरू कर दिया अपनी जान बचाने के लिए पथराव की घटना भी देखने को मिली। संभवत दोनो पक्षो में आपसी रंजिश की वजह से दो से तीन राउंड फायर होने की बात सामने आ रही है। पुलिस भी घटना को लेकर गंभीर है पुलिस कमिश्रर ओमप्रकाश एवं डीसीपी ईस्ट अमित जैन घटना को लेकर गंभीर है तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए गए । दोनो ही अधिकारी पल पल का अपडेट लेने के साथ मॉनिटरिंग कर रहे है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपियों की तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन सबसे बडी बात है कि फायरिंग की घटना से क्षेत्र में भी दहशत का माहौल हो गया क्योकि दिन दहाडे इस तरह से अपराध की घटना बढने से आमजन का भी सडको पर निकलना मुश्किल हो जाएगा। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए है जिससे अब आरोपियों के चेहरे देखकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जिलेभर में पुलिस को अलर्ट करवा दिया गया है ताकि आरोपी भाग कर नही जा सके।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 16, 2025 10:17:41
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई में जंगल मंगल रोड, भांडुप में चौथे (थर) मंजिल ऊंचाई को दही हांडी तोड़ते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 16, 2025 10:17:32
Dholpur, Rajasthan:
रिस्तेदारों के साथ दमोह घूमने आए युवक की कुण्ड में डूबने से मौत, तीन दिन लगातार रेस्क्यू अभियान के बाद प्रशासन को शव निकालने में मिली सफलता , पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को किया सुपुर्द सरमथुरा , धौलपुर उपखंड क्षेत्र के दमोह झरने में तीन दिन पूर्व एक युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद सरमथुरा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों एवं एसडीआरएफ टीम को बुलाकर युवक की तलाश में 3 दिन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकलवाया।थानाप्रभारी कृपालसिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व दमोह कुण्ड में नहाते समय साहिल (उम्र 19) पुत्र मुनीम निवासी कुनकुटा थाना बसेड़ी फिसलकर डूबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में 3 दिन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव को बाहर निकलवाया हैं। थानाप्रभारी ने बताया कि मृतक युवक गांव से अपनी रिस्तेदारी में चिलाचौंद आया था। जो गुरुवार को रिस्तेदारों के लडकों के साथ दमोह झरना घूमने गया था। कुण्ड में नहाते वक्त युवक फिसलकर गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सरमथुरा थाना पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया एवं पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Aug 16, 2025 10:17:24
Delhi, Delhi:
Feed I'd Raju dron input Raju dron input R1 यमुना के लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। निचली इलाको से लोगो को खाली करने को कहा गया है। लोहे वाले पूल से ड्रोन से बढ़ते जलस्तर को दिखाया जा रहा है जी न्यूज थल,जल और वायु से यमुना के जलस्तर दिखा रहा है। हथिनीकुंज बैराज से 40 हजार से ज्यादा क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। फ्लड डिपार्मेंट लगातार नजर बनाए हुए है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 16, 2025 10:17:12
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट अलवर शहर के सबसे बड़े राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के आई वार्ड से मरीज के परिजन का मोबाइल चोरी हो गया.घटना रात करीब साढे 12 की है. जब मरीज व परिजन गहरी नींद में सो रहे थे. तभी कोई मोबाइल उठा ले गया. पीड़ित को पड़ोसी बेड के मरीज और उसके परिजनों पर शक है. अस्पताल में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है. आरीफ ने बताया की 3 दिन पहले मेरी पत्नी वर्षाना ने गलती से चींटे मारने का पाउडर खा लिया था.जिसका इलाज अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में चल रहा है. डॉक्टरों ने जिसको आई वार्ड में भर्ती किया है. अब शुक्रवार रात सब सो गए. करीब साढे 12 बजे किसी ने रेडमी का मोबाइल चोरी कर लिया. जिसकी कीमत करीब 20 हजार थी. आरीफ ने बगल के बैड पर भर्ती मरीज साहिल व उसके साथी पर शक जाहिर किया है. फिलहाल अस्पताल चौकी इंर्चाज सतंराम को शिकायत कि है. अब आरिफ ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बाइट__आरिफ ,पीड़ित मरीज का परिजन
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 16, 2025 10:16:48
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग... समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन पहुंचे एएमयू.... फीस वृद्धि को लेकर छात्र कर रहे हैं धरना प्रदर्शन, उनसे मिलने पहुंचे रामजीलाल सुमन... छात्रों ने एएमयू केंपस में नहीं घुसने दिया सांसद रामजीलाल सुमन को छात्रों का कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल के नेता को धरना स्थल पर नहीं आने देंगे छात्रों का डेलिगेशन रामजीलाल सुमन से बाबे सैयद गेट पर मिलने आया बाहर गेट पर ही छात्रों की बात सुनी सांसद ने रामजीलाल सुमन का कहना है कि छात्रों के ऊपर पुलिस कार्रवाई का हम विरोध करते हैं अगर इंतजामियां छात्रों की मांगों को नहीं मानती है तो समाजवादी पार्टी इस आंदोलन का पूरा समर्थन करेगी समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल के सवाल को सांसद ने टाल दिया, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा RSS की उत्पत्ति है प्रधानमंत्री मोदी, पूरे देश के अंदर RSS को फिर्का परस्ती के लिए जाना जाता है, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाबे सैयद गेट पर चल रहा है छात्रों का धरना प्रदर्शन,
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 16, 2025 10:15:38
Patna, Bihar:
Patna... बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह का बयान। बिहार से केवल 57 लाख लोग बाहर रह रहे...... इनमें 5 लाख लोग पढ़ाई के लिए बाहर गए......बाकी 52 लाख लोग रोजगार के लिए बाहर के राज्यों में गए। ये भ्रामक है कि राज्य से तीन करोड़ लोग बाहर हैं। बिहार के बाहर अगर किसी की मौत होती है,तो उनको सरकार की ओर से मदद दी जाती है। बिहार के बाल श्रमिकों को लगातार रेस्क्यू करके सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा। बिहार में एक दौर चरवाहा विद्यालय का रहा है.....अब राज्य में स्किल यूनिवर्सिटी खोली जा रही है ,,,,,,,,,,,,,,,,, राहुल गांधी पर मंत्री संतोष सिंह का बड़ा हमला राहुल गांधी SIR के लिए बिहार आ रहे हैं इससे घिनौना कुछ नहीं हो सकता बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया है उस पर भरोसा रखे इस नौटंकी से राहुल बाबा को इस चुनवा में कोई फायदा नहीं होगा लालू यादव की सभा में लौंडा डांस पर मंत्री संतोष सिंह का बयान ,,,,,,,,,,,,,,,,,, लालू यादव के स्वागत में लैंड नाच होने पर मंत्री ने कहा लालू यादव के कार्यक्रम में लौंडा नाच हुआ यह कोई बड़ी बात नहीं ....कभी वॉलीबुड की हीरोइन भी आया करती है थी ...वे अपराह्न के उद्योग और इन्हीं सब के लिए जाने जाते हैं। byte : संतोष सिंह मंत्री बिहार
0
comment0
Report
ADAnup Das
Aug 16, 2025 10:06:37
Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস 5252 তম শ্রীকৃষ্ণের আবির্ভাব দিবস আজ পালন হচ্ছে নদীয়ার মায়াপুরে ইসকন এর প্রধান কার্যালয় এ, লক্ষাধিক দেশ বিদেশের ভক্তের সমাগমে আজ মায়াপুরে নানান অনুষ্ঠানের মধ্যে দিয়ে পালিত হচ্ছে শ্রীকৃষ্ণের জন্মদিন,বিশেষ পূজা,ভোগ নিবেদন, নাম কৃত্যন,এমনকি কেক কেটে জন্ম দিন পালন হয়,দিন ভোর চলবে নানান পুজো,আগামী কাল হবে নন্দ উৎসব। বাইট রসিক গৌরাঙ্গ দাস,জন সংযোগ আধিকারিক। ছবি বাইট একত্রে 2সি তে 160825ZG_NAD_MAYAPUR নামে 1 ফাইল
4
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 16, 2025 10:06:32
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में देवर भाभी के बीच मारपीट,गुस्साई बहु ने बुजुर्ग सास को चप्पल से पीटा,पिटाई के वीडियो हुए वायरल हरदोई में घरेलू विवाद के चलते देवर भाभी के बीच मारपीट और बीच बचाव करने पर बहु के बुजुर्ग सास को चप्पल से पीटने का मामला सामने आया है।एक गांव की रहने वाली महिला का उसके दिव्यांग देवर के साथ विवाद हो गया जिसके बाद देवर ने झाड़ू के पाइप से तो महिला ने जूते से देवर की पिटाई।इस दौरान बुजुर्ग सास ने बीच बचाव का प्रयास किया तो महिला ने सास को जूते और चप्पल से पीटा।पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।महिला ने देवर समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच और कार्रवाई में जुटी है। मारपीट की ये तस्वीरें कोतवाली हरपालपुर के मिघोली गांव की हैं यहां के रहने वाले हरिओम की पत्नी प्रियंका का उसके देवर शिवओम के साथ विवाद हो गया।प्रियंका ने अपने दिव्यांग देवर शिवओम की चप्पलों से पिटाई कर दी जवाब में देवर शिवओम ने झाड़ू के पाइप से प्रियंका को पीटा।इस दौरान सास कुसुमा ने दोनों को लड़ने से मना किया। जिस पर आक्रोशित प्रियंका ने चप्पलों से सास कुसुमा की पिटाई कर दी काफी देर तक देवर भाभी के बीच मारपीट और हंगामें का दौर चलता रहा।इस दौरान प्रियंका बीच-बीच में अपनी सास को चप्पल और जूते से पीटती रही। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।वायरल वीडियो में देवर भाभी झगड़ते नजर आ रहे हैं वहीं बहु प्रियंका अपनी सास को चप्पलों से पीटती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि ये घटना 13 जुलाई की है घटना के अगले दिन प्रियंका कोतवाली हरपालपुर पहुंची और अपने देवर शिवओम,जेठ सुआलाल और सुवालाल के बेटों नन्हे और दुन्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया।जेठ सुआलाल ने खुद को निर्दोष बताया है सुवालाल का कहना है की प्रियंका ने सास और देवर शिवओम के साथ मारपीट की जबकि उनका परिवार मौके पर मौजूद भी नहीं था।उनके परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है इसी रंजिश को लेकर उन्हें और उनके बेटों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया।सुआलाल का आरोप है कि बीतीरात पुलिस उनके घर पहुंची जहां उसके परिवार के साथ पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज और अभद्रता की।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है। बाइट -- सुआलाल
1
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 16, 2025 10:06:25
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: पत्नी व उसके परिवार पर मानसिक शोषण का आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या। आत्महत्या से पहले सोहित ने वीडियो बनाकर पत्नी व उसके परिवार पर लगाये गंभीर आरोप। सोहित ने शादीशुदा होने के बावजूद पत्नी पर अपनी सगी के बुआ के बेटे से विवाहेतर रिश्ते रखने का आरोप लगाया। 4 साल पहले नेहरुपुर निवासी सोहित ने हजरतपुर निवासी आरोपी महिला से किया था प्रेम विवाह। पत्नी व ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगा, फंदे पर झूला 29 वर्षीय सोहित। जांच में जुटी पुलिस, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव नेहरुपुर का मामला। बाइट - विक्रम सिंह मृतक के बहनोई बाइट - पूजा मृतक की बहन
2
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 16, 2025 10:05:19
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच.चौकी इंचार्ज की करतूत से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम, सस्पेंड करने की कर रहे मांग, बहराइच से बड़ी ख़बर, चौकी इंचार्ज मलावा की करतूत से परेशान ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, एक युवक की पिटाई से नाराज इलाके के दुकानदारों का पुलिस के खिलाफ फूटा संग्राम, थाना पयागपुर इलाके का मामला, ख़बर बहराइच से है,जहां के थाना पयागपुर क्षेत्र की मलावा पुलिस चौकी के इंचार्ज की ज्यादती से नाराज़ ग्रामीणों ने रोडजाम कर जमकर नारेबाजी की, ग्रामीणों का आरोप है कि मलावा चौकी के इंचार्ज अमरनाथ मिश्रा ने बिलरवा चौराहे पर स्थित एक होटल में काम करने वाले मजदूर मूने को बिना किसी कारण के पीटा। इस घटना से लोगों का गुस्सा भड़क उठा। आसपास के दुकानदार और स्थानीय ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि इलाके का चौकी इंचार्ज जमकर घूसखोरी करता है,और लोगों पर अनायास ही लाठी भांजता है, सभी का कहना है कि आरोपी दारोगा को तत्काल सस्पेंड किया जाए,वहीं पुलिस टीम लोगों को मनाने में जुटी हुई है, बाईट... आक्रोशित /स्थानीय लोग, (नोट... एक बाईट में जहाँ गाली है उसे म्यूट कर दें,)
4
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 16, 2025 10:05:10
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज स्वतंत्रता दिवस पर मस्जिद के सामने डीजे की आवाज को लेकर विवाद, मांडा इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीजे की आवाज पर किया विवाद, तिरंगा यात्रा के दौरान डीजे पर देशभक्ति गाना बजा रहे युवकों से की गई नोंकझोंक, शुक्रवार दोपहर बाद मांडा के कूदुर गांव में तिरंगा यात्रा निकल रही थी, तिरंगा यात्रा में डीजे पर बजाए जा रहे थे देशभक्ति के गाने, मस्जिद के पास तिरंगा यात्रा पहुंची तो मुस्लिम समुदाय ने डीजे की आवाज पर की आपत्ति, कुछ समय तक तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों से मुस्लिम पक्ष के युवकों ने नोंकझोंक भी की, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया, पुलिस ने मामले में 11 नामजद युवकों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, डीजे विवाद में नामजद अभियुक्तों की तलाश में जुटी मांडा थाने की पुलिस।
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top